संदेश

जुलाई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जनता मिलन कार्यक्रम मे कुल 33 शिकायते हुई दर्ज

चित्र
Team uklive नई टिहरी : जनता मिलन कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला सभागार, नई टिहरी में जनता की समस्याएं सुनी। इस मौके पर 33 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए, जो पुर्नवास, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, पेयजल निगम, जल संस्थान, विद्युत, उद्यान, बाल विकास, मनरेगा, पर्यटन, राजस्व आदि विभागों से संबंधित रही। शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को प्राप्त हो सके, इस हेतु शासनादेश/नियमों में शिथिलीकरण जहां सम्भव है, उसे संज्ञान में लाया जाये। विभागीय निर्माण कार्यों को एनआईसी के वेबसाइट पर अपलोड किया जाये। लोक निर्माण एवं पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को एसडीएआरएफ मद में मानकानुसार कार्य प्रस्तावित करने तथा शिक्षा, समाज कल्याण, बाल विकास विभाग को दूरस्थ क्षेत्रों में निष्क्रिय आधार मशीनों का कारण/निवारण सहित विवरण एक सप्ताह में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। लोगों को खतौनी, पेंशन, आधार कार्ड आदि के लिए तहसील या ब्लॉकों के चक्कर न लगाने पड़े इस हेतु राज्य ...

बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति के सहयोग से लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

चित्र
डी पी उनियाल गजा       नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमसारी गांव के पंचायत घर में बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति के सहयोग से राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पोखरी क्वीली ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया इसमें ग्राम अमसारी गांव व मैधार के ग्रामीणों ने उपस्थित हो कर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दवाइयां भी प्राप्त की हैं ।शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे डॉक्टर साकेत कुमार तथा उनके सहयोगी फार्मासिस्ट अनिल उनियाल चिकित्सा सेवक जितेन्द्र पुंडीर, आदित्य नेगी ने बताया कि वर्षात के मौसम में सावधानियां बरतनी चाहिए,कहा कि शूगर व हीमोग्लोबिन टेस्ट करने के साथ ही बुखार, सिरदर्द अन्य रोगों का परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई हैं। मलेरिया, डेंगू, उल्टी, दस्त सम्बंधी बचाव की जानकारी भी दी गई है।इस अवसर पर बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति के जोत सिंह असवाल, सुरेन्द्र सिंह असवाल, साहब सिंह रावत, आशा कार्यकर्ती सुशीला देवी , ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती लक्ष्मी देवी, मोर सिंह असवाल, आशा देवी, पुलमा देवी, उर्मिला,रमा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे, स्वास्थ्य शिविर ...

सेवानिवृत्त हो रहे उप निरीक्षक सहित तीन लोगो को दी भावभीनी बिदाई

चित्र
Team uklive नई टिहरी : सोमवार को अधिवर्षता पूर्णकर सेवानिवृत्त हो रहे अपर उप0 निरीक्षक स0 पु0  पूरण सिंह एवं अपर उप0 निरीक्षक ना0 पु0 राकेश कुमार व स्वैच्छिक सेवानिवृत हो रहे मुख्य आरक्षी ना0 पु0 शिवराज सिंह को पुलिस परिवार द्वारा शुभकामनाओं के साथ भावभीनी विदाई दी गई.       सोमवार को  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी टिहरी  की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय सभागार में अपर उप0 निरीक्षक स0 पु0  पूरण सिंह, अपर उप0 निरीक्षक ना0 पु0 राकेश कुमार को अधिवर्षता पूर्ण कर एवं मुख्य आरक्षी ना0 पु0 शिवराज सिंह को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।  (1) अपर उप0 निरीक्षक स0 पु0  पूरण सिंह 01-05-1982 को पुलिस विभाग में कान्स0 के पद पर भर्ती हुए तथा अपनी दीर्घकालीन स्वच्छ व सराहनीय सेवा के आधार पर वर्ष 25/04/2009 में वरिष्ठता के आधार पर इन्हें हेड कान्स0 के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई तथा 17-11-2022 को अपर उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए । पुलिस विभाग में इनके द्वारा 41 वर्ष 02 माह की से...

नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर है लोहिताल डांडा

चित्र
Team uklive   चम्बा :  विकास खंड चम्बा का गजा डांडाचली मोटरमार्ग के डांडाचली नामक स्थान से ऊपर लोहिताल डांडा प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है । डांडा चली से लगभग दो किलोमीटर ऊपर लोहिताल डांडा में समतल भूमि है तथा चारों ओर देवदार, बांज, बुरांस, उतीस,काफल का मिश्रित जंगल होने से पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है । बताते चलें कि यहां पर वर्तमान में पर्यटकों के लिए काटेज (ठहरने के लिए) बन गये हैं ।सेब ,पुलम, आड़ू खुमानी के बहुतायत पेड़ों के साथ ही सब्जी उत्पादन भी खूब होता है ।   इसके निकट माणदा गांव निवासियों ने घंटाकर्ण देवता का मंदिर बना रखा है जहां पर मंदिर में दर्शन करने वाले बहुत भक्त आते रहते हैं।माणदा गांव निवासी आनन्द सिंह खाती व रघुबीर सिंह खाती बताते हैं कि घंटाकर्ण धाम मंदिर क्वीली डांडा से देवता की मूर्ति प्राचीनतम समय में उनके पूर्वजों के द्वारा यहां पर स्थापित की गई थी उसके बाद मंदिर का नव निर्माण कार्य किया गया । धार अकरिया पट्टी के कैंच्छू, कोटद्वार,दिगोठी, रानी चौरी क्षेत्र के लोगों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत कई वर्षों से डांडा चली में इको पार्...

