संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे संपन्न हुई पीसीपीएनडीटी की बैठक

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  नई टिहरी : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पीसीपीएनडीटी की बैठक जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में संपन्न हुई।  मंगलवार को जिला कार्यालय में आयोजित पीसीपीएनडीटी की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जनपद के चार विकासखण्डों भिलंगना, प्रतापनगर, जाखणीधार व चम्बा में शिशु लिंगानुपात संतोषजनक नहीं है जिसका मुख्य कारण कन्या  भ्रूण हत्या है। जिसपर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि कन्या भ्रूण की जांच कराने वाले दंपत्ति की जानकारी/सूचना देने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपए जबकि जांच सही पाए जाने/आरोप सिद्ध होने पर कुल 25 हजार रुपए पुरुस्कार स्वरूप संबंधित व्यक्ति को दिए जाएंगे। वहीं जानकारी/सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा।  बैठक में सीएमएस डॉ अमित राय, डॉ एलडी सेमवाल, मुख्य शिक्षाधिकारी एसपी सेमवाल, जिला शिक्षाधिकारी एसएस बिष्ट आदि उपस्थित थे। 

मुख्यमंत्री ने किया आपदा प्रभावित इलाके का दौरा,पीड़ित परिवारों को दी पांच लाख की राहत राशि

चित्र
Team uklive देहरादून :   मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ जनपद के सीमांत तहसील धारचूला के आपदा प्रभावित क्षेत्र ग्राम जुम्मा पंहुचकर विगत दिनों क्षेत्र में हुई भारी वर्षा से हुई क्षति का जायजा लिया गया, तथा आपदा प्रभावितों से मिले व उनका हाल जाना। इस दौरान उन्होंने जुम्मा के जामुनी तोक में आपदा से लापता व्यक्तियों की खोजबीन हेतु चलाए जा रहे रेस्क्यू कार्य का भी जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर नुकशान का जायजा भी लिया गया।उन्होंने जुम्मा के एलागाड़ स्थित  एसएसबी कैम्प में जुम्मा के जामुनी एवं सिरौउयार तोक के आपदा प्रभावितों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दुःख व्यक्त किया गया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार दुःख की इस घड़ी में उनके साथ खड़ी है। इस दौरान प्रभावित परिवारों को प्रति मृतक 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि प्रति मृतक मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता कोष से भी परिवार को सहायता के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी*। उन्होंने आपदा ...

जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे संपन्न हुई बालगणना जनपद स्तरीय संचालन समिति की बैठक

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  नई टिहरी : शिक्षा विभाग के तत्वाधान मे आयोजित बालगणना 2021-22 हेतु जनपद स्तरीय संचालन समिति की बैठक जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।  समग्र शिक्षा अभियान (प्रारंभिक) के तहत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में इस समिति का गठन किया गया है। बाल गणना का उद्देश्य घर-घर सर्वेक्षण (House Hold Survey) के आधार पर वर्ष 2021-22 की बालगणना (ग्रामीण) एवं शहरी) सम्पादित किया जाना है। समग्र शिक्षा (प्रा०) के अर्न्तगत 6-14 वय वर्ग के बच्चों के शत-प्रतिशत नामाकन लक्ष्य प्राप्त करने के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए यथासमय बालगणना को पूर्ण किया जाना आवश्यक है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के प्राविधानों के अनुसार जनपद में 6-14 आयु वर्ग के सभी बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान की जानी है। विद्यालय खुलने पर 6-14 आयु वर्ग के सभी बच्चों को चिन्हांकित करते हुए विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन कराना मुख्य उद्देश्य है तथा विद्यालय से बाहर रह गये बच्चों हेतु विशिष्ट प्रशिक्षण की व्यवस्था की जानी है।  जिलाधिकारी न...

