संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एनएमओ पीएस उत्तराखण्ड के प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु किया गया मास्क वितरण

चित्र
उत्तरकाशी  : एनएमओपीएस उत्तराखंड के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु मास्क वितरण किया गया,जिसमें नगर पंचायत में कार्यरत पर्यावरण मित्र,बैंक कर्मियों पुलिसकर्मियों,स्वास्थ्य कर्मियों एवं आम जनमानस को 500 से अधिक मास्क वितरित किए गए, कार्यक्रम में एनएमओपीएस  के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी,नौगांव ब्लॉक कार्यकारिणी के अध्यक्ष आनंद राणा,कविता असवाल,तिलक राणा,प्रवेश अवस्थी विपिन भट्ट,आदि शामिल रहे प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी ने कहा है कि पेंशन उनका हक है,और वह इसे लेकर रहेंगे इसके लिए चरणबद्ध तरीके से पूरे प्रदेश में आंदोलन को आगे बढ़ाया जा रहा है,जिस के क्रम में यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में सभी जनपदों में किया गया,यदि सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तो इसका खामियाजा आगामी चुनाव में भुगतना होगा !

दुखद : घनसाली - बूढ़ाकेदार कोट मोटर मार्ग पर स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त , तीन की मौके पर मौत , एक गम्भीर घायल

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल टिहरी :  आज घनसाली - बूढ़ाकेदार कोट मोटर मार्ग पर भेटी से कोट शादी में जा रही स्विफ्ट डिजायर कार कोट के समीप दुर्घटना ग्रस्त होने से तीन लोगों की मोके पर ही मौत हो गई है और एक ब्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है । उक्त घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का बातावरण फैल गया ၊  सभी चारों लोग भेटी गांव के हैं । मृतक- 1 राम लाल पुत्र भरपुरु            2 मोहन लाल पुत्र सिल्लु             3 सोहन लाल पुत्र जहोरी लाल  घायल - नरेन्द्र पुत्र बच्चू 

योजनाओं के कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण पर पैनी नजर रखें विभाग : दिनेश डोभाल उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम अनुश्रवण समिति

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल टिहरीः आज बीस सूत्रीय कार्यक्रम अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष दिनेश डोभाल ने नई टिहरी नगर में सड़क , पेयजल सहित आंगनबाड़ी केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण किया ၊ नगर की सबसे पुरानी आवासीय पूल्ड हाउस कालोनी सी- ब्लाक टॉइप- 2 का निरीक्षण कर पेयजल आपूर्ति की स्थिति तथा भवनों के अनुरक्षण की स्थिति का जायजा लिया ၊ साथ ही समीपवर्ती आंगनबाड़ी केन्द का निरीक्षण समिति द्वारा किया गया ၊  निरीक्षण के दौरान अध्यासियों द्वारा बहुत पुरानी लाइनों से पेयजल आपूर्ति सुचारू ना होने की जानकारी समिति को दी गई ၊ जिस पर जल निगम के अधिशासी अभियन्ता अनुपम रतन ने नगर के लिए नई पेयजल योजना का पुर्नगठन का आगणन तैयार करने की जानकारी दी ၊ जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता सतीश चन्द्र नौटियाल ने अवगत कराया कि पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए सी ब्लॉक टाइप - 2 सहित कई स्थानों पर नई पेयजल लाइने डालकर सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है वहीं आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान शौचालय की ब्यवस्था ना होने का मामला प्रकाश में आया ၊  साथ ही यह भी जानकारी में आया ...

उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव मुशर्रफ अली ने घर से ही सांकेतिक धरना देकर दिया पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के धरने को समर्थन

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल नई टिहरी : पेट्रोल और डीजल एवं बढ़ती मंहगाई के खिलाफ बैलगाड़ी में बैठ कर प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर  मुक़दमे लगाने के विरोध में  हरीश रावत के धरने के समर्थन में उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के सचिव मुशर्रफ़ अली के द्वारा अपने निवास में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सांकेतिक धरना दिया गया  ၊ इस अवसर पर मुशर्रफ़ अली ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र कि हत्या करने में लगी हुई है जो सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है उसे सरकार दमन कर चुप कराना चाहती है । हम सभी  हरीश रावत जी के उपर लगे मुक़दमे की  कड़ी निंदा  करते हैं। धरने कार्यक्रम में मुशर्रफ़ अली , नफीस  खान , शकील अहमद , सरताज अली उपस्थित थे ၊

मुकदमों से हम डरेंगे नही भाजपा सरकार की गलत नीतिया: विजयपाल सजवाण पूर्व गंगोत्री विधायक

चित्र
रिपोर्ट .वीरेन्द्र सिंह नेगी उत्तरकाशी : विपक्ष द्वारा जनहित में उठाये गए प्रमुख मुद्दों एवं जनता की आवाज को बुलंद करने पर सरकार द्वारा प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेताओं  पूर्व मुख्यमंत्री  हरीश रावत एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह  पर किये गए मुकदमों की हम कड़ी निंदा करते है।  भाजपा सरकार की गलत व जनविरोधी नीतियों से त्रस्त जनता की आवाज को कांग्रेस पार्टी द्वारा जिम्मेदार विपक्ष के नाते जनहित मे उठाने पर उसे भाजपा की तानाशाही सरकारों द्वारा मुकदमों की आड़ में दबाने का प्रयास निंदनीय है।  सरकार के मंत्री, विधायक आये दिन सोशल डिस्टेंसिंग का धड़ल्ले से उल्लंघन कर रहे हैं उन पर कार्यवाही नहीं की जा रही, जबकि विपक्ष का आपदा प्रबंधन एक्ट के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है।  लोकतंत्र मे जनहित के मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन को यदि इस तरह तानाशाही ढंग से दबाया गया तो हम जनता की आवाज पर और अधिक प्रखर होकर जिला मुख्यालयों पर भी सड़कों पर उतरने का काम करेंगे।

