संदेश

मई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गरीब कल्याण सम्मेलन का हुआ आयोजन

चित्र
Team uklive वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के रानीचौरी पारिसर में कृषि विज्ञान केंद्र एवं वानिकी महाविद्यालय रानीचौरी द्वारा संयुक्त रूप से गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया जिसमे 182 लाभार्थीयों एवं 8 विभागीय अधिकारी/कर्मचारी  द्वारा प्रतिभाग किया गया l  प्रो. वी. पी. खंडूड़ी अधिष्टाता एवं डा अरविंद बिज्लवान सह निदेशक प्रसार के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया l  कार्यक्रम मा. प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लाभार्थी एवं जन प्रतिनिधियों को ऑनलाइन माध्यम से हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से संबोधित किया l  इस सम्मेलन का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत किया जा रहा था. "गरीब कल्याण सम्मेलन" नामक इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में पीएम मोदी जी द्वारा 9 केंद्रीय मंत्रालयों/ विभागों द्वारा संचालित 16 योजनाओं/ कार्यक्रमों के लाभार्थियों से ऑनलाइन माध्यम से संवाद किया गया l इसके अलावा पीएम 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त भी जारी की गयी l  इसके साथ ह...

तंबाकू निषेध दिवस पर छात्र-छात्राओं और विद्यालय परिवार ने ली शपथ

चित्र
Team uklive प्रतापनगर : प्रताप नगर प्रखंड के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज मजाक में छात्र-छात्राओं और विद्यालय परिवार ने धूम्रपान न करने की शपथ ली, इस अवसर पर डॉक्टर सुभाष भट्ट आर के एस की काउंसलर मीनाक्षी राणा एएनएम वंदना रावत बीसी गौतम सीएसओ द्वारा धूम्रपान का जीवन में पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तृत रूप में जानकारी दी उन्होंने कहा धुम्रपान स्नेह स्नेह जीवन को अपनी जकड़ में ले आता है और फिर धूम्रपान लेने वाला व्यक्ति उसका आदी हो जाता है।तम्बाकू का प्रयोग ज्यादातर हृदय और फेफड़ों को प्रभावित कर उससे जुड़ी बीमारियों को जन्म देता है, धूम्रपान दिल के दौरे का प्रमुख कारक बनता है, सदमा, दीर्घकालिक प्रतिरोधी फेफड़े के रोग (COPD), वातस्फीति और कैंसर (विशेष रूप से फेफड़ों का कैंसर, गले और मुंह का कैंसर और अग्नाशयी कैंसर). यह केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र तथा तंत्रिकीय आवेग के संचरण के मार्ग को प्रभावित करता है। कम मात्रा में इसका उपयोग मस्तिष्क के विभिन्न केन्द्रों को उत्तेजित करता है, परन्तु इसका लम्बा उपयोग तन्त्रिका-तन्त्र की क्रियाशीलता को कम करता है। यह एड्रीनेलीन के ...

दिव्य धाम टाण्डा महादेव मंदिर,जुकणिया में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा धार्मिक महायज्ञ एवं लोक कलाकारों द्वारा संगीत संध्या का विशेष आयोजन

चित्र
  रिखणीखाल -जनपद गढ़वाल के रिखणीखाल प्रखंड में स्थित ग्राम जुकणिया,टाण्डा महादेव मंदिर,पट्टी पैनो के पावन पवित्र व कलकल करती प्रसिद्ध मंदाल नदी के नैसर्गिक रमणीक तट पर शिव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा धार्मिक महायज्ञ व लोक संगीत संध्या का आयोजन दिनांक 15 जून 2022 से 17 जून 2022 तक भव्य व विशाल रूप में किया जा रहा है। अब यहाँ पर संक्षिप्त में टाण्डा महादेव मंदिर के अतीत का वर्णन किया जा रहा है।यह शिव मंदिर प्रसिद्ध मंदाल नदी के नैसर्गिकव रमणीक तट पर अवस्थित है।इसके तीन तरफ सिचाई युक्त कृषि भूमि है।काफी समय पहले किसानों ने अपने फसलों,खेती बाड़ी की सुरक्षा व रखवाली के लिए टंड्या ( टाण्ड)बनाया था।खेत में एक मचान सा बनाया जिसे आम स्थानीय भाषा में टंड्या वाणू भी कहते हैं।यह जमीन से पांच छ फीट ऊँचा होता है इसके ऊपर बरसात व धूप से बचने के लिए घास-फूस का छप्पर डालते हैं तथा वहाँ चारपाई बिछाते हैं वहीं से खेतों की जंगली जानवरों,पशु पक्षियों से रखवाली होती है।या कभी कभी अनाज का भूसा भी संग्रह करते हैं।यहीं पर यह प्राचीन शिव मंदिर था इसी वजह से इसे टाण्डा महादेव मंदिर का नाम से प्रचलित है।पहले छोटे ...

विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थीयों से किया प्रधानमंत्री ने संवाद

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी : प्रधानमंत्री मोदी  द्वारा मंगलवार को  शिमला में ‘‘गरीब कल्याण सम्मेलन‘‘ में प्रतिभाग कर भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से देश के लाभान्वित लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सीधा संवाद किया गया। इस दौरान  प्रधानमंत्री  द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को धनराशि रूपये 21 हजार करोड़ से अधिक की 11वीं किश्त हस्तान्तरित की गई। प्रधानमंत्री  के संवाद कार्यक्रम से जुड़ने हेतु जनपद मे  बहुउद्देशीय भवन नई टिहरी में ‘‘गरीब कल्याण सम्मेलन‘‘ कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल सोना सजवाण, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार, विधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी, जिलाधिकारी  टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित लाभार्थी आदि मौजूद रहे।  कार्यक्रम में जनपद...

राजकीय विद्यालय पोखरी ने मनाया विश्व तम्बाकू नियंत्रण दिवस

चित्र
  Team uklive पोखरी : मंगलवार को  प्रोफ़ेसर शशि बाला वर्मा के संरक्षण में राजकीय महाविद्यालय की एन॰एस॰एस॰ इकाई के तत्वावधान में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस-2022 मनाया गया. जिसमें महाविद्यालय के समस्त बच्चों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया. उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं ग़ैर शिक्षक साथी आमंत्रित रहें. इस कार्यक्रम अंतर्गत विश्व तम्बाकू निषेध दिवस हेतु नशे के द्वारा होने वाले नुक़सान के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से तीन अलग अलग प्रतियोगिताएँ भाषण, स्लोगन और पोस्टर प्रतियोगिताएँ आयोजित की गयी. एन॰एस॰एस॰ विभाग के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० राम भरोसे द्वारा एन॰एस॰एस॰ के लक्ष्य गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा कुछ इस प्रकार रही. प्रात: 10 बजे से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया जिसमें स्वयंसेवियों द्वारा एन॰एस॰एस॰ लक्ष्य गीत गाया गया. इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी डॉ० राम भरोसे द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का परिचय देते हुए नशे से हो रहे दुष्प्रभावों पर संक्षेप में प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि नशा किसी भी प्रकार ...

तम्बाकू नियंत्रण दिवस पर दिलवाई शपथ

चित्र
Team uklive   टिहरी : मंगलवार को विश्व तम्बाकू नियंत्रण दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यामंदिर नई टिहरी मे कार्यक्रम आयोजित किया गया.  कार्यक्रम मे स्थानीय विधायक किशोर उपाध्याय बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे पहुचे थे.  कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया. विधायक ने स्कूल बच्चों सहित अभिभावकों, अध्यापको को तम्बाकू निषेध की शपथ दिलवाई.  विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को तम्बाकू सहित अन्य नशीली वस्तुओ का सेवन स्वयं के साथ ही अन्य लोगों को ना करने को प्रेरित करना चाहिए.  विधायक ने कहा तम्बाकू जैसी नशीली वस्तुओ को ऊपर से ही बैन हो जाना चाहिए जिससे ये उत्पाद बाजार मे नही रहेंगे तो युवा पीढ़ी इनका सेवन नही करेगी.  वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन ने कहा कि हमारा प्रयास अपने जिले को नशा मुक्त करना है जिसमे सभी की भागीदारी जरुरी है तभी तम्बाकू उन्मूलन मे सहभागिता सभी की हो सकेगी.        शपथ दिलवाते ब्यापार मण्डल के पदाधिकारी  इस मौके पर विधायक किशोर उपाध्याय, ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति प्रसाद डोभाल, ब्यापार मण्डल के प...

