संदेश

दिसंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चिन्याली चैंम्पियन्स , बौराड़ी ब्लास्टर्स और वीर पहाडी ने जीते अपने अपने मुकाबले

चित्र
Team uklive डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-टिहरी गढ़वाल, एवम सम्राट क्रिकेट कादमी के सयुक्त तत्वाधान में, गांधी स्टेडियम बौराड़ी में चल रही जनपद स्तरीय 'टिहरी प्रीमियर लीग', क्रिकेट चैम्पियनशिप मे दूसरे दिन "बौराड़ी ब्लास्टर्स ने कीर्तिनगर नाईटर्स को 58 रनो से हराया, वही दूसरे मुकाबले में चिन्याली चैंम्पियन्स ने फ़कोट फाईटर्स  को 07 विकटो से हराया... एक और मुकाबले में वीर पहाडी ने गढ़वाल ग्रेटवंडर्स को 32 रनो से मात दी ! इस अवसर पर  डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम, प्रदेश सचिव राजेश नेगी आयोजन समिति अध्यक्ष अर्जुन बलूनी,अम्पायर दुर्गेश व शुजल , स्कोरर अंकुश, आयोजक समिती के जयराज पंवार, दिवाकर बेलवाल, अमित , वसीम सिद्धिकी, फहाद शेख ,अफताब खान, रोबिन रांगड़, गौरव गुसाई, शाद हसन, कुलदीप आदि उपस्थित थे!

अमृत फाउंडेशन संस्था द्वारा दुआधार राजकीय इंटर कॉलेज मे 290 बच्चों को किये गए गर्म वस्त्र हुड बितरित

चित्र
Team uklive टिहरी :  अमृत फाउंडेशन संस्था द्वारा आज दुआधार नरेंद्रनगर जिला टिहरी गढ़वाल में राजकीय इंटर कॉलेज में 290 बच्चों को गर्म वस्त्र हुड निशुल्क वितरित किए गए इस संस्था द्वारा यह कार्य प्रत्येक वर्ष इस क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में गत 20 वर्षों से लगातार चल रहा है इस अवसर पर मधुबन आश्रम के अध्यक्ष श्री परमानंद जी महाराज रविप्पन शास्त्री जी  भारतीय जनता पार्टी देहरादून के जिला उपाध्यक्ष ऋषिकेश नगर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री श्री प्रतीक कालिया जी  गाजियाबाद से श्री आशीष सोनी जी प्रधानाचार्य श्री सुमन जी व अन्य अध्यापक उपस्थित थे इस अवसर पर परमानंद दास जी महाराज ने कहा कि सभी बच्चों को अपने अध्ययन के अलावा भगवान का भी स्मरण करना चाहिए जिससे वह इस समाज की वह अपनी भी प्रगति कर सकें

टिहरी मे 03 जनवरी से 13 जनवरी तक होंगी रोजगार भर्तियां

चित्र
Team uklive टिहरी : जनपद के समस्त विकास खण्डों में आगामी 3 जनवरी से 13 जनवरी 2023 तक सुरक्षा जवानों/सुपरवाईजर की भर्ती का आयोजन एससीसीआई सिक्योरिटी इण्डिया लिमिटेड कम्पनी, देरादून द्घारा  किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव ने दी। उनहोंने बताया कि दिनांक 3 जनवरी को विकासखण्ड चम्बा, 4 को फकोट (नरेन्द्रनगर), 5 को भिलंगना, 6 को जाखणीधार, 7 को थौलधार, 9 को जिला सेवायोजना कार्यालय में 10 को देवप्रयाग, 11 को कीर्तिनगर तथा 13 को जौनपुर विकासखण्ड मुख्यालय में 11 बजे से आयोजित किये जायेंगे ।   उन्होंने बताया कि विकासखण्डों क्षेत्रों के इच्छुक बेरोजगार युवक जिनकी योग्यता 10 वीं 12 वीं पास है वे 21 से 35 वर्ष आयु के हो शिवरों में प्रतिभाग कर सकते हैं।  जिसके लिए पंजीकरण शुल्क रू. 350  केवल चयनित अभ्यर्थियों से लिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को एक माह का ट्रेनिंग देहरादून में दिया जाएगा। उन्होने कहा कि भर्ति के दौरान कोविड-19 के अनुरूप सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा।