रिखणीखाल उप तहसील के नायब तहसीलदार के सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई

चित्र
Team uklive   रिखणीखाल : आज उप तहसील रिखणीखाल के नायब तहसीलदार  राजेन्द्र प्रसाद पंत को 60 अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर उप तहसील के प्रांगण में भावभीनी स्नेहिल विदाई समारोह आयोजित किया गया। पंत  इसी रिखणीखाल में पट्टी पैनो 4 में प्रथम नियुक्ति 12/07/1982 को राजस्व उप निरीक्षक केन्द्र पद पर नियुक्त हुए थे।आज वे अपने सेवाकाल के 39 वर्ष पूरे होने पर इसी रिखणीखाल से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।उन्होंने इस राजकीय सेवा के दौरान अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी व निष्ठा से किया है। आज समस्त राजस्व परिवार उनके मृदुल व्यवहार,सरल स्वभाव व लोकप्रियता का कायल है।रिखणीखाल के सभी राजस्व कर्मियो ,जनप्रतिनिधियो,आशा कार्यकत्रियो ने उनके विदाई समारोह में सम्मिलित होकर भावभीनी विदाई दी।जिसमें राजस्व परिवार के राजस्व निरीक्षक प्रीतम सिंह रावत,देवकी नन्दन नौटियाल,अमित भट्ट,रिजवान खान,यशवन्त सिंह,दीपक नेगी,धीरज सिंह,ज्योति,आदि थे।अन्य लोगों में रिखणीखाल भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश देवरानी,अमित नेगी,मोहन सिंह नेगी,महेन्द्र सिंह आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद के 116 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

चित्र
Team uklive ऋषिकेश : राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद  के 116वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने इंदिरा नगर में ओपन अंडर 17 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया । इस अवसर पर ऋषिकेश क्षेत्र से 35 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया ।   प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्री डी.बी.पी.एस (पूर्व प्रधानाचार्य श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश) एवं विशिष्ट अतिथि श्री राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट (पार्षद, नगर निगम ऋषिकेश) के संयुक्त तत्वधान में दीप प्रज्वलित एवं ध्यानचंद जी के जन्म दिवस पर केक काटकर उद्घाटन किया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रावत जी ने सभी खिलाड़ियों को अपने उद्बोधन में कहा राष्ट्रीय खेल दिवस जो कि मेजर ध्यानचंद जी की स्मृति में हर वर्ष मनाया जाता है, उन्ही की स्मृति में आज उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा शतरंज प्रतियोगिता करवा कर एसोसिएशन नई पीढ़ी को मजबूती प्रदान कर रही है जिसके लिए एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों को बधाई । मानसिक मजबूती के लिए शतरंज हमें नई दिशा और निर्देश समय समय पर सिखाता रहता है, शारीरिक स्वास्थ्य के साथ हमें मानसिक संतुलन बनाए...

राम जी शरण बने टिहरी के नये अपर जिलाधिकारी

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल   नई टिहरी  - नवागंतुक अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा ने शुक्रवार 27 अगस्त को जनपद के 8 वें अपर जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व श्री शर्मा महाप्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम के पद पर कार्यरत थे। रामजी शरण शर्मा ने कुम्भ हरिद्वार में अपर मेला अधिकारी के रूप में भी सराहनीय कार्य किये है। वही उन्होंने रुद्रप्रयाग, देहरादून, पौड़ी में एडीएम के रूप में कार्य किया है। श्री शर्मा चमोली, देहरादून, कीर्तिनगर व गैरसैण में एसडीएम रह चुके है। 

पोस्टर के जरिये सरकार पर साधा निशाना पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ओर गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने उत्तराखंड में ऑनलाइन भर्ती परीक्षा के लिए अनुबंधित NSEIT एजेंसी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर सरकार से जवाब मांगा है।  उन्होंने कहा है कि जिस जांच एजेंसी के खिलाफ अन्य राज्यों में प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली की शिकायत पर जांच चल रही है उसे धड़ल्ले से उत्तराखंड में भर्ती परीक्षा आयोजित करवाना आश्चर्यजनक निर्णय है।  NSEIT एजेंसी पर उत्तरप्रदेश में धांधली के गंभीर आरोप उजागर हुए है जिस कारण यूपी में इसे ब्लैकलिस्टेड किया गया है। मध्यप्रदेश में भी ये एजेंसी जांच के घेरे में है ऐसे में उत्तराखंड सरकार द्वारा बिना सोचे ऐसी एजेंसी को उत्तराखंड में भर्ती परीक्षा आयोजित करने का निर्णय युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। इस पूरे मामले में रोजगार में भ्रष्टाचार की बू साफ नजर आ रही है।  पूर्व विधायक ने शोशल मीडिया में पोस्ट कर कहा है कि- नौजवानों के अपार जनसमर्थन के दम पर सत्ता हासिल करने के वाली उत्तराखंड की भाजपा सरकार पारदर्शी रोजगार देने की बजाय रोजगार में भी भ्रष्ट...

राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष मेंकिया रक्तदान शिविर का आयोजन

चित्र
Team uklive   देहरादून : राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के 116वें जन्मदिन अवसर पर देहरादून स्थित आई. एम. ए. ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का किया आयोजन। इस दौरान 48 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस "मेजर ध्यानचंद जी"  के 116वें जन्म दिवस के अवसर पर रक्तिम प्रण सेवा समिति एवं अमृत सेवा संगठन उत्तराखंड के संयुक्त सौजन्य से देहरादून स्थित आईएमए ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस दौरान रक्त दाताओं ने बढ़-चढ़कर इस शिविर में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गिरीश तिवारी        स्थानीय सम्पादक "दैनिक भास्कर समाचार पत्र" ने रक्तदान शिविर को हरी झंडी दिखाकर और स्वयं भी इस पुण्य रक्तदान में रक्त देकर इस पुण्य कार्य का शुभारंभ किया ।  मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि covid 19 महामारी और इसके साइड के प्रभाव ने पूरे जनमानस में स्वास्थ्य के प्रति विशेष जागरुकता आई है। हम सभी का  कर्तव्य है कि महामारी में हताहत हुए परिवार को हर संभव सहायता दी जाए। रक्तदान हमारे जीवन का सबसे महान दान है क्योंकि ...

उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय से दूरस्थ छेत्रो की दूरी होगी कम

चित्र
  रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी  : यमुनोत्री गंगोत्री धाम की दूरी कम किए जाने को लेकर ऑल वेदर रोड योजना के तहत उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय से  दूरस्थ क्षेत्रों की दूरी कम करने के लिए वाहन हेतु टर्नल बनाई जा रही है।  जिसमे क्षेत्र  के सैकड़ों बेरोजगार युवा श्रमिक कार्य कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे है। वही काम करने वाले युवाओं ने अपनी मांगों को लेकर कार्यदायी संस्था के समक्ष अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।  वही नव युवा श्रमिक संगठन के सदस्य अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर सुरंग के बाहर धरने पर बैठे है। नव युवा श्रमिक संघठन के अध्यक्ष पंकज नौटियाल ने अपनी बिभिन्न मांगों को लेकर अध्यक्ष जिला पंचायत उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण को दुरभाष द्वारा सूचना दी।  जिसका संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण धरना स्थल पहुंचे ।  वही अध्यक्ष द्वारा प्रोजेक्ट मैनेजर से वार्ता कर श्रमिकों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने  की निर्देश दिये जिसपर प्रोजेक्ट्स मैनेजर ने 10 दिनों के भीतर मांग पूरी करने का अस्वाशन जिला पंचायत अध्यक्ष...

प्रताप नगर विधानसभा के रजाखेत में हुआ रंजीत रावत का भव्य स्वागत

चित्र
Team uklive टिहरी : टिहरी जनपद भ्रमण के दौरान उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत का रजाखेत में कांग्रेसियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया देर रात तक कांग्रेस जन रंजीत रावत के को सुनने के लिए बैठे रहे।   सभा को संबोधित करते हुए रंजीत रावत ने एक कहावत के साथ अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा की  प्रताप नगर के लोगों को गधे और घोड़े की पहचान करनी चाहिए यहां के लोग घोड़े के पैर बांधकर गधे की पीठ को थपथपा कर दौड़ना चाहते हैं  जिस वजह से यहां का विकास 20 वर्ष पीछे चले गया है उन्होंने कहा आज प्रताप नगर क्षेत्र में सड़कें बिजली घर आईटीआई कॉलेज जो भी काम दिख रहा है यह सब कांग्रेस सरकार में हुआ है आज भाजपा सरकार ने यहां के नौजवानों के साथ धोखा किया है 2022 विधानसभा के चुनाव में यहां के लोग भाजपा को सबक सिखाएंगे और कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे । पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि अब समय आ गया है कि लोगों को नेतृत्व की पहचान करनी होगी और इन 5 वर्षों में प्रताप नगर विधानसभा क्षेत्र 20 वर्ष पीछे चले गया है हमने जो काम शुरू किए थे आ...

