संदेश

नवंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लैंसडाउन क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं नहीं सुधरी तो करेंगे जनांदोलन - अनुकृति गुसाईं रावत

चित्र
रिपोर्ट भगवान सिंह लैंसडाउन  जनपद पौड़ी दुर्भाग्यवश 22 वीं सदी में होने के बाद भी आज एक गर्भवती महिला बस में अपने बच्चे को जन्म देने पर हुई मजबूर नैनीडांडा ब्लॉक कि एक घटना जहां स्वास्थ्य सेवाएं ना होने की वजह से गर्भवती महिला ने बस में ही अपने बच्चे को जन्म दिया. नैनीडांडा ब्लाक में जहां मशीनें हैं लेकिन टेक्नीशियन नहीं जिस कारण जब गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए बोला तो उसको कोटद्वार रवाना होना पड़ा इसी कारण गर्भवती महिला ने रास्ते में ही  अपने बच्चे को जन्म दिया जिसके चलते पूरी बस खाली करवानी पड़ी आज मे ये सवाल उन सभी के लिए जो महिलाओं के सम्मान अधिकार की सिर्फ बात करते हैं आज हमरे उत्तराखंड में जहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं चाहे वो अंकिता भंडारी हत्याकांड हो या फिर यूं आए दिन लैंसडाउन क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं का प्रसव के हम ऐसी खबर सुनने को मिलती है मैं उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी जी से अनुरोध करना चाहूंगी कि कृपया कर आप इन बातों पर गौर करें और क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं जल्द से जल्द मुहैया करवाएं और अगर यह स्वास्थ्य सेवाएं इसी तरह ठप रहेंगी तो लैंसड...

टिहरी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र /छात्राओं को टिहरी पुलिस द्वारा अवैध नशे व साइबर अपराध के संबंध में किया जागरूक

चित्र
Team uklive टिहरी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा वर्तमान समय में नशे की बढती प्रवृत्ति, साईबर  क्राईम, महिला सम्बन्धी अपराध एवं मानव तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करने के साथ साथ आमजनमानस व युवाओं को जागरुक किये जाने के आदेश सभी थाना प्रभारियों व जनपद की एंटी नारकोटिक ड्रग फोर्स को दिए गए हैं। आदेशों के अनुपालन में सभी थानाध्यक्षों द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही करने के साथ साथ युवाओं को जागरूक किए जाने का प्रयास लगातार जारी है। इसी क्रम में टिहरी पुलिस द्वारा आज दिनांक 30/11/2022 को टिहरी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमे कॉलेज के युवा छात्र/ छात्राओं को ड्रग्स के प्रकार ,ड्रग्स के दुष्प्रभाव , ड्रग्स उपभोग किए जाने के कारण आदि के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया इसके उपरांत सभी छात्र /छात्राओं से उत्तराखंड पुलिस एप डाउनलोड करवाया गया और  उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के अन्तर्गत e-FIR व गौरा शक्ति एप्प के सम्बन्ध में तथा महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बारे में भी जागरूक किया गया  कार्यक्रम में ब...

दोस्तों ने ही की थी साथी दोस्त विजयपाल की हत्या

चित्र
Team uklive टिहरी :  पुलिस ने तंदूर के कारीगर विजयपाल सिंह नेगी की मौत की गुत्थी सुलझा ली है। उसे दोस्तों ने ही शराब के नशे में झगड़े के बाद मार डाला। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या के लिए प्रयोग किया गया पत्थर भी बरामद कर लिया है।23 नवंबर को खारास्रोत में ठेके के पास विजयपाल का शव मिला था। उसके सिर पर चोट के निशान थे। घटनास्थल पर पहुंची टीम ने मौके से दो शराब की बोतलें और पका हुआ मांस भी बरामद किया। मृतक के पास से मिले एक फोन नंबर के आधार पर पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया। मृतक की पहचान विजयपाल सिंह नेगी पुत्र शूरवीर सिंह नेगी निवासी 14 बीघा, कैलाश गेट मुनिकीरेती के तौर पर हुई। एसएसपी टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि विजयपाल के भाई प्रेमपाल सिंह निवासी गांव चमियाला, घनसाली (टिहरी गढ़वाल) ने 25 नवंबर को थाने में हत्या की तहरीर दी थी। इसमें उसने बताया कि विजयपाल 19 नवंबर को शादी में तंदूर का काम करने ऋषिकेश आया था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की मदद ली और सीसीटीवी कै...

