संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जनशिकायतो के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने ली बैठक

चित्र
रिपोर्ट.. ज्योति  डोभाल  नई टिहरी :-जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में विभिन्न विभागों से संबंधित जनशिकायतों के निस्तारण की  प्रगति  को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों की ड्यूटी नाईट शिफ्ट में चेक पोस्टो पर लगाने के भी निर्देश दिए है। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने शिकायतो के निस्तारण में पीएमजीएसवाई टिहरी प्रथम के अधिकारियों द्वारा बरती जा रही शिथिलता पर कड़ी फटकार लगाई। कहा की कल ही साइड विजिट कर फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराएंगे। आगे से किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही के संकेत भी दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया की शिकायतों की विभागीय स्तर पर समीक्षा करे बिना बैठक में उपस्थित होने का कोई औचित्य नही। अधिकतर शिकायते लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, पेयजल निगम, जल संस्थान, विकास विभाग, बाल विकास आदि विभागों से संबंधित थी। जिलाधिकारी ने जल संस्थान, पेयजल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन गावो में इस वर्ष पानी की किल्लाते आई है उन गांवों में प्राथमिकता से कार्य हो। व...

टिहरी युवा कांग्रेस ने दिया सांकेतिक धरना

चित्र
रिपोर्ट ...ज्योति डोभाल  टिहरी .. आज युवा कांग्रेस टिहरी विधानसभा में युवा कांग्रेस द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय में सांकेतिक धरना दिया गया जिसमें की युवा कांग्रेस ने टिहरी जिले में आ रहे प्रवासियों की जनपद की सीमाओं पर टेस्टिंग कर ही घर वापसी के लिए प्रवासियों को भेजने और ग्राम स्तर पर एक सिरे से सैंपलिंग ले कर टेस्टिंग की जाने और कोविड -19 की टेस्टिंग जांच कर जांच में बढ़ोतरी की मांग की गई , जिस से टिहरी जनपद में कोरोना नामक महामारी के फैलने की संभावनाएं शून्य हो जाए व लोगों में डर का माहौल खत्म किया जा सके । विधानसभा अध्य्क्ष नवीन सेमवाल ने कहा कि कोरोना जांच की टेस्टिंग कर ग्राम स्तर पर तेजी लाई जाए जिस से बिना टेस्टिंग के जनपद में आये लोगों की पुष्टि हो सके वा लोगों के मन से भय का माहोल खत्म हो जाये ।  धरना देने वालों में नवीन, पंकज चौहान, मनीष भट्ट, दीपक, मैठाणी आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे

लोकगायिका हेमा नेगी करासी का गीत डमरू धारी भोला भंडारी गीत जल्द रिलीज

चित्र
रिपोर्ट.. भगवान सिंह  देहरादून .. एच एन के प्रोडक्शन के बैनर तले उत्तराखण्ड की लोक प्रिय गायिका हेमा नेगी करासी का एक बेहतरीन वीडियो गीत डमरू धारी भोला भण्डारी अति शीघ्र दर्शकों के बीच आने वाला है। उत्तराखण्डी गीत संगीत की दुनियां में अपनी अलग पहचान रखने वाली लोक गायिका हेमा नेगी करासी अपनी फोक ड्रेस व गायन शैली से उत्तराखण्ड की संस्कृति में अलग पहचान रखती हैं। अब तक हेमा नेगी करासी कई हिट गीतों से अपने दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं। हेमा नेगी करासी के कई हजार फेन व फॉलोवर उनके वीडियो गीतों का बेसब्री से इन्तजार करते हैं। हेमा के वीडियो गीत द रिलीज होते ही हिट लिस्ट में शामिल हो जाते हैं। इसका मुख्य कारण हेमा नेगी करासी की गायन शैली, वेश- भूषा, लोक गीतों पर पकड़, बारीकी से शोध, गीत संगीत का अध्ययन, व गढ़वाली के ठेठ शब्दों पर पकड़ हेमा नेगी करासी अपनी मधुर गायकी से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं। उत्तराखण्ड में सायद ये पहली लोक गायिका हैं जो ठेठ पहाड़ी ड्रेस में गायन करती हैं। इसी क्रम में दर्शकों के वीच एक नये अवतार में दिखेंगी हेमा,  बहुत जल्दी उनका वीडियो गीत डम...

नवनियुक्त मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने पदभार किया ग्रहण

चित्र
रिपोर्ट.. भगवान  सिंह  देहरादून ..  सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन में हुआ  पदभार ग्रहण  का कार्यक्रम। इस मौके पर तमाम आईएएस आईपीएस अधिकारियों ने दी मुख्य सचिव ओम प्रकाश को बधाई। 1987 बेच के अधिकारी है ओमप्रकाश। उत्पल कुमार सिंह ने कुर्सी बदल कर दिया चार्ज । दोनों ने एक दूसरे को पुष्पगुच्छ देकर  बधाई दी। प्रदेश के 16वे मुख्य सचिव के रूप में आज ओमप्रकाश ने संभाली कुर्सी। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह आज हुए है रिटायर्ड

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने पीड़ित परिवार को 1-1 करोड़ देने की मांग की

चित्र
रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल  टिहरी .. हिंडोलखाल दिनांक 31 जुलाई 2020   हिंडोलाखाल  में  ऑल वेदर रोड के निर्माण से पुस्ता गिरने से मकान के नीचे दबकर हुई तीन बच्चों की दर्दनाक मौत पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने परिजनों के पास जाकर गहरा दुख व्यक्त किया शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए  किशोर उपाध्याय  ने कहा कि यह   प्राकृतिक मौत नहीं  बल्कि  ऑल वेदर रोड प्रशासन के द्वारा  जानबूझकर ऑल वेदर रोड निर्माण में की गई  लापरवाही की वजह से  और घटिया निर्माण से  यह घटना हुई है।  जिसके लिए  प्रशासन और  ऑल वेदर रोड निर्माण  कंपनी पूर्ण रूप से जिम्मेदार है।  उन्होंने  भारत सरकार के  सड़क परिवहन मंत्री को  पत्र लिखकर यह मांग की  की  पूरे ऑल वेदर रोड के निर्माण के कार्यों की  जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से की जानी चाहिए जिससे भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति को होने से रोक जा सके। उन्होंन...