जन्माष्टमी के पर्ब पर नगर पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल धर्म पत्नी रेखा सेमवाल के साथ कुपडा पहुचे

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी :   जन्माष्टमी के पर्ब पर नगर पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल धर्म पत्नी रेखा सेमवाल के साथ कुपडा पहुचे। जहां कुपडा ग्रामवासियों द्वारा पालिकाध्यक्ष जिला जज, सीजेएम, व एसडीएम बड़कोट का ढोलदमो के साथ भव्य स्वागत किया। वही इस मौके पर जिला जज कौशल किशोर शुक्ला व सीजीएम मदन राम ने भगवान शेषनाग के दर्शन किये। वही पालिका अध्यक्ष ने ग्रामीणों का आथित्य सत्कार को पर उनका धन्यवाद किया। पालिकाध्यक्ष ने ग्रामीणों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामना देते हुए कहा कि उत्तरकाशी में दर्जनों गांव आज भी ऐसे है, जहाँ आराध्य देवताओं के दर्शन वर्तमान कलयुग के समय में भी वास्तब स्वरुप में किये जासकते है। कुपडा के नाग देवता के दर्शन करने देश व विदेशों में रहने वाले श्रद्धालु कुपडा आते हैं। देवीभगवत कथा के आयोजन पूर्ब जिलापंचायत सदस्य भगवन सिंह, उनकी धर्मपत्नी पूर्बप्रधान पुष्पा राणा व परिवार के सभी सदस्यों को ढेरों शुभकामनाएं दी।  वही इस उपलक्ष में एसडीएम बड़कोट चत्तर, व सेकड़ों श्रद्धालु, ग्रामवासी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में सैन्य धाम के संबंध में आयोजित उच्च स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई

चित्र
  Team uklive देहरादून : मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में सैन्य धाम के संबंध में आयोजित उच्च स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में भव्य सैन्यधाम बनाया जायेगा। इसमें सभी शहीद सैनिकों के आंगन की मिट्टी लाई जायेगी। इसका स्वरूप भव्य होगा। हमारे सैनिकों का शौर्य एवं पराक्रम की गाथा का यह जीता जागता उदाहरण होगा। सैन्यधाम के संबंध में उच्च स्तरीय समिति की अगली बैठक जल्द आयोजित की जायेगी।  मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहीद सम्मान यात्रा के लिए सभी तैयारियां जल्द पूर्ण की जाय। शहीद सम्मान यात्रा के दौरान शहीदों के आश्रितों को सम्मान पत्र भी दिया जायेगा।  इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री  गणेश जोशी, विधायक  खजान दास, चंद्रा पंत, प्रमुख सचिव सैनिक कल्याण  एल. फैनई, सचिव श्री वी. षणमुगम एवं संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

बड़ागाडी क्षेत्र मुस्टिक सौड़ में करवाई जा रहीं शिव महापुराण कथा

चित्र
  Team uklive उत्तरकाशी:   बड़ागाडी क्षेत्र  मुस्टिक सौड़ में  शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा जिसमें समस्त बड़ागाडी क्षेत्र  से आए  देवी देवता का ग्रामीण दर्शन कर पा रहे है कथा वाचक  व्यास श्राद्धेय  डॉ दुर्गेश आचार्य  महाराज ने बताया कि शिव महापुराण की कथा जीव के पूर्व जन्मों के समस्त पापों को दूर करके शिव कृपा का मार्ग प्रशस्त करती है। भगवान शिव की कथा से शरीर, वाणी, मन द्वारा किए गए पाप धुल जाते हैं। कलयुग में शिव कथा के समान कोई भी कल्याणकारी मार्ग सरल नहीं है। शिव का अर्थ है कल्याण, शांति, अविनाशी और प्रकाशमान। शिव उपासक को सांसारिक बंधन बांधकर नहीं रख सकते। महादेव हमेशा अपने भक्तों की रक्षा करते हैं। शिव पूजन से समस्त देवताओं के पूजन का फल मिलता है। शिव पुराण भगवान शिव की वाणी है  उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम स्वयं भगवान शिव ने शिव कथा सनत कुमार जी को तथा सनत कुमार ने वेदव्यास जी को शिव पुराण का ज्ञान दिया था। व्यास जी ने सृष्टि के कल्याण के लिए विस्तार पूर्वक इसका वर्णन किया। शिव पुराण की कथा मोक्ष देने वाली है जैसे की समस...

