गरीब कल्याण सम्मेलन का हुआ आयोजन
Team uklive वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के रानीचौरी पारिसर में कृषि विज्ञान केंद्र एवं वानिकी महाविद्यालय रानीचौरी द्वारा संयुक्त रूप से गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया जिसमे 182 लाभार्थीयों एवं 8 विभागीय अधिकारी/कर्मचारी द्वारा प्रतिभाग किया गया l प्रो. वी. पी. खंडूड़ी अधिष्टाता एवं डा अरविंद बिज्लवान सह निदेशक प्रसार के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम मा. प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लाभार्थी एवं जन प्रतिनिधियों को ऑनलाइन माध्यम से हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से संबोधित किया l इस सम्मेलन का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत किया जा रहा था. "गरीब कल्याण सम्मेलन" नामक इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में पीएम मोदी जी द्वारा 9 केंद्रीय मंत्रालयों/ विभागों द्वारा संचालित 16 योजनाओं/ कार्यक्रमों के लाभार्थियों से ऑनलाइन माध्यम से संवाद किया गया l इसके अलावा पीएम 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त भी जारी की गयी l इसके साथ ह...