स्कूल जाती छात्रा हुई गायब


केशव रावत प्रतापनगर
स्कूल जाती छात्रा हुई गायब ।
   प्रतापनगर :  मामला प्रतापनगर के उपली रमोली के मुखेमगाँव का है  । जहां 12 अक्टूबर को दसवीं कक्षा की छात्रा घर से निकली ही थी कुछ दूरी पर ही वह अपने चप्पल चुनरी स्कूल का बैग छोड़कर कहीं गायब हो गई ၊
लगातार ग्रामीणों द्वारा व पुलिस की टीम द्वारा भी पूरे क्षेत्र को छाना जा रहा है पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है लेकिन अभी तक छात्रा का पता नहीं चल पाया छात्रा मुखेम गांव की है व राजकीय इंटर कॉलेज तौली सैन मुखेम में कक्षा 10 में अध्ययनरत है छात्रा अपने घर से निकली ही थी कि मुश्किल से 100 मीटर की दूरी पर ही छात्रा का स्कूल का बैग चप्पल और चुनरी ग्रामीणों को मिली ၊ लम्बगांव एसओ विनोद राणा से फोन पर बात करने पर बताया गया कि बहुत जल्द छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है और बहुत जल्द मामले को सुलझा लिया जाएगा पुलिस को पूरी उम्मीद है कि कुछ ही दिनों में मामला सामने आ जाएगा व छात्रा को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया जाएगा ।
     

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त