संदेश

दिसंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पैठाणी थाना क्षेत्रान्तर्गत राजकीय इंटर कालेज गुलवारी में छात्रों को पुलिस द्वारा दी गई कानूनी जानकारी

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल आज पैठाणी क्षेत्र के राजकीय इंटर कालेज गुलवारी में अंतिम वार्षिक उत्सव के दौरान छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार की कानूनी जानकारी दी गई ၊ एवं अपराधों के प्रभावी नियन्त्रण व अन्य सुधारों के सम्बन्ध में विचार -विमर्श किया गया ၊ छात्रों को पुलिस द्वारा यातायात नियमों व साइबर क्राइम के बारे में भी जागरुक किया गया ၊ पुलिस द्वारा छात्रों व कॉलेज स्टॉफ के साथ जन जागरूकता रैली भी निकाली गई ၊ थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने बताया कि इस मौके पर छात्रो को विभिन्न कानूनी बातें भी बताई  गई ၊ कार्यक्रम में थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह , उपनिरीक्षक लोहित , हेड कांस्टेबल हरेंद्र सिंह , कनिष्ठ सहायक हरीश , कनिष्ठ सहायक राजेन्द्र सिंह व कॉलेज स्टॉफ , अभिभावक मौजूद थे वहीं कॉलेज में लगभग सौ बच्चे उपस्थित रहे ၊

नरेन्द्रनगर नगरपालिका की पूर्व अध्यक्षा दुर्गा राणा एवं राजेन्द्र राणा ने प्रतापनगर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बच्चों के साथ मनाया नया साल

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल टिहरी : आज दिनांक 31/12/2019 को नरेंद्रनगर की पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दुर्गा राणा और राजेंद्र राणा द्वारा प्रतापनगर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सुजडगांव क्षेत्र के स्कूली बच्चों के साथ मिठाई वितरित करके नया साल के रूप में मनाया और स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी किया, खुद दुर्गा राणा एक शिक्षिका है। इस मौके पर उप खंड शिक्षा अधिकारी प्रतापनगर विनोद सिंह मटूरा, शूरवीर सिंह नेगी, शर्मा मैडम, पुष्पा नेगी, रेखा नेगी, अनूप सिंह नेगी कई अन्य लोग मौजूद थे।

पैठाणी क्षेत्रान्तर्गत इण्टरमीडिएट स्कूल में पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल आज पैठाणी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय मजरा में वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पैठाणी थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने छात्रों कों पुलिस विभाग से सम्बन्धित कार्यों व विभिन्न प्रकार के कानूनो के सम्बन्ध में जानकारी दी ၊ उनके द्वारा छात्रों को साइबर क्राइम , यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई ၊ छात्रों द्वारा पुलिस  विभाग से सम्बन्धित सवाल भी पूछे गये ၊ पुलिस द्वारा  छात्रों को हर सवाल का जवाब भी दिया गया ၊ पुलिस द्वारा स्कूलों में चलाये गये ऐसे जागरूकता अभियान की स्कूल प्रशासन और छात्रों ने खूब तारीफ की ၊ पैठाणी थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने बताया कि समय - समय पर ऐसे जागरूकता कार्यक्रम स्कूलों में चलाये जाते हैं जिससे कि आज की पीढ़ी को साइबर अपराध व यातायात नियमों  की पूरी जानकारी हो ၊

कोटेश्वर पर्यटन एवं विकास मेले को लेकर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

चित्र
रिपोर्टः ज्योति डोभाल टिहरी  :कोटेश्वर पर्यटन एवं विकास मेला 2020 को लेकर तहसील सभागार नरेंद्रनगर में प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अद्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मेले के सफल आयोजन हेतु कार्यकारणी समिति, खेल समिति, संस्कृति समिति, स्टॉल समितियां बनाई गई । कृषि मंत्री ने कहा कि मेले के आयोजन में thdc को जो सहयोग करना चहिय वो विगत वर्ष देखने को नही मिला, कहा कि यह thdc का फीडिंग क्षेत्र होने के कारण thdc को इस मेल को गोद लेकर आयोजन में मुख्य भागीदारी निभानी चाहिए। कहा कि मेला संस्कृति का संरक्षण एवं सालभर खेतीबाड़ी करने वाले काश्तकारों को मनोरंजन करने का भी सादन है। इसके आयोजन में सभी संबंधित अधिकारी अपने अपने दायित्वों का शतप्रतिशत योगदान करें। एवम मेले को सफल बनायें। बैठक में मेले के आयोजन हेतु 13 से 17 जनवरी 2020 तिथि निर्धारित की गई है। वही मेले को आकर्षक बनाने के लिए स्थानी, प्रदेश स्तरीय कलाकार एवं स्थानीय/क्षेत्रीय स्कूलों के छात्र/ छात्राये भी प्रतिभाग करेंगी। इस अवसर पर उप जिलधिकारी मुक्ता मिश्र, ब्लॉक प्रमुख नरेंद्रनगर राजेन्द्र भंडारी, नगर पा...