हाईटेंशन लाइन से व्यावसायिक भूमि अधिग्रहण नहीं होने से काश्तकारों में आक्रोश

चित्र
      डी पी उनियाल गजा                 गजा : विकासखंड चम्बा की मखलोगी पट्टी में नकोट गांव की उपजाऊ व व्यावसायिक भूमि पावर ग्रिड की हाई टेंशन लाइन की जद में आने के कारण पावर ग्रिड विभाग द्वारा अधिग्रहण नहीं किए जाने से काश्तकारों में रोष है । नकोट गांव के पूर्व प्रधान दौलत सिंह मखलोगा व वर्तमान प्रधान श्रीमति विनिता का कहना है कि नकोट बाजार के निकट उनके गांव के लोगों की भूमि है जिस पर पावर ग्रिड की हाई टेंशन लाइन जा रही है ।लाइन बिछाते समय भी ग्रामीणों ने ऐतराज जताया था लेकिन उस समय विभाग ने आश्वासन दिया था कि भूमि का उचित मुआवजा दिया जाएगा लेकिन अब कोई सुनवाई नहीं हो रही है । हाई टेंशन लाइन के नीचे भवन निर्माण भी नहीं किया जा सकता है । जबकि काश्तकार अपनी व्यावसायिक भूमि का उपयोग भी नहीं कर पा रहे हैं तथा बरसात के मौसम में करंट भी आ रहा है इस सबके चलते खेतों में फसल बोने में भी दिक्कत हो रही है ।विगत साल भी गांव के लोगों ने पंचायत भवन में धरना दिया था ।प्रशासन की ओर से तहसीलदार नई टिहरी धरना स्थल पर पहुंचे तथा समाधान का आश्वासन ...

चम्पावत उपचुनाव : अभी तक पचास प्रतिशत वोटिंग हुई, लोगों मे भारी उत्साह

चित्र
रिपोर्ट : बलदेव चंद भट्ट    चम्पावत : आज सुबह से ही लोगों ने चंपावत ने एक अनोखे अंदाज में मुख्यमंत्री महोत्सव के रूप में मतदान केंद्रों तक पहाड़ी कल्चर परिधानों में सज धज कर जाकर वोटिंग की.  लोगों के अंदर एक अलग उत्साह और जोश देखने को बन रहा था वही लोगों का कहना है कि हम विकास को वोट दे रहे हैं चंपावत को एक नया चंपावत बनाने के लिए वोट कर रहे हैं एक अलग जोश अलग उत्साह देखने को ही बन रहा है मुख्यमंत्री के इस चुनाव क्षेत्र चंपावत में 12:00  बजे तक 50 परसेंट वोटिंग हो चुकी है

रवांई का तिलाड़ी गोली कांड.

चित्र
रिपोर्टर - वीरेंद्र नेगी    उत्तरकाशी जिले के रवांई घाटी में हुए तिलाड़ी गोली कांड जलियांवाला बाग हत्याकांड से कम नही था । 30 मई 1930 को हुए तिलाड़ी कांड में 17 किसान शहीद हुए थे और सैकड़ों घायल हो गए थे बाद में 68 किसानों पर मुकदमे चले और उन्हें 1 से 20 साल तक कारावास की सजा हुई जहां देश 1947 को स्वतंत्र हो गया था वही टिहरी रियासत का समंत शाही दमन चक्र 1949 तक जारी रहा। राजशाही के समय टिहरी रियासत की जनता करों के बोझ से दबी हुई थी । 1930 में राजा ने जंगलों में मुन्नार बंदी का कार्य शुरू करवाया इससे किसानों की गायों के चरान चुगान के स्थान तक छीन लिए , प्रार्थना करने पर जंगल के अधिकारियों ने उस समय कहा कि गाय बछियों के लिए सरकार नुकसान नहीं उठाएगी। उन्हे पहाड़ी से नीचे गिरा दो, यह शब्द आम आदमी व किसानों को मन्थने के लिए काफी थे। उन दिनों नरेंद्र नगर में गवर्नर हेली अस्पताल की नींव रखी जानी थी। रवांई जौनपुर के लोगों को भी हुकूमत के ठेकेदारों ने अपने मनोरंजन के लिए नंगे होकर तालाब में कूदने के हुक्म दिये। गरीब जनता पानी में कूदी जरूर पर बाहर निकली तो मन में विद्रोह की ज्वाला लेकर। ...

