गंगोत्री विधायक गोपाल रावत चारधाम प्रबंधना समिति में सदस्य नामित

Uk live
0

संवाददाता : वीरेन्द्र नेगी
उत्तरकाशी - उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम् बोर्ड में सदस्य के रूप में गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत जी को सदस्य नामित किया है। साथ ही  बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेंद्र भट्ट को भी समिति में सदस्य नामित किया है।
श्री गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ, केदारनाथ चारधाम और उनके आसपास के 51 मंदिरों में अवस्थापना सुविधाओं का विकास, समुचित यात्रा संचालन एवं प्रबंधन के लिए उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम्  प्रबंधन अधिनियम को बनाया गया था। संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक द्वारा 5 मार्च, 2020 के उपवेशन में उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम 2019 के अंतर्गत विधानसभा के  सदस्यों को बोर्ड में पदेन सदस्य के रूप में नामित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को प्राधिकृत किया गया था।इसी क्रम में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल रावत  व बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेंद्र भट्ट एवं को पदेन सदस्य के तौर पर नामित किया गया है।
माननीय विधायक गंगोत्री गोपाल रावत जी ने कहा है कि राज्य सरकार ने जो जिम्मेदारी सौंपी उसका निर्वहन करने और चारधाम में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने, यात्रियों के लिए ढांचागत सुविधाओं की स्थापना के लिए स्थानीय हकहकूकधारियों के साथ मिलकर काम किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top