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत का कंडीसोड में हुआ भव्य स्वागत

चित्र
Team uklive   टिहरी : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत का टिहरी जनपद के धनोल्टी विधानसभा के कंडीसोड पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट  एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा के नेतृत्व में  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया । रंजीत रावत ने कहा भाजपा के शासनकाल में गरीब आदमी का जीना मुश्किल हो गया है भाजपा ने अपना एक भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया भाजपा को झूठ बोलने की महारत हासिल हो गई है। प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि धनोल्टी विधानसभा के कांग्रेस जनों को एक होकर इस बार उत्तराखंड के विधानसभा में अपना विधायक भेजना होगा नहीं तो धनौल्टी विधानसभा का विकास 50 वर्ष पीछे खिसक चुका है विगत 15 सालों से यहां कांग्रेस का विधायक नहीं है जिस कारण क्षेत्र विकास की दौड़ में पिछड़ रहा है।  जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा भाजपा ने एक भी अपना चुनावी वादा पूरा नहीं किया भाजपा ने इस प्रदेश के बेरोजगार नौजवानों के साथ छलावा किया है उन से वोट लेकर उनको धोखा दिया ह...

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने धारचूला मे भारी वर्षा से हुए नुकसान की ली जानकारी

चित्र
Team uklive देहरादून :  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने जनपद पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला के ग्राम जुम्मा में भारी वर्षा से हुए नुकसान के बारे में कुमाऊं कमिश्नर  सुशील कुमार एवं अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़  फिंचाराम से वर्चुअल माध्यम से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्र में मौजूद जिलाधिकारी  आशीष चौहान से फोन पर राहत व बचाव कार्यों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कुमाऊं कमिश्नर एवं जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्र से लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर लाया जाय। प्रभावितों को रहने के साथ ही खाद्य सामग्री, दवाइयों एवं बच्चों को दूध की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। यह सुनिश्चित किया जाय की प्रभावित क्षेत्र में कोई न फंसे।  मुख्यमंत्री ने कुमाऊं कमिश्नर को निर्देश दिए की प्रभावित क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को जल्द शुरू करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जाय। लोक निर्माण विभाग की टीम से जल्द रास्ते का मलवा हटाया जाय। एनएच के जो भी रूट बाधित हो रहे हैं, उनको शीघ्र खुलवाने के लिए जेसीबी एवं अन्य करण की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। मुख्यमं...

केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं : बीजेपी

चित्र
Team uklive   गजा : भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाया जा रहा बूथ सत्यापन और जन संवाद कार्यक्रम के तहत  क्वीली पट्टी के चाका व पोखरी ,सहित अनेक बूथों में बूथ प्रभारियों ने जा कर बूथ पालकों , बूथ सदस्यों के साथ साथ जनता से भी जन संवाद किया । भारतीय जनता पार्टी का बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान विगत 18 अगस्त से आज 30 अगस्त तक जारी रहा । चाका पोखरी में जिला मीडिया प्रभारी गजेन्द्र सिंह खाती व प्रदेश सदस्य गिरीशचंद्र बंठवाण ने बूथ सदस्यों व बूथ पालकों तथा बूथ में आते हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा जीतेगी । हमें हर बूथ में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना है तथा केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है ।  बूथ स्तर  अधिक सक्रिय रहने की जरूरत है । जयकोट व फलसारी बूथों पर नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती तथा बूथ में जन संवाद प्रभारी राजेंद्र सिंह खाती ने कहा कि  मेरा बूथ सबसे मजबूत के तहत युवाओं महिलाओं को अधिक से अधिक जोड़कर बूथ टीम बनाकर ही मजबूती प्रदान की जाय । आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्ट...