पाले में फिसली टाटा सूमो , चार लोग घायल

चित्र
धनोल्टी ब्रेकिंग,,,,,, रिपोर्ट : भगवान सिंह  नगुन-भवान-सुवाखोली मोटरमार्ग पर उत्तरकाशी से देहरादून जा रही टाटा सूमो वाहन संख्या UA08F 9923 भाल के पास भारी पाला गिरने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर पलट गई जिसमे सवार चार लोग घायल हो गये। सूचना पा कर मौके पर पहुँची 108 थत्यूड़ की टीम के द्वारा घायलो को सी एच सी थत्यूड़ पहुँचाया गया जिन्हे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।  घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है बताते चले कि इस मोटरमार्ग का काफी हिस्सा पालाग्रस्त है जिस पर अब तक कई लोग पाले में फिसलने के कारण चोटिल हो चुके है स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग से थत्यूड़ से सड़कमार्ग के पालाग्रस्त क्षेत्रो में चूना डालने की माँग करते आ रहें है लेकिन मामले को लेकर विभाग गम्भीर नही दिख रहा है। घायलों के नाम नरपाल s/o सियाराम (21) निवासी टान्डा सहारनपुर यू०पी० धर्मवीरs/o आत्माराम(34) निवासी कासमपुर सहारनपुर यू०पी० छोटा सिहs/oहुकम सिह(26) निवासी तेलीवाला हरिद्वार मुकेश सिहs/oमदन कुमार (21)निवासी बादलपुर सहारनपुर यू०पी०

देहरादून में आयोजित उत्तराखण्ड मास्टर्स एथलेटिक मीट प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड पुलिस के सब इंस्पेक्टर दया चन्द रजवार ने किये स्वर्ण पदक अपने नाम

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह देहरादून : महाराणा प्रताप रायपुर स्टेडियम में आयोजित हुई एक दिवसीय उत्तराखंड मास्टर्स एथलेटिक मीट। प्रतियोगिता में अनेक प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग। प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने झटके स्वर्ण पदक।  100 मीटर की फर्राटा दौड़ व लंबी कूद में बेहतरीन प्रदर्शन कर किए स्वर्ण पदक अपने नाम। उत्तराखंड पुलिस में दया चन्द रजवार हैं सब इंस्पेक्टर। आजकल रुदपुर में हैं तैनात दया चन्द रजवार। कुछ समय पूर्व डेंगू के कहर से उबरने के बाद भी दया रजवार ने किया बेहतरीन प्रदर्शन।

गुलदार से भिड़कर अपने भाई को मौत के मुंह से बचाने वाली बालिका राखी रावत को अब दिल्ली में राष्ट्रपति वीरता पुरूस्कार से करेंगे सम्मानित

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह  पौड़ी  :गुलदार से भिड़कर अपने भाई को मौत के मुह से बचाने वाली 10 वर्षीय बालिका राखी रावत को अब दिल्ली में वीरता पुरुष्कार से राष्टपति सम्मानित करेंगे आखिर किन परिस्थितियों में राखी ने ये कदम उठाया आप भी जानिये। उत्तराखण्ड की वीरांगना तीलू रौतेली की बहादुरी के किस्सों से तो हर कोई वाकिफ है लेकिन अब गढ़वाल की ऐसी वीर बालिका से आज आपको रूबरू करवाते हैं जिसने नन्ही उम्र में मौत को मात देकर इससे भीड़ जाने का साहस जुटाकर अपने भाई की जिंदगी बचाई इतना साहस जुटाने वाली ये नन्ही बालिका राखी रावत है जो की उत्तराखण्ड की वीरांगना तीलू रौतेली के क्षेत्र बीरोंखाल ब्लॉक की रहने वाली है राखी की इस हिम्मत और साहस को देखकर हर कोई हैरान है जबकि परिवार दो मासूमो की जिंदगी बचने पर भावुक्ता से भरकर वीर साहस और राखी की बहादुरी का परिचय दे रहा है इसी बहादुरी और हिम्मत को देखकर अब राखी को वीरता पुरुष्कार से नवाजने के लिए दिल्ली बुलाया गया है जिसे 26 जनवरी यानी गणतन्त्र दिवस के दिन वीरता पुरुष्कार से नवाजा जाएगा तीनो सेनाध्यक्षो थल वायु और जल के सेनाध्यक्षो के साथ मंच में चलक...

प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के सुन्दर पंवार अध्यक्ष व बलदीप कुमार बने मंत्री

चित्र
सुनील सजवाण धनोल्टी उत्तराखण्ड राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर थत्युड का वार्षिक अधिवेशन व निर्वाचन प्रमोद सिहं केन्तुरा निर्वाचन प्रवेक्षक व पूर्व ब्लाक अध्यक्ष उत्तराखण्ड प्राथमिक शिक्षक प्रताप नगर व निर्वाचन अधिकारी विनोंद कुमार प्रधानाचार्य रा० इ० का० काटल की उपस्थिती मे सम्पन हुआ| चुनाव मे जौनपुर ब्लाक के सभी प्राथमिक शिक्षको ने मतदान का प्रयोग किया| जिसमे अध्यक्ष पद पर  सुन्दर सिहं पंवार व जयवीर सिहं नक्चवाल का नांमाकन हुआ जिसमे सुन्दर सिहं पंवार विजयी रहे मतो के अनुसार सुन्दर सिहं पंवार को 92 व जयवीर नक्चवाल को 81 मत प्राप्त हुए | मन्त्री पद पर बलदीप कुमार व मीनाक्षी उनियाल मे बलदीप कुमार विजयी रहे जिसमे मतो के अनुसार बलदीप कुमार अल्याठा को 120 मत व मिनाक्षी उनियाल को 48 मत प्राप्त हुए|  वंही कोषाध्यक्ष पद पर सुरत सिहं राणा व नरेन्द्र सिहं राणा मे सुरत सिहं राणा विजयी रहे मतो के अनुसार सुरत सिहं राणा को 83 मत व नरेन्द्र सिहं राणा को 74 मत प्राप्त हुए| नव निर्वाचित अध्यक्ष सुन्दर सिहं पंवार व मन्त्री बलदीप कुमार अल्याठा ने कहा की निर्वाचित होने के बाद उनकी...