टिहरी के छोटे से गांव के देव रतूड़ी ने चाइना मे किया देश का नाम रोशन

चित्र
  स्टोरी : ज्योति डोभाल  देव रतूड़ी से बातचीत पर आधारित  टिहरी (घनसाली) : टिहरी जिले के केमरया सौड़ के लाल ने देश के साथ ही चीन में भी अपने हुनर का डंका बजाया हैं।  देव रतूड़ी जहां चीनी फिल्म इंडस्ट्री में चर्चित चेहरा बनकर सामने आए हैं। उन्होंने कई चाइनीज फिल्मों में अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया है। देव रतूड़ी विदेशी धरती पर आठ इंडियन रेस्टोरेंट के  मालिक भी है. आपको बता दे टिहरी जिले के केमरया सौड़ के लाल ने देश के साथ ही चीन में भी अपने हुनर का डंका बजाया हैं। देव रतूड़ी जहां चीनी फिल्म इंडस्ट्री में चर्चित चेहरा बनकर सामने आए हैं। उन्होंने कई चाइनीज फिल्मों में अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया है।  देव रतूड़ी विदेशी धरती पर आठ इंडियन रेस्टोरेंट के मालिक भी हैं.  विकास खंड भिलंगना में पट्टी केमर के ग्राम केमरया सौड़ में जन्मे 50 वर्षीय देव रतूड़ी आज विदेशों में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रहे हैं। देव की प्रारंभिक शिक्षा राइंका चमियाला (लाटा) में हुई। दसवीं की पढ़ाई करने के बाद देव रतूड़ी वर्ष 1998 में भविष्य की तलाश में घर से बारह निकले। दिल्ली जाकर फिल्म...

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्नयन योजना के अन्तर्गत पालिका स्तरों पर चयन ट्रायल्स का आयोजन

चित्र
Team uklive टिहरी : मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्नयन योजना के अन्तर्गत शनिवार को जनपद के समस्त नगर पालिका स्तरों में चयन ट्रायल्स का आयोजन किया गया है, जिसमें दूसरे दिन 28 बालक तथा 09 बालिकाओं अर्थात कुल 37 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है।‘‘ जिला कीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने बताया कि दिनांक 03 अगस्त से 06 अगस्त, 2023 तक  बोराडी स्टेडियम नई टिहरी में जनपद स्तर पर चयन ट्रायल्स आयोजित किये जाने हैं। जिला स्तर चयन ट्रायल्स में समस्त विकास खंड एवं समस्त नगर पालिका से चयनित 828 प्रतिभागी प्रतिभाग  करेंगे। योजना के तहत 08 से 14 वर्ष तक (08 से 09 वर्ष, 09 से 10 वर्ष, 10 से 11 वर्ष, 11 से 12 वर्ष, 12 से 13 वर्ष एवं 13 से 14 वर्ष) आयु के प्रत्येक आयु वर्ग में 25 बालक एवं 25 बालिका खिलाड़ी (150 बालक एवं 150 बालिकाओं कुल 300 उदीयमान खिलाड़ियों) को रू. 1500/-प्रतिमाह प्रति सदस्य की दर से छात्रवृत्ति के रूप में दिये जाने हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दिया गया बयान शर्मनाक : प्रकाश रावत

चित्र
Team uklive देहरादून :- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा और कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी के एक कार्यक्रम में दिए गए बयान पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह अपमान गड़वाल की जनता का ही नही बल्कि पूरे उत्तराखण्ड का है। हाल ही मैं उत्तराखण्ड कोंग्रेस के नेताओं के चर्चाओं में आए बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुआ कहा कि ये बयान कांग्रेस की बौखलाहट का परिणाम है और अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश प्रवक्ता रावत ने कहा कि पार्टी द्वारा आयोजित रैली में जनता के ना जुटने से कांग्रेस नेता इतने विचलित हो गए कि वे इस प्रकार के अपमानजनक बयान दे रहे है।राज्य की जनता कांग्रेस को पूरी तरह समझ चुकी है।हकीकत यह है कि राज्य की जनता को कांग्रेस पर बिलकुल भी भरोसा नहीं रहा है।इसलिए उनके कार्यक्रमों मैं जनता नही पहुंच रही है।इस सत्य को स्वीकार करने के बजाय कांग्रेस नेता आक्रोश मैं आकर जनभावनाओं को आहत करने वाले बयान दे रहे है जो कि अत्यंत निंदनीय है।

2100 पेड़ लगाकर दिया पर्यावरण का सन्देश

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल    देहरादून : बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन को देखते हुए देहरादून में 29 जुलाई शनिवार को  नियर सोशल कम्युनिटी के बैनर तले अमित कुमार एवं श्वेता चौधरी ने अपने 300 साथियों का साथ मिलकर जोड़ी गांव देहरादून में 2100 पेड़ लगाकर पौधारोपण किया। पौधारोपण करने के दौरान विधायक विनोद चमोली जी ने मुख्य अतिथि के रूप में पहला पौधा लगाकर समारोह की शुरुआत की साथ ही उन्होंने बताया वर्तमान में मानव जीवन पर पर्यावरण प्रदूषण सबसे बड़ा संकट बनकर आया है। ऐसे में आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को अनुकूल बनाने में हर व्यक्ति को अपने आसपास एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा जी भी पौधारोपण में उपस्थित रहे और उन्होंने कहा कि मानव और पर्यावरण एक दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने इस कार्य के लिए अमित की खूब सराहना की और कहा कि यह हमारी युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा स्रोत है । पूर्व संगठन मंत्री कैलाश पंत जी, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल जी, प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर पुंडीर जी, किसान मोर्चा पवन चौधरी जी, पूर्व प्रत्याशी विधानसभा आत्मा सिंह जी, किसान मोर्चा ...