चार माह से पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीण

चित्र
रिपोर्टः वीरेन्द्र सिंह नेगी उत्तरकाशी : भारत सरकार ने  पहाडो मे आलवेदर सड़क का निर्माण कार्य शुरु किया है । जिससे पहाडो मे आवागमन सही तरीके हो । आलवेदर का कार्य पूरे जोर शोर से पहाडो मे चल रहा है । वही इस कार्य से ग्रामीणो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । पिछले  4माह से ग्रामीणो को पानी की समस्या से झूझना पड़ रहा है ।  आलवेदर मे जहां सडको का कार्य चल रहा है । सड़क किनारे पानी के पाइप भी उखड़ कर नष्ट हो चुके है ।पानी की किल्लत से वीरपुर डुंडा के ग्रामीण परेशान ।  इस पानी के परेशानी से परेशान सारे ग्रामीणो ने आज उपजिला अधिकारी को पत्र लिखा । जिससे पानी की समस्या का समाधान जल्द हो सके ।  वही ग्रामीणो का कहना है ।जल संस्थान विभाग बजट का रोना रो रहा है । वही ग्रामीण इस भरी गर्मी मे पानी की किल्लत झेल रहा है ।  जल संस्थान विभाग को  जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही करनी चाहिए  । जिससे ग्रामीणो को इस परेशानी  से निजात मिल सके ၊

पूर्व मंत्री एवं उजपा अध्यक्ष दिनेश धनै ने जिला चिकित्सालय बौराड़ी पहुंच मरीजों का हाल - चाल जाना

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल नई टिहरी : आज जिला चिकित्सालय बौराड़ी में पूर्व मंत्री एवं उजपा अध्यक्ष दिनेश धनै ने सुविधाओं का निरीक्षण किया ၊  दिनेश धनै  ने जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं स्टाफ को आपसी सामंजस्य से क्षेत्र की जनता की सेवा करने हेतु निर्देशित किया  ၊ उन्होने  हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर हाल चाल पूछा ၊

नारायण बगड़ विकास खण्ड के गैरबारम गांव में गुलदार का आतंक

चित्र
भगवान सिंह नारायणबगड़ : करीब 7 बजे गांव में घुसा गुलदार खेत में 12 वर्षीय लड़की को बनाया गुलदार ने निवाला । गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत इससे पहले भी मलतुरा के समीप गांव में घुसकर गुलदार ने एक बच्चे को बनाया था निवाला ग्रामीणों ने उठाई गुलदार को मारने की मांग प्राप्त जानकारी के अनुसार गैरबारम गांव में 12 वर्षीय बच्ची अपनी मां के साथ खेत में गई हुई थी अचानक गुलदार ने बच्ची पर हमला बच्ची को मौत के घाट उतार दिया घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम गैरबारमराम पहुंचे चुकी है। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. बच्ची के परिवार वालों को 3 लाख रुपये का मुआवजा तत्काल दिया जाएगा वही उनका कहना है. कि संदर्भ में विभागीय उच्चाधिकारियों से वार्ता चल रही है कि इस आदमखोर गुलदार को तत्काल मारा जाये ၊

भरतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून मैं केन्द्र सरकार के खिलाफ धरना दिया एवम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया।

चित्र
आज दिनांक 29 जून 2020 को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा डी ए वी पीजी कॉलेज में केन्द्र सरकार के खिलाफ धरना दिया एवं राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया इस अवसर में विकास नेगी ने राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में बताया कि लॉकडाऊन के पिछले तीन माह के दौरान पेट्रोल व डीज़ल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार - बार की गई अनुचित बढ़ोत्तरी ने भारत के नागरिकों को असीम पीडा व परेशानियां दी हैं । जहां एक तरफ देश स्वास्थ्य व आर्थिक महामारी से लड़ रहा है , वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल व डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार - बार बढ़ाकर इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है ।  मोदी सरकार द्वारा भारत के नागरिकों से की जा रही जबरन वसूली एकदम स्पष्ट परिलक्षित हो रही है । हम आपके ध्यान में निम्नलिखित अकाट्य व अखंडनीय तथ्य ला रहे हैं : 1. मई , 2014 में ( जब भाजपा ने सत्ता संभाली थी ) , पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9.20 रु . प्रति लीटर एवं डीजल पर 3.46 रु . प्रति लीटर था । पिछले छः सालों में केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 23.7...

ब्रेकिंग टिहरी : नई टिहरी ढाइजर के पास रवाई में गिरी बाइक दो लोग घायल

चित्र
रिपोर्टः ज्योति डोभाल टिहरी : नई टिहरी - डाइजर के बीच  बाइक सवार सड़क से खाई में गिरे जिसमें दोनो युवक घायल  दो गये ၊ दोनों को जिला अस्पताल में  भर्ती किया गया है ၊मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने खाई से बाहर निकाला ၊ बताया जा रहा है दोनो युवक नई टिहरी शादी में आये थे और अपने घर चम्बा की ओर जा रहे थे इतने में बाइक अनियन्त्रित होकर खाई में गिर गई ၊              वीडियो देखें

ब्रेकिंग न्यूज : आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त तीन की दर्दनाक मौत

