दुःखद : लक्सर उपजिलाधिकारी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौके पर मौत, उपजिलाधिकारी की हालत गंभीर

Team uklive

रुड़की लक्सर से दुःखद घटना सामने आई है. लक्सर मार्ग पर लक्सर एसडीएम की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया।

 एसडीएम की गाड़ी की टक्कर सीधे ट्रक से हुई।  टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर ही एसडीएम वाहन चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

 वहीं एसडीएम संगीता कनौजिया की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। एसडीएम के साथ मौजूद गनर को भी काफी चोटें आई है।

बताया जा रहा है कि लक्सर से रुड़की की ओर जा रहे ट्रक ने एसडीएम गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से एसडीएम के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उप जिलाधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। एसडीएम लक्सर को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. 

घटना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। एसडीम की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जबकि पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त