संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उत्तराखंड में बहुत जल्द पहुँच सकता है मानसून

चित्र
रिपोर्टर - बलदेव चन्द्र भट्ट  उत्तराखंड   - प्रदेश में मानसून 24 जून के आसपास पहुंच सकता है। सामान्य मानसून एक जून को केरल के रास्ते भारत में प्रवेश करता है। इसके बाद उत्तराखंड पहुंचने में 20 दिन का समय लगता है। सामान्य तौर पर मानसून 21 जून या उसके बाद ही उत्तराखंड पहुंचता है। मौसम विभाग ने केरल में मानसून तीन दिन पिछड़ने की भविष्यवाणी की है। इस लिहाज से देखा जाए तो उत्तराखंड में 24 जून के आसपास मानसून पहुंचने  की संभावना है। रोहित थपलियाल ने बताया कि मानसून की आगे बढ़ने की रफ्तार बीच में कम-ज्यादा हो सकती हैं

जिला प्रधान संगठन टिहरी गढ़वाल का प्रतिनिधि मंडल अपनी मांगो को लेकर मिला मुख्यमंत्री से

चित्र
Team uklive   टिहरी : आज जिला प्रधान संगठन जनपद टिहरी गढ़वाल का प्रतिनिधिमंडल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद के डीपीआरओ को ज्ञापन सौंपने के लिए न्यू टिहरी में मिला डीपीआरओ के माध्यम से ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन की एक प्रति डीपीआरओ को और दूसरी प्रति माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार  तीरथ सिंह रावत  को सौंपी गई जिसमें ग्राम प्रधानों की तीन मुख्य मांगे थे नंबर 1 ग्राम प्रधानों का मानदेय उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर ₹10000 प्रति माह किया जाए और महंगाई भत्ता भी दिया जाए साथ ही साथ कार्यकाल समाप्ति पर ₹5000 प्रतिमाह पेंशन के रूप में दी जाए। नंबर दो कॉमन सर्विस सेंटर को न्याय पंचायत स्तर पर खोलने के बजाय प्रत्येक ग्राम पंचायतों में खोला जाए जिसके लिए ग्राम पंचायतों को ही भुगतान किया जाए नंबर 3  15वें वित्त में हो रही कटौती को समाप्त किया जाए ताकि सही मायनों में ग्राम पंचायतों में विकास कार्य हो सके क्योंकि एक और सरकार ग्राम पंचायतों को सशक्त करने की बात कर रही है तो दूसरी तरफ ग्राम पंचायतों में वित्त के बजट को काटकर गांव के वि...

टिहरी के ब्यापारी प्रतिनिधि मण्डल ने दुकाने खोलने को लेकर सौंपा मुख्यमंत्री को ज्ञापन

चित्र
  Team uklive टिहरी : उत्तराखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ  सिहं रावत  के टिहरी जनपद के दौरे के दौरान ब्यापारी प्रतिनिधियों ने उनसे  वार्ता कर ज्ञापन सौंपा. जिसमे ब्यापारी प्रतिनिधियों ने कोरोना काल मे एक महीने से दुकाने बंद होने पर मुख्यमंत्री को ब्यापारियों की परेशानीयों से अवगत कराया और एक जून से दुकाने खोलने की मुख्यमंत्री से मांग की. ब्यापार मण्डल बौराड़ी के पूर्व अध्यक्ष अमरीश पाल, वर्तमान अध्यक्ष मेहताब, राजेश ड्यूडी, ज्योति प्रसाद ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपते हुए कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान काफी वक्त से ब्यापारी वर्ग ने अपनी दुकाने बंद कर रखी हैं जिस कारण ब्यापारी के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.  प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि ब्यापारियों को एक जून से दुकाने खोलने की अनुमति डी जाये साथ ही ब्यापारियों का बैंक का ब्याज भी माफ़ किया जाये जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक कार्यवाही की बात  कही.  उन्होने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की इस आपदा की घडी़ में धैर्य रखने की आवश्यकता है इस समय स्वस्थ  रहने की सबसे  बड़ी चिंता है।

टिहरी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से पीपीपी मोड संचालित अस्पताल की कमियां सुधारने की मांग की

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी : कांग्रेस प्रतिनधिमंडल ने सोमवार को  मुख्यमंत्री को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए ज्ञापन सौपा.    कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से  टिहरी में मेडिकल कॉलेज के लिए पहल करने का भी आग्रह किया है, चूँकि कांग्रेस शुरू से टिहरी में मेडिकल कॉलेज के लिए प्रयासरत है. कांग्रेस  प्रदेश पीसीसी सदस्य शांति प्रसाद भट्ट ने बताया कि कांग्रेस ने टिहरी के बौराड़ी स्थित पीपीपी मोड संचालित अस्पताल को पीपीपी मोड से हटाने की मुख्यमंत्री से मांग की है. उन्होंने कहा ये अस्पताल केवल रैफर सेंटर बन कर रह  गया है किसी भी छोटी से छोटी बीमारी पर मरीज को रैफर कर दिया जाता है साथ ही यहाँ का स्टॉफ अभद्रता पर भी उतारू हो जाता है.  साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने जब तक अस्पताल चलाया यहाँ दैनिक ओपीडी 600 से ज्यादा थिस जो अब घटकर दो सौ के पास रह गई है. कांग्रेस ने NHM कर्मियों की मांग भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी.  शांति भट्ट ने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा बनाई गौ अनुश्रवण निगरानी समिति द्वारा भी जन औसधि केंद्र के निरिक्षण के दौरान एक्सपायरी डेट...

नगर पालिका परिषद क्षेत्र में सैनिटाइजेशन कार्य के साथ-साथ कोरोना पॉजिटिव अथवा कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों को मेडिकल किट भी बांटी जाएगी

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल   चम्बा : नगर पालिका परिषद चंबा का सैनिटाइजेशन लगातार जारी है  जिला प्रशासन के माध्यम से पालिका को 450 मेडिकल किट प्राप्त हुई हैं जो निर्धारित सेंटर के प्रभारी को उपलब्ध करा दी गई हैं. नगर में राजकीय इंटर कॉलेज तला चंबा, नई टिहरी रोड दिखाओ गांव के प्राथमिक स्कूल, बादशाहीथौल का प्राइमरी स्कूल, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय मेडिकल किट बांटने हेतु सेंटर बनाए गए हैं. वन औषधि वाटिका ब्लॉक रोड  सेंटर बदले जाने की सिफारिश प्राप्त हुई है जिसकी सूचना नोडल अधिकारी /मुख्य विकास अधिकारी महोदय तथा अध्यक्ष /सभासद गणों एवं जनता को कर दी जाएगी. इसके अलावा एक केंद्र प्रभारी के कोरोना पॉजिटिव होने पर नंबर दो पर तैनात कर्मचारी को प्रभारी का दायित्व देते  हुए मेडिकल किट उपलब्ध कराई गई है विधिवत आदेश के लिए निकाय के नोडल अरविंद जोशी CMM  को अवगत करा दिया गया है.  इन सेंटरों पर ऐसी सुविधा उपलब्ध है के संबंध में नगर में प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा. इस संबंध में पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला तथा सभी वार्ड सदस्यों के द्वारा भी अपने क्षेत्र के ऐसे व्यक्तियों को सें...

पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय गुनसोला ने की मुख्यमंत्री से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो मे ब्यवस्थाओ की मांग

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी : पूर्व ब्लॉक प्रमुख बिजय गुनसोला ने मुख्यमंत्री तीरथ रावत को उनके टिहरी आगमन पर ज्ञापन सौंपा जिसमे उन्होंने विधानसभा घनसाली मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर मे कोविड -19 से निपटने के लिए सभी आवश्यक सुबिधाओ से युक्त तीस तीस बेड की प्राथमिकता के आधार पर ब्यवस्था करने की मांग की है.  उन्होंने कहा कि सीमांत विधानसभा छेत्र घनसाली के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर मे प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र हैं किन्तु वर्तमान समय मे कोविड जैसी बीमारी से निपटने के लिए दोनो प्रमुख स्वास्थ्य केन्द्रो मे आईसीयू, वेंटीलेटर जैसी अति आवस्यक सुबिधाओ की कोई ब्यवस्था नहीं है जिसमे इन सभी आवस्यक सेवाओं की पूर्ति इन अस्पतालो मे शीघ्र की जाये. साथ ही उन्होंने राजकीय एलोपैथिक स्वास्थ्य केंद्र मगरो के उच्चकरणकी मांग भी मुख्यमंत्री से की.

जिला अस्पताल में पीपीपी मोड पर देने में हुई व्याप्त भ्रटाचार की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच करने की मुख्यमंत्री जी से अपेक्षा करते हैं : दिनेश धने

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी : उत्तराखंड जनएकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष  दिनेश धनै द्वारा पूर्व में मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत को जिला अस्पताल की खामियों को लेकर पत्र प्रेषित किया गया था जो आज सही साबित हुई है उसी परिपेक्ष में मुख्यमंत्री द्वार जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया पार्टी द्वारा लगाए गए आरोप,जिला अस्पताल में व्याप्त खामियों पर भी  मुख्यमंत्री  द्वारा रोष व्यक्त करते हुए   यह कहना की इसे रेफर सेंटर न बनाया जाय यह सच साबित करता है ।  धनै ने कहा की जिला अस्पताल में पीपीपी मोड पर देने में हुई व्याप्त भ्रटाचार की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच करने की मुख्यमंत्री जी से अपेक्षा करते हैं ,सरकार करोड़ों रुपए सिर्फ रेफर सेंटर के नाम पर खर्च नही कर सकती है  जांच की मांग पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है,मुख्यमंत्री जी ने आज माना है की जिला अस्पताल रेफर सेंटर बना हुआ है अगर इस अस्पताल को बचाना है तो उसको तत्काल प्रभाव से पीपीपी मोड से हटा देना चाहिए क्योंकि हिमालियन अस्पताल जॉली ग्रांट द्वार जिला अस्पताल बौरारी को सिर्फ और सिर्फ रेफर सें...

NHM कर्मियों ने मुख्यमंत्री को दिया नौ सूत्रीय मांगो का ज्ञापन

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी : NHM संगठन  प्रदेश कार्यकारिणी उत्तराखंड के कुशल नेतृत्व  एवं मार्गदर्शन में सोमवार को जिला अध्यक्ष  विजय लक्ष्मी द्वारा मुख्यमंत्री तीरथ रावत को NHM कर्मियों की 9 सूत्रीय वाज़िब मांगों    का ज्ञापन सकारात्मक निर्णय की आशा में सौपा गया  जिस  पर मुख्यमंत्री  द्वारा सकारात्मक रूप से विचार करने का आश्वासन दिया गया है.  आपको बता दे NHM कर्मी पिछले चार दिनों से नौ सूत्रीय मांगो को लेकर बाह मे काली फीति बांधकर आधा दिवस ही कार्य कर रहे हैं जिसके बाद पूरे प्रदेश के पैतालीस सौ NHM कर्मी दो दिन एक व दो जून को  आईसोलेट हो जायेंगे जिससे स्वास्थ्य सेवाओं मे बढ़ा असर पड़ेगा. 

देवभूमि कहे जाने वाली उत्तरकाशी भी शर्मसार होती दिख रही है इस कोरोना काल में

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : कोरोनाकाल के दो चरणों मे मौत का तांडव देखने को मिला. इस तांडव के बीच जहां कई शवों को जलाने के लिए श्मशान घाटों पर लम्बी लाइनें लगी रही, वहीं कई स्थानों पर अपने ही अपनों का अंतिम संस्कार भी नहीं कर पाए. जिसके कारण एसडीआरएफ और पुलिस को शवों को जलाना पड़ा.  गंगा घाटों पर हुए अंतिम संस्कारों को लेकर लोगों को उम्मीद थी कि ये पूरे विधि-विधान से होंगे, मगर इसके ठीक उलट तस्वीर उत्तरकाशी के केदार घाट से सामने आई है. जहां घाटों पर शवों को कुत्ते नोंच रहे हैं. उत्तरकाशी के मुख्य मोक्ष घाट केदारघाट पर ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो कि मानवता को शर्मसार कर रही हैं. केदार घाट पर अधजले शवों को कुत्ते नोंच रहे हैं. जिसकी शिकायत स्थानीय लोग नगरपालिका और जिला प्रशासन से कर चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी इन अधजले शवों के अंगों के पूर्ण संस्कार के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था पालिका और प्रशासन की ओर से नहीं की गई है.   बता दें कि इस साल कोविड से मरे लोगों का अंतिम संस्कार केदार घाट पर किया गया था. जहां पर शवों का सही तरीके से अंतिम संस्कार न हो पाने के कारण अध...

मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने कोविड केयर सेंटर के निरिक्षण के साथ ही किया 95 करोड़ 73 लाख 78 हज़ार की लागत की कुल 42 योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल   टिहरी :  मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को  टिहरी दौरे के दौरान टीएचडीसी इंजीनियरिंग कॉलेज भागीरथीपुरम पहुंचकर जिला प्रशासन द्वारा संचालित 450 बेड युक्त कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत ने पीपीई किट पहन कर कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों से बातचीत भी की। मुख्यमंत्री ने कोविड सेंटर से निकलने के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे स्वास्थ्य विभाग के उन सभी कर्मियों को सैल्यूट करते हैं जो रोजाना 2 से 3 घंटो तक पीपीई किट पहनकर कोविड-19 मरीजों का उपचार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि  20 मिनट में पीपीई किट के पहनने से इतनी परेशानी हो रही है तो रोज़ाना दो से तीन घंटे तक मरीज़ों की सेवा और उपचार कर रहे प्रथम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मी कैसे इन परेशानियों को झेलते होंगे, इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड केयर सेंटर को लेकर पहले से ही निर्देश दिए गए हैं कि कोविड मरीज़ों का बेहतर उपचार के साथ ही बेहतर भोजन और अन्य सुविधाओं का भी विशेष ख्याल रखा जाए। मुख्यमंत्री ने क...