पांचवे धाम सेम नागराजा के प्रबन्धक ने अज्ञात लोगों पर लगाया मंदिर व मंदिर समिति को बदनाम करने का आरोप

चित्र
रिपोर्ट : केशव रावत प्रतापनगर : पांचवें धाम सेम नागराजा के प्रबंधक ने अज्ञात लोगों पर लगाया मंदिर व मंदिर समिति को बदनाम करने का आरोप ।     मंदिर समिति के प्रबंधक सुंदर सिंह पोखरियाल जी ने प्रमाणिकता के आधार पर कहा कि कुछ क्षेत्रीय असामाजिक तत्व फर्जी रसीद बुक छाप कर प्रदेश व देश के विभिन्न भागों में मंदिर निर्माण के नाम पर पैसा लूट कर ला रहे हैं जबकि पिछले 6-7 सालों से मंदिर परिसर में कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है और कुछ असामाजिक तत्व मंदिर की फर्जी रसीद बुक बनवा कर उस पर अध्यक्ष के फर्जी साइन   कर लोगों को लूटने का काम कर रहे हैं जिससे पांचवें धाम के नाम से प्रसिद्ध मंदिर व मंदिर समिति के लोग बदनाम हो रहे हैं श्री पोखरियाल ने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों से प्रदेश व देश के सभी लोगों को सावधान रहना चाहिए जो लोगों को मंदिर के नाम पर लूटने का काम कर रहे हैं ।  पांचवें धाम से नागराजा मंदिर के प्रबंधक सुंदर सिंह पोखरियाल ने लगाया कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों पर मंदिरवा मंदिर समिति को बदनाम करने का आरोप ।  पोखरियाल ने कहा कि कुछ असामाजिक ...

गहरी खाई में बरामद हुआ युवक का शव

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह कोटद्वार  : गहरी खाई में बरामद हुआ युवक का शव। दुगड़्डा ब्लॉक के अन्तर्गत बैर गांव का रहने वाला था युवक। पिछले वर्ष महाविद्यालय सैलगाव लैंसडौन में रह चुका था सचिव। कल शाम से था लापता, परिजन कल रात से कर रहे थे तलाश। परिजनों ने गुमखाल चौकी में आज करवाई थी युवक की गुमशुदगी दर्ज। दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे गहरी खाई में मिला गुमशुदा युवक का शव। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर  पोस्टमार्टम के लिए भेजा कोटद्वार।

उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी की पहली आम बैठक ऋषिकेश में हुई आयोजित , क्षेत्रीय मुद्दों पर हुई चर्चा

चित्र
रिपोर्टः ज्योति डोभाल ऋषिकेश : आज दिनांक 29/12/19 को उत्तरााखण्ड जन एकता पार्टी की पहली आम बैठक chiddarwala ऋषिकेश विधानसभा में आहूत कि गई जिसमें उत्तराखंड जन एकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै और कई क्षेत्रीय लोग मोजूद थे जिसमे केद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने क्षेत्रीय मुद्दों को जनता के सामने रखा और कई अहम  मुद्दों पर जैसे मूल निवास का मुद्दा उसको लागू करने की बात और नौकरशाी का ब्रेन  चाइल्ड बताया. दिनेश धनै द्वारा यह भी बताया गया कि  मुद्दे अब 10 जनपथ और नागपुर से नहीं चलेंगे हमारे पहाड़ों से विधान सभा आयेंगे और और क्षेत्रीय मुद्दों पर ही कार्य किया जायेगा। जल जंगल जमीन रोजगार स्वास्थ्य शिक्षा और कई अहम कार्यों पर कार्य करने की जरूरत है जिसको कोई उठाता ही नहीं जिसके कारण पहाड़ों से पलायन हो रहा है जिसके कारण हमारे राज्य के लोग दूसरे राज्यो में जाने को मजबूर है। इस बैठक में  मोहन सिंह रावत, कनक धनै, नरेंद्र गुसाईं, जतिन पुंडीर, सचिन गुसाईं, बॉबी रागड, दीपक रागड सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

उत्तरकाशी में आयोजित क्रिकेट मैच में पत्रकार मित्र टीम ने होटल एशोसियेशन टीम को 14 रनों से हराया

चित्र
उत्तरकाशी  रिपोर्ट ..वीरेंद्र नेगी  मनेरा स्टेडियम में आयोजित मैच में होटल एसोसिएशन की टीम के कप्तान शैलेंद्र मटूड़ा और पत्रकार मित्र टीम के कप्तान शैलेंद्र गोदियाल के बीच टॉस हुआ। पत्रकार मित्र के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पत्रकार मित्र की टीम की शुरुवात अच्छी हुई पहला विकेट के लिए शानदार  75 रन की साझेदारी हुई।सुरेश की शानदार शतकीय पारी के वाबजूद 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाये ၊ पत्रकार मित्र की टीम से सुरेश ने नाबाद 100 रन, बलवीर परमार ने 26, सुनील मौर्य ने 20 रन का योगदान दिया। जबकि होटल एसोसिएशन की ओर से शैलेंद्र मटूड़ा, विमल सेमवाल, धनपाल ने दो-दो विकेट लिये। जवाब में उतरी होटल एसोसिएशन की टीम  20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर केवल 175 बना पायी। होटल एसोसिएशन की ओर से इसाग्र जगूड़ी ने तूफानी पारी खेलते हुए 61 रन बनाए। अंकित कुकरेती ने 39 व आशीष कुडियाल ने 14 रन बनाए। पत्रकार मित्र की टीम से सुरेश बरसियाटा ने तीन विकेट, सुनील मौर्य ने दो विकेट लिए। पत्रकार मित्र टीम से एसडीएम देवेंद्र नेगी ने शानदार कीपिंग क...

