संदेश

अप्रैल, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फूड सेफ्टी अथॉरिटी देहरादून की टीम द्वारा डी आई टी इंस्टिट्यूट हॉस्टल मैस एवं कैंटीन का किया गया निरिक्षण

चित्र
Team uklive देहरादून : जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी जनपद देहरादून  पीसी जोशी द्वारा बताया गया कि आज फूड सेफ्टी अधिकारियों की टीम  डीआईडी इंस्टिट्यूट राजपुर रोड संस्थान हॉस्टल मैस एवं कैंटीन जांच हेतु पहुंचे जिसमें प्रत्येक दिन लगभग 1200 छात्रों को कैंपस के भीतर अलग-अलग कैंटीन में भोजन ग्रहण किया जाता है लेकिन टीम द्वारा पाया गया कि वहां फूड  क्वालिटी एवं सेफ्टी संबंधित मानकों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा स्कूल कॉलेज संस्थानों में पोस्टिक एवं सुरक्षित आहार सुनिश्चित किए जाने हेतु ईट राइट केंपस कार्यक्रम लागू किया गया है जिसमें संबंधित संस्थान को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लिंक होना होता है और संस्थान के भीतर छात्रों को जंक फूड सर्व किया जाना भी प्रतिबंधित किया गया है और मसाले आदि की क्वालिटी की गुणवत्ता संदिग्ध पाए जाने के कारण नमूना क्वालिटी जांच हेतु गवर्नमेंट लैब में भेज दिया गया है और खाद्य क्वालिटी एवं सेफ्टी सेफ्टी संबंधी मानको में कमी पाए जाने के कारण संस्थान को नोटिस जारी किया गया है यदि संस्थान द्वारा निर्धारित समय...

खेलो मास्टर्स गेम्स प्रतियोगिता में पहले दिन उत्तराखंड के एथलीटों ने जीते छ: पदक

चित्र
Team uklive पौड़ी  : खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा आयोजित दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कोम्प्लेक्स में नेशनल खेलो गेम्स प्रतियोगिता का उद्घाटन माननीय खेल मन्त्री अनुराग ठाकुर द्वारा किया गया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेते हुए पहले दिन उत्तराखंड के एथलीटों ने छ: पदक जीते। जिसमें सतीश चौहान ने 400 मी, वैद भीम सिंह ने 100 मी, कन्ति रावत ने 5000मी और सरस्वती ने 100 मी दौड़ में स्वर्ण, मोहन सिंह मेहता ने 400 मी दौड़ व प्रमोद कुमार ने 100 मी दौड़ में रजत पदक जीते। अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। प्रतियोगिता में 23 राज्यों के लगभग 1500 एथलीट्स प्रतिभाग कर रहे है। एथलेटिक्स प्रतियोगिता 30 अप्रैल से 3 मई 2022 तक त्यागराज स्टेडियम, दिल्ली में चलेगी। सभी विजेताओं को देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एंड स्पोर्टस डवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अरुण सूद, संरक्षक श्री धर्मेंद्र भट्ट, श्री भगवंत सिंह बाजवा और पूर्व राष्ट्रीय कोच श्री गुरफूल सिंह ने बधाई दी।

मैती आंदोलन को बढ़ावा दें रहे ग्राम सभा बनाली के युवा

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल टिहरी : टिहरी जिले के ग्राम सभा बनाली के युवाओं ने हाल ही में पर्यावरण संरक्षण के लिए मैती आंदोलन (प्रथा) की मुहिम अपनाई थी, जिसने अब धीरे - धीरे रफ्तार पकड़नी शुरू कर ली। हाल में ही हुए विवाहों में युवाओं ने नवविवाहित जोड़ों से वृक्षारोपण करवाया ।   नवयुगल जगवीर संग उर्मिला, संजय संग पिंकी और किरन संग सोहन ने युवाओं द्वारा गांव में चलाए गए मैती आंदोलन की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए प्रेम पौधे का रोपण किया जो पर्यावरण संरक्षण के साथ - साथ उनके प्रेम, विवाह की खूबसूरत यादों को भी संरक्षित रखेगा और उन्हें समय - समय पर उनके विवाह के खूबसूरत पलों की याद दिलाएगा। सत्यों सकलाना में अमर शहीद नागेन्द्र दत्त सकलानी राजकीय बहुउद्देशीय मेले के मुख्य अतिथि धनोल्टी विधानसभा के पूर्व एवं वर्तमान विधायक माननीय प्रीतम  सिंह पंवार जी ने युवाओं द्वारा चलाई गई इस मुहिम की सराहना की और युवाओं को प्रोत्साहित किया। युवाओं का समाज के लिए संदेश कटते हुए जंगल , सुलगती हुई आग,बढ़ता हुआ विकास, पेड़ो का विनाश, आओ मिलकर हम करें पर्यावरण संरक्षण का एक छोटा सा प्रयास नारे के रूप म...