धारचूला कांग्रेस ने मंहगाई और सरकार के खिलाफ अम्बेडकर पार्क में रखा एक दिवसीय उपवास

चित्र
रिपोर्ट-- नदीम परवेज़ धारचूला :  कांग्रेस  प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह  के निर्देशानुसार प्रदेश में ध्वस्त हो चुकी स्वास्थ सेवाओं और बड़ती महंगाई के विरोध मै कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नारायण सिंह दरीयाल   के नेतृत्व मैं उपवास कार्यक्रम किया गया जिसमें उपस्थित कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष नंदा बिष्ट जिला उपाध्यक्ष , महीराज सिंह Garbyal  नगर अध्यक्ष नरेश रायपा  ब्लॉक उपाध्यक्ष सौरव मर्तोलिया ,जीवन बिष्ट, नगर महासचिव  रूप सिंह दानू  महासचिव दीपक बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि नृप गर्बियाल  सेवा दल प्रदेश सचिव जितेंद्र वर्मा , सचिव रमेश तितियाल , जीत सिंह धामी  शंकर Garbyal ,जनक गुंज्याल  सभासद वीरेंद्र Garbyal ,अरविंद रोंकली,  के उपस्थिति में ब्लॉक कांग्रेस धारचूला का उपवास कार्यक्रम  रखा गया ।  महंगाई आसमान छू रही है अभी भी भाजपा सरकार कुंभकरण की नींद सोई हुई है। महंगाई, बेरोजगारी जब तक देश में कम नहीं होगी कांग्रेस हमेशा उपवास कार्यक्रम के माध्यम से सरकार को हिलाने का जगाने का काम करेगी।

बीआरओ ने बोर्डर का दुसरा छोर भी फतह किया आदी कैलाश पर्वत पहुंची सडक

चित्र
रिपोर्ट -नदीम परवेज़ धारचूला धारचूला : बीआरओ ने 14 हजार की ऊँचाई वाली गुंजी कुटी ज्योलीकांग आदि कैलाश यात्रा वाली सड़क यातायात के  खोल दी है ।इस सडक पर लगातार काम चल रहा था अब हम पिथोरागढ़ जिले कि धारचूला तहसील की लिपूलेख सडक में दोनों क्षेत्रों में आसानी से फौज को रसद व स्थानीय नागरिकों को सभी आवश्यक सुविधाएं दे सकेंगे । बता दें कि बीआरओ ने लिपूलेख सडक भी हाल में ही पूरी की है।  जिसमें चायना ओर नेपाल ने आपत्ति भी दर्ज कि थी अब एक ओर सडक लिपूलेख बोर्डर के समीप दूसरी सीमा में भी हमारी पहूंच गयी है । अब हम चायना का सीधा सामना  कर सकेंगे । धारचूला(पिथौरागढ़) बीआरओ के 65 आरसीसी कम्पनी  ने गुंजी  कुटी ज्योलीकांग आदि कैलाश 35* किलोमीटर की सड़क एईई अमन और जेई दीपक के नेतृत्व में  दिनरात कार्य करके शनिवार शाम तक पूरी तरह यातायात के लिए खोल दी है। बीआरओ के कमांडर कर्नल एन के शर्मा ने बताया कि सीमा के अंतिम गांव कुटी के लोग माइग्रेशन पहुँच जाने के बाद और सीमा में तैनात सुरक्षा कर्मियों , सेना आईटीबीपी ,की आवागमन में सुविधा हो इसे देखते हुए सड़क का कार्य जल्द पूरा कर यात...

धारचूला मे कोविड मे उपयोग होने वाले ग्लब्स और मास्क हैं घटिया क़्वालिटी के

चित्र
रिपोर्ट : नदीम परवेज  पिथौरागढ़ : उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला में कोविड 19 में उपयोग होने वाली सामग्री में ग्लव्ज और मास्क खराब क्वालिटी के और पहले से उपयोग करे हुऐ मिले हैं, जिससे संक्रमण फेलने का खतरा ओर बढ़ गया है, धारचूला में ग्लब्ज ,मास्क ओर अन्य कई सामान जो अस्पताल में या अन्य जगह पर उपयोग हो रहा है, उसमें यह बड़ी चूक सामने आयी है. कोविड 19 संक्रमण काल में कुछ लोगों द्वारा सेनिटाइजर ,मास्क ग्लब्ज ओर दवा आदी बांटी जा रही है,सरकारी खरीद में भी उक्त सामान खरीदा जा रहा है, जिसमें उपयोग किये हुए ग्लब्ज ओर अन्य सामान निकलने से कहीं कहीं नर्सों को एलर्जी कि शिकायत आ रही है. उपजिलाधिकारी धारचूला अनिल कुमार शुक्ला ने इस गंभीर मामले संज्ञान लेते हुए एक आदेश पारित किया है, जिसमें कहा गया है कि कोई भी सामान गुणवत्ता विहीन न बांटे, उन्होंने कहा कि प्रशासन की अनुमति के बिना आवश्यक सामग्री बांटी गई तो विधिक कार्यवाही की जाएगी. बाइट -- उपजिलाधिकारी धारचूला अनिल कुमार शुक्ला

उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ट्रस्ट व इनरव्हील क्लब ऋषिकेश के सौजन्य से ब्रेन जिम एक्सरसाइज (दिमागी कसरत) का नेशनल वेबीनार आयोजन किया गया

चित्र
Team uklive ऋषिकेश : 30 मई को उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ट्रस्ट व इनरव्हील क्लब ऋषिकेश के सौजन्य से ब्रेन जिम एक्सरसाइज (दिमागी कसरत) का नेशनल वेबीनार आयोजन किया गया। इस सेमिनार में अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि ममता ठाकुर (खेल प्रशिक्षक, सोहर, ओमान देश) ने वेबीनार के माध्यम से सभी को ब्रेन जिम क्या होती है और उस से क्या फायदे होते हैं के बारे में अवगत कराया । उन्होंने कहा की आज कोविड-19 की रोजमर्रा की जिंदगी में शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए हमें शारीरिक कसरत के साथ-साथ  मानसिक कसरत की भी जरूरत पड़ती है ताकि हम अपने दिमागी निर्णय से एक सही निर्णय लेने में सक्षम हो सकें और दिमागी टेंशन, डिप्रेशन आदि बीमारियों से हमें निजात मिल सके।  उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव दिनेश पैन्यूली ने‌ सभी सदस्यों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया तथा ‌ओमान देश से हमारे खेल प्रशिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण देने के लिए ‌ आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।  इस अवसर पर भारतीय मूल के अलग अलग राज्यों से 50 खेल प्रशिक्षकों, शिक्षकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस ऑनलाइन वेबीनार में अपनी भागी...

बीजेपी की केंद्र सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने को मनाया सेवा दिवस के रूप मे

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी : बीजेपी के केंद्र सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को पूरे जिले मे सेवा दिवस कार्यक्रम मनाया गया. टिहरी बीजेपी के जिला महामंत्री नलिन भट्ट ने बताया कि जिले के लगभग पंद्रह सौ गाँव एवं शहरी छेत्रो के लगभग पचास वार्डो मे सेवा दिवस पर बिभिन्न सेवा के कार्य किये गए. उन्होंने कहा कि बिधायको, जिला पंचायत सदस्य, नगरपालिका अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुखो, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पार्टी के सभी जिले व मण्डल स्तर के लगभग सात सौ पचास कार्यकर्ताओ ने बिभिन्न गावों मे सेवा कार्य किये.  नलिन भट्ट ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने घनसाली मे, बिधायक धन सिंह नेगी ने लामकोट व देवरी मे, विनोद कंडारी ने लछमोली, महड, कांडी गाँव मे, विजय सिंह पंवार ने नेलडा, मेहचौरी, गाडोली गाँव मे, शक्तिलाल शाह ने मौडा, कुईढाग, नैलचामी मे मास्क, सेनेटाइजर एवं राशन बितरण किया. वहीं मुनिकीरेती मण्डल मे कोविड सेंटर मे मरीजों को फल बितरण का कार्यक्रम किया गया.  तो भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा रक्तदान शिविर एवं महिला मोर्चा के द्वारा मास्क बितरण का कार्य किया गया.  ...

बढ़ती महगाई और चरमराती स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कांग्रेसजनों ने किया उपवास कार्यक्रम

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी :   रविवार को जिले में बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था और बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढवाल एवं विभिन्न विकासखंड में ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के नेतृत्व में सांकेतिक उपवास का कार्यक्रम रखा गया।            जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि आज पूरे  जनपद में स्वास्थ्य ब्यावस्थाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं।कोविड़ 19  बीमारी ने स्वास्थ्य महकमे और सरकारी तंत्र की पोल खोल के रख दी है। जितने भी लोग कोविड की वजह से मरे  उसके लिए सरकार और सरकारी तंत्र पूरी तरह जिम्मेदार है।   मरीजों को सही समय पर अस्पताल , दवाइयां , ऑक्सिजन, सही समय पर न मिलने की वजह से लोगों ने अपनी जान गंवाई है।  जिला अस्पताल मात्र रेफर सेंटर बन कर रह गया है । विभिन्न विकासखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में न कहीं डॉक्टर हैं, ना ही कहीं नर्सिंग स्टाफ है और ना ही अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे ,...

प्रदीप बिजल्वाण ने कोरोना और अवसाद पर साझा किये अपने विचार

चित्र
Team uklive टिहरी : प्रदीप बिजल्वाण ने कोरोना से अवसाद की ओर बढ़ते इंसान को अपने विचार साझा किये .  उन्होंने कहा धीरे धीरे जैसे असह्य सी वेदना को सहन सा करता यह इन्सान  महामारी को अवसान की ओर बढ़ा हमेशा के लिये इसका खात्मा कैसे हो इस विषय पर अपने विचार साझा करना चाहता हूँ !  फ़िलहाल वक़्त की नज़ाकत को देखते हुए लगता है , कि प्रभु कृपा और इससे संघर्ष करते योद्धा चाहे वे मरीजों के ईलाज में संलग्न हो य़ा इस बीमारी से पीड़ित हों , सबको कुछ समय के पश्चात इससे छुटकारा मिल जायेगा !  जो वेक्सीन इसके ईलाज के लिये बनी हैं , पहले तो लगभग  अर्धवर्ष इसमें इस देश की जनसंख्या को वेक्सीनेट करने में लग जायेगा !  अब यह भी 100% संभावना नहीं है कि, जितनों को यह खुराक दी जाती है वे इससे सदा सदा के लिये इस मर्ज़ मुक्त हों जायेंगे !  इस परिस्थिति में मेरे अनुसार रोग प्रतिरोधक मापक यंत्र बनाकर विभिन्न लोगों की immunity चेक करके उनकी न्यूनता अथवा अधिकता को देखते हुए एक booster अर्थात शरीर के लिये आवश्यक सभी अवयव जैसे प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट वसा एन्जाइम विटामिन मिनरल आदि क़ा समेकित ऱूप...

मोदी सरकार ने किये देश मे क्रांतिकारी परिवर्तन : सुशील बहुगुणा

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी : रॉड्स अध्यक्ष एवं भाजपा बुद्विजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक सुशील बहुगुणा ने हिंदी पत्रकारिता दिवस एवं मोदी सरकार के कार्यकाल सात वर्ष पूर्ण होने पर पत्रकार साथियो को मास्क, सेनेटाइजर बितरित किये एवं सभी को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनायें दी. इस मौके पर उन्होंने कहा  नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली लोकप्रिय भारत सरकार के आज 7 वर्ष पूर्ण हुए। इस निमित्त पूरे देश में हर बूथ पर आज सेवा दिवस के रूप में कार्यक्रम मनाया गया.     आज पत्रकार जनो को व कुट्ठा पीपली नवागर पांगर स्वाड़ी इंडवाल गांव आदि गांव मे जाकर मास्क वह(सेनेटाइजर) बांटा गया।। भाजपा बुद्विजीवी  प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुशील बहुगुणा ने कहा की दूसरों के प्रति नि:स्वार्थ सेवा का भाव रखना ही जीवन में कामयाबी का मूलमंत्र है। आज मोदी सरकार के दो साल पूरे हो गए और मोदी सरकार के 07 साल पूरे हो गए. इन 7वर्षों  मे प्रधानमंत्री मोदी ने कई निर्णय लिए जिसने देश की छवि ही बदलकर रख दी. स्वच्छ भारत से लेकर स्वस्थ भारत तक और कश्मीर क्रांति से लेकर नागरिकता क्रांति तक मोदी स...

मुख्यमंत्री तीरथ रावत के सामने फूटा आशा आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों का गुस्सा

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी :   कोरोनाकाल में विगत दो वर्षों से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में धरातल पर कार्य कर रहीं आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स का गुस्सा सीएम तीरथ रावत के सामने फूट पड़ा. सीएम तीरथ सिंह रावत जब नौगांव सीएचसी का निरीक्षण कर रहे थे, उसी समय बड़ी संख्या में आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स सीएम का सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके पास जा पहुंचीं. इन लोगों ने अपना मानदेय सहित कोविड में किसी प्रकार की सुविधाएं न मिलने की शिकायत सीएम के सामने रखी. गुस्साईं आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स ने सीएम से कहा कि कोविड काल में वह ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों में लगातार धरातल पर कार्य कर रहीं हैं. कई बार कोविड के मरीजों के सम्पर्क में आ रही हैं, लेकिन विभाग की ओर से उन्हें मास्क और सैनिटाइजर तक नहीं दिये गये हैं.   आशा वर्कर्स ने कहा कि वह साल 2007 से स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं दे रही हैं. अभी तक उनका मानदेय निर्धारित नहीं किया है. इस पर सीएम ने आशा और आंगनबाड़ी कर्मियों को समझाने की कोशिश की.  सीएम ने कहा कि आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए 1,000 पारितोषिक की फाइल त...

