संदेश

जून, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कंडलसेरा-द्वारी-भौन सड़क मार्ग के शुरुआत में एक किलोमीटर से 7 किलोमीटर तक सड़क के बुरे हालात

चित्र
Team uklive रिखणीखाल : रिखणीखाल प्रखंड के कंडलसेरा-द्वारी-भौन सड़क मार्ग के प्रारंभ के 1 किलोमीटर से 7 किलोमीटर तक सड़क कयी सालों से डामरीकरण नहीं हुई।इस सन्दर्भ में 17/05/2022 को भी हमने विभिन्न न्यूज पोर्टलों व समाचार पत्रों में खबर छपी थी कि "दुर्घटना को दावत दे रही है प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना"।लेकिन हुक्मरानों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। अब आज ही जानकारी मिली है कि जो बस सेवा गढ़वाल मोटर्स ओनर्स लिमिटेड यूनियन की कोटद्वार से चैड चैनपुर जाती है ,सड़क में बड़े बड़े गढ्ढे व नाला बने होने के कारण यात्रियों को बहुत परेशानी व मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं।यात्रियों को बार बार बस से उतरकर पत्थर,मलवा हटाना पड़ रहा है।इसमें महिला यात्रियों को जो दुधमुंहे बच्चों के साथ सफर कर रहे हैं वे ज्यादा तकलीफ में हैं।यात्री बार बार उतरकर पत्थर व नाली को भरकर समतल कर रहे हैं ताकि उनकी बस आगे घिसक सके। ये पी एम जी एस वाई की सड़क है,जब इसके ही इतने बुरे हालात है तो अन्य सड़क का क्या होगा,जिसके आगे प्रधान मंत्री शब्द लगा है।पता नहीं लग रहा है कि ये सड़क है या सिंचाई की गूल (नहर) । ...

प्रभारी मंत्री से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को पुनः प्रारंभ करने को प्रधान संगठन ने सौंपा ज्ञापन

चित्र
Team uklive टिहरी : लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद मुख्यालय पहुंचे प्रभारी मंत्री  प्रेमचंद अग्रवाल को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को पुनः प्रारंभ किए जाने को लेकर प्रधान संगठन टिहरी के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का पोर्टल वर्ष 2017 से बंद है जिस कारण पात्र और अति जरूरतमंद लाभार्थियों को ग्रामीण क्षेत्रों में इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिन परिवारों का सर्वे वर्ष 2016 तक हुआ उन्हीं परिवारों को उक्त योजना का लाभ मिल पा रहा है जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी क्षेत्रों में लगातार सर्वे कर आवास दिए जा रहें हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लाभार्थी वंचित हो रहें हैं। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने इस पर हैरानी व्यक्त की, कि ग्रामीण क्षेत्र का पोर्टल बंद करना ग्रामीण क्षेत्रों के साथ भेदभाव जैसा है। उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का पोर्टल चालू कर योजना शीघ्र प्रारंभ करने  की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में रविंद्र  राणा, ओमप्रक...

उत्तराखंड सरकार सौ दिन चले अढ़ाई कोश : राकेश राणा

चित्र
Team uklive   टिहरी : तथाकथित  उत्तराखंड में भाजपा की डबल इंजन की सरकार का 100 दिन का कार्यकाल का जश्न मनाना मात्र एक दिखावा है ।                                जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि राज्य में  भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने 100 दिन के कार्यकाल को उत्सव के रूप में मना रही है उन्होंने कहा बड़ी विडंबना है कि जिस सरकार ने विधानसभा चुनाव के वक्त उत्तराखंड के हजारों बेरोजगार नौजवानों के साथ प्रत्येक साल 2 लाख बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया था ,,बेलगाम महंगाई को कम करने का वादा किया था शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत बड़े-बड़े वादे किए थे आज उन सब वादों में एक भी कोई वादा सरकार ने पूरा नहीं किया  ।।                        आज बेरोजगार नौजवान दर-दर की ठोकरें खा रहा है महंगाई चरम पर है गरीब आदमी  दो  जून की रोटी के लिए तरस रहा है। उत्तराखंड के प्रत्येक नौज...

