संदेश

जनवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भटवाड़ी विकासखंड के नटीण गांव के ग्राम प्रधान महेंद्र पोखरियाल बने प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी   : भटवाड़ी विकासखंड के नटीण गांव के ग्राम प्रधान महेंद्र पोखरियाल लगभग 42 ग्राम प्रधानों के समर्थन से प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष बनाये गए.उन्होंने दावा किया कि उनके साथ विकासखंड के 42 ग्राम प्रधानों का समर्थन है, ओर जल्द वो आम बैठक कर इसकी विधिवत घोषणा करने वाले है.उन्होंने वर्तमान कार्यकारिणी पर भी सवाल खड़े कर कहा कि उनके पास प्रधानों का समर्थन नही है, जिस कारण वो अल्पमत में है। उन्होंने कहा कि उनके अध्यक्ष बनने पर यदि किसी को कोई आपत्ति है तो वो विधिवत चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते है.इस दौरान उन्होंने अपने तमाम ग्राम प्रधानों द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण को समर्थन देने का भी एलान किया है. इस अवसर पर ग्राम प्रधान मल्ला शैला देवी, प्रधान कुज्जन महेश पंवार, प्रधान सारी रामचंद्र थनवान, पोखरी प्रधान प्रेमलता नेगी, प्रधान रैथल सुशीला राणा, प्रधान कुरोली रंजीता पंवार, प्रधान अगोडा मुकेश प्रधान मौजूद रहे।

भाजपा संगठन ने दिया नारा. अपना बूथ सबसे मजबूत

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : भारतीय जनता पार्टी के संगठन के कार्यकर्ता जमीनी तौर पर गंगोत्री विधान सभा से अन्य पार्टियों को भारी मात  देते दिख रहे हैं. भाजपा के संगठन कार्यकर्ता बूथ लेवल तक जा कर भाजपा के प्रत्यासी सुरेश चौहान को विजय बनाने के लिए कार्य करते दिख रहे हैं.  भाजपा संगठन ने आज भटवाड़ी ब्लाक में जा कर अपने बूथ लेवल कि तैयारी को लेकर गहन अध्यन किया. जिसमे  संगठन द्वारा पूर्ण रूप से सुधार कर के भटवाड़ी ब्लाक से शत प्रतिशत वोट ला कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासी सुरेश चौहान को विजय कि और अग्रसर किया जाय. भाजपा संगठन ने इस बार अपना स्लोगन रखा. अपना बूथ सबसे मजबूत.

टिहरी की सभी 06 सीटों पर कांग्रेस लहरायेगी परचम : शांति भट्ट

चित्र
Team uklive टिहरी : उतराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता टिहरी के पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट ने एक प्रेस बयान में कहा कि टिहरी की सभी 6 सीटों पर कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीत रही है। जनता ने महंगाई ,बेरोजगारी के खिलाफ आवाज बुलंद कर दी है, और हरीश रावत जी को मुख्यमंत्री के रूप में जनता देख रही है।   सोमवार को  टिहरी सीट पर जाखणीधार ब्लॉक में कांग्रेस प्रत्याशी धन सिह नेगी के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र चंद रमोला, नगर पालिका  नई टिहरी की अध्यक्ष सीमा कृषाली , आकाश कृषाली , महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष दर्शनी रावत,  पूर्व प्रमुख बेबी असवाल, साब सिह सजवाण, महावीर गुनसोला, मारकंडे, विंनोद चमोली,सत्ये सिह, मुसर्रफ अली मुर्तजा बेग, बसीर अहमद,संदीप कण्डारी ,विक्रम उनियाल,रणवीर राणा, देवेश्वरी सेमल्टी, राकेश पँवार, वीरेंद्र लाम्बा, विक्रम लाम्बा, एतवार सिह ,महिपाल पँवार ,दर्शन लाल सहित सैकडो लोगों ने भारी हुजूम के साथ धन सिह नेगी  का जाखणीधार आगमन पर अभिनंदन किया. उमड़े जनसैलाब उत...

महावीर सिंह गुनसोला को ब्लॉक अध्यक्ष और देवेश्वरी सेमल्टी को महिला कांग्रेस का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया

चित्र
Team uklive   टिहरी : जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश  राणा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जाखनीधार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद वरिष्ठ कांग्रेस नेता महावीर सिंह गुनसोला को ब्लॉक अध्यक्ष और देवेश्वरी सेमल्टी को महिला कांग्रेस का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि पार्टी संगठन में जिम्मेदार और जवाबदेह  लोगों को सम्मान दिया जाएगा और जो लोग पार्टी के साथ गद्दारी करने का काम कर रहे हैं उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

किशोर उपाध्याय के समर्थन मे कई कॉंग्रेसियो ने थामा बीजेपी का दामन

चित्र
  Team uklive नई टिहरी : सोमवार को बीजेपी प्रत्याशी किशोर उपाध्याय के पक्ष मे कई कॉंग्रेसियो ने बीजेपी का दामन थाम लिया.  किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे उनका वनाधिकार आंदोलन उत्तराखंड के लोगों को उनका हक हकूक दिलाएगा. किशोर ने कहा आज कई कांग्रेस के कार्यकर्ता बीजेपी मे शामिल हो रहे हैं जो बीजेपी की जीत की ओर इशारा करता है.  उन्होंने कहा भले ही हमारे पास समय की कमी हो परन्तु बीजेपी का एक एक कार्यकर्ता तन मन से बीजेपी के लिए कार्य कर रहा है और मोदी की विकासवादी सोच से जनता बीजेपी को जीत दिलवाएगी.  पार्टी मे शामिल होने वालों मे पूर्व जाखणीधार ब्लॉक प्रमुख जगदम्बा रतूड़ी, पंकज रतूड़ी, जयेन्द्र पंवार, सचिन अग्निहोत्री, कौशल्या पाण्डेय सहित काफी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे. 