नशा मुक्त गांव बनाने पर सुशील बहुगुणा ग्राम पंचायत को करेगें सम्मानित

चित्र
Team uklive टिहरी : शराब नही संस्कार की मुहिम चलाने वाले समाज सेवी सुशील बहुगुणा ने अपने जन्म दिवस के उपलक्ष मे कहा कि जिन ग्राम पंचायतों द्वारा अपनी ग्राम सभा के अंदर नशा मुक्त पार्टी करने का संकल्प लिया जाएगा उन ग्राम पंचायतों को सुशील बहुगुणा के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। साथ ही जिन ग्राम पंचायतों मे तीन साल के अन्दर कोई भी पार्टी बिना शराब व नशा के सम्पन्न करवाई जाएगी उन ग्राम पंचायतों को सुशील बहुगुणा के द्वारा बीस बीस हजार की धनराशि पुरस्कार के रूप मे दी जाएगी । सुशील बहुगुणा के द्वारा राजकीय हाईस्कूल ल्वेधन मे अध्यन्नरत  36 निर्धन बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किए गए। इस अवसर पर राजकीय हाईस्कूल ल्वेधन के प्रधानाचार्य आर वर्मा ने सुशील बहुगुणा का आभार व्यक्त किया गया। सुशील बहुगुणा के द्वारा नशा व तम्बाकू से कैसे निजात मिले इस पर भी छात्र छात्राओं को जानकारी प्रदान की गईं। कार्यक्रम मे अध्यापक बंसल मंजू राजेश्वरी नौटियाल उपस्थित थी।

क्रिकेटर ऋषभ पंत की दुर्घटना के बाद मदद करने वाले चालक और परिचालक को किया जाएगा सम्मानित

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह   हरियाणा रोडवेज के चालक और परिचालक को सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राज्य मार्ग मंत्रालय भारत सरकार करेगा गुड सेमेरिटन स्कीम के तहत सम्मानित दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत की मदद करने वाले स्थानीय लोगों को भी सम्मानित करेगा सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय सड़क पर होने वाली दुर्घटना में आम जनता को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है गुड सेमेंरिटर्न स्कीम के तहत पुरस्कार

ईमानदारी की मिसाल दी प्रवीन बहुगुणा ने

चित्र
Team uklive आज रानीचौरी में श्री गोपाल उनियाल जी के ₹50000(पचास हजार रूपए) खो गए थे जो कि श्री प्रवीण बहुगुणा निवासी साबली रानी चोरी को अचानक बाजार में  सड़क  पर पड़े हुए मिले उन्होंने पता किया कि किसके पैसे हैं जॉच पड़ताल में पता चला कि यह रकम श्री गोपाल उनियाल जी की है श्री प्रवीण बहुगुणा जी ने श्री उनियाल जी के खोए हुए पैसे उनको सकुशल वापस लौटा दिए हैं इस पर उनियाल जी ने श्री प्रवीण बहुगुणा जी का आभार प्रकट किया  और कहा कि समाज में आप जैसे लोग इमानदारी की मिसाल है

बीवीएस पब्लिक स्कूल वार्षिकोत्सव धूमधाम से बनाया गया

चित्र
  Team uklive नई टिहरी। बीवीएस पब्लिक स्कूल वार्षिकोत्सव धूमधाम से बनाया गया। छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर राज्य स्तर पर खेल से लेकर शैक्षणिक गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बौराड़ी में आयोजित स्कूल के वार्षिकोत्सव का मुख्य अतिथि जाखणीधार की ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने छात्रों की ओर से बनाए गए विभिन्न मॉडलों का अवलोकन कर राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रा स्नेहा रावत, सिमरन, मेघा, मानसी पंवार, कृष्णा, कैलाश आदि को सम्मानित किया। प्रमुख सुनीता देवी ने कहा कि बीवीएस स्कूल शहर में छात्रों को गुणवत्तापरक शिक्षा देकर सराहनीय कार्य कर रहा है। प्रधानाचार्य विमलेश नौटियाल ने स्कूल की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत कर आगामी सत्र में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। छात्र-छात्राओं ने हिंदी, कुमाऊनी, गढ़वाली, जौनसारी, हिमाचली, पंजाबी गीतों पर शानदार नृत्य किया।  इस अवसर चंबा के बीईओ अन्नीनाथ, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष उमेश चरण गुसाईं, पूर्व ...

