संदेश

अक्तूबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रतापनगर में जंगली सुंअर ने महिला को किया घायल

चित्र
केशव रावत प्रतापनगर   मां बेटी पर जंगली सुंअर का हमला मामला प्रताप नगर के ओखला गांव का है जहां आज सुबह तड़के 9:00 बजे ग्रामीण महिलाओं के साथ मां बेटी ओखला गांव की कानी गाड़ नामे तोक पर घास लेने जा रही थी कि अचानक जंगली सुंअर ने हमला बोल दिया၊ अचानक हमला देख ग्रामीण महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे सुंअर भाग गया लेकिन बेटी को सर पर गंभीर चोट व मां को भी गंभीर चोटें आई जिसके बाद ग्रामीण महिलाओं ने दोनों मां बेटियों को सड़क पर लाया और ग्रामीणों को फोन किया  ၊ ग्रामीणों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद 108 को फोन किया गया लेकिन खबर लिखे जाने तक 108 नहीं आई व दोनों मां बेटी ओखला खाल में 108 का इंतजार कर रहे थे ၊घायल बेटी कुमारी कविता एवं  माँ गुड्डी देवी पत्नी देव सिंह निवासी ओखला प्रतापनगर की है । प्रतापनगर युवा मोर्चा ने पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि एवं जंगली सुंअर को मारने की अपील प्रशासन / वन विभाग से की है ၊

उत्तरकाशी जनपद के सभी तहसीलो / जिला मुख्यालय पर ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना शुरू

चित्र
उत्तरकाशी रिपोर्ट.. वीरेंद्र सिंह नेगी जनपद के सभी तहसीलों/जिला मुख्यालय पर ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना शुरू हो गई है। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने कहा कि ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के तहत अब कोई भी नागरिक ऑनलाईन, परिवार रजिस्टर की नकल, परिवार पृथक्करण,जन्म पंजीकरण,मृत्यु पंजीकरण,परिवार संशोधन, नया परिवार जोड़ने हेतु सभी प्रक्रिया ऑनलाईन कर सकता है। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग की 08 सेवाओं को वर्तमान समय में आम जनमानस को ऑन लाईन मय डिजिटल सिग्नेचर के उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। इसी तरह पंचायतीराज विभाग की परिवार रजिस्टरों आदि को पोर्टल पर डिजिटाईजेशन कर अपलोड/लिंक कर लिया गया है। इसके फलस्वरूप जनपद में पंचायजीराज विभाग की 10 सेवाएं ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के तहत शुरू की गई है।

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती

चित्र
उत्तरकाशी रिपोर्ट.. वीरेंद्र सिंह नेगी रन फॉर युनिटि सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के  रूप मे मनाई गई  सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाई गई, जिसमें  जिलाधिकारी आशीष चौहान  उत्तरकाशी व  पुलिस अधीक्षक  उत्तरकाशी* की उपस्थिति में उत्तरकाशी स्थित आदर्श कीर्ति इण्टर कॉलेज के परागण में जिलाधिकारी  व पुलिस अधीक्षक के द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण कर सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गयी। तथा उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। इसके उपरान्त उत्तरकाशी पुलिस, आईटीबीपी, स्कूली छात्र/छात्राओं व अन्य विभाग के अधि0 /कर्म0 गणों के द्वारा रस्मी परेड का आयोजन किया गया । इसके उपरान्त जिला अधिकारी  के द्वारा रन फॉर यूनिटि (एकता दौड़) को मषाल जलाकर रवाना किया गया रन फॉर यूनिटि  दौड में पुलिस विभाग, आईटीबीपी, एनसीसी कैडेट, व विभिन्न स्कूल के छात्र /छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया ।  एकता दौड ( रन फॉर यूनिटि) कीर्ति इण्टर कॉलेज से प्रारम्भ होकर बड़ेथी स...

14 से20 नवम्बर तक बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन

चित्र
उत्तरकाशी रिपोर्ट... वीरेंद्र सिंह  नेगी आगामी 14 नवम्बर बाल दिवस के उपलक्ष्य पर जिला प्रशासन व चिल्ड्रन फिल्म सोसायटी भारत के सौजन्य से 14 से 20 नवम्बर तक बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन जिला कार्यालय प्रेक्षागृह में किया जा रहा है। बाल फिल्म महोत्सव जिला मुख्यालय के अलावा सभी विकास खण्ड मुख्यालयों के राजकीय इंटर कालेज में भी आयोजित होगें। जिला मुख्यालय में दिन में तीन शो व ब्लाक मुख्यालय में प्रति दिन दो शो बाल फिल्म के दिखायें जाएंगे।   जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने चिल्ड्रन फिल्म सोसायटी भारत के वितरण अधिकारी दिनेश नेगी के साथ इस संबंध में बैठक की। तथा बृहद रूप से बाल फिल्म महोत्सव आयोजित कराने का आग्रह किया। जिलाधिकारी ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को प्रेरणादायक बाल फिल्म दिखाई जाए ताकि बच्चों का बौधिक विकास की क्षमता बढ़ सके। बाल फिल्म महोत्सव में एक कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी जिसमें बच्चों को फिल्म बनाने व स्क्रिप्ट लिखने, शॉट मूवी बनाने आदि की जानकारी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के विशेषज्ञ के द्वारा दी जाएगी। फिल्म महोत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश आपदा समन...

गंगोत्री विधायक गोपाल रावत हुये डेंगू के शिकार

चित्र
उत्तरकाशी रिपोर्ट.. वीरेंद्र सिँह नेगी उत्तरकाशी गंगोत्री विधायक  गोपाल  रावत  डेंगू के हुए शिकार !  और वर्तमान में देहरादून स्थित गोविंद अस्पताल में भर्ती हैं। गंगोत्रीविधाय  गोपाल सिंह रावत   डेंगूसे पीड़ित..  और वर्तमान में देहरादून स्थित गोविंद अस्पताल में भर्ती हैं।  बीते दिनों चुनावी प्रक्रिया के दौरान दौड़भाग के बाद  विधायक गोपाल रावत  को बुखार की शिकायत हुई थी, जिसके उपरांत बीते दिन देहरादून पहुंचकर स्वास्थ्य जांच के उपरांत डेंगू की पुष्टि पाई गई है। फिलहाल उपचार के उपरांत विधायक  की तबीयत में सुधार हो रहा है।   विधायक गंगोत्री गोपाल सिंह रावत  शीघ्र स्वस्थ्य होकर क्षेत्र में जनता के बीच जल्द उपस्थिति होंगे.  गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत जी का उपचार फिलहाल देहरादून में चल रहा है और कुछ दिनों के लिए चिकित्सकों से काम से आराम की सलाह दी ।