कई समय बाद उपजिलाधिकारी पुरोला/मोरी ने किया अतिवृष्टि के कारण हुए भूस्खलन से अवरुद्ध हुए मोरी के मोटरमार्गों का निरीक्षण

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी :  आराकोट,  चिंवा बालचा मुख्य मोटर मार्ग 18 दिन के बाद यातायात के लिए सुचारू किया गया है. वहीं  बरनाली, डगुली, माकुरी और किराणु,  दुचानू मोटर मार्ग अभी भी बंद है. साथ ही पेयजल व विधुत कि समस्या भी बताई जा रही हैं.  मोटर मार्ग बंद होने से सेब बागवानों को सेब को मंडी तक कैसे पहुंचाए, बागवानों के लिए ये एक बड़ी समस्या हो रही हैं.  सेब ही क्षेत्र में एक मात्र आय का स्रोत सेब हैं.  बागवानों का कहना है कि समय से अगर सेब मंडी तक नहीं पहुंचाया जाता है तो क्षेत्र वासियों को  आर्थिकी तंगी का सामना करना पड सकता  है,तो वहीं उपजिलाधिकारी का कहना हैं मोटर रोड खुलवाने और भागवानों के सेब के बगीचों में हुए नुकसान का जायजा लिया जायेगा . 

रेडक्रॉस समिति द्वारा बताया गया वेस्ट मेटीरियल का सही उपयोग कैसे करे.

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : वेस्ट मेटीरियल से एक अच्छा सा उपयोगी वस्तु बना कर उसका सही इस्तमाल करना चाहिए. उसका एक उदाहरण दिया हिमानी मटूड़ा ने. सहायक अध्यापक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरी चिन्यालीसौड़.  रेडक्रॉस समिति द्वारा आयोजित कार्यशाला में बच्चों के लिये क्राफ्ट, पेंटिंग, वेस्ट मटेरियल सामान से उपयोगी चीज़ों के  बारे में बताया. कैसे घर मे पड़े वेस्ट सामान से घर को सजाया जा सकता है. कूड़े को कम किया जा सकता है. अपने हुनर व शौक से एक अच्छी कलाकृति बना सकते है बच्चे.बच्चो को जागरूक करने रचनात्मक होने व नशे से दूर रहने की शिक्षा के बारे में भी बताया गया. इस अवसर पर रेडक्रॉस समिति के चेयरमैन माधव प्रसाद जोशी ने बच्चों के लिये भविष्य में भी इस तरह के कार्यशाला आयोजित करने की बात कही.  इस अवसर पर उमेश बहुगुणा, संतोष सकलानी, साधना जोशी, शैलेन्द्र सिंह मटूड़ा, राजेश जोशी, राखी सिलवाल, स्वाति नौटियाल, आकाश भट्ट, सुशील डिमरी, जुगल किशोर भट्ट सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चे उपस्थित रहे.

अलकनंदा नदी झील में मिला नदी मे छलाँग लगाने वाले युवक का शव

चित्र
  Team uklive   शुक्रवार को  जीवीके कम्पनी चौरास के लाईजन अधिकारी उमेश नौडियाल द्वारा  सूचना दी गयी कि एक अज्ञात (पुरुष) का शव डैम साईड़ अलकनंदा नदी झील में तैरता दिखायी दे रहा है. सूचना पर  प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्ड़ारी,  चौकी चौरास से उ0नि0 सत्येन्द्र भण्ड़ारी मय SDRF यूनिट श्रीनगर टीम के तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु डैम साईड़ जीवीके पर पहुंचे जहां पर SDRF टीम व स्थानीय पुलिस की मदद् से उक्त अज्ञात शव (पुरुष) का शव झील से बाहर निकाला गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि  शव का निरीक्षण करने पर उसके बांये हाथ पर राजू पाण्डेय नाम लिखा हुआ था, इस सम्बन्ध में आसपास के थानों श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, अगस्तमुनि, चमोली आदि में पता किया गया तो जानकारी प्राप्त हुई कि कोई राजू पाण्डेय नाम के शख्स द्वारा  22 जुलाई  को तिलवाड़ा चौकी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सुमाड़ा पुल से छलांग लगा दी गयी थी जोकि वहां पर जेसीबी ऑपरेटर का कार्य किया करता था व उसका परिवार भी वहीं पर निवासरत था।  जिस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अगस्तमुनि SHO  सदानन्द पोखरियाल  से सम्...

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्नयन योजना के अन्तर्गत जनपद के विकास खण्ड स्तरों में चयन ट्रायल्स का हुआ आयोजन

चित्र
Team uklive टिहरी : मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्नयन योजना के अन्तर्गत गुरुवार को जनपद के विकास खण्ड स्तरों में चयन ट्रायल्स का आयोजन किया गया है, जिसमें दूसरे दिन 324 बालक तथा 270 बालिकाओं अर्थात कुल 594 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है।‘‘ जिला कीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने बताया कि दिनांक 26 से 28 जुलाई 2023 तक जनपद के समस्त विकास खण्डों मंे, दिनांक 29 से 30 जुलाई 2023 तक समस्त नगरपालिकाओं में एवं दिनांक 03 अगस्त से 06 अगस्त, 2023 तक जिला स्तर पर चयन ट्रायल्स आयोजित किये जाने हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 08 से 14 वर्ष तक (08 से 09 वर्ष, 09 से 10 वर्ष, 10 से 11 वर्ष, 11 से 12 वर्ष, 12 से 13 वर्ष एवं 13 से 14 वर्ष) आयु के प्रत्येक आयु वर्ग में 25 बालक एवं 25 बालिका खिलाड़ी (150 बालक एवं 150 बालिकाओं कुल 300 उदीयमान खिलाड़ियों) को रू. 1500/- प्रतिमाह प्रति सदस्य की दर से छात्रवृत्ति के रूप में दिये जाने हैं। चयन ट्रायल्स आयोजन जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशनों में शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग, शहरी विकास विभाग एवं युवा कल्याण विभाग के समन्वयक से किया जा रहा है।

