संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चम्बा नगर पालिका ने अपनी टीम को तीन जोनो में बांटा किये अलग-अलग कार्य

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल टिहरी (चम्बा ) : आज 31 मार्च को पालिका की सभी टीमों द्वारा अपने शो पर गए कार्यों को बखूबी संपन्न किया है पालिका की एक टीम द्वारा जिसका नेतृत्व पालिका के वरिष्ठ सहायक कृष्ण प्रसाद सेमवाल द्वारा किया गया उनके द्वारा गोवंश के लिए सब्जी की दुकानों से चारा एकत्रित करते हुए आज 36 पशुओं को चारा खिलाया गया ၊ इसी टीम के अन्य सदस्यों द्वारा गोबर को उठाकर पालिका के कंपोस्ट पिट में लाया गया  उधर पालिका की टीम नंबर 2 द्वारा पालिका क्षेत्र में 3 वर्किंग कार्यालयों जैसे पोस्ट ऑफिस दो बैंक को सैनिटाइज किया गया तथा कई व्यक्तिगत आवासों को विभिन्न वार्डों में सैनिटाइज किया गया ၊ आज पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा एकत्रित धनराशि से तैयार की गई खाद्यान्न kits में से 16 खाद्यान्न kits नगर क्षेत्र में तथा पास के ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित की गई इस निधि फंड में और धनराशि प्राप्त हुई है जिसमें से कल 75 खाद्यान्न किट्स और तैयार की जाएंगी और पालिका के कर्मचारियों अधिकारियों की इस पहल से अभिभूत होकर कई गणमान्य व्यक्तियों द्वारा आज दूरभाष पर फोन कर कर इसमें मदद की पे...

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कोरोना वायरस को देखते हुये अपने पांच माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल   देहरादून : मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत अपने 5 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है।  मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती सुनीता रावत ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत 1 लाख रुपए का चेक, मुख्यमंत्री की बेटी कृति रावत ने 50,000  एवं श्रृजा  ने 2000 रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दिए हैं।

भूखे मजदूर और जरूरतमंदो को जिला पंचायत सदस्य बलवंत रावत ने बांटी खाद्य सामग्री

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल   टिहरी (प्रतापनगर ) : प्रतापनगर कफलोग धारमंडल से जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत ने विश्व व्यापी संकट बन चुके कोराना महामारी जैसे गंभीर बीमारी को मध्य नजर रखते हुए लगातार अपने क्षेत्रीय भ्रमण पर है, प्रति दिन की तरह क्षेत्रीय भ्रमण पर खुद के संसाधनों से लोगो को मास्क वितरण किये साथ ही लोगो को सामाजिक दूरी बनाने के लिए लोगों से अपील की है। भ्रमण के दौरान अचानक सूचना प्राप्त हुई की रजाखेत से आगे भटवाडा नामक स्थान में कुछ भूखे मजदूर है, जिनके पास खाने के लिए खाद्य सामग्री नहीं है उसी समय वहां जाकर तत्काल वहीं पर उन सभी मजदूरों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई, जिनमें - रानाजी तिलको देवी, कमल, सीमा देवी, जबरी, विराट आदि मजदूर लोग मौजूद थे तथा उन सभी मजदूरों को कहा  कि यदि आप लोगो के पास खाद्य सामग्री खत्म हो जाए तो उसी समय सूचना दे ताकि आपको पुन : खाद्य सामग्री मिल सके। श्री रावत ने अपने क्षेत्र में जनता से अपील की है जो जरूरत मंद लोग है जिनके पास खाद्य सामग्री उपलब्ध ना हो वह लोग तत्काल हमसे संपर्क करे, आप सभी जरूरतमंद लोगो को खाद्य सामग्री उपलब्ध ...