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भजन नंदलाला यू ट्यूब चैनल पर किया लांच

चित्र
Team uklive देहरादून :  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में रविवार को जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में सचिवालय संघ के तत्वाधान में समीक्षा अधिकारी  राकेश महर द्वारा लिखित व अभिनय किये गये भजन गीत ‘‘नन्दलाला‘‘ का यू ट्यूब चैनल पर लांच किया।  उक्त गीत को समीक्षा अधिकारी  राकेश महर एवम् पर्यटन विभाग में अनुभाग अधिकारी  वंदना असवाल द्वारा स्वर दिया गया है। गीत में संगीत रूहान भारद्वाज द्वारा दिया गया है तथा निर्देशन मोहित सिलवाल ने किया है। गीत को नये परिधानो मे उत्तराखण्ड के पहनावे के साथ प्रस्तुत किया गया है, जो कि ब्रजभूमि  एवम् उत्तराखण्ड की संस्कृति को जोड़ने का कार्य करती है। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने शुभकामनाए देते हुए गीत संगीत व फिल्मांकन की सराहना करते हुए आगे भी अपनी संस्कृति एवम् धर्म तथा पर्यटन पर आधारित गीतों को बनाए जाने हेतु जोर दिया।        इस अवसर पर सचिवालय संघ के अध्यक्ष  दीपक जोशी, महासचिव विमल जोशी, गीत के कलाकार के रूप मे किरन सिंह,  रूहान भारद्वाज,  कुलदीप भारद्वाज मौ...

आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पुष्पा चौहान ने दोनों पार्टीयों पर साधा निशाना

चित्र
उत्तरकाशी:  आ म आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पुष्पा चौहान ने दोनों पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा. 21सालों से दोनों पार्टी जनता का मुखोल उड़ा रही है.  रविवार को आम आदमी पार्टी के जोशियाड़ा स्थित कार्यालय में पार्टी कि भटवाड़ी ब्लाक इकाई का महिला सम्मेलन आयोजित किया गया।  सम्मेलन में पार्टी संगठन की मजबूती पर जोर देने के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा.सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पुष्पा चौहान ने कहा कि अलग उत्तराखंड राज्य बने 21 साल पूरे होने जा रहे हैं। भाजपा एवं कांग्रेस ने इस राज्य को सिर्फ सत्ता की लड़ाई काअखाड़ा बना रखा है। बारी बारी से सत्ता पर काबिज होती रही इन पार्टियों का जनमुद्दों से कोई सरोकार नहीं है। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारीऔर भ्रष्टाचार से आम जनता त्रस्त है। सम्मेलन में भटवाड़ी प्रखंड के दूरस्थ गांवों से बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। इन महिलाओं ने कहा कि आज के दौर में युवाओं के लिए रोजगार सबसे बड़ा मुदृदा है। आमआदमी पार्टी द्वारा उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किए गए रिटा...

मदद की दरकार : बेरोजगारी व धनाभाव के कारण बालक का इलाज कराना हुआ मुश्किल!

चित्र
  Team uklive रिखणीखाल:  रिखणीखाल प्रखंड के ग्राम डबराड बूथानगर डाकखाना - पाणीसैण निवासी  सूरज सिंह अनुसूचित जाति से सम्बन्ध रखता है,उसका छः वर्षीय बालक जिसका नाम धर्मपाल सिंह है। वह जन्म से तो ठीक था लेकिन अभी एक साल से वह अपाहिज जैसा हो गया है,वह चल फिर नहीं सकता,लड़खड़ाता है बोल भी नहीं सकता,खाना पीना भी ठीक से नहीं खाता व मल मूत्र त्यागने में भी दिक्कत है।इससे बड़ा उसका एक लडका और है जो स्वस्थ है।  सूरज सिंह गरीब घराने का है बेरोजगार है, खाने कमाने का धंधा व गुजारा करने का कोई साधन नहीं है।अब इनके सामने बड़ी जटिल समस्या आ गयी है कि इस बालक का इलाज कहाँ व कैसे करायें।जेब में पैसा न पल्ला कुछ नहीं है।घर में कमाने वाला कोई नहीं है,खाने के लिए लाले पड़े हैं।यहाँ तक कि कोटद्वार तक भी जाने का किराया भाड़ा जेब मे  नहीं है। अब इनका कहना है कि कोई तो मेरे इस दुख में सहारा बने जो मेरे इस अपाहिज बालक को उचित स्वास्थ्य लाभ दिलाने में सहायक सिद्ध हो।वे शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा रहे हैं कि मेरा मार्गदर्शन,मनोबल व सहायता करें ताकि मैं इस बच्चे को स्वास्थ्य...

