संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गैर सरकारी शिक्षक व कर्मचारियो पर कोरोना की मार , लटका वेतन , पूर्व विधायक ने फिर लिखा जिलाधिकारी को पत्र

चित्र
रिपोर्ट .वीरेंद्र सिंह नेगी   उत्तरकाशी : कोरोना  वायरस की मार अब सीधे गैर सरकारी स्कूल के शिक्षक व कर्मचारियों पर दिखती नजर आ रही है . जिन्हे वेतन मिलने के आसार नही दिख रहे है .इनमे से कई शिक्षक बाहरी जिले व प्रांतो से बच्चो को पढ़ाने व अपने रोजगार के लिए आये थे .जिन्हे अब बेरोजगारी कि मार झेलनी पड़ रही है . अब यह विषय प्रशासन के सम्मुख आ रहा है .प्रशासन इसमे कितनी जल्दी कार्यवाही करता है ၊ पूर्व विधायक  विजयपाल सजवाण ने एक बार फिर लिखा जिलाधिकारी को पत्र.  निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा लॉकडाउन के दौरान की फीस जमा करने के विद्यालय प्रबंधनों का दिया हवाला। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान विद्यालय प्रबंधन भी मानवता के आधार पर कार्यरत शिक्षक/कर्मचारियों का वेतन वहन करने की करें उचित व्यवस्था।  पूर्व में इस संबंध में  मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया था, जिसमे निजी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की 03 माह की फीस माफी सहित कार्यरत कर्मचारी एवं शिक्षकों के लॉकडाउन के दौरान का वेतन वहन करने की मांग की गयी थी। आज की स्थिति के हिसाब स...

कपिल जोशी बने प्रदेश महासचिव

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल टिहरी : टिहरी युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष  कपिल जोशी के संगठन के प्रति उनके समर्पण भाव को देखते हुये उन्हें नेशनल ह्यूमन राइट एंड एन्टी करप्शन फ़ोर्स का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया । कपिल जोशी ने प्रदेश अध्यक्ष मनोज खुल्बे का आभार प्रकट किया और कहा कि वे जिम्मेदारी के साथ अपने पद का निर्वहन करेंगे ၊

मित्र पुलिस ने निभाया मानवता का धर्म : गर्भवती महिला को सकुशल पहुंचाया अस्पताल

चित्र
संवाददाता : भगवान सिंह थलीसैण  मित्र पुलिस ने निभाया मानवता का धर्म गर्भवति महिला को सकुशल पहुंचाया देघाट (अल्मोडा) अस्पताल कोरोना वायसर के कारण जहाँ एक तरफ पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग, मीडिया विभाग, सफाई कर्मचारी 24 घण्टे अपनी सेवाये दे रहे है वही दूसरी ओर पुलिस विभाग द्वारा ऐसे मानवीय कार्य भी किये जा रहे है जिनकी आमजन द्वारा प्रशंसा की जा रही है ।  ऐसा ही एक कार्य जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा दिनांक 29-4-2020 को प्रातः 06:50 मिनट पर जमुना देवी पत्नी विकास निवासी बुंगीधार को प्रसव पीड़ा हुई, प्रातः 7:00 बजे स्थानीय लोगो द्वारा बुंगीधार सेक्टर में तैनात मुख्य आरक्षी 18 स०पु०आनन्द सिंह व आरक्षी 116 स०पु० संजय कैंतुरा को यह जानकारी दी गई ।  मौके पर महिला की प्रसव पीड़ा को देखते हुए पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल उक्त सूचना से थानाध्यक्ष थलीसैन सन्तोष पैंथवाल को अवगत कराया गया । चूंकि बुंगीधार कस्बा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद थलीसैण के करीब 50 km की दूरी पर स्थित है और  देघाट (अल्मोडा) अस्पताल  20 km की दूरी पर है । चूंकि महिला को प्रसव पीड़ा ज्यादा हो र...

एक पिता की गुहार : बेटे का शव सऊदी अरब से मंगा दो सरकार

चित्र
सऊदी अरब / उत्तर प्रदेश : सऊदी अरब में नौकरी करने गये उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले के विक्रमपुर गांव  के 26 वर्षीय जय नारायण मौर्य जो कि अस्वस्थ चल रहा था  की पांच मार्च को इलाज के दौरान मौत हो गई थी ၊ जय नारायण मौर्य के पिता पीताम्बर लाल मौर्य ने सरकार से बेटे के पार्थिव शरीर को भारत लाने की गुहार लगाई है जिससे वो उसका अन्तिम संस्कार कर सकें ၊ सऊदी अरब से  Uklive को फोन पर जानकारी दी गई कि सऊदी अरब की सरकार से भी  स्टॉफ ने गुहार लगा दी है यहां तक कि सारी औपरिचकता भी पूरी कर दी गई हैं परन्तु फिर भी सऊदी अरब की सरकार शव को भारत भेजने को तैयार नही दिख रही ၊ उसके पिता ने भारत सरकार से बेटे के शव को वापस लाने की गुहार लगाई है ၊ परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है ၊ इसमें सरकार को तुरन्त सऊदी अरब से बात करके अपने देश के नागरिक के शव को वापस लाने की तैयारी करनी चाहिये जिससे उनके परिवार को बेटे के शव का अन्तिम संस्कार करने का मौका मिल सके ၊

कुछ लोग राशन बांटने पर भी कर रहे राजनीति : विनोद रतूड़ी जिलाध्यक्ष

चित्र
ज्योति डोभाल टिहरी : आज टिहरी के बीजेपी कार्यालय में जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने प्रेस को सम्बोधित किया  ၊ उन्होने कहा कि लॉकडाउन के कारण कई मजदूरों के आगे रोजी-रोटी  का संकट खड़ा हो गया था जिसमें बीजेपी ने आपसी कार्यकर्ताओं के सहयोग से मोदी किट बनाकर लोगों को वितरित किया और जब तक लोगों को दिक्कतें आयेंगी तब तक निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद करने को तत्पर हैं परन्तु कुछ लोगों द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है ၊ कुछ लोगों द्वारा बीजेपी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है कि बीजेपी केवल अपने लोगों को ही राशन वितरण कर रही है और हमें प्रशासन के द्वारा रोका जा रहा है ၊ उन्होने आगे कहा कि यदि किसी के भी द्वारा चाहे वह किसी राजनैतिक पार्टी से हो या सामाजिक कार्यकर्ता हो हमें बताया जाता है या बताया जा रहा है कि कहीं किसी को राशन की जरूरत है तो हम प्रशासन के सहयोग से मदद कर रहे हैं जिसमें राशन हमारे कार्यकर्ताओं के द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है ၊ आगे कहा कि कोई भी इस मुद्दे पर राजनीति को बढ़ावा ना दे क्योंकि इस समय जनसेवा ही प्राथमिकता होनी चाहिये ना कि राजनीति ၊ ...