गंगोत्री विधान सभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासी सुरेश चौहान डोर टू डोर कर रहे हैं जनसंर्पक. महिलाओ ने भी दिया समर्थन

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : गंगोत्री विधान सभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासी सुरेश चौहान डोर टू डोर कर रहे हैं जनसंर्पक. साथ ही भाजपा के कार्यकर्ता भी जनता के द्वार पहुंच कर भाजपा के प्रत्यासी को जीत दिलाने के लिए जनता के समक्ष जा रहे हैं.  गंगोत्री विधान सभा के भाजपा प्रत्यासी सुरेश चौहान ने डुंडा ब्लाक के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जा कर जनता से वोट कि अपील कि. भाजपा के कार्यकर्ता जमीनी तौर पर  पूर्ण रूप से कार्य करते दिख रहे है. प्रत्यासी व् कार्यकर्ता द्वारा  आज डुंडा ब्लाक के गाँव पटुडी, ढुंगध,चिनाण गाँव/मंज्या गाँव्,बगियाल गाँव,कली गाँव,ईड गाँव,थाती गाँव,डांडा माजफ, खटू खाल, डुंडागाँव, वीरपुर डुंडा पहुंचे.   वहीं दूसरी और  चुनाव प्रतिक्रिया में ग्रामीण महिलाओ द्बारा शराब को लेकर रोष देखने को मिल रहा हैं. महिलाओ ने साफ तौर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा. शराब के कारण हमारे बालक व् मुख्य पुरुष इस लत कि बुरी आदतों में फंस कर अपना भविष्य को खराब करते दिख रहे हैं. महिलाओ ने कहा इस बार हम सुरेश चौहान का समर्थन करते हैं.

पोलिंग पार्टियों का विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र वाइज द्वितीय चरण का रेण्डामाइजेशन किया गया

चित्र
  Team uklive टिहरी : आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल संपादनार्थ रविवार को  एनआईसी कक्ष टिहरी गढ़वाल में निर्वाचन आयोग से नामित  प्रेक्षक सामान्य  लक्ष्मी नारायण मंत्री(आईएएस) एवं  नवजोत पाल सिंह रंधावा(आईएएस) तथा जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव की उपस्थिति में पोलिंग पार्टियों का विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र वाइज द्वितीय चरण का रेण्डामाइजेशन किया गया। रेण्डामाइजेशन के बाद सूची का प्रिंट आउट निकालकर उस पर  प्रेक्षकों एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर किये गये। इस दौरान  प्रेक्षकों द्वारा जनपद के उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण, निर्वाचन सामाग्री डिस्पेच, मतदेय स्थलों के लिए रवानगी, पोलिंग बूथों की दूरी, रिजर्व कार्मिक, तृतीय चरण का रेण्डामाइजेशन, कोविड के दृष्टिगत की गई तैयारियों, मतदेय स्थलों पर बेवकास्टिंग व्यवस्था, ईवीएम व वीवीपैट सुरक्षा व्यवस्था, संवेदनशील एवं शैडो मतदेय स्थलों आदि को लेकर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।  प्रेक्षकों ने सभी आरओ को निर्देशित किया कि निर्व...

गंगोत्री विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के समर्थन में सदस्यता अभियान के अंतर्गत बिभिन्न क्षेत्रों से लोगों का जुड़ाव लगातार जारी

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : गंगोत्री विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के समर्थन में सदस्यता अभियान के अंतर्गत बिभिन्न क्षेत्रों से लोगों का जुड़ाव लगातार जारी है.  इसी क्रम में आज नगरपालिका के पूर्व सभाषद ओर भाजपा के शहर महामंत्री बलवंत राणा, आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव सूरज रावत, केलसू क्षेत्र से भंकोली गांव के ग्राम प्रधान अनिल रावत, विपिन रावत, ढासड़ा से युवा नेता बलदेव राणा, मुखवा गांव से संतोष सेमवाल, रमाकांत सेमवाल, गौतम सेमवाल, धराली से प्रकाश राणा, कुज्जन से रामप्रकाश पंवार, तिहार से हिकमत सिंह राणा, निसमोर गांव से सुखवीर सिंह राणा ने भाजपा और अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता गृहण की। इसके अलावा बरसाली क्षेत्र के सिंगोट से शरत रावत, बड़ेथी से सुनील सिंह, राजेन्द्र सिंह, संजय, अंकुश, राजेन्द्र नेगी, बलबीर चौहान, जितेंद्र बिजल्वाण, सुरेश पंवार, पंचांणगांव धनारी से दुर्गेश मिश्रा, कुलदीप नेगी, सोहनपाल रावत, सोबन मुरार, बाड़ागड्डी क्षेत्र के मानपुर से काशी लाल, राजू, सुरेश लाल, विपिन, सूरज, भाग्यानदास, डांग गांव से प्रमेश आर्य लदाड़ी से दीपक राणा,...

अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी

चित्र
रिपोर्ट : गणेश पुजारा    चकरपुर : आज सुबह चकरपुर शिव कॉलोनी बस्ती के पास रेलवे लाइन किनारे  आम के पेड़ में एक अज्ञात युवक का शव लटका मिला सुबह बाद के लिए आते जाते लोगों ने शव को देखा तो उनके होश उड़ गए उसके बाद उन्होंने इसकी सूचना नजदीकी चकरपुर चौकी में दी सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी संदीप pilkhwal मैं टीम के पहुंचे और शव को ग्रामीणों के सहयोग से नीचे उतारा क्षेत्र के सभी गांव वासियों को बुलाकर लास  की पहचान करने की कोशिश की गई लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी लाश के आसपास उसकी जेब में से भी किसी प्रकार की आईडी पहचान पत्र इत्यादि नहीं मिली समाचार लिखे जाने तक लाश की पहचान नहीं हो पाई थी चौकी प्रभारी महोदय ने लाश का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया है फांसी पर लटके युवक की उम्र लगभग २६ साल के आसपास होगी युवक ने अपने आप फंदा लगाकर जान दी या फिर कोई उसे मार कर यहां पर लटका गया यह भी एक चर्चा का विषय बना हुआ है

शहीद दिवस पर, श्रद्धांजलि स्वरुप दो शब्द : सोमवारी लाल सकलानी, निशांत

चित्र
Team uklive        टिहरी :   30 जनवरी को हम शहीद दिवस के रूप में मनाते हैं।  सेवा के दौरान निर्देशानुसार विद्यालयों में ठीक 11:00 बजे एक घंटी बजती थी। सभी विद्यार्थी अपनी सीटों पर खड़े हो जाते थे। अध्यापक- कर्मचारी भी जो जहां पर है, वहीं पर खड़े हो जाते थे और विनम्र श्रद्धांजलि के रूप में बापू को 02 मिनट का मौन रखकर यह स्मरण किया जाता था। बापू के स्मरण, उनको श्रद्धांजलि के साथ ही पढ़ाई- लिखाई का भी नुकसान नहीं होता था। बाकी तो हर राष्ट्रीय पर्व पर, विशेषकर 02 अक्टूबर को गांधी जी के बारे में विस्तृत चर्चा की जाती है।      स्वच्छता के रूप में, समाज सेवा के रूप में, कुष्ठ निवारण के रूप में, अछूतोद्धार के रूप में, राष्ट्रीय समन्वय और भाईचारे के रूप में, सत्य- अहिंसा और प्रेम के रूप में, संपूर्ण भारत में गांधीजी को याद किया जाता है।      अभी कुछ समय पहले "हिमालय सेवा संघ"के द्वारा एक पुस्तिका (काव्य संग्रह) प्रकाशित कराया गया था। मैं आदरणीय मनोज पांडे जी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरी रचित 12 कविताओं को  काव्य संग्रह म...

