शराब के नशे में हुड़दंग करने वाले 03 लड़के व 01 लड़की को टिहरी पुलिस ने दबोचा

Team uklive


टिहरी : एसएसपी टिहरी  आयुष अग्रवाल के  निर्देशन में जनपद स्तर पर चलाए जा रहे मिशन मर्यादा के अंतर्गत कल रात्रि में द्रोणा रिजॉर्ट जड़ीपानी के संचालक द्वारा 112 पर कॉल करके बताया कि उनके यहां पर बाहर से आए 03 लड़के और 01 लड़की द्वारा शराब के सेवन में हुड़दंग मचा रहे है  जिससे अन्य गेस्ट परेशान हो रहे है। इस सूचना पर तत्काल  चंबा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मिशन मर्यादा के तहत उक्त चारों 03 लड़के और 01 लड़की जो मौके पर हुड़दंग कर रहे थे सभी को धर दबोचा एवं थाने लाकर चारों का मेडिकल कराकर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम में चालान किया गया।

हुड़दंगियों के नाम

(1).अजीत सिंह पुत्र रोताश निवासी महमूद तिगाऊ थाना तिगाऊ फरीदाबाद , उम्र – 34 

 (2) सचिन चन्दिला पुत्र हेमराज निवासी बडोली थाना 75 सेक्टर फरीदाबाद ,उम्र- 28 वर्ष 

(3) नितिश कुमार पुत्र जयचन्द्र निवासी नगला गुजरान थाना शाहरन फरीदाबाद , उम्र – 35  

(4) पूजा सिह पुत्री स्0 करतार सिह निवासी मेहमद पुर तिगांव फरीदाबाद उम्र 27 वर्ष.


 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त