कार के गहरी खाई में गिरने से हुई महिला की मौत

चित्र
रिपोर्ट भगवान सिंह देवप्रयाग  टिहरी : जनपद टिहरी टिहरी एनएच 58 आज सुबह 7 बजे के लगभग, एक कार देवप्रयाग से आगे सैनिक होटल के समीप सड़क से करीब 15 मीटर नीचे पलट गई। जिसमें पति, पत्नी और एक बेटा सवार थे। देवप्रयाग पुलिस के मुताबिक तीनों चमोली से सुबह 4 बजे चलकर देहरादून अपने गृह प्रवेश में जा रहे थे। इस घटना में पति, पत्नी घायल हुए जिनको प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, देवप्रयाग ले जाया गया। जहाँ महिला नीतू देवी पत्नी भूपेंदर सिंह, उम्र 38 वर्ष निवासी नौटी पैन्यूली कर्णप्रयाग जिला चमोली की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। घायलों में भूपेंदर सिंह उम्र 40 वर्ष व आयुष पुत्र भूपेंद्र सिंह, उम्र 17 वर्ष शामिल है। दोनों की स्थिति सामान्य है।

चायना मे भारत का नाम रोशन कर रहें एक्टर देव रतूड़ी हिन्दू संस्कृति को भी दें रहें बढ़ावा

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  चायना : चायना मे भारत का नाम रोशन कर रहें उत्तराखंड राज्य के टिहरी जिले के देव रतूड़ी भारत की संस्कृति को फैलाने का कार्य कर रहें हैं  Uklive से बातचीत मे उन्होंने बताया कि भारत में पता नहीं क्यों हम लोग मुग़ल आक्रांताओं के गुणगान गाते है ? धन्यवाद करता हूँ यहाँ की सरकार का जिन्होंने हमारे मंदिरो को पूरी हिफ़ाज़त के साथ रखा है साथ साथ छतिग्रस्त स्तम्भों को संग्रहालय में सजो कर रखा है ! मुग़लों की तरह गुम्बदों से नहीं ढका.  देव रतूड़ी ने बताया कि यहाँ के मूल निवासियों से बात कर के पता चला कि यहाँ ८०० साल पहले कुछ धनाढ्य तमिल व्यवसायी आए थे जिन्होंने यहाँ अनेक हिन्दु मन्दिर बनवाए इसीलिए यहाँ आज भी जहाँ भी खोदो हिन्दु देवी देवताओं की मूर्ति और शिवलिंग  निकलते है , सोचों कितने सशक्त रहे होंगे हमारे पूर्वज जिन्होंने ८०० साल पहले चीन तक सनातन संस्कृति की धूम मचा रखी थी , नमन करता हूँ उन सब लोगों को और प्रार्थना करता हूँ परमेश्वर से कि हमारा भी मार्ग दर्शन करे !

विधायक से पंगा लेना उपजिलाधिकारी को पड़ गया भारी, शासन ने किया ट्रांसफर

चित्र
Team uklive उत्तरकाशी : सत्ता का असर क्या होता है वो आज पुरोला मे देखने को मिला.  जिस उपजिलाधिकारी ने विधायक जी की शिकायत पुलिस से की थी और अपनी जान का खतरा विधायक से बताया था उस उपजिलाधिकारी का शासन ने ट्रांसफर ही कर दिया यानि सत्ता का इतनी जल्दी असर हुआ कि उपजिलाधिकारी महोदय को समझने का मौका भी नही मिला.  दरअसल मामला कल का है जिसमे बीजेपी विधायक दुर्गेश्वर लाल और पुरोला के उपजिलाधिकारी सोहन सिंह के बीच अतिक्रमण को लेकर तनातनी हो गई थी. तनातनी इतनी बढ़ गई कि उपजिलाधिकारी को पुलिस मे विधायक की शिकायत दर्ज करनी पड़ी.  वहीं विधायक ने भी उपजिलाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें भ्रष्टाचार मे लिप्त बताते हुए मानहानि का दावा ठोकने की बात कही.  परन्तु उससे पहले कि मामला और आगे जाता शासन ने उपजिलाधिकारी का ट्रांसफर ही कर डाला. उनको कार्यालय आयुक्त गढ़वाल मण्डल से सम्बद्ध किया गया है.  कुल मिलाकर उपजिलाधिकारी को विधायक से पंगा लेना भारी पड़ गया. 

पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने उपजिलाधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

चित्र
रिपोर्ट :वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : पुरोला उपजिलाधिकारी को पुरोला विधायक ने जान से मारने की धमकी दी तो वहीं विधायक ने उपजिलाधिकारी पर  भ्रष्टाचार के आरोप लगा डाले.   पुरोला उपजिलाधिकारी और बीजेपी विधायक के बीच आपसी विवाद अब गहराता जा रहा है. आपको बता दें  एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने पुरोला थाने में विधायक दुर्गेश्वर लाल और एक अन्य के विरुद्ध तहरीर दी है.  पुरोला थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि उपजिलाधिकारी की तहरीर मिली है. अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है. मामले की जांच की जा रही है. तो वहीं पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने  उपजिलाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा उपजिलाधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है. पुरोला उपजिलाधिकारी सैनी अपने फायदे के लिए जनता का कार्य नहीं करते है. जनता के कार्य को धूमिल करके अपने कार्य का  लाभ  उठा रहे है. उपजिलाधिकारी सैनी अपने पद का दुरूपयोग कर रहे है.  अब देखने वाली बात यह होगी कि इन दोनो के अहम की ये लड़ाई क्या गुल खिलाएगी.             

आखिर लंबी जद्दोजेहाद के बाद राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल की ब्लॉक इकाईयों का अधिवेशन हुआ संपन्न

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल    टिहरी : आखिर लंबी जद्दोजेहाद के बाद राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल  की  ब्लॉक इकाईयों का अधिवेशन दिनांक 25-5-2022 से 28 -05- -2022 तक  संपन्न हुआ । राजकीय शिक्षक संघ के इतिहास में लंबी मायूसी के बाद हुए चुनाव में शिक्षक साथियों में काफी उत्साह देखने को मिला।  संगठन हित में ब्लॉक स्तरों का अधिवेशन कराने का निर्णय जनपद कार्यकारिणी द्वारा लिया गया जिसके क्रम मे ब्लॉक जाखणीधार,थौलधार, देवप्रयाग, कीर्तिनगर के चुनाव पहले चरण में उत्साहपूर्ण माहौल में संम्पन्न हुए।।                  राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई जाखणीधार का निर्विरोध निर्वाचन हुआ जिसमें अध्यक्ष रजनीश नौटियाल उपाध्यक्ष पुरुष धर्मेंद्र पवार उपाध्यक्ष महिला सरोजिनी मंगाई ब्लॉक मंत्री कुशाल सिंह बगियाल संयुक्त मंत्री पुरुष पंकज डंगवाल संयुक्त मंत्री महिला नीलम नेगी आय व्यय निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद पुरोहित मनोनीत हुए ।              .            ...

सामाजिक संगठनों ने चलाया स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

चित्र
Team uklive गजा :नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के बजरंगी स्वाभिमान सेवा समिति पोखरी उत्तराखंड व प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा ने संयुक्त रूप से क्षेत्र के प्रसिद्ध घंटाकरण धाम मंदिर परिसर व मंदिर में जाने वाले रास्ते के आस पास सफाई अभियान चलाया ।  स्वच्छता अभियान में गजा गौंत्याचली स्थान से घंडियाल डांडा मंदिर को जाने वाले 4 किलोमीटर खड़ी चढ़ाई के रास्ते पर पड़े पालीथीन , प्लास्टिक बोतलें , चिप्स आदि के रैपर व अन्य कूड़े को इकट्ठा कर निस्तारण किया गया तथा मंदिर परिसर के अंदर व बाहर पड़े कूड़ा-करकट को इकट्ठा कर गड्डे में दबाया गया । वापस आते समय बोरियों में इकट्ठा कर गजा नगर पंचायत के कूड़ा निस्तारण स्थान पर निस्तारण किया गया । प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल व बजरंगी स्वाभिमान सेवा समिति पोखरी क्वीली के अध्यक्ष जगत सिंह असवाल ने कहा कि कूड़ा निस्तारण से ही पर्यावरण संरक्षण होगा । पहाड़ों में भी कूड़े के ढेर खड़े हो जाते हैं जिससे हमारे पर्यावरण संरक्षण पर प्रभाव पड़ता है तथा स्वच्छ भारत , स्वस्थ भारत अभियान पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है । प्राकृतिक संसा...