जोनसारी जगुआर्स ने कीर्तिनगर नाईटर्स को 05 विकटो से हराकर , जीता TPL का उदघाटन मुकाबला

चित्र
Team uklive टिहरी : डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-टिहरी गढ़वाल, एवम सम्राट क्रिकेट कादमी के सयुक्त तत्वाधान में, गांधी स्टेडियम बौराड़ी में चल रही जनपद स्तरीय 'टिहरी प्रीमियर लीग', क्रिकेट चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुकाबला "कीर्तिनगर नाईटर्स "  व "जोनसारी जगुआर्स" के बीच खेला गया,  जिसके मुख्य अतिथी वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन जनपद टिहरी गढ़वाल व 'विशिष्ट अतिथी प्रदेश सचिव उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी व पूर्व कनिष्ठ प्रमुख कुलदीप पंवार रहें ! ज़िन्होने रिबन काटकर और बेट से शॉट खेलकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ करवाया , तथा सभी खिलाड़ीयो से परिचय के साथ शुभकामनायें दी ! जिसमे कीर्तिनगर नाईटर्स के कप्तान ने टोस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया, कीर्तिनगर नाईटर्स ने निर्धारित ऑवर्स मे 05 विकटो के नुकसान पर 91रन बनायें,जिसमे हिमांशु ने 38 व ऋतिक ने 18 रनो का योगदान दिया ! जोनसारी जगुआर्स की और से बंटी ने तीन विकेट लिये ! तथा जोनसारी जगुआर्स की और से अमित ने सर्वाधिक 49 रन मात्र 19 गेंदो में बनाये ! आज के दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी ...

टिहरी झील वाटर स्पोर्ट्स कप में मध्य प्रदेश की टीम ने ओवरऑल चौंपियन का जीता खिताब

चित्र
Team uklive टिहरी : टिहरी झील वाटर स्पोर्ट्स कप में मध्य प्रदेश की टीम ने ओवरऑल चौंपियन का खिताब जीता। भव्य रंगारंग कार्यक्रमों के साथ स्पोर्ट्स कप का समापन हुआ। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सुबोध उनियाल ने ओवरऑल विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुए सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन एक अभिन्न हिस्सा है और ऐसी प्रतियोगिताएं देश में एकजुटता का कार्य करने के साथ ही अन्तरराज्य खिलाडियों को एक दूसरे राज्यों का कल्चर देखने व समझने का मौका देती हैं। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस मौके पर श्री उनियाल ने टिहरी में वाटर स्पोर्ट्स कप के आयोजन के लिए टीएचडीसी व आईटीबीपी को बधाई दी। कहा कि यह आयोजन भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा। टिहरी झील साहसिक खेलों और पर्यटन के क्षेत्र में दुनिया का बेस्ट डेस्टिनेशन बने यह प्रयास हमारी सरकार कर रही है। कहा कि निकट भविष्य में कयाकिंग एंड कैनोइंग एकेडमी खुलने से टिहरी और उत्तराखण्ड के स्थानीय युवाओं को यहां पर प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे स्थानीय युवा ओलं...

सड़क दुर्घटना मे गंभीर घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत का देहरादून मैक्स मे इलाज शुरू

चित्र
Team uklive देहरादून : क्रिकेटर ऋषभ पंत को इलाज के लिए लाया गया मैक्स हॉस्पिटल देहरादून के मैक्स अस्पताल में ऋषभ पंत का उपचार शुरू भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पन्त हरिद्वार में आज सुबह सड़क दुर्घटना में हुए गम्भीर घायल रुड़की अस्पताल में इलाज के बाद ऋषभ पंत को देहरादून के लिए किया गया रेफर दिल्ली से रुड़की अपने आवास पर आ रहे ऋषभ पन्त की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एनएच 58 हाईवे पर हुआ हादसा देहरादून के लिए रेफर किए जाने के बाद ऋषभ पंत को लाया गया मैक्स हॉस्पिटल मैक्स अस्पताल में एसडीएम कुसुम कंडवाल, सीओ डालनवाला, राजपुर थाना प्रभारी और संख्या में पुलिस बल मौजूद मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर आशीष याग्निक ने मैं ऋषभ पंत के बारे में जानकारी दी उनका कहना है कि ऋषभ पंत को बहुत गंभीर चोटें नहीं आई है अभी फिलहाल डॉक्टर की पूरी टीम उनका चेकअप कर रही है पैर और कमर में चोट है जिसको लेकर पूरा ट्रीटमेंट किया जा रहा है साथ ही डॉक्टर याग्निक ने यह भी बताया कि ऋषभ पंत फिलहाल खतरे से बाहर हैं वह पूरी तरह से बातचीत कर रहे हैं और डॉक्टर की पूरी टीम चेक उसके बाद ही आगे की जानकारी देगी