बीजेपी मण्डल अध्यक्ष टिहरी की अध्यक्षता मे चल रहा बूथ सत्यापन का कार्य

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी : भारतीय जनता पार्टी  प्रदेश भर में 18 अगस्त से 30 अगस्त तक  प्रत्येक  विधानसभा मे बूथ सत्यापन का कार्य  मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में  किया जा रहा है।   इसी परिपेक्ष में भाजपा नई टिहरी मंडल द्वारा 18 अगस्त से टिहरी विधानसभा का बूथ संख्या 72 नवागर बूथ संख्या 73, पाटा भट्टकोटी बूथ संख्या 74 कांडा सुरसिंगधार बूथ संख्या 75, पस्सी बूथ संख्या 78,  बुडोगी चवाल खेत बूथ संख्या 81, कोण्ड डिबनू बूथ संख्या 83,  कुंठा बूथ संख्या 85,  कोटी कॉलोनी  भाग  पूर्वी  बूथ संख्या  86,   कोटी कॉलोनी   पश्चिमी भाग  बूथ संख्या  87,  बी पुरम  पूर्वी भाग बूथ संख्या 88,  बी पुरम  पश्चिमी भाग बूथ संख्या 89,  ढुंगीधार  बूथ संख्या 103,  बूथ संख्या 94,   बूथ संख्या 90 , जिला पंचायत  बौराड़ी बूथ संख्या 91 नगर पालिका परिषद नई टिहरी  बूथ संख्या 92 लोक निर्माण विभाग भवन बौराडी बूथो  का सत्यापन कार्य बूथ  अध्यक्षों तथा...

जाखणीधार मे कई लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल    टिहरी : रविवार को जाखणीधार के गेवली(पाव)खास पट्टी में अनेको गणमान्य लोगों ने पूर्व विधायक/मंत्री  किशोर उपाध्याय  का भव्य स्वागत कर कांग्रेस पार्टी की सदयस्ता ग्रहण की.   इस मौके पर बी डी सी सदस्य लवोई गाँव  रश्मि देवी, पूर्व बी डी सी पवन कुमाई, सेवानिवृत्त कैप्टिन रतन सिंह भंडारी, दिनेश लाल, जितेंद्र कुमाई, राजेन्द्र बरियाल,अनिल कोठीयाल, देवी प्रसाद, हरीश कुमाई, महावीर सिंह,देव दास , पूर्व प्रधान लवोईगाँव  शांति देवी,पूर्व प्रधान कौशल्या देवी,जोत सिह कुमाई, दीपक कुमाई, हर्षित कुमाई, अंकित बरियाल ने कांग्रेस की विधिवत सदस्यता ग्रहण की । इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम सिह नेगी, पूर्व प्रमुख जगदम्बा प्रसाद रतूड़ी, पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष पदम सिह कुमाई, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुँवर सिह राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट,जिला महामन्त्री महावीर गुनसोला,जिला बार के पूर्व सचिव सोहन सिंह रावत, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष  दर्शनी रावत, बुद्धिजीवी प्रकोष्ट की अध्यक्ष  ममता उनियाल, सेवादल की जिलाध्यक्ष...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 'नीरज चोपङा ग्लोरी क्रास कंट्री रन' को फ्लैग ऑफ किया

चित्र
Team uklive देहरादून : मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क से 'नीरज चोपङा ग्लोरी क्रास कंट्री रन' को फ्लैग ऑफ किया। मुख्यमंत्री ने भी इसमें जाॅगिंग करते हुए प्रतिभाग किया। इसका आयोजन राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल विभाग उत्तराखण्ड और उत्तराखण्ड एथलेटिक्स संघ द्वारा किया गया।  मुख्यमंत्री ने हाॅकी खिलाङी मेजर ध्यानचंद जी का स्मरण करते हुए खेल दिवस की बधाई दी । मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस प्रकार की नई खेल नीति लाएगी जिसमेँ खिलाड़ियों को तैयारी के लिए संसाधनों की कमी न रहे। राज्य सरकार की कोशिश है कि खिलाड़ियों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जाए। अभावों के कारण खेल प्रतिभा दबी न रहे। आगे बढने के पूरे अवसर मिलें।  मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों ओलम्पिक में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन हम सभी को गौरवान्वित करने वाला रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल भावना सर्वोपरि है। जीवन के हर क्षेत्र में स्पोर्ट्समैन शिप होनी चाहिये। जीवन में भी खेल की तरह कभी आगे बढते हैं कभी पीछे हटते हैं। जीवन में बहुत से अभावों का सामना करना पड़ता है। परन्तु अगर हम ठान लें और ...

