संदेश

जनवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बाड़ाहाट नगरपालिका में निर्दलीय प्रत्यासियो ने मारी बाजी

चित्र
वीरेंद्र नेगी     अध्यक्ष बने भूपेंद्र चौहान नगरपालिका बाड़ाहाट उत्तरकाशी  चुनाव का निर्णय आ चूका है. जिसमे भाजपा व् कांग्रेस पार्टी को इस चुनाव में गहरा धक्का लगा है. भाजपा व् कांग्रेस पार्टी की इस नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्यासियो ने बाजी मारी. जिसमे बाड़ाहाट की जनता ने निर्दलीय प्रत्यासी का साथ दिया.   बात करे भाजपा के अध्यक्ष प्रत्यासी किशोर भट्ट की तो उन्होंने नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए सघंर्ष किया. जिसमे भट्ट को विजय बनाने  के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी उत्तरकाशी आ कर प्रचार प्रसार किया था. मुख्यमंत्री का प्रचार प्रसार भी इस चुनाव में काम नहीं आया.  वहीं भूपेंद्र चौहान जो पहले भाजपा से उम्मीद लगा कर पार्टी का टिकट लेना चाहते थे. वंहा टिकट ना मिलने से चौहान को इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा. चौहान की जमीनी पकड़ का भाजपा पकड़ नहीं पाई. वहीं  जनता ने भी चौहान को अपना वोट देकर विजय घोषित किया. बात करे सभासद प्रत्यासियो की तो ज्यादातर निर्दलीय प्रत्यासीयो  ने बाजी मारी. 

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
  ज्योति डोभाल   टिहरी : महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज नागनी विकासखंड चंबा के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.  कार्यक्रम का शुभाराम जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा दीप प्रजवलत कर किया गया.  ममता लेखक बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई , तथा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से छात्रों की एनीमिया जांच करवायी गई. वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक रश्मि बिष्ट द्वारा बालिकाओं को वन स्टॉप सेंटर एवं महिलाओं से संबंधित कानूनी अधिकारों की जानकारी दी, साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत बालिकाओं के माध्यम से निबंध प्रतियोगिता पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें बेटियों को आशीर्वाद विषय पर आयोजित निबंध,पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागीयो को पुरस्कृत किया गया निबंध में प्रथम पुरस्कार योगिता द्वितीय प्राची एवं तृतीय सोनिया को दिया गया एवं पेंटिंग में प्रथम सिमरन ,तनिषा,सोनिया को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम मे स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश कुमार जी एवं मंच संचालन जगदीश जी द्वारा किया गया ,म...

कन्या भूर्ण हत्या एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओं विषय पर गोष्ठी का आयोजन

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : शुक्रवार  को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नरेन्द्र महिला विद्यालय बी० पूरम में समस्त छात्राओं के बीच कन्या भूर्ण हत्या एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओं विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया.  जिला समन्वयक, तनूजा रावत द्वारा गोष्ठी में छात्राओं को कन्या भूर्ण हत्या एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी इसी के साथ जनपद के अन्तर्गत समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो,, जिला अस्पताल एवं उप जिला चिकित्सालय नरेन्द्रनगर मे गोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया जनपद के विद्यालयो मे छात्र छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण एवं जनजागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० श्याम विजय द्वारा आमजनमानस को कन्या भूर्ण हत्या एवं बेटी बचाओ अभियान से जागरूक किया .

उत्तरकाशी में सुबह के समय भूकंप के झटके किये गए महसूस.

चित्र
  वीरेंद्र सिंह नेगी   उत्तरकाशी . उत्तरकाशी में सुबह के समय भूकंप के झटके किये गए महसूस.  भूकम्प का समय प्रातः- 07:41:51 IST भूकम्प की तीव्रता- 02.07 अक्षांश: 30.73 N  देशांतर: 78.46 E  गहराई: 05 किमी0 भूकम्प का केंद्र बिंदु- तहसील भटवाड़ी के ग्राम तिलोथ के वन क्षेत्र मे था। भूकम्प का समय प्रातः- 08:18:28 IST भूकम्प की तीव्रता- 03.05 अक्षांश: 30.85N  देशांतर: 78.60E  गहराई: 05 किमी0 भूकम्प का केंद्र बिंदु - तहसील भटवाड़ी के दायरा बुग्याल के वन क्षेत्र में था। जनपद अन्तर्गत दो बार भूकम्प के झटके महसूस किये गये हैं। डीएम उत्तरकाशी द्वारा समस्त तहसील/थाना, चौकियों द्वारा दूरभाष पर ली गयी सूचना. जनपद में जिला मुख्यालय व मनेरी, तहसील भटवाड़ी/डुंडा कुछ क्षेत्र में भूकम्प के हल्का झटके महसूस किये गये व अन्य तहसील क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नही हुये हैं। जिसमे वर्तमान समय मे किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। जनपद में कुशलता बताई जा रही हैं। वहीं भूकंप का असर टिहरी एवं आस पास के क्षेत्र मे भी देखने को मिला 