विधानसभा बैकडोर भर्ती घोटाले मे अभिनव थापर की याचिका पर कोर्ट सख्त

चित्र
Team uklive   टिहरी : पिछले दिनों उत्तराखंड में " विधानसभा बैकडोर भर्ती में भ्रष्टाचार व अनियमितता " का मामला प्रकाश में आया। इस पर सरकार ने एक जाँच समीति बनाकर 2016 से भर्तियों को निरस्त कर दिया, किंतु यह घोटाला राज्य 2000 में राज्य बनने से लेकर आज तक चल रहा था जिसपर सरकार ने अनदेखी करी। इस विषय पर अब तक अपने करीबियों को भ्रष्टाचार से नौकरी लगाने में शामिल सभी विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्रियों पर भी सरकार ने चुप्पी साधी हुई है , अतः विधानसभा भर्ती में भ्रष्टाचार से नौकरियों को लगाने वाले ताकतवर लोगों पर हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच कराने हेतु व लूट मचाने वालों से " सरकारी धन की रिकवरी " हेतु देहरादून निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अभिनव थापर ने हाईकोर्ट नैनीताल में जनहित याचिका दायर करी । इस पर याचिकाकर्ता ने विषय को महत्वपूर्ण बताते हुये सुनवाई की अपील करी, जिसका हाईकोर्ट ने गंभीरता से संज्ञान लिया।  याचिकाकर्ता अभिनव थापर ने हाईकोर्ट के समक्ष मुख्य बिंदु में सरकार के 2003 शासनादेश जिसमें तदर्थ नियुक्ति पर रोक, संविधान की आर्टिकल 14, 16 व 187 का उल्लंघन ...

फ्रेंड्स क्लब बना प्रथम टिहरी T10 कप का विजेता

चित्र
Team uklive टिहरी : आओ युवाओं, मैदान चलें मुहीम के तहत युवाओं को खेल के मैदान से जोडने के उद्देश्य से, डॉo एे0.पी0.जे0. अब्दुल कलाम विचार मंच - टिहरी एवम् सम्राट स्पोर्टस एकेडमी के तत्वाधान में, "प्रथम टिहरी T10 लीग" क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजान किया जा रहा है ,  जिसका फाईनल मुकाबला 'फ्रेंड्स क्लब' और सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी के बीच खेला गया, जिसका शुभारम्भ पूर्वछात्रसंघ  अध्यक्ष गंगा भगत सिंह नेगी ने टॉस कराकर किया, जिसमे फ्रेंड्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया ! पहले बल्लेबाजी करते हुये सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी की टीम ने 09 विकटो के नुकसान पर  97 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसमे विपिन ने नाबाद 51 रनो की पारी खेली ! फ्रेंड्स क्लब की ओर से आकाश ने 02, रोबिन व संदीप ने 1-1 विकेट लिये, लक्ष्य का पीछा करने उतरी  फ्रेंड्स क्लब की टीम ने  विकास अर्द्धशतक की बदोलत 3 विकेट खोकर अंतिम ऑवर मे लक्ष्य हासिल किया ! सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी की ओर से राकेश, विपिन और  विजय ने शानदार गेंदबाज़ी की और 01-0 विकेट झटका ! नाबाद 51रन बनाने वाले  विकास गुसाइं ...

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने किया 126.58 करोड़ की 29 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

चित्र
Team uklive टिहरी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत परोगी(अगलाड़) थत्यूड़  में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास  किया।  उन्होंने अठजूला क्रीड़ा एवं  सांस्कृतिक महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया.  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  विधान सभा क्षेत्र धनोल्टी की विभिन्न विकास योजनाओं के तहत लगभग 126.58 करोड़ रुपए की 29 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर क्षेत्र के लोगों को विकास की सौगात दी.   जिसमें 21.53 करोड़ रुपए के 07 लोकार्पण एवं 105.05 करोड़ रूपये के 22 शिलान्यास शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने परोगी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की स्वीकृति प्रदान करने तथा अठजूला क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समिति, परोगी नैनबाग जौनपुर टिहरी गढ़वाल को इस वर्ष महोत्सव हेतु 02 लाख देने की घोषणा भी की ।      मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम, मेले एवं महोत्सव गांवों को जोड़ने का कार्य करने के साथ ही लोक संस्कृति को बढ़ाने में महत...

नरभक्षी बाघ ने तेरह वर्षीय बालक को बनाया अपना निवाला, ग्रामीणों मे दहशत

चित्र
  Team uklive घनसाली :बालगंगा एवं घनसाली रेंज के अंतर्गत  नरभक्षी बाघ का आंतक बढ़ता ही जा रहा है.  बाघ आये दिन लोगों को अपना निवाला बना रहा है.  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केमरियासोंड़ मे पढ़ने वाले  कक्षा 06 ग्राम मयकोट  अरनवचन्द रमोला को बाघ के द्वारा निवाला बनाया गया.  अर्नवचंद खेल कर अपने घर वापस जा रहा था कि पहले से घात लगाए नरभक्षी बाघ ने तेरह वर्षीय बालक को अपना निवाला बना दिया जिससे गांव के लोगों मे भय का माहौल ब्याप्त है.  बता दे अभी कुछ दिन पूर्व भी एक ब्यक्ति को बाघ ने अपना निवाला बना दिया था परन्तु वन बिभाग उदासीन बना है जिससे गांव के लोगों मे वन बिभाग के प्रति आक्रोश ब्याप्त है.  वहीं उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर नेगी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर उक्त नरभक्षी बाघ को पकड़ने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह नरभक्षी बाघ मासूम बच्चों को अपना निवाला बना रहा है ऐसे मे बच्चे स्कूल कैसे आ पाएंगे जबकि स्कूल जंगलो के बीच मे पड़ता है. ऐसे मे वन बिभाग को त्वरित कार्यवाही कर नरभक्षी बाघ को पकड़ना चाहिए. 