प्रवेश द्वार नजर आते ही जीवंत हो गई वृक्ष मानव की यादें

चित्र
जब भी आप चंबा से मसूरी जाएं तो कद्दूखाल से 01 किलोमीटर पहले रायपुर (देहरादून)सड़क निकलती है। और एक प्रवेश द्वार अपनी ओर आकर्षित करता है। "स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वृक्षमानव विश्वेश्वर दत्त सकलानी स्मृति द्वार और मोटर मार्ग"। यह प्रवेश द्वार गौरव का प्रतीक है। सकलाना का प्रवेश द्वार जो कि 90 किलोमीटर लम्बी सड़क के दोनों ओर कद्दूखाल और कुमाल्डा में बने हुए हैं। याद दिलाते हैं उस महामानव की जिसने पचास लाख से अधिक बांज के पेड़ों का रोपण, संरक्षण किया। अपनी 05 किलो की गैंती(कुदाल)उठाकर अथक परिश्रम के बलबूते एक हरित जंगल का विकास किया। यह 05 किलो की गैंती स्वर्गीय विश्वेश्वर दत्त सकलानी की कलम थी। जिसके प्रयोग से उन्होंने अनेक प्रजातियों के वृक्षों को रोपण ही नहीं किया बल्कि उनकी परवरिश भी की और क्षेत्र को दिया एक विशाल हरित जंगल जो एक अनुकरणीय मिसाल है।  वन महोत्सव, हरेला दिवस, वृक्षारोपण कार्यक्रम, वन विभाग की गतिविधियां और क्रियाकलाप, स्कूली बच्चों के कार्यक्रम, ईको क्लब, हरित सेना और न जाने कितने एनजीओ वनों की सुरक्षा के लिए प्रयासरत हैं लेकिन एक अकेले तपस्वी का इतना बड़ा कार्...

डॉo एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथी पर , प्रतिमा लगाने को पालिका अध्यक्ष को पत्र दिया

चित्र
Team uklive टिहरी : दुनियाभर में 'मिसाइल मैन ऑफ इंडिया' के नाम से मशहूर भारतरत्न, महान वैज्ञानिक, विचारक, शिक्षक और देश के पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम साहब भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, मगर उनके आदर्शों से भरा जीवन आज भी हर किसी को प्रेरित करता हैं वें आज भी लाखो युवायों के प्रेरणाश्रोत हैं ...   27 जुलाई को उनकी आठवी पुण्यतिथी के अवसर, डॉo ए.पी0.जे0. अब्दुल कलाम विचार मंच - टिहरी के स्वयंसेवको ने सुबह बौराड़ी के सेक्टर 7-C में "कलाम वाटिका" के नाम से एक स्थान को चिहनित कर वहां पर पौधारोपण किया,  तथा कुछ स्वयंसेवको ने आज नगर पालिका परिषद टिहरी कार्यलय मे , नगर वासियो की ओर से सम्मान व श्रद्धान्जली स्वरूप, स्टेडियम तीराहे पर कलाम साहब की प्रतिमा स्थापित करने के प्रस्ताव का पत्र सौंपा ! उल्लेखनीय है की पूर्व में भी मंच के स्वयं सेवकों ने पालिका अध्यक्ष को इस मांग का पत्र दिया है , जिसपर नगर पालिका अध्यक्ष ने सहमती जताते हुये, जल्द ही प्रतिमा स्थापित करने का अश्वासन दिया हुया है .. इस अवसर पर डॉo ए.पी0.जे0. अब्दुल कलाम विचार मंच-उत्तराखण्ड के प्रदेश ...

डॉ हरीश बहुगुणा को मिला वर्ष २०२२ के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरुष्कार

चित्र
Team uklive टिहरी : डॉ हरीश बहुगुणा को वर्ष २०२२ के लिए  प्रतिष्ठित राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरुष्कार महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा दिनांक २४ जुलाई २०२३ को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया।  यह पुरष्कार खान मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हर वर्ष देश के सर्वश्रेष्ठ भूवैज्ञानिकों को प्रदान किया जाता है।  डॉ बहुगुणा इस समय भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के केंद्रीय मुख्यालय कोलकाता में उपमहानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं।   डॉ हरीश बहुगुणा उत्तराखंड के टिहरी जनपद के सावली लावधार ग्राम के मूल निवासी  हैं। और इस पुरुष्कार को पाने वाले वह टिहरी उत्तरकाशी क्षेत्र से पहले व्यक्ति हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा ऋषिकेश के श्री भरत मंदिर इंटर  कॉलेज  से हुई इसके बाद इन्होने राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश से स्नातक की उपाधि भौतिक विज्ञान और भूविज्ञान विषय से प्राप्त की।  डॉ बहुगुणा ने स्नातकोत्तर की उपाधि वर्ष १९९२ में भू विज्ञान विषय में डी बी एस कॉलेज देहरादून से प्राप्त की और उस वर्ष वे विश्वविद्यालय के टॉपर रहे। इसके पश्च्या...

सिंचाई नहर ध्वस्त. विभाग मस्त.जनता त्रस्त

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : जिला मुख्यालय से महज पांच किमी पर स्थित गणेशपुर गांव में एक सप्ताह पूर्व क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर की जब विभाग ने सुध नहीं ली। तो गणेशपुर की महिलाएं स्वंय ऊफान पर बह रहे गद्देरे के पास पहुंची। जहां से महिलाओं ने गांव के पुरुषों के साथ मिलकर अपनी धान की रोपाई के खेतों के लिए करीब 2 किमी वैकल्पिक सिंचाई नहर का निर्माण किया। महिलाओं को कहना है कि एक सप्ताह से सिंचाई विभाग के अधिकारी महज पांच किमी की दूरी पर सुध लेने नहीं पहुंचे।  मानसून सीजन के विभागीय अधिकारी कितने संजीदा हैं। इसकी बानगी जिला मुख्यालय से महज पांच किमी दूरी पर स्थित गणेशपुर गांव में देखने को मिल रही है। गणेशपुर गांव के प्रदीप राणा सहित महिला मंगल दल अध्यक्ष मीना राणा,प्रियंका देवी,नंदा देवी,गंगेश्वरी,पूजा,नीलम और अरविंद रावत,जगत नेगी,सब्बल सिंह,लोकेंद्र ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व उनके गांव के समीप बहने वाले गद्देरे के ऊफान पर आने के कारण उनकी धान के खेती की सिंचाई नहर पूर्णत क्षतिग्रस्त हो गई थी।  जिसकी सूचना विभाग को भी दी थी। लेकिन उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई...

