संदेश

दिसंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पूर्व गंगोत्री विधायक का बाड़ागड्डी क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान जारी

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी   : बाड़ागड्डी क्षेत्र के अपने दो दिवसीय जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत आज पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने किशनपुर, साड़ा, थलन व साड़ग गांव का भ्रमण कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए समर्थन जुटाया। अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उन्होने नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाओं के साथ जनसंपर्क, ग्राम पंचायत स्तर पर बैठक व सभा कर ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया।  उन्होने ग्रामीणों के साथ बैठक कर आगामी चुनाव के लिए समर्थन की अपील कर कहा कि उनका विजन अपनी इस विधानसभा को एक उत्कृष्ट मॉडल के रूप में विकसित करना है, पूर्व में आपदा की कठिन चुनौतियों को पार कर हमने बुनियादी सुविधाओं और जरूरतों को दुरुस्त करने का ऐतिहासिक कार्य किया है, इस क्षेत्र का मुख्य केंद्र जोशियाड़ा जो बाढ़ से पूरी तरह त्रस्त हो गया था उसे संवारने में हमने कोई कसर नही छोड़ी, साथ ही जनता की सुविधार्थ यहां पर उपतहसील की स्थापना की।  तत्कालीन मुख्यमंत्री को मुस्टिकसौड़ में उतारकर यहां की जरूरत से रूबरू करवाया। इंद्रवती नदी में बाढ़ सुरक्षा कार्य, प्रत्येक ग्राम पंचायत में महिला मंगल दलों क...

गंगोत्री विधानसभा को मजबूत करने के लिए भाजपा के पदाधिकारी मैदान में उतरे

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी   : आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा में सक्रियता शुरू कर दी है. भाजपा ने गाँव गाँव जा कर चुनाव प्रसार पर जोर देना शुरू कर दिया है. हालाँकि गंगोत्री विधान सभा से अभी तक भाजपा ने कोई चेहरा सामने नहीं रखा है.भाजपा के संगठन के अधिकारी चुनाव प्रकिया पर जमीनी तौर पर कार्य करते दिख रहे है.  चेहरे को लेकर जंहा भाजपा हाई कमान माथा पच्ची में लगा है. वहीं भाजपा संगठनों के प्रभारियों ने मैदान में उतर कर पार्टी को मजबूत करने के लिए कमर कस ली है. भाजपा संगठन द्वारा हिमाचल प्रदेश से भेजे गए प्रभारी संतोष राज नेगी ने गंगोत्री विधान सभा में आ कर भाजपा को मजबूत करने के लिए मंडल से लेकर शक्तिकेंद्र तक के कार्यकर्ताओ को मजबूती से कार्य करने के निर्देश दिए.  भटवाड़ी ब्लाक के महादेव मंदिर परिसर में आज भाजपा मंडल कि बैठक हुई. जिसमे मंडल अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह रावत अध्यक्षता में सभा कि गई. जिसमे आगामी चुनाव को लेकर चर्चा  कि गई.  भाजपा द्वारा सभी मंडल,मोर्चा व् शक्तिकेंद्र को भी मजबूत करने कि बात करते हुए. गंगोत्री विधान सभा के प्रभारी संतोष र...

चार्टेड अकाउंटेड और समाजसेवी राजेश्वर पैन्यूली ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और अन्य सभी पदो से दिया इस्तीफा

चित्र
Team uklive   टिहरी : चार्टेड अकाउंटेड और समाजसेवी राजेश्वर पैन्यूली ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता  और अन्य सभी पदो से इस्तीफा दे दिया.  उन्होंने कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं का आभार भी ब्यक्त किया और कहा कि कांग्रेस मे सभी नेताओं का मुझे काफी प्यार और सम्मान मिला.  मै अपनी स्वेच्छा से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूँ.  उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा है. 

टिहरी बांध के ऊपर से "आवाजाही" का समय शाम छः बजे तक सीमित करने पर केंद्रऔर राज्य की भाजपा सरकार और उनकी मातहत एजेंसियों की कड़ीआलोचना होनी चाहिए:-शान्ति प्रसाद भट्ट