टिहरी पुलिस ने बरामद किया बीस हजार लागत का मोबाइल किया मालिक के हवाले

चित्र
आज दिनांक 29/04/2020 को कोतवाली नई टिहरी पुलिस द्वारा SOG टिहरी गढ़वाल के संयुक्त प्रयास से श्री राजेन्द्र चौहान निवासी-P-29,मोलधार,नई टिहरी के गुम हुए मोबाइल फोन Samsung Galaxy M30 कीमत-20000/-(लगभग) को बरामद कर मोबाइल स्वामी के सुपुर्द किया गया । श्री राजेन्द्र चौहान द्वारा पुलिस कार्य के लिए धन्यवाद कर प्रशंसा की गई! पुलिस टीम:- उ•नि• शेख सद्दाम हुसैन  का• उबैदुल्लाह (SOG)

मनरेगा का कार्यदिवस सौ दिन से बढ़ाकर डेढ या दो सौ दिन किया जाये : सुबोध उनियाल कृषि मंत्री

चित्र
कृषि एवं बागवानी मंत्री उत्तराखण्ड श्री सुबोध उनियाल ने बुधवार को सचिवालय में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, साध्वी निरंजन ज्योति, केन्द्रीय राज्यमंत्री द्वारा देश के सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के विभागीय मंत्रियों एवं सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मनरेगा, एन०आर०एल० एम० आदि बिन्दुओं से संबंधित बैठक में प्रतिभाग किया। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि कोविड - 19 महामारी के दृष्टिगत देश में हर प्रकार की आर्थिक गतिविधियां बंद हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियां शुरू हो सकें, लोगों को रोजगार प्राप्त हो इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स के अनुसार आर्थिक गतिविधियां शुरू की जा सकती हैं। इससे ग्रामीण आर्थिकी को बल मिलेगा, एवं रोजगार के अवसर बनेंगे। उन्होंने कहा कि मनरेगा के कामकाज को संचालित करने हेतु केन्द्र द्वारा 20 हजार करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मनरेगा के कार्य में जल संरक्षण को प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जाए। इसके साथ ही कोविड - 19 के संक्रमण को रोकने हेतु केन्द्...

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व एकता मंच के संयोजक आकाश कृषाली ने तीन महीने की स्कूल फीस माफ करवाने की सरकार से की मांग

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल टिहरी : देशभर में वैश्विक महामारी कोरोना की दहशत बदस्तूर जारी है। यह एक ऐसी बीमारी है जिसको घर के अंदर रहकर ही जीता जा सकता है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉक डाउन अवधि को एक महीना हो गया है,जिससे लोगों के सामने भारी संकट पैदा हो गया है।  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं एकता मंच के संयोजक आकाश कृशाली ने एक बयान जारी कर कहा कि लॉक डाउन के कारण लोग एक महीने से घरों के अंदर कैद हैं। जहां लोगों का रोजगार, व्यवसाय चौपट हो गया है वहीं स्कूल कालेज बंद होने से स्कूली बच्चों की पढ़ाई पर भी इसका बुरा असर पड़ा है।  कृशाली ने पब्लिक स्कूलों से इस संकट की घड़ी में अभिभावकों का साथ देते हुए उनसे तीन महीने की फीस न लेने की अपील की है। उन्होंने उत्तरकाशी के गोस्वामी गणेश दत्त विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एवं गोस्वामी पब्लिक स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा अभिभावकों से 3 माह का शुल्क न लेने के फैसले का स्वागत किया है।  कृशाली ने कहा कि प्राइवेट स्कूल लॉक डाउन अवधि में तीन महीने की फीस नहीं लेंगे ऐसा आदेश शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से भी जारी किया...

निजी स्कूलों द्वारा लॉक डाउन के दौरान वसूली जा रही फीस पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र

चित्र
रिपोर्ट : वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी -  पूर्व विधायक  विजयपाल सजवाण ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र। निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा अभिभावकों से लॉकडाउन के दौरान की फीस वसूली को लेकर जतायी नाराजगी! उन्होंने कहा कि निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा इस तरह का वर्ताव स्वीकार्य नही है। जिलाधिकारी उत्तरकाशी। आवश्यक रूप से संज्ञान लेने का कष्ट करें, जिसमे अवगत कराना है कि नोबल कोरोना कोविड-19 के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान जहां देशभर के स्कूल/कॉलेज पूर्णतः बंद रहे, और छात्र-छात्राओं को घर पर ही रहने की हिदायत शासन प्रशासन द्वारा दी जा रही है, वहीं अभिभावकों द्वारा अवगत कराया गया है कि बिभिन्न निजि शिक्षण संस्थानों द्वारा लॉकडाउन के दौरान की फीस जमा करने का दवाब बनाया जा रहा है। जहां इस वैश्विक महामारी के दौर में अनेक लोग राहत कार्यों में जुटकर एक दूसरे की मदद कर रहे है, वहीं निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा इस तरह का वर्ताव स्वीकार्य नही है। जिस पर जनपद के बिभिन्न निजी शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत अभिभावकों द्वारा अपने पाल्यों की लॉकडाउन के दौरान की फीस माफी का अनुरोध किया गया है।

कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले जानिये कौन - कौन से हैं ये फैसले

चित्र
रिपोर्ट - ज्योति डोभाल सरकार ने उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग के द्वारा परीक्षा ऑनलाइन कराने के लिए फाइनेंशल बिड खोलेने का फैसला लिया गया। तीन मेडिकल कालेजों के लिए प्रधानचार्य और स्टॉफ की नियुक्ति करने पर मुहर लगाई गई। चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग ने 2018 में रिटायर्ड डॉक्टरों के लिए भर्ती लिकाली थी। लेकिन, रिटायर्ड डॉक्टरों के ज्वाइन न करने पर आज कैबिनेट ने 100 पदों को वापस लेकर भर्ती की अनुमति दे दी है। अब इन पदों पर भर्ती की जाएगी आयुर्वेदिक के अंतर्गत होम्योपैथिक (आर्सेनियम एलबम-30) इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए दवा खरीद का फैसला लिया गया। ये दवा कोरोना वरियर्स के लिए खरीदी जाएगी। दवा खरीद के लिए कैबिनेट ने 2 करोड़ 48 लाख रुपये की राशि जारी कर दी है। इसे कोरोना वारियर्स को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए दिया जाएगा। किसानों को बीज खरीदने पर 25 प्रतिशत की सब्सिडी पर सरकार ने मुहर लगाई। पहले के सब्सिडी में जोड़कर 25 प्रतिशत सब्सीडी का भी लाभ मिलेगा त्यूणी-पलाशु जल विद्युत परियोजना आराकोट-त्यूणी जल विधुत परियोजना का निर्माण UJVNL से कराने का निर्णय लिया गया। कल से श्रीनगर मे...