वन बनेंगे रोजगार का जरिया : सुबोध उनियाल

चित्र
Team uklive   गजा :    नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के गजा मंडल कार्यसमिति की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि वनों में फलदार पेड़ लगाकर रोजगार से जोड़ने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है कहा कि तकनीक शिक्षा में भी प्रदेश के पालिटेक्निक कालेजों में जहां ट्रेड बढ़ाने हैं वहां बढ़ाये जायेंगे साथ ही इंजीनियरिंग की डिग्री अब रोजगार देने वाली बनानी होगी.   पालिटेक्निक कालेज गजा में भी ट्रेड बढ़ाये जायेंगे उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव से पहले जो संकल्प पत्र तैयार किया था उस पर कार्य किया जा रहा है तथा अगले पांच सालों में विकास कार्यों की नई इबारत लिखी जायेगी । गजा मंडल कार्यसमिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किया गया । बैठक में पूर्व राज्य मंत्री आदित्य कोठारी , मंडी समिति नरेन्द्र नगर अध्यक्ष बीर सिंह रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष  मीना खाती, मंडल प्रभारी भगवती प्रसाद रतूड़ी ,प्रदेश कार्य समिति सदस्य गिरीश बंठवाण , वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य चंद्र सिंह चौहान शामिल रहें.   मीडिया प...

राज्य सरकार के सौ दिन पूरे होने पर लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

चित्र
Team uklive टिहरी : राज्य सरकार के 100 दिन पूर्ण होने के अवसर पर गुरुवार को बहुउद्देशीय हॉल, विकास भवन, नई टिहरी में मुख्य अतिथि वित्त, शहरी विकास, विधायी एवं संसदीय कार्य, जनगणना तथा पुर्नगठन मंत्री एवं  प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सहित विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह, विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, जिला पंचायत अध्यक्ष  सोना सजवाण, जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद रतूड़ी द्वारा दीप प्रज्वलित कर लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व पुलिस जवानों के द्वारा  मंत्री को सलामी दी गयी।  आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत पूर्ण हो चुके आवासों के 88 लाभार्थियों को चाबी, शुभकामना पत्र तथा  मुख्यमंत्री घोषणा के क्रम में बर्तन खरीदने हेतु चेक वितरित किये गये।  इसके साथ ही विभिन्न विभागों के राज्य योजना से लाभान्वित 19 लाभार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर जनपद प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य सरकार के 100 दिन पूर्ण होने के अवसर पर सभी को बधाई एवं शुभकामना देते  हुए कहा कि प्रधान...

शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली के अर्थशास्त्र विभाग के अंतर्गत 16 सांख्यकी दिवस मनाया गया

चित्र
  Team uklive टिहरी : शहीद  बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली के अर्थशास्त्र विभाग के अंतर्गत 16 सांख्यकी दिवस मनाया गया.  इस अवसर पर सतत विकास  के लिए आंकड़े विषयक एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय परिवार सहित छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया । महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा संगोष्ठी का  शुभारंभ करते हुए अपने ब्याख्यान मे कहा कि सतत विकास  हेतु आंकड़ों  का विशेष महत्व है  बिना आकड़ो के भविष्य में सतत विकास को गति देना संभव नही है।  अर्थशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ0 सरिता देवी ने बताता  कि सांख्यकी एक महत्त्वपूर्ण विषय है वर्तमान में इसमे रोजगार के अधिक अवसर निहित है यह दिवस प्रशान्त चंद्र महाल नोबिस सांख्यकी विद के उत्कृष्ठ योगदान को सम्मान  देने के लिए मनाया जाता है। डॉ0 राम भरोसे विभागाध्यक्ष हिन्दी के द्वारा बताया गया कि सांख्यकी ने जटिल से जटिल विषय को भी आसान रूप में प्रस्तुत किया है सांख्यकी के माध्यम  से ही आज हम जनगणना व राष्ट्रीय आय की गणना कर पाते है.  कार्यक्रम की अंतिम वक्ता डॉ0 स...