टिहरी बांध के ऊपर से चौबीस घंटे आवागमन सहित उत्तरप्रदेश को मिलने वाली 25 प्रतिशत रॉयल्टी मिले उत्तराखण्ड को : विक्रम नेगी

चित्र
  Team uklive टिहरी : गुरुवार को टिहरी कांग्रेस कार्यालय मे प्रतापनगर बिधायक विक्रम नेगी ने प्रेस आयोजित की.  उन्होंने कहा टीएचडीसी ने इतना बड़ा इवेंट कोटी मे करवाया जिसमे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री, सचिव, प्रदेश के मुख्यमंत्री मौजूद रहे परन्तु मेरे द्वारा टिहरी डैम के ऊपर से चौबीस घंटे आवाजाही को उन्होंने सिर्फ एक घंटा ही बढ़ाया जिससे मै सहमत नही हू.  उन्होंने कहा टिहरी विस्थापितो  को आज अपनी जमीन देकर भी कुछ हासिल नही हुआ.  उन्होंने धरने पर बैठे बांध विस्थापितो के समर्थन मे कहा कि विस्थापित परिवारों को नकद राशि ना देकर उन्हें सिंचित कृषि भूमि दी जाये जिससे विस्थापित परिवार खेती कर सके.   उन्होंने कहा तल्ला उप्पू के ग्रामीणों की जमीन देने की मांग वाजिब है.  25 प्रतिशत जो ग्रामीण विस्थापन से छूटे हुए हैं उन्हें सिंचित कृषि भूमि नगद राशि के बदले दी जाये. उन्होंने कहा इस सम्बन्ध मे मेरे द्वारा मुख्यमंत्री, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सहित आज भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी को भी ज्ञापन दिया गया है.  प्रतापनगर विधायक विक्रम नेगी ने कहा केंद्रीय ऊर्जा मंत्री...

कांग्रेसजनों द्वारा जिला चिकित्सालय बौराड़ी में मरीजों को फल वितरित कर मनाया गया कांग्रेस का 138 वां स्थापना दिवस

चित्र
Team uklive   आज नई टिहरी में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा जिला चिकित्सालय  बौराड़ी में मरीजों को फल वितरित कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कांग्रेस पार्टी का 138 वां स्थापना दिवस  मनाया । जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा कहा कि कांग्रेस पार्टी गाँधी के संस्कार, नेहरू के विचार, ओजस्वी सुभाष, सरदार बल्लभ भाई पटेल मौलाना आजाद के विचारों को आत्मसात करते हुए आज 138 साल में पहुंच चुकी है उन्हीं विचारों को आत्मसात करते हुए हमारे  नेता राहुल गांधी कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं उनकी यह यात्रा देश के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए देश को समर्पित है कांग्रेस का वर्तमान और इतिहास क्रांति, संघर्ष, त्याग का है । प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि स्वतंत्रता की पर्याय आधुनिक भारत निर्मात्री भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस पर विश्व  स्वतन्त्रता संग्राम, से लेकर राष्ट्र निर्माण, त्याग बलिदान, से लेकर देश सेवा का नाम कांग्रेस ...

नेहरू युवा केंद्र ने वितरित की खेल सामग्री

चित्र
Team uklive टिहरी :  नेहरू युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) जौनपुर ब्लाक टिहरी द्वारा ग्राम पंचायत दौक के यूथ क्लब के सदस्यों को खेल सामग्री वितरित की‌। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इंटर कालेज दौक में किया गया। जिसमें यूथ क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रामाऔतार द्वारा की गई। उन्होंने अपने सम्बोधन में छात्र छात्राओं को खेल महत्व के बारे में जानकारी दी कि आज खेलों को युवा वर्ग कैरियर के रूप में आगे बढ़ सकता है। जिसमें वह क्षेत्र जिला प्रदेश में आगे जा सकता है जिसके लिए नेहरू युवा केंद्र समय समय पर कार्य कर रही है। गिरीश चद डंगवाल द्वारा नेहरू युवा केंद्र का धन्यवाद किया गया कि वह गांव के युवा वर्ग को भी खेलों में जोड़ रहे हैं जिससे भविष्य में छात्र छात्राए इसको करियर के रूप में आगे बढ़ने का काम करेंगे।  उन्होंने कहा गांव के युवा में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस उसे सही मंच मिल सके। ब्लाक यूथ समन्वयक अनिल हटवाल ने नेहरू युवा केंद्र का उद्देश्य व कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी दी। और कहा कि नेहरू युवा केंद्र शिक्...