गौचर व चिन्यालीसौड़ के लिए जल्द शुरू होगी हवाई सेवा

चित्र
Team uklive दिल्ली :  : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट कर उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं की मजबूती पर चर्चा की।  मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया कि चिन्यालीसौङ व गौचर से छोटे एयरक्राफ्ट की सेवाओं की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गौचर व चिन्यालीसौङ के लिए हवाई सेवा जल्द शुरू की जाएगी। उङान योजना के अगले टेंडर में सर्वे होने के उपरांत गौचर व चिन्यालीसौङ की हवाई सेवा शामिल की जाएंगी। केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि पिथौरागढ़ से फिक्सड विंग एयरक्राफ्ट सेवाएं शुरू करने के लिए संबंधित एयरलाइन को कार्य आदेश जारी कर दिया गया है। इसके लिए मुख्य मंत्री ने केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड में एयर कनेक्टीवीटी को मजबूती प्रदान करने के लिए केंद्र से मिल रहे सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से पिथौरागढ़ में पवनहंस को निर्बाध और समयबद्ध तरीके से ...

फ्रेंड्स क्लब व सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी का फाईनल में प्रवेश

चित्र
Team uklive  टिहरी : आओ युवाओं, मैदान चलें मुहीम के तहत युवाओं को खेल के मैदान से जोडने के उद्देश्य से, डॉo ए0.पी0.जे0. अब्दुल कलाम विचार मंच - टिहरी एवम् सम्राट स्पोर्टस एकेडमी के तत्वाधान में, "प्रथम टिहरी T10 लीग" क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजान किया जा रहा है , जिसके सेमीफाईनल मैच के मुख्य अतिथी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहन सिंह रावत थे , ज़िन्होने टोस कराकर मैच शुरू करवाया व सभी खिलाड़ीयों को शुभकामनायें दी  पहला सेमीफाईनल मुकाबला 'फ्रेंड्स क्लब' और चिन्याली चेंम्प्स के बीच खेला गया जिसमे फ्रेंड्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया ! पहले बल्लेबाजी करते हुये चिन्याली चेंम्प्स की टीम ने 09 विकटो के नुकसान पर  129 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसमे अभिषेक   ने 37, अमन ने 18 व गौरव 17 रन बनायें साथ ही  ! फ्रेंड्स क्लब की ओर से नितिन ने 03 व विनोद ने 02 विकेट लिये, 130 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी  फ्रेंड्स क्लब की टीम ने पावर प्ले के दो आवर्स में ही 52 रन बना दिये थे, जिसके बाद विकास के मात्र 09 गेंदो में 32 रन व संदीप के 42 रनो की ...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर मे किये गए 79 अल्ट्रासॉउन्ड

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी : रविवार को घनसाली विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर घनसाली मे  जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार  ने  अल्ट्रासाउंड किये जहां जनता मे  जिलाधिकारी की इस पहल को लेकर  काफी उत्साह नजर आया और महिलाओं की भी काफी भीड़ दिखी.  इस दौरान जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित रॉय एवं पिलखी घनसाली  के चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ श्याम विजय की  मौजूदगी मे काफी मरीजो का स्वस्थ्य परीक्षण भी किया गया ।  जनता ने जिलाधिकारी की  इस पहल की सराहना की । वंही  अल्ट्रासाउंड के साथ-साथ मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण भी मौके पर ही किया गया.  इस दौरान  जिलाधिकारी  डॉ सौरभ गहरवार , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल बौराड़ी डॉ अमित रॉय , चिकित्सा प्रभारी अधिकारी पिलखी घनसाली  डॉ श्याम विजय मौजूद रहे। रविवार को 79 मरीजो का अल्ट्रासाउंड किया गया. 

राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में उत्तरकाशी जीआईसी पुजारगांव धनारी का बाल वैज्ञानिक अमन रहा प्रथम

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : एपीजे अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण महोत्सव हल्द्वानी (नैनीताल) में राज्य विज्ञान प्रदर्शनी जूनियर वर्ग पर्यावरण अनुकूल सामग्री में राजकीय इंटर कालेज पुजारगांव धनारी के आठवीं कक्षा के बाद वैज्ञानिक अमन सेमवाल ने राज्यस्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है।  अमन का माडल विभिन्न प्रकार की ऊर्जाओं का एक संग्रह है। जोकि सोलर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, पिरूल पावर प्लांट में पिरूल से कोयला व विद्युत उत्पादन में सहायक है तथा पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। सुदूरवर्ती गांव के बाल वैज्ञानिक अमन के पिता फोटोग्राफी व कास्तकारी करते हैं। बालक भविष्य में ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों पर शोध करने का मन बना चुका है।  इन्हें जिला शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी व जनपद के विभिन्न विज्ञान शिक्षकों ने बधाई देकर भविष्य के लिए शुभकामनाऐं प्रदान की।

विज्ञान वर्ग के छात्रों की परीक्षा आयोजित

चित्र
  Team uklive टिहरी : विकास खंड चम्बा के राजकीय इंटर कालेज केशर धार नैचोली में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नई टिहरी डा. सौरभ गहरवार के मिशन शतक के अंतर्गत विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओं की परीक्षा आयोजित की गई । कालेज के प्रभारी प्रधानाचार्य नेपाल सिंह रावत ने बताया कि कालेज में विज्ञान वर्ग में कुल 6 छात्र पंजीकृत हैं जिनमें से 1छात्र क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने गया है अन्य 5 छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं। जिनमें एक बालक तथा 4बालिकायें सम्मिलित हुए , इस अवसर पर आयोजित परीक्षा सम्पन्न कराने में प्ररीक्षा प्रभारी प्रदीप कुमार सैनी, शिक्षक महाबीर सिंह राणा, नवीन कुमार, श्रीमति कविता नकोटी उपस्थित रहे । समाज सेवी दिनेश प्रसाद उनियाल ने जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के इस प्रयास की सराहना की है ।