21वीं सदी का तीसरा दशक निश्चित तौर पर उत्तराखंड का दशक होगा:मुख्यमंत्री धामी

चित्र
  Team uklive देहरादून : मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि हम अपने प्रत्येक संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जनता से जो भी वादे किए गए, उन्हें पूरा किया जाएगा। वर्तमान सरकार के कार्यकाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी  सरकार के 100 दिन विकास, समर्पण और प्रयास के रहे हैं। उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के साथ ही राज्य सरकार के कार्यों एवं नीतियों पर भरोसा करते हुए बढ़ चढ़कर आर्शीवाद दिया। जनता ने हम पर जो विश्वास दिखाया, उस पर हमारी सरकार खरा उतरेगी। हमने 100 दिन में अच्छा कार्य किया है और आगे भी अच्छा कार्य करने के साथ नया कीर्तिमान बनायेंगे।  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की अपेक्षा के अनुसार उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिये सभी के सहयोग से काम किया जा रहा है।  21वीं सदी का तीसरा दशक निश्चित तौर पर उत्तराखंड का दशक होगा। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक नई कार्य संस्कृति एवं कार्य व्यवहार आया है। हम उत्तराखण्ड में भी कार्यस...

पत्रकारों की सात मांगो पर मुख्यमंत्री धामी ने भरी हामी

चित्र
Team uklive   देहरादून।   उत्तराखंड में सूचीबद्व न्यूज पोर्टल पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार मनोज इष्टवाल के नेतृत्व में आज देहरादून सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान सचिव सूचना अभिनव कुमार, महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस मुलाकात में पत्रकार हितों से जुड़ी सात सूत्रीय मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई। सात सूत्रीय मांगों पर सीएम धामी की सहमति मुख्यमंत्री धामी ने सभी मांगों पर मौखिक सहमति जताते हुए सचिव सूचना अभिनव कुमार क़ो मांग-पत्र अग्रसरित कर सात सूत्रीय मांग पर जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा न्यूज पोर्टल पत्रकारों के हितों को किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं होने दिया जायेगा। इसको लेकर जल्द एक बेहत्तर नीति बनाई जायेगी। राज्य में कार्य कर रहे न्यूज पोर्टल पत्रकारों को प्रथामिकता दी जायेगी। सीएम धामी ने राज्य में जीसीएसटी देने वालों को प्राथमिकता देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। पत्रकारों के हितों की रक्षा करे सरकार-अरूण शर्मा मुख्यमंत्री का अभिवादन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अरु...

मण्डल अध्यक्ष विजय कठैत की अध्यक्षता मे भाजपा नई टिहरी मण्डल कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न

चित्र
Team uklive टिहरी : भारतीय जनता पार्टी नई टिहरी मंडल कार्यसमिति आज मंडल अध्यक्ष विजय कठैत की अध्यक्षता में संपन्न हुई कार्यक्रम का  शुभारंभ टिहरी विधानसभा के  विधायक किशोर उपाध्याय व जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने किया .  मंडल कार्यसमिति में राजनीतिक प्रस्ताव व शोक प्रस्ताव के साथ मंडल का कार्यवृत्त मंडल प्रभारी गोविंद रावत  ने लिया  साथ ही केंद्र सरकार राज्य सरकार के द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए मंडल कार्यसमिति द्वारा धन्यवाद किया गया कार्यक्रम में राज्यमंत्री अबल सिंह बिष्ट,  खेम सिंह चौहान, विश्राम थपलियाल,  देवेंद्र दत्त बेलवाल,  जयेन्द्र पंवार, अनीता कंडियाल, दिनेश डोभाल, जगदंबा प्रसाद रतूड़ी,  चंद्रपाल सिंह परमार,  रामलाल, पंचम तोपवाल  मंजू चंद्र, मधु भट्ट, बीना,  मीना सेमवाल, धनिता बिष्ट, उर्मिला राणा, रजनी बहुगुणा, अबरार अहमद,  राजेंद्र डोभाल, जितेंद्र पवार,  धनीराम नौटियाल आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।                            ...

समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने पर दिनेश प्रसाद उनियाल को किया सम्मानित

चित्र
  Team uklive गजा : प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष व प्रसिद्ध समाजसेवी सेवानिवृत्त शिक्षक दिनेश प्रसाद उनियाल को विकासखंड चम्बा के नागणी कटाल्डी में एक समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कटाल्डी वेलफेयर एसोसिएशन ( पंजीकृत) के अध्यक्ष मदन गोपाल लखेड़ा , सचिव महेश लखेड़ा व उपाध्यक्ष अरुण लखेड़ा ने समाजसेवी दिनेश प्रसाद उनियाल के विगत चार साल से समाज के गरीब लोगों के लिए किये गये कार्यों तथा जनहित में सामाजिक सरोकारों के लिए समय समय पर किये गये कामों को देखते हुए सम्मानित किया है । समारोह में शामिल जमनालाल बजाज पुरूस्कार से सम्मानित धूम सिंह नेगी ने कहा कि समाज सेवा में दिनेश प्रसाद उनियाल के कार्य प्रशंसनीय हैं । कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु शासन प्रशासन स्तर से लगातार प्रयास करना समाजसेवी की पहचान है। बीज बचाओ आंदोलन के प्रणेता , इंदिरा गांधी पुरस्कार से सम्मानित विजय जरधारी ने कहा कि आज के समय में जब सेवानिवृत्ति के बाद जब लोग घरों में बैठ जाते हैं ऐसे समय में सेवानिवृत्त शिक्षक असली शिक्षक की भूमिका अदा कर रहे ...

उतराखड़ में बॉलीवुड का विलेन

चित्र
भगवान सिंह श्रीनगर गढवाल   श्रीनगर : बॉलीवुड अभिनेता प्रदीप काबरा इन दिनों चारधाम यात्रा पर आये हुए हैं. इस दौरान उन्होंने मां धारी देवी मंदिर के भी दर्शन किये. उन्होंने कहा मैं यहां नहीं आया, बल्कि  मुझे मां धारी देवी ने बुलाया है. उन्होंने मंदिर और पुजारियों की भी तारीफ की. साथ ही मंदिर दर्शन का वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया. बता दें कि प्रदीप बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड के मशहूर विलेन हैं. उन्होंने तमिल फिल्मों के साथ-साथ हिंदी हिंदी फिल्मों में विलेन के कई किरदार निभाए है। दबंग, दिलवाले, वांटेड, बागी जैसी फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है.उन्होंने बॉलीवुड के मशहूर सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की है

लैंसडौन विधायक महन्त दिलीप रावत फुल एक्शन में

चित्र
Team uklive नैनीडांडा : जनपद गढ़वाल के सुदूरवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नैनीडान्डा में दिनांक 28 जून 2022 को लैंसडौन विधायक महन्त दिलीप रावत का आकस्मिक भ्रमण हुआ।वहाँ पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्होने बारीकी से स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया,जिसमें उनको कयी खामियाँ मिली।उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का अध्ययन किया जिसमें कयी चिकित्सक व कर्मचारी मौके से नदारद पाये गये।इस मामले को उन्होंने गम्भीरतापूर्वक लिया तथा तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी को फ़ोन कर अनुपस्थित कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश दिये।जिससे अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया। उनके इस कदम की पूरे लैंसडौन विधान सभा क्षेत्र में भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है।क्षेत्र के कयी वरिष्ठ बुद्धिजीवी व जागरूक लोगों ने उनसे आगे भी ऐसी ही अपेक्षा की है कि वे ऐसा प्रयास निरन्तर जारी रखें,तभी अन्य विभाग व कर्मचारियों की ऑख कान खुले।क्षेत्र का बराबर निरीक्षण से ही जागरूकता आयेगी व उदासीनता दूर होगी।उनके इस प्रयास से एक नयी आशा की किरण जगी है।चारों तरफ सराहना हो रही है कि अब आये हमा...