उत्तरकाशी में सेवानिवृत हुये पुलिसकर्मी को पुलिस परिवार ने दी विदाई

चित्र
उत्तरकाशी रिपोर्ट.. वीरेंद्र सिंह  नेगी उत्तरकाशी सेवानिवृत हुये पुलिस कर्मी को पुलिस परिवार ने दी  विदाई* आज  कानि0 स0पु0  राजेन्द्र सिंह के पुलिस विभाग में अधिवर्षता की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृति के अवसर पर पुलिस लाईन ज्ञानसू, उत्तरकाशी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।  पंकज भट्ट, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, द्वारा सेवानिवृत कानि0 स0पु0 राजेन्द्र सिंह को स्मृति चिन्ह, शॉल,मेमेटो,गिफ्ट व प्रशस्ति पत्र भेंट कर पुलिस परिवार की ओर से उनके सेवानिवृत जीवन के सुखद शान्तिमय एवं भविष्य में अच्छे स्वास्थ्य व सुखद पारिवारिक जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गयी तथा उनके द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाओं एवं कर्तव्य परायणता व ईमानदारी की सराहना की गई। राजेंद्र  सिंह मूल रुप से जनपद पौड़ी गढवाल के रहने वाले हैं, तथा नवम्बर 2008 में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुये और गहन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अप्रैल 2009 से इस जनपद में नियुक्त हैं।  राजेन्द्र सिंह जी इससे पूर्व 1980 से 1999 तक भारतीय सेना में सेवारत रहे तथा वहां से सेवानिवृत हो...

राष्ट्रीय एकता दिवस उत्तरकाशी जनपद के साथ साथ सभी जनपदों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

चित्र
उत्तरकाशी राष्ट्रीय एकता दिवस जनपद में हर्षोल्लास  के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान,पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट,अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ने लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। तथा उपस्थित सभी लोगों को एकता दिवस की शपथ दिलाई। जिला मुख्यालय कीर्ति इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रातःविभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं, आईटीबीपी,पुलिस,एसडीआरएफ,एनसीसी, पीआरडी जवानों के द्वारा शहर में मार्च पास्ट किया गया। उसके बाद एकता के लिए दौड़ (क्रास कंट्री दौड़) प्रारम्भ हुई। क्रॉस कंट्री दौड़ में पुरूष वर्ग में संदीप गुसांई पीजी कालेज उत्तरकाशी प्रथम,अंकित रावत राइंका चिन्यालीसौड़ दूसरे व राहुल राइंका रौंलत तीसरे स्थान पर रहें। इसी तरह बालिका वर्ग में रोशनी कलूड़ा मनेरा स्टेडियम प्रथम, करीना राइंका बनचौरा दूसरे व तक्षशिला  विद्यामंदिर चिन्यालीसौड़ तीसरे स्थान पर रही। विजेता सभी धावकों को जिलाधिकारी डा.आषीश चौहान ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी डा0आषीश चौहान ने कहा कि राष्ट्र की स्वतन्त्रता एवं एकता को संरक्षित एवं सुदृढ़ करने तथा समपर्ण की भा...

जिलाधिकारी आशीष चौहान ने उधालका गांव में निर्मित मेरा गांव मेरी सड़क का किया औचक निरीक्षण

चित्र
उत्तरकाशी रिपोर्ट -virendra singh negi जिलाधिकारी   आशीष चौहान ने विकास खंड डुंडा के उधालका गांव में निर्मित मेरा गांव मेरी सड़क का बुधवार देर सांय औचक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण में कई खामियां पाई गई। जिलाधिकारी ने मौके पर कनिष्ठ अभियंता मनरेगा से सड़क की लंबाई व चौड़ाई नपवाई एमबी में लम्बाई 400 मीटर के सापेक्ष  315 मीटर पाई गई । तथा सड़क चौड़ाई की सीसी निर्माण साढ़े तीन से चार मीटर के सापेक्ष 3 मीटर ही पाई गई। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनोवि चिन्यालीसौड़,जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए को जांच अधिकारी नियुक्त किया है सम्बंधित दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए । सड़क सम्बंधित सभी दस्तावेज एमबी व प्राकलन आदि सील करने के निर्देश परियोजना निदेशक को दिए। जिलाधिकारी ने दोषी कनिष्ठ अभियंता और पूर्व खण्ड विकास अधिकारी के विरुद्ध दण्डत्मक कार्यवाही हेतु एवंम तथ्यात्मक रिपोर्ट हेतु समिति  गठन के निर्देश दिए तथा एई डीआरडी निरीक्षणकर्ता के विरुद्ध जांच मे शिथिलता हेतु अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये निरीक्षण के दौर...

ब्रेकिंग न्यूज : प्रतापनगर कंगसाली जिला पंचायत सीट रैका से पूर्व प्रत्याशी मनीषा पंवार पीडीएफ में होंगी शामिल

चित्र
प्रतापनगर कंगसाली  जिला पंचायत सीट रैका से पूर्व प्रत्याशी मनीषा पंवार पीडीएफ में होगी शामिल।मनीषा पंवार ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों  राष्ट्रीय पार्टियों ने जनता को छला है स्थानीय जन सरोकारों से इनको कोई मतलब नहीं रहा है। पीडीएफ के समय धनै जी के द्वारा टिहरी में हुये  विकास की तरह ही प्रतापनगर के विकास हेतु वे पीडीएफ में शामिल हुयी हैं।मनीषा का कहना है कि आज तक ऐसे कार्य किसी ने नहीं करवाए जनता के हित में जैसे दिनेश धनै  जी ने अपने कार्यकाल में किए चाहे वो आईटीआई, पॉलीटैक्निक, नर्सिंग कॉलेज, गैस एजेंसी, खेल के मैदान, टिहरी झील महोत्सव, रोजगार आदि क्षेत्रों में उन्होंने अनेकों काम किये है,  जबकि प्रतापनगर में कॉलेजों में एक भी २ोजगारक बिषय भी शुरु नहीं हो पाये हैं।मनीषा पंवार मूल रूप धारकोट गांव से है और ससुराल प्रतापनगर के रैका पट्टी के कोटगा गांव में है इनके पति देश की सेवा आर्मी में कार्यरत है, हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में निर्दलीय मनीषा पंवार ने अपनी किस्मत आजमाई जिसमें उन्हें दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था कम समय में...

ब्रेकिंग न्यूज: राज्य निर्वाचन आयोग ने हरिद्वार को छोड़कर बारह जिलों में चुनाव की अधिसूचना जारी की

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह ब्रेकिंग न्यूज.   राज्य निर्वाचन आयोग ने हरिद्वार को छोड़कर 12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत के प्रमुखों जेष्ठ प्रमुखों, कनिष्ठ उपप्रमुखों के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है।  सभी 12 जिलों में 7 नवंबर को जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए मतदान होगा।  2 नवंबर को नामांकन तथा 4 नवंबर को नाम वापसी होगी।  7 नवंबर को मतदान के दिन ही दोपहर 3:00 बजे के बाद मतगणना कर दी जाएगी।  ब्लाक प्रमुखों के चुनाव के लिए भी तिथि तय कर दी गई है। 6 नवंबर को सभी ब्लाक प्रमुखों के चुनाव होंगे।

ब्रेकिंग श्रीनगर : मारा गया श्रीनगर के पास महिला को निवाला बनाने वाला आदमखोर

चित्र
ब्रेकिंग न्यूज मारा गया श्रीनगर के पास महिला को निवाला बनाने वाला गुलदार .. भगवान सिंह. रिपोर्ट: श्रीनगर :  विगत 23 अक्टूबर को दोपहर में ही भक्तियाना की महिला को निवाला बनाने वाला गुलदार मारा गया है,घटना के बाद से वन विभाग की टीम शिकारी जॉय हुकिल के साथ बछेली गाँव में तैनात थी,शिकारी जॉय हॉकिल को  आखिरकार गुलदार को मारने में सफलता मिल गयी है।

गंगोत्रीधाम के कपाट शीतकाल के लिए बन्द

चित्र
उत्तरकाशी गंगोत्री रिपोर्ट...वीरेंद्र नेगी उत्तरकाशी : अन्नकूट के पावन पर्व पर विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट आज (सोमवार) को विधि विधान से शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। शीतकालीन अवधि में श्रदालु माँ गंगा के दर्शन मुखीमठ (मुखबा) में कर पायेंगे। गंगोत्री मंदिर में आज सुबह से ही मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना की गई व पूर्वाह्न 11.40 बजे मंदिर के कपाट बंद कर 11.55 बजे गंगा जी की भोग मूर्ति डोली यात्रा के साथ मुखबा के लिए रवाना हुई। डोली यात्रा आज मुखबा मार्कण्डेय के निकट देवी मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी और अगले दिन मां गंगा की भोग मूर्ति मुखबा स्थित गंगा मंदिर में स्थापित होगी।      इस अवसर पर गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत एवं जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान गंगोत्री धाम पहुंचे। मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर जनपद की खुशहाली की कामना की। विधायक श्री रावत ने कहा कि इस बार देश विदेश के लाखों श्रद्धालुओं ने गंगोत्री धाम में माँ गंगा मैया के दर्शन किये। सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षित व सफल यात्रा रही। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कहा कि इस बार वर्ष 2011 के बाद...

स्कूल जाती छात्रा हुई गायब

चित्र
केशव रावत प्रतापनगर स्कूल जाती छात्रा हुई गायब ।    प्रतापनगर :  मामला प्रतापनगर के उपली रमोली के मुखेमगाँव का है  । जहां 12 अक्टूबर को दसवीं कक्षा की छात्रा घर से निकली ही थी कुछ दूरी पर ही वह अपने चप्पल चुनरी स्कूल का बैग छोड़कर कहीं गायब हो गई ၊ लगातार ग्रामीणों द्वारा व पुलिस की टीम द्वारा भी पूरे क्षेत्र को छाना जा रहा है पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है लेकिन अभी तक छात्रा का पता नहीं चल पाया छात्रा मुखेम गांव की है व राजकीय इंटर कॉलेज तौली सैन मुखेम में कक्षा 10 में अध्ययनरत है छात्रा अपने घर से निकली ही थी कि मुश्किल से 100 मीटर की दूरी पर ही छात्रा का स्कूल का बैग चप्पल और चुनरी ग्रामीणों को मिली ၊ लम्बगांव एसओ विनोद राणा से फोन पर बात करने पर बताया गया कि बहुत जल्द छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है और बहुत जल्द मामले को सुलझा लिया जाएगा पुलिस को पूरी उम्मीद है कि कुछ ही दिनों में मामला सामने आ जाएगा व छात्रा को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया जाएगा ।      

कोटद्वार पुलिस द्वारा चवालीस पेटी अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
भगवान सिंह पौड़ी कोटद्वार पुलिस द्वारा 44 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ किए 02 अभियुक्त गिरफ्तार*  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल के आदेशानुसार जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोटद्वार  पुलिस द्वारा अवैध शराब को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर मुखबिरों को मामूर किया गया तथा रात्रि गश्त पार्टियों को हिदायत दी गई। जिस के क्रम में थाना कोटद्वार व सी0आई0यू0 पौड़ी की संयुक्त टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में जगह-जगह अवैध शराब की विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 26-10-19 को मुखबीर की सूचना पर बालासौड तिराहा कोटद्वार पर 02 वाहन (1) मारुति SX4 संख्या DL7CH1716 (2) सैंट्रो कार संख्या CH01 AA 6653 में 24 पेटी 999  Power Star व 18 पेटी Raajdhani Whisky 02 पेटी  Mc Dowells No.1 में कुल 44 पेटियां कीमत करीब ₹5 लाख की शराब बरामद कर अभियुक्तों जयवीर उर्फ पंडित व मनोज सिंह को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों द्वारा उक्त शराब चंडीगढ़ से पौड़ी क्षेत्र में ले जाना बताया तथा बताया कि पूर्व में देश के विभिन्न प्रांतों में अवैध शराब की तस्करी करते आ रहे ...

ब्रेकिंग पौड़ी: दिल्ली से अपने घर पौड़ी जाते हुये युवक खाई में गिरा , अस्पताल में भर्ती

चित्र
भगवान सिंह पौड़ी पौड़ी गढ़वाल : आज दिनाँक 27/10/2019 को समय 05:15 बजे गुमखाल बाजार से 01 किलोमीटर आगे कोटद्वार की तरफ लैंसडाउन तिराहे के समीप प्रह्लाद बिष्ट पुत्र श्री मदन सिंह बिष्ट ग्राम मक लोहड़ी पौड़ी गढ़वाल जो कि इस समय दिल्ली से अपने गांव मकलोड़ी जा रहे थे वह सड़क के किनारे बाथरूम करने के लिए गाड़ी से उतरे अंधेरा होने के कारण उनका पैर फिसल गया जिससे वह सड़क से नीचे लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया था उनके साथियों ने गुमखाल बाजार में रात्रिगश्त कर रहे पुलिस कर्मचारियों को सूचना दी सूचना पर तत्काल 01 हेड कांस्टेबल मोहन सिंह वह 02कांस्टेबल 377 सीपी मुकेश आर्य मय आपदा उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंचे वह रेस्क्यू करने के बाद उक्त व्यक्ति को सही हालत में ऊपर निकाला  गिरने के कारण सिर पर काफी चोट आयी है।व 108 मौजूद न होने के कारण तत्काल उनके निजी वाहन स्विफ्ट डिज़ायर से उनके साथियों के साथ सरकारी अस्पताल सतपुली रवाना किया गया।

द ब्राइट वर्ल्ड स्कूल के नन्हे-मुन्हे बच्चों ने किया प्रदूषण मुक्त दीवाली का आहवान

चित्र
हरिद्वार :द ब्राइट वर्ल्ड स्कूल  के नन्हे मुन्ने बच्चों ने किया प्रदूषण मुक्त दिवाली का आह्वान ब्यूरो चीफ-- बलदेव चन्द्र भट्ट आज दिनांक 25/10 /19 शुक्रवार को द ब्राइट वर्ल्ड स्कूल ने दिवाली की पूर्व तैयारी में व्यस्त लोगों के मध्य जाकर "पटाखा मुक्त प्रदूषण मुक्त  दिवाली रैली" के रूप में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने एक अनूठी पहल की। विगत वर्षों में लोगों ने किस प्रसिद्ध भारतीय त्योहार को प्रेम और सद्भाव से हटकर अपने वैभव प्रदर्शन का पर्व बना लिया है जिसमें वे हजारों रुपए के बम पटाखे देर रात तक छोड़ते रहते हैं। इनसे निकलने वाला रासायनिक जहरीला दुआ एवं कानों की क्षमता से बाहर के धमाकों का ध्वनि प्रदूषण छोटे बच्चों संवेदनशील वयस्कों और वृद्धों सबको बहुत परेशान करता है। दूसरे रूप में कह सकते हैं की लोग इस पावन पर्व पर पटाखे  फोड़ने के रूप में हजारों रुपयों को क्षणभर में आग लगा देते हैं। कुछ लोग इसे धार्मिक स्वतंत्रता का रूप देने से भी नहीं चूकते। इन सभी विसंगतियों को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने ग्रामीण लोगों के बीच पटाखा एवं प्रदूष...