पूर्व गंगोत्री बिधायक मिले ऑलवेदर प्रभावितो से

चित्र
रिपोर्ट .वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी .. पूर्व गंगोत्री  विधायक विजयपाल सजवाण ने मौके पर पहुंचकर प्रभावितों से मिले .आलवेदर रोड की कटिंग से आवासीय बस्ती खतरे में।  बरसाली क्षेत्र के बन्दरकोट के पास हुए भूस्खलन के कारण आबादीय बस्ती खतरे में। आल वेदर रोड की कटिंग से आवासीय बस्ती खतरे में।  पूर्व गंगोत्री  विधायक विजयपाल सजवाण ने मौके पर पहुंचकर प्रभावितों का दुःख दर्द सुना। लगातार हो रहे भू-धंसाव के कारण यहां निवासरत लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए है। कल रात्रि को हुई भीषण वर्षा के कारण भूस्खलन से लोगों के आशियाने खतरे की जद में आ गए।  लोगों की पीड़ा का संज्ञान लेते हुए पूर्व गंगोत्री  विधायक विजयपाल सजवाण जब आज यहां पहुंचे तो उन्होंने यहां निवासरत लोगों की समस्याओं पर आपदा प्रबंधन अधिकारी को तत्काल ग्रामीणों को फौरी तौर पर मदद पहुंचाने को कहा, इसी के साथ उन्होंने प्रभावित परिवारों की लाइट, पानी की व्यवस्था के लिए भी संबंधित विभागों से बात की।  पूर्व गंगोत्री विधायक ने  शासन-प्रशासन से यहां निवासरत ग्रामीणों की तात्कालिक रहन...

डीएम आशीष चौहान को अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा नम आंखों से भाव पूर्ण विदाई दी गयी.सोशल मीडिया मे प्रशंसक भी हुए उदास .

चित्र
उत्तरकाशी...   जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान का शासन में अपर सचिव नागरिक उड्डयन में स्नान्तरण होने पर शुक्रवार को जिला सभागार कक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत जिला स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा नम आंखों से भाव पूर्ण विदाई दी गयी l इस मौके पर जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कार्यों के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने को लेकर आश्वस्ति किया   उन्होंने कहा कि नये जिलाधिकारी बेहतर तौर पर जनपद में अपनी सेवाएं देगें l  डॉ.  चौहान ने अपने कार्यकाल में कई ऐसे काम किये जिसके लिए उन्हें हमेशा ही याद किया जाएगा. उन्होंने आराकोट आपदा के समय राहत बचाव कार्य में अहम भूमिका निभाई. इसके साथ ही उन्होंने हर्षिल के सेब को पहचान दिलाने और उत्तरकाशी में पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा देने में अहम योगदान दिया l  हर्षिल घाटी के सेब को पहचान दिलाने के लिए उन्होंने एप्पल फेस्टिवल की नींव भी रखी. साथ ही जोशियाड़ा बैराज, मनेरी झील और चिन्यालीसौड़ में वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने अथक प्रयास किये. साल 2019 में उत्तरकाशी ज...

पहली मानसून मे मनरेगा के कार्यो की खुलती पोल सुरक्षा दीवार स्वयं की सुरक्षा नही कर पाई .

चित्र
रिपोर्ट .वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी..   भारत सरकार ने जंहा मनरेगा के तहत ग्राम वासियों को रोजगार व गांव को सुदृढ़ बनाने के लिए मनरेगा जेसे कार्य ग्राम प्रधानो को सौंपा है ।  जिससे मनरेगा के कार्यो से लोगो को रोजगार व गांव प्रगति की औऱ अग्रसर हो । सभी  गांव सुंदर व विकसित हो ।  वही दूसरी औऱ वीरपुर डुंडा मे कुछ औऱ तस्वीर देखने को मिल रही है ।  मनरेगा के द्वारा हुए कार्यो की पोल खुलती दिख रही है । पहली बारिश के समय ।  अभी मानसून ने पहली दस्तक ही दी । वही मनरेगा के द्वारा लगी सुरक्षा दीवारे डहने शुरु हो चुकी है ।  अब ये बात समझ से परे है । जो दीवार सुरक्षा के लिए लगाई गई थी । वही स्वंय की सुरक्षा नही कर पाई तो केसे कहे की दीवारे सुरक्षा प्रदान करेगी ।  इससे यही साबित होता है । सुरक्षा दीवार के नाम पर घटिया गुणवत्ता का प्रयोग किया गय़ा है ।  दीवार पहली बारिश को नही झेल पाई । इससे साफ  संकेत मिल रहे ।सुरक्षा दीवार के नाम पर लीपा पोती की गई है ।  कागजो मे कार्य को सही दिखाया जा रहा है । जमीनी हकीकत कुछ औऱ दिख रही है । ...

बूढ़ाकेदार के ग्राम प्रधान सनोप राणा हमेशा खड़े रहते हैं लोगों के सुख दुख मे

चित्र
रिपोर्ट - शीशपाल राणा टिहरी जिले  के विधानसभा घनसाली के भिलंगना घाटी के ग्रामसभा थाती बूढ़ा केदार के  ग्राम प्रधान सनोप राणा उन प्रधान मैं है जो अपनी जनता के साथ सुख दुख के समय खड़े नजर आते है अपने गाँव पर कोई समस्या नजर आए उसे दूर करने के लिए हमेशा तत्पर रहते है। इसी के चलते इन्होंने पहले covid-19 महामारी मैं अपनी ग्रमीण मैं किसी भी प्रकार की परेसानी नही आने दिए वही प्रधान जी द्वारा गाव मैं कूड़े के लिए कूड़ादान नही था प्रधान जी ने तत्काल ही कूड़ादान लगाया जिससे कि लोग अब कूड़ा कूड़ादान मैं फेंकते है।जबकि पहले ग्रामीण नदी मैं वहां कूड़ा फैंकते थे। उसके बाद क्या था प्रधान जी अपनी ग्रामीण के लिए पीछे हटने वाले नही उनोने अपनी ग्राम सभा मे कई जगहों पर जहाँ अंधेरे के कारण लोगो को जाने मैं दिक्कत होती वहां पर उनोने सोलर लाइट उपलब्ध कराई। ओर प्रधान जी द्वारा बताया गया कि जो पानी की सबसे बड़ी समस्या थी वो वह प्रधान जी द्वारा लाइन का पुर्ननिर्माण कर लाइन को नए तरीके से बिछाई गई और गाव के लोगो के पानी की समस्या दूर हुई। ग्राम प्रधान ने कहा ऐसे ही गाव के लिए वो कार्य करते रहंगे।

महगाई के बिरोध मे कांग्रेस का प्रदर्शन

चित्र
रिपोर्ट.. ज्योति  डोभाल  टिहरी .. काेराेना महामारी के दाैर मे बढती महंगाई के विराेध मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी प्रतापनगर के कार्यकर्ताओ  ने पूर्व विधायक विक्रम सिह नेगी के नेतृत्व मे जुलुस प्रदर्शन कर राज्य एंव केंद्र सरकार का पुतला दहन किया और  कहा कि भाजपा सरकार आवश्यक वस्तुओ  के दामाें मे बेतहासा वृद्धि करके गरीबाें की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नही करेगी                       शुक्रवार काे प्रतापनगर पट्टी राैणद रमाेली के भैंतलाखाल मे एकञित हुये ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओ  ने देश मे डीजल पेट्राैल सहित आवश्यक वस्तुओ  के दामाें की गयी बेतहासा वृद्धि के विराेध मे जुलुस प्रदर्शन कर जाेरदार नारेबाजी करते हुये केंद्र एंव राज्य सरकार का पुतला दहन किया आैर डीजल पैट्राेल मे दामाें मे हुयी बेतहासा वृद्धि काे वापस लेने की मांग की प्रदर्शनकारियाें का नेतृत्व कर रहे पूर्व विधायक विक्रम सिह नेगी कहा कि देश मे जहां राेजगार संसाधन खत्म हाेने से लाखाें बेराेजगार सडक ...