पार्टी विरोधी कार्य करने पर कांग्रेस ने 8 कार्यकर्ताओं को 6साल के लिए किया निष्कासित

चित्र
Team uklive  टिहरी : जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि जनपद की 6 विधानसभा सीटों में यदि कोई भी कांग्रेस जन पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ कहीं पर भी कार्य करते हुए पकड़ा गया या कर रहा हो तो उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा । इसी क्रम में टिहरी विधान सभा मे पार्टी के खिलाफ कार्य करने पर 8 कांग्रेस जनों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उत्तम सिह नेगी,जगदंबा रतूड़ी,पदम सिंह कुमाई,भगवती रतूड़ी, नरेश बलोधी,  ,सतीश चमोली, विक्रम सिंह तोपवाल प्रदीप पोखरियाल विनीत  रावत को पार्टी विरोधी कार्य करने पर छ वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया है।    आज नई टिहरी में सह प्रभारी राजेश धर्माणी जी के निर्देश पर जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने यह  कठोरतम कार्यवाही की है।

चुनाव निर्वाचन ड्यूटी में लगे वाहन मालिकों,चालकों व परिचालकों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से लगाई गुहार

चित्र
  Team uklive कोटद्वार/रामनगर : चुनाव निर्वाचन ड्यूटी में लगे वाहन मालिकों,चालकों व परिचालकों को मतदान करने ,अधिग्रहण किये वाहन का किराया भाड़ा व डीजल पेट्रोल से वंचित रखे जाने से लगाई मुख्य निर्वाचन अधिकारी,उत्तराखंड से गुहार। गढ़वाल मोटर्स यूनियन रामनगर,कोटद्वार के मोटर मालिकों के वाहनों को चुनाव ड्यूटी के लिए प्रशासन द्वारा अधिग्रहण किया जाता है,लेकिन उनको मतदान से ,वाहन का किराया भाड़ा व डीजल पेट्रोल नहीं दिया जाता है।मतदान से भी वंचित रहना पड़ता है।रामनगर से पौड़ी की आने जाने की दूरी 500 किलोमीटर है,लेकिन कोई किराया भाड़ा व डीजल पेट्रोल नहीं देते हैं।जबकि उनको तीन दिन मतदान कार्य में रहना पड़ता है।न ही उन्हें मतदान करने का अवसर मिलता है,इतनी बड़ी संख्या में वाहन मालिक,चालक व परिचालक मतदान करने से चूक जाते हैं।ये लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है।इनका कहना है कि कयी सालों से मतदान नहीं किया है।और तो रहा दूर कुछ ने तो ई वी एम मशीन तक नहीं देखी।जहाँ ये लोग चुनाव ड्यूटी में जाते हैं वहाँ उनका नाम निर्वाचन सूची में नहीं होता,फिर मतदान कहाँ व कैसे करें। श्री विक्रम सिंह पटवाल,धर्मेन...

बृद्ध महिला को गुलदार ने बनाया निवाला

चित्र
Team uklive   टिहरी :   विधानसभा नरेन्द्र नगर प्रखंड के बेरनी  गांव में शुक्रवार  सुबह 6.30 बजे मकान के बगल में घात लगाए बैठे गुलदार ने 74 वर्षीय बृद्ध महिला देवकी देवी को अपना निवाला बना दिया । बेरनी गांव निवासी देवकी देवी पत्नी स्वर्गीय लाल सिंह उम्र 74 साल घर में अकेली रहती थी । सुबह 6.30 बजे जैसे ही वह शौच जाने के लिए कमरे से बाहर आयी तो पहले से ही घात लगाए बैठे गुलदार ने झपटा मारा और लगभग 10 मीटर दूर खेतों की तरफ घसीट कर ले गया । महिला के रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रह रहे नेपाली मजदूरों ने शोरगुल किया । शोरगुल सुनकर गुलदार देवकी देवी को घायल अवस्था में छोड़कर भाग गया । नेपाली मजदूरों ने महिला के पास जाकर पानी पिलाने व वचाव की कोशिश की लेकिन महिला ने दम तोड दिया ।बेरनी गांव की प्रधान  आशा नेगी ने घटना की जानकारी राजस्व विभाग तथा बन विभाग को दूरभाष से दी ।बनविभाग व राजस्व विभाग की टीम बेरनी गांव पहुंच गई है ।   पूर्व प्रधान  सुनीता देवी , सत्येन्द्र सिंह नेगी , भीम सिंह , गोकुल सिंह सहित गांव वालों ने बन विभाग से गुलदार को मारन...

टिहरी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी किशोर उपाध्याय ने करवाया नामांकन

चित्र
  Team uklive नई टिहरी । विधानसभा चुनाव के तहत टिहरी सीट पर भाजपा प्रत्याशी किशोर उपाध्याय ने शुक्रवार को अपना  नामांकन दाखिल कर दिया.  बीजेपी मे गुरुवार को शामिल होने के बाद किशोर का टिहरी पहुँचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया था.  किशोर ने कहा जनता के आशीर्वाद से मैने नामांकन करवा दिया है. जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है टिहरी विधानसभा मे जीत बीजेपी की सुनिश्चित है.  इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, विजय कठैत, उदय रावत सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे. 