मुख्यमंत्री से मिले गंगा पुरोहित देवस्थानम बोर्ड रद्द करने की, की मांग

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से आज गंगा पुरोहितो का पूरा दल लोनिवि गेस्ट हॉउस मिलने पहुंचा. गंगा पुरोहितो ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट कि. उस शिष्टाचार भेंट में गंगा पुरोहितो ने एक बार फिर से देवस्थानम बोर्ड के निरस्तीकरण कि मांग रखी. इस भेंट में गंगा परहितो को आश्वासन मुख्यमंत्री दे दिया है. देखना ये होगा सरकार इस पर कब कार्य करती है साथ ही इसका निवारण निकालती है.  वही दूसरी और  श्री 5 मंदिर समिति गंगोत्री के अध्यक्ष  सुरेश सेमवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से देवस्थानम बोर्ड के निरस्तीकरण और मुख्यमंत्री की घोषणा को शीघ्र अमलीजामा पहनाया जाय. इसकी मांग रखी है.   जिसमे मुख्यमंत्री ने गंगा पुरोहितो को आश्वस्त किया कि कोविड के कारण बिलंब हुआ है. तथा इस पर शीघ्र कार्यवाही होगी.  इस मौके पर सभी  गंगा पुरोहित  दीपक सेमवाल सचिव, राजेश सेमवाल सहसचिव,रबीन्द्र सेमवाल, शिवप्रकाश सेमवाल,अरुण सेमवाल उपाध्यक्ष, हरीश सेमवाल सयोजक, संजय सेमवाल, अम्बरीष सेमवाल मौजूद रहे.

जिला पंचायत क्षेत्र कफलोग में प्रतापनगर विधायक ने वितरित की राहत सामग्री

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी ( प्रतापनगर ) : प्रतापनगर विधायक  विजय सिंह पंवार  के सौजन्य से जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत ने जिला पंचायत क्षेत्र कफलोग धारमंडल के म्यूंडा, कोलगांव, भटवाड़ा, तूनियार, रजाखेत, पाचरी, भोनियाडा, गंडूली, कठूली, आदि गांवो में कोविड 19 राहत सामग्री जैसे मास्क, सैनिटाइजर, थर्मामीटर, ऑक्सोमीटर एवं कोरोना पोजिटिव लोगो को उपरोक्त गांवो में प्रतिदिन की जरूरत मंद राशन सामग्री वितरित की, तथा विधायक एवं जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत ने कहा की क्षेत्र के जिन जिन गांवो में लोग कोरोना पोजिटिव है, उन गांवो में भी राहत सामग्री दी जायेगी। साथ ही समस्त ग्रामवासियों से आग्रह किया की कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करे तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। क्षेत्र में राहत सामग्री सहयोग करने पर प्रतापनगर विधायक श्री विजय सिंह पंवार जी का जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री श्री प्रेम दत्त जुयाल, रमेश रतूड़ी, अंकित पंवार,  समस्त प्रधान गण, आशा, आदि लोग उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को पीपीई किट पहनकर किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

चित्र
  रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी   : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। पीपीई किट पहनकर कोविड मरीजों से मिले व शीघ्र उनके स्वास्थ्य होने की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल के डाक्टर्स, नर्स,तथा सम्बन्धित स्टाॅफ लगातार समर्पित भाव से पॉजिटिव लोगों की देखभाल में लगे  हुए है व करीब 3-4 घंटे पीपीकिट पहनकर अपनी सेवाएं दे रहे है।  उन सभी कोरोना वारियर्स के बेहतर कार्य के लिए प्रशंसा की गई । उसके उपरांत मुख्यमंत्री ने कोविड केयर सेन्टर जीएमवीएन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया व मरीजों से मिले।  मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय में स्थापित 200 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया।  इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वामी यतीश्वरानंद,जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजलवाण, विधायक पुरोला राजकुमार,जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, राष्ट्रीय मंत्री भाजपा डॉ स्वराज विद्वान,जिलाधिकारी मयूर दीक्षित,पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, सीएमओ डॉ डीपी जोशी, प्रमुख अधीक्षक एस.डी.सकलानी,ब्लाक प्रमुख भटवाड़ी विनीता राव...

धारचूला में नंदा बिष्ट ने बांटी राहत सामग्री

चित्र
रिपोर्ट:  नदीम परवेज़ धारचूला धारचूला :  धारचूला की समाज सेविका नंदा बिष्ट महिला जिला अध्यक्ष कांग्रेस  ने धारचूला में  राशन  वितरण का कार्य शुरू कर दिया है। नंदा विष्ट  ने  2020 ।  में भी इसी तरह से धारचूला में रह रहे नेपाल मूल के शरणार्थियों को भी काफी मदद की थी । आज नंदा बिष्ट ने फिर से कोविड-19 के प्रभाव में आए बेरोजगारों  वह गरीब व्यक्ति मजदूर ,रेडी वाले पटरी वाले, एवं अस्पताल के 108 के ड्राइवर स्टाफ आदि को राशन सामग्री में चावल, दाल व अन्य जरूरत का सामान दिया । साथ ही न्नदा बिष्ट ओर उनकी टीम ने  लोगों को सैनिटाइजर मास्क , ग्लब्ज  आदी  भी वितरित किए नंदा बिष्ट  के साथ उनकी टीम के सभी सम्मानित साथी निहारिका ,दीपक बिष्ट रविश पतियाल , जानकी कुटीयाल ,जीवन बिष्ट ,सरोज खेर ,उषा बिष्ट ने प्रतिभाग किया नन्दा बिष्ट ने कहा वो ओर उनकी टीम लगातार इस तरह से मदद करने का कार्य करती रहेगी अब धारचूला से गांवों कि तरफ भी जाने कि बात कही है और  सभी का  में भी सहयोग के लिये धन्यवाद भी करतीं हूं । 

कॉमन सर्विस सेंटरों को मनमाने भुगतान से भड़के ग्राम प्रधान

Team uklive टिहरी : शनिवार को12:00 बजे से 1:30 बजे तक  जिला प्रधान संगठन टिहरी गढ़वाल की जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा द्वारा एक जिला स्तरीय प्रधान संघ पदाधिकारियों एवं समस्त  विकासखंडों के ब्लॉक अध्यक्षों के साथ एक ऑनलाइन वर्चुअल  मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें जिला प्रधान संगठन द्वारा विगत 24 मई को माननीय पंचायती राज सचिव द्वारा अपने अधीनस्थों को आदेश जारी किए गए थे  जिसमें कि 2500 प्रति माह के हिसाब से सीएससी का  भुगतान प्रत्येक ग्राम पंचायत से काटकर सीएचसी को दिया जाए, कहा गया था जिसका प्रदेश प्रधान संगठन व जिला प्रधान संगठन ने विरोध किया था और सरकार को ज्ञापन के माध्यम से अल्टीमेटम दिया था कि यदि हमारी इस मांग को 30 तारीख तक नहीं मांगा जाता है तो जिला व प्रदेश प्रधान संगठन पूरे प्रदेश में आंदोलन के लिए बाध्य होगा, इसी क्रम में जिला प्रधान संगठन द्वारा निर्णय लिया गया है कि *कल दिनांक 30 मई 2021 को जनपद व प्रदेश के समस्त जिला अध्यक्ष,समस्त ब्लॉक अध्यक्ष,समस्त प्रधान गण जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा के नेतृत्व में अपने घरों के बाहर 11:00 बजे से 12:00 बजे तक 1 घंटे...