उत्तरकाशी हर्षिल एप्पल फेस्टिवल के समापन अवसर पर प्रदेश मुखिया ने की शिरकत, की अहम घोषणायें

चित्र
रिपोर्ट.. वीरेंद्र सिंह नेगी उत्तरकाशी  उत्तरकाशी हर्षिल एप्पल फेस्टिवल के समापन के अवसर पर प्रदेश के  मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की।   मुख्यमंत्री हर्षिल में पहुँचकर लक्ष्मीनारायण मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। हर्षिल एप्पल फैस्टिवल में मुख्यमंत्री ने सेब की विभिन्न किस्म की प्रजाति की प्रदर्शनीएफ़ोटो गैलरीए गढ़ संग्रालय का निरीक्षण कर अवलोकन किया तथा सेब महोत्सव के दूसरे व अंतिम दिन मा मुख्यमंत्री ने सेब का बना केक काटा। इस अवसर पर  मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई बेटी बचाओए बेटी पढ़ाओ शॉट मूवी का भी शुभारंभ किया। तिलक सोनी द्वारा लिखित पुस्तक ट्रेकिंग गढ़वाल इन हिमालय का विमोचन किया। हर्षिल सेब महोत्सव में .मुख्यमंत्री ने कई अहम घोषणाएं की।  *प्रदेश के चीन सीमा से लगे विकास खण्ड भटवाड़ी उत्तरकाशी,धारचूला,मुनस्यारी पिथोरागड़, जोशीमठ चमोली में केेन्द्रीय योजना सीमान्त विकास योजना की भांती स्टेट एरिया डवलपमेंट योजना लागू की जाएगी। 2- नेलांग से आगे पुरानी आबादी में पर्यटक आना चाहता है इस हेतु ने...

पौड़ी में बाघ के हमले में महिला की मौत

चित्र
भगवान सिंह पौड़ी बाघ के हमले में एक महिला की मौत पौड़ी :लगातार मौत का पर्याय बनते जा रहे बाघों से आखिर कौन सुरक्षा दिलाएगा! यह एक ऐसा प्रश्न है कि जिसने आज पहाड़ी क्षेत्रों में ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर दिया है। खुलेआम इस तरह से हो रही घटनाओं से शासन-प्रशासन आखिर कोई सबक लेने को तैयार क्यों नहीं है। हर दिन जीना बड़ा मुश्किल होता जा रहा है। गांव में महिलाओं के दैनिक कार्यों में घास लाना. लकड़ी लाना, गाय भैंसों को जंगल चराना में शामिल है यदि वे इन कामों को छोड़कर घर के अंदर बैठ जाएंगी तो उनकी पूरी जीवनशैली समाप्त सी हो जाएगी। ताजा घटना आज सुबह आठ बजे श्रीनगर गढ़वाल भक्तियाना की है जहां आठ-दस महिलाएं घास लेने जा रही थीं जिन पर घात लगाए बाघ ने हमला कर दिया और उनमें से एक महिला मीनू जिसकी उम्र करीब 38 साल है ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जंगली जानवरों के लगातार बढ़ रहे हमले कब तक ऐसे ही आम आदमी के जीवन को नर्क बनाती रहेगी। सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा रही! समाजसेवी कविन्द्र इष्टवाल जिन्होंने इससे पहले पौड़ी के पोखडा ब्लाक में बाघ के हमले में घायल हुए बच्ची का मुद्द...

उत्तरकाशी में दो दिवसीय हर्षिल एप्पल फेस्टिवल का हुआ आगाज

चित्र
एप्पल फेस्टिवल/23/10/वीरेंद्र सिँह नेगी / उत्तरकाशी  दो दिवसीय हर्षिल एप्पल फेस्टिवल का बुधवार को आगाज हो गया है। बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत एवं जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने संयुक्त रूप द्वीप प्रज्वलित कर सेब महोत्सव का शुभारंभ किया। हर्षिल में आयोजित दूसरे सेब महोत्सव में भारी तादात में जनपद के किसान व वागवानों ने प्रतिभाग किया।  वैज्ञानिक/विशेषज्ञ डॉ पंकज नोटियाल, डॉ तेजपाल सिंह बिष्ट,डॉ मंजू नेगी,डॉ एमसी नोटियाल ने वागवानों  को सेब उत्पादन की बेहतर तकनीक के बारे में बारीकी से जानकारी दी। सेब महोत्सव में  रेड चीफ,ऑर्गन स्पर, सुपर चीफ, गाला, गोल्डन डेलिशियस, रॉयल डेलिशियस, रेड डेलिशियस, फैनी, रॉयमर, जोनाथन,बकिंघम, रेड ब्लाक, जिंजर गोल्ड, पिंक लेडी, ग्रेमी स्मिथ, रेड गोल्डन,ग्रीन स्वीट, रेड फ्यूजी, क्रेब एप्पल, सहित 23 किस्म की सेब की प्रजाति की प्रदर्शनी लगाई गई। इसके अलावा हर्षिल से संबंधित फ़ोटो गैलरी व विलुप्त हो रहे पारम्परिक व पौराणिक बर्तन,औजार, इत्यादि की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई। जिसे देखकर लोगों में पारम्परिक वस्तुओं को जानने के...