प्रताप नगर को बनायेगे आदर्श विधानसभा - विक्रम नेगी

चित्र
Team uklive   टिहरी : पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र भ्रमण कर रहे प्रताप नगर के नव निर्वाचित विधायक विक्रम सिंह नेगी ने अपनी जीत के प्रति जनता का आभार व्यक्त किया और इसे जनता की जीत कहा । उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद से जनता ने मुझ पर भरोसा किया है अब मेरी जिम्मेवारी है कि यहां की मूलभूत समस्याओं का निदान करना एवम यहां का सर्वांगीण विकास करना । जिस के लिए मैं हमेशा प्रयासरत रहूंगा । उन्होंने कहा कि मेरा संकल्प है कि प्रताप नगर को आदर्श विधानसभा बनाना जिसके अंतर्गत मूलभूत सुविधाओं का विकास करना जिसमे स्कूल कालेज में बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना उन्हे सुविधा सम्पन्न बनाना स्थानीय युवाओं को रोजगार एवम स्वरोजगार उपलब्ध करवाना यातायात के साधनों में वृद्धि , बसों का संचालन प्रमुख मार्गों पर जिसे प्रदेश के प्रमुख शहरों से जोड़ना ,दिल्ली चंडीगढ़ देहरादून जैसे महत्वपूर्ण शहरों को सीधी बस सेवा संचालित करने ,पर्यटन धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सेम मुखेम जैसे धार्मिक स्थलों प्रतापनगर को पर्यटन के रूप में विकसित करना,टिहरी झील से सटे ग्रामीण इलाकों को रोजगार एवम स्वरोजगारके अधिक से अधि...

रोजा इफ्तार में मुल्क और सूबे की तरक्की एवम खुशहाली के लिए मांगी गई दुआ

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी : उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एवम पूर्व राज्यमंत्री मुशर्रफ अली के द्वारा बोराडी में आयोजित रोजा इफ्तार कार्यक्रम में मुल्क एवं सूबे की  तरक्की एवम खुशहाली वा अमनो अमान के लिए दुवा मांगी गई, इस अवसर पर बोलते हुए उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों को अलविदा जुमा एवम ईद की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा की हमरा देश गंगा जमुनी तहजीब का देश है, हम सब लोग सभी त्योहार मिलजुल मनाते हैं इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा एवम शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने कहा की  किसी भी त्योहार की खुशी सबको साथ मिलकर मनाने से होती है,उन्होंने कहा कि धर्म हमे जोड़ना सीखता है तोड़ना नहीं । नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष उमेश चरण गुसाईं ने सभी लोगों को ईद की अग्रिम शुभकामनाएं दी,इस अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम के आयोजक मुशर्रफ अली ने कहा की रोजे का मतलब केवल भूखा रहना नही रोजा हर बुराई को खत्म करने का नाम है। उन्होंने कहा की कोई भी धर्म हमे किसी से नफरत करना नही सिखाता हम सब मिल कर रहे य...

प्रतापनगर विधायक विक्रम नेगी ने भदूरा पट्टी मे भ्रमण कर किया जनता का धन्यवाद

चित्र
Team uklive   प्रतापनगर :  प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने पट्टी भदूरा के ग्राम आबकी, मंजखेत, खिट्टा, खालड़ गांव, गल्याखेट, पोखरी, बनियानी, लिखवार गांव, कॊटाल गांव, तिनवाल गांव में धन्यवाद कार्यक्रम के तहत जनता को धन्यवाद दिया और उनकी समस्याओं से अवगत हुए।        भदुरा पट्टी के सभी गांवो में मुख्य रूप से पेयजल की गम्भीर समस्या है जिसपर विधायक श्री नेगी ने शासन प्रशासन से फोन माध्यम से वार्ता कर पेयजल की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए और इन गांवों के लिए पंपिंग योजना की मांग की।        जनसंवाद के दाैरान विधायक नेगी ने लाेगाें को क्षेत्र की समस्याआें का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने का भराेसा दिलाया आैर चुनाव में सहयोग देने पर ग्रामीणाें काे धन्यवाद देते हुये कहा कि जिन उम्मीदाें के साथ जनता ने मुझे विधायक चुना है मै उन उम्मीदाें पर हरसंभव खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्हाेने कहा कि खिट्टा मे पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा कृषि वानिकी एंव आैधानिकी संस्थान स्वीकृत किया गया था जिसका कार्य पांच वर्षाें तक ठप्प रहा उन्हाे...