बहने से बाल बाल बचे धारचूला विधायक हरीश धामी

चित्र
रिपोर्ट - शीशपाल राणा देहरादून उत्तराखंड के सीमांत जनपद के सीमांत विधानसभा धारचूला का उत्तराखंड की विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस विधायक हरीश धामी उन विधायकों में जो सुख दुख में जनता के साथ हमेशा खड़े नजर आते हैं अपनी विधानसभा की जनता पर यदि कभी भी कोई मुसीबत आती है तो हरीरा में हमेशा जनता के बीच देखने को मिलते हैं इन दिनों उनकी विधानसभा के कई क्षेत्रों में आपदा जैसे हालात बने हुए हैं हरीश धामी खुद तो नहीं निपट सकते लेकिन वह आपदा जैसे हालत में जनता को अकेला छोड़कर नहीं जाना चाहते नहीं छोड़ना चाहते इसी के चलते वह लगातार क्षेत्र में डटे हुए हैं जहां बारिश कहर बरपा रही है कुछ दिनों पहले अपनी सुना होगा कि पिथौरागढ़ के मुंसियारी क्षेत्र में आपदा आई थी तो एसडीआरएफ से पहले कांग्रेसी विधायक हरीश धामी आपदा प्रभावितों के बीच पहुंचकर मदद करने लगे थे वही कल पिथौरागढ़ की बागवानी क्षेत्र की जाते समय हरीश धामी जी गधेरा पार कर रहे थे तो वह गधेरा में बहते बाल-बाल बच गए हालांकि उनके साथ मौजूद युवाओं ने हरीश धामी को पकड़कर बचा लिया लेकिन गधेरे में बहते बहते वह बाल-बाल बच गए लेकिन कीचड़...

जि‌०प० सदस्य बलवंत रावत ने क्षेत्रीय टॉपर को घर घर जाकर दी बधाई

चित्र
रिपोर्ट.. ज्योति  डोभाल  टिहरी .. प्रतापनगर धारमंडल कफलोग से जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत ने आज अपने क्षेत्र के टॉपर विद्यार्थियों के घर घर जाकर मिठाई खिला कर दी बधाई, क्षेत्र के स्वर्गीय गोविन्द सिंह नेगी राजकीय इंटर कॉलेज धारकोट से विद्यार्थी बलराज ने 500 में से 474 अंक 94.8 प्रतिशत के साथ अपने गांव ग्राम सभा पटूडी के साथ पूरे प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र और स्कूल का नाम रोशन किया है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत ने कहा कि पहाड़ में विकट परिस्थितियों को देखते हुए में बधाई देता हूं इनके माता - पिता और समस्त गुरुजनों को जिन्होंने कड़ी मेहनत कर विद्यार्थी बलराज को इस स्तर तक पहुंचाया है, । वर्तमान समय में कई लोग पढ़ाई लिखाई के लिए गांवो से पलायन कर रहे है, परन्तु बलराज ने वो कर दिखाया कि गांव में रह कर भी अच्छी पढ़ाई की जा सकती है। तथा बलराज के गांव से ही कोमल नेगी पुत्री धीरज नेगी ने भी 80 प्रतिशत, और धनराज पुत्र  धीरज लाल ने भी 78.02 प्रतिशत के साथ पूरी ग्राम सभा में  खुशियों का माहौल बना दिया है। साथ ही क्षेत्र के समस्त उत्तीर्ण छात्र-छात्रा...

धारचूला विधायक हरीश धामी आपदा ग्रस्त क्षेत्र लुमती के टोगडी गधेरे में बाल बाल बचे ।

चित्र
रिपोर्ट--- नदीम परवेज़ धारचूला ..  आज विधायक हरीश धामी आपदाग्रस्त क्षेत्र मोरी ओर लुमती पहुंचे  गांव वासीयों से मिलें उनका हाल चाल जाना क्योंकि दो दिन पहले मोरी, लुमती में चार मकान और दो वाहनों नदी मैं समा गये थे । और बीआरओ का पुल भी बह गया था । सम्पर्क विहीन क्षेत्र में आर्मी कि मदद से रेस्कूय अभीयान चलाया गया जिसमें गांववासियों को सुरक्षित स्थान में पहुंचाया गया । आज विधायक हरीश धामी वापसी में नदी के बहाव में 10 मीटर तक बह गये साथ वालों ने जैसे -तैसे  उनकी जान बचाई ।धामी को चोट भी लगी है । आर्मी के डॉक्टर्स  ने  उनका घटना स्थल में ही उपचार किया ।

उत्तरकाशी डीएम आशीष चौहान का स्थानांतरण .नए डीएम होंगे मयूर दीक्षित

चित्र
रिपोर्ट.. वीरेंद्र  नेगी  उत्तरकाशी ..  आज  IAS, PCS अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले हो गए हैं। उत्तराखंड शासन ने 8 आईएएस और 5 PCS अधिकारियों तबादले किये हैं। जिनमे आईएएस नीरज खैरवाल को अपर सचिव मुख्यमंत्री, ऊर्जा MD आईएएस रंजना डीएम ऊधमसिंह नगर। आईएएस विनीत कुमार को डीएम बागेश्वर। आईएएस सोनिका से अपर सचिव नागरिक उड्डयन एवं कार्यकारी अधिकारी UCADA हटाकर आईएएस आशीष चौहान को दिया गया। आईएएस मयूर दीक्षित को डीएम उत्तरकाशी बनाया गया। वंही आईएएस नरेंद्र सिंह भंडारी को सीडीओ नैनीताल। जबकि आईएएस हिमांशु खुराना को सीडीओ ऊधमसिंह नगर बना दिया गया है। जबकि PCS अधिकारियों में पीसीएस आशीष भटगई सीडीओ पौड़ी। नरेंद्र चंद्र दुर्गापाल को डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंह नगर। कुसुम चौहान को सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून की जिम्मेदारी। सुंदर लाल सेमवाल को सचिव टिहरी प्राधिकरण। और अभय प्रताप को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी दे दी गई है।

कोरोना का कहर लगातार जारी उत्तराखंड मे कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 7065