आचार संहिता उल्लंघन मे किशोर उपाध्याय को हुआ नोटिस जारी

चित्र
Team uklive टिहरी : विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं सफल संपादन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी  टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में आज रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र टिहरी द्वारा विधानसभा क्षेत्र टिहरी से संभावित प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी किशोर उपाध्याय को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किया गया है।   मीडिया समूहों तथा सोशल मीडिया आदि के माध्यम से प्रसारित किशोर उपाध्याय द्वारा नागणी, चंबा एवं नई टिहरी में वाहन रैली/पदयात्रा निकाली गई।  रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र टिहरी अपूर्वा सिंह द्वारा मीडिया समूहों तथा सोशल मीडिया आदि के माध्यम से प्रसारित सूचना एवं फोटोग्राफ्स का तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित को आदर्श आचार संहिता, कोविड गाइडलाइन/आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम तथा धारा 144 का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के अन्दर अपना लिखित प्रत्युत्तर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए हैं।  

कांग्रेस छोड़ बीजेपी मे शामिल हुए किशोर उपाध्याय का टिहरी पहुँचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओ ने किया भव्य स्वागत

चित्र
Team uklive   टिहरी : टिहरी विधानसभा से बीजेपी मे शामिल हुए पूर्व बिधायक एवं पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय का गुरुवार को टिहरी आगमन पर बीजेपी कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया.  किशोर उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस की उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ सेवा की परन्तु कांग्रेस ने उनकी अहमियत नहीं जानी.  उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन पहाड़ के लोगों का हक्क है और उन्हें इस हक  को दिलाने के लिए मैने वनाधिकार आंदोलन छेड़ा है जिसमे सभी का मुझे सहयोग भी मिल रहा है और प्रधानमंत्री मोदी मेरी इस पहल को जरूर लागू करेंगें मुझे विश्वास है.  कहा कि 28 जनवरी को मेरे द्वारा टिहरी विधानसभा से नामांकन करवाया जायेगा मुझे टिहरी की जनता का साथ और आशीर्वाद चाहिए जिससे मै टिहरी के लोगों के सपने पूरे कर सकूँ.  इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, मण्डल अध्यक्ष विजय कठैत, नलिन भट्ट, सुषमा उनियाल, असगर अली, सोहन चौहान, पंकज रतूड़ी सहित काफी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे. 

प्रतापनगर से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नेगी ने कराया नामांकन

चित्र
  Team uklive टिहरी : गुरुवार को  प्रतापनगर से कांग्रेस प्रत्याशी  विक्रम सिंह नेगी ने चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए रिटर्निग ऑफिसर 12 प्रतापनगर के समक्ष नामांकन दाखिल किया।       नामांकन के उपरांत जिला कांग्रेस कार्यालय में पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी की अध्यक्षता में बीजेपी के जिला संयोजक स्वछता अभियान प्रकल्प पूर्व प्रधान तिवाड गांव विजयपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में पूर्व प्रधान बालम सिंह पंवार, पूर्व  कर्मचारी कृपाल तड़ियाल, अध्यक्ष समाज सेवी संस्था थौलधार कुंवर सिंह तड़ियाल, कुंदन सिंह राणा, विक्रम लाल, राकेश डोभाल, शूरवीर सिंह राणा, प्रधान रामगांव मोहन सिंह नेगी, आशीष डंगवाल, पूर्व उप प्रधान हड़गी शिव सिंह नेगी, राय सिंह नेगी, दिलीप राणावत, प्रभु डोभाल, शूरवीर सिंह पंवार, साब सिंह पंवार, सुमन नेगी, बचन सिंह पंवार, शूरवीर सिंह अधिकारी, दयाल सिंह रावत, त्रिलोक सिंह रावत, अनूप पंवार, रमेश तोमर, रुकम नेगी, सुनील सिंह बिष्ट, सुख्मोहन नेगी, राजवीर अधिकारी, प्यार सिंह मिश्रवान, रामपाल सिंह पंवार, श्रीमती रेखा पंवार, जगदीश सिंह ...

ज्योति रौतेला हुई कांग्रेस प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त

चित्र
  Team uklive देहरादून : कांग्रेस ने ज्योति रौतेला को प्रदेश महिला अध्यक्ष मनोनीत किया है.  ज्योति रौतेला के प्रदेश महिला अध्यक्ष बनने पर महिला कार्यकर्ताओ मे नया जोश भर गया.  कांग्रेस मातृ शक्ति का कहना था कि चुनाव के इस वक्त ज्योति रौतेला के प्रदेश महिला अध्यक्ष बनने पर मातृ शक्ति मे नई ऊर्जा का संचार हुआ है. 

पूर्व ब्लाॅक प्रमुख एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य टिहरी नीलम बिष्ट तथा उनके सहयोगीयों ने थामा कांग्रेस का हाथ

चित्र
  रिपोर्ट : शीशपाल राणा  देहरादून :- देहरादून स्थित राजीव भवन कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में नेता  प्रतिपक्ष  प्रीतम सिंह पूर्व मुख्यमंत्री  हरीश रावत,  प्रदेश अध्यक्ष  गणेश गोदियाल , पूर्व विधायक  बलबीर सिंह नेगी की उपस्थिति में भिलंगना की पूर्व ब्लाॅक प्रमुख एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य टिहरी  नीलम  बिष्ट तथा उनके सहयोगीयों ने कांग्रेस पार्टी की रीति नीतियों में आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।इस मौके पर उनके साथ कई कार्यकर्त्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।नीलम बिष्ट ने कहा कि वह कांग्रेस को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे।इस मौके पर सूर्यप्रकाश रतूड़ी लक्ष्मीप्रसाद जोशी, आनंद बिष्ट, पूरब पंवार ,हिम्मत रौतेला, लोकेंद्र रावत, साब सिंह नेगी,  शिवेन्द्र रतूड़ी, सोनी नेगी ,शीशपाल राणाआदि लोग मौजूद रहे।