घर पर तैयारी कर प्रियंका ने पास की नेट परीक्षा

चित्र
Team uklive नई टिहरी, संवाददाता । जनपद टिहरी गढ़वाल के थौलधार ब्लाक के गाफर ग्राम पंचायत के कंडीसौड़ गांव निवासी व उत्तरकाशी के बड़कोट नगर की हाल निवासी प्रियंका विजल्वाण डबराल ने हिन्दी विषय से नेट की परीक्षा 93.67 परसेंटाईल स्कोर प्राप्त कर असिस्टेंट प्राफेसर के लिए पास की है। जिस पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की। बीते दिवस जून-2023 में एनटीए के आयोजित यूजीसी की नेट परीक्षा के जारी रिजल्ट में इन्हें यह सफलता मिली है। प्रियंका ने बताया कि वह एक गृहिणी है। उन्होंने नई टिहरी में रहते हुए घर पर ही नेट की तैयारी की और तीसरे अटेम्पट में उन्होंने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। परीक्षा की तैयारी के लिए मैंने यूट्यूब एप्प हिन्दी साहित्य दर्पण की संचालिका सावित्री तिवारी के नोटस और लाईव क्लासेज की मदद ली। जिससे नेट परीक्षा पास करने में उन्हें सफलता मिली है। आगे वह टीचिंग के क्षेत्र में जाकर हिन्दी विषय पर काम करना चाहती हैं। 

श्री देव सुमन के बलिदान दिवस पर लगाए बृक्ष

चित्र
Team uklive चम्बा : श्रीदेव सुमन जी के बलिदान दिवस पर आज उनके पैतृक भूमी के पास डांडा नामे तोक स्यूटा मे बृक्ष  लगाने व संरक्षण करने का कार्य किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान स्यूटा सुषमा पुंडीर ने कहा कि श्री देव सुमन हमारे क्षेत्र के जननायक थे और उनका त्याग बलिदान समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। कार्यक्रम संयोजक सुशील बहुगुणा ने कहा कि पेड़ प्रत्येक मांगलिक धार्मिक व अपने महापुरषों के जन्म दिवस या शहीद दिवस पर लगाना चाहिए पर साथ ही लगाए गए पेड़ को बचाने का भी प्रण लेना आवश्यक है। इस अवसर पर महिला मंगल दल के अध्यक्ष सीमा उषा मंजू सविता पूनम सरिता बबली अनिता कविता बिना दीपा राड्स रानीचौरी की कुम्भीवाला भट्ट बालकृष्ण अमर उजाला से गंगाधर थपलियाल व विजय दास आदि उपस्थित थे।

बिभिन्न सामाजिक संगठनों ने श्री देव सुमन का बलिदान दिवस मनाया लोकतंत्र दिवस के रूप मे

चित्र
Team uklive टिहरी : मंगलवार को विभिन्न समाजिक,  राजनैतिक संगठनों ने संयुक्त रुप से अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी के बलिदान दिवस  नई टिहरी सुमन पार्क से जेल परिसर  सुमन जी की कोठरी तक जनगीतों और श्रीदेव सुमनजी अमर रहें नारो के साथ एक पैदल मार्च किया.  श्री देव सुमन  की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर, बौराडी ओपन मार्केट होते हुए पंचायत भवन मे एक गोष्ठी के साथ सम्पन्न हुई। यह पैदल मार्च  संयुक्त रुप से उतराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच टिहरी, नागरिक मंच, सर्वोदय आंदोलन, जिला बार एसोसिएशन टिहरी, व्यापार मंडल, सामाजिक, राजनैतिक दलों ने किया। इनमे प्रमुख रुप से  धूम सिंह नेगी, विजय जडधारी, भुवन पाठक,जगदम्बा रतूड़ी, राजीव नयन बहुगुणा, महीपाल नेगी,शांति प्रसाद भट्ट, देवेंद्र नौडियाल, त्रिलोचन भट्ट, सतीश धोलाखंडी, नई टिहरी ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति प्रसाद डोभाल, चम्बा ब्यापार मण्डल अध्यक्ष विशन सिंह भंडारी, ज्योति प्रसाद भट्ट,  जय प्रकाश पांडे, राकेश राणा,सूरज राणा, नरेन्द्र चंद रमोला, साब सिंह सजवान, बेरोजगारों की लड़ाई लड़ रहे साथी बाबी पंवार, प्रभा रतुड़ी, र...