चित्र
रिपोर्ट.. भगवान  सिंह  देहरादून .. कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी इस वक्त देश और दुनिया में फैल रही है। कोरोना की मार झेल रहे उत्तराखंड में अधिकतर केस मैदानी क्षेत्रों में रहने वालों पर ही मिल रहे थे। धीरे धीरे प्रवासियों के ग्रह जनपद में आने के बाद कोरोना संक्रमण ने पहाड़ों में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिये हैं। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7065 पहुंचा। वहीं उत्तराखंड में 3996 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। आज उत्तराखंड में कोरोना के 199 मामले सामने आये। देहरादून 74 अल्मोड़ा से 1 हरिद्वार से 47 पिथौरागढ़ से 9 पौड़ी  से 4 नैनीताल से  26 उधम सिंह नगर से  7 चंपावत से 17उत्तकाशी से 3 रुद्रप्रयाग से 3 चमोली से 6 बागेश्वर से  2 आए हैं। अभी भी उत्तराखंड में 2955 केस एक्टिव हैं। उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 76 पहुंचा।

असामाजिक तत्वों द्वारा ईद-उल-जुहा (बकरीद) एंव कोरोना महामारी के समय शांति-व्यवस्था भंग किये जाने की संभावना प्रशासन अलर्ट पर -

रिपोर्ट -वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी..  ईद - उल- जुहा (बकरीद) शांति पूर्ण सम्पन्न कराये जाने एंव कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए शांति एंव सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही उक्त अवधि में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ईद-उल-जुहा (बकरीद) एंव कोरोना महामारी के समय शांति-व्यवस्था भंग  किये जाने की संभावना है l उप जिला मजिस्ट्रेट देवेन्द्र  नेगी ने दं. प्र. सं. की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 1अगस्त शनिवार को भटवाड़ी क्षेत्रान्तर्गत प्रतिबन्धों के तहत निषेधाज्ञा लागू की है l उक्त अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति लाठी, डण्डा, चाकू, भाला आदि किसी भी प्रकार का धारदार हथियार अथवा आग्नेयास्त्र लेकर उक्त सीमान्तर्गत प्रवेश नहीं कर सकेगा, उक्त अवधि के दौरान कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु भारत सरकार की गाईडलाईनों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा, सभी व्यक्तियों द्वारा मास्क का प्रयोग किया जायेगा, प्रत्येक दशा में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए समुचित प्रयास किये जायेंगे l किसी भी दशा में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, लापरवाही किये जाने पर...

गजा मे राष्ट्रीय कृत बैंक की शाखा स्वीकृत करने की मांग

चित्र
रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल  टिहरी .. विकास खण्ड चम्बा व फकोट के केन्द्र स्थान नगर पंचायत गजा मे एक अन्य राष्ट्रीय कृत बैंक की शाखा खोलने की मांग क्षेत्रिय जनता कर रही है । जनता का कहना है विकास खण्ड फकोट के पालकोठ, क्वीली , कुजणी पट्टियों के दर्जनों गांवों के लोगों व धार अकरिया के ग्राम सभाओं के लोगों के अधिकांश मनरेगा , पेंशन व छात्रबृति खाते स्टेट बैंक गजा मे हैं जिसके कारण से काफी भीड रहती है । जन प्रतिनिधियों ने बैंक के क्षेत्रिय प्रबंधक देहरादून को दो बार उनके गजा आगमन पर पत्र भी दिया था साथ ही यह भी सुझाव दिया था कि यदि चाका या आगे लसेर खरसाडा मे स्टेट बैंक खोला जाता है तो गजा मे  भीड कम हो जायेगी । 08 जुलाई 2019 को प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा ने तत्कालीन जिलाधिकारी नई टिहरी को जनता दिवश मे जन समस्याओं का पत्र भी दिया था जिसमे गजा मे एक अन्य राष्टीय कृत बैंक खोलने की मांग की गई थी लेकिन अग्रणी बैंक कार्यालय नई टिहरी ने 09 अगस्त को अपने प्रत्युत्तर मे लिखा कि गजा मे सहकारी बैंक व डाकघर भी है । जबकि संगठन के लोगों व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है स्टेट बैंक मे दूरद...

सोनिया पुंडीर ने कक्षा 10 मे प्रदेश मे 17वा स्थान किया हासिल

चित्र
रिपोर्ट.. पूजा  ऋषिकेश .. एवरग्रीन सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल गढ़ी श्यामपुर से इस वर्ष (2020) उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा विद्यालय मे कक्षा 10 की छात्रा कुमारी सानिया पुंडीर ने उत्तराखंड बोर्ड की मैरिट लिस्ट में पूरे प्रदेश में 17वां (94.8%) एवं विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही 92.4% अंको के साथ कुमारी प्रेरणा रावत ने विद्यालय मैं द्वितीय स्थान और कुमारी प्रिती ने 84.2 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रियांशु जोशी 77.2% पीयूष रावत 76.2% कुमारी आरजू 75.8% और ईशांत बिष्ट 75.2% विद्यालय के 21 छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की जिसमे 7 छात्र छात्राओं ने 75% अंक ला कर प्रथम स्थान पर रहे और 10 छात्र छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया बच्चों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रंबधक महोदय श्रीमती ‌भागीरथी पोखरियाल और प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार नागर एवं सभी शिक्षक गणों ने खुशी जताते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. 

युवा कांग्रेस ने सी एम ओ को सौपा ज्ञापन

चित्र
रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल  टिहरी .. आज युवा कांग्रेस  ने   सी एम ओ टिहरी को ज्ञापन दे कर टिहरी जिले में आ रहे प्रवासियों की जनपद की सीमाओं पर टेस्टिंग कर ही घर वापसी के लिए प्रवासियों को भेजने और ग्राम स्तर पर एक सिरे से सैंपलिंग ले कर टेस्टिंग की जाने और कोविड -19 की टेस्टिंग जांच कर जांच में बढ़ोतरी की मांग की गई , जिस से टिहरी जनपद में कोरोना नामक महामारी के फैलने की संभावनाएं शून्य हो जाए  विधानसभा अध्य्क्ष नवीन सेमवाल ने कहा कि कोरोना जांच की टेस्टिंग कर ग्राम स्तर पर तेजी लाई जाए जिस से बिना टेस्टिंग के जनपद में आये लोगों की पुष्टि हो सके वा लोगों के मन से भय का माहोल खत्म हो जाये । ज्ञापन देने वालों में जिला महासचिव शाद हसन, पंकज चौहान ,मनीष भट्ट, दीपक डोभाल, अखिलेश ,पावेंद्र, अमित आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे

बड़ी खबर : उत्तराखंड के चार बड़े जनपदों में शनिवार और रविवार को नही होगा लॉकडाउन सीएम ने लिया निर्णय