भारतीय जनता पार्टी ने चार जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की घोषणा की

चित्र
भगवान सिंह भारतीय जनता पार्टी ने 4 जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बेकिगं न्यूज. देहरादून के लिए मधु चौहान, टिहरी गढ़वाल में सोना सजवाण, नैनीताल में बेला टोलिया तथा उधमसिंह नगर में रेनू गंगवार को जिला पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। अभी सिर्फ 4 जिलों के उम्मीदवारों की घोषणा हुई है कल तक सभी उम्मीदवारों की घोषणा संभव है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने आज यह सूची जारी की। गौरतलब है कि आज भारतीय जनता पार्टी की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संचालन समिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष तथा सांसद अजय भट्ट की अध्यक्षता में देहरादून में संपन्न हुई, वहीं यह नाम फाइनल किए गए।

ब्रेकिंग धनोल्टी : सुवाखोली के पास कार दुर्घटनाग्रस्त ,बच्ची समेत तीन लोग घायल

चित्र
धनोल्टी ब्रेकिंग धनोल्टी,,,,देहरादून से उत्तरकाशी की ओर जा रही अल्टो कार सुवाखोली भगवान नगुण मोटर मार्ग के अलमस बैंड के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त होने पर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें एक ही परिवार के 3 लोग सवार थे।  जिनको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ लाया गया मंगलवार को थाना थत्यूड़ के अंतर्गत सुवाखोली भवान नगुण मोटर मार्ग के अलमस बैंड के समीप कार संख्या-UK07BK9219 मैं सवार पृथ्वी नैथानी उम्र 46 वर्ष पत्नी मीनाक्षी 36 वर्ष पुत्री पारसी उम्र 6 वर्ष उत्तरकाशी के रहने वाले है। घटना की जानकारी लगते ही अलमस ग्रामवासी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुटे दोनों घायल दंपती व बच्चे को मुख्य सड़क तक ग्रामीणों द्वारा लाया गया जिसमें प्राइवेट वहां से अलमस बैंड के समीप लाते ही 108 के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जिनकी घायलो की स्थिति सामान्य बताई जा रही है ၊ घटना की जानकारी लगते ही थाना अध्यक्ष केके टम्टा अपने फोर्स  के साथ घटनास्थल में पहुंचे और घटना की जानकारी में जुट गए थाना के एसआई कैलाश चंद ने बताया कि कार देहरादून से उत्तरका...

बहादराबाद ब्रेकिंग : रानीपुर कोतवाली क्षेत्र ग्राम सलेमपुर में चालीस वर्षीय व्यक्ति की धारधार हथियार से दिनदहाड़े हत्या

चित्र
बहादराबाद ब्रेकिंग बहादराबाद -रानीपुर कोतवाली क्षेत्र ग्राम सलेमपुर  में 40 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से दिन दहाड़े  हत्या कर दी गई। रुपयों के लेन देन को लेकर हुई कहा सुनी में शाहरुख नामक युवक ने अफजल उर्फ बाबू पर धारधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।ग्रामीणों ने पुलिस को दी घटना की सूचना।मौके पर पहुँची पुलिस कर रही है जांच।

यूके लाइव अपडेट : गैरसैण में विजयी प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की सूची

चित्र
गैरसैण प्रधान पद के विजयी प्रत्याशियों की सूची। 1-ग्रामसभा मरोड़ा से प्रेम सिंह। 2-ग्राम सभा अन्द्रपा से सरस्वती देवी। 3-ग्राम सभा छिड़िया से बबिता देवी। 4-ग्राम सभा पज्याना से विजय सिंह। 5-ग्राम सभा डुंगरी से लेखराज। 6-ग्राम सभा परवाड़ी से मंजू देवी। 7-ग्राम सभा सरकोट से सुमति देवी। 8- ग्राम सभा फरकंडे से इंद्रा देवी। 9-ग्राम सभा घंडियाल से मीना देवी। 10- ग्राम सभा घंडियाल मल्ला से भीम सिंह 11-सारेग्वाड़ से सिबुली देवी। 12- महारगाव से दिनेश कुमार।  गैरसैण प्रथम चरण में क्षेत्र पंचायत के विजयी उम्मीदवार 1- क्षेत्र पंचायत पज्याना से हरेन्द्र सिंह। क्षेत्र पंचायत मटकोट से मुकेश सिंह विजयी हुए।  गैरसैण द्वितीय चरण की मतगणना में प्रधान पद के 10 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। 1-ग्राम सभा मेहलचोरी से बलवीर सिंह। 2-ग्राम सभा मैखोली से मंजू देवी। 3-ग्राम सभा सीलंगा से भरत सिंह। 4-ग्राम सभा रंगचोरा से दीपा देवी। 5-ग्राम सभा भण्डारीखोड से लीलाधर जोशी। 6-ग्राम सभा गोगना मल्ला से प्रेम जोशी। 7-ग्राम सभा कुनिगड मल्ली से सीता देवी। 8-ग्राम सभा कल्याना तल्ला से सुरेन...

एसएसपी पौड़ी ने की कल की मतगणना के लिए ब्रीफिंग

चित्र
एसएसपी पौड़ी द्वारा कल की मतगणना के लिये पुलिस की  ब्रीफिंग.. भगवान सिंह,  रिपोर्ट: कल इक्कीस अक्टूबर को पौड़ी जनपद के पन्द्रह ब्लॉकों में पंचायती चुनाव मतगणना को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल द्वारा पुलिस कार्यालय में सभी थाना प्रभारियों की ब्रीफिंग ली गयी,जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बधित अधिकारी-कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गये,ब्रीफिंग के दौरान एसएसपी ने सभी को सम्बोधित करते हुए बताया की मतगणना के समय सभी को अतिरिक्त सावधानियां बरतनी पड़ेगी.. • ड्यूटी में नियुक्त किया गया सभी बल समय से अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंच कर आसपास के क्षेत्र को भली भांति चेक कर ले।मतगणना स्थल व उसके आसपास के दायरे में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश ना करने दे। •मतगणना स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही जाने की अनुमति दी जाए और मतगणना हॉल में पार्टियों की ओर से नियुक्त गए पार्टी एजेंटों को किसी भी दशा में ब्रीफ़केस, ज्वलनशील सामग्री, माचिस, शस्त्र आदि ले जाने की अनुमति न दी जाए। •भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ...

गजब : त्रिवेन्द्र सरकार का एक और कारनामा, आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों के साथ बर्बरता

चित्र
त्रिवेन्द्र सरकार का एक और कारनामा : आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों के साथ बर्बरता त्रिवेन्द्र सरकार ने अपने उम्दा कार्यकाल में एक और कारनामे को अंजाम दिया है , अट्ठारह दिन से फीसवृद्धि के विरोध में धरने पर बैठे आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों के साथ पुलिस ने बर्बरता दिखाई है ၊ बर्बरता भी ऐसी कि जैसे ये छात्र ना होकर कोई गुण्डे बदमाश हों ၊ गौरतलब है कि अट्ठारह दिनों से धरने पर बैठे आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों के पक्ष में हाइकोर्ट ने भी सरकार को फीस कम करने को कहा था जिससे बौखलाये त्रिवेन्द्र सरकार ने छात्रों के साथ बर्बरता दिखाई और उन्हे धरने से उठने पर मजबूर कर दिया ၊ इतना ही नही पुलिस ने मारपीट के साथ ही छात्रों के साथ गाली-गलोच भी की ၊ आज ये सभी छात्र हॉस्पिटल में पड़े हुये हैं ၊ अब सवाल यह उठता है कि जब ये निकम्मी सरकार रोजगार नही दे सकती , फीस माफ नही कर सकती तो इस सरकार को छात्रों के साथ मारपीट का अधिकार किसने दिया ၊खैर इतिहास गवाह है जब-जब इन्सान को अपनी ताकत पर घमण्ड हुआ है तभी से उसका विनाश भी शुरू हुआ है , त्रिवेन्द्र सरकार ने भी अपनी विनाशलीला का पहला अध्याय शुरू कर दिया है ၊...