लाल किले के प्राचीर पर : कवि: सोमवारी लाल सकलानी, निशांत

चित्र
बज उठी दुंदभी रणभेरी -शहनाई - ताल  मृदंग बजा । लाल किले की प्राचीर पर स्वाभिमान का ध्वज फहरा। गणतंत्र की मादक बेला पर, हर प्रांगण हर क्षेत्र सजा। और मेरे हृदय आनन में, खुशियों का इक दीप जला ।  कहीं परेड प्रभात - फेरीयां, कहीं झांकियां साज सजे। कहीं नृत्य-  संगीत मनोहर कहीं शौर्य की बिगुल बजे। कहीं खेल - उत्सव अर मेले ,रैली परेड जनसमूह चले।  छब्बीस जनवरी के पावनपर्व पर मेरे मन में दीप जले।  कदमताल से हिंद जवां के ,धरती अंबर तल कांप उठे । सैन्य - शक्ति के प्रदर्शन से ,असुरक्षा के सब भाव मिटे। वायुयान मिसाइल टैंक व तोपे, सुंदरता के पर निखरे । मातृभूमि के चप्पे-चप्पे पर ,स्वर्ण धूलि अरु फूल खिले ।  लोकतंत्र के इस मधुबसंत में ,नवपल्लव के तरु विकसे। श्वेत - स्फटिक - ज्योत्सना में उत्तरांचल की हिम शिखरें। आल्हादित कवि निशांत राग में ,चली  हृदय अमृत भरने। महान राष्ट्र गौरव गाथा का ,त्याग -बलिदान अमर करने ।  स्वाभिमान की सत्य सिंधु में ,लहरें लगी हलचल करने । स्थिर राष्ट्र ने कुचल दिया, आतंकी  छायाएं लगी मरने । वीरभूमि के इस राष्ट्र में ,लग गए असहाय अप...

राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर हुई बेबीनार आयोजित

चित्र
Team uklive टिहरी : आज 11वें राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के सुवसर पर राजकीय महाविद्यालय पोखरी टिहरी गढ़वाल की एन॰एस॰एस॰ इकाई द्वारा एक वेबिनार का आयोजन किया गया. जिसमें महाविद्यालय के एन॰एस॰एस॰ स्वयंसेवियों एवं पूरे महाविद्यालय परिवार ने प्रतिभाग किया. वेबिनार के आयोजक एन॰एस॰एस॰ कार्यक्रम अधिकारी एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ० राम भरोसे ने आज के इस ऑनलाइन कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्रों को मतदान के महत्व पर विस्तार से बताया और कहा कि कभी किसी वोटर को यह नहीं सोचना चाहिए कि मेरे एक वोट से क्या बदल जाएगा, जैसे बूँद बूँद से सागर भरता है वैसे ही हमारे एक एक वोट से हम अपने लिए ऐसे प्रतिनिधि का चुनाव कर सकते हैं, जो हमारी तमाम समस्याओं को सरकार के सामने रखे और उनके समाधान के लिए हर सम्भव प्रयास भी करें. न केवल चुनाव के समय आम जनता के बीच पहुँचे बल्कि इन सबके बीच भी समय समय पर जनता से रूबरू होते रहें.  इस अवसर पर एन॰एस॰एस॰ इकाई द्वारा पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. अधिकांश स्वयंसेवियों ने पोस्टर के माध्यम से मतदाता जागरूकता को बहुत सुंदर तरीक़े से समझाने ...

स्वच्छता के कार्य मे सबकी भागीदारी अपेक्षित है : कवि :सोमवारी लाल सकलानी, निशांत

चित्र
Team uklive    चम्बा :   ..बस ! अपना क्रियात्मक कार्य तो हो गया। चंबा नगर पालिका परिषद के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर होने के नाते, गणतंत्र दिवस की पावन संध्या के पूर्व अवसर पर आज दिवाकर भाई के यहां से डेढ़ सौ रुपए में झाड़ियों को काटने वाली एक तलवार लाया। जिससे कि रास्तों की सफाई के साथ-साथ अपने घर- आंगन, परिवेश की सफाई भी की और काफी सुकून मिला।     . स्वच्छता का कार्य केवल स्वच्छक भाइयों का ही नहीं है बल्कि इसमें सभी की भागीदारी सर्वोपरि है।      हम केवल नाम के लिए पदाधिकारी ना बने बल्कि काम के लिए बने तो लाजमी होगा।        यह  मेरा परम सौभाग्य है कि शिक्षक के रूप में जब सरस्वती शिशु मंदिर प्रदर्शनी मैदान में आचार्य था तो उस समय कि मुझे स्वच्छता का प्रभार मिला था। जब राजकीय सेवा में आया तो स्वच्छता मेरा जीवन का एक वसूल बन गया। जब प्रभारी प्रधानाचार्य के रूप में कार्य किया तो दायित्व के रूप में, या नौकरी बचाने के रूप में, स्वच्छता के कार्य को प्राथमिकता दी। जब सेवानिवृत्त हुआ तो उसके बाद की स्वच्छता के अभियान का हिस्सा ह...

लगातार बारिश और हिमपात से बड़ी ठंड, लोगों ने लिया अलाव का सहारा

चित्र
खटीमा से गणेश पुजारा और देवेंद्र रावत की रिपोर्ट खटीमा :  खटीमा बनबसा टनकपुर मैं  तीन-चार दिन से लगातार बारिश एवं पहाड़ों में हो रहे हिमपात से  तराई में कोहरा पड़ने से तापमान १४ डिग्री पहुंच गया है जिससे लोगों के व्यापार के साथ साथ गरीब आदमियों के लिए बहुत ज्यादा मुश्किल हो गई है लोगों ने जगह-जगह अलाव जलाकर ठंडे से बच रहे हैं भले ही विधानसभा चुनाव २०२२ की गर्मी  प्रत्याशियों के लिए  सर चढ़कर बोल रही हो  लेकिन इस ठंड ने गरीबों की दो वक्त की रोटी भी छीन ली है तीन-चार दिन से लगातार हो रही तराई भाबर में बारिश के बाद आज भी पूरे दिन धुंध और कोहरा छाया रहा जिस  कारण लोगों का हर तरीके का व्यापार प्रभावित हुआ है चाहे वह कपड़े का व्यापार हो या कोई अन्य व्यापार हो ठंड के कारण कोई  घर से  बाहर निकल नहीं रहा है तो  में व्यापार कहां से होगा चकरपुर के   पर चुन व्यापारी श्री पुष्कर सिंह बिष्ट बताते हैं कि ठंडे से पूरा व्यापार ठप पड़ा हुआ है वही जूता व्यापारी उमेश कुमार शर्मा बताते हैं कि ठंड के कारण लोग घरों से बाहर ही नहीं निकल रहे हैं तो व्...