ग्राम सभा खेमड़ा की आशा कार्यकत्री रजनी गुसाई की सराहनीय पहल , लोगों को घर - घर जाकर बांटे सेनेटाइजर व दवाइयां

चित्र
  टिहरी : करोना वायरस की रोकथाम के लिए ग्राम सभा खेमड़ा की ग्राम स्वस्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिती एवं आशा कार्यकत्री रजनी गुसाई द्वारा सराहनीय पहल की गयी है। जहाँ समिती के   सहयोग से ग्राम सभा में प्रत्येक परिवार में 400 मास्क वितरित किये गए। वही ग्रामसभा की आशा कार्यकत्री रजनी गुसाईं ग्रामीणों को घर पर रोकने के लिए  ग्रामीणों के घर घर जा कर दवाइयां एवं सेनेटाइजर उपलब्ध करा रही है। ग्राम स्वस्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिती की सचिव आशा कार्यकत्री रजनी गुसाई ने बताया कि कोरोना महामारी से ग्रामीणों के बचाव के लिए समिती के द्वारा ग्राम सभा में 400 मॉस्को का वितरण किया गया है। एवं ग्रामीणों को घर पर ही रोकने के लिए घर पर ही बुजुर्गों , गर्भवती महिलाओं की दवाईयां एवं सेनेटाइजर उन्हें घर पर ही उपलब्ध कराई जा रहीं। कहा कि इस संक्रामक बीमारी के प्रति ग्रामीणों को जागरुक किया जा रहा है। इस कार्य मे उनका सहयोग समिती की अध्यक्षा रीना रावत, शीला चौहान, रुकमा देवी कर रही है।

शूरवीर सिंह नेगी प्रधानाचार्य राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साटागाड से हुये सेवा निवृत

चित्र
सुनील सजवाण धनोल्टी टिहरी (जौनपुर ) : राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साटागाड के प्रधानाचार्य शूरवीर सिहं नेगी जी ने अपनी सरकारी सेवा मे रहते हुए अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण की ၊ कोरोना वायरस व लाॅक डाउन के चलते विद्यालय मे विदाई समारोह का आयोजन नही किया गया| आपको बता दे शूरवीर सिहं नेगी विकास खण्ड जौनपुर ही नही अपितु जिला टिहरी गढवाल मे उत्कृष्ट शिक्षक रहे है| 3 नवम्बर 1983 से शिक्षा विभाग मे शिक्षक के रूप मे अपनी उत्कृष्ट सेवा देंने वाले शूरबीर सिहं नेगी जी ने 31 मार्च 2020 को अपनी सरकारी सेवा कर्मनिष्ठता, सचरित्र, इमानदारी छात्र व समाज हित मे अधिवर्षता आयु पूर्ण की | दुरभाष पर हमारे संवाददाता सुनील सजवाण को शूरबीर सिहं नेगी जी ने बताया की उनका जन्म 8 मई 1959 को टिहरी जनपद के विकास खण्ड जौनपुर के भाल गांव में पिता स्व० पृथ्वी सिहं व माता सम्पति देवी के घर पर हुआ था | शुरवीर सिहं नेगी जी ने प्रारम्भिक शिक्षा काटल से व 1977 मे हाइस्कूल की परिक्षा रा० इ० का० भवान से उत्तीर्ण की इण्टर मिडिएट चिन्याली सौड व स्नातक विज्ञान विषय से रा० महाविद्यालय उत्तरकाशी से उत्तीर्ण किया| ...

गजा में दैनिक मजदूरी करने वाले गरीब लोगों को बांटे सत्तर पैकेट राशन

चित्र
रिपोर्टः ज्योति डोभाल टिहरी (गजा ) : गजा बाजार मे आज प्रशासन की सहायता से दैनिक मजदूरी करने वाले गरीब लोगों को 70 पैकेट राशन के बितरित किये गये । राशन किट बितरण के लिए प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल , घिमन सिंह रावत , श्रीमती ममता रावत बिष्ट , बचनसिंह खडवाल , विनोद सिंह चौहान सभासद गजा , मकान सिंह चौहान अध्यक्ष ब्यापार सभा गजा , विनोद सिंह राणा राजस्व उप निरीक्षक गजा द्वारा एकत्र धनराशि पैंतीस हजार रुपयों से बितरित किये गये । राशन किट बितरण मे श्रीमती मंजू चौहान अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गजा ,श्रीमती मीना खाती अध्यक्ष नगर पंचायत , श्री हरिहर प्रसाद उनियाल तहसीलदार गजा भी उपस्थित रहे हैं । गजा तहसील के होमगार्डों राजस्व सहायकों ने भी सहयोग किया है । 70 उन मजदूरों को राशन दिया गया जो घर नही जा पा रहे हैं तथा लाक डाउन का पालन कर रहे हैं ।