चित्र
रिपोर्ट.. भगवान सिंह  देहरादून ..  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य के बड़े जनपदों देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर , नैनीताल में शनिवार और रविवार को लगने वाले लॉकडाउन को न लगाने  की बात कही है। इस मामले में मुख्यमंत्री रावत ने मुख्य सचिव को आदेश निकालने  के निर्देश दिये है। आपको बता दे राज्य के बड़े  चार जनपदों देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर, नैनीताल में कोरोना के बढ़ते ग्राफ के चलते शनिवार और रविवार को पूरी तरीके से लॉकडाउन लग रहा था, जिसे अब मुख्यमंत्री रावत ने बदल दिया है। जिसको लेकर व्यापारियों में सरकार के प्रति नाराज़गी देखी जा रही थी।

मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगणों ने मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह को दी शुभकामना।*

चित्र
रिपोर्ट.. भगवान सिंह  देहरादून .. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं मंत्रिमण्डल के सदस्यों ने मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह को उनके जन्म दिन की बधाई दी है। बुधवार को सचिवालय में कैबिनेट बैठक के पश्चात इस माह के अन्त में सेवा निवृत्त हो रहे मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह के कार्यकाल की यह अंतिम कैबिनेट बैठक थी। आज उनका जन्म दिन भी है। मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रीगणों द्वारा उनके कार्यों एवं सबको साथ लेकर चलने की कार्यकुशलता की सराहना की सभी ने श्री सिंह को कुशल, कर्मठ व योग्य प्रशासक बताते हुए उनके सुदीर्घ जीवन की मंगलमय कामना की।

दीपक सती का इंटर परीक्षा में प्रदेश में रहा तीसरा स्थान

चित्र
Report- संजय जोशी रानीखेत.. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के परिणाम आज घोषित हो गए। नगर के रानीखेत इंटर कालेज के छात्र दीपक सती ने इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले में टॉप किया है।दीपक ने प्रदेश में मैरिट लिस्ट  ९५ प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होने कहा कि भविष्य में वह प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते है। दीपक ने कहा कि पदाई जितनी करो उसे मन लगाकर करनी चाहिए। अपनी सफलता का श्रेय माता पिता, बड़ी बहिन व शिक्षकों को दे रहे है।

रानीखेत में मिले आठ और कोरोना संक्रमित कंटेंनमैंट एरिया में नहीं थम रहा कोरोना का कहर

रिपोर्ट.. संजय  जोशी  रानीखेत..  रानीखेत में सील किए गए जरूरी बाजार (मिनी कैंटेन्मेंट) जोन में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें छह माह का एक बच्चा भी शामिल है। केंटेनमेंट जोन में अब तक 27 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। लगातार मामले बढ़ने से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल बना हुआ है। प्रशासन की टीम अब पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने वालों लोगों को चिन्ह्ति कर रही है। बता दें कि जरूरी बाजार में एक फार्मासिस्ट के पॉजिटिव आने के बाद दूसरे ही दिन एक ही परिवार के पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद मामले बढ़े और प्रशासन ने जरूरी बाजार को माइक्रो कैंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया। वहां लोगों को सख्त होम क्वारंटीन कर सभी की कोरोना जांच की जा रही है। नायब तहसीलदार दलीप सिंह ने बताया कि बुधवार को जरूरी बाजार क्षेत्र में आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव लोगों को कोविड केयर सेंटर मजखाली भेजने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव लोगों में छह माह का एक बच्चा भी शामिल है। इधर, शाम को ...

अयोध्या भेजी जा रही मंदिर की माटी विहिप व बजरंग दल ने भेजी माटी

चित्र
रिपोर्ट.. संजय जोशी  रानीखेत .. बिश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के आज झूलादेवी मदिर में पूजा अर्चना की। पदाधिकारियों ने मां झूलादेवी मंदिर की पवित्र मिट्टी अयोध्या भिजवाई। विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष किशन जलाल व जिला संयोजक राज अधिकारी ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि वर्षों पुरानी मुराद अब पूरी होने जा रही है।उन्होंने हिन्दुओं से संगठित होने की बात भी कही। इस मौके पर राजू बिष्ट,हरीश भगत,पूरन रावत,बालम बिष्ट,देवराज नेगी आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं बिधुत अधीक्षण अभियंता श्री दीवान सिंह खाती

चित्र
रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल  टिहरी .. टिहरी बिधुत बिभाग  मे कार्यरत  अधीक्षण  अभियंता  के पद  पर कार्यरत श्री दीवान सिंह खाती  जी को अपनी लोक कला संस्कृति  से इतना प्रेम है की वह समय  समय  पर अपनी संस्कृति  को बढ़ावा देने का कार्य  करते रहते हैं.  अभी  हाल ही मे उत्तराखंड  की लोक चर्चित  गायिका मीना राणा व लोक गायक एवं लेखक  श्री राजेंद्र  ढौंढ़ियाल  द्वारा  गाया गया गीत (बजारया स्याली ) के नाम से यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है जिस गीत की कहानी अधीक्षण अभियंता दीवान सिंह खाती द्वारा  लिखवाई गई जिसमे नई पीढ़ी की लड़की को जो कि रिश्ते मे स्याली  है उसको  अपनी संस्कृति  दिखाने के लिए गढ़वाल घुमाने  की बात करता  नजर  आ रहा है जिसमे स्याली अपनी उम्र अनुसार यहाँ कि सुन्दर वादियों मे घूमना चाहती है परन्तु उम्रदराज जीजा उसे अपने  नजरिये से पहाड़  कि सुंदरता एवं धार्मिक स्थान एवं पहाड़ कि रीती रिवाजों के अनुसार अपनी संस्कृति  से रूबरू करवाना चाहता है. ...

चम्बा नगरपालिका मे दी निशुल्क सेंसर सेनेटाइजर मशीन

चित्र
रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल  चम्बा. . आज पालिका के वार्ड सदस्य शक्ति प्रसाद जोशी के प्रयासों से पालिका के कर्मचारियो एवं पालिका में आने वाले आम जन के लिए सर्विस  टावर एजेंसी द्वारा सेंसर सैनिटाइजर मशीन निशुल्क उपलब्ध कराई गई है. इस उपलब्ध कराई गई मशीन का उद्घाटन आज पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला द्वारा किया गया. इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी सभासद विकास बहुगुणा,  गौरव नेगी, लेखाकार जगदीश सकलानी प्रधान लिपिक कृष्ण प्रसाद सेमवाल सफाई निरीक्षक राजवीर पवार सफाई पर भारी ओम प्रकाश तिवारी दिनेश तिवारी पवन सिंह वाल हरीश भट्ट गब्बर सिंह बिष्ट आदि उपस्थित थे. 