गंगोत्री विधानसभा में कोविड के समय किस प्रकार कार्य हो रहा. इस पर पूर्व गंगोत्री विधायकविजयपाल सजवाण ने उत्तरकाशी डीएम के समक्ष रखी जन समस्या

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : बड़ेथी चुंगी के पास धीमी गति से चल रहे सड़क निर्माण कार्य एवं गोफ़ियारा क्षेत्र में जलापूर्ति के संबंध में पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र।  शीघ्र कार्यवाही न होने पर स्थानीय लोगों के साथ धरना देने की कही बात।जनपद मुख्यालय के नजदीकी गंगोत्री हाइवे पर बड़ेथी चुंगी के पास 28 करोड़ की लागत से भूस्खलन जोन पर कार्य कराया गया था जो पूरी तरह से फैल हुआ। इसके बाद यहीं पर 310 मीटर ओपन सुरंग बनाई जा रही है।  जिस पर दिसम्बर 2020 से प्रारंभ हुए कार्य को तकरीबन 06 माह का समय व्यतीत हो चुका है, किंतु भूस्खलन हिस्से में तैयार की जा रही सड़क सुरक्षा गैलेरी का निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चलने के कारण कार्यदायी कंपनी के कार्य पर सवाल उठ रहे है।  उक्त गंभीर समस्या का संज्ञान लेते हुए पूर्व गंगोत्री  विधायक विजयपाल सजवाण ने जिलाधिकारी को मिलकर अबिलम्ब कार्यवाही करने का पत्र सौंपा।  उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि निर्माण कार्य के चलते यहां से ट्रैफिक को लंबे समय से मनेरा की ओर डायवर्ट किया हुआ है, जिससे लोग...

केंद्र की सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने को बीजेपी मनाएगी सेवा दिवसके रूप मे

  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी :    कल (30 मई) को केंद्र  की सरकार को सात वर्ष पूरे हो रहे है। कोविड काल को देखते हुए भाजपा प्रदेश संगठन ने इस दिन को सेवा दिवस के रूप मे मनाने का निर्णय लिया है । जिसमे प्रान्त के सभी जिलों के प्रमुख कार्यकर्ताओ को स्वेच्छा से किन्हीं दो गाँव मे सेवा कार्य करना है । टिहरी जिले में सेवा दिवस को सफल बनाने के लिए जिला महामंत्री नलिनभट्ट  मोर्चा संभाले है।  भट्ट ने बताया कि सेवा कार्य के अंतर्गत मास्क, सेनेटाइज़र, राशन वितरण, सफाई, जनजागरण आदि है। उन्होंने बताया कि प्रदेश नेतृत्व का निर्देश है कि जिले के सभी पदाधिकारियों, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, समस्त निकायों से निर्वाचित भाजपाई गण, जिलापंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, विधायक, सांसद को इस कार्यक्रम  में आवश्यक रूप से अपनी भागीदारी  सुनिश्चित करे। कौन किस गाँवों मे सेवा कार्य करेगा यह जिले को बताने का निर्देश दिये  गये हैं। 

सेवा इंटरनेशनल उतराखंण्ड कार्य कार्यकर्ताओं द्वारा असेवित् एवम दूरस्थ क्षेत्रों हेतु हेल्थ किट तैयार किये गये

चित्र
Team uklive   टिहरी : सेवा इंटरनेशनल उतराखंण्ड कार्य कार्यकर्ताओं द्वारा असेवित  एवम दूरस्थ क्षेत्रों हेतु हेल्थ किट तैयार किये गये , जो की ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित किये जायेंगे। इस हेतु आज 500  किट  तैयार किये गए। किट में मास्क, सेनिटाइजर, साबुन, हैंड वास, ओआरएस,  विटामिन सी एवम ज़िंक, पीसीएम सम्मिलित है।     शनिवार को इस कार्य में हिमानी,विवेक पंत, निकिता नेगी, विजय रावत, मंनबर् सिंह, प्रदीप नेगी, भीम सिंह, सुभाष ने सहयोग किया।

गिलोय को राष्ट्रीय औषधि बनाने हेतु परमार्थ निकेतन में सूक्ष्म मंथन व संकल्प लिया गया

चित्र
Team uklive   ऋषिकेश    : गिलोय को राष्ट्रीय औषधि बनाने हेतु परमार्थ निकेतन में सूक्ष्म मंथन व संकल्प लिया गया व ऋषि कुमारों सहित आश्रम प्रबन्धन से जुड़े सभी लोगों को हिमालय प्लांट बैंक श्याम स्मृति वन उत्तरकाशी द्वारा गिलोय भेंट की गयी। परमार्थ निकेतन परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि औषधीय गुणों से युक्त गिलोय मानव जीवन को हर तरह के रोगों से छुटकारा दिलाकर रोगमुक्त करती है। गिलोय एक ऐसी औषधि है, जिसे अमृत तुल्य वनस्पति माना जाता है। इस अवसर पर उन्होंने प्रताप पोखरियाल द्वारा पर्यावरण व मानवता के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। हिमालय प्लांट बैंक के अध्यक्ष पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल द्वारा अवगत कराया कि उनके द्वारा शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए कोरोना महामारी से लड़ने वाले कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मियों, पुलिस कर्मियों और अन्य सुरक्षा कर्मियों के बीच 5 हजार से अधिक काढ़े के बोतलों का वितरण किया जा चुका है। हिमालय प्लांट बैंक के सदस्य डाॅ. शम्भू प्रसाद नौटियाल का मानना है कि गिलोय (टिनोस्पोरा क...

भैरव सेना के द्वारा कोविड-19 कर्फू्यू के चलते असाहाय व भूखे लोगों को दिया गया गया भोजन - पानी

चित्र
Team uklive देहरादून -भैरव सेना के द्वारा कोविड-19 कर्फू्यू के चलते असाहाय व भूखे लोगों को भोजन के अंतर्गत आज हरिद्वार रोड स्थित रिस्पना पुल से आईएसबीटी रोड़, पटेल नगर, सहारनपुर चौक, रेलवे स्टेशन, दून हॉस्पिटल चौक तथा राजपुर रोड़ क्षेत्र में भ्रमण कर निशुल्क भोजन और पानी की व्यवस्था की गई।    संगठन अध्यक्ष संदीप खत्री के नेतृत्व में चलाए जा रहे "भैरव अन्नपूर्णेश्वरी" मिशन के अंतर्गत बाहरी राज्य से आ रहे प्रवासी, मजदूरों तथा निराश्रित लोगों के भोजन की व्यवस्था की जा रही है। जिसमें प्रदेश के अंदर लगभग सभी जिलों में संगठन के द्वारा "भैरव अन्नपूर्णेश्वरी" मिशन चलाया जा रहा है। मिशन का संचालन भैरव सेना संगठन के महासचिव  आचार्य उमाकांत भट्ट के द्वारा किया जा रहा है।  जिसमें मुख्य सहयोगकर्ता पीयूष प्रकाश तथा सहयोगकर्ता अनूप उनियाल, अरविंद भट्ट, संजीव टांक, जितेन्द्र बिष्ट रहे।           भैरव सेना अध्यक्ष संदीप खत्री ने घोषणा की, कि जब तक लॉकडाउन की स्थिति रहेगी। तब तक संगठन के द्वारा "भैंरव अन्नपूर्णेश्वरी" मिशन चलाया जाएगा। आचार्य उमाकांत भट्ट ने ...