विजयपाल सजवाण जनता के दरबार में पहुंच कर, कर रहे डोर टू डोर जनसम्पर्क, उपला टकनौर का किया भ्रमण

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने  नामांकन के बाद मुखवा गांव पहुंचकर माँ गंगा से जीत का आशीर्वाद ग्रहण किया।  इस दौरान उपला टकनौर क्षेत्र से आज कांग्रेस प्रत्याशी सजवाण  के समर्थन में सैकड़ों लोगों ने भाजपा और अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता गृहण की।  सदस्यता ग्रहण करने वालों में जसपुर गांव से जोत सिंह रौतेला जी व उनके पुत्र सोनम (सोनू) रौतेला ने कांग्रेस ज्वाइन की, इसके अलावा जसपुर से नवीन रौतेला, पुराली से कविराज राणा, झाला गांव से विकास रौतेला, गणेश रौतेला, यशवंत रौतेला, अभिषेक रौतेला, आशीष रौतेला,  नरेंद्र मार्तोलिया, मंजीत, आदेश, संदेश, अनिल, ध्रुव, मोहित रौतेला, नटिण गांव से उप प्रधान अरविंद थनवान, सुनील जोशी, महावीर थनवान, विजेंद्र थनवान, अमित सरोला आदि ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे नगुन पट्टी क्षेत्रवासी

चित्र
Team uklive टिहरी : विधान सभा क्षेत्र धनोल्टी की नगून पट्टी के दर्जनों गांवों के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में विकास की बाट जोह रहे हैं। जनपद उत्तरकाशी की सीमा से लगे टिहरी के ग्राम गोजमेर से लेकर घोन, घियाकोटी, विंदालकोटी, कांसी, मंजखेत, थिराणी,कोटीमहरुकी,क्यारी, नाला,अंधियारी, चापड़ा, बगों, मराड़,सिंजल,खट्ट, अगिंडा,भाल आदि दर्जनों गांवों के लोग नगून गाड़ में पुलिया न होने के कारण जान जोखिम में डालकर भी गहरी और संकरी नगून गाड़ को पार कर अपने अपने गांवों की दूरी पैदल ही तय कर रहें हैं। क्षेत्र के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता ग्राम पंचायत मंजखेत के प्रधान और प्रधान संगठन टिहरी के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने इस संबंध में कई बार शासन प्रशासन से नगून गाड़ में पुलिया निर्माण के लिए लिखा- पढ़ी भी की, लेकिन अभी तक पुलिया निर्माण की बात आगे नहीं बढ़ पाई। गौरतलब है की मंजखेत से मौरियाणा और घियाकोटी से क्यारदा की चली तक लंबे समय से लंबित इन दोनों मोटर मार्गों के निर्माण न होने के कारण क्षेत्र के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों खासकर स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और प्रसूति महिलाओं को 18वीं...

स्वीप कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिलाई शपथ

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी :  स्वीप कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ग्राम कन्सैण विकास खंड भटवाडी में आंगनवाड़ी केन्द्र पर स्थानीय महिलाओं को गढ़वाली तथा हिन्दी में शपथ दिलाई गयी। पिछले लोकसभा में इस मतदेय स्थल पर पचास प्रतिशत से कम मतदान हुआ था। इसलिए एनसीसी कैडेट ने बीएलओ के साथ मौहल्ला-मौहल्ला जाकर पर्चे वितरित कर लोगों से शत प्रतिशत मतदान की अपील की। साथ ही आँगनबाड़ी केंद्र में रंगोली व पोस्टर भी लगाये। इस अवसर पर डाॅ. तिलक राम प्रजापति, एनसीसी आफिसर लोकेन्द्र पाल सिंह परमार, भागेन्द्र सिंह नेगी, डाॅ. शम्भू प्रसाद नौटियाल, बीएलएओ बिजला असवाल, अतरा देवी आँगनबाड़ी सहायिका, ग्रामीण महिलाऐं व एनसीसी कैडेट आदि उपस्थित थे।

यमनोत्री से भाजपा के प्रत्यासी केदार रावत ने किया नामांकन

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी :  यमनोत्री विधान सभा से भाजपा के प्रत्यासी केदार रावत ने जिला मुख्यालय आकर अपना नॉमिनेशन किया किया. भाजपा द्वारा दूसरी भार इन्हे इस बार भी यमनोत्री विधान सभा से उतारा हैं. अब देखना यह होगा जनता इन्हे कितने वोटो से विजय बनाती हैं.  प्रेस वार्ता में भाजपा के प्रत्यासी केदार रावत ने कहा. जनता के लिए कार्य करूंगा. जो मेरे ड्रीम प्रोजेक्ट कही समय से रुके हुए हैं. इस बार इन प्रोजेक्ट को पूर्ण करके जनता के समक्ष रखूंगा.  केदार रावत. भाजपा प्रत्यासी. यमनोत्री विधान सभा .

मुख्यमंत्री धामी के सहयोगीयों ने चलाया जनसम्पर्क अभियान

चित्र
  Team uklive खटीमा : खटीमा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोगीयों एवं प्रचारकों ने प्रचार - प्रसार अभियान तेज कर दिया है.  आज बीजेपी कार्यकर्ताओ ने खटीमा विधानसभा के बिरया मे जनसम्पर्क अभियान चलाया.  मुख्यमंत्री धामी के कार्यकर्ताओ का कहना है कि इस बार खटीमा मे मुख्यमंत्री की लहर है और उनके पांच महीने मे कराये गए कार्यों के आधार पर हम जनता के बीच जा रहे हैं.    जनसम्पर्क अभियान चलाते बीजेपी कार्यकर्ता 

नेहरू युवा केन्द्र टिहरी द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई शपथ

चित्र
Team uklive टिहरी : नेहरू युवा केन्द्र टिहरी जौनपुर ब्लॉक द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें मतदाताओं से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की गई। सकलाना  युवा मंडल के सचिव दीप सिंह द्वारा युवाओं को मतदाता शपथ दिलाई गई । सकलाना युवा मडल के सदस्यों ने पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया । और युवा मतदाताओं से अपील की गई कि हम सब लोकतंत्र के पर्व चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करे। और युवाओं से आग्रह किया कि वह  घर घर जाकर लोगों को  14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करे और शत प्रतिशत मतदान सभी का रहे । वही ब्लॉक यूथ समन्वयक अनिल हटवाल ने पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से अपील की वह अपने मत का प्रयोग राष्ट्रीय हित के लिए करे। और वहकावे में आकर अपने मतदान को खराब न करे। लोकतंत्र की असली शक्ति आपका मत है इसलिए इसके प्रति जागरूक बने और अपने मत का उपयोग करे मेरा वोट मेरा अधिकार।कवयित्री सलोनी गैरोला ने कविता के माध्यम से अपील की। मतदान हमारू अधिकार छ।अधिकार तुम खूब जतायन । वोट  देण कु हाथ बढायन । अभी मौका छ तब ना पस्तायन...