चित्र
Team uklive टिहरी : उतराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता, एडवोकेट शान्ति प्रसाद भट्ट ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए केंद्र और राज्य की भाजपासरकार और उसकी मातहत एजेंसियों की  कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि "टिहरी जिले की आधी से अधिक आबादी टिहरी बांध के ऊपर से "आवाजाही" करती आ रही है, किँतु केंद्र सरकार की एजेंसिया thdc और cisf मिलकर मनमाने ढंग से बांध के ऊपर सेआवाजाही का समय बिना किसी पूर्व आमसूचना के घटा देतीहै,जिससे  जनसामान्य को अत्यंत कष्ट से गुजरना पड़ता है, प्रतापनगर, घनसाली, जाखणीधार,कीर्तिनगर, श्रीनगर, देवप्रयाग आदि इलाकों के सैकड़ो नागरिक रोज आवाजाही करते है,किँतु ये एजेंसियां लगातार स्थानीय नागरिकों को परेशान करती है, और समय को बिना सूचना के बदल देती है,जिससे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में अनावश्यक का विलम्ब होता है। उतराखण्ड से भाजपा के पाँचो साँसद और विधायक इस जनहित के महत्वपूर्ण विषय पर हमेशा मौन रहते है,जो कि निंदनीय है!   श्री भट्ट ने भारत निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि  विधानसभा निर्वाचन 2022 को निर्विघ्न सम्पन्न करवाने के लिए विभिन्न तैयारियो...

लापता चल रहे दो कर्मचारीयों पर मुकदमा दर्ज, दो करोड़ से ऊपर के गबन का खुलासा

चित्र
टिहरी :   टिहरी जिला कोषागार में तैनात लापता चल रहे दो कर्मचारियों के खिलाफ सहायक कोषाधिकारी ने नई टिहरी कोतवाली में सरकारी धन के गबन का मुकदमा दर्ज कराया है। जिस पर पुुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जिला कोषागार में बतौर कैशियर कार्यरत जयप्रकाश शाह और यशपाल सिंह नेगी 25 दिसंबर से गायब चल रहे हैं। पुलिस ने बताया कि 27 दिसंबर को परिजनों ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी। लेकिन, अब इस मामले में कोषागार की तरफ से दोनों लापता कर्मचारियों के खिलाफ सरकारी धन के गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया है।  देर रात सहायक कोषाधिकारी ने दोनों कैशियर पर मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में दोनों कैशियर पर 2 करोड़ 21 लाख 23150 रुपये के गबन का आरोप है। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कोतवाली नई टिहरी में सहायक कोषाधिकारी नई टिहरी की तहरीर पर धारा 409 आईपीसी के तहत कैशियर जय प्रकाश शाह और यशपाल सिंह नेगी पर मुकदमा दर्ज किया गया है।  एसएसपी ने बताया कि दोनों पर दो करोड़ 21 लाख 23 हजार 150 रुपये के गबन का आरोप है। मामले की जांच जारी है। बुधवार को ऋष...

जनता महगाई, पलायन से त्रस्त,शिक्षा, स्वास्थ्य बेहाल

चित्र
  Team uklive नरेन्द्रनगर :  नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय इंटर कालेज गजा के प्रांगण में कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग नरेंद्र नगर की ओर से आयोजित जन संवाद कार्यकर्ता सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उपस्थित जन सैलाव को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कहने और करने में अन्तर है । उन्होंने कहा कि इस विधानसभा में पिछले पांच सालों में विकास परक योजनाओं पर अमल नहीं हुआ है । प्रीतम सिंह ने कहा कि जनता महंगाई , बेरोजगारी , से परेशान है और शिक्षा व स्वास्थ्य की स्थिति चिंताजनक है । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य भास्कर गैरोला ने अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।   पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरबीर सिंह सजवाण ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्रनगर विधानसभा मे मंत्री सरकार में हैं और क़ृषि व बागवानी में काश्तकारों को सरकार से कोई लाभ नहीं मिल पाया है । बेरोजगारी में यह विधानसभा आगे है ।...

होमगार्डों व राजस्व उप निरीक्षक सहायकों को कोरोनावारियर्स सम्मान तथा प्रोत्साहन राशि देने को मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

चित्र
Team uklive गजा :  होमगार्डों व राजस्व उप निरीक्षक सहायकों को  कोरोनावारियर्स सम्मान तथा प्रोत्साहन राशि देने को भेजा था ज्ञापन ।   उत्तराखंड सरकार के मुखिया  मुख्यमंत्री  को होमगार्डों व राजस्व सहायकों को कोरोनावारियर्स सम्मान तथा प्रोत्साहन राशि देने के लिए प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने 24-09-2021 को  जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा था । संगठन के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने  मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार देहरादून को अवगत कराया कि सरकार द्वारा राजस्व उप निरीक्षकों , आशाओं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को फ्रंटलाइन  कोरोनावारियर्स मानते हुए सम्मानित किया गया तथा प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई है लेकिन होमगार्डों तथा राजस्व सहायकों को कोरोनावारियर्स प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई है ।  इस पर शासन ने संज्ञान लेते हुए पत्र संख्या 173/××(2)/21-02(08)/2021 दिनांक 06-12-2021 को  प्रोत्साहन राशि 6000 रु. देने की घोषणा कर सराहनीय कार्य किया है ।   राजीव बलोनी,  डिप्टी कमांडेंट जनर...