चित्र
भगवान सिंह ब्रेकिंग न्यूज़:  जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर विधानसभा के नीलकंठ मार्ग पर बिजनी के पास एक वाहन संख्या यूके 07 बी एक्स 4702 अल्टो i10 क्षतिग्रस्त अवस्था में होने की सूचना लक्ष्मणझूला  पुलिस को मिली। जिस पर थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला राकेन्द्र कठेत मैं फोर्स मौके पर पहुंचे ।तो देखा कि बिजनि के पास एक गाड़ी 200 फुट गहरी खाई में गिरी हुई है। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में से सभी लोगों को बाहर निकाला गया। जिसमें एक लड़की गंभीर अवस्था मैं घायल मिली। जिसे 108 की मदद से ऋषिकेश एम्स भेजा गया। घायल लड़की की पहचान अंजलि पुत्री विजय कुमार उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई। वही हादसे में एक पुरुष, एक महिला और एक लड़की की मौत हो गई। जिनके शव को गाड़ी से बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला ने बताया कि गाड़ी चलाते वक्त बैलेंस बिगड़ जाने के कारण यह हादसा हुआ ।मृतकों की पहचान ओमप्रकाश पुत्र बृजमोहन उम्र 64 वर्ष  रामरति देवी पत्नी मथुरा प्रसाद उम्र 82 वर्ष साक्षी पुत्री चंद्र प्रकाश उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई। यह सभी लोग ब्लूनी गांव ब्लॉक कलजीखाल पौड़...

पीएमजीएसवाई सौन्दी गांव तक जल्द पहुंचाये रोड़ : विक्रम नेगी पूर्व विधायक प्रताप नगर

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल टिहरी : आज ग्राम सौन्दी जो कि प्रतापनगर विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्र का प्रकृति की गोद में बसा हुआ सुंदर सा गांव है इस गांव में आज भी लोग पैदल आवागमन करते हैं इनका बाजार धौन्तरी कस्बे में है ၊ प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम नेगी ने बताया कि  इस गांव में पीएमजीएसवाई की सड़क मेरे विधायकी कार्यकाल में मेरे द्वारा स्वीकृत की गई,  लेकिन वन विभाग का घना जंगल होने के कारण चार बार भारत सरकार से वन भूमि का प्रस्ताव निरस्त हो गया क्योंकि इस गांव को सड़क से जोड़ना मेरा एक सपना था इसलिए गंभीर विचार एवं मंथन करने के पश्चात एक रास्ता निकाला गया कि पुरानी राजशाही के जमाने की सड़क अंयारखाल से सिलोडा जो कि वन विभाग के अधीन थी को तत्कालीन   मुख्यमंत्री से अनुरोध करने पर 50 से 55 लाख  के बीच लगभग धनराशि स्वीकृत कर आधा वन विभाग उत्तरकाशी को तथा आधा वन विभाग टिहरी  को वन विभाग की सड़क की चौड़ीकरण हेतु धन दिया गया जिसके बाद पुनः वन का सर्वेक्षण करने पर पेड़ों की संख्या कम हो गई, और उसके बाद सौन्दी गांव आने जाने के लिए सड़क निर्माण का रास्ता निका...

राजकीय मेडिकल कॉलेज के आवासीय परिसर में रहने वाले कर्मचारियों को करना होगा यूजेज चार्जेज का भुगतान

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह    श्रीनगर -राजकीय मेडिकल कॉलेज के आवासीय परिसर  में रहने वाले सभी कर्मचारियों को सफाई के लिए जाने वाले यूजर्स चार्जेज का भुगतान करना पड़ेगा। कॉलेज ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए 10 माह का यूजर्स चार्जेज जमा करने का फरमान दिया है। अन्यथा उनका जून माह का वेतन रोक दिया जाएगा।  मेडिकल कॉलेज और बेस अस्पताल के कैंपस में 150 से ऊपर डॉक्टर और अन्य कर्मचारी रहते हैं। कैंपस के अंदर नगर पालिका की ओर से सफाई करवाई जाती है। पिछले कुछ समय से कैंपस में सफाई ठीक से नही हो थी। जिस पर कॉलेज प्रशासन ने पालिका को पत्र भेजा। जवाब में पालिका ने कहा कि कॉलेज/अस्पताल के कुछ कर्मचारी यूजर्स चार्जेज नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते सफाई पर असर पड़ रहा है। बेस अस्पताल के कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि यूजर्स चार्जेज पालिका की ओर से लिया जा रहा है। पालिका की शिकायत के बाद आदेश जारी किया गया है कि कर्मचारी चार्जेज का भुगतान कर दें। कुछ कर्मचारियों ने अगस्त 2019 से मई 2020 तक का भुगतान नही किया है। उनको प्रतिदिन एक रुपये के हिसाब से प्रति परिवार ...

देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ पांचवे दिन भी रहा धरना जारी

चित्र
रिपोर्टः वीरेन्द्र सिंह नेगी उत्तरकाशी :  गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने मन्दिर प्रांगण में देवास्थानम प्रबधंन बोर्ड के खिलाफ क्रमिक अनशन का पांचवां दिन भी जारी  है। गंगोत्री धाम के पुरोहितों का कहना है कि देवास्थानम प्रबधंन बोर्ड के खिलाफ शुरू से ही चारों धामों के पुरोहित विरोध कर रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी प्रदेश सरकार पुरोहितों के हक हकूकों पर जबरन इस बोर्ड के नियमों को थोप रही है। जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब तक देवास्थानम बोर्ड कानून नहीं हटाया जाएगा,तब तक लड़ाई जारी रहेगी।  गंगोत्री धाम के पुरोहित करीब 3000 हजार मीटर की ऊंचाई पर बसे गंगोत्री धाम मन्दिर प्रांगण में प्रदेश सरकार के चारधामों के लिए बनाए गए देवास्थानम प्रबधंन बोर्ड के खिलाफ क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं। गंगोत्री धाम के पुरोहितों के पुरोहितों ने पूर्व में भी इस बोर्ड के खिलाफ जनपद मुख्यालय से लेकर राजधानी तक लड़ाई लड़ी। साथ ही सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इस बोर्ड के खिलाफ पुरोहितों की और से कोर्ट गए। जिस पर सुनवाई जारी है।               ...