प्रतापनगर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी विजय सिंह पंवार ने कराया नामांकन

चित्र
Team uklive टिहरी : प्रतापनगर विधानसभा सीट से भाजपा  प्रत्याशी  विजय सिंह पवार ने मंगलवार को  अपना नामांकन करवाया.  नामांकन में कोविड नियमो को देखते हुए सीमित लोग ही मौजूद रहे.  पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवम अन्य कार्यकर्ताओं ने फेसबुक,  व्हाट्सएप,  सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई शुभकामनाएं दी।  विजय सिंह पंवार ने कागा कि मैं समस्त कार्यकर्ताओं एवं प्रताप नगर विधानसभा वासियों का  तह  दिल से हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं। आशा करता हूं कि आपका आशीर्वाद सदैव बना रहे। 

राज्य आंदोलनकारी व भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश डोभाल ने अपनी पुत्री योगिता की शादी मेंहदी मे नही की कॉकटेल पार्टी

चित्र
Team uklive टिहरी : राज्य आंदोलनकारी व भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश डोभाल ने अपनी पुत्री योगिता की शादी मेंहदी मे नही की  कॉकटेल पार्टी। शराब नही संस्कार मुहिम को आगे बढाते हुए दिनेश डोभाल ने कहा कि मैं व्यक्तिगत भी अपने जीवन मे कभी शराब का सेवन नही करता हूं तथा आनी वाली पीढ़ी को यह संस्कार देना चाहता हूं कि नशा मानव के जीवन को धीरे धीरे खत्म कर देता है। पहले आदमी इसे शोक के लिए लेता है बाद मे वह इस का आदि हो जाता है। वही उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुकी योगिता ने बताया की हमारे पिता व माता ने हमको उच्च संस्कार दिए जिनको हम खुद अपनाकर अपने दोस्तों व समाज मे आदर्श स्थापित करना चाहते हैं साथ ही समाज सेवक सुशील बहुगुणा का धन्यवाद करना चाहते हैं जिन्होंने कॉकटेल पार्टी का विरोध कर नशामुक्त समाज का निर्माण करने मे अपना योगदान पिछले कही सालों से दे रहे हैं। इस अवसर पर समाज सेवक सुशील बहुगुणा ने दिनेश डोभाल व योगिता को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मे अध्यापक शान्तनु उनियाल योगेश उनियाल विनय बहुगुणा आदी ने शराब नही संस्कार मुहिम की तारीफ की

कांग्रेस ने की प्रत्याशीयों की दूसरी लिस्ट जारी

चित्र
  Team uklive देहरादून :  उत्तराखंड राज्य में 14 फरवरी को मतदान होना है.   बीते दिन  कांग्रेस ने 53 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।  अब कांग्रेस ने 11 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। जारी की गई सूची के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रामनगर से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं लैंसडाउन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। अभी भी 6 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर माथापच्ची जारी है। इन विधानसभा सीटों से होंगे ये उम्मीदवार……. डोईवाला – मोहित उनियाल शर्मा कैंट- सूर्यकांत धस्माना ऋषिकेश- जयेंद्र रमोला ज्वालापुर – बरखा रानी झबरेड़ा – वीरेंद्र जाती खानपुर – सुभाष चौधरी लक्सर – अंतरिक्ष सैनी रामनगर – हरीश रावत लालकुआं – संध्या डालाकोटी कालाढूंगी – डॉ0 महेंद्र पाल लैंसडौन – अनुकृति गुसाईं

मतदान जागरूकता समूहगान, नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी

चित्र
Team uklive नई टिहरी ::- मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप नमामि बंसल की मौजूदगी में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एंव निर्वाचक सहभागिता स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार को विकास भवन परिसर व कवर्ड मार्किट बौराड़ी में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में मतदाताओं को मतदान हेतु जागरुक किये जाने व जनपद में शत- प्रतिशत मतदान को लेकर नेहरू युवा केन्द्र व डिग्री कालेज टिहरी के छात्रों द्वारा संयुक्त रूप से मतदान जागरूकता समूहगान, नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी।   मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि  स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न माध्यमों से लोगों को मतदान हेतु जागरुक किया जा रहा है l इसी के तहत नुक्कड़ नाटक व मतदान जागरूकता गीतों तथा सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि के जरीये शत- प्रतिशत मतदान किये जाने को लेकर कार्यक्रम किया जा रहा है l  उन्होंने कहा कि विगत निर्वाचनों  में जनपद के जिन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम रहा वहां जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है  l मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी महत्वपूर्ण स्थान रखती है l आइये इस लोकतंत्र के महापर्व पर शत...

ब्रेक फेल होने से बस सड़क पर पलटी, जन माल का नही हुआ कोई नुकसान

चित्र
Team uklive   टिहरी : सोमवार को आज एक यात्री बस संख्या UK12PB-0144 जो ऋषिकेश से पौड़ी जा रही थी, समय करीब 2:30 बजे जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग के समीप पौड़ी तिराहे के पास ब्रेक फेल होने के कारण सड़क पर पलट गयी। बस में क़रीब 20-22 यात्री सवार थे जिनमे से 05 यात्रियों को हल्की फुलकी चोटें आयी हैं। दुर्घटना में किसी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।         बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना देवप्रयाग पुलिस द्वारा  संजय मिश्रा  (थानाध्यक्ष) के नेतृत्व में तत्काल दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सी0एच0सी0 सेंटर बागी अस्पताल ले जाया गया.  बस मे सवार  विनोद कुमार पुत्र  मस्तराम (उम्र 41 वर्ष) निवासी धनाल्ग, पोस्ट-बलड़ा, जिला मंडी (हिमाचल प्रदेश),  बंशीलाल पुत्र  मायाराम (उम्र 34 वर्ष) निवासी ग्राम खरसाड़ा, पोस्ट बाड़ा, जिला मंडी (हिमाचल प्रदेश), अंकुश पुत्र गोपाल सिंह (उम्र 28 वर्ष) निवासी श्रीनगर रोड पौड़ी, जिला पौड़ी गढ़वाल,   सवीना पुत्री दिलबर सिंह (उम्र 15 वर्ष) नि...

