दुःखद : वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोगों की दर्दनाक मौत

Uk live
0

रिपोर्ट-भगवान सिंह पौड़ी


श्रीनगर विधानसभा के राठ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्योली में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जब कि छह घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ उपचार के लिए लाया गया। जहां उपचार के दौरान एक ने अपना दम तोड़ दिया। अब सभी पांच घायलों को जिला अस्पताल पौड़ी रेफर कर दिया गया है। बताया जा रही वाहन स्योली से डोबरी बारात को वापस लेकर जा रहा था और स्योली के पास वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जिसमे सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की मौत उपचार के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में हुई।  जबकि पांच घायलों को जिला अस्पताल पौड़ी रेफर किया गया गया है। स्थानीय विधायक व प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने घटना में गहरा दुख व्यक्त किया है उन्होंने कहा उनके  द्वारा जिलाधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है कि वह घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के लिए काम करें । वाहन दुर्घटना की खबर पूरे क्षेत्र में गमगीन माहोल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top