खाड़ी -गजा मोटर मार्ग पर टाटा सूमो दुर्घटनाग्रस्त , 01 की मौत 06 घायल

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल टिहरी : आज सुबह लगभग 8:00 बजे खाड़ी- गजा मोटर मार्ग पर एक टाटा सूमो  यूके 07 टीसी 2395 दुर्घटनाग्रस्त होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, दुर्घटना में मौके पर ही सुनील सकलानी पुत्र आरती सकलानी उम्र 38 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और खाई से मृतक और घायलों को रेस्क्यू कर सड़क पर पहुंचाया, 108 के जरिए मृतक और घायलों को सुमन अस्पताल नरेंद्र नगर लाया गया, दुर्घटना का कारण सड़क पर पाले की मोटी परत जमना  बताया जा रहा है जिसके कारण वाहन के टायर फिसल कार वाहन खाई में जा गिरा। सीरियस एक व्यक्ति को सुमन अस्पताल नरेन्द्रनगर से हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रीफर कर दिया गया है।

बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस , प्रशासन , एआरटीओ की संयुक्त टीम ने चलाया चैकिंग अभियान

चित्र
उत्तरकाशी  रिपोर्ट.. वीरेंद्र नेगी  बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम व यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर अंकुश लगाए जाने के हेतु शनिवार को पुलिस, प्रसाशन एवं ए0आर0टी0ओ0 उत्तरकाशी की टीम द्वारा कलक्ट्रेट के पास संयुक्त वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध मौके पर चलानी कार्यवाहियां की गई इस दौरान पुलिस प्रशासन एवं ए0आर0टी ओ0 की टीम द्वारा सभी को यातायात नियमों की महत्व बताते हुए सभी से यातायात नियमों के पालन करने की अपील भी की गयी। चैकिंग अभियान के दौरान  देवेंद्र सिंह नेगी एस0डी0एम0 भटवाड़ी,  कमल सिंह पंवार पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, एआरटीओ  चक्रपाणि मिश्रा, एसओ कोतवाली  महादेव उनियाल, टीएसआई  हरीश फर्तियाल  व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।

बेकिंग न्यूज : ट्रक ने खड़ी बोलेरो को मारी टक्कर , एक की मौत एक घायल

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह पौड़ी बेकिंग न्यूज़   बोलेरो uk 15ca 1078 को  ट्रक ने मारी टक्कर , एक की मौत एक हुआ घायल सतपुली - राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पौडी कोटद्वार पर सतपुली से 4 किलोमीटर दूरी पर वन विभाग गेस्ट हाउस के पास शाम 4 बजकर 30 मिनट पर एक डंपर ने बोलेरो पिकअप को टक्कर मार दी । टक्कर की मार से बोलेरो पिकअप खाई में गिर गयी जिसमे सवार दो व्यक्तियों में से एक की मौके पर ही मौत हो गयी और एक घायल हो गया । थाना सतपुली एस आई लक्ष्मी सकलानी ने बताया कि मृतक का नाम दीपक निवासी कोटद्वार तथा घायल अंकुश पुत्र लखन सिंह निवासी कोटद्वार के रहने वाले हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बोलेरो सड़क किनारे खड़ा था और विपरीत दिशा कोटद्वार की ओर से आ रहा था और टकर मार दी। शोर मचाने पर चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया।

पार्टी के स्थापना दिवस पर सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

चित्र
उत्तरकाशी  रिपोर्ट. वीरेंद्र सिंह नेगी   जिला  उत्तरकाशी से भी पूर्व विधायक  विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों ने देहरादून मे  शिरकत कर पार्टी के स्थापना दिवस पर सरकार के खिलाफ  हल्ला बोला। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस पर आज देहरादून में उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी ने सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया। कांग्रेस स्थापना दिवस पर पार्टी की ओर से "भारत बचाओ-संविधान बचाओ"  के तहत बुलाए गए इस फ्लैग मार्च में आज भारी संख्या में लोग देहरादून की सड़कों पर उतरे। एनआरसी, सीएए और अब एनपीआर के माध्यम से मोदी सरकार पर हमलावर कांग्रेस का आज का यह प्रदर्शन खासी भीड़ वाला रहा है। यह पहला अवसर है जब प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राष्ट्रपति के अभिभाषण में एनआरसी को प्राथमिकता के आधार पर लागू करने के भाषण के बाद जब देशभर में आम जनता सड़कों पर उतरी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली के रामलीला मैदान पर एनआरसी पर एक घंटे का भाषण देना पड़ा और उन्होंने खुद घोषणा की कि उनकी सरकार अब एनआरसी के मुद्दे को पीछे धकेलने जा रही है। ...