कांग्रेस में महगाई को लेकर आक्रोश

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह   पौड़ी : देश मे लगातार बढ़ रहे डीजल पेट्रोल के दामों ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। डीजल पेट्रोल के बढ़ दामों के विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झंडिचौड़ में एकत्र होकर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डबल इंजन सरकार को तानाशाही सरकार बताते हुए कहा कि यह डबल इंजन जनता को छलने का काम कर रहा है। जिन वायदों को लेकर भाजपा सरकार केंद्र और प्रदेश में काबिज हुई।उन वायदों से अब सरकार का कोई लेना देना नही है।सरकार महंगाई की मार आम जनता पर डाल रही है। अगर जल्दी ही केंद्र सरकार डीजल पेट्रोल के दामों को कम नही करती है तो कांग्रेस को जनता के साथ मिलकर सड़को पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।   पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा कांग्रेस

कांग्रेस ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में बढ़ती महगाई को लेकर निकाली साईकिल यात्रा

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल नई  टिहरी : आज कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार द्वारा बढ़ाये गये पेट्रोल , डीजल के दाम व महगाई के विरोध में साइकिल यात्रा कर विरोध जताया ၊ किशोर उपाध्याय ने कहा कि आज केन्द्र सरकार महगाई बढ़ाने में लगी है ၊ पेट्रोल , डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि केन्द्र की सरकार द्वारा की गई है ၊ कहा कि महगाई ने लोगो की कमर तोड़कर रख दी है जब कच्चे तेल की कीमत काफी कम है तो सरकार पेट्रोल-डीजल में बेतहाशा वृद्धि कर अपना खजाना भर रही है , इनको जनता से कोई लेना-देना नही है ၊ वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा एवं शहर अध्यक्ष देवेन्द्र नौडियाल ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार केन्द्र में थी तो एक पैसा लीटर पेट्रोल के दाम बढ़ने पर बीजेपी सड़को पर ब्यापक प्रदर्शन करती थी और सब्जियों के दाम बढ़ने पर गले में सब्जियां टांग कर प्रदर्शन करती थी तो आज बीजेपी इतनी महगाई बढ़ने के बावजूद चुप क्यों है ၊ कहा कि बीजेपी केवल बातें बनाने और बोलने में माहिर है सरकार चलाना इनके बस की बात नही है ၊ कहा कि जनता...

भूस्खलन से गिरे तीन से चार मकान , कई लोगों के दबे होने की आशंका

चित्र
भगवान सिंह पिथोरागढ़:   आज दिनांक 29.06.2020 को प्रातः 6.45 बजे लगभग 112/ कॉलर प्रधान मंगल सिंह महरा मो.न.7535953299 के द्वारा अवगत कराया गया है कि ग्राम दाखिम, पट्टी सेलमाली, तहसील बंगापानी अंतर्गत भूस्खलन होने से 3-4 मकानों के गिरने की सूचना बताई गई है। साथ ही उक्त मकानों में कुछ व्यक्तियो एवं जानवरों के दबने की सूचना बताई गई हैं। उक्त सूचना से sdm महोदय धारचूला, रजिस्टार कानूनगो बंगापानी, थाना नाचनी पुलिस टीम, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बोनाल जी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पिथौरागढ़ को सूचना से अवगत करा दिया गया हैं। थाना नाचनी से पुलिस टीम एवं तहसील बंगापानी से राजस्व टीम घटना स्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं।

आशा कार्यकत्री विनीता थपलियाल बखूबी निभा रही अपना दायित्व

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल टिहरी :  चम्बा ब्लॉक के पट्टी बमुण्ड के गुनोगी गांव में आशा कार्यकत्री विनीता थपलियाल अपने कार्य को बखूबी अंजाम दे रही हैं ၊ उन्होने गांव में अब तक काफी प्रवासियों को क्वारेंटाइन करा के सारी सुविधायें मुहैया करवाई है साथ ही उनके द्वारा प्रवासियों की देखरेख भी करवाई जा रही है ၊ आशा कार्यकत्री विनीता थपलियाल ने बताया कि उनके द्वारा अब तक 54 प्रवासियों को क्वारंटीन किया जा चुका है साथ ही प्रवासियों की सारी सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है ၊ उनके द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्य की  गांव वालों ने तारीफ भी की है ၊

नई टिहरी कोतवाली की एन्टी ड्रग्स टॉस्क फोर्स ने चलाया जन जागरूकता अभियान

चित्र
ज्योति डोभाल आज *दिनांक 28/06/2020* को *कोतवाली नई टिहरी* की *एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स* द्वारा *ड्रग्स जागरूकता सप्ताह* के अन्तिम दिवस के दृष्टिगत  *जन जागरूकता अभियान* में *सोशल डिस्टेन्सिंग* का ध्यान रखते हुए थाना क्षेत्र में *व्यापारियों व जन सामान्य* को *ड्रग्स के दुष्परिणाम व दुष्प्रभाव* के विषय में जानकारी देकर जागरूक किया गया , साथ ही *NO TO DRUGS* के *पम्फ्लेट* वितरित किये गये व दुकानों में चस्पा कर जागरूक किया गया । ● कोतवाली नई टिहरी क्षेत्र में *ड्रग्स जागरूकता सप्ताह* में विद्यालय के वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जन जागरूकता हेतु *ड्रग्स उन्मूलन* विषय पर *पोस्टर/स्लोगन प्रतियोगिता* आयोजित की गई।चयनित प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई ।जिनका परिणाम निम्नवत है:- • *पोस्टर प्रतियोगिता*:- 1-प्रथम स्थान- कु• नमरा अहमद,कक्षा-12 2-द्वितीय स्थान- कु•कंचन भट्ट,कक्षा-10 3-तृतीय स्थान- कु•दिशा बिष्ट,कक्षा-11 • *स्लोगन प्रतियोगिता* 1-प्रथम स्थान- कु• नमरा अहमद, कक्षा-12 2-द्वितीय स्थान- कु•दिक्षा तोपवाल, कक्षा-11 3-तृतीय स्थान- कु•मीनाक्षी तिवारी, कक्षा-10 (छात्र/छात्राओं क...