जनपद टिहरी गढ़वाल में हुआ 61.80 प्रतिशत मतदान

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक  जनपद क्षेत्रांतर्गत 04 नगर पालिका एवं 6 नगर पंचायतों कुल 10 नागर निकायों में 61.80 प्रतिशत मतदान हुआ। 16-नगर पालिका परिषद टिहरी में 53.65 प्रतिशत, 17-नगर पालिका परिषद चंबा 54.59 प्रतिशत, 18-नगर पालिका परिषद देवप्रयाग 59.13 प्रतिशत तथा 19-नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती में 67.20 प्रतिशत मतदान हुआ।  वहीं 18-नगर पंचायत कीर्तिनगर में 71.57 प्रतिशत, 19-नगर पंचायत घनसाली 60.87 प्रतिशत, 20-नगर पंचायत गजा 78.25 प्रतिशत, 21-नगर पंचायत लंबगांव 73.14 प्रतिशत, 22-नगर पंचायत चमियाला 66.44 प्रतिशत तथा 23-नगर पंचायत तपोवन में 82.67 प्रतिशत मतदान हुआ।  सभी निकायों की पोलिंग पार्टियां द्वारा अपने अपने रिसेप्शन सेंटर पहुंचकर मतपेटियों एवं अन्य निर्वाचन सामग्री जमा करने की कार्यवाही गतिमान है।  जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि स्ट्रांग रूम्स में डबल लॉक सीलिंग प्रक्रिया पर्यवेक्षक, आरओ और जोनल मजिस्ट्रेट की उपस्थिति एवं सीसीटीवी की निगरानी में सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में पी. सी.पी.एन.डी.टी कार्यकम की त्रैमासिक बैठक का आयोजन

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता  में पी. सी.पी.एन.डी.टी कार्यकम की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी  द्वारा PCPNDT  अधि- नियम के सफल संचालन हेतु जिला निरीक्षण एवं  मूल्यांकन समिति को त्रैमासिक सभी रजिस्ट्रीकृत अल्ट्रासॉउन्ड  सेंटर का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये. जिले में कही भी गैरकानूनी ढंग से गर्भपात एवं  भ्रूण सम्बंधित  जांच न  हो इसके लिए स्वास्थ्य  विभाग द्वारा सख्त  निर्देश दिये गये.  आशा एवं ए.एन एम द्वारा ऐसी गर्भवती महिलाये जिनकी २ या २ से अधिक बालिका  है पर नजर रखने एवं  उनका सम्पूर्ण रिकार्ड रखने के निर्देश प्राप्त हुए.  मुख्य चिकित्साधिकारी डा श्याम विजय द्वारा बताया गया कि जिले मे कार्यरत रेडियोलॉजिस्ट  डा नागेन्द्र दत्त गैरोला  कि सप्ताह में 03 दिन जिला  अस्पताल बौराडी एवं  सात दिन श्री  देव सुमन उप जिला चिकित्सालय नरेन्द्रगर में रेडियोलॉजिस्ट को पद पर कार्यरत है एवं  जिले में गर्भवती महिलाओं को अ...

भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ की हुई बैठक

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक   नई टिहरी शहर सहित पालिका क्षेत्र को व्यवसायिक एवं पर्यटन की दृष्टि से मज़बूत बनाने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा यह बात भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने  भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ  द्वारा टिहरी नगर पालिका क्षेत्र के व्यापारीयों  की आहुत एक व्यवसायिक बैठक को सम्बोधित करते हुए कही!  वैठक में मौजूद व्यापारीयों ने नई टिहरी नगर में व्यवसायिक शून्यता होने व शहर से दिन प्रतिदिन हो रहे पलायन पर गम्भीर चिंता व्यक्त करते हुए समाधान हेतु अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिये!  वैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने  बताया कि कोटि कालोनी से नई टिहरी तक रोपवे का निर्माण, नई टिहरी के ढाईजर एवं छमुण्ड में  कृत्रिम झील का निर्माण सहित नई टिहरी के समीपवर्ती ग्राम- जलेडी , केमसारी  पिपली तथा बुडोगी के श्री कोट, चवालखेत आदि क्षेत्रो को रोड़ कनेक्टिविटी से जोड़ने सहित पालिका क्षेत्र में पर्यटक सुविधाओं का विस्तार किए जाने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा, साथ ही कोटी कालोनी, भागीरथी पुरम व न...

पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर

चित्र
वीरेंद्र सिंह नेगी / उत्तरकाशी ..  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को उत्तरकाशी जनपद के मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा (मुखीमठ) का दौरा प्रस्तावित है पीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन सहित राज्य स्तर पर तैयारियां जोरों पर है। गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल का कहना है कि हमें यह जानकारी जिला प्रशासन से मिली हैकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरकाशी जनपद में मां गंगा के मायके शीतकालीन प्रवास में मुखवा (मुखीमठ) शीतकालीन यात्रा को ज्यादा प्रमोटेड एवं वाइब्रेट विलेज योजना का भी निरीक्षण करने के लिए आ रहे हैं जिसकी तैयारियां जोरों पर है। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अपर सचिव पर्यटन अभिषेक रुहेला मुखवा पहुंचे और तैयारियों जायजा लिया।  सुरेश सेमवाल सचिव गंगोत्री मंदिर समिति

अध्यक्ष प्रत्याशी कुलदीप सिंह पंवार का "डोर टू डोर" प्रचार अभियान जारी

चित्र
  Team uklive टिहरी :आज  प्रातः टिहरी पालिका चुनाव में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह राणा ने प्रत्येक बूथ की अलग अलग 25 टीमों को रवाना किया  शुक्रवार को नगर पालिका परिषद टिहरी में अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी कुलदीप सिंह पंवार  घर घर जाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे है.  आज प्रातःएक बैठक के बाद 10:30 बजे से प्रचार कोर्ट परिसर में विद्वान अधिवक्ताओ से विनम्रता पूर्वक अपने पक्ष में मतदान की अपील की तत्पश्चात सरकारी कार्यालयों में में अधिकारी कर्मचारीयो से संपर्क कर वोट की अपील की, सभी बैंकों में जाकर वहां कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों से मुलाकात कर कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की. आज प्रत्याशी के साथ घर घर प्रचार प्रसार अभियान में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश राणा,पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, पूर्व प्रमुख/प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, पीसीसी सदस्य मुशर्रफ अली, इमरान खान, नफीस खान,यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष लखवीर चौहान,जिला प्रवक्ता अध्यक्ष मुर्तजा बेग, खुशी लाल,गब्बर सि...

ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) व फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के साथ एम ओ यू पर हस्ताक्षर

चित्र
  Team uklive दिल्ली : बुधवार, दिनांक 15 जनवरी, 2025 को ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) व फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के साथ एम ओ यू पर हस्ताक्षर हुवे । फेडरेशन के महासचिव आर के गौर व ONDC की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री टी कोश्या (T Koshy-MD-CEO-ONDC) ने MOU हस्ताक्षर किये । फेडरेशन की ओर से राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली ने इस बारे में बातचीत करते हुवे बताया की ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) ई-कॉमर्स को उ‌द्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने अप्रैल 2022 में लॉन्च किया था। यह नेटवर्क ई-कॉमर्स के सभी हितधारकों को अधिक सुलभ और समावेशी तकनीकी उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार की एक पहल है। इस एम ओ यू के साथ ही ONDC के सार्वजनिक डिजिटल बुनियादी ढाँचे के उपयोग के साथ सभी उपभोक्ताओं को अपने विक्रेताओं के साथ बातचीत करने की अनुमति मिलेगी चाहे वे किसी भी प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हो। यह सरकार द्वारा निर्मित ई-कॉमर्स के लिए भारत में बना सबसे सस्ता व सुरक्षित ई-प्लेटफॉर्म है, जो छोटे, मध्यम और सूक्ष्म व्यापारियों और व्यावसायिक इकाई के लिए बहुत उपयुक्त साबित...

मकर संक्रांति के पर्व पर उत्तरकाशी में सुप्रसिद्ध माघ मेला शुरू.