कमलेश मर्डर केस में पुलिस का खुलासा , रसीद पठान ने रची थी साजिश

चित्र
यूके लाइव  जुनून सच दिखाने का  राज्य उत्तर प्रदेश लखनऊ कमलेश मर्डर केस: यूपी पुलिस का खुलासा- रशीद पठान ने रची थी साजिश ब्यूरो चीफ-- बलदेव चन्द्र भट्ट कमलेश तिवारी हत्या मौलाना अनवारुल हक कमलेश मर्डर केस: यूपी पुलिस का खुलासा- रशीद पठान ने रची थी साजिश हाईलाइट  मौलाना अनवारुल हक हुआ गिरफ्तार  कमलेश का सिर कलम करने पर रखा था 51 लाख का इनाम  सूरत से भी सात संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी मर्डर केस का खुलासा 24 घंटे में कर दिया है। पुलिस ने दावा किया है कि रशीद पठान नाम का शख्स इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। यूपी पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। ये तीनों इस हत्याकांड में शामिल रहे हैं। इनके नाम हैं, रशीद अहमद पठान, मौलाना मोहसिन शेख और फैजान।रशीद अहमद पठान 23 साल है। यूपी पुलिस के मुताबिक साल 2015 में मौलाना हक ने कमलेश का सिर कलम करने पर 51 लाख का इनाम रखा था। अनवारुल के अलावा सूरत से भी सात संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है...

एक्सक्लूसिव :हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या मामले में बड़ा खुलासा

चित्र
ISIS आतंकियों के निशाने पर थे कमलेश तिवारी, सूरत से निकला ये कनेक्शन हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या  मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस बात की जानकारी मिली है कि कमलेश तिवारी ISIS के आतंकियों के निशाने पर भी थे. ब्यूरो चीफ-- बलदेव चन्द्र भट्ट नई दिल्ली, 18 October 2019 ISIS आतंकियों के निशाने पर थे कमलेश तिवारी, सूरत से निकला ये कनेक्शन कमलेश तिवारी (फोटो- फेसबुक) मिठाई के डिब्बे में चाकू लाए थे हमलावरवारदात को अंजाम देकर हमलावर फरारमामले में अभी तक नहीं कोई गिरफ्तारी हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस बात की जानकारी मिली है कि कमलेश तिवारी ISIS के आतंकियों के निशाने पर भी थे. 2017 में गुजरात एटीएस ने ISIS के उबैद मिर्ज़ा और कासिम को गिरफ्तार किया था. गुजरात एटीएस के अलावा सेंट्रल एजेंसी ने भी आतंकियों से पूछताछ की थी. दोनों आतंकियों ने पूछताछ में कमलेश तिवारी का नाम लिया था. लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्या गुजरात ATS के पास मौजूद हैं सबूत उबैद और कासिम को उनके है...

एक सप्ताह के अन्तर्गत शिकायतों का निस्तारण न होने पर अधिकारियों के विरुद्व होगी कठोर कार्यवाही : रौतेला

चित्र
चम्पावत:-एक सप्ताह के अंतर्गत शिकायतों का निस्तारण न होने पर अधिकारियों के विरुद्ध होगी कठोर कार्यवाही-रौतेला यूके लाइव जुनून सच दिखाने का ब्यूरो चीफ-- बलदेव चन्द्र भट्ट लेबल एक पर प्राप्त शिकायतों पर एक सप्ताह में कार्यवाही न होने पर संबंधित अधिकारी का वेतन अवरूद्ध करने के साथ उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी। शुक्रवार को यह बात कुमाऊं मंडलायुक्त राजीव रौतेला ने कही। रौतेला कुमाऊं मंडल के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो काफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री हेल्प लाईन में अनिस्तारित शिकायतों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री हेल्प लाईन की साप्ताहिक समीक्षा करने और एल-1 व एल-2 स्तर के अधिकारियों को मुख्यमंत्री हेल्प लाईन में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेकर एक सप्ताह से भी कम समय में निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी सीएम हेल्पलाईन पर अपना प्रोफाइल, नाम, पद नाम, मोबाइल नम्बर आदि अपडेट रखना सुनिश्चित करें तथा गूगल प्ले स्टोर से उत्तराखंड सीएम हेल्प लाईन एप डाउनलोड कर डेली मोनेटरिंग करें जिससे शिकायतकर्ता की शिकायत का त...

एक्सक्लूसिव : हरिद्वार में हर साल गंगा की गोद से निकलता है सोना , यूपी-उत्तराखण्ड से हजारों लोग आते हैं तलाशने

चित्र
यूके लाइव जुनून सच दिखाने का हरिद्वार में हर साल गंगा की गोद से निकलता है 'सोना', यूपी-उत्तराखंड से हजारों लोग आते हैं तलाशने ब्यूरो चीफ -- बलदेव चन्द्र भट्ट हर साल सफाई के लिए गंगा नदी में पानी रोक दिया जाता है. इस दौरान यूपी और उत्तराखंड के हजारों लोग हरिद्वार में नदी किनारे जुट जाते है और गंगा में सोने और चांदी की तलाश करते है. इसी से उनका परिवार चलता है. हरिद्वार: मां गंगा धरती पर मानव जाति का उद्धार करने आई थी. रोज लाखों रोग गंगा में स्नान करके अपने पाप धोते है. यही कारण है कि मां गंगा की वजह से कई लोगों की रोजी-रोटी चलती है. गंगा में पानी रहे या न रहे लेकिन मां गंगा हमेशा लोगों का पेट भरती है. सफाई की वजह से इन दिनों हरिद्वार में गंगा का पानी रोक दिया गया है. गंगा पूरी तरह सूख चुकी है. ऐसे में हजारों लोगों ने गंगा किनारे डेरा डाल लिया है. गंगा के सूखने पर हर साल यूपी और उत्तराखंड से हजारों लोग अपने परिवार के साथ हरिद्वार पहुंचते है और यहीं पर डेरा जमा लेते हैं. इस दौरान ये लोग उम्मीद करते है कि गंगा से उन्हें जो कुछ भी मिलेगा उससे उनके परिवार का पेट भरने का इंतज...

सरकार की पत्रकार विरोधी नीतियों के विरोध में पत्रकार संगठन हुआ लामबंद

चित्र
सूचना निदेशालय की पत्रकार विरोधी नीतियों के विरोध में पत्रकार संगठन हुए एकजुट रिपोर्ट यूके लाइव ब्यूरो चीफ बलदेव चन्द्र भट्ट  सरकार की पत्रकार विरोधी  नीतियों के विरोध में प्रदेश के पत्रकार संगठन लामबंद देहरादून। प्रदेश से प्रकाशित होने वाले समाचारपत्रों की निरंतर हो रही उपेक्षा के खिलाफ़ विभिन्न पत्रकार संगठनों से जुड़े पत्रकारों तथा सम्पादकों की एक संयुक्त बैठक उज्जवल रेस्टोरेन्ट में हुई जिसमें एक स्वर से सरकार की उपेक्षापूर्ण रवैया तथा सूचना विभाग की भेदभावपूर्ण कार्य प्रणाली का विरोध किया गया। बैठक में कहा गया कि सरकार क्षेत्रीय छोटे एवं मंझौले समाचारपत्रों को खत्म करने की नीति के चलते विज्ञापनों से वंचित कर रही है जबकि बेतहाशा बजट में इन्हीं समाचारपत्रों का उल्लेख कर करोड़ों का बजट निर्धारित किया जाता है। इस बजट पर सूचना विभाग के अधिकारी मौज-मस्ती कर रहे हैं। बैठक में बोलते हुए गढ़वाल पोस्ट के सम्पादक सतीश शर्मा ने कहा की आज समाचारपत्रों की स्थिति ठीक नहीं है संयुक्त रूप से संघर्ष कर अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा तभी जाकर समाचार पत्र और पत्रकार ज़िंदा रहेंगे। ...