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली में उत्तराखण्डी फीचर फिल्म पहाड़ी रत्न श्रीदेव सुमन का प्रोमो तथा पोस्टर का विमोचन किया

चित्र
Team uklive नई दिल्ली : मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली में उत्तराखण्डी फीचर फिल्म पहाड़ी रत्न श्रीदेव सुमन का प्रोमो तथा पोस्टर का विमोचन किया।  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने महान क्रांतिकारी श्री देव सुमन की पुण्य तिथि पर उनका स्मरण करते हुए कहा कि लोग श्रीदेव सुमन के जीवन एवं कार्यों पर आधारित इस फिल्म के माध्यम से श्रीदेव सुमन जी को अनुभव करेंगे। इस फिल्म के निर्माण के लिए कार्य कर रहे सभी कलाकारों की इसमें भूमिका अहम होगी। श्रीदेव सुमन जी द्वारा समाज के लिए दिया गया योगदान हम सभी को प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने हमेशा अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाई और तानाशाही के खिलाफ जन-आंदोलन चलाए। अनेक अमानवीय यातनाओं को झेला लेकिन सच्चाई के मार्ग से विचलित नहीं हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीदेव सुमन केवल एक जननायक ही नहीं थे, बल्कि उनके भीतर एक अटल देशभक्ति थी। वे एक क्रांतिकारी, बुद्धिजीवी, रचनाकार, पत्रकार एवं दूरदृष्टि की सोच रखने वाले महापुरुष  थे।   मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भारत में अंग्रेजों के विरुद्ध आंदोलन चल रहा था तभी एक आंदोलन टिहरी...

अमर शहीद श्रीदेव सुमन को श्रद्धा सुमन अर्पित ना करने वाले ही कर रहे टिहरी लोकसभा मे राज

चित्र
Team uklive टिहरी :कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने श्री देव सुमन की जयंती को मनाने वाले जनप्रतिनिधियों से सवाल करते हुए कहा कि टिहरी जनक्रांति के नायक सत्य अहिंसा के पुजारी टिहरी राजशाही पर अंतिम कील ठोकने वाले अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी की स्मृतियों को चिरस्थाई रखने के लिए किसने क्या किया:  अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी की जन्मस्थली ग्राम जौल   और उनके गृह जिले टिहरी (चम्बा) के लिए क्या किया?   सुमन जी के परिजनों के लिए क्या क्या किया गया ? 🔹 सरकार बताए श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय चंबा टिहरी के कुल कितने कैंपस बनाएं ? और उनकी अथतन स्थति क्या है? 🔹 देवप्रयाग( नैखरी )कैंपस का स्वागत है,   🔹 चंबा (बादशीथौल) श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय क्या अब मात्र कार्यलय बचा है ? क्यों किया इसे नख दंत विहीन ? 🔹 कुलपति के आवास का ऋषिकेश परिसर में क्यों उद्घाटन किया था ? क्या वी सी सहाब रोज चम्बा से ऋषिकेश अप डाउन करेगें? 🔹 क्या कैंपस विहीन रहेगा टिहरी ? 🔹 सुमन जी के नाम से पेड़ लगाएं? पर क्या कभी टिहरी की माननीय सांसद जी ने भी सुमन जी के नाम पर कोई पौधा रोपा...

अधिकारी कार्यक्रमों मे मिली शिकायतो का शीघ्र करें निस्तारण : मयूर दीक्षित जिलाधिकारी

चित्र
Team uklive टिहरी : जनता मिलन कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला सभागार, नई टिहरी में जनता की समस्याएं सुनी। इस मौके पर 38 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए, जो पुर्नवास, शिक्षा, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, शिक्षा, पेयजल निगम, उद्योग, नगरपालिका टिहरी, सहकारिता, कृषि, विद्युत, उद्यान, बाल विकास, पर्यटन, राजस्व विभाग से संबंधित थी। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी विभिन्न कार्यक्रमों में प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें। 30 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी कार्यदाई संस्थाओं के कार्यों की निरीक्षण रिपोर्ट भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोेकने के हेतु खाद्य अभिहित अधिकारी को जांच की कार्यवाही को बढ़ाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागों को सेवा प्रदाता विभागों की विविध सेवाओं के संचालन एवं रखरखाव के कार्य में स्वंय सेवी संस्थाओं/महिला समूहों के माध्यम से कार्य करवाने के निर्देश दिये गये। कहा कि सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण के तहत कार्य कर आम जन...

श्रीदेव सुमन जीवनी पर आधारित फिल्म के प्रोमो व पोस्टर का विमोचन सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी करेंगे

चित्र
  डी पी उनियाल गजा    टिहरी :  महान क्रांतिकारी अमर शहीद श्रीदेव सुमन की जीवनी पर आधारित फीचर फिल्म 'पहाडी रत्न श्रीदेव सुमन ' के प्रोमो व पोस्टर का विमोचन कल 25जुलाई को सुमन के बलिदान दिवस पर उत्तराखंड सरकार के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के कर कमलों से होगा । टिहरी जनपद के चम्बा विकास खंड में जौल गांव में जन्मे शहीद श्रीदेव सुमन के जीवन पर आधारित फीचर फिल्म के निर्माता निर्देशक विक्रम सिंह नेगी 'पहाडी' ने बताया कि 25जुलाई 2023को गढ़वाल भवन पंचकुईया रोड नई दिल्ली में पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के द्वारा फिल्म के प्रोमो व पोस्टर का विमोचन किया जाना है। इस पुनीत अवसर पर निर्माता निर्देशक विक्रम सिंह नेगी ने अपने गुरु दिनेश प्रसाद उनियाल सेवानिवृत्त शिक्षक को भी आमंत्रण पत्र भेजा है । बताते चलें कि अमर शहीद श्रीदेव सुमन की जीवनी पर आधारित फीचर फिल्म बनाने वाले विक्रम सिंह नेगी विकास खंड चम्बा की धार अकरिया पट्टी के बिमाणगांव निवासी हैं तथा वर्तमान में दिल्ली निवासरत हैं, वह बताते हैं कि टिहरी रियासत को आजादी दिलान...