इन वीरों को भी जानिएं : कवि:सोमवारी लाल सकलानी, निशांत

चित्र
   चंबा ( टिहरी गढ़वाल) की पहचान बलिदानी श्री देव सुमन और परमवीर शहीद वी सी गबर सिंह नेगी के गौरवशाली इतिहास के कारण है, इसमें संदेह नहीं है।          इसके अलावा पुरानी टिहरी के अवसान के साथ ही  टिहरी जिले का यह प्रमुख व्यावसायिक केंद्र भी है। चंबा के निकटवर्ती गांव गुल्डी( मनियार) के शहीद धूम सिंह सजवान का स्मारक भी शहर की शान है। चंबा के दोनों चौराहों पर वी सी गबर सिंह नेगी और बलिदानी श्रीदेव सुमन की मूर्तियां भी स्थापित हैं। अब गबर सिं नेगी स्मारक पर नगर पालिका परिषद चंबा की ओर से तिरंगा झंडा भी लहराने लगा है, जिसने इस शहर की गरिमा को और बढ़ा दिया है।साथ ही गुल्डी गांव के समीप राजमार्ग पर टिहरी रियासत के अंतिम सेनापति नत्थूसिंह सज्वाण की मूर्ति भी स्थापित हो गई है।        यूं तो चंबा क्षेत्र के अनेक वीर सेनानी हुए हैं। प्रथम विश्व युद्ध में अकेले स्युटा गांव से 36 वीर सैनिकों ने महासमर में भाग लिया। अनेक वीर शहीद भी हुए है। हम समय समय पर उनको सैल्यूट करते हैं।            ये दो वीर शहीद सेना...

उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा अपने गढ़वाल क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पहुंचे जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा अपने गढ़वाल क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पहुंचे जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी, प्रदेश उपाध्यक्ष विजयपाल सजवाण के साथ कार्यकर्ताओं से किया संवाद।  स्थानीय पदाधिकारियों ने नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष का जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी पहुंचने पर पुष्पमाला पहनाकर किया स्वागत। इस दौरान चुनावी समीक्षा पर भी विस्तृत चर्चा हुई, स्थानीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक कि चुनावी रणनीति पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के सामने अपनी बात रखी। यहां उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व गंगोत्री विधायक ने उनके समक्ष क्षेत्रीय मुद्दों के साथ-साथ उन तमाम कार्यकर्ताओं की बात को रखा, जिन्होंने हरपल निस्वार्थ भाव से पार्टी को हर एक परिस्तिथि मे मजबूती देने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओ का सम्मान उनकी पहली प्राथमिकता है।  इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण,  नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, शहर अध्यक्ष दिनेश गौड़, ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह रावत, दिनेश चौहान, मह...

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक संपन्न

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी    उत्तरकाशी : जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला  की अध्यक्षता में जिला परिसर   एन आई सी कक्ष  में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (डीएलआरसी) की बैठक आयोजित की गई जिसमें जिलाधिकारी द्वारा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार की योजना जिसमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, दीनदयाल  उपाध्याय होम स्टे योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एनआरएलएम, एनयूएलएम, बीर चंद्र सिंह गढ़वाली आदि की समीक्षा की.  बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके द्वारा जो भी आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किए जाते हैं उन आवेदन पत्रों के संबंध में बैंक से समन्वय करते हुए जल्द से जल्द निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा जो भी आपत्ति लगाई जाती है उसका समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।  जिलाधिकारी ने कहा कि जिन बैंकों का सी डी रेस्यू 20 प्रतिशत से कम है वह इसमें सुधार लाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।     ...

अमर शहीद श्रीदेव सुमन और वीर गबर सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करने आज चम्बा आएंगे कांग्रेस नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल    चम्बा : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त अध्यक्ष  करन माहरा  पहली बार चंबा, नई टिहरी पहुंच रहे है, कांग्रेस अध्यक्ष कल कंडीसौड में कार्यकर्ताओ की बैठक लेने के बाद,  शाम 4:30 बजे वीर गबर सिंह चौक चंबा पहुंचेंगे.  सबसे पहले महान योद्धा वीर गबर सिंह  की दिव्य प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे, तत्पश्चात अमर शहीद श्रीदेव सुमन  के गांव "जौल" जायेंगे, जहा अमर शहीद श्रीदेवसुमन  की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे और श्री देव सुमन के परिजनों ग्राम वासियों से भेटवार्ता कर रात्रि विश्राम  ग्राम जौल में ही करेंगे।     दिनाक 01मई 2022को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष  ग्राम जौल से चलकर 10: 30बजे नई टिहरी पहुंचेंगे.  नईं टिहरी में डाइजर शिव मूर्ति पर कांग्रेस जन स्वागत करेंगे.  तत्पश्चात उत्तराखंड राज्यनिर्माण आंदोलन के अमर शहीदो को शहीद स्मारक नई टिहरी में बने स्मारक पर अध्यक्ष पुष्प अर्पित करेंगे।  जिला कांग्रेस कार्यलय नई टिहरी में जिला एवम शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा अध्यक्ष  का स्...