उपला टकनौर क्षेत्र के स्थानीय निवासियों की बिभिन्न जन समस्याओं को लेकर पूर्व गंगोत्री बिधायक ने ग्रामीणों संग जिलाधिकारी से की वार्ता

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : उपला टकनौर क्षेत्र के स्थानीय निवासियों की बिभिन्न जन समस्याओं को लेकर आज पूर्व गंगोत्री विधायक के साथ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से बात कर उचित कार्यवाही कि मांग की   जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भेजे ज्ञापन में सुक्खी से झाला के मध्य प्रस्तावित टनल एवं बाईपास समरेखण का विरोध कर रहे ग्रामीणों का समर्थन कर पूर्व गंगोत्री विधायक ने मांग क़ि. उक्त प्रस्तावित टनल निर्माण से  इसका सीधा असर स्थानीय लोगों की आजीविका पर पड़ेगा।  एक ओर सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने की बात करती है तो वहीं दूसरी ओर इस तरह की कार्यवाही कर स्थानीय लोगों के हकों पर कुठाराघात कर रही है,  इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अनेकों बार हड़ताल, प्रदर्शन एवं ज्ञापनों के माध्यम से विरोध दर्ज भी कराया गया किन्तु उक्त सड़क मार्ग को यथावत रखने हेतु अभी तक कोई कार्यवाही गतिमान नही है। इसके अलावा वर्तमान समय मे उपला टकनौर क्षेत्र में हुई बर्फबारी से इस सुरम्य घाटी का दीदार करने देशी विदेशी पर्यटक आना चाह रहे है किंतु सड़क मार्ग प...

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जूम ऐप के माध्यम से सड़क महकमें के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा - निर्देश दिये

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी   : जिलाधिकारी ने एन०एच०, बी०आर०ओ० आदि सम्बन्धित अधिकारियों को जनपद क्षेत्रांन्तर्गत सड़कों में पाला, फिसलन वाली जगहों में चूना आदि डालने के निर्देश दिए l ताकि वाहनों का सुगम आवागमन हो सके l उन्होंने कहा कि नये वर्ष में विभिन्न जगहों से सैलानियों का आवागमन बढ़ जाता है l ऊपरी क्षेत्रों में ठण्ड के कारण सड़कों में पाला पड़ने से दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती है l किसी भी आकस्मिक स्थिति/घटना से निपटने हेतु एसडीआरएफ, पुलिस विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर रहेगें ।  31st/नववर्ष के आगमन पर मौसम खराब होने ,पाला एंव बर्फवारी की स्थिति में  पर्यटकों / स्थानीय लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत 29 दिसंबर 2021 रात्रि 08.00 बजे  से 01 जनवरी 2021 सुबह 8.00 बजे तक जनपद में आवश्यक सेवाओं के वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों का आवगमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा l

पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने जोशियाड़ा/कंसेंण, नेताला बूथ पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के लिए समर्थन जुटाया

चित्र
  रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी   उत्तरकाशी : पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने आज जोशियाड़ा/कंसेंण ओर नेताला बूथ पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के लिए समर्थन जुटाया। कार्यक्रम के अनुसार आज पहले जोशियाड़ा/कंसेण में बैठक कर पूर्व गंगोत्री विधायक ने लोगों से संवाद किया उन्होंने लोगों से परिवर्तन के इस दौर में साथ  आने का आह्वान किया, स्थानीय लोगों ने पूर्व सरकार में किये विकास कार्यों को तरजीह देकर आपदा व अन्य कार्यों को मील का पत्थर बताया।  इस दौरान दर्जनों युवाओं और महिलाओं ने पूर्व गंगोत्री विधायक सजवाण की विकासपरक सोच का समर्थन कर कांग्रेस की सदस्यता गृहण की।  इसके अलावा उन्होंने नेताला बूथ पर भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बूथ लेवल कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। नेताला गांव और कस्बे में पूर्व सरकार में अभूतपूर्व कार्य हुई है, राजकीय इंटर कॉलेज, प्रा0स्वा0 केंद्र , पशु चिकित्सालय, पेयजल पम्पिंग, सिंचाई लिफ्ट योजना से लेकर नागदेवता मंदिर सौंदर्यीकरण, खेल मैदान, बाढ़ सुरक्षा कार्य तमाम ऐसे कार्य है जो आज भी प्रासंगिक है। इस अवसर पर ग्रामीणो...