मित्रता का परिचय देते हुए. उत्तरकाशी मित्र पुलिस

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : वर्तमान मे बरसात का सीजन चल रहा है, जगह-जगह पर लैण्डस्लाईडिंग, भूस्खलन एवं भू-धसाव से यात्रा मार्ग लगातार बाधित हो रहे हैं, जिससे यात्रा पर आये श्रद्धालुओं को यात्रा/सफर करने में असुविधा/विलम्ब हो रहा है  कई पड़ावों पर श्रद्धालुओं को काफी समय तक इंतजार करना पड़ रहा है, ऐसे प्रतिकूल समय में उत्तरकाशी पुलिस के जवानों द्वारा यातायात मैनेजमेंट करने के साथ-साथ श्रद्धालुओं के रहने-खाने के इंतजामों में लगातार मदद की जा रही है। जिसकी श्रद्धालुओं द्वारा जमकर प्रशंसा की जा रही है। कल यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट व अन्य कई स्थानों पर बाधित होने के कारण लगभग दो-ढाई सौ श्रद्धालु यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर फंस गये थे, उत्तरकाशी पुलिस के जवानों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए उचित इंतजाम करते हुये मार्ग सुचारु होने पर उन्हें सुरक्षित गंतव्य के लिए भेजा गया। जिस पर श्रद्धालुओं के द्वारा पुलिस के जवानों के मित्र व्यवहार की खूब प्रशंसा की ।

कोटेश्वर महादेव मंदिर मे पूजा अर्चना करने से होती है मनोकामना पूर्ण

चित्र
रिपोर्ट : डी पी उनियाल    नई टिहरी :   टिहरी जनपद के कोटेश्वर बांध परियोजना से 3 किलोमीटर आगे भागीरथी नदी के दाहिने तट  पर पौराणिक कोटेश्वर महादेव मंदिर के बारे में मान्यता है कि जो भी लोग यहां पर पूजा करते हैं उनकी मनोकामना पूरी होती है ।  यहां पर वैसे तो प्रतिदिन लोगों का आना लगा रहता है लेकिन विशेष रूप से सावन के हर सोमवार तथा महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है  कहा जाता है कि निसंतान दम्पत्ति यहां पर पूजा करते हैं तो उन्हें संतान की प्राप्ति होती है । आस्था और श्रद्धा के इस पौराणिक मान्यताओं के मंदिर मे निसंतान दम्पत्ति रात भर जलता हुआ दीपक हाथ में लेकर खड़े रहते हैं तब संतान प्राप्ति होती है ।  सावन के महीने हर दिन लोगों के द्वारा पूजा अर्चना हवनयज्ञ कार्यक्रम चलता रहता है ।  कोटेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी जी.एन.गिरी गोस्वामी बताते हैं कि यहां पर दूरदराज क्षेत्रों से बहुत लोगों का आना जाना लगा रहता है । गजा से विनोद सिंह चौहान, आलम सिंह खाती , रघुबीर सिंह खाती , राजबीर सिंह चौहान ने बताया कि पतित पावनी भागीरथी नदीके जल...

SDRF के डीप डाइवर ने झील से बच्चे के शव को किया बरामद

Team uklive  टिहरी : कल दिनाँक 23 जुलाई 2023 को  जनपद टिहरी गढ़वाल के छाम थाना क्षेत्रान्तर्गत एक बच्चा के अपने अन्य साथियों के साथ नहाने के दौरान डूबने की सूचना पर SDRF के डीप डाइवर्स व रेस्क्यू टीम द्वारा कल से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। परन्तु लगातार हो रही बारिश व बारिश के कारण झील के निरन्तर बढ़ते जलस्तर के कारण उक्त बालक का कल कोई सुराग नही मिल पाया था।         सोमवार को  पुनः SDRF रेस्क्यू टीम व विशेषज्ञ डीप डाइवर्स द्वारा पौ फटते ही सर्च ऑपरेशन आरम्भ कर दिया गया और सम्भावित सभी स्थानों में गहन सर्चिंग की गई।  सर्चिंग के दौरान SDRF के डीप डाइवर आरक्षी प्रदीप नेगी द्वारा झील की गहराई में जाकर उक्त बच्चे के शव को बरामद कर बाहर लाया गया और आवश्यक अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।          SDRF डीप डाइविंग टीम इंचार्ज निरीक्षक कविंद्र सजवाण द्वारा जानकारी देते हुए  बताया गया  कि उक्त बच्चा अपने अन्य दोस्तों के साथ झील में नहाने आया था। नहाते समय अचानक ही वह तेज़ बहाव की चपेट में आकर बह...

मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा, सरकार बनी मूकदर्शक

चित्र
Team uklive टिहरी : पिछले 83 दिन से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है। जातीय झगड़ों की चपेट में 3 मई को शुरू हुए झगड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राज्य की सरकार हिंसा को रोकने में कोई रुचि नहीं ले रही है, बल्कि मूकदर्शक बनकर के तमाशा देख रही है। आप के प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि  देश के गृहमंत्री जिनको देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी निभानी है, वह भाजपा के चुनाव तंत्र को मजबूत करने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री कर्नाटक चुनाव के बाद अमेरिका यात्रा, फ्रांस की यात्रा जैसे कामों में उलझे हुए हैं।  77 दिन के बाद प्रधानमंत्री का मणिपुर पर मौन तब टूटा जब भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड  ने एक कड़ी टिप्पणी करके कहा कि अगर सरकार नहीं तो फिर हम देखेंगे।  मणिपुर में वर्तमान में जो हालात हैं, महिलाओं के साथ जो अमानुषिक व्यवहार हुआ है या हो रहा है, ऐसी स्थिति में अब तक मणिपुर में सरकार को बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लग जाना चाहिए था।       जोत सिंह बिष्ट आप प्रदेश समन्वयक   लेकिन क्योंकि सरकार भाजपा की है तो फ...