कोतवाली नई टिहरी पुलिस द्वारा चलाया गया जन जागरुकता अभियान

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  नई टिहरी : आज दिनांक 28/12/2019 को  कोतवाली नई टिहरी पुलिस द्वारा जन सामान्य को जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत साइबर क्राइम/यातायात-सड़क सुरक्षा/नशामुक्ति/पालीथीन के दुष्प्रभाव/एटीएम-ओएलएक्स फ्राॅड आदि विषयों पर जानकारी देकर जागरूक किया गया! एसआई सद्दाम शेख ने बताया कि हमारे द्वारा समय- समय पर लोगों को जागरूक किया जाता है क्योंकि आजकल साइबर क्राइम बढ़ रहे हैं जिससे कि जागरूकता की कमी के चलते लोग ठगों के चंगुल मे फस जाते हैं ၊ 

ईईएसएल ने प्रतापनगर में आयोजित की मासिक धर्म सम्बन्धी सावधानियों और लैंगिक संवेदना के लिए जागरूकता कार्यशाला

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल ईईएसएल ने प्रतापनगर, टिहरी गढ़वाल में आयोजित की मासिक धर्म संबंधी सावधानियों और लैंगिक संवेदना के लिए जागरूकता कार्यशाला भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत सार्वजनिक उद्यमों के साझा उपक्रम एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने अपने कारपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत तौलधार मंजाफ गांव, प्रतापनगर, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड में स्थित इंटर कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों के साथ दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की। दिल्ली से संचालित गैर लाभकारी संगठन उदंगकार जन कल्याण फाउंडेशन की साझेदारी में ईईएसएल ने यह कार्यशाला छात्रों और शिक्षकों को मासिक धर्म संबंधी सावधानियों और सही तौर-तरीकों व लैंगिक समानता के बारे में जागरूक करने के लिए आयोजित की। इस दौरान हुई चर्चा में एक मुख्य बिंदू था लड़कियों का मासिक स्वास्थ्य जिस पर एक सत्र के माध्यम से विचार किया गया ताकि इसके आने और इससे जुड़ी असुविधाओं से लड़कियां कैसे निपट सकती हैं यह समझने में मदद पहुंचाई जाए। छात्राओं को सलाह दी गई कि वह पौष्टिक भोजन लें और सही सैनिट्री नैपकिन का उपयोग करें। स्त्री...

आगामी चारधाम यात्रा सीजन में जनपद की पारम्परिक , धार्मिक कलाकृतियां अंग वस्त्रों व परिधानों में श्रद्धालुओं व पर्यटकों को होगी उपलब्ध, जिलाधिकारी की नई पहल

चित्र
उत्तरकाशी  रिपोर्ट . वीरेंद्र  नेगी  आगामी चारधाम यात्रा सीजन में जनपद की पारम्परिक, पौराणिक व धार्मिक  कलाकृतियां अंग वस्त्रों व परिधानों में श्रद्धालुओं व पर्यटकों को उपलब्ध होगी। स्वरोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल करते हुए शुक्रवार को जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने विकास खण्ड डुण्डा परिसर से ब्लाॅक प्रिटिंग का प्रशिक्षण लेने हेतु जनपद से 10 सदस्यी दल को बंगरू जयपुर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने सभी प्रशिक्षाणार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वरोजगार स्थापित करने व धरातलीय स्वरूप देने हेतु आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका हैं इसलिए ब्लाॅक प्रिंटिंग का प्रशिक्षण गहनता से लिया जाए। उन्होंने कहा कि ब्लाॅक प्रिंटिंग के लिए रंग का चयन व कलर बनाने का प्रोसेसिंग ही महत्वपूर्ण होती हैं,कलर को कितना गाड़ा व कितना पतला करना होता है इसे ही सीखने की विशेष जरूरत होती हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान सुखा क्षेत्र हैं इस हेतु वहां के मौसम के आधार पर कलर की प्रोसेसिंग की जाती है। जबकि हमारे जनपद की भौगोलिक स्थिति उससे भिन्न हैं। इस ह...

पौड़ी जनपद के बीरों खाल क्षेत्र के देवकुंडई गांव में आखिरकार गुलदार का आतंक हुआ खत्म

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह पौड़ी गढ़वाल                         पौड़ी जनपद बीरोंखाल क्षेत्र के देवकुंडई गाँव में ग्रामीणों को आदमखोर गुलदार की दहसत से आखिरकार निजात मिल गई है   यहाँ पोखड़ा रेंज के वन विभाग टीम और शूटर दल के प्रयासो पर आदमखोर गुलदार को ढेर कर दिया गया  बताते चले कि बीते 8 दिसम्बर पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल ब्लॉक के देवकुंडई गांव में अपनी माँ के साथ घर के पास की गौशाला में गए 8 साल के मासूम अंकित रावत को तेंदुए ने मौत के घाट उतार दिया था जिसके बाद से ही ग्रामीण नरबक्षी गुलदार की दहसत से डर के साये में जी रहे थे और दिन ढलते ही अपने घर में दुबक रहे थे जिसके बाद वन विभाग ने घटनास्थल पर गस्त बढ़ाते हुए शिकारी दल को तैनात कर दिया था काफी प्रयासो के बाद गुलादर को ट्रैक करने के बाद आखिरकार गुलदार को ढेर कर दिया गया वनक्षेत्राधिकारी ने बताया की गुलदार की पुष्टि नरभक्क्षी गुलदार के तौर पर हुई है जिसकी उम्र 8 वर्ष बताई गई है।

रॉडस अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने अपना जन्मदिन गरीब बच्चों के साथ सादगी से मनाया

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल टिहरी : रॉडस अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने अपना जन्मदिन गरीब बच्चों के साथ सादगी से मनाया साथ ही अपने जन्मदिन पर गरीब बच्चों को स्वेटरें भी बांटी ၊ उन्होने कहा कि हम सभी को अपने जन्मदिन पर किसी न किसी रूप में गरीबों की मदद करते रहनी चाहिये जिससे मन भी खुश होगा और गरीब बच्चों की मदद भी हो जायेगी ၊ इस मौके पर बच्चे बड़े उत्साहित व खुश नजर आये ၊