NH-108 सुनगर बंद होने से 17वर्षीय बालक अपने उपचार के लिए जिला अस्पताल नहीं पहुंच पाया अभी तक . NH बाधित होने से 6 से 7 घंटे से फंसा बालक . बीआरओ कर रहा है NH को खोलने कि कोशिश

चित्र
  रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : NH-108 सुनगर बंद होने से 17वर्षीय बालक अपने उपचार के लिए जिला अस्पताल नहीं पहुंच पाया अभी तक . NH बाधित होने से 6 से 7 घंटे से फंसा बालक . बीआरओ कर रहा है  NH को खोलने कि कोशिश.  बीआरओ द्वारा सुनगर जो गंगोत्री NH है जिसे खोलने का समय  सांय लगभग 06:30 बजे तक मार्ग यातायात को सुचारू करने के लिए बोला गया. अब बीआरओ द्वारा इसका समय दस बजे तक कर दिया गया है.  गंगोत्री हाईवे बंद होने से हर्षिल घाटी सहित भटवाड़ी ब्लॉक के करीब 10 गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया.  जंहा एक तरफ गंगोत्री NH कई घंटो से बंद पड़ा है. उसी NH में पिछले 6से 7घंटे से 17 वर्षीय बालक फंसा पड़ा है जिसे उपचार अत्यधिक जरूरत है. जो 10 गांव NH से कटा पड़ा है. उसी एक गाँव का (झाला )यह बालक है. जिसके पैर में अधिक चोट लगी है. उस बालक को उपचार कि जरूरत है.   प्रसाशन ने अपने कार्य को निभाते हुए उस स्थान के पास 108 सेवा भेज दी है. वही 17वर्षीय बालक दूसरी और फंसा है. जिसे 108सेवा तक नहीं पहुंचाया जा सका . sdrf कि टीम ने रेस्क्यू कर के बालक को अस्पता...

प्रतापनगर प्रमुख ने सीएम द्वारा मांगे गए सुझावों पर सीएम को सुझाव पत्र भेजा

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी : मुख्यमंत्री ने हाल ही में कोरोना महामारी को देखते हुए 18 मई को पत्र जारी कर प्रदेश के सभी ब्लॉक प्रमुखों से सुझाव मांगे थे की विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों से संबंधित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने तथा कोविड समस्या के समाधान हेतु अपने सुझाव मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजने के लिए आग्रह किया था। जिसमे प्रमुख प्रतापनगर ने सुझाव भेजें है की कोरोनावायरस की संभावित तीसरी लहर जिसमें बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने की आशंका है को देखते हुए समय पर प्रत्येक विकास खंड के 1 मुख्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बाल रोग विशेषज्ञ की नियमित तैनाती सुनिश्चित की जाए या रोटेशन के आधार पर तैनाती की जाए, तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय में महिला चिकित्सा अधिकारी की तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि गर्भवती माता व जन्म जात शिशु का कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार स्वास्थ्य सेवाएं दी जा सके। साथ ही वर्तमान परिस्थितियों व भविष्य को देखते हुए आने वाले समय में प्रत्येक विकासखंड के अंतर्गत एक मॉडल अस्पताल का निर्माण किया जाय, जिसमे सभी प्रकार की मू...

दूरस्थ गाँव मे पौड़ी पुलिस ने बांटी चौदह राशन किट

चित्र
Team uklive पौड़ी : शुक्रवार  को थाना थलीसैण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा पुलिस की ओर से उपलब्ध कराए गए  राशन किट में से शेष बची 14 राशन किट को आज थाना थलीसैण के दूरस्थ गांव में  घरों के पास जाकर निर्धन/असहाय व्यक्तियों को चिन्हित करने पर निम्न सूची के अनुसार वितरित किया गया। 1--श्रीमती जानकी देवी नि0 बंगार उम्र 70 वर्ष   (निर्धन) 2--श्रीमती विनीता  देवी नि0 बंगार उम्र 38 वर्ष    (विधवा) 3--श्री कुलदीप सिंह नि0 बंगार उम्र 57 वर्ष    (असहाय) 4--श्रीमती कुसुम देवी नि0 लखचौरी उम्र 37 वर्ष    (विधवा) 5--श्रीमती मुन्नी देवी नि0 लखचौरी उम्र 40 वर्ष    (विधवा) 6--श्री कालीचरण नि0 दरिया उम्र  62 वर्ष   (निर्धन) 7--श्रीमती झाँकरी नि0 तोलयूं उम्र 54 वर्ष   (विधवा) 8--श्रीमती खिमली नि0 तोलयूं उम्र 35वर्ष   (विधवा)   9--श्री देव सिंह नि0 तोलयूं उम्र 38 वर्ष    (निर्धन) 10--श्री जयकुमार सिंह  नि0 बंगार उम्र 74 वर्ष   (निर्धन)   11--श्रीमती आन...

दैनिक श्रमिकों को वर्तमान कोरोनाकाल में बजट का अभाव बताकर सेवा से हटाया जा रहा

चित्र
  रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : जनपद उत्तरकाशी अंतर्गत भटवाड़ी प्रखंड के स्थानीय दो गांवों से BRO की 72आरसीसी की बिभिन्न साइटों पर कार्यरत दैनिक श्रमिकों को वर्तमान कोरोनाकाल में बजट का अभाव बताकर सेवा से हटाया जा रहा है।  जिससे इन दैनिक वेतन भोगी कर्मियों पर आजीविका का गहन संकट खड़ा हो गया है। इस संबंध में उक्त श्रमिकों द्वारा पूर्व गंगोत्री  विधायक विजयपाल सजवाण  के संज्ञान में मामला लाया गया तो उन्होंने देश के  रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी को ज्ञापन भेजकर इन श्रमिकों को यथावत रखे जाने की मांग की।  उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि सीमांत क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के अनुसार यहां रोजगार के सीमित साधन है। वर्षों से BRO में दैनिक श्रमिक के रूप में कार्य करने से यही इनकी आर्थिकी का प्रमुख जरिया बना हुआ है। किन्तु अत्यंत गरीब परिवारों से संबंध रखने वाले इन श्रमिकों को सेवा से हटाए जाने से इनकी आर्थिकी पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।  उन्होंने  मंत्री के संज्ञानार्थ उक्त प्रकरण पर कोरोनाकाल के इस संकटकालीन दौर में दैनिक श्रमिकों की पारिवारिक पर...

