केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से मिले बांध प्रभावित- पुनर्वासित जनन संघर्ष समिति अध्यक्ष दिनेश डोभाल, की ये मांग

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 




टिहरी :  टिहरी वांध परियोजना के दौरे पर आये केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री  आर० के०सिंह केन्द्रीय ऊर्जा राज्य  मन्त्री   कृष्ण पाल गुज्जर  एवं ऊर्जा संसदीय समिति के  सांसद सदस्यो से क्षेत्रीय सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह  के माध्यम से दिनेश डोभाल अध्यक्ष टिहरी बांध प्रभावित- पुनर्वासित जनन संघर्ष समिति की अगुवाई में एक शिष्ट मंडल  मिला!

शिष्ट मंडल ने टिहरी वांध प्रभावित, विस्थापित व पुनर्वासितो की मुवाअजा,पुनर्वास व पुनर्स्थापना आदि से सम्वन्धित विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु पुनर्वास मद में धनराशि का प्राविधान करवाये जाने तथा हनुमंत राव एवं दिनकर कमेटी की संस्तुतियों को लागू किया जाय एवं अवशेष समस्याओं के समाधान हेतु उच्च स्तरीय  संयुक्त निरीक्षण समिति का गठन कराये जाने के सम्वन्ध में  वार्ता कर एक मांग पत्र सौंपा!

शिष्ट मंडल में संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष विजय विष्ट,भा ०ज० पा० नेता सोहन चौहान, सुधीर बहगुणा, मण्डल अध्यक्ष शुशील बहुगुणा पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामलाल नौटियाल आदि शामिल थे!


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top