जनपद रुद्रप्रयाग के विलक्षण प्रत्तिभा के धनी एवं प्रसिद्ध गायक व रंगकर्मी नवीन सेमवाल का असामयिक निधन

भगवान सिंह 




रुद्रप्रयाग : जनपद रुद्रप्रयाग के विलक्षण प्रत्तिभा के धनी ओर प्रसिद्ध गायक व रंगकर्मी नवीन सेमवाल का असामयिक निधन से क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गई. 

नवीन सेमवाल एक हास्य कलाकार ही नही बल्कि बामणी जैसे सुपरहिट गढ़वाली गाने में अपनी आवाज देने वाले प्रसिद्ध गायक, रंगकर्मी भी थे. 

नवीन सेमवाल का मंगलवार सुबह असमय ही निधन हो गया है। रुद्रप्रयाग जनपद के निवासी नवीन सेमवाल पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे.

 मंगलवार को मात्र 44 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। नवीन सेमवाल गायक होने के साथ ही  प्रसिद्ध रंगकर्मी रहें हैं.

 उन्होंने थिएटर के माध्यम से उत्तराखंड के साथ ही मुंबई, दिल्ली समेत कई स्थानों पर अपने कार्यक्रम दिए। उनके निधन पर पूरे जनपद ही नही बल्कि पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त