होम क्वारेन्टाइन आदेशों का उल्लंघन , पांचों को रखा पुलिस निगरानी में

रिपोर्टः वीरेन्द्र नेगी   उतरकाशी : होम क्वॉरेंटाइन आदेशों के उल्लंघन का मामला.पांचो को रखा पुलिस निगरानी मे.    होम क्वॉरेंटाइन के आदेशों का उल्लंघन करने पर जुगुल्डी निवासी पांचों व्यक्तियों खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद आज पुलिस की टीम द्वारा 14 दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में जिला चिकित्सालय में स्थापित क्वॉरेंटाइन वार्ड में रखा गया है।   जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी आकाश जोशी ने बताया कि पांचों व्यक्तियों के द्वारा होम क्वॉरेंटाइन का पालन नही किया गया। इनके विरुद्ध आईपीसी की धारा 188, 269, 270 मुकदमा पंजीकृत है। *आज 30 मार्च को पुलिस टीम के द्वारा इनकी गिरफ्तारी की गई तथा 14 दिन तक जिला चिकित्सालय क्वॉरेंटाइन वार्ड में रखा गया है।*   *उप जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि जो लोग लॉक डाउन अवधि में बाहर से अपने गांव, घरों में आये है वे लोग होम क्वॉरेंटाइन के आदेशों व नियमों का पूर्णतया अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। आदेशों का उल्लंघन करने पर सम्बंधितों के खिलाफ विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

सौ मीटर गहरी खाई में गिरी कार , घायलों को रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल

चित्र
100 मीटर खाई में दुर्घटनाग्रस्त कार से घायलों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाकर पुलिस ने जान बचाई आज दिनांक 30.03.2020 को जनपद पौड़ी गढ़वाल के थाना लक्ष्मणझूला पर सूचना प्राप्त हुयी कि नीलकंठ मोटर मार्ग पर पीपलकोटि से ग्राम जूडा के बीच नीलकंठ से गरुणचट्टी की ओर सेन्ट्रो कार संख्या UA07 R- 5722 गहरी खाई में गिर गयी है। सूचना पर तत्काल रेस्क्यू/बचाव कार्य हेतु थाना  लक्ष्मणझूला से थानाध्यक्ष श्री राकेन्द्र कठैत, उ0नि0 रणवीर चन्द्र रमोला, उ0नि0 श्री जगवीर सिंह सजवाण मय कान्स0 विनीत, कान्स0 राजेश, कान्स0 मनोज, कान्स0 रमेश मौके पर गये उक्त वाहन नीलकंठ से धारीखाल के लिए आ रहा था, जिसमें 02 लोग (01 पुरुष 01 महिला) सवार थे। चालक द्वारा अचानक वाहन पर नियत्रंण खोकर वाहन करीब 100 मीटर खाई में गिर गया। घायलों को पुलिस फोर्स व स्थानीय लोगो की मदद से 108 एम्बुलेंस के द्वारा उपचार हेतु एम्स ऋषिकेश भिजवाया गया है, जहाँ पर घायलों का उपचार चल रहा है। वाहन सवार श्रीमती पूजा स्वास्थय विभाग में तैनात है जो ड्यूटी हेतु स्वास्थ्य केन्द्र धारीखाल जा रही थी।

पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण की अपील , वैश्विक महामारी का मुकाबला करने के लिए सबको एकजुटता से करना होगा काम