गंगोत्री से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने कराया नामांकन

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : सूबे की सबसे हॉट सीट गंगोत्री विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक  विजयपाल सजवाण ने आज नामांकन कराया है। नामांकन के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि वह पिछले पांच सालों में बेरोजगारी बढ़ती मंहगाई के साथ  डबल इंजन की सरकार में  ठप पड़े विकास को गति देने का प्रयास करेंगे। शिक्षा स्वास्थ्य सड़क के साथ स्वरोजगार पर्यटन के क्षेत्र में उनके द्वारा कार्य किया जाएगा। स्थानीय स्तर सभी मुद्दों को लेकर जनता के बीच वह जा रहे है उन्हें उम्मीद है जनता का विशाल जनसमर्थन उन्हें मिलेगा। जल्द वह अपना घोषणा पत्र  जनता के सामने रखेगे।  विजयपाल सजवाण गंगोत्री विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व विधायक।

कांग्रेस पार्टी ने गंगोत्री विधान सभा में दूसरे दलों से आये कार्यकर्ताओ का गर्मजोशी से किया स्वागत

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी   : गंगोत्री विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण को हर वर्ग का मिल रहा समर्थन लगातार जारी है.गंगोत्री विधान सभा से कांग्रेस पार्टी भी दूसरे दलों के कार्यकर्ताओ को अपनी और खींचने में सफल होती दिख रही हैं. दूसरे दलों को छोड़ के आने वाले कार्यकर्ताओ का सजवाण ने गर्मजोशी से कार्यकर्ताओ का स्वागत किया.साथ ही उन्हें अपने दल में शामिल कर के उन कार्यकर्ताओ का अभिनदन किया.  इसी क्रम में आज पंचायत के पूर्व व वर्तमान प्रतिनिधियों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.इस दौरान गोरशाली से अनुज मिश्रा, कुज्जन से ग्राम प्रधान महेश पंवार, हुरी से पूर्व प्रधान विनोद नेगी व सुक्खी से युवा नेता जयवेन्द्र राणा ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

भूमि पुत्र सुरेश चौहान का डोर टू डोर जनसंर्पक जारी. भाजपा के पदाधिकारी भी जुटे हैं जनसम्पर्क

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी   : गंगोत्री विधान सभा से भाजपा के प्रत्यासी एवम भूमि पुत्र कहे जाने वाले सुरेश चौहान डोर टू डोर केम्पेन में लगे हैं. साथ ही विपक्षी खेमे से वोटरों को अपनी और आकर्षित करके अपने खेमे में शामिल करने में सफल होते दिख रहे हैं. भटवाड़ी ब्लाक व् डुंडा ब्लाक में जा कर जनता से सीधे सम्पर्क करते दिख रहे हैं. गंगोत्री विधान सभा कि जनता भी इनकी और आकर्षित होती दिख रही हैं. इसका यंहा कारण हैं कि ये एक साफ सुथरी छवि के व्यक्ति के साथ साथ एक जमीनी नेता के रूप में जनता इन्हे देख रही हैं.  भारतीय जनता पार्टी  द्वारा चुनाव को लेकर जंहा एक तरफ गंगोत्री विधान सभा के भाजपा प्रत्यासी सुरेश चौहान पुरे गंगोत्री विधान सभा में डोर टू डोर प्रचार प्रसार में लगे हैं. वहीं दूसरी और भाजपा के पदाधिकारी चुनाव कि समीक्षा को लेकर जमीनी तौर पर कैंपेन में लगे हुए हैं. भाजपा के पदाधिकारी पुरे गंगोत्री विधान सभा में किस प्रकार भाजपा के प्रत्यासी सुरेश चौहान को जीत दिलानी हैं. उस पर पार्टी का विस्तार करने में लगे हुए हैं. वोटरों को किस प्रकार जागरूक किया जाय इस पर भाजपा क...

नरेन्द्रनगर विधानसभा से बीजेपी ने किया प्रचार का श्रीगणेश

चित्र
  Team uklive गजा :  नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सिटिंग विधायक सुबोध उनियाल को टिकट देने की घोषणा के बाद जहां एक ओर प्रत्याशी सुबोध उनियाल फकोट व खाड़ी में चुनाव प्रचार कार्यालय का शुभारंभ कर चुके हैं वहीं दूसरी ओर उनके समर्थकों ने गांव गांव में डुअर टू डुअर  चुनाव प्रचार प्रसार करना आरंभ कर दिया है ।    भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुन्दर रुडोला के साथ ओम प्रकाश रुडोला , मूर्ति राम नौटियाल , राम कृष्ण नौटियाल ने  ग्राम दंदेली , पलाम , भासौं , फिपलटी , नैचोली में घर घर जाकर कोविड नियमों का पालन करते हुए प्रचार प्रसार किया ।  भा ज पा के सक्रिय सदस्य सुंदर रुडोला ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से लोगों को अवगत कराया गया है तथा पार्टी प्रत्याशी सुबोध उनियाल के विगत कार्यों को जनता तक पहुंचाया गया है साथ ही सुबोध उनियाल भा ज पा प्रत्याशी के मतदान करने की अपील की गई है ।  उन्होंने बताया कि घर घर जन सम्पर्क  करने के लिए हर मंडल में अलग अलग टीमों का गठन किया गया है । पार्टी प्रत्याशी के नामांक...

सूरज नौटियाल को भारत भूषण सम्मान से किया सम्मानित

चित्र
Team uklive   टिहरी : निरन्तर अपने कामो से उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले उत्तराखंड के  टॉप 100 आइकन  ऑथर से नवाजे गये ऑथर सूरज नौटियाल ने एक बार फिर से उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया है । देश के सर्वश्रेष्ठ नागरिको को दिया जाने वाला सम्मान भारत भूषण सम्मान को अपने राज्य उत्तराखण्ड के नाम किया है ।। यह सम्मान ऑथर सूरज नौटियाल को हाले में उनकी प्रकाशित बुक लॉस्ट ऑफ गर्ल के अपार सफलता के लिए वह राइट ह्यूमन अवार्ड  वह देश मे टॉप 100 ऑथर के सम्मान को अपने नाम करके राज्य का नाम रोशन करने के लिए नीति आयोग सानिध्य में 27 फरवरी 2022 को भोपाल में सम्मानित किया जाएगा ।। सूरज नौटियाल बताते है कि यह पल उनके लिए  किसी बड़े खजाने से कम नही है ।।