रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
नई टिहरी : शनिवार को समाजसेवी एवं बीजेपी नेता राजेश्वर पैन्यूली ने नई टिहरी प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता आयोजित की.
राजेश्वर ने कहा कि पहाड़ मे पर्यटन की अपार सम्भावनाये हैं जिनको बिकसित करने की जरुरत है.
उन्होंने कहा कि आज प्रतापनगर के चांटी - डोबरा पुल को देखने लोग दूर से आते हैं परन्तु आस -पास की दुकानों सहित आस पास की जगहों को अगर बिकसित किया जाये तो पर्यटको को अन्य जगहों पर जाने और प्रकृति की सुंदरता देखने को मिलेगी जिससे पर्यटक पहाड़ो पर आएगा और रुकेगा साथ ही खैट पर्वत के आस - पास के क्षेत्र को बिकसित कर उसको आध्यात्मिक बनाने की जरुरत है जिस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्य भी कर रहे हैं.
इससे ज्यादा से ज्यादा लोग खैट पर्वत पर आकर आस - पास की आध्यात्मिक जगहों पर जायेंगे और शांति महसूस करेंगे जिससे पहाड़ो पर पर्यटको की आवाजाही दुगनी रफ्तार से बढ़ेगी.
उन्होंने कहा पहाड़ो को पर्यटन की दृष्टिकोण से पर्यटन डेस्टिनेशन हब बनाया जा सकता है जिससे यहां के युवा को यहीं पर रोजगार उपलब्ध हो सके और पलायन भी रुकेगा.
लोकसभा चुनाव मे उनके चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नही है संगठन मे रहकर समाजसेवा करता रहूँगा.
वीडियो देखें