कार के गहरी खाई में गिरने से हुई महिला की मौत

रिपोर्ट भगवान सिंह देवप्रयाग 




टिहरी : जनपद टिहरी टिहरी एनएच 58 आज सुबह 7 बजे के लगभग, एक कार देवप्रयाग से आगे सैनिक होटल के समीप सड़क से करीब 15 मीटर नीचे पलट गई। जिसमें पति, पत्नी और एक बेटा सवार थे। देवप्रयाग पुलिस के मुताबिक तीनों चमोली से सुबह 4 बजे चलकर देहरादून अपने गृह प्रवेश में जा रहे थे। इस घटना में पति, पत्नी घायल हुए जिनको प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, देवप्रयाग ले जाया गया। जहाँ महिला नीतू देवी पत्नी भूपेंदर सिंह, उम्र 38 वर्ष निवासी नौटी पैन्यूली कर्णप्रयाग जिला चमोली की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। घायलों में भूपेंदर सिंह उम्र 40 वर्ष व आयुष पुत्र भूपेंद्र सिंह, उम्र 17 वर्ष शामिल है। दोनों की स्थिति सामान्य है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त