जनपद भ्रमण पर उत्तरकाशी पहुंचे कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत का हुआ भव्य स्वागत

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी :   जनपद भ्रमण पर आज उत्तरकाशी पहुंचे उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत का आज गंगोत्री विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में जनपद आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया।  देर सांय उत्तरकाशी पहुंचे रणजीत रावत के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता ताम्बाखानी गेट से शहर के बीच पैदल यात्रा कर "सुमन सभागार" में पहुंचे जहां कार्यकर्ता बैठक कर मिशन 2022 के लिए कई अहम मसलों पर चर्चा हुई। यहां पहुंचे कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा 2022 विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को कई अहम टिप्स दिए गये।  उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा कर कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर है प्रदेश की जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों से तंग आ चुकी है , महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है ओर निश्चित तौर पर 2022 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है जिसकी बानगी गंगोत्री विधानसभा में रात्रि के समय मे भी लोगों के अंदर दिख रहा उत्साह बता रहा है।  उन्होंने...

आपदाग्रस्त क्षेत्रो में दौरे पर पहुचे जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान

चित्र
रिपोर्ट : नदीम परवेज़ धारचूला पिथौरागढ़ : डॉ आशीष चौहान ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र ऐलधारा पहुंच कर  जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की व पिडीत लोगों की  परेशानी सुनी व शीघ्र समाधान के उपजिलाधिकारी धारचूला को  निर्देश दिए।  ऐलधारा तवाघाट रोड में लगातार हो रही स्लाइडिंग का जिलाधिकारी ने  मुआयना किया और ऐलधारा क्षैत्र में नगरपालिका पालिका के अंतर्गत तड़कोट एलधारा के पास हो रहे भूस्खलन से बन्द टनकपुर  तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण के बाद तड़कोट क्षेत्र में जमीदोंज हो चुके तथा खतरे की जद में आए आवासीय भवनों का भी  निरीक्षण कर स्थानीय पीड़ितों से भी  मुलाकात की और उपजिलाधिकारी धारचूला को राहत व बचाव कार्य तेज करने निर्देश दिए। साथ ही एक बडा प्लान शाशन से बनाकर उक्त क्षेत्र को सर्वेक्षण के आधार पर बचाने का कार्य किया जायेगा बताया बीआरओ को उक्त सडक में नाली  निर्माण कर शहरी क्षेत्र में घुस रहै पानी से बचाने के आदेश किये ।  और क्षतीग्रस्त  मकानों के नुकसान का भी जायजा लिया और तत्काल मकानों को खाली कर सुरक्षित स्थानों में रखने के निर्देश दिए....

भारतीय जनता पार्टी गजा मंडल बूथ सत्यापन समिति की बैठक सम्पन्न

चित्र
Team uklive टिहरी : गजा में आज भारतीय जनता पार्टी गजा मंडल बूथ सत्यापन समिति द्वारा बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष  अरविन्द उनियाल ने गजा मंडल के अन्तर्गत सभी बूथों से आये हुए सभी बूथों के लोगों से कहा कि अपने हर बूथ पर टीम भावना से काम करना है । बैठक में सबसे पहले भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित किये गये । बूथ सत्यापन समिति की आज की इस बैठक में गजा मंडल के सभी बूथों से बूथ कमेटी के अध्यक्षों ने अपने अपने बूथों को मजबूती देने के संकल्प के साथ कहा कि हमारा बूथ है मजबूत । आज की बैठक में जिला मीडिया से  गजेन्द्र सिंह खाती के अलावा वरिष्ठ नेता श्री चतर सिंह ने कहा कि 2022 की तैयारी के लिए हम अभी से तैयार हैं ।  पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री गिरीश बंठवाण व मंडल महामंत्री रतन सिंह रावत ने कहा कि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर से बचाव के लिए जन जागरूकता व  सजग रहने के लिए भी हमें काम करना होगा । बूथ हमारा मजबूत का काम सक्रियता के साथ आगे बढना है । 2022 का चुनाव हम फतह करेंगे । उन्होंने कहा कि नरेन्द्र नगर विधानसभा में भाजपा का जीत का परचम ल...