बाड़ाहाट नगरपालिका में निर्दलीय प्रत्यासियो ने मारी बाजी
वीरेंद्र नेगी अध्यक्ष बने भूपेंद्र चौहान नगरपालिका बाड़ाहाट उत्तरकाशी चुनाव का निर्णय आ चूका है. जिसमे भाजपा व् कांग्रेस पार्टी को इस चुनाव में गहरा धक्का लगा है. भाजपा व् कांग्रेस पार्टी की इस नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्यासियो ने बाजी मारी. जिसमे बाड़ाहाट की जनता ने निर्दलीय प्रत्यासी का साथ दिया. बात करे भाजपा के अध्यक्ष प्रत्यासी किशोर भट्ट की तो उन्होंने नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए सघंर्ष किया. जिसमे भट्ट को विजय बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी उत्तरकाशी आ कर प्रचार प्रसार किया था. मुख्यमंत्री का प्रचार प्रसार भी इस चुनाव में काम नहीं आया. वहीं भूपेंद्र चौहान जो पहले भाजपा से उम्मीद लगा कर पार्टी का टिकट लेना चाहते थे. वंहा टिकट ना मिलने से चौहान को इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा. चौहान की जमीनी पकड़ का भाजपा पकड़ नहीं पाई. वहीं जनता ने भी चौहान को अपना वोट देकर विजय घोषित किया. बात करे सभासद प्रत्यासियो की तो ज्यादातर निर्दलीय प्रत्यासीयो ने बाजी मारी.