बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का सन्देश देते हुए मनाया पोती का जन्मदिन

Uk live
0


Team uklive


 गजा : नगर पंचायत गजा में बगीद ग्राम पंचायत की प्रधान  लक्ष्मी चौहान व पूर्व प्रधान भगवान सिंह चौहान ने अपनी पोती रिवा का प्रथम जन्म दिवस बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को साकार करते हुए धूमधाम से मनाया । चौहान दम्पत्ति ने गजा आवास में अपनी पोती कुमारी रिवा पुत्री राहुल चौहान ,  रक्षा चौहान  के  पहले जन्मदिन पर परम्परा व रीति-रिवाजों के अनुसार सुबह पूजा अर्चना करा कर दीर्घायु की कामना की तथा दोपहर में  जलेबी मिठाई व भोजन कराया।  

 पूर्व प्रधान भगवान सिंह चौहान मंत्री प्रतिनिधि तथा उनकी पत्नी  लक्ष्मी चौहान ने बताया कि  बेटी ही संसार है व बेटी ही संस्कृति को बचाने वाली है । लिंगानुपात कम होना चिंताजनक है ।
  हमारा सौभाग्य है कि लक्ष्मी चौहान के परिवार में लक्ष्मी के रूप में रिवा मिली है ।  इस अवसर पर नगर पंचायत गजा अध्यक्ष  मीना खाती , राजेन्द्र सिंह खाती , सभासद सुनील सिंह चौहान ,कुंवर सिंह चौहान , गजेन्द्र सिंह खाती , दिनेश प्रसाद उनियाल , बचन सिंह खडवाल ,  पुष्पा खडवाल , सुरेन्द्र सिंह चौहान , विनोद सिंह चौहान , विनोद सिंह राणा , प्रेम सिंह चौहान सहित सैकड़ों लोगों ने कु. रिवा के दीर्घायु होने की कामना के साथ चौहान दम्पत्ति को बधाई दी ।आते हुए मेहमानों ने रिवा को उपहार स्वरूप शुभकामनाएं दी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top