गंगोत्री विधानसभा को मजबूत करने के लिए भाजपा के पदाधिकारी मैदान में उतरे

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 


उत्तरकाशी  : आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा में सक्रियता शुरू कर दी है. भाजपा ने गाँव गाँव जा कर चुनाव प्रसार पर जोर देना शुरू कर दिया है. हालाँकि गंगोत्री विधान सभा से अभी तक भाजपा ने कोई चेहरा सामने नहीं रखा है.भाजपा के संगठन के अधिकारी चुनाव प्रकिया पर जमीनी तौर पर कार्य करते दिख रहे है. 


चेहरे को लेकर जंहा भाजपा हाई कमान माथा पच्ची में लगा है. वहीं भाजपा संगठनों के प्रभारियों ने मैदान में उतर कर पार्टी को मजबूत करने के लिए कमर कस ली है. भाजपा संगठन द्वारा हिमाचल प्रदेश से भेजे गए प्रभारी संतोष राज नेगी ने गंगोत्री विधान सभा में आ कर भाजपा को मजबूत करने के लिए मंडल से लेकर शक्तिकेंद्र तक के कार्यकर्ताओ को मजबूती से कार्य करने के निर्देश दिए. 

भटवाड़ी ब्लाक के महादेव मंदिर परिसर में आज भाजपा मंडल कि बैठक हुई. जिसमे मंडल अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह रावत अध्यक्षता में सभा कि गई. जिसमे आगामी चुनाव को लेकर चर्चा  कि गई. 


भाजपा द्वारा सभी मंडल,मोर्चा व् शक्तिकेंद्र को भी मजबूत करने कि बात करते हुए. गंगोत्री विधान सभा के प्रभारी संतोष राज नेगी ने सभी भाजपा के पदाधिकारियो को सख्त निर्देश देते हुए कहा. पार्टी के साथ मिलकर कार्य होना चाहिए. हमनें संगठन को मजबूती से आगे लाना है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त