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं में टिहरी के गौरव सकलानी, 12 वीं में जसपुर की ब्यूटी वत्सल ने किया टॉप

चित्र
रिपोर्ट.. भगवान सिंह  देहरादून .. उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के परीक्षा परिणाम आज जारी हो गए हैं. कोरोना महामारी के चलते इस साल उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के परीक्षा परिणाम करीब एक से डेढ़ महीने देर से जारी हुए हैं। इंटरमीडिएट में जसपुर की ब्यूटी वत्सल ने उत्तराखंड टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर नैनीताल के युगल जोशी हैं। इस बार कक्षा 12वीं का परिणाम पिछले साल के ज्यादा 80.26 प्रतिशत रहा। साल 2019 में यह परिणाम 80.13 प्रतिशत था। इस साल 12वीं में 83.63 फीसद बेटियों ने सफलता हासिल की है, जबकि 76.68 फीसद बालक उत्तीर्ण हुए हैं। वहीँ हाईस्कूल में टिहरी के गौरव सकलानी ने उत्तराखंड टॉप किया है। जबकि हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर काशीपुर की जिज्ञासा हैं। तीसरे स्थान पर पौड़ी गढवाल की शिवानी रावत हैं। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं में टिहरी के गौरव सकलानी, 12 वीं में जसपुर की ब्यूटी वत्सल ने किया टॉप उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद के द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है हाई स्कूल में 2020 का कुल परीक्षा फल 76.91%है,इसमें बालिकाओ का उत्तीर्ण प्...

गंगा पुरोहितों ने कोरोना के चलते 29जुलाई से 15अगस्त तक गंगोत्री धाम किया बंद .डीएम को सौंपा ज्ञापन .

चित्र
रिपोर्ट .वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी.. उत्तराखंड    सरकार ने जंहा चार धाम खोलने का आदेश जारी किया .वही गंगोत्री धाम के गंगा पुरोहितों ने इस आदेश का बहिष्कार किया है . पुरीहीतो का कहना है . उत्तराखंड में कोरोना को लेकर चुनौतियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. कोरोना संक्रमित मामले रोजाना बढ़ रहे है. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने सर्वसम्मति से 15 अगस्त तक गंगोत्री धाम बंद रखने और श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला लिया है. धाम के पुरोहितों का कहना है कि कोरोना का संक्रमण पहाड़ों में भी फैलता जा रहा है. इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा की अनुमति देकर कोरोना को बढ़ावा दे रही है. मंगलवार को गंगोत्री धाम मंदिर समिति और पुरोहित समाज की बैठक में निर्णय लिया गया कि 29 जुलाई से धाम के 2 किलोमीटर पहले बैरियर लगाकर नोटिस के जरिए गंगोत्रीधाम बंद होने की सूचना दे दी जाएगा.15 अगस्त तक गंगोत्री धाम बंद.  गंगोत्री धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने कहा कि 29 जुलाई से 15 अगस्त तक धाम...

04 लोगों पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

चित्र
रिपोर्ट.. संजय जोशी  रानीखेत..   तहसील के सुदूरवर्ती ‌बलियाली गांव में कृषि भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर हुए विवाद के बाद चार लोगों के खिलाफ प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि विवाद के बीच फायरिंग होने के प्रमाण नहीं मिले हैं। एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। बताया जा रहा है कि 11 ग्रामीणों की गांव में संयुक्त भूमि है। इनमें से दो भाई जमीन बेचना चाहते हैं। इसके लिए बाहरी लोगों के साथ उनका एग्रीमेंट भी हो चुका था। सोमवार को ग्रामीणों ने यहां तहसील मुख्यालय पहुंच एसडीएम से कुछ प्रभावशाली लोगों पर डराने धमकाने का आरोप लगाया था। सोमवार की देर शाम बाहर से आए लोगों का इस मुद्दे को लेकर विवाद खड़ा हो गया। ग्रामीणों का आरोप था कि बाहर से आए लोगों ने फायरिंग कर दी। देर रात तक बलियाली क्षेत्र में हंगामा चलता रहा। आरोपी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने पटवारी चौके पर हंगामा काटा। रात में ही ग्रामीणों ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। नायब तहसीलदार दलीप सिंह ने बताय...

सावली मे 108 लोगों ने थामा उजपा का दामन

चित्र
रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल  टिहरी .. आज 108 लोगो ने  उजपा  का दामन थाम  लिया.  उत्तराखंड के  पूर्व मंत्री दिनेश धनै 2022 के चुंनाव की तैयारी में जुट गये हैं चंबा प्रखण्ड के साबली में ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत करते हुए पार्टी में 108 लोगो ने सदस्यता ग्रहण की है।  मंगलवार को चंबा प्रखंड के साबली गांव में 108 लोगो ने उजपा का दामन थामा है। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी व महिला जिलाध्यक्ष रागिनी भटृ ने कहा कि उनहोने बर्षो तक भाजपा की सेवा की है।लेकिन पार्टी ने हमे हाशिया पर धकेल के रखा है। दिनेश धनै ने कहा कि भाजपा और कांग्रसे ने बारी-बारी कर प्रदेश को लूटने तथा अपने और अपनों की जेवों को भरने में मशगूल हैं अब जनता का राष्ट्रीय दलों से मोह भंग हो चुका है।इसी का परिणाम है कि लोगो ने क्षेत्रीय दल उत्तराखंड जनएकता पार्टी में जुड़ने का मन बना चुके हैं।आज लोगों मे उत्तसाह दिखाई दे रहा है और हम टिहरी विधानसभा मे  तीस हजार सदस्यो को बनानेे का लक्ष हासिल करेंगें।शामिल होने वालों मे ज्योति बहुगुणा, डिमेश्वर प्रसाद्ध डी एस न्ेगी  बह...

कोरोना महामारी के दृष्टिगत प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने ली बैठक

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल  नई टिहरी :-प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में कोरोना एवं मानसून के दौरान आपदा से निपटने की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न हुई। कृषि मंत्री ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन के कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना की इस लड़ाई में राजस्व, पुलिस, स्वस्थता सहित तमाम अधिकारियी व कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा से कार्य किया है। कहा की जनपद भले ही 24 घंटे के लिए कोरोना मुख्त हुआ था फिर भी देश मे बड़ रहे कोरोना मामलों की तुलना में जनपद अच्छी स्थिति में है। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के प्रवेश द्वारों पर स्थापित चेक पोस्टों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि केवल एक ही व्यक्ति  कम्युनिटी लेवल पर इस वायरस के प्रसार का कारण बन सकता है। इसलिए ऐसे संवेदनशील समय में सावधानी एवं सुरक्षा महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा कि कोरोना की इस लड़ाई में  ग्राम पंचायतों ने भी सकारात्मक भूमिका निभाई है जिस कारण कोरोना के प्रसार को रोकने में मदद मिल पा...