गंगोत्री विधायक गोपाल रावत चारधाम प्रबंधना समिति में सदस्य नामित

चित्र
संवाददाता : वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी - उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम् बोर्ड में सदस्य के रूप में गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत जी को सदस्य नामित किया है। साथ ही  बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेंद्र भट्ट को भी समिति में सदस्य नामित किया है। श्री गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ, केदारनाथ चारधाम और उनके आसपास के 51 मंदिरों में अवस्थापना सुविधाओं का विकास, समुचित यात्रा संचालन एवं प्रबंधन के लिए उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम्  प्रबंधन अधिनियम को बनाया गया था। संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक द्वारा 5 मार्च, 2020 के उपवेशन में उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम 2019 के अंतर्गत विधानसभा के  सदस्यों को बोर्ड में पदेन सदस्य के रूप में नामित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को प्राधिकृत किया गया था।इसी क्रम में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल रावत  व बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेंद्र भट्ट एवं को पदेन सदस्य के तौर पर नामित किया गया है। माननीय विधायक गंगोत्री गोपाल ...

रोशन रतूड़ी ने वन्दना कोहली को न्याय दिलाने को लगाई गुहार

चित्र
रिपोर्ट : जसवीर मनवाल टिहरी गढ़वाल -  इस दुनिया में शिक्षक के पेशे को सबसे अच्छे और आदर्श पेशे के रुप में माना जाता है क्योंकि शिक्षक किसी के जीवन को बनाने में निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा देते हैं। उनके समर्पित कार्य की तुलना किसी अन्य कार्य से नहीं की जा सकती। शिक्षक वो होते हैं, जो अपने सभी विद्यार्थियों का ध्यान रखते हैं। वो उनके खाने की आदत, स्वच्छता का स्तर, दूसरों से व्यवहार और पढ़ाई की ओर एकाग्रता की जाँच करते हैं । शिक्षक कभी बुरे नहीं होते लेकिन शिक्षक जीत कोहली ने अपनी ही पत्नी वन्दना की हत्या 20 अप्रैल रात 8 बजे कर डाली आरोपी जीत कोहली शादी के कुछ दिनों बाद से ही अपनी पत्नी से मारपीट करने लग गया था गांव और उसके मायके वालों का आरोप है की जीत सिंह और उसके ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे लेकिन वन्दना कोहली के माता-पिता बहुत ही गरीब थे तथा उनका कहना है की हमने अपनी पुत्री को हैशियत के अनुसार शादी में घरेलू जरुरत का समान व ज्वैलरी भी कन्यादान के रूप में देदी थी lलेकिन वन्दना के ससुराल वाले कभी भी इतने दहेज से खुश नहीं थे जिस कारण उसे प्रताड़ित किया ...

आंगनबाड़ी कार्यकत्री शाजिया शिराज स्वयं के बनाये मास्क के साथ पोषण आहार वितरण और आरोग्य सेतु ऐप कराया डाउनलोड

चित्र
रिपोर्ट :  दानिश खान रामपुर आंगनवाड़ी कार्यकत्री शाजिया शिराज  खुद सिले हुए  मार्क्स के साथ  पोषण आहार वितरण  और आरोग्य सेतु ऐप  कराया डाउनलोड यूपी के रामपुर में पोषाहार वितरण के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने लोगों को भारत सरकार द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण से अलर्ट करने के लिए जारी किए गए आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड कराने का कार्य भी शुरू कर दिया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषाहार वितरण के साथ ही घर-घर जाकर कोविड-19 के दृष्टिगत सर्वे का कार्य किया जा रहा है वहीं आंगनवाड़ी कार्यकत्री शाजिया सिराज निवासिनी सहादत  यार खा थाना गंज रामपुर ने समाज सेवा को सर्वोपरि मानते हुए खुद सिलाई मशीन चलाकर कोरोनावायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए मार्क्स  सिले और पोषण आहार के साथ लोगों घर-घर जाकर वितरित किए जिले में प्रशासन  द्वारा ड्यूटी की जिम्मेदारी  बहुत अच्छी तरह से  निभाते हुए कोरोना वायरस से लोगों को बचाव से तरीकों को समझाया  हाथ धोते रहें  एक दूसरे से ...

ग्राम प्रधान दीपक प्रकाश चंद व उप प्रधान योगेश पांडे ने गांव में बांटे मास्क

चित्र
गणेश पुजारा चंपावत : चंपावत क्षेत्र की अंतिम ग्राम सभा देवीपुरा मझगांव में ग्राम प्रधान दीपक प्रकाश चंद एवं उप ग्राम प्रधान योगेश पांडे जी के सानिध्य में सभी ग्राम वासियों को मार्क्स वितरण किया गया ग्राम प्रधान जी ने क्षेत्र के युवकों का सहयोग लेकर के शारीरिक डिस्टेंडिंग का पालन करते हुए पूरे क्षेत्र में  मास्क बांटे साथ ही साथ ग्राम प्रधान दीपक प्रकाश चंद ने समस्त ग्राम वासियों से अपील की कि वह  लॉग डाउन  का पूरा पालन करें और क्षेत्र के युवा खाली इधर उधर ना घूमें का यह नेपाल बॉर्डर से लगता हुआ क्षेत्र है यदि कोई भी बाहरी व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की ग्राम प्रधान दीपक प्रकाश चंद जी ने राजकोट में फंसे युवाओं की खबर को प्रमुखता से छापने के लिए यूके लाइव उत्तराखंड चैनल का भी आभार व्यक्त किय मार्क्स वितरित करने में प्रधान जी का सहयोग प्रदान किया दीपक पाठक ललित मोहन उपरेती योगेश उपरेती धीरज सामंत नीरज पांडे दीपक राणा आदि ने किया ၊

कोरोना को लेकर बद्रीनाथ धाम की तिथि परिवर्तन करने से संत समाज के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ताओ में भी रोष