खतरे की घंटी : कहीं इस झमाझम मूसलाधार बरसात में आवाज न दे जाये,ये बीमार सरकारी स्कूल

चित्र
Team uklive रिखणीखाल : सरकारी लापरवाही का आलम देखना है तो इस खबर को ध्यान से पढ़िये और शेयर भी करते जायें ताकि कुंभकर्णी नींद में सोये शासन प्रशासन की निद्रा टूट जाये और किसी अप्रिय घटना व अनहोनी को टाला जा सके। हम बात कर रहे हैं प्रदेश के अग्रणी जनपद गढ़वाल के रिखणीखाल प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय द्वारी तथा वहीं पर स्थित राजकीय इन्टर कॉलेज द्वारी के स्कूलों की जीर्ण-शीर्ण भवनों की,जो कभी भी इस बरसात में आवाज दे सकते हैं कि हम धराशायी हो गये हैं।जिसने अपने नौनिहालों की जान बचानी है तो बचा लो,फिर संभलने का मौका नहीं मिलेगा। हैरानी की बात है कि  न जाने इन जर्जर भवनों के मरम्मत व रखरखाव को कयी बार शिक्षा विभाग आदि को अवगत कराया गया है,लेकिन सरकारी सिस्टम को इससे कोई सरोकार नहीं है।अब डर सता रहा है कि ये भवन कब दम तोड़ दें। राजकीय प्राथमिक विद्यालय द्वारी की स्थापना सन 1935 में हुई लेकिन यह भवन सन 1956 का निर्मित है।विद्यालय में 30-35 छात्र छात्राये अभी भी पढ़ते हैं यह संख्या धीरे धीरे सिमटती जा रही है।मुख्य कारण है कि अभिभावको को रोजगार,स्वरोजगार,सुस्त स्वास्थ्य व्यवस्था,कमजोर...

शिक्षिका पर अभद्र भाषा प्रयोग मामले मे कार्यवाही ना होने से शिक्षक संघ नाराज

चित्र
Team uklive टिहरी : उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ टिहरी ने प्रभारी उप शिक्षा अधिकारी धनवीर रावत द्वारा शिक्षिका नन्दनी गुंसाई के साथ अभद्रता एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र प्रेषित किया था.    जिसकी शिकायत स्वयं  नन्दनी गुंसाई के द्वारा 19 अप्रैल को तथा उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा दिनांक 02 मई को जिलाधिकारी कार्यालय में की गयी थी जिस पर अभी तक कोई भी प्रभावी एवं उचित कार्यवाही गतिमान नहीं हो पाई हैं। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह नेगी ने कहा कि बड़ा ही खेद का विषय है कि महीनों गुजरने के बाद भी प्रशासन अभी तक उक्त शिक्षा अधिकारी पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर पाया है जबकि हमने लिखित शिकायत दर्ज करवाई है.  संघ ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर उक्त प्रकरण पर अतिशीघ्र त्वरीत कार्यवाही करने की मांग की है. 