महिला हिंसा, उत्पीड़न को लेकर उत्तराखंड राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने दिये निर्देश

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी :  अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग कुसुम कण्डवाल ने शुक्रवार को  विकास भवन सभागार टिहरी गढ़वाल में महिलाओं के विरूद्ध समाज  मे आये दिन होने वाली हिंसा व उत्पीड़न की रोकथाम के संबंध मे समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक ली।  उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं पर होने वाले अपराधों में किसी भी तरह की कौताही न बरती जाय। बैठक मे  महिला हिंसा व उत्पीड़न एवं महिलाओं से संबंधित योजनाओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं का कहीं भी किसी भी स्तर पर शोषण न हो, केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उन्हें मिले, इसका ध्यान रखा जाये। उन्होंने स्कूलों में बालिकाओं के लिए पृथक शौचालय एवं स्कूलों में नियमित कांउसिलिंग व्यवस्था पर विशेष जोर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाओं की शिकायतों को ध्यान से सुना जाये और उनके साथ उचित व्यवहार किया जाय। उन्होंने कहा कि महिलाएं घर, परिवार एवं समाज की रीढ़ होती हैं, हम केवल उनके उत्पीड़न तक ही सीमित न रहकर उनके लिए क्या-क्या कर सकते हैं, सबको अपन...

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का सन्देश देते हुए मनाया पोती का जन्मदिन

चित्र
Team uklive   गजा : नगर पंचायत गजा में बगीद ग्राम पंचायत की प्रधान  लक्ष्मी चौहान व पूर्व प्रधान भगवान सिंह चौहान ने अपनी पोती रिवा का प्रथम जन्म दिवस बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को साकार करते हुए धूमधाम से मनाया । चौहान दम्पत्ति ने गजा आवास में अपनी पोती कुमारी रिवा पुत्री राहुल चौहान ,  रक्षा चौहान  के  पहले जन्मदिन पर परम्परा व रीति-रिवाजों के अनुसार सुबह पूजा अर्चना करा कर दीर्घायु की कामना की तथा दोपहर में  जलेबी मिठाई व भोजन कराया।    पूर्व प्रधान भगवान सिंह चौहान मंत्री प्रतिनिधि तथा उनकी पत्नी  लक्ष्मी चौहान ने बताया कि  बेटी ही संसार है व बेटी ही संस्कृति को बचाने वाली है । लिंगानुपात कम होना चिंताजनक है ।   हमारा सौभाग्य है कि लक्ष्मी चौहान के परिवार में लक्ष्मी के रूप में रिवा मिली है ।  इस अवसर पर नगर पंचायत गजा अध्यक्ष  मीना खाती , राजेन्द्र सिंह खाती , सभासद सुनील सिंह चौहान ,कुंवर सिंह चौहान , गजेन्द्र सिंह खाती , दिनेश प्रसाद उनियाल , बचन सिंह खडवाल ,  पुष्पा खडवाल , सुरेन्द्र सिंह चौहान , विनोद सिंह चौ...

आधुनिक भारत ,मेक इन इंडिया व डिजिटल इंडिया का आविष्कार व सपना हुआ साकार

चित्र
रिखणीखाल/नैनीडान्डा : जनपद पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल प्रखंड व नैनीडान्डा प्रखंड के सरहद पर बसा एक गाँव "पोखार" अवस्थित है।ये गाँव काफी ऊंचाई पर स्थित होने,अच्छी खासी जनसंख्या व विस्तार आकार में फैलाव होने के बावजूद भी संचार नेटवर्किंग सेवा से अछूता है,चाहे भारत संचार निगम लिमिटेड,एयरटेल,आइडिया वोडोफोन,जियो आदि कोई भी नेटवर्क नहीं पकडता है।वैश्विक महामारी के समय भी यहाँ के बालक,बालिका इसी जगह से ऑनलाइन पढाई करते थे।अभी तक ये गाँव घर घर नल व जल,सड़क मार्ग से वंचित है।यहाँ गेंहू,जौ,मक्का,उड़द,गहथ,साग भाजी आदि फसलें प्रचुर मात्रा में पैदावार होती है यदि मौसम ने साथ दिया हो तो।काफल,बान्ज,बुरास आदि के फल पेड़ खूब हैं। अब आपको आश्चर्य होगा कि इस गाँव के नवयुवकों ने डिजिटल इंडिया अर्थात संचार नेटवर्किंग की एक ऐसी जगह तलाशी है जहाँ से 4 जी नेटवर्किंग खूब पकड़ता है।इन्होंने इस जगह पर अपना एक ठिकाना बनाया है जहाँ से ये लोग अपने नाते रिश्तेदारों व अन्य डिजिटल कार्य व फोन व नेटवर्किंग सुविधा से आदान-प्रदान करते हैं।इस जगह के अलावा गाँव के आसपास या दूरदराज तक कोई भी सिग्नल व संचार नेटवर्किं...

