होमगार्डों व राजस्व उप निरीक्षक सहायकों को कोरोनावारियर्स सम्मान तथा प्रोत्साहन राशि देने को मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

Uk live
0

Team uklive


गजा :  होमगार्डों व राजस्व उप निरीक्षक सहायकों को  कोरोनावारियर्स सम्मान तथा प्रोत्साहन राशि देने को भेजा था ज्ञापन ।   उत्तराखंड सरकार के मुखिया  मुख्यमंत्री  को होमगार्डों व राजस्व सहायकों को कोरोनावारियर्स सम्मान तथा प्रोत्साहन राशि देने के लिए प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने 24-09-2021 को  जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा था । संगठन के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने  मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार देहरादून को अवगत कराया कि सरकार द्वारा राजस्व उप निरीक्षकों , आशाओं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को फ्रंटलाइन 


कोरोनावारियर्स मानते हुए सम्मानित किया गया तथा प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई है लेकिन होमगार्डों तथा राजस्व सहायकों को कोरोनावारियर्स प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई है ।  इस पर शासन ने संज्ञान लेते हुए पत्र संख्या 173/××(2)/21-02(08)/2021 दिनांक 06-12-2021 को  प्रोत्साहन राशि 6000 रु. देने की घोषणा कर सराहनीय कार्य किया है ।  


राजीव बलोनी,  डिप्टी कमांडेंट जनरल होमगार्डस उत्तराखंड , देहरादून ने इस आशय के पत्र से अवगत कराया है ।  मुख्यमंत्री  का आभार व्यक्त किया गया है ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top