शिक्षिका पर अभद्र भाषा प्रयोग मामले मे कार्यवाही ना होने से शिक्षक संघ नाराज

Team uklive




टिहरी : उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ टिहरी ने प्रभारी उप शिक्षा अधिकारी धनवीर रावत द्वारा शिक्षिका नन्दनी गुंसाई के साथ अभद्रता एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र प्रेषित किया था. 

  जिसकी शिकायत स्वयं  नन्दनी गुंसाई के द्वारा 19 अप्रैल को तथा उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा दिनांक 02 मई को जिलाधिकारी कार्यालय में की गयी थी जिस पर अभी तक कोई भी प्रभावी एवं उचित कार्यवाही गतिमान नहीं हो पाई हैं।
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह नेगी ने कहा कि बड़ा ही खेद का विषय है कि महीनों गुजरने के बाद भी प्रशासन अभी तक उक्त शिक्षा अधिकारी पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर पाया है जबकि हमने लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. 
संघ ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर उक्त प्रकरण पर अतिशीघ्र त्वरीत कार्यवाही करने की मांग की है. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त