DM एवं SP उत्तरकाशी द्वारा यमुनोत्री धाम के रुट एवं सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : यात्रा से जुडे विभागों एवं एजेंसियों को कपाट खुलने से पूर्व तैयारियां पूर्ण करने के दिये निर्देश.उत्तराखण्ड राज्य में चारधाम यात्रा प्रारम्भ होने में महज कुछ ही दिन शेष रह गये हैं, सुगम एवं सुरक्षित यात्रा हेतु जिला पुलिस व प्रशासन पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है,कल जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  पी0के0 राय द्वारा यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग का भ्रमण कर यात्रा एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।  निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा यात्रा से जुड़े सभी विभागों एवं एजेंसियों को सुगम,सुरक्षित एवं निर्बाध यात्रा के सम्बन्ध में समुचित दिशा-निर्देश दिये गये। सभी विभागों को बताया गया कि चारधाम यात्रा प्रारम्भ होने में महज 3-4 दिन शेष रह गये हैं सभी अपनी तैयारियां कपाट खुलने से पूर्व ही पूरी कर लें।  इस दौरान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  द्वारा यमुनोत्री धाम पर तैनात पुलिस कर्मियों को यात्रा को सुरक्षित एवं सफल बनाने के सम्बन्ध में उचित दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान उनके द्वारा सभी व्यापारियो/होटल व्यवसा...

सुरक्षा की दृष्टि से यात्रा के रुट पर उत्तरकाशी पुलिस ने लगाए साईन बोर्ड

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : तीन मईअक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही पूरे प्रदेशभर में चारधाम यात्रा प्रारम्भ हो जायेगी, यात्रा प्रारम्भ होने में महज कुछ ही दिन शेष रह गये हैं। पी0के0 राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस सुगम,सुरक्षित एवं निर्बाध यात्रा की तैयारियों मे जुटा हुआ है,  यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए कल यातायात पुलिस उत्तरकाशी द्वारा यात्रा मार्गों पर ट्रैफिक साईन बोर्ड लगाए गये, साथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं /भक्तजनों की सहायता हेतु गंगोत्री धाम पार्किंग स्थल पर यातायात पुलिस सहायता बूथ स्थापित किया गया। एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि सुरक्षित एवं सुगम यात्रा हेतु उत्तरकाशी पुलिस कटिबद्ध है, चारधाम यात्रा मार्गों से जुडे हमारे सभी थाने एवं यातायात पुलिस, यात्रा को सफल बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास मे लगे हैं, गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जायेगी।

अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के अन्तर्गत प्रतिबन्धित क्षेत्र मे जाने के इच्छुक लोगों को मिलेगा परमिट, जाने कैसे

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : जनपद में अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के अन्तर्गत प्रतिबन्धित क्षेत्र ईनर लाईन में ट्रैकिंग, हाईकिंग हेतु जाने के इच्छुक लोगों को अब पूर्व व्यवस्था के तहत सिंगल विण्डो सिस्टम के माध्यम से पास ( परमिट) जारी किये जायेगें. जनपद में अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के अन्तर्गत प्रतिबन्धित क्षेत्र ईनर लाईन में ट्रैकिंग, हाईकिंग हेतु जाने के इच्छुक लोगों को अब पूर्व व्यवस्था के तहत सिंगल विण्डो सिस्टम के माध्यम से पास ( परमिट) जारी किये जायेगें.जिसे लेकर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने एनआईसी सभागार में गुरुवार की देर सायं सम्बन्धितो के साथ विस्तृत चर्चा की. इस बैठक में राजस्व, वन, पुलिस, पर्यटन विभाग सहित ट्रेकिंग एशोसिएशन एवं होटल एशोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में जिलाधिकारी ने राजस्व, वन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिये कि सभी सम्बन्धित अधिकारी इनर लाईन क्षेत्रान्तर्गत ट्रेकिंग, हाईकिंग आदि की परमिट दिये जाने हेतु कलक्ट्रेट परिसर स्थित गंगोत्री भवन में सिंगल विण्डों सिस्टम के तहत व्यवस्थाएं करना सुनिश्चत करें ताकि यात्रा सीजन में ट्रैकिंग, हाईकिंग ह...

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भूटाणू के तत्वावधान में बाल रक्षा किट हुई बितरित

चित्र
Team uklive उत्तरकाशी : आज राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भूटाणू  के तत्वावधान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भूटाणू में 24 छात्र छात्राओं को बाल रक्षा किट वितरित की गई,इसके पश्चात राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भूटाणू एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भूटाणू में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 40 से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि वितरित की गई इस अवसर पर प्रधानाचार्य,के.एस.राना,बी.एस.सैनी,सुशील थपलियाल,महेश रावत,लकी राणा,सुबोध उनियाल,भूपेन्द्र,बैजयंती आदि मौजूद रहे।

भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रतापनगर विधायक ने सुनी लोगों की समस्याएं

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  प्रतापनगर :  गुरुवार 28 अप्रैल को प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने पट्टी उपली रमोली के ग्राम रैका, महर गांव, कुड़ियाल गांव, मस्ताडी एवं पट्टी भदुरा के ग्राम नौग्राल, भरपुरिया गांव, पुजार गांव, गढ़ सिनवाल गांव, सौड, कुड़ी, कोटाल गांव में जनता मिलन कार्यक्रम के तहत चुनाव में सहयोग देने पर धन्यवाद दिया साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को नजदीकी से जाना।      ग्रामीण मुख्यत पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं, साथ ही महंगाई और बेरोजगारी से जनता परेशान है। विधायक श्री नेगी ने विभिन्न समस्याओं का संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित विभागों से संपर्क कर उपरोक्त समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।        कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष सब्बल सिंह राणा, पू जि पं उदय रावत, जसवीर कंडियाल, शूरवीर चौहान, मीडिया प्रभारी मनीष कुकरेती, प्रधान नरेश बिष्ट, अवतार बिष्ट, बिशन सिंह बिष्ट, अटल जड़धारी, प्रधान अजीत जड़धारी, प्रधान युद्धवीर बिष्ट, चंद्रवीर बिष्ट, ममराज बिष्ट, राजेश रावत, प्रधान वीरेंद्र रांगड़, विजय रांगढ़, सभासद सौरव रावत, न्याय पंच अध्यक...

जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने शुक्रवार को यमुनोत्री पैदल मार्ग के साथ ही यमुनोत्री धाम में यात्रा से सम्बन्धित व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने गुरुवार  को यमुनोत्री पैदल मार्ग के साथ ही यमुनोत्री धाम में यात्रा से सम्बन्धित व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया l  जिलाधिकारी ने यमुनोत्री पैदल मार्ग पर साफ-सफाई, पेयजल, यात्री विश्राम गृह अन्य व्यवस्थाओं को ओर बेहतर बनाये जाने को लेकर जल संस्थान, जिला पंचायत, पर्यटन आदि सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये l जिलाधिकारी ने कहा की यात्रा के दौरान घोड़ा- खच्चर, डन्डी- कन्डी के संचालन से यात्रियों को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो  इसके लिए बेहतर प्रयास किए जायेगें l  जिलाधिकारी ने यमुनोत्री पैदल मार्ग पर शौचालय, पेयजल आदि व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं सही पायी l इस दौरान जिलाधिकारी ने यमुनोत्री पैदल मार्गों पर स्थित दुकानों में पैकेजिंग खाद्य सामग्री, पेय पदार्थ आदि की उत्पादन तिथि व समाप्ति तिथियों की जांच की उन्होंने सम्बधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा दुकानों में रेट लिस्ट, खाद्य सामग्री आदि का समय-समय पर निरीक्षण करना भी सुनिश्चित करें l उन्होंने ...

पूर्व ब्यापारी के आकस्मिक निधन पर ब्यापार मण्डल ने जताया शोक

चित्र
Team uklive   नई टिहरी : नई टिहरी के पूर्व प्रतिष्ठित ब्यापारी सुरेश डोभाल के आकस्मिक निधन पर ब्यापार मण्डल नई टिहरी ने शोक ब्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रख उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.  ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति प्रसाद डोभाल ने कहा कि सुरेश डोभाल काफी सरल स्वभाव के ब्यक्ति थे उनके आकस्मिक निधन से ब्यापार मण्डल काफी गमजदा है.  इस मौके पर ब्यापार मण्डल अध्यक्ष के साथ ही महामंत्री अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज चमोली, प्रदेश मंत्री अब्दुल अतीक, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश डोभाल, राजेश डूंडी, मायाराम थपलियाल, अनिल खंडूरी, हरिकृष्ण लाम्बा, विक्रम चौहान, संतोष सिंह,  हुकुम रावत, चतर सिंह चौहान, सोनी, लक्ष्मी उनियाल शामिल रहे. 

शाबाश : उत्तराखंड के तीन चेहरे फिर से इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल टीम में

चित्र
Team uklive ऋषिकेश : आई बी एफ एफ (इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन) ने मई 3 से 9 तक इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल टीम की घोषणा कर दी है।टीम 3 मई को कोच्चि केरल से रवाना होगी और इंग्लैंड ब्लाइंड फुटबॉल टीम के साथ तीन मैच खेलेगी।टीम के हेड कोच सुनील जे मैथ्यू ने बताया कि "इस बार पहली बार 45 दिनों का कोचिंग कैंप लगा है और टीम में काफी अच्छा बदलाव आया है।हमें अब मैचेज खेलने होंगे क्योंकि इंडिया टीम ने पैरा एशियन गेम्स के लिए भी क्वालीफाई किया हुआ है जो कि अक्टूबर माह में चीन में होने हैं तथा नवंबर में एशियन चैंपियनशिप होनी है जिसकी मेजबानी भारत ही कर रहा है। इस दौरे से हमें बहुत अच्छा अनुभव मिलेगा क्योंकि इंग्लैंड टीम विश्व की 10 वे रैंक की टीम है और भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल टीम इस वक्त रैंकिंग टेबल में 25 वे नंबर पर है।सभी खिलाड़ी उत्साहित हैं तथा काफी खुश हैं और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तैयार हैं।" टीम में सहायक कोच के रूप में इंग्लैंड के भूतपूर्व खिलाड़ी कैरन सील हैं तथा गोल गाइड के रूप में उत्तराखंड के नरेश सिंह नयाल हैं।भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल टीम इस प्रकार है. 1.शिवम स...