भाजपा ने अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों के हितों पर कुठाराघात किया है : राजकुमार

चित्र
Team uklive घनसाली   : विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नागेश्वर शोड् में  कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तराखंड प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विगत पौने 5 वर्षों के कार्यकाल में अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों के साथ धोखा कर उन्हें गुमराह करने का काम किया है उन्होंने कहा पूर्वर्ती कांग्रेस सरकार की जितनी भी योजनाएं अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगों के हितों की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी ने शुरू की थी भाजपा ने उन सभी योजनाओं को खत्म करने का काम किया भाजपा के कार्यकाल में अनुसूचित जाति जनजाति छात्र छात्रों की छात्रवृत्ति में भी करोड़ों का गबन किया गया है उन्होंने कहा आज महंगाई आसमान पर है.  गरीब आदमी का जीना मुश्किल हो गया है 2022 के विधानसभा के चुनाव में घनसाली विधानसभा के लोगों ने कांग्रेस का साथ देना है तब जाकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी  kजिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा की भाजपा ने अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगों को सिर्फ वोट बैंक तक की सीमित रखा ह...

विजय संकल्प यात्रा का हुआ भब्य स्वागत

चित्र
Team uklive पिथौरागढ़ :  सोमेश्वर विधान सभा में विजय संकल्प यात्रा में उमड़े जनसैलाब को सम्बोधित कर सोमेश्वर विधान सभा सभा में यात्रा का स्वागत किया गया इसके पश्चात् यात्रा सल्ट विधान सभा के मौलेखाल में पहुची जहाँ विशाल वाहन रेली निकाली गई यात्रा को आगे बढ़ाते हुए यात्रा रानीखेत पहुंचने से पहले यात्रा का भतरौजखान,ताड़ीखेत मैं भव्य मोटर साइकिल रैली के साथ यात्रा  का स्वागत किया गया शाम को रानीखेत में विशाल जनसभा को पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व केबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल व सासंद अजय टम्टा ने सम्बोधित किया  जिसके पश्चात यात्रा नैनीताल जिले के प्रवेश से पहले रानीखेत विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओ ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर यात्रा में शामिल लोगो को सम्मानित किया और यात्रा को नैनीताल जिले के कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया जिसके बाद विजय संकल्प यात्रा प्रारंम्भ होने से पूर्व केंद्रीय रक्षा एवमं पर्यटन राज्य मंत्री माननीय अजय भट्ट के नेतृत्व में ताड़ीखेत स्थित गोलज्यू मंदिर में पूजा अर्चना के साथ शुरुवात की इस दौरान नैनीताल जिले के बेतालघाट विधान सभा में रैली कर  जनता को...

पूर्व गंगोत्री विधायक का उपला टकनौर दौरा. जनता का खासा समर्थन मिला

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने आज उपला टकनौर के झाला, पुराली, जसपुर व सुक्खी गांव में भ्रमण व बैठक कर विधानसभा चुनाव 2022 के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ पूर्व विधायक सजवाण का स्वागत कर आने वाले चुनाव मे पूर्ण समर्थन के साथ उनकी जीत का जयघोष किया।  इन दिनों हर्षिल क्षेत्र की इस सुरम्य घाटी में बर्फबारी के बाद प्रकृति ने मनोरम दृश्यों की छटा बिखेरी है। भारी ठंड ओर बर्फ से लदगद पहाड़ियों के बीच हुई बैठक में लोगों का उत्साह निश्चित ही 2022 विधानसभा चुनाव में नई इबारत लिखने को तैयार है।  इस मौके पर ग्रामीणों ने पूर्व सरकार में विधायक रहते सजवाण द्वारा उपला टकनौर क्षेत्र में किये गए विकास कार्यों को मील का पत्थर बताया। झाला में कोल्ड स्टोरेज की स्थापना से लेकर जसपुर-पुराली, पायरा-झाला, हर्षिल-मुखवा सड़क मार्ग, पछ्यारी में रोपवे, उद्यान बगीचों में पाइपलाइन, सिंचाई गुल, हॉज से लेकर अनेक विकास योजनाओं का स्मरण कर आगामी विधानसभा चुनाव में भरपूर समर्थन के साथ उनकी रिकॉर्ड जीत का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला महाम...