चित्र
बद्रीनाथ :कोरोना महामारी को लेकर देश मे लॉक डाउन के चलते बद्रीनाथ की तिथि को परिवर्तन किया गया जिसके विरोध में अब आवाज उठने लगी है ।। संत समाज के बाद अब सामाजिक संगठन भी बद्रीनाथ तिथि बदलाव के विरोध पर खड़े हो गए है ।  जिसके चलते कांग्रेस प्रदेश सचिव व सामाजिक कार्यकर्ता कविन्द्र इस्टवाल ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा ही जिस प्रकार गंगोत्री यमनोत्री के कपाट सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए तय समय पर खोले गए है उसी प्रकार बद्रीनाथ के कपाट भी खोले जाने चाहिए थे। बद्रीनाथ कपाट की तिथि में परिवर्तन नही करना चाहिए था।। आपको बतादे की भगवान बद्रीनाथ के कपाट 30 अप्रैल को खोले जाने थे लेकिन तिथि को बदलकर अब कपाट 15 मार्च को खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि आदिगुरु संक्रचार्य के समय से ही तय समय पर बद्रीनाथ के कपाट खुलते आये है । यदि रावल जी द्वारा कपाट नही खुलते है तो वहां के तीर्थ पुरोहितों डिमरी , पुरोहित समाज के लोगो द्वारा कपाट को खोला जा सकता था। साथ ही कविन्द्र इस्टवाल ने तिथि बदलाव को लेकर राज्य सरकार की नीति की घोर निंदा की ।

चौदह लोगों को लेकर टिहरी पहुंची रोड़वेज , भेजे गये गंतव्य की ओर

चित्र
ज्योति डोभाल टिहरी : आपको बता दें कि कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए भारत सरकार के द्वारा लॉक डाउन किया गया था जिस कारण जो लोग जहां थे वही रहे इसके बाद भी हरियाणा पंजाब से आ रहे  14 लोगों को उत्तराखंड और  हिमाचल राज्य के सीमा  पर उत्तराखंड सरकार के द्वारा देहरादून जिले पौंटा साहिब के इन 14 लोगो को राहत शिविर में क्वॉरेंटाइन  में रखा गया ओर इन्होंने एक महीने  क्वॉरेंटाइन का समय पूरा करने के बाद उत्तराखंड सरकार के द्वारा उत्तराखंड परिवहन की बसों से इन 14 लोगों में दो युवकों को टिहरी ओर उत्तरकाशी छोड़ने के लिए आई थी जिनमे दो लोग टिहरी  जिले के है और 12 उत्तरकाशी के है  उत्तराखंड परिवहन की बस इन लोगों को लेकर सुबह 11 बजे नई टिहरी पहुंच गई थी परंतु प्रशासन की धीमी कार्यप्रणाली को देखते हुए यह लोग दो-तीन घंटे तक बस में ही भूखे प्यासे बैठे रहना पड़ा,कागजी कार्यवाही में धीमी चल रही है और पुलिस ने केले देकर हमारी भूख रूकी, वही बस में बैठे उत्तरकाशी के चमन लाल ने कहा कि हमने सुबह 6 बजे एक चाय पी थी और चाय पीने के बाद अभी तक जिला प्रशासन ने हमें खा...

कोरोना के खिलाफ गंगोत्री विधायक की अपील का लोगों पर हो रहा ब्यापक असर

चित्र
वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी : कोरोना के खिलाफ केंद्र व राज्य सरकार की मुहिम को समर्थन देने के लिए गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  की अपील का व्यापक असर होता दिख रहा है।   विभिन्न लोग सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक संस्थाएं मुख्यमंत्री राहत कोष व पीएम केयर्स में आर्थिक सहयोग देने के लिए आगे आ रहे हैं।  मंगलवार को भी गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  की अपील पर  हनुमान मंदिर समिति की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दो लाख रूपये की धनराशि का चैक माननीय विधायक गंगोत्री  गोपाल सिंह रावत जी को सौंपा।  गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  ने समिति का इस बेहद महत्वपूर्ण सहयोग से  हनुमान मंदिर समिति का आभार जताया। मंगलवार को  हनुमान मंदिर में  हनुमान मंदिर समिति की ओर से गंगोत्री विधायक गोपाल  सिंह  रावत  को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दो लाख रूपये का चैक सौंपा गया।  विधायक  ने समिति का आभार जताते हुए कहा कि  हनुमान मंदिर समिति जनपद में धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन, संस्कृति के लिए संरक्षण के लि...

टिहरी नगरपालिका की सीआरटी टीम द्वारा किया जा रहा सर्वेक्षण कार्य व स्क्रीनिंग टेस्ट

चित्र
नई टिहरी : नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा जिला प्रशासन के निर्देश अनुसार  कोविड 19 की रोकथाम हेतु सीआरटी टीमों के माध्यम से नगर क्षेत्र में सर्वे कार्यक्रम के साथ-साथ नगर में प्रवेश करने वाले नागरिकों का थर्मल स्क्रीन मशीन के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा रहा है साथ ही उन्हें अपने घरों में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं और जो लोग रेड जोन से नगर क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं उन्हें उन्हीं के घरों पर क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है जिसके लिए पालिका द्वारा तीन टीमों का गठन किया गया है तथा प्रत्येक टीम में एक टीम प्रभारी नियुक्त किया गया है जिसके साथ पांच अन्य  कार्मिकों की तैनाती की गई है और स्वास्थ्य परीक्षण के सहयोग हेतु स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर भी उपलब्ध कराया गया है जिनके द्वारा थर्मल स्क्रीन मशीन के माध्यम से लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है ၊ इसके साथ ही सी.आर.टी. टीम द्वारा नगर क्षेत्र में वर्तमान तक 4500 से अधिक परिवारों का सर्वे किया जा चुका है तथा लोगों को कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेंस के साथ साथ मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से  किए ज...