जनपद रुद्रप्रयाग के विलक्षण प्रत्तिभा के धनी एवं प्रसिद्ध गायक व रंगकर्मी नवीन सेमवाल का असामयिक निधन

चित्र
भगवान सिंह  रुद्रप्रयाग : जनपद रुद्रप्रयाग के विलक्षण प्रत्तिभा के धनी ओर प्रसिद्ध गायक व रंगकर्मी नवीन सेमवाल का असामयिक निधन से क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गई.  नवीन सेमवाल एक हास्य कलाकार ही नही बल्कि बामणी जैसे सुपरहिट गढ़वाली गाने में अपनी आवाज देने वाले प्रसिद्ध गायक, रंगकर्मी भी थे.  नवीन सेमवाल का मंगलवार सुबह असमय ही निधन हो गया है। रुद्रप्रयाग जनपद के निवासी नवीन सेमवाल पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे.  मंगलवार को मात्र 44 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। नवीन सेमवाल गायक होने के साथ ही  प्रसिद्ध रंगकर्मी रहें हैं.  उन्होंने थिएटर के माध्यम से उत्तराखंड के साथ ही मुंबई, दिल्ली समेत कई स्थानों पर अपने कार्यक्रम दिए। उनके निधन पर पूरे जनपद ही नही बल्कि पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है।

कांग्रेस ने अग्निपथ के विरोध मे किया प्रदर्शन

चित्र
  रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी :  केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध मे अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जहाँ देशभर मे विरोध प्रदर्शन एवं सत्याग्रह किया गया, वहीं जनपद उत्तरकाशी मुख्यालय मे भी पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व मे  हनुमान चौक मे केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया। इसके साथ ही कांग्रेस पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट परिसर मे प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को अग्निपथ योजना को तत्काल स्थगित कर रेगुलर भर्ती खोले जाने का ज्ञापन प्रेषित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि हमारे सैनिक हमारा गौरव हैं। देशप्रेम व बलिदान का जज्बा दिल में लिए, रोज सुबह सेना में जाने की तैयारी करने वाले युवा हमारे लिए अमूल्य हैं। इन युवाओं के बलिदानी जज्बे का सम्मान करना व उनकी आवाज को बुलंद करना हर देशभक्त का कर्तव्य है। हम "नो रैंक, नो पेंशन वाली अग्निपथ योजना के खिलाफ पुरजोर तरीके से युवाओं का समर्थन करते है। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत,युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष राणा, अनु.जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज मिनान, पू...

जिले में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पूर्णतया बर्जित.-डीएम अभिषेक रोहेला

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी   उत्तरकाशी : जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने बताया कि पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत विभिन्न सिंगल यूज प्लास्टिक से निर्मित उत्पादों (75 माइक्रोन से कम) के विनिर्माण,आयात,भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग पर 30 जून से पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है। इस परिपेक्ष्य में जिले की सभी नगर निकायों में 1 जुलाई 2022 से पोलीस्टाइरीन (थर्माकोल) वस्तुओं सहित एकल प्रयोग प्लास्टिक वस्तुओं के विनिर्माण,आयात,भंडारण, वितरण,बिक्री और उपयोग को निषेध किया जाएगा। जिसमें प्लास्टिक स्टिक युक्त इयरबड्स, गुब्बारों के लिए प्लास्टिक की डंडिया, प्लास्टिक के झंडे,कैंडी स्टिक, आइसक्रीम की डंडिया, पोलीस्टाइरीन (थर्माकोल) की सजावट सामग्री, प्लेट कप, गिलास, कांटे, चम्मच, चाकू, स्ट्रा, ट्रे जैसे कटलरी मिठाई के डिब्बों के इर्द-गिर्द लपेटने या पैक करने वाली फिल्में, निमंत्रण कार्ड और सिगरेट पैकेट, 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक या पीवीसी बैनर, स्टिरर,शामिल है। किसी भी प्रतिष्ठान, दुकान, व्यक्ति, व्यापारी द्वारा उपरोक्त का उल्लंघन किए जाने पर ...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी : रविवार को प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  द्वारा  मन की बात कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी नई टिहरी मंडल बूथ संख्या- 91 (5a ) केमसारी टीन शेड बौराडी मे  मन की बात कार्यक्रम में  भाजपा  नई टिहरी मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने मन की बात कार्यक्रम सुना.  टिन शेड मे लोगों ने मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना जिसमे मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी रहे.   कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विजय कठैत की अध्यक्षता में किया गया साथ ही अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अबरार अहमद , तौफीक खान, जयेन्द पंवार  , राजेश नौटियाल , रामलाल नौटियाल, उर्मिला राणा, अनीता थपलियाल, बीना, पंकज बरवाण, असगर अली,   संजय थपलियाल, राबिया खान आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।                     