टिहरी जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल    नई टिहरी : जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने शुक्रवार प्रातः 10ः30 बजे जिला चिकित्सालय बौराडी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने आपातकालीन वार्ड, ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, आई0सी0यू0 कक्ष, नवजात शिशु वार्ड, जनरल महिला/पुरुष वार्ड, अस्थि रोग वार्ड, ऑपरेशन/शल्य चिकित्सा कक्ष, एक्स-रे व सीटी स्केन कक्ष, रेन बसेरा, टेलीमेडिसन केन्द्र सहित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया।      इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भर्ती रोगियों व उनके तीमारदारों से फीडबैक लिया गया जिसपर मरीजो व उनके तीमारदारों द्वारा बताया गया कि चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं के तहत चिकित्सको द्वारा भर्ती मरीजों की निरतंर देखभाल की जा रही है वहीं भोजन और दवाएं भी समय से उपलब्ध हो रही है।                     निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में साफ- सफाई पर भी जिलाधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।   प्रसव कक्ष व नवजात शिशु कक्ष के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि चिकित...

बारहवीं की परीक्षा निरस्त करने की मांग

चित्र
  रिपोर्ट : शीशपाल राणा  देहरादून - शुक्रवार  28 मई को एन एस यू आई के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय नेतृत्व के नितेश निर्देश अनुसार सोशल मीडिया  पर केन्द्र सरकार प्रस्तावित 12वीं के एग्जाम हो निरस्त करने की मांग को लेकर  #CancelExamsSaveLives प्रोग्राम को टि्वटर फेसबुक एवं सोशल मीडिया में करवाया गया इस अवसर पर  एन एस यू आई के राष्ट्रीय  संयोजक विकास नेगी ने कहा है कि यह आपकी चिंता का विषय है, कि भारत में लगभग हर परिवार को कोविड 2 की लहर ने प्रभावित किया है और फिर भी हम बहुत कठिन दौर से गुजर रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप लगभग हर नागरिक को अपने स्वयं के जीवन को बचाने का खतरा है। लेकिन मोदी सरकार। और सीबीएसई 12 वीं बोर्ड की शारीरिक परीक्षा करवाने जा रहा है, जो न केवल छात्रों के लिए बल्कि उनके परिवार के सदस्यों के लिए भी इस महामारी के समय में एक बड़ा खतरा है। चूंकि हमारा देश टीकाकरण में बहुत पीछे है, इसलिए शारीरिक परीक्षण करवाने का यह सही समय नहीं है, खासकर जब 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिए टीके उपलब्ध नहीं हैं और चिकित्सा विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि तीसर...

आय का साधन बन सकती है फूलों की खेती उद्यान विभाग गजा की सराहनीय पहल

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  गजा :   उद्यान रक्षा सचिव दल केन्द्र गजा की सराहनीय पहल अगर परवान चढ़ी तो फूल उत्पादन पहाड़ में व्यावसायिक आमदनी बढ़ाने का जरिया बन सकता है । उद्यान विभाग गजा द्वारा विगत सन् 2019-2020 में (इंडो अमेरिकन ) हाईब्रिड गेंदा बीज पीले व लाल रंग प्रजाति में कुछ काश्तकारों को दिये गये । कृषक राजेश्वर प्रसाद उनियाल ग्राम बंगोली एवं दीपेंद्र सिंह ग्राम भाली  द्वारा बताया गया कि फूल का उत्पादन बडी मात्रा में अच्छे किस्म के हुए लेकिन अच्छे बाजारी मूल्य नहीं मिलने के कारण आमदनी का स्रोत नहीं बन सका । उन्होंने बताया कि अगर निकटवर्ती बाजारों में फूलों का विक्रय केन्द्र हो तो फूलों की खेती पहाड़ों में अच्छी आय दे सकती है जो कि बारह महीने बिक सकते हैं । प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने कहा कि फूल उत्पादन को व्यावसायिक स्तर पर पहुंचाने के लिए विभाग एवं सरकार द्वारा अतिरिक्त प्रयास किये जाने चाहिए जबकि 10 ग्राम मेरी गोल्ड गेंदा फूलों के बीज की बाजारी कीमत 2700 रुपए विभाग द्वारा खर्च की गई है । उद्यान रक्षा सचल दल गजा क...

रॉड्स ने चम्बा बिकासखण्ड मे बाँटे मास्क, सेनेटाइजर

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल   टिहरी : ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति रानी चोरी टिहरी गढ़वाल के द्वारा चम्बा  विकासखंड के गाज़ना, नेल, गोल्डी, डंडासली, कोटीगाड़, डडूर, दिखोल गांव, धारकोट, कोट मनियार, थान, बुरांश बाड़ी आदि ग्राम सभाओं में महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दल के सदस्यों को मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित करते हुए कोविड-19 के नियमों का पालन करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम किया गया! संस्था के अध्यक्ष  सुशील बहुगुणा द्वारा क्षेत्र की जनता से अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलने एवं आवश्यकता पड़ने पर भी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए घरों से निकलने हेतु अपील की गई! संस्था के परियोजना निदेशक  धर्मेंद्र सिंह पवार द्वारा ग्रामीणों को किसी भी भीड़भाड़ वाले स्थान में जाने पर मास्क एवं सैनिटाइजर के उपयोग के विषय में जानकारी प्रदान की गई! साथ ही संस्था सचिव कुंभी वाला भट्ट  द्वारा महिलाओं को स्वयं जागरूक होकर अपने गांव के अन्य सदस्यों को इस महामारी में कोविड-19 के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करने का आह्वान किया गया! संस्था द्वारा किए जा रहे इस कार्य की कोटीगार्ड के प्र...

आज शाम खोला जायेगा गंगोत्री हाइवे

चित्र
  रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : आरओ द्वारा उक्त स्थान को आज सांय तक  लगभग 06:30 बजे तक मार्ग यातायात हेतु सुचारू किया जायेगा.  गंगोत्री हाईवे बंद होने से हर्षिल घाटी सहित भटवाड़ी ब्लॉक के करीब 10 गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया.  गुरुवार देर रात उत्तरकाशी के सुनगर के पास गंगोत्री राजमार्ग पर चट्टान टूटकर आ जाने से हाईवे बंद हो गया है. हाईवे पर बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह टूट गया है.  स्थानीय लोगों ने हाईवे बंद होने की सूचना प्रशासन और बीआरओ को दे दी है. बीआरओ ने भी तत्काल मौके पर पहुंच हाईवे खोलने का काम शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, सड़क का एक हिस्सा टूटने के कारण हाईवे सुचारू होने में काफी समय लग सकता है.  ग्रामीणों का दावा, ऋषि गंगा के उद्गम क्षेत्र के ग्लेशियरों में दिखीं दरारेंगंगोत्री हाईवे बंद होने के कारण भारत-चीन सीमा सहित गंगोत्री धाम का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. गंगोत्री हाईवे बंद होने से हर्षिल घाटी सहित भटवाड़ी ब्लॉक के करीब 10 गांव का संपर्क भी जिला मुख्यालय से टूट गया है.  स्थानीय ...