युवा महोत्सव का हुआ शुभारम्भ

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  उत्तरकाशी : जिला युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में लदाडी विकास भवन में आयोजित जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का बुधवार को जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने दीप प्रज्वलित एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया।  जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में युवा महोत्सव में प्रतिभाग करने वाली टीमों को शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि जो टीम जनपद से बेहतर प्रदर्शन कर चयनित होगी उनका चयन राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए होगा। उन्होंने सभी युवा सांस्कृतिक टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।  इस दौरान  जिलाधिकारी ने युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवर्ति को रोकने के लिए जागरूक किया। जिलाधिकारी ने कहा की युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलना चाहिए।स्वामी विवेकानंद जी ने सभी धंर्मो,जातियों,स्त्री-पुरुषों के समानता के लिए कार्य किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी के.के.पंत,जिला युवा कल्याण अध्यक्ष आजाद डिमरी, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी,प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रताप सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

समाजसेवी सुशील बहुगुणा ने अपने जन्मदिन पर बाँटे स्कूलो मे कम्बल

चित्र
  Team uklive टिहरी : आज समाज सेवी सुशील बहुगुणा का जन्मदिवस क्षेत्रवासियों द्वारा भव्य रूप में मनाया गया। जिसमें महिला मंगलो द्वारा सुशील बहुगुणा की लंबी उम्र व स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए अपने अपने क्षेत्र मे  भजन कीर्तन किए गए। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य आरती ने कहा कि सुशील बहुगुणा एक सच्चे समाज सेवक हैं जो हमेशा गरीबों के उत्थान हेतू कार्य कर रहे हैं। महिला मंगल दल की वीना आरती शीला लक्ष्मी पूजा कुंभी बाला भट्ट बालकृष्ण रविश जगदीश बडोनी आदि ने कहा कि सुशील बहुगुणा एक सच्चे मार्ग दर्शक हैं। इस अवसर पर सुशील बहुगुणा ने कहा कि उनके द्वारा अपने जन्म दिवस पर 40 टीवी रोग से ग्रस्त बच्चों को प्रोटीन युक्त भोजन दिया साथ ही 36 सरकारी विद्यालय मे अध्यनरत छात्र छात्राओं को गर्म वस्त्र वितरित किया गया।

नमामि गंगे परियोजना के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
Team uklive देहरादून : नेहरू युवा केंद्र जौनपुर ब्लाक द्वारा नमामि गंगे परियोजना के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय मरोड़ा में गंगा स्वच्छता गंगा संरक्षण विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा निबंध के माध्यम से गंगा स्वच्छता का संदेश दिया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आदित्य द्वितीय स्थान स्नेहा, तृतीय स्थान अंशुमन नेगी रहे । नेहरू युवा केंद्र की ओर से मेडल प्रदान किये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका श्रीमती नूतन चमोली जी द्वारा की गई। उनके द्वारा छात्र छात्राओं को गंगा स्वच्छता व स्वच्छता के विषय में जानकारी दी।कि हम सभी को नदियों को स्वच्छ रखना चाहिए। उनके द्वारा नेहरू युवा केंद्र की टीम का धन्यवाद भी किया गया।कि नेहरू युवा केंद्र क्षेत्र में समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम करते रहते हैं जिससे छात्र छात्राओं को सीखने को मिलता है। ब्लाक यूथ समन्वयक अनिल हटवाल ने छात्र छात्राओं को नमामि गंगे परियोजना व स्वच्छ भारत के बारे में जानकारी दी  और कहा कि नेहरू युवा केंद्र का मुख्य उद्देश्य गांव विधालय से छुपी प्रतिभाओ को आगे लाने का काम...

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने साईकिल रैली का किया शुभारम्भ

चित्र
  Team uklive देहरादून : मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से मसूरी विंटर कार्निवाल के अंतर्गत साइकिल रैली का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मसूरी विंटर कार्निवाल पर्यटन को बढ़ावा देने वाला उत्सव है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह साइकिल रैली देहरादून से मसूरी तक होगी। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड का नैसर्गिक सौन्दर्य पर्यटकों को आकर्षित करता है। राज्य सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में सड़क, हवाई एवं रेल कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार हो रहा है। राज्य में नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका, अपर जिलाधिकारी श्री के के मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी श्री जसपाल चौहान, जिला कमांडेंट होमगार्ड डॉ. राहुल सचान उपस्थिति थे।