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कल्याणी हरेती के पास अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त , महिला की मौत

चित्र
वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी ब्रेकिंग उत्तरकाशी उत्तरकाशी : यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कल्याणी हरेती के पास एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त.  तथा उसमें चार लोग सवार बताए जा रहे हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु चिन्यालीसौड़ भेजा गया है जिनमें से एक महिला की  मृत्यु हो गई है ၊

दिव्यांग बच्चों को फल , बिस्किट बांटकर मनाया भीम सेना के जिला संयोजक राहुल डेहरिया का जन्मदिन

चित्र
रामकृष्ण चन्द्रवंशी स्टेट हेड मध्यप्रदेश छिंदवाड़ा अंतर्राष्ट्रीय भीम सेना के जिला संयोजक राहुल डेहरिया का जन्मदिन विगलांग आश्रम में विगलांग बच्चों को फल ,विस्कीट बाटकर मनाया गया और राहुल डेहरिया के द्वारा बच्चों को डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी के बारे बताकर उन्हें अच्छी शिक्षा प्राप्ति   हेतु जाग्रित किया जिसमें मध्यप्रदेश अध्यक्ष विजय मेहरा , जिला अध्यक्ष शिवम पहाड़े, सोनू गौहर, पारस वंशकार, प्रतीक बरथे, मनोहर डेहरिया,नितिन डेहरिया नईम खान, परवेज खान, संजय डेहरिया, योगेश साहू , अबरार सिद्दीकी उपस्थित रहे। Team uk live

नशा छोड़ने वाले व्यक्तियों को मिलेगा एलसीडी , मोबाईल फोन , वाटर प्योरी फायर: सुशील बहुगुणा ( अध्यक्ष राडस् )

चित्र
 चम्बा : नशा छोडने वाले व्यक्तिओं को मिलेगा एलसीडी मोबाईलफोन वाटर प्रयूफाइर - सुशील बहुगुणा समाज से नशा को समाप्त करने हेत कार्य कर रहे सुशील बहुगुणा ने जानकारी दी किआज करवाचौथ से जो व्यक्ति नशा छोडेगा उसको एक साल के अन्त यानी अगले करवाचौथ पर सम्मानित किया जायेगा । तथा आज करवाचौथ से नशा छोडने वाला व्यक्ति अपनी सूचना राड़स संस्था के कार्यालय में शपथ पत्र पर अपनी पत्नी व बच्चों के हस्ताक्षर से भेजेगा । जिसमें संस्था के द्वारा अगले साल करवाचौथ के मौके पर प्रशस्ति पत्र देकर उसको सम्मानित किया जायगा । साथ ही सम्मानित होने वाले सदस्यों में से लाटरी के माध्यम से 100 सदस्यों पर तीन लोगों को प्रथम को एलसीडी टीवी  द्वितीय को मोबाईल फोन व तृतीय को  एक वाटर प्रयूफाइर दिया जायेगा । तथा लाटरी निकलने वाले व्यक्ति का चिकित्सकीय जांच करने के बाद ही ईनाम दिया जायेगा यदि पहला व्यक्ति चिकित्सकीय दष्टि से अयोग्य होता है तो फिर तीसरे नम्बर हेतू लाटरी निकाली जायेगी व द्वितीय इनाम पाने वाले को प्रथम व तृतीय ईनाम पाने वाले को द्वितीय का ईनाम मिलेगा । सुशील बहुगुणा ने बताया कि समाज मे नशे के क...

खटीमा में शान्तिपूर्ण ढंग से निपटा मतदान

चित्र
रिपोर्ट : गणेश पुजारा खटीमा खटीमा: आज खटीमा के विकासखंड में सभी 56 ग्राम पंचायतों में चुनाव 75 परसेंट से ऊपर रहा और चुनाव आज काफी शांतिपूर्ण तरीके से रहा छोटी-मोटी छिटपुट घटनाएं होती रही लेकिन पुलिस प्रशासन ने उस पर पूरी तरीके से काबू कर पाया खेतों में काम होने की वजह से 12:00 से 1:00 बजे तक लगभग 20 परसेंट ही मतदान हुआ लेकिन उसके बाद सभी किसान अपने खेतों का कामकाज छोड़कर के बढ़-चढ़कर मतदान में सभी ने हाथ बढ़ाया और अपने मत का उपयोग  किया ၊पुलिस प्रशासन की टीम भी पूरी तरीके से सुरक्षा करने सुरक्षा व्यवस्था बनाने में अपना सहयोग करती  रही कहीं भी कोई बड़ी घटना नहीं हुई छिटपुट घटनाएं तो ऐसे ही कामों में स्वाभाविक होती ही हैं प्रत्याशियों के समर्थकों में छोटी मोटी बातें होती रही लेकिन पूरा मतदान बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से हुआ ၊  युवा मतदाताओं में काफी जोश देखने को मिला, महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ၊

हादसा: नैनबाग में कार हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत

चित्र
टिहरी गढवाल नैनबाग क्षेत्र में कार खाई में गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की  दर्दनाक मौत! खबर uk लाइव  ब्यूरो चीफ बलदेव चन्द्र भट्ट अक्तूबर 15, 2019 in टिहरी टिहरी के जौनपुर में भीषण हादसा! कार दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत!  सिटी डीजल कार दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत! कैमरा पर्सन हरीश थपलियाल। टिहरी। नैनबाग से दुखद खबर मिल रही है, नैनबाग में स्विफ्ट कार के अनियंत्रित होकर यमुना नदी में गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गयी, पूरा परिवार अपनी स्विफ्ट कार में लाखामण्डल जा रहा था कि अचानक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर यमुना नदी में जा गिरी, जिसमें मौके पर ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गयी वही दो सदस्य घायल बताये जा रहे हैं, जिन्हें राहत व बचाव दल ने रेस्क्यू कर निकटवती अस्पताल में भर्ती करवाया है। सूचना के मुताबिक दिल्ली यमनोत्री हाईवे में आज तड़के एक परिवार के 7 लोग देहरादून से लाखामण्डल जा रहे थे कि नैनबाग के सिलासु पुल के समीप उनकी स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क से पलटत...