शहीद नागेंद्र सकलानी स्मृति मेले का हुआ उद्घाटन। भव्य कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने बांधी समा

चित्र
सोमवारी लाल सकलानी      टिहरी : दो दिवसीय राजकीय बहुउद्देशीय शहीद नागेंद्र सकलानी स्मृति मेला का आज  विधिवत उद्घाटन किया गया। धनोल्टी के माननीय विधायक  प्रीतम पंवार मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। इसके अलावा वयोवृद्ध पत्रकार ,समाजसेवी, साहित्यकार श्री सोमवारी लाल उनियाल 'प्रदीप', उत्तराखंड पिछड़ा आयोग के मा.उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) संजय नेगी विशिष्ट अतिथि के रूप में तथा पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मीरा सकलानी तथा जिला नियोजन समिति के पूर्व सदस्य और जिला पंचायत श्री अखिलेश उनियाल हुए अतिथि के रूप में शामिल हुए।      सन 1948 से शहीद नागेंद्र सकलानी  स्मृति मेला सत्यों (सकलाना) में एक दिवसीय मेले के रूप मे आयोजन किया जाता रहा है। इस साल के मेले की खास विशेषता यह रही कि यह राजकीय बहुउद्देशीय मेले के रूप में घोषित किया गया। जिसकी विधिवत राजाज्ञां निकल चुकी है।दो दिवस तक यह मेला गतिमान रहेगा।     मेला समिति के अध्यक्ष  गंभीर सिंह नेगी, सचिव  कमलेश सकलानीऔर कोषाध्यक्ष  ऋषि भट्ट के अलावा प्रधान जाड़गांव  के प...

फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल की ओर से एमएसएमई द्वारा इंटरप्राइजेज इंडिया प्रोग्राम एक माह तक चलेगा

चित्र
Team uklive दिल्ली : बुधवार को आर.के.गौर जनरल सेक्रेटरी,  देवेन्द्र गुप्ता,दिल्ली यूनिट और  राजेश्वर पैन्यूली राष्ट्रीय  प्रवक्ता एवं  कोषाध्यक्ष ने फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार  मंडल ( FAIVM) की तरफ  से  नारायण राणे  कैबिनेट मिनिस्टर एम.एस.एम.ई.(MSME)  के  द्वारा इंटरप्राइजेज इंडिया प्रोग्राम के उद्घाटन मे दिल्ली के विज्ञान-भवन मे  27.04.2022 से एक महीने चलेगा और  कश्मीर मे खत्म होगा,मे  भाग लिया ये प्रोग्राम   मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर के  सहयोग से पूरे भारत मे  नुक्कड नाटक और  अलग-अलग तरीके से  चलाया जायेगा .! एमएसएमई (MSME) के सेक्टर पूरे भारत मे कृषि के बाद सबसे ज्यादा  लोगों को रोजगार देता है.!   ये अमृत महा-उत्सव का एक भाग है.   वर्मा राज्य मंत्री ने कहा की एम.एस.एम.ई.( MSME) को मोदी से मुमकिन एंटरप्राइजेज बोलना चाहिए.!  राणे ने संकेत दिया की एम.एस.एम.ई. (MSME)की सीमा 50 करोड़ रुपये से 100 करोड़ रुपये हो सकती है.!

27, 28 अप्रैल को होगा अमर शहीद नागेंद्र सकलानी का थौलू (मेला)

चित्र
  कवि: सोमवारी लाल सकलानी, निशांत।      टिहरी : 27/28 अप्रैल (15 गते बैसाख) क्रांतिवीर अमर शहीद नागेंद्र सकलानी का थौलू(मेला) सत्यौं (इंटर कालेज पुजार गांव प्रांगण) में आयोजित किया जाएगा।       सन 1948 से स्वर्गीय नागेंद्र सकलानी के नाम पर यह मेला आयोजित किया जाता रहा है। इस वर्ष खास बात यह है कि यह राजकीय बहुउद्देश्यीय  मेला घोषित किया गया है। विधिवत 1 सप्ताह पूर्व 21 अप्रैल 2022 को शासनादेश निर्गत हो चुका है। इसके लिए अमर शहीद नागेंद्र सकलानी मेला समिति के अध्यक्ष, सचिव सहित संपूर्ण कार्यकारिणी को हार्दिक बधाई।       सकलाना वासियों की लंबे समय से चली आ रही यह मांग भी पूरी हुई है। इससे पूर्व राजकीय इंटर कॉलेज पुजार गांव का नाम अमर शहीद नागेंद्र सकलानी अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज पुजार गांव हो चुका है यह भी गौरव की बात है। अभी कुछ समय बाद सकलाना में उनके नाम से महाविद्यालय भी स्थापित हो जाएगा। मेरा मानना है कि किसी भी कार्य को होने में समय तो लगता ही है। क्रांति भूमि सकलाना की यह विशेषता रही है कि वह जिस मिशन के पीछे लगते हैं ...

किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी" अभियान के तहत जिला स्तरीय किसान मेले का सफल आयोजन किया गया

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी : आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत मंगलवार को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के रानीचौरी परिसर में कृषि विज्ञान केंद्र, वानिकी महाविद्यालय व कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान में "किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी" अभियान के तहत जिला स्तरीय किसान मेले का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्राकृतिक कृषि पर जोर देने हेतु किसानों को अवगत कराया गया। किसान मेले एवं कृषि तकनीकी प्रर्दशन का उद्यघाटन मुख्य अतिथि मा. ब्लाक प्रमुख चंबा श्रीमती शिवानी बिष्ट ने किया। उन्होने अपने सम्बोधन में किसानों को जैविक के साथ प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रेरित किया साथ ही अपने परिवार की जिम्मेदारी सम्भालते हुए महिलाओं द्वारा खेती में दिए जा रहे योगदान को सराहा।  विरेन्द्र सिंह नेगी, अध्यक्ष, चम्बा मसूरी-फलपट्टी ने पहाड़ों में औद्यानिकी को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर देकर इससे किसानों को अधिक से अधिक आय अर्जित करने के लिये प्रेरित किया। इसके साथ ही फसलों को उन्नत बीजों के उपयोगिता एवं महत्व के बारे में बताया। प्रभारी अधिकारी, कृषि ...

सांसद राज्य लक्ष्मी शाह की अध्यक्षता मे निगरानी समिति की बैठक संपन्न

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल     टिहरी : सांसद, संसदीय क्षेत्र टिहरी गढ़वाल  माला राज्यलक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में मंगलवार को  विकास भवन सभागार टिहरी गढ़वाल में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक आयोजित की गयी।   सांसद द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि बैठक को गंभीरता से लेते हुए अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को पूर्ण सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये। कहा कि अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर जनपद के सभी क्षेत्रों में कार्यों की गुणवत्ता के साथ समयान्तर्गत कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। पीएमजीएसवाई के अधूरे सड़क निर्माण कार्यों को लेकर उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुए समयावधि तय कर कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। कहा कि जो भी कार्य किये जाते हैं, उसकी सूचना जन प्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। डोबरा चांटी पुल से लम्बगांव तक मोटर मार्ग की खराब स्थिति ...

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला व गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान द्वारा गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग एवं गंगोत्री धाम में चल रहे गतिमान कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : आगामी तीन मई से प्रारम्भ होने जा रही चारधाम यात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं! यात्रा तैयारियों को लेकर चल रहे गतिमान कार्य भी आगामी 30 अप्रैल तक पूर्ण हो जायें, इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला व गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान द्वारा संयुक्त रूप से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग एवं गंगोत्री धाम में चल रहे गतिमान कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया l  जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिना बैरियर चेक पोस्ट परिसर में सुलभ शौचालय स्थापित करने, परिसर में जल निकासी व्यवस्था करने व परिसर मैदान समतल करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये. उन्होंने बीआरओ के अधिकारियों को मनेरी झरने के समीप सड़क किनारे अस्थाई पार्किंग व पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था करने, सेंज क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों किनारों की भूमि समतल करने, गंगनानी गर्म कुंड नाले की सफाई करने, सुखी टॉप में नाले पर हो रहे चौड़ीकरण कार्य के तहत समतलीकरण कार्य करने के निर्देश दिये l वहीं उन्होंने लोनिवि के अधि...

दुःखद : लक्सर उपजिलाधिकारी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौके पर मौत, उपजिलाधिकारी की हालत गंभीर

Team uklive रुड़की :    लक्सर से दुःखद घटना सामने आई है.  लक्सर मार्ग पर लक्सर एसडीएम की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया।  एसडीएम की गाड़ी की टक्कर सीधे ट्रक से हुई।  टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर ही एसडीएम वाहन चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।   वहीं एसडीएम संगीता कनौजिया की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। एसडीएम के साथ मौजूद गनर को भी काफी चोटें आई है। बताया जा रहा है कि लक्सर से रुड़की की ओर जा रहे ट्रक ने एसडीएम गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से एसडीएम के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उप जिलाधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। एसडीएम लक्सर को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.  घटना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। एसडीम की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जबकि पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. 

दुःखद : वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोगों की दर्दनाक मौत

चित्र
रिपोर्ट-भगवान सिंह पौड़ी श्रीनगर विधानसभा के राठ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्योली में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जब कि छह घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ उपचार के लिए लाया गया। जहां उपचार के दौरान एक ने अपना दम तोड़ दिया। अब सभी पांच घायलों को जिला अस्पताल पौड़ी रेफर कर दिया गया है। बताया जा रही वाहन स्योली से डोबरी बारात को वापस लेकर जा रहा था और स्योली के पास वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जिसमे सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की मौत उपचार के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में हुई।  जबकि पांच घायलों को जिला अस्पताल पौड़ी रेफर किया गया गया है। स्थानीय विधायक व प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने घटना में गहरा दुख व्यक्त किया है उन्होंने कहा उनके  द्वारा जिलाधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है कि वह घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के लिए काम करें । वाहन दुर्घटना की खबर पूरे क्षेत्र में गमगीन माहोल है।