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने अपने गांव पाली से किया जन संवाद कार्यक्रम का उद्वघाटन

चित्र
ज्योति डोभाल टिहरी : आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  किशोर उपाध्याय ने अपने निवास स्थान ग्राम पाली (जाखणीधार) से मां राजराजेश्वरी के मंदिर में पूजा अर्चना कर "जन संवाद" कार्यक्रम का उद्घघाटन किया।  उपाध्याय ने बताया कि इस कोरोना काल की परिस्थितियों में उत्तराखंड के दुरस्त गावों पर फोकस करना अत्यंत अत्यावश्यक हो गया है। मजबूरी के पलायन और मजबूरी की घर वापसी ने उत्तराखंडी युवाओं के सामने विकट स्थिति पैदा कर दी है, युवाओं के सामने ही नहीं, बल्कि गाँवों के सामने भी। देवभूमि में अचानक आत्म-हत्याओं की प्रवृति बढ़ रही है। उन्होंने कुछ प्रमुख बिंदुओं पर जोर दिया एवं सरकार से मांग की। जो निम्नवत है 1: प्रत्येक परिवार को प्रतिमाह एक गैस सिलेंडर मुफ्त मिलें। 2: प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट बिजली प्रतिमाह मिले। 3: हमारे प्रवासी भाई जिनकी नौकरियां छूट गई है उन्हें रोजगार उपलब्ध कराएं।  किशोर ने आज कुछ पाली, दपोली, अंजनिसैण, लामरीधार, जाखणीधार आदि कस्बों में जन संवाद किया।

पत्रकार हित में हमेशा लड़ता रहूंगा : धर्मवीर गुसांई प्रदेश अध्यक्ष आईएमए

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह कोटद्वार : इंटेलीजेन्स मीडिया एसोसिएशन (IMA) के संस्थापक/राष्ट्रीय संयोजक नरेन्द्र एम चतुर्वेदी की संस्तुति पर आई एम ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राय ने वरिष्ठ पत्रकार www.hssamachar.com वेब न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक धर्मवीर सिंह गुंसाई को उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष मनोनित किया है। संजय राय ने मनोनीत करते हुए कहा कि आपसे अपेक्षा की जाती है कि संगठन के विस्तार और उनके उद्देश्यों के क्रियान्वयन में आपका सक्रीय योगदान निष्ठापूर्वक मिलता रहेगा।प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर वरिष्ठ पत्रकार धर्मवीर गुसाईं ने आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राय और अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारियों का दिल से धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि आपने उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष की जो जिम्मेदारी मुझे दी है।उसके लिए मैं अपने सभी साथियों की ओर से आभार प्रकट करता हूं और पत्रकार साथियों की लड़ाई मजबूती से लड़ने का संकल्प लेता हूँ।धर्मवीर गुसाईं के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर पत्रकारों में हर्ष है तो वहीँ पत्रकारों ने फोन पर एवं भेंट कर धर्मवीर गुसाईं को शुभकामनायें दी।

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने धनोल्टी में रूर्बन मिशन के तहत किये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा के साथ ही किया निरीक्षण

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल नई टिहरी:- जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने तहसील धनोल्टी क्षेत्रान्तर्गत रूर्बन मिशन के तहत किये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा के साथ ही निरीक्षण भी किया। वहीं धनोल्टी में उद्यान विभाग के आलू फार्म में आलू और जड़ी बूटी इत्यादि की उपज का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आलू फार्म को और अधिक विकसित किये जाने हेतु जिला उद्यान अधिकारी को विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए है। ताकि रोजगार सृजन को बढ़ाया जा सके। इसके उपरांत उन्हीने धनोल्टी में रूर्बन के तहत  किए जा रहे निर्माण कार्यो के तहत धनोल्टी बाजार में निर्माणाधीन पार्किंग स्थल व वन विभाग द्वारा बनाए जा रहे ट्रैक रूटों, व्यू प्वाइंट इत्यादिवक भी निरीक्षण किया। इसके अलावा जिलाधिकारी ने  धनोल्टी में आरडब्लूडी द्वारा बनाये जा रहे रेस्टोरेंट व प्राथमिक विद्यालय धनोल्टी का भी निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय की जर्जर हालत को देखते हुए जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियो को विद्यालय भवन के पुनर्निर्माण के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा धनोल्टी में कूड़ा निस्तारण हेतु भूमि के चय...

आशा ,एएनम , आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां घर - घर जाकर करें डेंगू के नियन्त्रण को लेकर प्रचार : जिलाधिकारी आशीष चौहान

चित्र
रिपोर्ट .वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : जिलाधिकारी आशीष चौहान  ने रविवार को जिला सभागार कक्ष मे डेंगू (मलेरिया) से बचाव को लेकर स्वास्थ्य महकमें व संबंधित अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली   उन्होंने कहा कि बरसाती मौसम में डेंगू (मलेरिया) की संभावनाएं अधिक रहती है इसके बचाव को लेकर सम्बन्धित अधिकारी प्रभावी रुप से जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रत्येक सप्ताह जल एवं  स्वच्छता समिति की बैठक कराएं बैठक में आम जनमानस को डेंगू से बचाव संबंधी जानकारियां प्रदान करें l   जिलाधिकारी ने कहा कि आशा,एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर- घर जाकर डेंगू के नियंत्रण को लेकर प्रचार-प्रसार करेंगी तथा डेंगू की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित करेंगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम सभाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए बृहद रूप से सफाई अभियान चलायें l  डेंगू के बचाव के लिए मच्छरों को पैदा होने से रोकें और खुद को काटने से भी बचाएं। कहीं भी खुले में पानी जमा न होने दें, साफ पानी भी गंदे प...

उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी ने संजय मैठाणी को किया टिहरी जिलाध्यक्ष नियुक्त

चित्र
ज्योति डोभाल नई टिहरी : आज उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै के द्वारा सर्वसम्मति से संजय मैठाणी को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया ၊  केन्द्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने कहा कि आज राष्ट्रीय पार्टियों के खोखले दावों और भ्रष्टाचार से लोग त्रस्त हो चुके है ၊ आज लोगों के पास इन दोनों पार्टियों के अलावा कोई विकल्प नही रह गया था ၊ आज हमारी पार्टी ने लोगों की जनभावनाओं का सम्मान करते हुये पार्टी का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है ၊ उन्होने बताया कि हमारी क्षेत्रीय पार्टी का उद्देश्य गांव के आखिरी ब्यक्ति की आवाज को मजबूती देना है ၊   नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी ने कहा कि पार्टी ने जिस प्रकार से मुझ पर भरोसा जताया  है मेरा प्रयास रहेगा कि मैं पार्टी की विचारधारा पर खरा उतरुगा ၊ बीजेपी छोड़ उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी में शामिल हुई  पूर्व जिला पंचायत सदस्य रागिनी भट्‌ट ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों में परिवारवाद , भ्रष्टाचार , की बयार है जबकि जनएकता पार्टी सारे कार्यकर्ताओं को सम्मान देती है ၊ इस मौके पर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति भी तै...

डीएम आशीष चौहान ने कंटेनमेंट जोन का किया स्थलीय निरीक्षण

चित्र
रिपोर्ट : वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी : कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण की रोकथाम और बचाव संबंधी कार्यों को लेकर प्रमुख तौर पर स्वयं जिलाधिकारी आशीष चौहान कड़ी नजर बनाए हुए हैं  पूर्व में आए पॉजिटिव व्यक्ति जो कि  जोशियाड़ा रहता था उस इलाके के आस - पास कंटेंटमेंट जोन का शनिवार सांय जिलाधिकारी  चौहान ने संबंधित नोडल अधिकारियों व  स्वास्थ्य महकमें के साथ स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया  ၊  उन्होंने उपस्थित संबंधित नोडल अधिकारियों को उस क्षेत्र में आवश्यक खाद्यान्न आपूर्ति  व वृद्ध व्यक्तियों की देखभाल को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए  ၊ उन्होंने कहा कि आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री  उस क्षेत्र की  नियमित स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्टिंग प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगी  ၊ इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी पी जोशी, उप जिला अधिकारी भटवाड़ी देवेंद्र नेगी, नायब तहसीलदार पीएस चौहान सहित अन्य उपस्थित थे ၊

15 अगस्त के बाद जोशियाड़ा मोटर पुल पर वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से होगा : डीएम आशीष चौहान

चित्र
रिपोर्ट .वीरेंद्र सिंह नेगी    उत्तरकाशी : जोशियाड़ा मोटर पुल रिपेयरिंग कार्यों का पूर्व में निरीक्षण करने के पश्चात  पुनः जिलाधिकारी  आशीष चौहान ने  स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित कार्यों का जायजा लिया ।  जिलाधिकारी   चौहान ने कहा कि  पुल रिपेयरिंग निर्माण कार्य  पर्ट  चार्ट के  अनुसार सही किया जा रहा है  l 30 जून तक सेटरिंग का कार्य पूर्ण करने के पश्चात 30 जून से 15 जुलाई तक सुदृढ़ीकरण कार्य व 15 जुलाई से 15 अगस्त तक कास्टिंग कार्य पूर्ण होने पर पुल  वाहनों व आमजनमानस के आवागमन के लिए सुचारू हो पाएगा l  उन्होंने लोनिवि अधिशासी अभियन्ता भटवाड़ी  को पुल रिपेयरिंग के कामों में तेजी लाने के निर्देश दिये व साथ उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवता के साथ ही ससमय अवधि में  निमार्ण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें ।   अधिशासी अभियन्ता भटवाड़ी ने बताया कि करीब 50 लाख की लागत से ई-टेन्डरिंग के तहत मोटर पुल रेपेयरिंग का कार्य चल रहा है ।

आशा स्वास्थ्य कर्मियो की मदद करने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार

चित्र
रिपोटर :- संजय शर्मा ऋषिकेश  : उत्तराखंड में आशा स्वास्थ्य कर्मियों को सहायता राशि दिए जाने पर राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है। बता दें कि 28 मई 2020 को राज्य मंत्री सिंघल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आशा स्वास्थ्य कर्मियों को आर्थिक सहायता देने की मांग की थी। अब मुख्यमंत्री ने आशा स्वास्थ कर्मियों की सहायता को एक-एक हजार रुपए की धनराशि उनके खाते में भेजने की घोषणा की है। मांग पूरी होने पर राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।            कृष्ण कुमार सिंघल राज्यमंत्री।

उत्तराखण्ड में अब रात आठ बजे तक खुल सकेंगी दुकाने

चित्र
भगवान सिंह देहरादून : उत्तराखंड में अब रात 8 बजे तक खुलेगी दुकानें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान केंद्र सरकार की गाइडलाईन के बाद सरकार ने लिया फैसला सुबह मॉर्निग वॉक पर जाने वाले लोगों को भी नहीं रोका जाएगा-सीएम सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक खुल सकेगी दुकानें ၊             त्रिवेन्द रावत मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने सुरकण्डा रोपवे का किया स्थलीय निरीक्षण