रानीखेत राजकीय चिकित्सालय में प्रबन्ध समिति की बैठक का आयोजन

चित्र
रिपोर्ट- संजय जोशी  रानीखेत राजकीय अस्पताल में  प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अस्पताल में जन औषधि केंद खोले जाने पर चर्चा की गई। बता दें कि  चिकित्सालय में जन औषधि केंद्र खोलने के लिए टेंडरों को भी  खोला गया जिसे बाद में  संस्तुति के लिए जिलाधिकारी को भेज दिया गया ।  जन औषधि केंद्र खोले जाने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी । जन औषधि केंद खुलने से लोगों को सही दरों पर दवाएं मिल सकेंगी। जिससे लोगों को राहत मिल सकेगी।  इससे पूर्व चिकित्सालय परिसर में मेडिकल स्टोर खोला गया था जिसे अब बंद किया जा चुका है।  बैठक में सीएमएस डा डीएस नेई,डा आरसी पुरोहित,कोषाधिकारी कमलेश भंडारी,प्रभारी तहसीलदार हेमंत मेहरा ,प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। 

उत्तरकाशी के गोस्वामी गणेशदत्त सरस्वती विद्या मन्दिर में हंगामा , बीजेपी के पदाधिकारी ज्वाइनिंग लेटर के साथ लाये नया प्रिंसिपल

चित्र
वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी उत्तरकाशी --उत्तरकाशी के गोस्वामी गणेशदत्त  सरस्वती विद्या मन्दिर में तब हंगामा हो गया जब बीजेपी के पदाधिकारी जॉइनिंग लैटर के साथ एक नए प्रिंसिपल को ले आये। विवाद में बीजेपी पदाधिकारी नेताओ और स्कूल स्टाफ के बीच तू तू में के बीच स्कूली बच्चे भी अपना आक्रोश क्लासरूम से दिखाते दिखे। आप देख सकते किस कदर बीजेपी के नेता स्कूल स्टाफ के बीच तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ रहा। इस बीच पुलिस मामले को शांत कराती दिखी।बीजेपी नेता हरीश डंगवाल  प्रबंधन समिति के सदस्य भी है । ज्यादा   विवाद बढ़ता देख प्रसासन और पुलिस को बीच मे आना पड़ा। इस दौरान दिन भर विद्यालय में तनावपूर्ण माहौल बना रहा। बीजेपी नेताओ की स्कूल में ज्यादा दिलचस्पी के कारण कांग्रेस के नगरपालिका अध्यक्ष भी आ पहुँचे और विद्यालय के साथ खड़े होकर भाजपा सरकार शासन प्रसासन को चेताते नजर आए। दरअसल विद्यालय स्टाफ का आरोप है कि इस बार जो नई विद्यालय प्रबंधन समिति जो आयी वह गुपचुप तरीके से फर्जी रूप से आई है जो गोस्वामी  गणेश दत्त  विद्यालय को विद्याभारती में समलित कराना चाहती है। साथ विद्यालय ...

सिविल जज (जूनियर डिवीजन ) में पौड़ी की बेटी ने हासिल की उन्नीसवीं रैंक

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह पौड़ी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के परीक्षा परिणामो में पौड़ी की बेटी नंदिता  काल ने 19 वां स्थान हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है नंदिता इस कामयाबी का श्रेय अपनी मेहनत गुरुजन  और अपने परिवार के साथ ही उनका हौसला बनाये रखने वाले मित्रो को देती हैं नंदिता इससे पहले भी एक बार सिविल जज की परीक्षा दे चुकी थी लेकिन उस बार परीक्षा उत्तीर्ण न कर पाने पर नन्दिता ने इस परीक्षा की अच्छे से तैयारी की और अब 19 वी रैंक लाकर अपनी कामयाबी का परचम लहराया है नंदिता ने बताया की वे जज बनने पर ईमानदारी से निष्ठावान तरीके से अपने दायित्वों का निर्व्हन करेंगी बताये चले की नंदिता ने हाल ही में हेमवती नन्दन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर से एलएलएम की परीक्षा उत्तीर्ण की है.पौड़ी के सुमाड़ी गांव की रहने वाली नंदिता काला की शुरुआती शिक्षा पौड़ी के प्राइवेट स्कूल से हुई है. जिसके बाद 11वीं और 12वीं की पढ़ाई उन्होंने नैनीताल से पूरी की. नंदिता काला ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बीए-एलएलबी किया. ...

विकास भवन लदाड़ी में दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव का पुरूस्कार वितरण के साथ समापन

चित्र
उत्तरकाशी  रिपोर्ट.. वीरेंद्र सिंह  नेगी  विकास भवन लदाड़ी में आयोजित दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव का पुरस्कार वितरण के साथ गुरूवार को समापन हुआ। समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष राज्य युवा कल्याण सलाहकार परिषद उत्तराखण्ड जितेन्द्र सिंह रावत (मोनी) ने शिरकत की। उपाध्यक्ष  रावत ने युवा महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं में विजेताओं को पुरस्कार देकर राज्य में बेहतर प्रदर्शन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उपाध्यक्ष  रावत ने संबोंधित करते हुए कहा कि विश्व के अन्दर भारत युवा देश उभर कर सामने आया हैं। देश के युवाओं ने हमारी संस्कृति की धरोहर के साथ ही विभिन्न कार्यो में जन-जागरण व परिवर्तन का काम किया हैं। तथा युवाओं के द्वारा इस प्रकार के आयोजन करने से हमारी पारम्परिक संस्कृति धरोहर को आने वाली पीड़ी को देने का काम कर रहीं हैं। उन्होंने युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 39 वर्ष की आयु में स्वामी विवेकानन्द ने जनजागरण कर मनुष्य के अन्दर चेतना तथा जीने की राह रखी थी तथा वैज्ञानिक रूप से वर्णन किया था।  ...