मॉर्निंग वाक पर निकली महिला की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई मौत

चित्र
Team uklive रामनगर   -आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को काले रंग की अज्ञात स्विफ्ट कार ने मारी टक्कर,महिला की हुई दर्दनाक मौत. बता दें कि मोर्निंग वाक पर निकली महिला की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दर्दकनाक मौत हो गयी। आज सुबह प्रतिदिन क़ी तरह मोर्निंग वॉक पर निकली 38 वर्षीय सीमा लटवाल पत्नी नरेन्द्र लटवाल निवासी रामनगर रामा मंदिर रोड की रहने वाली महिला को रामनगर-हल्द्वानी मार्ग  बेलगढ़ चौकी के पास किसी अज्ञात काले रंग की स्विफ्ट वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी,टक्कर में  महिला दूर जाकर गिरी,बताया जा रहा है कि टक्कर में सीमा की मौके पर ही मौत हो गई.सुबह मॉर्निंग वॉक घूमने वाले अन्य लोगों ने देखा तो पुलिस को हादसे की सूचना दी जिसके बाद सीमा लटवाल  को 108 एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल भिजवाया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मंचा हुआ है.वहीं परिवार द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गयी है. वहीं अज्ञात वाहन की पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, साथ ही महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई की जा रही है.

सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी ने ड्रीम 11 बौराड़ी को 103 रनों के बड़े अंतर से हराकर सेमी-फाईनल मे प्रवेश किया

चित्र
Team uklive " आओ युवाओं, मैदान चलें.." मुहीम के तहत युवाओं को खेल के मैदान से जोडने के उद्देश्य से, डॉo एे0.पी0.जे0. अब्दुल कलाम विचार मंच - टिहरी एवम् सम्राट स्पोर्टस एकेडमी के तत्वाधान में, "प्रथम टिहरी T10 लीग" क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजान किया जा रहा है ,  आज का मुकाबला 'सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी' और ड्रीम11 बौराड़ी के बीच खेला गया जिसमे 'सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी' ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया ! पहले बल्लेबाजी करते हुये सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी की टीम ने 04  विकटो के नुकसान पर 193 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमे विजय रावत ने 22 गेंदो में शानदार 64 रन बनायें साथ ही  रोहित व गौरव क्रमश: 32 व  28 रनो का योगदान दिया ! ड्रीम11 बौराड़ी की ओर से आदित्या व राहुल ने 1-1 विकेट लिया ,  194 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी 'ड्रीम11 बौराड़ी' की टीम ने 9.4 आवर्स में 10 विकेट खोकर कुल 67 रन ही बना पायी  ! राहुल ने 28  रनों का योगदान दिया ! सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी की ओर से कैलाश और रोहित  ने 04-04 और  विजय व विपिन ने 1-1 विकेट लिया ! रोहित को...

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने दिलाई संविधान दिवस की शपथ

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कलेक्ट्रेट परिसर में  अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारतीय संविधान की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संविधान दिवस की शपथ दिलाई। उल्लेखनीय है कि आज ही के दिन संविधान सभा ने भारतीय संविधान को अपनाया जो 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ।  जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान की प्रस्तावना के हर शब्द की बहुत बड़ी गरिमा है जिसे हर कर्मचारी को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि आज ही के दिन 26 नवम्बर 1949 को ड्राफ्ट कमेटी ने भारतीय संविधान को अपनाया जिसे बाद में 26 जनवरी 1950 को लागू किया।  इस दौरान अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह,एसडीएम मीनाक्षी पटवाल, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट,मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी बने उत्तराखंड के ब्रांड अम्बेसडर

चित्र
  रिपोर्ट : भगवान सिंह    देहरादून :   उत्तराखंड शासन ने फिल्म बोर्ड के अध्यक्ष व वरिष्ठ प्रख्यात कवि, लेखक एवं गीतकार (पद्मश्री) प्रसून जोशी को उत्तराखंड राज्य का ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया गया है। इस संबंध में सचिव हरिचंद सेमवाल ने आदेश जारी किया है। सचिव हरिचंद सेमवाल द्वारा जारी किए गए आदेश में प्रख्यात कवि, लेखक एवं गीतकार (पदमश्री) प्रसून जोशी को राज्य संस्कृति, धर्मस्व, तीर्थाटन प्रबन्धन एवं धार्मिक मेला अनुभाग का जिम्मा सौंपा गया।‌‌ और साथ ही ब्राण्ड एम्बेसडर बनाये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव शासन के अनुमोदनार्थ उपलब्ध कराया गया है। शासन द्वारा पदमश्री प्रसून जोशी को उत्तराखण्ड राज्य का ब्राण्ड एम्बेसडर मनोनीत किये जाने की राज्यपाल द्वारा सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होटल आई.टी.सी मौर्य, नई दिल्ली में आयोजित TIMES NOW SUMMIT - 2022 में किया प्रतिभाग

