भगवान सिंह
पौड़ी : जनपद पौड़ी गढ़वाल के सतपुली के पास राशन से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा आज शुबह लगभग 8: बजे पर ग्राम – बडोली तहसील- सतपुली के पास सतपुली एकेश्वर मोटर मार्ग पर सस्ते गल्ले का सामान (राशन) से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया जिसमें वाहन चालक रवि थापा पुत्र नेम बहादुर निवासी – गिंवई श्रोत, कोटद्वार को कुछ गंभीर चोटें आयी है ड्राइवर के साथ गाड़ी में कोई अन्य सवारी मौजूद नही थी वाहन चालक को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सरकारी हॉस्पिटल सतपुली में प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया है ၊