भूस्खलन से गिरे तीन से चार मकान , कई लोगों के दबे होने की आशंका


भगवान सिंह
पिथोरागढ़:  आज दिनांक 29.06.2020 को प्रातः 6.45 बजे लगभग 112/ कॉलर प्रधान मंगल सिंह महरा मो.न.7535953299 के द्वारा अवगत कराया गया है कि ग्राम दाखिम, पट्टी सेलमाली, तहसील बंगापानी अंतर्गत भूस्खलन होने से 3-4 मकानों के गिरने की सूचना बताई गई है। साथ ही उक्त मकानों में कुछ व्यक्तियो एवं जानवरों के दबने की सूचना बताई गई हैं।
उक्त सूचना से sdm महोदय धारचूला, रजिस्टार कानूनगो बंगापानी, थाना नाचनी पुलिस टीम, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बोनाल जी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पिथौरागढ़ को सूचना से अवगत करा दिया गया हैं।

थाना नाचनी से पुलिस टीम एवं तहसील बंगापानी से राजस्व टीम घटना स्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त