उपजिलाधिकारी सैनी को किससे है जान का खतरा देखिए पूरी रिपोर्ट

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी :   पुरोला उपजिलाधिकारी और बीजेपी विधायक के बीच आपसी विवाद अब गहराता जा रहा है. एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने पुरोला थाने में विधायक दुर्गेश्वर लाल और एक अन्य के विरुद्ध तहरीर दी है. पुरोला थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि उपजिलाधिकारी की तहरीर मिली है. अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है. मामले की जांच की जा रही है. उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 21 मई को नगर पंचायत पुरोला की ओर से अतिक्रमण हटाया. इस पर विधायक ने रात दस बजे विश्राम गृह में बुलाया, लेकिन रात का समय होने के कारण वह नहीं जा पाए. वहीं, 22 मई की सुबह विधायक से मिलने गए तो विधायक ने मिलने से मना कर दिया और बाजार में मिलने के लिए कहा. जब वह मुख्य बाजार में उनके खिलाफ नारेबाजी की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया. उपजिलाधिकारी ने आरोप लगाया कि विधायक समय-समय पर उनसे अवैध कार्य करने के लिए दबाव बनाते हैं और उन्हें विधायक से जान का खतरा भी है. वहीं, पुरोला से भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल ने आरोप लगाया कि उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने 21 मई को अतिक्रमण हटाने के नाम पर वैध ...

प्रतापनगर विधानसभा के युवा नेता चंपावत में सीएम धामी के लिए मांग रहे वोट

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  प्रतापनगर : प्रतापनगर भाजपा के युवा नेता विकास भंडारी अपनी टीम के साथ चंपावत उपचुनाव में प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए घर घर जाकर लोगों से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के लिए वोट देने की अपील की तथा भाजपा सरकार की जनकल्याणी योजना से भी आम जनता को अवगत करवाया, विकास भंडारी  टीम ने आज टनकपुर के ज्ञान खेड़ा और बर्मा लाइन में घर घर जाकर भाजपा को वोट देने की अपील की।

योगी आदित्यनाथ पहुंचे चंपावत

चित्र
रिपोर्ट : गणेश पुजारा  चम्पावत : चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रचार के लिए आज योगी आदित्यनाथ चंपावत के टनकपुर स्टेडियम हेलीपैड पहुंचे, जहां एकत्रित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया, टनकपुर स्टेडियम से  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री धामी के साथ टनकपुर बाजार में रोड शो निकाला.  रोड शो निकालते हुए योगी का काफिला टनकपुर के गांधी मैदान पहुंचा जहां भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री धामी के प्रचार हेतु एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया था.  योगी आदित्यनाथ को देखने के लिए जहां रोड शो में अपार जनसमूह आया था  तो वही गांधी मैदान में आयोजित जनसभा में भी बड़ी संख्या में लोग योगी आदित्यनाथ को देखने उनकी एक झलक पाने व उनके विचारों को सुनने पहुंचे. अपने संबोधन में योगी ने कहा कि चंपावत की जनता के पास एक सुनहरा अवसर है वह विधायक नहीं वरन मुख्यमंत्री का चुनाव करने जा रही है उत्तराखंड के विकास में चंपावत की जनता के फैसले का भी बहुत बड़ा हाथ होगा तो इन स्थितियों में आप सभी आम जनमानस को जन संकल्प के साथ 31 मई को अपने घरों से निकलना हैं और मुख्...

बीएसएनएल मोबाइल टावर की मेहमान गिरी से निजात दिलवाने को ग्रामीणों ने लिखा सूचना प्रसारण मंत्री को पत्र

चित्र
  Team uklive  पौड़ी  : बीएसएनएल मोबाइल टावर की मेहमान गिरी से निजात दिलवाने को ग्रामीणों ने सूचना प्रसारण मंत्री को पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने कहा कि    हम हक पूर्वक आपके अमूल्य समय पर अतिक्रमण करते हुए उपरोक्त विषयक समस्या पर आपका ध्यान आकर्षित करते हुए कहना चाहते हैं कि लगभग 45 ग्राम पंचायतों को 5 साल पहले बीएसएनएल द्वारा 2G मोबाइल सुविधा प्रदान करने हेतु क्वीराली तोलियू के पहाड़ी पर एक मोबाइल टावर स्थापित किया गया था।         इसका संचालन नैनीडांडा ब्लाक के हल्दुखाल से किया जाता है। इस टावर से महीने में 10 दिन नेटवर्क  मेहमान की तरह एक दिन के लिए  शाम को 4:00 बजे आते हैं और सुबह फिर चला जाता हैं। इसके अलावा क्षेत्र में जब भी बिजली कटती है तो मोबाइल के नेटवर्क भी कट जाते हैं। इस टावर को चालू करने के लिए जरनेटर भी क्रियाशील नहीं है।    बीएसएनएल एवं मोबाइल कंपनियों द्वारा प्रतिमाह 28 दिन का चार्ज लिया जाता है किंतु क्षेत्र में नेटवर्क १० दिन भी नहीं रहता है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब  लोगों को प्रतिमाह 18 द...