स्कूल की फीस लेने की भूख बच्चों को बना रही बीमार

चित्र
देहरादून : फीस लेने की भूख किसी को इतना नीचे गिरा सकती है 6 से 12 वर्ष के स्कूली छात्रों से निजी स्कूल इन दिनों केवल इसलिए 1-1 घंटे के ऑनलाइन टेस्ट ले रहे हैं कि वे यह कह सके कि उन्होंने एक माह ऑनलाइन पढ़ाई कराकर बच्चों की परीक्षा भी ले ली,अब तो उन्हें फीस लेने का हक हो गया है। फीस लेनी है तो वैसे ही ले लो,इन मासूम पर यह जुल्म तो मत करो। क्या फीस के लोभ में इन मासूमों को आंख,कान,रेडिएशन, मानसिक और शारिरिक रोगों की भट्टी में नहीं झोंका जा रहा है। 6 से 12 वर्ष के इन मासूमों को क्यों दिन में 4 घंटे ऑनलाइन क्लास के लिए कान में ईयर फोन लगाकर मोबाइल में आंखें गड़ाकर बैठना पड़ रहा है। फिर 3 घंटे व्हाट्सएप पर होम वर्क करना पड़ रहा है। यह सब करने के बाद अब निजी स्कूलों ने  फीस जमा कराने के मैसेज भेजने शुरू कर दिए हैं। अपने बच्चों को बचाइए स्कूलों की ऑनलाइन क्लासेज उन्हें नेत्र रोग, कर्ण रोग, मनोरोग और शारीरिक रोगों के तरफ तेजी से धकेल रही है। कोरोना लॉक डाउन के चलते इन दिनों एक माह से हर घर में स्कूली बच्चे 3 से 4 घंटे मोबाइल ऑनलाइन क्लासेज और 2 से 3 घंटे मोबाइल के जरिए होमवर्क...

जिला पंचायत सदस्य बलवंत रावत और प्रेमदत्त जुयाल ने बांटे मास्क

चित्र
देश में कोराना जैसी गंभीर महामारी बीमारी का दौर चल रहा है इस बीच धारमंडल कफलोग से जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत लगातार क्षेत्रीय जनता के बीच में डटे है, आज दिनांक 28.04.2020 को बलवंत रावत और भाजपा प्रांतीय परिषद के सदस्य प्रेम दत्त जुयाल ने अपने क्षेत्र की विभिन्न गांवो में मास्क बांटे और बलवंत रावत ने जनता से संवाद कर लोगो की समस्याओं का हाल चाल जाना साथ ही लोगो को जागरूक किया की कोराना से घबराने की जरूरत नहीं है, मास्क का इस्तमाल करे, सामाजिक दूरी बनाए रखे  तथा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं दुकानों पर सब्जियां फल दूध सब उपलब्ध है, तथा सरकार ने तीन तीन माह का राशन क्षेत्र में दे दिया है अधिकतर गांवो में राशन वितरित कर दिया है, यादि किसी गांव में किसी कारण राशन नहीं दिया गया है तो जल्द ही उस गांव में राशन वितरित किया जायेगा।   साथ ही आम जनता के बीच सभी से बार बार अपील की है कि जो भी व्यक्ति रोजी रोटी कमाने देश विदेश या अन्य कामों से बाहर गए है और वो यादि गांव में प्रवेश कर रहे है तो उनकी सूचना ग्राम प्रधान या हमें दे ताकि स्वास्थ्य  विभाग को ...

बैंगलोरू कर्नाटक में फंसे युवाओं ने घर लाने की उत्तराखण्ड सरकार से लगाई गुहार

चित्र
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जहां पूरी दुनिया लॉक डाउन है वहीं लॉकडाउन के लम्बा खिंच जाने से उत्तराखण्ड के युवा जो कि बाहर के प्रदेशों में फंसे हुये हैं अब परेशान हो गये हैं ၊ उनके आगे खाने की समस्या खड़ी हो गई है इसलिए उन्होने उत्तराखण्ड सरकार से मदद की गुहार लगाई है ၊ उत्तराखण्ड के युवा जो कि बैंगलोरू कर्नाटक में फंसे हुये हैं उन्होने Uklive को मैसेज भेज कर बताया कि अब उन्हे डर लगने लगा है कि वो घर कैसे जा पायेंगे क्योंकि लाॅकडाउन खुलने की उम्मीद कम ही लग रही है ऐसे में उनके घरवाले बेहद परेशान हैं ၊ इन युवाओं ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनके घर लौटने का इंतजाम किया जाये ၊ इन युवाओं में चार लड़के टिहरी गढ़वाल के हैं बाकी हरिद्वार , उत्तरकाशी के है जो होटलों में ही फंसे हुये है ၊ इनका कहना है कि हमे खाना भी सही से नही मिल पा रहा है ऐसे में हम क्या करें ၊ टि गढ़वाल के धरवाल गांव के उपेन्द्र पंवार ने बताया कि हम टिहरी के चार युवा हैं बाकी उत्तराखण्ड के अन्य जिलों से हैं ၊

टिहरी स्थित जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने कोरोना की जंग के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये इक्कावन हजार रुपये

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल टिहरी : करोना महामारी की रोकथाम के लिए सरकार के  सहयोग हेतू  सभी स्वंय-सेवी संस्थान व सामाजिक संस्थाएं बढ़-चढ़कर सरकार की राहत कोष में दान दे रही है, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए टिहरी के मुस्लिम समुदाय द्वारा, जामा मस्जिद इंतजामिया  कमेटी-टिहरी , के माध्यम से कोरोना वायरस की महामारी के  रोकथाम के लिए, किए जा रहे प्रयासों के लिए  मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹51000 की धनराशि का चेक एसडीएम सदर को सौंपा इस अवसर पर पूर्व सदर मुशर्रफ अली ने कहा कि मुस्लिम समुदाय इस महामारी के लड़ने के लिए सरकार की हर तरफ से मदद कर रहा है, प्रशासन के निर्देशो के फलस्वरूप, रमजान के पवित्र माह में भी घरों में नमाज अदा  कर रहे हैं साथ  ही करोना वायरस के खात्मे के लिए दुआ कर रहे हैं ! इस अवसर पर जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के पूर्व सदर मुशर्रफ अली, कोषाध्यक्ष  मुनव्वर हसन, पूर्व कोषाध्यक्ष अब्दुल वकार  असलम बेग उपस्थित थे ၊

पालिका क्षेत्र चम्बा में सीआरटी टीमों के हेड को दी गई थर्मल स्क्रीनिंग मशीन , स्वास्थ्य परीक्षण में आयेगी गुणवत्ता

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल टिहरी (चम्बा ) :  पालिका चंबा द्वारा जिलाधिकारी  के निर्देश पर जो तीन सीआरटी टीमें  बनाई गई थी उनके द्वारा चंबा क्षेत्र में लगातार बाहर से आने वाले व्यक्तियों को quarantine करने की प्रक्रिया जारी है ၊ अभी तक इन टीमों द्वारा कई डॉक्टर, कई विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों एवं कई प्रवासियों को quarantine किया गया है ၊ उल्लेखनीय है कि पालिका के इन तीनों टीमों के हेड आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं और उनके साथ जो पैरामेडिकल स्टाफ एवं पालिका स्टाफ कार्य कर रहा है पूरी मेहनत के साथ अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं नोडल अधिकारी एसपी जोशी द्वारा दूरभाष पर बताया कि तीनों टीमों द्वारा अभी तक 5400 नागरिकों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां एकत्र की गई हैं पालिका स्तर से तीनों टीमों के हेड को एक-एक थर्मल स्क्रीनिंग मशीन आज उपलब्ध कराई गई इस मशीन को पालिकाध्यक्ष सुमन रमोला द्वारा अपने हाथों से सिटी रिस्पांस टीम के हेड को सौंपा गया. नोडल अधिकारी अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी द्वारा दूरभाष पर ही बताया कि इससे स्वास्थ्य परीक्षण की गुणवत्ता और बढ़ेगी. इसके अलावा पालिका क्...

उद्यान विभाग टिहरी के सभी जागरुक किसानो के लिए खुशखबरी

चित्र
रिपोर्ट :  ज्योति  डोभाल टिहरी (गजा ) : उद्यान बिभाग टिहरी के सभी जागरुक किसानो के लिए खुश खबरी    उद्यान रक्षा सचल दल गजा के प्रयासों से दुवाकोटी मे टिश्यु कल्चर तकनीक द्वारा बनाये गये रूट स्टाक पर उच्च प्रजाति की साइन वुड सेब खिलने लगी हैं । इटैलियन प्रजाति के उच्च गुणवत्ता वाले सेब प्रजाति जैसे जेरोमाइन , रेडडुलमगाला , रेडकाफवालटेड ,ग्रेनी स्मिथ , हैफके बौनी प्रजाति के हैं । इन पौधौं की बिशेषता है कि जल्दी फल देना , निरन्तर फल देना , कम जगह घेरना है । गजा के निकट दुवाकोटी मे रणबीर सिंह चौहान की 10 नाली भूमि मे  उद्यान बिभाग गजा के प्रभारी पंकज पटवाल व उनके सहयोगियों के प्रयास से 500 पौधे लगाये गये गये थे जिनमे अब साइनवुड खिरनी शुरु हो गयी हैं । नरेन्द्र नगर बिधान सभा मे यह माडल तैयार किया जा रहा है जो कि जनपद टिहरी के उद्यान काश्तकारों के लिए खुशखबरी है ।हिमाचल प्रदेश  के किसान इससे अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं । प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा ने माननीय कृषि व उद्यान मंत्री जी व जिला उद्यान अधिकारी के द्वारा किसानों की आय बढाने के प्रयासों के लिए इ...

सराहनीय : टिहरी जिले के चम्बा निवासी कांस्टेबल अज्य सिंह ने ड्यूटी के लिए टाली अपनी शादी

चित्र
रिपोर्ट : वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी :  उत्तराखण्ड पुलिस के जवान विश्व्यापी कोरोना की जंग में अपनी अहम  भूमिका निभा रही है। साथ ही इस कोरोना की जंग में उत्तराखंड पुलिस की अलग छवि ही उभर कर आई है। पुलिस जवान भी इस जंग में अपने स्वाहितो और स्वार्थों को छोड़कर मात्र अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। इसी क्रम में उत्तरकाशी पुलिस के जवान ने 25 अप्रैल को अपनी शादी कैंसिल करवाई। जिस दिन सिर पर सेहरा बांधना था। उस दिन वर्दी की टोपी पहनकर ड्यूटी करना ही उचित समझा।  उत्तरकाशी पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कॉन्स्टेबल अजय सिंह,जो कि वर्तमान में उत्तरकाशी-टिहरी बॉर्डर के दुरस्थ बैरियर गढ़थाती में कोरोना ड्यूटी में तैनात है। पुलिस जवान अजय सिंह की शादी 25 अप्रैल को तय हुई थी। जिसके लिए पूरी तैयारी भी घर पर हो चुकी थी। लेकिन कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन बढ़ने के बाद उन्होंने अंतिम समय पर शादी रुकवा दी। वहीं ड्यूटी के चलते शादी को बाद में करने का निर्णय लिया।  कॉन्स्टेबल अजय सिंह टिहरी गढ़वाल के चंबा तहसील के पिपलेर गांव के निवासी हैं। अजय सिंह ने कहा कि कोविड 19 की जंग में ड्य...

कामयाब हो रही गंगोत्री विधायक की मुहिम लोग मदद को आ रहे आगे

चित्र
रिपोर्ट :  वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  की अपील पर कोरोना के खिलाफ केंद्र व राज्य सरकार की मुहिम को समर्थन व सहयोग देने के लिए विभिन्न लोग, संगठन सामने आ रहे हैं।  डुंडा प्रखंड के बढ़ेथी गांव निवासी शंभू सिंह सेवानिवृत शिक्षक ने अपने निजी खाते से कोरोना के खिलाफ मुहिम में सहयोग के तौर पर दस हजार रूपये पीएम केयर्स के लिए व दस हजार रूपये की धनराशि मोरी के मसरी गांव में अग्निकांड पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए जिलाधिकारी उत्तरकाशी के लिए गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  को सौंपी। गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  ने इस बेहद महत्वपूर्ण सहयोग के लिए सेवानिवृत शिक्षक  शंभू सिंह  का आभार जताते हुए कहा कि उम्र भर शिक्षा की ज्योति जलाने वाले शंभू  रिटायरमेंट के बाद भी समाज के लिए समर्पित भाव से काम कर रहे हैं और ऐसे मुश्किल वक्त में अपनी निजी बचत से कोरोना के खिलाफ केंद्र सरकार की लड़ाई को आर्थिक सहयोग देने और मोरी में अग्निकांड से सब कुछ गंवा चुके मसरी के ग्रामीणों को मदद देने के उद्देश्य से दान के लिए आगे आने पर...

सभी कार्ड धारक ग्रामीणों को मिले राशन : विक्रम नेगी पूर्व विधायक प्रतापनगर

चित्र
27अप्रैल 2020(सोमवार)। कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की रोकथाम को देखते हुये सभी तरह के ग्रामीण कार्ड धारकों को मिलनी चाहिए राशन -  विक्रम नेगी। प्रताप नगर विधानसभा के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा की सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) की महामारी लॉक डाउन के चलते लोगों की परेशानी को देखते हुए  घोषणा की गयी थी कि लोगों को सस्ते गल्ले की दुकानों पर से सभी ग्रामीणों को फ्री राशन दिया जाएगा, इसके बाद सरकार की तरफ से एक और घोषणा हुई थी कि गरीबों व गांवों में निवासरत सभी परिवारों को सरकारी गल्ले की दुकानों से फ्री में राशन उपलब्ध कराया जाएगा जबकि वर्तमान में सस्ते गल्ले की दुकानों पर जो राशन कुछ चुनिंदा परिवारों जिनके पास अंतोदय एवं प्राथमिकता के आधार पर या जिनके पास सफेद-गुलाबी कार्ड है उन्हीं को आज थोड़ा थोड़ा राशन दिया जा रहा है जबकि गांव में जितने भी लोग या परिवार निवासरत है वह सभी गरीब परिवार हैं उनका किन्हीं कारणवश गरीबी रेखा का कार्ड नहीं बन पया है या जो राशन कार्ड बनने से वंचित रह गये हैं उनके सामने अब भुखमरी का संकट पैदा होने जा रहा है जबकि वह लोग बहुत ही गरीब ...

देवदूत बने रोशन रतूड़ी , दोबारा भारत पहुंचाया कमलेश का शव

चित्र
रिपोर्ट : जसवीर मनवाल टिहरी/दुबई : तरक्की की चाह और मजबूत आर्थिक स्थिति के लिए हमारे नौजवान देश के विभिन्न प्रान्तों में ही नहीं अपितु विदेश की धरती पर भी अपने सपनों को साकार करने के लिए निकल पड़ते हैं। घर-परिवार से दूर रहकर अपने सपनों को तमाम खुशियां देने की उनकी इच्छा उनके इरादों को मजबूत करती है। माँ-बाप भी कलेजे पर पत्थर रख बेटे की उन्नति के लिए उसे अपने से दूर भेजने को राजी हो जाते हैं और फोन पर बात कर ही सन्तोष कर लेते हैं। आज ऐसे नौजवानों के कंधों पर पहाड़ की आर्थिकी निर्भर है, उनकी कमाई से न केवल उनका परिवार बल्कि गांव के अन्य छोटे व्यवसायी भी लाभान्वित होते हैं। जौनपुर, सकलाना के सेमवाल गांव से लगभग तीन वर्ष पूर्व ऐसा ही एक नौजवान कमलेश भट्ट पुत्र श्री हरि प्रसाद भट्ट भी  22 वर्ष की कम उम्र में घर से अपने परिवार की समृद्धि के लिए अबू-धाबी (दुबई) जा पहुंचा। वहां रहकर उसके सपने परवान चढ़ने लगे। पिछले ही वर्ष बहिन की शादी कार्यक्रम में वह घर पहुंचा था, फिर छुट्टी खत्म होने पर अपने कार्यस्थल पर पहुंच गया और मेहनत और लगन के साथ अपनी आंखों में सजाये सपनों की पूर्ति के लिए...

चार सौ पचास नशे की गोलियों के साथ नशेड़ी गिरफ्तार

चित्र
दानिश खान (ब्यूरो) रामपुर : चार सौ पचास नशीली गोलियों के साथ नशेड़ी गिरफ्तार 450 नशीली गोलियां एल्प्राजोलम के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार यूपी के रामपुर के थाना पटवई,  पुलिस द्वारा चंद्रपाल पुत्र नन्हेराम निवासी ग्राम जमालपुर थाना पटवई, रामपुर को यात्री शैड ढोलसर मतवाली से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 450 नशीली गोलियां एल्प्राजोलम बरामद हुईं। इस संबंध में थाना पटवई पर मुकदमा अपराध संख्या-91/20 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीकृत कर कार्रवाई की गई।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पोषण आहार वितरण व आरोग्य सेतु एप को कराया डाउनलोड

चित्र
दानिश खान (ब्यूरो ) रामपुर : लॉक डाउन के चलते आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने पोषण आहार वितरण और आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड कराया यूपी के रामपुर में पोषाहार वितरण के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने लोगों को भारत सरकार द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण से अलर्ट करने के लिए जारी किए गए आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड कराने का कार्य भी शुरू कर दिया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषाहार वितरण के साथ ही घर-घर जाकर कोविड-19 के दृष्टिगत सर्वे का कार्य किया जा रहा है वहीं लोगों को बचाव के तरीके व हाथ धोने तथा मास्क लगाने के बारे में जागरूक करने की दिशा में भी बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा सर्वे के साथ-साथ राशन वितरण के कार्य में भी विशेष भूमिका निभाई जा रही है इसके अलावा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों के बारे में भी प्रशासन को सूचित करने आगंतुकों की जांच कराने सहित विभिन्न कार्यों में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कार्य किया जा रहा है।

हरियाणा के राहत शिविरों से इकतालीस जनपदवासी पहुंचे टिहरी , प्रशासन द्वारा किया गया गंतव्यों के लिए रवाना

चित्र
ज्योति डोभाल टिहरी : हरियाणा के राहत शिविरों से 41 जनपदवासी पहुंचे टिहरी। प्रशासन द्वारा किया गया गंतव्यों के लिए रवाना सबका हेल्थ चेकअप हो चुका है। सबका स्वास्थ्य सामान्य है। सभी अपने अपने घरों में रहेंगे 14 दिन तक होम कॉरेन्टीन टिहरी जिले के विभिन्न ब्लॉकों के हरियाणा में राहत शिविरों में रह रहे 41 लोग पहुंचे टिहरी जिला मुख्यालय जिले के प्रताप नगर ,घनसाली, नरेंद्र नगर ,कीर्ति नगर और चंबा के हैं लोग लॉक डाउन के बाद वहां फंसे थे यह लोग आज सब का किया गया स्वास्थ्य प्रशिक्षण सभी लोग हैं स्वस्थ आज जिला मुख्यालय पर पहुंचने के बाद प्रशासन ने भेजा उनको उनके गंतव्य जनपद में पहुंचने पर जताई जताई खुशी प्रशासन ने दिए 14 दिन तक होम क्वारन्टीन के  निर्देश

सरस्वती विहार विकास समिति द्वारा लगातार 28 वें दिन तीन सौ अस्सी खाने के पैकेट हरिद्वार बायपास पुलिस चौकी के माध्यम से किये गये वितरित

चित्र
रिपोर्ट :आशीष गुसाईं  देहरादून :  आज दिनांक 26 अप्रैल 2020 को सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून द्वारा लगातार 28  वें दिन 380 खाने के पैकेट हरिद्वार बायपास पुलिस चौकी के माध्यम से वितरित  किए गए इसके साथ सरस्वती विहार विकास समिति ने आज पांच सीवर सफाई कर्मचारियों को कच्चे राशन के पैकेट भी दिए जिसमें 5 किलो आटा 5 किलो चावल  रिफाइंड दाल चाय पत्ती चीनी व मसाले भी थे समिति को अपने क्षेत्र में जैसे ही कोई जरूरतमंद  दिखाई देता है  समिति उसकी हर संभव मदद करती है ၊ समिति  को क्षेत्रवासियों का बहुत सहयोग मिल रहा है जिसके फलस्वरूप क्षेत्रवासी अपने जन्मदिन अपने बच्चों के जन्मदिन अपनी शादी की सालगिरह अपने पितरों की स्मृति में इस अभियान में जुड़ कर 1 दिन का भोजन बनाने में अपनी भागीदारी कर रहे हैं  ၊ समिति के लगातार इतने दिनों से यह सफल कार्यक्रम चल रहा है जिसके परिणाम स्वरूप क्षेत्रीय पार्षद ,क्षेत्रीय विधायक, नगर निगम मेयर, उत्तराखंड की प्रतिष्ठित संस्था अखिल गढ़वाल सभा और  धाद जैसी संस्थाएं समिति  के कार्यों की सराहना कर ...

जनप्रतिनिधियों द्वारा बांटे गये मास्क ,सेनेटाइजर

चित्र
संवाददाता : भगवान सिंह पौड़ी : वर्तमान में कोरोना वाय़रस संक्रमण (COVID-19) पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में भी फैल चुका है, जिस कारण भारत सरकार व उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आगामी 03 मार्च तक राज्य को लॉक डाउन किया गया है। जिसके अन्तर्गत आवश्यक सेवाओं (दवाईयां, खाद्य प्रदार्थ, डीजल पैट्रोल, दूध, सब्जी, फल आदि) को छोड़कर सभी सेवाओं को बन्द करने के आदेश पारित किए गये हैं। *जौनसार भावर क्षेत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष (चकराता,देहरादून) श्रीमति मधु चौहान द्वारा अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी ब्लाक प्रमुखों को सैनिटाइजर, मास्क आदी वितरित किये गये*, इसी क्रम में ब्लाक प्रमुख कालसी श्री मोटर सिंह के द्वारा ग्राम प्रधान अस्टाड़ अंकित जोशी को सैनिटाइजर, मास्क आदी वितरित किये गये, *ग्राम प्रधान अस्टाड़ अंकित जोशी*  द्वारा गांव के लोगो को जागतरूक करते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति बिना मेडिकल जॉच के परिक्षण के उपरान्त ही गांव में प्रवेश करेगा, बिना स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के कोई भी गांव में प्रवेश नही करेगा। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि गांव का कोई भी...

एक किलो पांच सौ साठ ग्राम चरस के साथ पांच अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
ब्यूरो चीफ दानिश खान की रिपोर्ट   रामपुर : 01 किलो 560 ग्राम चरस के साथ पांच नवयुवक को किया गिरफ्तार    यूपी के रामपुर के थाना सिविल लाइन  पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से एक किलो पांच सौ साठ  ग्राम चरस के साथ पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर  कार्यवाही की गई ।  *गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*   1- कमर आदिल पुत्र शमीम अहमद निवासी हाइडिल कॉलोनी पुराना पावर हाउस, शिवापुरम, थाना सिविल लाइन रामपुर। 2- फतेह अली पुत्र शमीम अहमद निवासी हाइडिल कॉलोनी पुराना पावर हाउस, शिवापुरम, थाना सिविल लाइन रामपुर। 3- यारुफ मोहम्मद पुत्र मोहम्मद फारुख निवासी ग्राम जुठिया थाना शहज़ाद नगर रामपुर। 4- शानू पुत्र चुम्मा निवासी ग्राम जुठिया थाना शहज़ाद नगर रामपुर। 5- सईद उर्फ फरीद पुत्र चुम्मा निवासी ग्राम जुठिया थाना शहजाद नगर रामपुर। *बरामदगी* - 1-अभियुक्त कमर आदिल के कब्जे से 340 ग्राम चरस नाजायज बरामद हुई। 2-अभियुक्त फसाहत के कब्जे से 360 ग्राम चरस नाजायज बरामद हुई। 3-अभियुक्त यारुफ के कब्जे से 340 ग्राम चरस नाजायज बरामद हुई। 4-अभियुक्त...

चम्बा नगरपालिका द्वारा पशुओ को खिलाया जा रहा चारा

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल टिहरी (चम्बा ) : चम्बा नगरपालिका ने आज सुबह ही गायों के लिए चारे की व्यवस्था कर दी है ၊ चम्बा नगर पालिका द्वारा गायों के लिए भोजन की ब्यवस्था के साथ  ही  विभिन्न कार्य किये गये ၊ अधिशासी अधिकारी शान्ति जोशी ने बताया कि नगरपालिका द्धारा रोज आवारा पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था की जा रही है  साथ ही नगरपालिका क्षेत्र में प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है ၊

ऋषिकेश एम्स में कोरोना का नया केस ,हेल्थ केयर वर्कर कोरोना पॉजिटिव

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल ऋषिकेश :  एम्स ऋषिकेश में कार्यरत एक हेल्थ केयर वर्कर के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। पॉजिटिव व्यक्ति ऋषिकेश स्थित 20 बीघा में किराए के मकान में रहता है। प्रशासन ने उक्त क्षेत्र को सील कर दिया है और संक्रमित व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।  ऐहतियात एम्स के  यूरोलॉजी आईपीडी में कार्यरत सभी स्टाफ मेंबर्स की कोविड19 स्क्रीनिंग व टेस्टिंग करनी शुरू कर दी है। सभी कर्मचारियों का सैंपल लिया जा रहा है।    संस्थान के संकायाध्यक्ष  प्रो.यूबी मिश्रा ने बताया कि एम्स के यूरोलॉजी विभाग की आईपीडी में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने बताया कि इस हेल्थ केयर वर्कर में 24 अप्रैल को इस बीमारी के मामूली लक्षण विकसित हुए हैं मगर उस दिन उसने एम्स की स्क्रीनिंग ओपीडी में रिपोर्ट नहीं की। अगले दिन 25 अप्रैल को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें बढ़ने पर उसका स्क्रीनिंग ओपीडी में सैंपल लिया गया। जिसके बाद 25 अप्रैल की रात को उसके कोविड 19 पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि इस नर्सिंग स्टाफ क...