राजभवन ऑडिटोरियम में सिविल सेवा-2022 में उत्तराखण्ड के सफल अभ्यर्थियों हेतु ‘‘सम्मान समारोह’’ आयोजित किया गया

चित्र
Team uklive देहरादून :  रविवार को राजभवन ऑडिटोरियम में सिविल सेवा-2022 में उत्तराखण्ड के सफल अभ्यर्थियों हेतु ‘‘सम्मान समारोह’’ आयोजित किया गया। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा-2022 में उत्तराखण्ड से चयनित 15 अभ्यर्थियों को सम्मानित किया।                 राज्यपाल ने सभी सफल अभ्यर्थियों एवं उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह आप सभी के निरन्तर कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है कि आप सभी ने इस कठिन परीक्षा में सफलता अर्जित की है। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता जिसका आप सभी उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि सफल अभ्यर्थी अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।               राज्यपाल ने कहा कि अमृत काल के इस दौर में चयनित युवाओं की जिम्मेदारी अधिक बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि युवा सेवा, राष्ट्रीयता की भावनाओं को और मानवीय मूल्यों को हमेशा सर्वोपरी रखें। उन्होंने कहा कि आपके सामने बहुत बड़...

उफनते गदेरे मे बही बालिका, ग्रामीणों ने बामुश्किल बचाया

चित्र
Team uklive टिहरी : घनसाली-बासर पट्टी के ग्राम पंचायत कर्णगांव के छातियारा तोक में स्कूल जाती हुयी छात्रा उफनते गदेरे में बह गई, जिससे पास से गुजर रहे ग्रामीण की नजर बालिका पर पड़ी उसने ग्रामीणों को आवाज लगाई और बालिका को ढूंढते हुये उसे बचा लिया गया। घायल छात्रा को प्राइवेट वाहन से बेलेस्वर अस्पताल लाया गया जंहा बालिका का उपचार किया जा रहा है। भिलंगना ब्लॉक के बासर पट्टी के ग्राम पंचायत कर्ण गांव के छातियारा तोक में सुबह सुबह तब कोहराम मच गया जब 10 वी की छात्रा काशिस पुत्री मनोज लाल (15) सुबह तैयार होकर  शहीद विनोदपाल सिंह इंटर कॉलेज केपार्ष स्कूल के लिये रोजाना की तरह निकली थी। साथ मे गांव के बचे भी स्कूल के लिये निकले थे कुछ बचे आगे गदेरे को पार कर रहे थे तभी छात्रा काशिश का छुवानी नामे तोक में उफनते हुये गदेरे को पार करते हुये बह गयी, पास से गुजर रहे ग्रामीण  की नजर जब छात्रा पर पड़ी तो वह गांव की तरफ चिलाते हुये दौड़ लगाई और खुद गदेरे की तरफ दौड़ने लगा तब तक उफनता हुआ गदेरा बची को 150 मीटर तक खींचते हुए ले गया, ग्रामीणों व परिजनों ने उफनते हुए गदेरे से बच्ची को बाहर निकाला औ...

मणिपुर मे महिलाओ के साथ हुई दरिंदगी बीजेपी का असली चेहरा

चित्र
Team uklive   टिहरी : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मणिपुर में हुई महिलाओं के साथ हुए जघन्य कांड के विरोध में थौलधार ब्लॉक मुख्यालय के कंडीसोड  बाजार में कांग्रेस जनों द्वारा मोदी सरकार का पुतला दहन कर मणिपुर के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग की।  थोलदार ब्लॉक मुख्यालय के कंडीसोड बाज़ार में कांग्रेसियों द्वारा मणिपुर में हुई महिलाओं के साथ निर्वस्त्र कर घुमाने वाली जघन्य अपराध की घटना के लिए जिमेदार राज्य की  भाजपा सरकार एवं केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ पुतला दहन  किया । जिला कांग्रेस कमेटी के  टिहरी गढ़वाल के प्रवक्ता एडवोकेट जयवीर सिंह रावत ने कहा कि मणिपुर की घटना ने देश के माथे पर एक बहुत बड़ा कलंक लगा दिया है जिसको कि अब मोदी सरकार मिटा नहीं सकती उन्होंने कहा हमारे नेता राहुल गांधी ने इसी बात पर  3 माह पूर्व सदन में कहा था कि केंद्र की मोदी सरकार जाति धर्म संप्रदाय के नाम पर लोगों को लड़ा कर तानाशाही रवैया अपना रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण मणिपुर में हुई महिलाओं के साथ जघन्य अपराध जैसी घटना  है।  उन्हो...

चारधाम यात्रा पर सरकार द्वारा बनाये गए नियमो पर होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी ने उठाये सवाल

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी   उत्तरकाशी : होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी की वार्षिक बैठक होटल रुद्रांश मातली में आयोजित हुई। होटल एसोसिएशन की विभन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। चार धाम यात्रा में ऑनलाइन पंजीकरण व सीमित संख्या का विरोध भविष्य में भी किया जाएगा। सरकार से इस नीति को खत्म करने की एक सुर में मांग उठाई गई।  होटल में विदेशी पर्यटकों का फॉर्म c ऑनलाइन भरे जाने को सरलीकरण प्रक्रिया अपनाने के लिये पुलिस से मांग उठाई गई। विदेशी पर्यटकों व होटल वालों को इस form c को ऑनलाइन भरने में कठिन व जटिल तकनीकी समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है।  हीना में यात्रियों को ऑनलाइन पंजीकरण के कागज, चेकिंग के समय काफी भीड़ होती है जिससे लंबी कतार लग जाती है, जाम की समस्या भी होती है, इसके लिये एक अन्य स्थान पर मातली या नालूपानी में प्रशासन काउंटर खोले। पर्यटन विभाग में होम स्टे पंजीकरण के लिये काफी दिक्कतें उद्यमियों द्वारा रखी गयी।उत्तरकाशी में पार्किंग, पॉकेट पार्किंग हाईवे के किनारे बनाये जाने की बात उठाई गई।  उत्तरकाशी में पर्यटन स्थलों के विकास के लिये चर्चा हुई। सभी समस्याओं के समाधान क...