पीपलडाली में लोगों को नशा मुक्ति , साइबर क्राइम के बारे में दी गई जानकारी

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल टिहरी : पीपलडाली चौकी प्रभारी रवीन्द्र जोशी ने पीपलडाली और आसपास के क्षेत्रों में जनजागरूकता अभियान चलाया जिसमें नशा मुक्ति , साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी गई ၊ थानाध्यक्ष रवीन्द्र जोशी ने बताया कि लोगों को समय - समय पर जागरूक किया जाता है जिससे लोगों को जानकारी मिल सके और लोग अपराधों से बच सके ၊

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के जन्मदिन के उपलक्ष में एनएसयूआई के विकास नेगी व कार्यकर्ताओं द्वारा अनाथ बच्चों को कॉपिया वितरित की गई

चित्र
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एन एस यू आई के विकास नेगी व अन्य कार्यकर्ताओं  द्वारा देहरादून स्थित "अपना घर" अनाथ आश्रम में बच्चो के साथ मिलकर केक काटा और कॉपिया वितरित की और सबके साथ श्री नीरज कुंदन जी के लम्बी उम्र की कामना की। इस अवसर में प्रदेश महासचिव एन एस यू आई विकास नेगी ने कहा कि नीरज कुंदन जी के मार्ग दर्शन से पूरे भारत मे एन एस यू आई छात्र संगठन को मजबूती प्रदान की उनके जैसा ऊर्जावान अध्यक्ष एन एस यू आई को नई ऊंचाइयों में ले जाएगा। इस अवसर में पूर्व महासंघ महासचिव अंजलि चमोली, उज्ज्वल सेमवाल,अजय कुमार,मुकुल सप्रा,राहुल जग्गी, शीशपाल राणा,अर्चना,रोहित,करन, आलोक,कमल आदि छात्र मौजूद रहे।

ब्रेकिग न्यूज : चमोली और रूद्रप्रयाग में भूकम्प के झटके

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल ब्रेकिंग न्यूज : चमोली और रुद्रप्रयाग  में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये ၊7बजकर 30मिनट पर आया भूकम्प ၊ यह इस महीने का तीसरा भूकंप। था ၊लोगो मे दहशत का माहौल है ၊ इस महीने 13 दिसम्बर को सुबह 4 बजकर 57 मिनट ,8 दिसम्बर को शाम 4 बजकर 26 और  आज 7 बजकर 30मिनट पर आया भूकंप ၊ किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान नही हुआ है ၊ भूकम्प का केन्द्र अफगानिस्तान हिंदुकुश था जो चीन सीमा से लगा हुआ है ၊ विशेषज्ञों का मानना है कि भूकम्प के हल्के झटके आने से बड़े भूकम्प की सम्भावनायें कम हो जाती है क्योंकि धरती के अन्दर की गर्मी रिलीज होती रहती है जिससे बड़े भूकम्प की सम्भावनाये कम हो जाती है ၊

उत्तरकाशी में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना , पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने दिया समर्थन

चित्र
उत्तरकाशी  रिपोर्ट.. वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी में आंगनबाडी कार्यकत्रियों का धरना, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण  ने दिया समर्थन। अपनी 12सुत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां प्रदेशभर में आंदोलित है। जनपद उत्तरकाशी के कलेक्ट्रेट परिसर में भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां धरने पर बैठी है, जहां पूर्व गंगोत्री विधायक  विजयपाल सजवाण  ने आज धरना स्थल पर पहुंचकर सरकार से इनकी जायज मांगों को मंजूर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति का हमारे उत्तराखंड में सर्वोच्च स्थान है, लेकिन ये दुर्भाग्य ही है कि इन्हें सड़कों पर उतरकर अपनी मांगों के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भरोसा  दिलाया कि उनकी जायज मांगों के लिए उनका पूरा समर्थन इनके साथ है। साथ ही जब भी जिस रूप में भी उनकी आवश्यकता हो वे हमेशा उनके साथ खड़े है। मौजूद कार्यकत्रियों ने राज्य की भाजपा सरकार पर अपनी उपेक्षा का आरोप लगाया है, उनकी 12 सूत्रीय मांगों में मानदेय, अवकाश और अन्य महत्वपूर्ण मांगे शामिल है। इस मौके पर  सजवाण  ने गंगोत्री धाम के तीर्थ पु...