चित्र
वीरेंद्र सिंह नेगी   मकर संक्रांति के पर्व पर उत्तरकाशी में सुप्रसिद्ध माघ मेला आज से शुरू हो गया है। इस मेले का उद्घाटन बाड़ाहाट पट्टी के आराध्य कंडार देवता तथा बाड़ागड्डी क्षेत्र के हरि महाराज की डोली के सानिध्य में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के द्वारा किया गया। उत्तरकाशी जिले की विशिष्ट धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का संवाहक बाड़ाहाट का थौलू के नाम से प्रचलित यह मेला सप्ताह भर तक चलेगा। माघ मेला में भाग लेने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण लोक देवताओं की डोलियों और धार्मिक प्रतीकों के साथ उत्तरकाशी पहॅुंचे। गंगा नदी में पर्व स्नान करने के बाद कंडार देवता व हरि महाराज सहित अनेक देवडोलियों के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने बाड़ाहाट (उत्तरकाशी नगर का पुरातन क्षेत्र) स्थित चमाला की चौंरी पर पहॅुचकर डोलीनृत्य व रासो-तांदी नृत्य कर बाड़ाहाट के थौलू (मेला) की अनूठी धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं की छटा बिखेरी।  रामलीला मैदान में कंडार देवता व हरि महाराज की आगवानी में जिलाधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट के द्वारा रिबन काटने के साथ ही दीप प्रज्जवलित कर माघ मेला का औपच...

जिलाधिकारी टिहरी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की प्रचार-प्रसार वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।‘‘

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट नई टिहरी से 38वें राष्ट्रीय खेलों की प्रचार-प्रसार वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वैन रविवार को घनसाली से प्रचार-प्रसार करते हुए आज नई टिहरी पहुंची, जो चम्बा-जौनपुर होते हुए उत्तरकाशी निकलेगी। प्रचार वैन में राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर मस्कट एवं एलईडी के माध्यम से लोगों को खेलों को प्रति जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है। जनपद में 02 अन्य प्रचार वैन कीर्तिनगर-देवप्रयाग-नरेंद्रनगर होते हुए उत्तरकाशी तथा जाखणीधार-प्रतापनगर-थौलधार में प्रचार-प्रसार करते हुए 14 जनवरी को को सांय उत्तरकाशी पहुंचेगी  l

38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने की संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : जनपद टिहरी में 03 फरवरी से 06 फरवरी 2025 तक रोइंग प्रतियोगिता एवं 11 से 13 फरवरी तक कैनोइंग एंड कयाकिंग प्रतियोगिता का आयोजन कोटी कॉलोनी में किया जाना है। वहीं बीच हैंडबॉल 27 से 31 जनवरी, बीच वॉलीबॉल 03 से 06 फरवरी तथा कबड्डी 09 से 13 फरवरी 2025 तक शिवपुरी आयोजित की जानी प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने जनपद में प्रस्तावित खेल प्रतियोगिताओं के तैयारियों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कोटी कॉलोनी में आयोजित प्रतियोगिताओं के आयोजन के संबंध स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, स्वच्छता, कर्मचारियों एवं सुरक्षा कर्मियों की रहने की व्यवस्था, कार्यालय सेटअप आदि समस्त व्यवस्थाओं को लेकर लेआउट तैयार कर उपलब्ध कराने को कहा गया। लोनिवि को सड़क एवं बोट हाउस का कार्य जल्द खत्म करने एवं हाईमास्क लाइट के लिए जगह चिन्ह्ति करने, पर्यटन को सोलर लाईट ठीक करने, पुलिस विभाग को खराब रेस्क्यू बोट्स ठीक करवाने तथा जल संस्थान को सीवर ड्रेनेज की उचित व्यवस्था करने को कहा गया। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे एवं कन्ट्रोल रूम, फायर सेटअप, फिनिशिंग प्वांइट पर रेल...

