जनशिकायतो के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने ली बैठक
रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल नई टिहरी :-जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में विभिन्न विभागों से संबंधित जनशिकायतों के निस्तारण की प्रगति को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों की ड्यूटी नाईट शिफ्ट में चेक पोस्टो पर लगाने के भी निर्देश दिए है। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने शिकायतो के निस्तारण में पीएमजीएसवाई टिहरी प्रथम के अधिकारियों द्वारा बरती जा रही शिथिलता पर कड़ी फटकार लगाई। कहा की कल ही साइड विजिट कर फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराएंगे। आगे से किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही के संकेत भी दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया की शिकायतों की विभागीय स्तर पर समीक्षा करे बिना बैठक में उपस्थित होने का कोई औचित्य नही। अधिकतर शिकायते लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, पेयजल निगम, जल संस्थान, विकास विभाग, बाल विकास आदि विभागों से संबंधित थी। जिलाधिकारी ने जल संस्थान, पेयजल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन गावो में इस वर्ष पानी की किल्लाते आई है उन गांवों में प्राथमिकता से कार्य हो। व...