Team uklive
रुड़की: लक्सर से दुःखद घटना सामने आई है. लक्सर मार्ग पर लक्सर एसडीएम की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया।
एसडीएम की गाड़ी की टक्कर सीधे ट्रक से हुई। टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर ही एसडीएम वाहन चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं एसडीएम संगीता कनौजिया की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। एसडीएम के साथ मौजूद गनर को भी काफी चोटें आई है।
बताया जा रहा है कि लक्सर से रुड़की की ओर जा रहे ट्रक ने एसडीएम गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से एसडीएम के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उप जिलाधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। एसडीएम लक्सर को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.
घटना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। एसडीम की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जबकि पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया.