गैर सरकारी शिक्षक व कर्मचारियो पर कोरोना की मार , लटका वेतन , पूर्व विधायक ने फिर लिखा जिलाधिकारी को पत्र
रिपोर्ट .वीरेंद्र सिंह नेगी उत्तरकाशी : कोरोना वायरस की मार अब सीधे गैर सरकारी स्कूल के शिक्षक व कर्मचारियों पर दिखती नजर आ रही है . जिन्हे वेतन मिलने के आसार नही दिख रहे है .इनमे से कई शिक्षक बाहरी जिले व प्रांतो से बच्चो को पढ़ाने व अपने रोजगार के लिए आये थे .जिन्हे अब बेरोजगारी कि मार झेलनी पड़ रही है . अब यह विषय प्रशासन के सम्मुख आ रहा है .प्रशासन इसमे कितनी जल्दी कार्यवाही करता है ၊ पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने एक बार फिर लिखा जिलाधिकारी को पत्र. निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा लॉकडाउन के दौरान की फीस जमा करने के विद्यालय प्रबंधनों का दिया हवाला। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान विद्यालय प्रबंधन भी मानवता के आधार पर कार्यरत शिक्षक/कर्मचारियों का वेतन वहन करने की करें उचित व्यवस्था। पूर्व में इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया था, जिसमे निजी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की 03 माह की फीस माफी सहित कार्यरत कर्मचारी एवं शिक्षकों के लॉकडाउन के दौरान का वेतन वहन करने की मांग की गयी थी। आज की स्थिति के हिसाब स...