चित्र
Team uklive दिल्ली : मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में चिंतन शिविर का अपना एजेंडा है, जो आने वाले समय में राज्य में होने वाले विकास को सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा हमारे राज्य का एजेंडा है कि 25 सालों के लिए रोड़ मैप तैयार हो, साथ ही 2025 तक उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बने। उन्होंने कहा चिंतन शिविर चीजों के सरलीकरण एवं कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में विकास को सुनिश्चित तरीके से किए जाने हेतु रखा गया था। जिसके अंतर्गत प्रदेश के आला अधिकारियों, विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बीते 3 दिनों में कई बैठके एवं डिस्कशन सेशन किए गए। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने  21वी सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का बताया था, जिसके अनुरूप राज्य सरकार कार्य कर रही है।  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार पलायन जैसी वृहद समस्या के निराकरण के लिए भी निरंतर प्रयासरत है। राज्य सरकार द्वारा बड़े स्तर पर रोजगार देने का कार्य किया जा रहा है। रिक्त चल रहे विभिन्न सरकारी पदों पर जहां एक ओर भर्ती प्रक्रिया जारी है वहीं दूस...

फर्जी फेसबुक चलाने वाला पुलिस की गिरफ्त मे

चित्र
Team uklive बाजपुर : फेसबुक जैसी सोशल साईट पर महिलाओं व युवतियों के नाम से फर्जी आई डी बनाकर लोगों से अश्लील चैट करने और उनको ब्लैकमेल करने के आरोपी युवक को ऊधम सिंह नगर की बाजपुर पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने युवक के फोन को भी सील कर दिया है। साथ ही पुलिस ने युवक का आईटी एक्ट में चालान कर उसे घर भेज दिया।  आपको बता दें कि बीते दिनों ऊधम सिंह नगर जिले के बाजपुर क्षेत्र की एक सामाजिक महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसके नाम पर किसी ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाई है तथा महिला के नाम पर अश्लील मैसेज किए जा रहे हैं। महिला की तहरीर पर पुलिस ने जांच करते हुए ग्राम नंदपुर नर का टोपा निवासी मनीराम को पकड़ लिया और पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने युवक के मोबाइल फोन को सील कर दिया है और युवक का आईटी एक्ट में चालान कर उसे घर भेज दिया। इस दौरान बाजपुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर कार्रवाई अमल में लाई गई है और युवक का चालान किया गया है।

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज से की घंटाकर्ण धाम ट्रस्ट के सदस्यों ने भेंट

चित्र
Team uklive टिहरी :  पूज्य पाद अनन्त विभूषित ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के प्रथम बार देहरादून आगमन पर स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह में घंटाकर्ण धाम मंदिर के 21सदस्यों ने शंकराचार्य जी को घंटाकर्ण देवता की फोटो स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा घंडियाल धाम में आने का निमंत्रण दिया, घंटाकर्ण धाम ट्रस्ट के 21सदस्य देवता के पश्वा कुलबीर सिंह सजवाण तथा अध्यक्ष विजय प्रकाश विजल्वाण व गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण के नेतृत्व में शंकराचार्य जी के अभिनंदन समारोह में शामिल होने गया, घंडियाल डांडा मंदिर क्वीली के सदस्यों कुलबीर सिंह सजवाण,विजय प्रकाश विजल्वाण, विजयपाल सिंह सजवाण, डा. जगमोहन सिंह सजवाण, अशोक विजल्वाण, मान सिंह चौहान, दिनेश प्रसाद उनियाल, अमित सजवाण, बुद्धि सिंह रावत, धूम सिंह चौहान, विनोद विजल्वाण, दिनेश सेमल्टी सहित अन्य लोगों ने स्वागत समारोह में शिरकत की , शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज को ढोल नगाड़ों,रणसिंघे व कलश यात्रा माल्यार्पण करते हुए पुष्प वर्षा करते हुए शंकराचार्य भवन लाया गया जहां ...

विमला देवी हुई महिला सशक्तिकरण सम्मान से सम्मानित

चित्र
Team uklive टिहरी : ग्लोबल पब्लिक एकेडमी सत्यो में आयोजित नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण तथा बनाली क्षेत्र में चलने वाले मैती प्रथा में उनके द्वारा उगाये पौधे दुल्हा दुल्हन को उपहार में भेंट किये जाते हैं इस सराहनीय प्रयास के लिए नेहरू युवा केन्द्र टिहरी के जौनपुर ब्लाक यूथ समन्वय अनिल हटवाल ने महिला सशक्तिकरण सम्मान से सम्मानित किया। विमला देवी मूलतः चम्बा ब्लाक के सीमांत गांव बनाली की रहने वाली हैं         ब्लाक यूथ समन्वय अनिल हटवाल ने कहा विमला देवी क्षेत्र के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं जिस तरह उनके द्वारा निःशुल्क सामाजिक क्षेत्र में कार्य किया जा रहा हैं वह काबिलेतारीफ हैं कहा युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए नेहरू युवा केन्द्र का उद्देश्य ऐसे लोगो को आगे लाना है जो निस्वार्थभाव से समाज के लिए कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में डॉ श्वेता बलोदी (पशु चिकित्सा अधिकारी), फार्मेसिस्ट सीमा दीक्षित, प्रधानाध्यापिका  सीमा उनियाल, संदीप मनवाल, रोहित,अंजली सेमवाल, गीता देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती राधा व लक्ष्...

