जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने गंगोत्री, यमनोत्री धाम मे दिये सफाई के आदेश

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 




उत्तरकाशी:   जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जिले के दोनों धाम श्री यमुनोत्री और श्री गंगोत्री धाम में सफाई व्यवस्था चाकचौबंद रखने के निर्देश नगर पंचायत व जिला पंचायत को दिए है। जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा मार्ग पर स्वच्छता बनाये रखने के साथ ही धाम परिसर  एवं स्नान घाटों में बड़े कूड़ेदान लगाने को कहा है। 

    

एसडीएम चतर सिंह चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में गंगोत्री धाम यात्रा मार्ग,स्नान घाट व हैलीपैड पर तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त कूड़ेदान लगाए गए है। उन्होंने तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार का कचरा, रैपर इत्यादि कूड़ेदान में डाला जाए। ताकि धाम परिसर एवं यात्रा मार्ग पर स्वच्छता बनी रहें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त