पाले में फिसली टाटा सूमो , चार लोग घायल

Uk live
0

धनोल्टी ब्रेकिंग,,,,,,
रिपोर्ट : भगवान सिंह
 नगुन-भवान-सुवाखोली मोटरमार्ग पर उत्तरकाशी से देहरादून जा रही टाटा सूमो वाहन संख्या UA08F 9923 भाल के पास भारी पाला गिरने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर पलट गई जिसमे सवार चार लोग घायल हो गये। सूचना पा कर मौके पर पहुँची 108 थत्यूड़ की टीम के द्वारा घायलो को सी एच सी थत्यूड़ पहुँचाया गया जिन्हे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।  घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है बताते चले कि इस मोटरमार्ग का काफी हिस्सा पालाग्रस्त है जिस पर अब तक कई लोग पाले में फिसलने के कारण चोटिल हो चुके है स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग से थत्यूड़ से सड़कमार्ग के पालाग्रस्त क्षेत्रो में चूना डालने की माँग करते आ रहें है लेकिन मामले को लेकर विभाग गम्भीर नही दिख रहा है।

घायलों के नाम

नरपाल s/o सियाराम (21) निवासी टान्डा सहारनपुर यू०पी०

धर्मवीरs/o आत्माराम(34) निवासी कासमपुर सहारनपुर यू०पी०

छोटा सिहs/oहुकम सिह(26) निवासी तेलीवाला हरिद्वार

मुकेश सिहs/oमदन कुमार (21)निवासी बादलपुर सहारनपुर यू०पी०

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top