आयकर विभाग की देहरादून, ऋषिकेश ,दिल्ली व सहारनपुर के प्रॉपर्टी डीलर के तीन दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी

चित्र
Team uklive देहरादून : आयकर विभाग की देहरादून, ऋषिकेश ,दिल्ली व सहारनपुर के प्रॉपर्टी डीलर के तीन दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की सूचना  देहरादून के प्रॉपर्टी डीलर मंजीत जौहर, राज लुम्बा, मेहता ब्रदर्स, नट्स भाटिया,नवीन कुमार मित्तल व नितिन गुप्ता के ठिकानों व घरों पर रेड की सूचना देहरादून में आयकर विभाग के एडिशनल डायरेक्टर ठाकुर मपवाल व डिप्टी डायरेक्टर रितेश भट्ट के नेतृत्व में छापे की कार्रवाई विभागीय अधिकारियों ने छापे के बाबत कोई भी जानकारी देने से किया इंकार सुबह से शुरू हुई इनकम टैक्स रेड के बाद प्रॉपर्टी डीलर व भू माफिया के बीच मची खलबली विजय टंडन और नीरज टंडन के घर पर चल रही आयकर विभाग की छापेमारी देहरादून घंटाघर स्थित पलटन बाजार में कपड़ों के व्यापारी है विजय एवं नीरज टंडन सुबह 7 बजे चल रही है करवाई करीब 5.30 घंटे से चल रही है आयकर विभाग की छापेमारी कुल 25 se 26 टीमो की पूरी देहरादून में प्रॉपर्टी डीलर, भू माफिया, कपड़ा व्यापारी के यहां की जा रही छापेमारी

अमेरिकन दुल्हन ने गढ़वाली दूल्हे से गढ़वाली रीती रीवाज मे की शादी

चित्र
  Team uklive चम्बा :प्यार की कोई जाति, भाषा, सरहद नही होती ये बात जगजाहिर है.  अमेरिका की रहने वाली डॉक्टर फ्रेंचस्का भी यही सोचा करती थीं, और जब बात अपने प्यार को अपनाने की आई तो वो सात समंदर पार कर भारत के उत्तराखंड चली आईं और यहां रहने वाले हिंदू युवक से शादी रचा ली। टिहरी के चंबा में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में दोनों ने सात फेरे लिए.  सात जन्म तक साथ निभाने की कसमें खाईं। फ्रेंचस्का अमेरिका में डॉक्टर हैं। उनका विवाह चंबा ब्लॉक के आराकोट में रहने वाले विकास से हुआ है। दोनों ने 16 नवंबर को उत्तराखंडी रीति-रिवाज से शादी की।  दूल्हे के परिजनों ने बताया कि अमेरिका की रहने वाली फ्रेंचस्का भारतीय संस्कृति से बेहद प्रभावित हैं। यही वजह है कि जब विवाह की बात आई तो उन्होंने भारत में रहने वाले विकास संग विवाह बंधन में बंधने का फैसला लिया। रिश्ते के दौरान कई बार भाषा संबंधी दिक्कतें आईं तो कभी लगा की दोनों देशों की संस्कृति अलग है, लेकिन फ्रेंचस्का और विकास एक-दूसरे की ढाल बने रहे। दोनों ने अपने रिश्ते को बनाए रखने और सबका प्यार हासिल करने के लिए मन से प्रयास किए। 16 नवं...

सहज योग कार्यक्रम में लगभग 315 नए साधकों ने आत्म साक्षात्कार प्राप्त किया

चित्र
Team uklive टिहरी :  नई टिहरी व चंबा में बुधवार को "सहजयोग आज का महायोग" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों व स्थानीय लोगों ने सहजयोग के माध्यम से आत्मसाक्षात्कार प्राप्त किया। बुधवार को  सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी तथा युद्ध स्मारक में सार्वजनिक कार्यक्रम संपन्न हुआ।  जिसमें लगभग 300 से अधिक नए साधकों ने आत्म साक्षात्कार प्राप्त किया।  सुबह साढ़े नौ बजे विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में रुड़की से आये सहजयोगी सुशील कुमार त्यागी, अंग्रेश  व पारस अग्रवाल ने सहजयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।   दोपहर 12 बजे शहीद स्मारक निकट सुमन पार्क नई टिहरी में भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सहजी  सुशील कुमार त्यागी ने बताया कि सहज योग की खोज श्री माताजी निर्मला देवी जी ने 1970 में मानव के कल्याण के लिए की थी।  सहज योग में कुंडलिनी जागरण द्वारा निर्विचार समाधि एवं मानसिक शांति से लोगों को आत्मबोध होता है और अपने आप को जानने में सहायता मिलती है । कहा कि सहज योग का अभ्यास विश्व के लगभग 150 देशों में...