Covid -19 की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ को सौपा ज्ञापन

चित्र
रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल  टिहरी .. आज भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा टिहरी में जिला चिकित्सा अधिकारी को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें की सरकार, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 की गंभीरता को देखते हुए जिले में कोरोनावायरस की जांच को विस्तारित करने के संबंध में ज्ञापन दिया गया। *युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कपिल जोशी ने कहा की वर्तमान में पूरे देश भर में कोविड-19 की महामारी अपने चरम पर है दिन प्रतिदिन देश प्रदेश में कोरोनावायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। हमारे राज्य एवं जिले में भी करोना महामारी ने अपने पांव पसार लिए हैं।संक्रमण के इस गंभीर दौर में यह अति आवश्यक हो गया है कि हम संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु इससे संक्रमित लोगों की पहचान कर उन्हें जल्द आइसोलेट कर जरूरी उपचार उपलब्ध कराएं।* जिले भर में कोविड 19 की जांच को बड़े पैमाने पर विस्तारित करने हेतु अभियान चलाया जाए जिससे संक्रमण की पहचान हेतु आवश्यक कदम उठाकर संक्रमण को रोका जा सके।*

टिहरी युवा कांग्रेस ने सीएमओ को दिया ज्ञापन

चित्र
रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल   टिहरी. .. आज युवा कांग्रेस द्वारा  सीएमओ टिहरी को ज्ञापन दे कर टिहरी जिले में आ रहे प्रवासियों की जनपद की सीमाओं पर टेस्टिंग कर ही घर वापसी के लिए प्रवासियों को भेजने और ग्राम स्तर पर एक सिरे से सैंपलिंग ले कर टेस्टिंग की जाने और कोविड -19 की टेस्टिंग जांच कर जांच में बढ़ोतरी की मांग की गई , जिससे टिहरी जनपद में कोरोना नामक महामारी के फैलने की संभावनाएं शून्य हो जाए  विधानसभा अध्यक्ष  नवीन सेमवाल ने कहा कि कोरोना जांच की टेस्टिंग कर ग्राम स्तर पर तेजी लाई जाए जिस से बिना टेस्टिंग के जनपद में आये लोगों की पुष्टि हो सके एवं  लोगों के मन से भय का माहोल खत्म हो जाये । ज्ञापन देने वालों में जिला महासचिव शाद हसन, पंकज चौहान ,मनीष भट्ट, दीपक डोभाल, अखिलेश ,पावेंद्र, अमित आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे

जनपद की बिभिन्न समस्याओ को लेकर जिलाधिकारी से की मुलाक़ात

चित्र
टिहरी .. जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल का एक शिष्टमंडल  आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  राकेश राणा की अध्यक्षता व अपने जनपद के वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में  जिलाधिकारी टिहरी से जनपद की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुलाकात की... कोविड- 19  कोरोनावायरस बीमारी की वजह से बेरोजगार हुए हजारों नौजवानो को रोजगार देने के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की गई और यह मांग की गई कि राज्य सरकार बिना ब्याज के उन तमाम बेरोजगार नौजवानों को ऋण मुहैया कराए जो विभिन्न क्षेत्रों में अपने घर गांव में रहकर व्यवसाय करना चाहते हैं । पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की भांति शिक्षित बेरोजगार नौजवानों को उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें बेरोजगारी भत्ता मुहैया कराया जाए, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में प्रत्येक परिवार में एक जॉब कार्ड होने की वजह से अन्य परिजनों को काम नहीं मिल पा रहा है इसलिए मनरेगा के नियमों में बदलाव किए जाने की आवश्यकता है। और जिस परिवार के अन्य सदस्य भी काम करना चाहते हैं उनका जॉब कार्ड बनाया जाए साथ ही यह भी मांग की गई की 100 दिन के रोजगार की  जग...

रॉड्स अध्यक्ष सुशील बहुगुणा एवं सतवीर पुंडीर समर्थको संग हुए बीजेपी मे शामिल

चित्र
रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल  टिहरी ...  आज रॉड्स  अध्यक्ष  समाजसेवी सुशील बहुगुणा व सतवीर पुंडीर  अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल  हुए। जिला कार्यालय  में  विथायक धन सिंह नेगी एवं जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ,पूर्व जिलाध्यक्ष संजय नेगी ,प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल  के सानिध्य में सभी ने भाजपा का दामन थाम लिया। रॉड्स अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने कहा कि बीजेपी कि राष्ट्रीय नीतियों से प्रभावित होकर ही हमने पार्टियों का दमन थामा  है.  इस मौके पर काफ़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित  रहे.. 

पिथौरागढ़ के लोहाघाट में तैनात बड़कोट तहसील निवासी एसएसबी उपनिरीक्षक की मौत

चित्र
रिपोर्ट.. भगवान सिंह  पिथौरागढ़ .. पिथौरागढ़ के लोहाघाट में तैनात बड़कोट तहसील निवासी एक एसएसबी उपनिरीक्षक की मौत हो गई है। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम स्यालब(पट्टी ठकराल)थाना बड़कोट निवासी मनमोहन सिंह पँवार(50) पिथौरागढ़ के लोहाघाट में तैनात थे।जिनकी कुछ दिनों पूर्व अचानक तबियत बिगड़ गई।सहकर्मियों ने उनको अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें हल्द्वानी रेफर किया गया लेकिन हल्द्वानी पहुंचने से पहले ही रास्ते में मनमोहन सिंह ने दम तोड़ दिया।उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह पँवार की असमय मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।उनके पैतृक गांव सहित आस पास के क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है।मनमोहन सिंह पँवार अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां(एक विवाहित)व एक बेटी छोड़ गए हैं।परिवार वर्तमान में देहरादून रहता है।

रुद्रपुर में सीपीयू कर्मी पर लगा एक युवक पर जानलेवा हमला करने का आरोप

चित्र
रिपोर्ट.. भगवान सिंह रुद्रपुर में सीपीयू कर्मी पर लगा एक युवक पर जानलेवा हमला करने का आरोप वाहन चेकिंग के नाम पर बाइक की चाबी युवक के माथे में घुसाने का लगा गंभीर आरोप आरोपी सीपीयू कर्मी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर कोतवाली के बाहर लोगों ने किया प्रदर्शन डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने पूरे मामले का लिया संज्ञान आरोपी सीपीयू कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश कोतवाली के बाहर अराजकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने के लिए निर्देश कानून तोड़ने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई-अशोक कुमार,डीजी कानून-व्यवस्था  सीपीयू के कर्मचारियों  के द्वारा युवक के माथे पर चाबी मारने के आरोप में  एसएसपी उधम सिंह नगर ने सख्त रुख अपनाया  सीपीओ का एक दरोगा,  दो सिपाहियों को किया सस्पेंड