चित्र
ज्योति डोभाल नई टिहरी :-आज सायं जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने तहसील धनोल्टी क्षेत्रान्तर्गत कद्दूखाल स्थित निर्माणाधीन सुरकंडा देवी रोपवे प्रोजेक्ट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रोपवे निर्माण कार्यो की धीमी प्रगति पर उपजिलाधिकारी सहित कार्यदायी संस्था सुगंधा देवी रोपवे प्रोजेक्ट कंपनी को कार्य समयसीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए है। बताते चले कि सुरकंडा देवी रोपवे का लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। लॉक डाउन के चलते कुशल तकनीकी श्रमिको के अपने गांव चले जाने से रोपवे निर्माण कार्य की धीमी गति को बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि यदि तकनीकी श्रमिकों की समस्या आड़े आ रही है तो इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा सहायता मुहैया कराई जाएगी। हर दशा में कार्य तय समयसीमा के भीतर हो। इस दौरान एसडीएम धनोल्टी रविन्द्र ज्वांठा, साहसिक खेल अधिकारी सोबत सिंह राणा सहित अन्य अधिकारी  भी उपस्थित थे। ,

पूर्व विधायक विक्रम नेगी के कार्यों से प्रभावित होकर नौजवानो ने थामा कांग्रेस का हाथ

चित्र
ज्योति डोभाल टिहरी :आज दिनांक  27/6/2020 को रजा  खेत में ग्राम भौनियाढा पाचरी और सिलोली के नौजवानों  ने थामा कांग्रेस का हाथ   नौजवानों ने पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी के विधायक काल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस में सम्मिलित होने का निर्णय लिया इस अवसर पर पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा  की आज भाजपा के शासन में प्रताप नगर का विकास  ठप पढ़ गया है ये  क्षेत्र 20 साल   पीछे चला गया है हमने कांग्रेश की सरकार और जनता के सहयोग से विकास की अभूतपूर्व गति जो प्रताप नगर विधानसभा को दी थी उसमें से कहीं योजनाएं धन न मिलने के कारण दम तोड़ रही है प्रताप नगर विधानसभा का बूढ़ा बच्चा नौजवान व माता बहने विकास की गति को आगे बढ़ाने को कराह रही है  चिल्ला रही यह भी कह रही हमारे मतदान का इससे बड़ा उपवास नहीं हुआ इस अवसर पर निम्नलिखित लोग सम्मिलित हुए प्रमोद बद्री गणेश पेटवाल संदीप बद्री प्रकाश बद्री विकास बद्री अतुल बद्री कुलदीप बद्री अंकित बद्री सुधीर बद्री संजय सिंह दिनेश बद्री अनिल बद्री मनोज बद्री रकम सिंह ...

महामारी से बचाव के लिए कोरोना वॉरियर्स / फील्ड स्टॉफ की सुरक्षा का रखा जा रहा विशेष ध्यान : जिलाधिकारी मंगेश

चित्र
ज्योति डोभाल नई टिहरी :- कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वारियर्स/फील्ड स्टाफ की सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि जनपद के आम नागरिक की सुरक्षा के साथ-साथ कोरोना से लड़ाई में तैनात हर कर्मचारी/अधिकारी की सुरक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है। कहा कि  अधिकारी कर्मचारी स्वयं स्वस्थ रहेंगे तभी वे धरातल पर  कुशलता पूर्वक कार्य कर सकेंगे। इसी के तहत जिलाधिकारी द्वारा जनपद की समस्त आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कोरोना वायरस से सुरक्षा संबंधी आवश्यक साजो सामान/ सुरक्षा सीटें उपलब्ध कराई गई है। जनपद की 1278 आंगनबाड़ी , 1278 सहायिकाओं, 740 मिनी कार्यकत्रियों, 39 सुपरवाइजरों को 13200 मास्क,  6700 सेनीटाइजर, 16500 जोड़े हैंड ग्लब्स उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा विकास खंड बार 50-50 पीपीई किटें भी उपलब्ध कराई गई है।  वही जनपद की 1048 आशा कार्यकत्रियों, 35 आशा फैसिलिटेटर और 09 ब्लॉक समन्वयक में कुल 1095 स्वास्थ्य सुरक्षा की किटें उपलब्ध कराई गई है। जिसमें एक वॉशेबल पीपीई ...

पंचायती राज संगठन के जिला संयोजक कुलदीप पंवार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने की सरकार से विभिन्न मांग

चित्र
ज्योति डोभाल टिहरी : आज दिनांक 27 जून 2020 को पंचायती राज संगठन के जिला संयोजक कुलदीप  पवार के नेतृत्व में थौलधार  ब्लॉक के ग्राम प्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने  ग्राम राम गांव  ,तिवार गांव ,सिराई, सौड़ उप्पू, तला उप्पू के ग्रामीणों से मिलकर सरकार से कई मांग की ၊ जिसमें जिला संयोजक  कुलदीप पवार ने कहा कि ग्राम सभा में आए प्रवासी भारत के लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं व इनको मनरेगा के तहत कार्य दिया जाना चाहिए,  कुलदीप पवार ने समस्त प्रधानों के द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म व जॉब कार्ड खण्ड विकास अधिकारी को दिए साथ ही उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को सरकार द्वारा ₹10000 प्रति माह देने को भी कहा ,व मनरेगा के तहत साल भर में 100 दिन की जगह 200 दिन रोजगार दिया जाए  व  प्रतिदिन की मजदूरी ₹300 की जाए ,सरकार प्रति व्यक्ति को लोन देने की जगह बैंक ऋण व ब्याज माफ करें ,प्रवासी भारत के लोगो का जॉब कार्ड ब्लॉक की खामी जटिलताओं के कारण नही बन पा रहा है, उसकी प्रक्रिया को सरल करे, मनरेगा के कामो को अनिवार्य खेती,पशुपालन, मुर्गी पालन, खेतो की घेर बाढ़, बंदर, सुअ...