भाजपा के झूठे वादों से परेशान है जनता :- राकेश राणा

चित्र
Team uklive टिहरी : इस बार नई टिहरी नगर पालिका का इतिहास बदलेगा यह बात कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश राणा ने कही उन्होंने कहा जनता भारतीय जनता पार्टी के झूठे वादों से परेशान है जनता बदलाव चाहती है इस बार लोगों ने मन बना दिया कि कांग्रेस के प्रत्याशियों को जीतेंगे  कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह पवार ने कहा कि मेरे पास नई टिहरी के  विकास का मॉडल है नई टिहरी नगर को कैसे पर्यटन के मानचित्र पर लाना है और कैसे यहां के बेरोजगार नौजवान को रोजगार देना है इसका उदाहरण टिहरी झील की विशालकाय झील में हमने 2016 में एक वोट डालकर शुरुआत शुरू की ओर आज लगभग 500  बेरोजगार नौजवान को रोजगार कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री विजय गुनसोलाऔर प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा की तथाकथित डबल इंजन की सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग के साथ धोखा किया है इसलिए आज लोग कांग्रेस के पक्ष में हैं।  प्रदेश सचिव सैयद मुसरफ़ अली और पीसीसी सदस्य देवेंद्र नौटियाल ने कहा नई टिहरी के विकास के लिए एक जानकार नौजवान चुनाव मैदान में है जिसके पास विकास का एक खाका है लोग बढ़ चढ़कर कांग्रेस को अपना आ...

छात्र-छात्राओं को कौशल एवं तकनीकी के क्षेत्र में दक्ष बनाना उद्देश्य: प्रो0 एन0के0 जोशी

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक   टिहरी : 08.01.2025 को श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल एवं सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) देहरादून के मध्य एमओयू हस्ताक्षर हुए। इस समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों में प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से प्रासंगिक कौशल उन्नयन के साथ-साथ डिजिटल प्रौद्योगिकियों में पहाड़ी क्षेत्रों में युवाओं के कौशल विकास‘‘ पर चल रही सरकारी पहल में एक प्रभावी भूमिका निभाना है। बताते चलें कि सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) उत्तराखंड सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत एक स्वतंत्र और स्वायत्त निकाय है। आईटीडीए का सीएएलसी प्रभाग उत्तराखंड राज्य के युवाओं को आईटी और संबंधित प्रौद्योगिकियों में कौशल-उन्मुख प्रशिक्षण प्रदान करना है, जिसका उद्देश्य उनकी रोजगार क्षमता और तकनीकी क्षमताओं में सुधार करना है। समझौता ज्ञापन के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी ने बताया कि इस समझौता ज्ञापन से विश्वविद्यालय में संचालित बी0सी0ए0 के छात्र-छात्राओं कोे आईटीडीए द्वारा निःशुल्क शाॅर...

ग्रामीण सड़को की स्थति दयनीय. संबंधित विभाग अभय मुद्रा में लीन ?

चित्र
  वीरेंद्र सिंह नेगी उत्तरकाशी.   बाड़ागड्डी पट्टी के कंकराड़ी, मस्ताड़ी, मुस्टिकसौड़ समेत छह गांवों को जोड़ने वाली सड़क बदहाल स्थति देखने को मिल रही है। स्थिति ये है कि इस सड़क पर जगह-जगह डामर उखड़ गया है। वहीं कई जगह गड्ढे हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की बदहाली को लेकर कई बार जिम्मेदार विभाग को अवगत कराया गया। लेकिन कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है.संबंधित विभाग राम भरोसे बैठा है. सरकार व् विभाग जब मोन बैठ जाती है तो यही दृश्य देखने को मिलता है. विकासखंड भटवाड़ी के बाड़ागड्डी पट्टी में 4 किमी लंबा कंकराड़ी मुस्टिकसौड़ मोटरमार्ग करीब छह गांवों को जोड़ता है।  इनमें कंकराड़ी, मस्ताड़ी, कुरोली, शेरपुर, बौंगाड़ी व मुस्टिकसौड़ गांव शामिल हैं। लेकिन लंबे समय से बदहाल मोटरमार्ग के चलते जहां ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं, राजकीय इंटर कॉलेज मुस्टिकसौड़ में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं और शिक्षक भी परेशानी उठा कर छात्रों को पढ़ाने विद्यालय जाते हैं। सड़क पर जगह-जगह डामर उखड़ने से रोड़ी बिखरी होने और गड्ढों के चलते दोपहिया वाहन चालकों के...

15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्तों को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

चित्र
Team uklive टिहरी : एसएसपी  आयुष अग्रवाल के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक,  क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थ  तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कैम्पटी एवं थाना थत्युड ने अपने अपने  थाना क्षेत्र  में कारवाही करते हुए क्रमशः 05 लीटर एवं 10 लीटर  अवैध कच्ची शराब लेजाते हुए एक एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। थाना कैंपटी पर नियुक्त हे0कानि0 150 अकबर अली द्वारा मय हमराहियान कानि0 70 ना0पु0 मोहन नेगी ने दौराने चैकिंग अगलाढ़ पुल के पास से अभियुक्त गणेश कुमार पुत्र मिल्खि राम निवासी ग्राम चपलाह थाना डाडा सिब्बा जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश  को प्लास्टिक की केन में 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 05/2025 अंतर्गत धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त मे गणेश कुमार पुत्र मिल्खि राम निवासी ग्राम चपलाह थाना डाडा सिब्बा  कांगड़ा हिमाचल प्रदेश उम्र 34 वर्ष । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण 1. हे0कानि0 150 अकबर  2. कानि0 70 मोहन नेगी ...