कोरोना के चलते दो दिनी बंद रहा सफल व्यापार मंडल ने किया था आह्वाहन

चित्र
रिपोर्टर - संजय जोशी   रानीखेत ..  कोरोना के चलते दो दिनी बंद रहा सफल व्यापार मंडल ने किया था आह्वाहन कोरोना संक्रमण के चलते नगर व्यापार मंडल का दो दिवसीय बाजार बंद पूरी तरह सफल रहा। सोमवार को दूसरे दिन भी नगर में मेडिकल स्टोर के अलावा अन्य दुकानें बंद रहीं। बाजार में पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि वाहनों व लोगों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं रही। नगर के जरूरी बाजार में बनाए गए माइक्रो कंटेनमेंट में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, कंटेनमेंट में अब तक 16 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। नगर व क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते खतरे के मद्देनजर नगर व्यापार मंडल ने रविवार व सोमवार को दो दिन पूर्णतया बाजार बंद रखने का निर्णय लिया था। व्यापार मंडल के बंद का सोमवार को भी नगर में व्यापक असर रहा। बाजार पूरी तरह से बंद रहा, सिर्फ दवा की दुकानें ही खुली। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर फैसला लिया जाएगा। सभी लोगो से सहयोग की अपील की है।

पालिका कार्यालय में लोगों ने किया प्रदर्शन, एसडीएम के आश्वासन पर माने प्राचीन शिव मंदिर परिसर में पालिका द्वारा बनाया जा रहा है शौचालय

चित्र
रिपोर्ट.. संजय जोशी  रानीखेत..  चिलियानौला के प्राचीन शिव मंदिर प्रवेश द्वार पर निर्माणाधीन शौचालय निर्माण का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। शौचालय में लिंटर पड़ने की सूचना मिलते ही ग्रामीण और पालिका क्षेत्र के लोग भड़क उठे। यहां पालिका कार्यालय पर लोगों ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया कहा कि देवालय के सामने शौचालय को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाद में एसडीएम और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने कहा कि शौचालय अन्यत्र शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद लोग माने।  बता दें कि नगरपालिका की तरफ से शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा है। पालिका का कहना है कि आसपास कहीं भी शौचालय नहीं हैं। यहां पर बड़े मेले आयोजित होते हैं। इसके अलावा तमाम अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है। इसीलिए शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा था। लोगों का कहना है कि  आस्था के केंद्र मंदिर परिसर में शौचालय का निर्माण होने से जहां धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, वहीं शौचालय के पिट से प्राचीन नौले का पानी भी दूषित होने की आशंका बनी हुई है। कहा कि पूर्व में भी काम रोकने के लिए पालिका प्रशासन को ज्ञापन सौंपा...

बलियाली पोखरा के ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार ग्रामीणों ने प्रभावशाली लोगों पर जमीन कब्जाने का लगाया आरोप

चित्र
रिपोर्टर- संजय जोशी रानीखेत..  तहसील के सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत चापड़ बलियाली पोखर तोक के ग्रामीणों ने उनकी पुस्तैनी संयुक्त भूमि पर कुछ बाहरी प्रभावशाली लोगों द्वारा अवैध कब्जा जमाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले उनकी महिलाएं खेतों में कार्य कर रही थी, इसी बीच कुछ लोग पहुंचे उन्होंने भूमि खरीदने का हवाला देकर वहां से भगा दिया और पेड़ों की लॉपिंग शुरू कर दी गई। ग्रामीणों ने ऐसे लोगों से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। सामाजिक कार्यकर्ता डा. प्रमोद नैनवाल के नेतृत्व में तहसील पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि 10 लोगों की संयुक्त भूमि है। इसमें से एक खाता धारक ग्रामीणों की मर्जी के बगैर उनकी जमीन पर प्रभावशाली लोगों को कब्जा करवा रहा है। कहा कि ग्रामीणों के आय का स्रोत एकमात्र खेती ही है। प्रभावशाली लोगों के व्यावहार के चलते अब उनकी महिलाएं खेतों में काम करने से भी कतरा रही हैं। गत दिनों कुछ प्रभावशाली लोगों ने खेतों में घास काट रही महिलाओं पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें वहां से भगा दिया और पेड़ों को काटना शुरू कर दिया। असमाजिक तत्वों का कहना था कि जमीन...

जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान व पुलिस अधीक्षक पंकज भटृ ने नगर क्षेत्र में स्थित कंन्टेनमेट जोन का स्थलीय निरीक्षण.

चित्र
रिपोर्ट .वीरेंद्र सिंह नेगी    उत्तरकाशी.. सोमवार को जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान व पुलिस अधीक्षक पंकज भटृ ने नगर क्षेत्र  में स्थित कंन्टेनमेट जोन का स्थलीय निरीक्षण किया l  कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण की रोकथाम और बचाव संबंधी कार्यों को लेकर   जिलाधिकारी  कड़ी नजर बनाए हुए हैं l निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ  चौहान ने आसपास के क्षेत्र में रह रहे लोगों से मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का नियमित अनुपालन करने की अपील की l  उन्होंने कंटेनमेंट जोन के आस - पास के क्षेत्र में नियमित सफाई व्यवस्था सुचारू रखने के लिए नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया l उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह की खाद्यान्न संबंधी आपूर्ति को लेकर कतई लापरवाही न बरती जाए  l  जिलाधिकारी ने  संबंधित नोडल अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान प्रति निषिद्ध क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं को लेकर अहम दिशा-निर्देश दिये l  उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कंन्टेनमेट जोन व आस- पास के क्षेत्र की नियमित स्वा...

75 युवाओ ने जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी एवं केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धने के नेतृत्व मे उजपा ज्वाइन की

चित्र
रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल  टिहरी .. चंबा प्रखंड के सौड़,डुंगली, नगेड़ के 75 युवाओं एवं जन प्रतिनिधियों ने दिनेश धनै व संजय मैठाणी के नेतृत्व में उत्तराखंड जनएकता पार्टी ग्रहण किया ।  सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान सौड़ में हुई बैठक में सौड, डुंगली, नगेड़ के लोगों ने बढ चढ कर भाग लिया ।जिसमें 75 लोगों ने उत्तराखंड जनएकता पार्टी में सामिल हुए ।सभी युवाओं ने कहा कि हमें क्षेत्र एवं प्रदेश के विकास के लिए क्षेत्रीय दल की आवश्यकता है आज कांग्रेस और भाजपा दिललि दिल्ली के आदेश पर अनावश्यक योजनाएं थोप रही है ।आज तक पहाड़ी क्षेत्रों को ठगते आ रही है। केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने कहा कि जो विकाश की नीवं अपने सूक्ष्म कार्यकाल में रखी थी वह तीन साल बीतने का बाद जस की तस है।मेरा युवाओं को रोजगार और पलायन रोकने के लिए टिहरी विधानसभा में नये नये संसथान लाए थे लेकिन आज यह संसथान बंद होने की कगार पर हैं धनै ने कहा कि बर्षों से  सुरकण्डा पंपिंग योजना की मांग को मैने अपने कार्यकाल में सवीकृत करा कर काम भी शुरू करा दिया था लेकिन आज औ भी लटकी हुई है।उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आप दो कदम चलो...