ग्राम रझाड़ी पिपला के राजकीय हाईस्कूल के छात्र - छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण

चित्र
रामकृष्ण चन्द्रवंशी मध्यप्रदेश रझाड़ी पिपला के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण *मोहगांव हवेली/ सौंसर :*           सुदूर आदिवासी ग्रामीण अंचल के ग्राम रझाड़ी पिपला के शासकीय हाईस्कूल के छात्र छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण कर एफ. डी. डी. आई. में आज के फैशन के अनुरूप नई टेक्नोलॉजी से उत्पादन करना जाना, आदिवासी म्यूजियम में आदिवासियों की प्राचीन परंपराओं एवं वस्त्र आभूषणों से परिचित हुए तो सिमरिया के 101 फिट ऊंची विशालकाय श्री हनुमानजी की मूर्ति के दर्शन कर छात्र आनंदित हो उठे. शासकीय हाईस्कूल रझाड़ी पिपला की प्राचार्य श्रीमती ममता वंजारी ने बताया कि, म. प्र. शासन के निर्देश पर छात्र छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण, प्रभारी शिक्षिका श्रीमती शीला बागडे के मार्गदर्शन में छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण किया गया. शैक्षणिक भ्रमण पश्चात् छात्रों ने अपने अनुभव हमारे संवाददाता को बताया. कक्षा 9 वीं की छात्रा कु. प्राची पराड़कर ने बताया कि, एफडीडीआई में उद्योग एवं उत्पादन के संबंध में देखने का मौका मिला. कक्षा 10 वीं के छात्र निखिल करंजेकार एवं कक्षा 9 वीं के छात्र कमलेश घागरे ने क...

गंगोत्री के पूर्व विधायक बिजयपाल सजवाण ने झारखण्ड जीत पर दी बधाई, कहा भाजपा अपने कर्मो से हार रही

चित्र
उत्तरकाशी  रिपोर्ट.. वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक AICC सदस्य  विजयपाल सजवाण  ने झारखण्ड में हुई कांग्रेस+जेएमएम गठबन्धन की जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए झारखण्ड के समस्त कांग्रेसजनों एवं झारखंड कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व को बधाई देते हुए कहा कि- यह जीत तो मात्र आगाज है।  सजवाण  ने कहा कि जनता की अनेकों मूलभूत समस्याओं की अनदेखी करना ही भाजपा को महंगा पड़ा। झारखंड के जनादेश उत्तराखंड के लिए भी एक संदेश है, देश के अनेक राज्यों में भाजपा हार चुकी है और निश्चित तौर पर आने वाले समय मे ये संदेश उत्तराखंड में भी परिवर्तन करेगा। उन्होंने देश मे बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों से जनता का ध्यान हटाकर केवल धार्मिक उन्माद के जरिये सत्ता हासिल करना भाजपा का मुख्य उद्देश्य बताया, जिस कारण वे राज्य दर राज्य जनता के आक्रोश के कारण हार रहे है।

स्वर्गीय लाल कुमारी थापा मेमोरियल टग ऑफ वार ( रस्साकस्सी) बालक बालिका प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल ऋषिकेश : स्वामी सत्यानंद गिरी जूनियर हाई स्कूल बीरपुर खुर्द में चल रही स्वर्गीय लाल कुमारी थापा मेमोरियल टग आफ वार (रस्साकसी) बालक, बालिका प्रतियोगिता अंडर 13 और ओपन आयु वर्ग के परिणाम" । उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन और श्री स्वामी सत्यानंद गिरी जूनियर हाई स्कूल के संयुक्त सौजन्य से दिनांक 21 व 22  दिसंबर, 2019 को श्री स्वामी सत्यानंद गिरी जूनियर हाई स्कूल वीरभद्र में अंडर 13 और ओपन आयु वर्ग टग ऑफ वार (महिला,पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।  दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 31 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें अंडर 13 की 13 टीमें एवं ओपन आयु वर्ग में 18 टीमों रहीं । टीमों के नाम इस प्रकार है:- अमर ज्योति स्कूल, शिवाजी वारियर, बीरपुर खुर्द, नूरानाग क्लब, फ्रेंड्स क्लब, आगरा क्लब, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज,  टीएचडीसी, भागीरथी विद्यालय, निर्मल आश्रम ज्ञानदान एकेडमी, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, सेंट्रल एजुकेशन एकेडमी, हैप्पी होम स्कूल, अनमोल पब्लिक स्कूल, एस एस एस स्कूल ने प्रतिभाग किया । अंड 13 बालक वर्ग में:-  विजेता रहा भागीरथी विद्यालय...

उत्तरकाशी विकास भवन लदाड़ी में बॉलीबाल प्रतियोगिता में गंगोत्री पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण बतौर मुख्य अतिथि हुये शामिल

चित्र
रिपोर्ट.. वीरेंद्र नेगी उत्तरकाशी उत्तरकाशी विकास भवन लदाड़ी उत्तरकाशी में बॉलीबाल समिति लदाड़ी द्वारा आयोजित "प्रथम ओपन बॉलीबॉल प्रतियोगिता 2019"  के समापन अवसर पर पूर्व गंगोत्री विधायक  विजयपाल_सजवाण  बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।  प्रतियोगिता में स्थानीय युवाओं के साथ विभिन्न विभागों के कर्मचारियों एवं अनेक जनपदों की टीमों द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया। कुल 16 टीमों के बीच खेली गयी इस प्रतियोगिता में लदाड़ी बॉलीबाल क्लब और केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी की टीम फाइनल में पहुंची, दोनों टीमों के बीच खेले गये फाइनल मैच में केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी का दबदबा रहा, केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी की टीम ने लगातार सेटों में लदाड़ी बॉलीबाल क्लब टीम को 25-18, 25-23, और 25-21 से मात देकर फाइनल पर कब्जा किया। फाइनल जीतने पर केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी की टीम को   पूर्व विधायक  सजवाण  के हाथों ट्राफी प्रदान की गयी। इस अवसर पर पूर्व विधायक  सजवाण  ने खिलाड़ियों और मौजूद दर्शकों को संबोधित कर कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से जनपद के प्रतिभावान खिलाड़ीयों को अ...