मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों की बैठक ली

Uk live
0

 रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 




उत्तरकाशी:  प्रदेश के वित्त,शहरी विकास आवास,विधायी एवं संसदीय कार्य,पुनर्गठन तथा जनगणना मंत्री  प्रेमचंद अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुवार को चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों की बैठक ली।


केबिनेट मंत्री अग्रवाल ने चारधाम यात्रा व्यवस्था को सुगम व सुदृढ़ बनाने के निर्देश जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए। जिले के दोनों धाम यमुनोत्री व गंगोत्री धाम में यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए वित्त मंत्री ने दोनों धाम में भीड़ नियंत्रण के उपाय के बारे में जानकारी ली। तथा यात्रियों की भीड़ एक जगह इकठ्ठी न हो इस हेतु व्यवस्था बनाने के निर्देश पुलिस को दिए। 


उन्होंने यात्रा मार्ग पर मूलभूत सुविधाओं को यथा समय संचालित रखने के निर्देश दिए। ताकि तीर्थ यात्रियों को असुविधाओं का सामना न करने पड़ें।


एसपी अपर्ण यदुवंशी ने बताया कि दोनों धाम में यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। धाम में ज्यादा भीड़ न हो इस हेतु ट्रैफिक को धीरे-धीरे छोड़ा जा रहा है।  यमुनोत्री धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों को डामटा,दोबाटा,खरादी,पालीगाड़ में रोका जा रहा है। 


वीसी में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top