प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर लोहिताल डांडा मे ट्रैकिंग व टूरिज्म की अपार संभावनाएं

चित्र
Team uklive गजा : विकासखंड चम्बा व फकोट की धार अकरिया,कुजणी, मखलोगी पट्टियों के मध्य में स्थिति गजा रानीचौरी मोटरमार्ग पर डांडाचली स्थान से 3 किलोमीटर ऊपर चलकर लोहीताल क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है । यहां रानीचौरी, गजा , कुड़ी भैस्यारौ से पैदल रास्ता भी है । देवदार , बांज , बुरांश, काफल, भमोरा , मौरु ,आदि का मिश्रित बन है । सर्दियों में बर्फबारी का लुफ्त उठाया जा सकता है तो गर्मियों में ट्रैकिंग व टूरिज्म का। यहीं पर तीर्थाटन व आध्यात्मिक के लिए श्री घंटा कर्ण मंदिर भी है जो कि धारअकरिया पट्टी के माणदा गांव निवासियों ने स्वयं की धनराशि से बनाया है । माणदा के रघुबीर सिंह खाती व आनन्द सिंह खाती बताते हैं कि हमारे पूर्वजों में महिला पर घंडियाल देवता अवतरित हुए थे और रात में पैदल चलकर घंटाकर्ण धाम घंडियाल डांडा क्वीली पहुंच कर देवता का निशान यहां पर लाया गया तब से हम यहां पर पूजा पाठ करते आते हैं अब गांव वालों ने सहयोग करके मंदिर का नव निर्माण कराया।  विधायक निधि से धर्म शाला भी बन गई है । पक्षियों की चहचहाहट और शांत सुंदर वादियां मन को लुभाती हैं ।

पहाड़ो मे बन सकता है पर्यटन हब

चित्र
  रिपोर्ट :  ज्योति डोभाल  नई टिहरी : शनिवार को समाजसेवी एवं बीजेपी नेता राजेश्वर पैन्यूली ने नई टिहरी प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता आयोजित की.  राजेश्वर ने कहा कि पहाड़ मे पर्यटन की अपार सम्भावनाये हैं जिनको बिकसित करने की जरुरत है.  उन्होंने कहा कि आज प्रतापनगर के चांटी - डोबरा पुल को देखने लोग दूर से आते हैं परन्तु आस -पास की दुकानों सहित आस पास की जगहों को अगर बिकसित किया जाये तो पर्यटको को अन्य जगहों पर जाने और प्रकृति की सुंदरता देखने को मिलेगी जिससे पर्यटक पहाड़ो पर आएगा और रुकेगा साथ ही खैट पर्वत के आस - पास के क्षेत्र को बिकसित कर उसको आध्यात्मिक बनाने की जरुरत है जिस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्य भी कर रहे हैं.  इससे ज्यादा से ज्यादा लोग खैट पर्वत पर आकर आस - पास की आध्यात्मिक जगहों पर जायेंगे और शांति महसूस करेंगे जिससे पहाड़ो पर पर्यटको की आवाजाही दुगनी रफ्तार से बढ़ेगी.  उन्होंने कहा पहाड़ो को पर्यटन की दृष्टिकोण से पर्यटन डेस्टिनेशन हब बनाया जा सकता है जिससे यहां के युवा को यहीं पर रोजगार उपलब्ध हो सके और पलायन भी रुकेगा.  लोकसभा चुना...

राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय के पांच छात्राओं को मिलेगा स्वर्ण पदक

चित्र
  Team uklive टिहरी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी की पांच छात्राओं को श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल टिहरी गढ़वाल के तृतीय दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रेनू नेगी द्वारा इस संबंध में अवगत करवाया गया की सत्र 2019--2020  की स्नातकोत्तर की छात्राओं में गणित विषय से  अंजलि,मानव विज्ञान विषय से  मनीषा चौहान ने विश्वविद्यालय में उच्चतम अंक प्राप्त किया है। सत्र 2020- 2021 में गृह विज्ञान विषय में स्मिता, एम ए  अंतिम वर्ष की स्मिता, वनस्पति विज्ञान विषय की  मानसी नेगी ने विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है। प्राचार्य द्वारा सभी छात्राओं को सुभकामनाएँ प्रेषित की गई  प्राचार्य ने कहा कि  महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सीमित संसाधनों में स्वर्ण पदक प्राप्त करना सम्पूर्ण टिहरी क्षेत्र एवं महाविद्यालय परिवार के लिए गौरवान्वित पल है।

बीजेपी ने 25 जून को मनाया काला दिवस के रूप मे

चित्र
Team uklive   टिहरी : शनिवार को  भारतीय जनता पार्टी नई टिहरी मंडल द्वारा भारतीय जनता पार्टी  प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आज का दिन  काला दिवस के रूप में मनाया गया  25 जून 1975 की रात को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने देश में आपातकाल लगा दिया ।नागरिको के सारे अधिकार समाप्त कर दिए गए विपक्ष के नेताओ को जेल में डाल दिया गया और यातनाए दी गयी ।भारत के इत्तिहास का सबसे काला दिन  मीडिया के लोगो की आज़ादी ख़त्म कर दी. बीजेपी मण्डल अध्यक्ष विजय कठैत ने कहा कि  देश में आपातकाल लगाकर कांग्रेस ने जो कुकर्म इस देश में किये उसके लिए देश की जनता उन्हे कभी माफ नहीं करेगी । आज बात बात पर मोदी को गाली देने वाली कांग्रेस अपने अतीत को देखे की उसने आपातकाल के नाम पर किस तरह लोगो के मूलभूत अधिकारों से उन्हे वंचित किया । आपातकाल के दिनों को जिन्होंने जिया है वो ही इसके दंश को जानते है।आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस को आज तो कम से कम देश की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए ।  भाजपा कार्यकर्ताओं द्वाराआज का दिन काला दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें वक्ताओं ने अपनी अपनी बात र...

हुड़कीबौल की अनोखी परंपराएं से करते हैं खेतो में गुड़ाई निराई: डॉ सोनी

चित्र
Team uklive टिहरी : उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेतो में काम करने की अनोखी  परंपराएं देखने को मिलती है जहां आज लोग पलायन कर रहे हैं वही आज भी चमोली देवाल के सवाड गांव के लोग हुड़कीबौल से खेतो की गुड़ाई, निराई व रोपाई करते हैं।       पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद सोनी कहते हैं जब गांव के लोगों के पास आय का कोई स्रोत नही था तो वे खेतों पर निर्भर रहते थे और उनका भोजन का स्रोत खेत होते थे उनके खेत भी बड़े बड़े होते थे उनमें गुड़ाई, निराई व रोपाई में कई दिन लग जाते थे। उस समय के लोग खेतो में काम करने के लिए प्रत्येक परिवार का एक सदस्य सम्मलित होकर बारी बारी से हर परिवार के खेतो की गुड़ाई, निराई व रोपाई करते हैं ऐसे करने से एक दिन एक परिवार का दूसरे दिन दूसरे परिवार का इसी प्रकार गांव के हर परिवार के लोगों का खेतो का काम किया जाता था उस समय मनोरंजन के साधन नही थे तो इसके लिए एक हुड़का बजाने वाला होता था जो हुड़के के साथ राजुला मालूशाही, राजा हालराही, गोपीचंद व अन्य गीत गाकर गुड़ाई, निराई व रोपाई करने वाली महिलाओं का मनोरंजन किया करता था उस जोश में महिलाएं एक...