पूर्व गंगोत्री विधायक का बाड़ागड्डी क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान जारी
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी उत्तरकाशी : बाड़ागड्डी क्षेत्र के अपने दो दिवसीय जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत आज पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने किशनपुर, साड़ा, थलन व साड़ग गांव का भ्रमण कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए समर्थन जुटाया। अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उन्होने नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाओं के साथ जनसंपर्क, ग्राम पंचायत स्तर पर बैठक व सभा कर ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया। उन्होने ग्रामीणों के साथ बैठक कर आगामी चुनाव के लिए समर्थन की अपील कर कहा कि उनका विजन अपनी इस विधानसभा को एक उत्कृष्ट मॉडल के रूप में विकसित करना है, पूर्व में आपदा की कठिन चुनौतियों को पार कर हमने बुनियादी सुविधाओं और जरूरतों को दुरुस्त करने का ऐतिहासिक कार्य किया है, इस क्षेत्र का मुख्य केंद्र जोशियाड़ा जो बाढ़ से पूरी तरह त्रस्त हो गया था उसे संवारने में हमने कोई कसर नही छोड़ी, साथ ही जनता की सुविधार्थ यहां पर उपतहसील की स्थापना की। तत्कालीन मुख्यमंत्री को मुस्टिकसौड़ में उतारकर यहां की जरूरत से रूबरू करवाया। इंद्रवती नदी में बाढ़ सुरक्षा कार्य, प्रत्येक ग्राम पंचायत में महिला मंगल दलों क...