37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स हिमांशु कुमार व सचिन सिंह ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

चित्र
  Team uklive देहरादून : मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में 37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 05 कि.मी. रेस वाक में  अंडर 16 में  स्वर्ण पदक विजेता हिमांशु कुमार एवं 10 कि. मी. रेस वाक में रजत पदक विजेता  सचिन सिंह बोहरा ने भेंट की।   मुख्यमंत्री ने दोनों एथलीट को आगामी खेलों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे भी राज्य सरकार द्वारा ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण आदि के लिए हर संभव मदद दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने दोनों एथलीट के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

मंत्री सुबोध उनियाल ने खेल महाकुम्भ का किया शुभारम्भ

चित्र
Team uklive टिहरी : काबिना मंत्री उत्तराखण्ड सरकार श्री सुबोध उनियाल द्वारा आज पूर्णानंद स्टेडियम मुनि की रेती में  खेल महाकुंभ का ध्वज फहरा कर विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ नरेंद्रनगर का उद्घाटन करते हुये कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने जानकारी देते हुये बताया कि अंडर 14 आयु वर्ग मे 600 मीटर मे वंदना प्रथम, नंसी द्वितीय तथा निशा तृतीय स्थान पर रही। जबकि बालक वर्ग मे आकाश प्रथम, राजवेंद्र द्वितीय तथा हिमांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो बालक वर्ग मे प्रथम स्थान मुनि कीरेती, दूसरा स्थान आमपाटा की टीम ने प्राप्त किया। बलीवाल मे बालक वर्ग मे मुनिकीरेती प्रथम स्थान तथा पूर्णानंद दूसरे स्थान रहे। कबड्डी मैच में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर खाड़ी, की टीम रही। इस मौके पर  मंत्री  द्वारा सभी बच्चो को नगद पुरस्कार की धनराशि प्रदान की गयी। उन्होने सभी को जनपद स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता मे अग्रिम शुभकामनाएं देते हुये खेलों में बढचढ का भाग लेने को कहा। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, नगर पालिका अध्यक्ष मुनिकीरेती रोशन रतूड़ी, प्...

मुख्यमंत्री ने कैम्पटी को नगरपंचायत बनाने की करी घोषणा

चित्र
Team uklive टिहरी : प्रदेश के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत कैम्पटी पहुंचकर 30वां खेल एवं सांस्कृतिक विकास समारोह अगलाड़घाटी में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री जी द्वारा कैम्पटी में लगने वाले इस मेले को इस वर्ष 02 लाख रुपए का अनुदान देने तथा कैम्पटी क्षेत्र के सुनियोजित विकास के लिए केम्पटी को नगर पंचायत बनाये जाने की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री श्री धामी जी ने कहा कि भटोली-मंदर्सूं मोटर मार्ग कि.मी. 09 घंडियाला से सरतली तक 05 कि.मी. अवशेष मोटर मार्ग के नव निर्माण हेतु निकटभविष्य मंे डीपीआर बनवाने का काम किया जायेगा। इसके साथ ही ग्राम पंचायत सिया कैम्पटी, ग्राम पंचायत बंग्लांे की काण्डी, कैम्पटीफॉल में सिविल भूमि पर बने व्यवसायिक दुकानों एवं आवासीय भवनों के नियमितिकरण प्रक्रिया को आगे बढाये जाने की भी बात कही गयी। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेलों की सांस्कृतिक धरोहरों को बचाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उत्तराखण्ड में गौचर एवं जौलजीवी मेला अंतर्राष्ट्रीय महत्व के म...

सम्राट स्पोर्ट्स एकेडमी ने IKRXI को 44 रनो से दी मात

चित्र
  Team uklive टिहरी : आओ युवाओं, मैदान चलें मुहीम के तहत युवाओं को खेल के मैदान से जोडने के उद्देश्य से, डॉo ए पी जे अब्दुल कलाम विचार मंच - टिहरी एवम् सम्राट स्पोर्टस एकेडमी के तत्वाधान में, "प्रथम टिहरी T10 लीग" क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजान किया जा रहा है ,  मंगलवार का मुकाबला 'सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी' और IKR xi के बीच खेला गया जिसमे IKR xi ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया ! पहले बल्लेबाजी करते हुये सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी की टीम ने 05  विकटो के नुकसान पर 160 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमे विजय रावत ने 27 गेंदो में शानदार 80 रन बनायें साथ ही  राहुल चौहान ने मात्र 08 गेंदो में 21 रनो का योगदान दिया ! IKR xi की ओर से बंटी ने 02 व शहजाद और ईमरान ने 1-1 विकेट लिया    161 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी 'IKR xi' की टीम ने 10 आवर्स में 09 विकेट खोकर कुल 116 रन ही बनायें ! बंटी ने 28, शहजाद ने 21 और सुनील ने नाबाद 18  रनों का योगदान दिया ! सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी की ओर से राहुल और विपिन  ने 02-02 और दौलत व विजय  ने 1-1 विकेट लि...