नेहरू युवा केंद्र जौनपुर ने मनाई स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी की 139 वी जयंती

चित्र
Team uklive टिहरी : शनिवार को नेहरू युवा केन्द्र जौनपुर ब्लॉक टिहरी द्वारा ग्राम पंचायत नवागाव में भारत माँ के वीर सपूत महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी की 139 वी जयंती मनाई गई जिसमें पहले वीर सावरकर जी के चित्र पर श्रद्धांसुमन अर्पित कर उनके याद किया गया तथा निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र_छात्राओं को उनके जीवन के बारे में लिखने को कहा कि उनके द्वारा भारत की स्वतंत्रता से लेकर अनेक कार्य किए है।  निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान  विपिन भटृ  द्वतीय स्थान अर्जुन सिंह  तृतीय स्थान पर आरूष सेमवाल रहे .  इस मौके पर छात्रों को पुरुस्कार भी दिये गये।  ब्लॉक यूथ समन्वयक अनिल हटवाल  ने बताया कि हमने मां भारती के वीर सपूत वीर सावरकर जी की जयंती पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया  जिससे छात्र छात्राओं को उनके जीवन परिचय और उनके द्वारा किये गए कार्यो को बता सके. वीर सावरकर जी की जयंती पर शत शत नमन करता हूँ। उप प्रधान ओमप्रकाश भटृ  ने छात्र छात्राओं को महान क्रांतिकारी वीर सावरकर के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि...

समाधान पोर्टल/विंडो पर अनाश्यक रूप से अभिलेखागार प्रतिलिपि शुल्क लिया जा रहा है: शांति प्रसाद भट्ट एडवोकेट

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल    टिहरी :   उत्तराखंड सरकार प्रत्येक जिले में समाधान पोर्टल के माध्यम से राजस्व अभिलेखागार की प्रतिलिपियों(नकल) के लिए आवेदन करने वालो से अनावश्यक रूप से 30/रूपए के शुल्क की उगाही कर रही है, जबकि अपने राजस्व रिकार्ड की प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए वादकारी या आमजन विधिवत कोर्ट फीस व नकल स्टांप/ टिकटों सहित प्रपत्र 25, नियम 223 अध्याय 9 भू राजस्व अधिनियम के तहत देय करता ही है, इससे वादकारियों/आमजन से प्रतिलिपि हेतु दोहरा शुल्क वसूला जा रहा है, इससे आमजन को आर्थिक, मानसिक व शारीरिक कष्ट हो रहा है     एडवोकेट शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि सरकार से आग्रह है, कि समाधान पोर्टल या विंडो पर लिए जा रहे नकल शुल्क की बाध्यता को तत्काल समाप्त किया जाय ।

प्रतापनगर विधायक नेगी ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक, लोगों की समस्याओं के शीघ्र समाधान करने के दिए निर्देश

चित्र
Team uklive प्रतापनगर : शुक्रवार 27 मई को टिपरी स्तिथ ब्लॉक सभागार में विधानसभा प्रतापनगर के ब्लॉक यूनिट रजाखेत में विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाएं उनकी स्थिति एवं भविष्य की कार्य योजना पर विधायक विक्रम सिंह नेगी के अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक की शुरुआत प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गई।       बैठक में पुनर्वास, सिंचाई, पीएमजीएसवाई, लोनिवि, स्वास्थ्य, उद्यान, लघु सिंचाई, जल संस्थान, जल निगम, कृषि, विद्युत, पेयजल, खाद्य , पर्यटन एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा मुख्यत स्वास्थ्य सेवा में सुधार , रेडियोटेकनिशियन की मांग, विभिन्न सड़क सुधारीकरण और मुआवजे की मांग, खैट मंदिर मार्ग के दुरस्तिकरण की मांग, किसानों को उद्यान विभाग के द्वारा मदद की मांग की गई।         बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री नेगी ने कहा कि सरकारी विभागों को जनता के लंबित मामलों का प्राथमिकता से समाधान करने की आवश्यकता है। अगर अधिकारी जनता के कामों की फाइ...

