पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने उपजिलाधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

रिपोर्ट :वीरेंद्र नेगी 




उत्तरकाशी : पुरोला उपजिलाधिकारी को पुरोला विधायक ने जान से मारने की धमकी दी तो वहीं विधायक ने उपजिलाधिकारी पर  भ्रष्टाचार के आरोप लगा डाले. 

 पुरोला उपजिलाधिकारी और बीजेपी विधायक के बीच आपसी विवाद अब गहराता जा रहा है.

आपको बता दें  एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने पुरोला थाने में विधायक दुर्गेश्वर लाल और एक अन्य के विरुद्ध तहरीर दी है. 

पुरोला थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि उपजिलाधिकारी की तहरीर मिली है. अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है. मामले की जांच की जा रही है.


तो वहीं पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने  उपजिलाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा उपजिलाधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है.

पुरोला उपजिलाधिकारी सैनी अपने फायदे के लिए जनता का कार्य नहीं करते है. जनता के कार्य को धूमिल करके अपने कार्य का  लाभ  उठा रहे है. उपजिलाधिकारी सैनी अपने पद का दुरूपयोग कर रहे है. 

अब देखने वाली बात यह होगी कि इन दोनो के अहम की ये लड़ाई क्या गुल खिलाएगी. 

           

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त