पर्यटन विभाग द्वारा संचालित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना सहित कई योजनाओं मे आवेदको के चयन हेतु बैठक 25 नवंबर को

चित्र
Team uklive टिहरी : पर्यटन विभाग द्वारा संचालित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास (होमस्टे) विकास योजना एवं ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेंटर होमस्टे अनुदान योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 आवेदकों के चयन हेतु जनपद टिहरी गढ़वाल से सम्बन्धित जिला अनुश्रवण समिति की तृतीय चरण की बैठक जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी, महोदय टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में दिनांक 25 नवम्बर, 2022, को समय 11:00 बजे पूर्वान्ह में विकास भवन सभागार, टिहरी गढ़वाल में आयोजित की जायेगी। जिला पर्यटन विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल अतुल भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना के अन्तर्गत आवेदकों का चयन साक्षात्कार एवं अभिलेख परीक्षण के उपरान्त किया जायेगा। उन्होंने सभी आवदेकों से, जिन्होंने योजना हेतु आवेदन किया है, को दिनांक: 25 नवम्बर, 2022 को समय 11:00 बजे पूर्वान्ह में विकास भवन सभागार, टिहरी गढ़वाल में साक्षात्कार में उपस्थित होने को कहा है।

रोमांचक मुकाबले में मॉउण्टेन क्लब ने यंगर क्लब को 05 विकटो से हराया

चित्र
Team uklive टिहरी : आओ युवाओं, मैदान चलें मुहीम के तहत युवाओं को खेल के मैदान से जोडने के उद्देश्य से  डॉo ए पी0.जे0. अब्दुल कलाम विचार मंच टिहरी एवम् सम्राट स्पोर्टस एकेडमी के तत्वाधान में, "प्रथम टिहरी T10 लीग" क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजान किया जा रहा है ,  आज का मुकाबला 'मॉउण्टेन क्लब' और यंगर क्लब के बीच खेला गया जिसमे मॉउण्टेन क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ! पहले बल्लेबाजी करते हुये यंगर क्लब की टीम ने 10 विकटो के नुकसान पर 144 का विशाल स्कोर बनाया,कृष्णा ने 38 गेंदो में शानदार 72  रन बनायें साथ ही आयुश सिंसवाल ने 29 रनो का योगदान दिया ! 'मॉउण्टेन क्लब' की ओर से आदित्य ने 01 विकेट लिया, 145 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी 'मॉउण्टेन क्लब' की टीम ने 10वें आवर्स में 05 विकेट खोकर, सुहैल के मात्र 29 गेंदों में 75 रनो की बदोलत लक्ष्य हासिल किया जिसमे आदित्य ने 21 और दिपांकर ने नाबाद 14  रनों का योगदान दिया ! मॉउण्टेन क्लब को अंतिम गेंद पर पांच रन चाहिये थे जिसपर सुहैल ने छाक्का जड़कर विजय दिलायी , यंगर क्लब की ओर से अनमोल ने 03 और आ...

नगर पंचायत गजा में 21 दिवसीय कैरी बैग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

चित्र
  Team uklive टिहरी :  नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा में 21 दिवसीय कैरी बैग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष मीना खाती ने किया.  जिला उद्योग केंद्र नरेन्द्र नगर द्वारा संचालित उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत सामुदायिक भवन बारातघर गजा में 25महिलाओं का कैरी बैग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है.  इस प्रशिक्षण शिविर में 25 महिलाओं का प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया , शिविर का शुभारंभ करते हुए  मीना खाती ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वरोजगार और रोजगार के लिए इस प्रकार के उद्यमिता विकास कार्यक्रम आयोजित किए जाने जरुरी हैं ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें  उन्होंने कहा कि लघु व्यवसाय से ही हम अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं.  प्रशिक्षण के संदर्भदाता राहुल भट्ट ने कहा कि कैरी बैग,हैंड बैग, जूस ,अचार ,धूप अगरबत्ती निर्माण कार्य से महिलाओं को रोजगार मिलेगा. संचालन करते हुए सुभाष चंद्र सकलानी ने कहा कि आज जब पालिथीन मुक्त अभियान चलाया जा रहा है ऐसे समय में कैरी बैग प्रशिक्षण लाभदायक होगा ,लगन और मेहनत से ही इंसान आगे बढ़ता है ,प्रशिक...

गांव के लोगो की सेवा करना मेरा परम् धर्म: पर्यावरणविद् डॉ सोनी

चित्र
Team uklive टिहरी : ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के स्वास्थ्य की परवाह करते हुए ग्राम पंचायत हटवालगांव में पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के सौजन्य से देहरादून के श्री आई केयर हास्पिटल द्वारा नेत्र, मोतियाबिंद एवं वाह्यरोग से संबंधित निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे जनरल फिजिसियन रह चुके सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जे.पी. जोशी व नेत्र विशेषज्ञ डॉ सीमा एवं उनकी टीम थी। शिविर के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सुनीता देवी हटवाल, विशिष्ट अतिथि नारायण प्रसाद सुयाल, अध्यक्षता नेहरू युवा केन्द्र ब्लाक समन्वय जौनपुर अनिल हटवाल ने किया। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया जिसमें एक सौ पचास लोगो ने अपना नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण कराया।      वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा मेरा जीवन गांव का हैं और गांव में रेहरह हूं गांव में कितनी भौगोलिक विषमताएं हैं उसे में भलीभांति जानता हूँ इस धरती में मेरा आना तभी सार्थक होगा जब मैं मानव सेवा कर पाऊ उसे में निभा रहा हूँ यही मेरा सच्ची सेवा व धर्म हैं। जनरल फिजिसियन ड...