आधुनिक भारत के शिल्पकार थे पंडित नेहरू - विक्रम सिंह नेगी

चित्र
Team uklive टिपरी : स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्य तिथि पर ब्लॉक मुख्यालय टिपरी जाखनी धार में प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित किए ।  इस अवसर पर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि पंडित नेहरू ने समृद्ध भारत की मजबूत नींव रखने का काम किया ।  स्वतंत्रता के बाद उन्होंने भारत को संवर्धन पर यहां के विकास की रूपरेखा तैयार कर जहां पर सुई नही बनती थी वहां कल कारखानों की स्थापना की गई । उन्होंने योजना आयोग की स्थापना कर चरण बद्ध ढंग से विकास की योजनाओं का खाका तैयार किया और राष्ट्र को बी एच ई एल ओ एन जी सी गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया डी आर डी ओ इसरो जैसे संयंत्रो की स्थापना कर  मजबूत भारत की नींव रखी कृषि के क्षेत्र में देश में हरित क्रांति के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया । बीस सूत्रीय कार्यक्रम के द्वारा कार्य योजना तैयार कर मजबूत स्वाबलंबी समृद्ध भारत की नींव रखी गई । पंडित नेहरू द्वारा देश को समाज के हर वर्ग जाति धर्म के व्यक्ति के उत्थान को कार्य किए गए जिससे उन्नतशील भारत की मजबू...

कालिन्दी खाल-बद्रीनाथ ट्रैक पर शुक्रवार को 17 सदस्यीय ट्रैकिंग दल गंगोत्री से रवाना हुआ

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी    उत्तरकाशी:   दुनिया के सबसे कठिन व ऊँचे ट्रैक रूट में शामिल समुद्रतल से 5980 मीटर ऊँचे कालिन्दी खाल-बद्रीनाथ ट्रैक पर शुक्रवार को 17 सदस्यीय ट्रैकिंग दल गंगोत्री से रवाना हुआ. शाम को यह दल भोजवासा पहुंचा.  इस दल में उच्च हिमालयी क्षेत्र में ट्रैकिंग के शौक़ीन रुद्रप्रयाग जनपद के बसुकेदार निवासी नवीन जोंटी सजवाण शामिल हैं.  कालिन्दीखाल-बद्रीनाथ ट्रैक पर जून और सितंबर में सबसे अधिक ट्रैकिंग होती है। इस ट्रैक पर जाने के लिए कई दलों ने आवेदन किए हैं। माउंटेनियरिग व ट्रैकिग कंपनी ग्रोथ ऐडवेंचर(प्रदीप राणा) के नेतृत्व में रवाना इस दल में ट्रैकर व गाइड किशन पंवार सहित कुल 17 लोग शामिल हैं। ट्रैकर नवीन जोंटी सजवाण ने बताया कि 27 मई को रवाना हुए दल का लक्ष्य 5 जून तक ट्रैक रूट को पार करके बद्रीनाथ पहुँचने का है. उत्तरकाशी और चमोली ज़िले में कालिंदीखाल ट्रैक गंगोत्री और बद्रीनाथ धाम को जोड़ता है.  लगभग 109 किमी लंबा यह ट्रैक प्राकृतिक सुंदरता के साथ रोमांच से भरपूर है, जो गंगोत्री धाम से शुरू होता है.इस ट्रैक पर साहसिक व रोमांच के शौक़ीन ट्रैक...

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने गंगोत्री, यमनोत्री धाम मे दिये सफाई के आदेश

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी :   जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जिले के दोनों धाम श्री यमुनोत्री और श्री गंगोत्री धाम में सफाई व्यवस्था चाकचौबंद रखने के निर्देश नगर पंचायत व जिला पंचायत को दिए है। जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा मार्ग पर स्वच्छता बनाये रखने के साथ ही धाम परिसर  एवं स्नान घाटों में बड़े कूड़ेदान लगाने को कहा है।       एसडीएम चतर सिंह चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में गंगोत्री धाम यात्रा मार्ग,स्नान घाट व हैलीपैड पर तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त कूड़ेदान लगाए गए है। उन्होंने तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार का कचरा, रैपर इत्यादि कूड़ेदान में डाला जाए। ताकि धाम परिसर एवं यात्रा मार्ग पर स्वच्छता बनी रहें।