मऊ में दर्दनाक हादसा , सिलेंडर फटने से बहुमजिला इमारत गिरने से सात लोग मरे कई लोग मलबे में दबे

चित्र
मऊ (यूपी) - मऊ में दर्दनाक हादसा एक घर में सिलेंडर फटने से सात लोगों की दर्दनाक मौत, बारह से  ज्यादा लोगों की मलबे में  फंसे होने की आशंका जताई जा रही है ၊ दरअसल दो मंजिला इमारत में रसोई गैस का सिलेंडर अचानक फट गया जिससे दो मंजिला इमारत भरभरा कर गिर पड़ी ၊ आशंका जताई जा रही है कि मलबे में बारह से अधिक लोग दबे हो सकते हैं ၊ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अधिकारियों को मौके पर जाने के निर्देश दिये हैं ၊ मुख्यमंत्री ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है ၊ हादसा सुबह के वक्त का है जब सभी लोग घर पर थे ၊ आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है और कई लोग घायल हुये हैं जिन्हे अस्पताल में भर्ती किया गया है ၊ मरने वाले एक ही परिवार के हैं और अभी कई लोग मलबे में दबे हुये हैं ၊ Team uk live Mau

चमोली में दर्दनाक हादसे में नौ लोगों की मौत

चित्र
दर्दनाक हादसे में नौ लोगों की मौत ब्यूरो चीफ बलदेव चन्द्र भट्ट देहरादून। उत्तराखंड के चमोली में आज दोपहर एक बडी सड़क दुर्घटना हो गई। देवाल-घेस मोटरमार्ग पर यात्रियों से भरी जीप गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार नौ लोगों की मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम शवों के रेस्क्यू में लगी हुई है। सूत्रों के अनुसार यह संख्या और अभी और भी बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि वाहन सवार सभी लोग अंत्येष्टी में शामिल होने जा रहे थे।   जानकारी के अनुसार, हादसा दोपहर चार बजे करीब हुआ। जैसे ही वाहन देवाल से दो किमी दूर काली ताल के पास पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर गहरी नदी में जा गिरा। जीप में 13 लोग सवार बताए जा रहे हैं। वहीं डीएम स्वाति एस भदौरिया घायलों से मिलने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली पहुंची।  पांच घायलों को रेस्क्यू कर देवाल में इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया। इस दौरान एक व्यक्ति ने रास्ते में दम तोड़ दिया। डीएम, आपदा प्रबंधन के अधिकारी सहित थराली प्रशासन और पुलिस मौके के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें, शनिवार रात को वलाण गांव के एक व्यक्ति की देवाल के एक होटल में...

दुखद : एवलांच के नीचे दबने से लद्वाख निवासी आईटीबीपी के जवान की मौत

चित्र
उत्तरकाशी रिपोर्टर..  वीरेंद्र सिंह नेगी दुःखद.. एवलांच के नीचे दबने से  लद्दाख निवासी आईटीबीपी के जवान की मौत. गंगोत्री नेशनल पार्क के करीब 6,672 मीटर (21,890 फीट) ऊंची गंगोत्री चोटी प्रथम के आरोहण के लिए 23 सदस्यीय आईटीबीपी का दल रवाना हुआ था. इस दौरान एवलांच के नीचे दबने से इस दल के एक लद्दाख निवासी आईटीबीपी के जवान की मौत हो गई. सेना ने जवान के शव को आईटीबीपी के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर देहरादून पहुंचाया, जहां शव के पंचनामे की कार्रवाई की जा रही है.  29 सितम्बर को आईटीबीपी का 23 सदस्यीय दल तैयार हुआ था गंगोत्री प्रथम चोटी के आरोहन के लिए। शुक्रवार को एक जवान की एवलांच की चपेट में आने से हुई मौत। शनिवार सुबह आईटीबीपी ने हेलीकॉप्टर से जवान के शव को एयरलिफ्ट कर भेजा देहरादून। जवान का नाम नोर्बे वांगसुग उम्र 38 वर्ष लद्दाख निवासी।  गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी प्रताप सिंह पंवार के अनुसार, जवान का नाम नुर्बो वांगसंग (38 वर्ष) है. वहीं, आईटीबीपी मुख्यालय से जवान के शव को एयरलिफ्ट करने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा गया. शनिवार को हेलीकॉप्टर से जवान के शव...

राज्य आन्दोलनकारियों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

चित्र
पी पान्डे आन्दोलनकारी जे: सिटी मजिस्ट्रेट की अनुपस्थिति में तहसीलदार आशीष घिल्डियाल को ज्ञापन देते हुए राज्य आंदोलनकारी व्युरो चीफ--बलदेव चन्द्र भट्ट  हरिद्वार दिनांक 12 अक्टूबर 2019 : हरिद्वार नमामि गंगे योजना के नाम पर केंद्र सरकार द्वारा प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए भेजे जाने पर उसका दुरुपयोग कर धरातल पर कार्य न करने और उस पैसे को बंदरबांट कर वारे न्यारे लगाने पर अब तक नमामि गंगे योजना के नाम पर  आए पैसों की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजिस्टर्ड के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट की अनुपस्थिति में तहसीलदार आशीष घिल्डियाल के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रस्तुत किया और राज्य सरकार के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया इस अवसर पर हुई सभा में समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नमामि गंगे योजना के नाम पर केंद्र सरकार के प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए आवंटित किया जाता है परंतु उसका उपयोग धरातल पर ना होकर उस पैसे की बंदरबांट क...

दुखद : चम्बा ऋषिकेश रोड़ पर मैक्स दुर्घटनाग्रस्त , एक की मौत दस घायल

चित्र
चम्बा : आज दिनाँक 12-10-2019 को समय 12:30 बजे एक मैक्स गाड़ी संख्या UK14TA-0957 जो आशा चमन होटल चम्बा टेहरी गढ़वाल के पास ऋषिकेश रोड पर अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकराकर  पलट गयी  ၊गाड़ी को ड्राइवर कुंवर सिंह राणा निवासी कोरडी थाना लम्बगाव चला रहा था ।जिसमे उक्त के रिस्तेदार बैठे हुए थे।गाड़ी माहर गांव लंबगांव से वोटिंग करने के उपरांत ढालवाला ऋषिकेश वापस जा रही थी।घायलो को पुलिस की मदद से उपचार हेतु मसीह अस्पताल चम्बा भिजवाया गया है।जिनके एक का देहान्त हो गया बाकि के हल्की चोटे आयी है  जिनका विवरण निम्नवत  है। मृतक 1- कु०कविता विष्ट पुत्री संतोष सिंह बिष्ट निवासी रैका पट्टी रमोली थाना लम्बगाव उम्र 20 वर्ष घायलो के नाम- 1-कुवर सिंह राणा पुत्र इन्द्र सिंह राणा हाल निवास ढालवाला मुनीक्रती (ड्राइवर) 2-श्रीमती उजला देवी पत्नी कुंवर सिंह निवासी कुर्दी हाल निवास ढाल वाला उम्र 44 वर्ष 3-श्री महिपाल सिंह पुत्र रायचंद सिंह निवासी रेैका थाना लम्बगाव उम्र 40 वर्ष 4-श्रीमती दरवा देवी पत्नी महिपाल सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 36 वर्ष 5-कुमारी मनीषा पुत्री महिपाल सिंह निवासी...