नानकमत्ता थाना प्रभारी उमेश कुमार के कड़े प्रयास से क्षेत्र में नशे कारोबारियों को दिखा रहे जेल का रास्ता

चित्र
राजेश  पसरीचा   उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मिशन 2025 नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने में लगातार बेहतर प्रयास कर रहे हैं जिसमें प्रदेश के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के दिशा निर्देशन में उत्तराखंड के समस्त जिलों में नशे की रोकथाम हेतु लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें पुलिस को अभी तक कई बड़ी सफलता हासिल हुई हैं  वहीं ऊधम सिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के पदभार ग्रहण करने के बाद से ही जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने व नशे कारोबारियों पर कड़ी कार्यवाही करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही । ऊधम सिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा जिले भर में अवैध नशे की रोकथाम हेतु लगातार बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं वहीं नानकमत्ता थाना क्षेत्र में पिछले काफी समय से अवैध नशे के कारोबार की शिकायत मिल रही थी। जिस पर तेजतर्रार माने जाने वाले नानकमत्ता थाना प्रभारी उमेश कुमार द्वारा नानकमत्ता थाना क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध नशे कारोबारियों को सबक सिखाते हुए जेल का रास्ता दिखाया जा रहा है। वहीं थाना प्रभारी उमेश कुमार ने...

गूंजी किलकारी: गर्भवती महिला ने दो बच्चों को दिया जन्म

चित्र
  उत्तरकाशी /वीरेंद्र नेगी.  गुरूवार को आकांक्षी ब्लॉक के प्रा0स्वा0केन्द्र मोरी में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नीतेश रावत की अगुवाई में गर्भवती महिला सरोज देवी द्वारा दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया जिसमें 1 बालक व 1 बालिका है. जिनका वजन क्रमशः 2.7  व 2.6 कि0ग्रा0 हैं।  प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नीतेश रावत द्वारा जानकारी दी गई कि मॉ एवं दोनों बच्चे स्वस्थ हैं, जिन्हें 48 घंटे के उपरांत डिस्चार्ज कर लिया जायेगा। उनके द्वारा बताया गया कि गर्भवती महिला की समय-समय पर सभी प्रमुख जांचे एवं अल्ट्रासाउण्ड नियमित रूप से होने के फलस्वरूप सामान्य प्रसव हुआ है व प्रसव के दौरान कोई समस्या नही हुई। उनके द्वारा कहा गया कि यमुना वैली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला एवं नौगांव में डॉ आर0 सी0 आर्य द्वारा नियमित रूप से अल्ट्रासाउंड किए जा रहे हैं.जिससे आम जनमानस को काफी सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मोरी द्वारा बताया गया कि गुरूवार को गर्भवती महिला, जो कि स्वयं आशा कार्यकत्री हैं एवं जिनका गांव पवाणी, तालुका है जो कि मुख्य सड़क मार्ग से 12 किमी0 की पैदल द...

जनता की समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता - सुनील थपलियाल

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : बड़कोट नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिये निर्दलीय प्रत्याशी सुनील थपलियाल ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और प्रेस वार्ता कर नगरपालिका के समस्याओं के समाधान की बात की।सुनील थपलियाल ने पत्रकारों को बताया कि वह लगभग-लगभग दो दशकों से नगरपालिका बड़कोट की समस्याओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से उठा रहें हैं और उन्हे सफलता भी मिली है। सुनील थपलियाल ने कोरोना काल में हुये संघर्ष और बड़कोट पंपिंग योजना को लेकर 48 दिन तक चले आंदोलन का भी हवाला दिया और जब इससे भी बात नहीं बनी तो उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और सरकार से कोर्ट ने शपथ पत्र मांगा और बड़कोट नगरपालिका को मार्च तक पानी देने की बात कही। सुनील थपलियाल ने निर्दलीय प्रत्याशी कपिल देव रावत के नांमाकन पत्र रद्द करने पर खेद जताया।