28 जून से पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करेंगे जन संवाद कार्यक्रम

चित्र
ज्योति डोभाल (संपादक ) टिहरी : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व वनाधिकार आन्दोलन के प्रणेता किशोर उपाध्याय 28 जून से उत्तराखंड के गाँवों में कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों,प्रतिकूल प्रभावों और उसके समाधानों पर जन-संवाद आरम्भ कर रहे हैं। उपाध्याय ने बताया कि इन कठिन परिस्थितियों में उत्तराखंड के सुदूरवर्ती गावों पर फ़ोकस करना अत्यावश्यक हो गया है और इसीलिये उन्होंने नई टिहरी अपना बसेरा बना लिया है और मूलतः वे अपने पैतृक गाँव पाली को अपने आन्दोलन, सामाजिक और राजनैतिक गतिविधियों का केन्द्र बिन्दु बना रहे हैं। महात्मा गांधी की भारत की अवधारणा के मूल यहाँ के गाँव थे। उपाध्याय ने कहा कि इसी भावना को समझने के लिये गत 30 महीनों में उन्होंने लगभग 200 गाँवों में रात्रि ‘बासा’ कार्यक्रम किये और वनाधिकार आन्दोलनों की मुहिम उसी अनुभव का परिणाम है। आज परिस्थितियाँ दुरूह और जटिल हो गयी हैं। मजबूरी के पलायन और मजबूरी की घर वापसी ने उत्तराखंडी युवाओं के सामने विकट स्थिति पैदा कर दी है, युवाओं के सामने ही नहीं, बल्कि गाँवों के सामने भी। राज्य में अचानक आत्म हत्याओं की प्...

खाई में गिरा ट्रक , वाहन चालक घायल

चित्र
भगवान सिंह पौड़ी :  जनपद पौड़ी गढ़वाल के सतपुली के पास राशन से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा आज शुबह लगभग 8: बजे  पर ग्राम – बडोली तहसील- सतपुली के पास सतपुली एकेश्वर मोटर मार्ग पर सस्ते गल्ले का सामान (राशन) से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया जिसमें वाहन चालक रवि थापा पुत्र नेम बहादुर निवासी – गिंवई श्रोत, कोटद्वार को कुछ गंभीर चोटें आयी है ड्राइवर के साथ गाड़ी में कोई अन्य सवारी मौजूद नही थी वाहन चालक को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सरकारी हॉस्पिटल सतपुली में प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया है ၊

नशे के खिलाफ जनता को जागरूक कर रही बड़कोट पुलिस

चित्र
रिपोर्ट .वीरेंद्र सिंह नेगी    उत्तरकाशी : पंकज भट्ट, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के आदेशानुसार व  अनुज,क्षेत्राधिकारी बडकोट के पर्यवेक्षण में ड्रग्स जागरुकता सप्ताह के दौरान बडकोट पुलिस द्वारा शुक्रवार को बडकोट क्षेत्रान्तर्गत स्थित तुनाल्का गांव में ड्रग्स जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उ0नि0 सतवीर सिंह मय हमराही कर्मगणों द्वारा गांव में सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुये स्थानीय व्यक्तियों को ड्रग्स/नशे के दुष्परिणाम के बारे में भलि-भांति अवगत कराया गया तथा सभी को इससे दूर रहने की सलाह दी गई इसके साथ ही सभी लोगों को बताया गया.  नशा एक अभिशाप है जो धीरे धीरे हमारी जिन्दगी को खत्म कर देता है,नशे के कारण समाज में अनेक प्रकार मतभेद भी होते रहते है। मौके पर मौजूद सभी को नशे से जागरुकता सम्बन्धित पम्पलेट भी वितरित किये गये। तथा सभी आम जन से भविष्य में नशे से दूर रहने की अपील की गई।

देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ तीर्थ पुरोहितों का धरना तीसरे दिन भी जारी

चित्र
रिपोर्ट .वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने मन्दिर प्रांगण में देवास्थानम प्रबधंन बोर्ड के खिलाफ क्रमिक अनशन का आज तीसरे दिन भी जारी । गंगोत्री धाम के पुरोहितों का कहना है कि देवास्थानम प्रबधंन बोर्ड के खिलाफ शुरू से ही चारों धामों के पुरोहित विरोध कर रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी प्रदेश सरकार पुरोहितों के हक हकूकों पर जबरन इस बोर्ड के नियमों को थोप रही है। जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब तक देवास्थानम बोर्ड कानून नहीं हटाया जाएगा,तब तक लड़ाई जारी रहेगी।  गंगोत्री धाम के पुरोहित करीब 3000 हजार मीटर की ऊंचाई पर बसे गंगोत्री धाम मन्दिर प्रांगण में प्रदेश सरकार के चारधामों के लिए बनाए गए देवास्थानम प्रबधंन बोर्ड के खिलाफ क्रमिक अनशन पर बेठे  हैं। गंगोत्री धाम के पुरोहितों के पुरोहितों ने पूर्व में भी इस बोर्ड के खिलाफ जनपद मुख्यालय से लेकर राजधानी तक लड़ाई लड़ी। साथ ही सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इस बोर्ड के खिलाफ पुरोहितों की और से कोर्ट गए। जिस पर सुनवाई जारी है।  गंगोत्री मन्दिर धाम समिति ने  देवास्थानम प्रबधंन बोर्...