चित्र
रिपोर्टः वीरेन्द्र सिंह नेगी उत्तरकाशी : पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण की अपील..  कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का मुकाबला करने के लिए हम सबको एकजुटता से काम करना होगा।  उत्तराखंड और अपने उत्तरकाशी के हजारों लोग जो अन्य राज्यों में हैं, मैंने अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माध्यम से उन सभी राज्य सरकारों से आग्रह किया है कि उतरकाशी के उन सभी लोगों के खाने-पीने, रहने एवं सुरक्षा के सम्पूर्ण इंतजाम करें।  इसी प्रकार जो अन्य राज्यों के लोग उत्तरकाशी में हैं उनकी मदद के लिए हम सभी को प्रशासन के सहयोग से और अपनी सक्षमता से हर संभव मदद करनी होगी,   जिला प्रशासन को इस व्यवस्था के लिए एक अलग से कंट्रोल रूम बनाना चाहिए! ताकि उस कंट्रोल रूम के माध्यम से हम सभी की पर्याप्त मदद कर सके।  इस मुश्किल वक्त मे लॉकडाउन के कारण जो लोग फंसे है उनकी मदद के लिए आगे आइए! साथ ही हम सबके लिए आवश्यक सेवाओं में लगे स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस के जवान व अन्य लोगों के लिए संभव हो तो अपने आस पास चाय नाश्ते व खाने की व्यवस्था जरूर करें।

प्रतापनगर तहसील प्रशासन ने जरूरतमंदो क बांटा राशन

चित्र
रिपोर्टः केशव रावत टिहरी (प्रतापनगर) :  प्रतापनगर तहसील प्रशासन ने बांटा जरूरतमंदों को राशन तहसीलदार एसडी चौरसिया के नेतृत्व में तहसील प्रशासन ने 35 नेपाली मूल के मजदूरों को 10 पैकेट राशन के बाटे एक पैकेट में 5 किलो आटा 3 किलो चावल 1 किलो रिफाइंड 1 किलो नमक 1 किलो दाल 1 किलो चीनी और एक पाव मसाला का पैकेट बना हुआ है तहसील प्रशासन द्वारा लंबगांव नगर पंचायत में 35 नेपाली मूल के मजदूरों को 10 पैकेट राशन के बांटे गए तहसीलदार एसडी चौरसिया व एसडीएम प्रतापनगर रज्जा अब्बास ने कहा प्रतापनगर क्षेत्र में किसी भी जरूरतमंद को राशन से वंचित नहीं रखा जाएगा और सभी जरूरतमंदों तक  जरूरत का सामान पहुंचाया जाएगा ।   

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने दिये एक करोड़ बीस लाख की धनराशि

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल उत्तराखण्ड :  राज्य सभा सांसद श्री प्रदीप टम्टा  ने कोरोना वायरस(कोविड-19)के संक्रमण की रोकथाम के लिए व्यापक जनहित में सांसद निधि से एक करोड़ बीस लाख रूपये की राशि निम्नानुसार खर्च करने का आग्रह सम्बंधित जिलाधिकारियो से किया है:- 1:-जिला अस्पताल पौड़ी-                            10 लाख 2:-जिला अस्पताल चमोली                            10 लाख 3:-जिला अस्पताल टिहरी                             10लाख 4:-जिला अस्पताल उतरकाशी                             10 लाख 5:-जिला अस्पताल  रुद्रप्रयाग                              10 लाख 6:-बेस अस्पताल अल्मोड़ा            ...

शमशान घाट से लौटते समय लोगों को बांटे मास्क ,सेनेटाइजर और किया जागरूक

चित्र
रिपोर्टः ज्योति डोभाल टिहरी (प्रतापनगर ) : प्रतापनगर धारमंडल कफलोग से जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत लगातार जनता के बीच में आज दिनांक 29.03.2020 को बलवंत रावत को सूचना प्राप्त हुई की क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला काफी समय से बीमार थी जिसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु की सूचना मिलते ही बलवंत सिंह रावत शमशान घाट की और निकले और अंतिम संस्कार में शामिल हुए, शमशान घाट से लौटते समय विश्व व्यापी संकट बन चुके कोराना जैसे महामारी बीमारी को देखते हुए अंतिम संस्कार में गए ग्रामीण लोगो को मदन नेगी में मास्क और सैनिटाइजर वितरण किए और सभी को सामाजिक दूरी बनाने के लिए जोर दिया और जागरूक किया।  उसके शीघ्र बाद अपने क्षेत्र की और निकले और क्षेत्र के विभिन्न गांव में जाकर खुद के संसाधनों से लगातार आम जनता को मास्क और सैनिटाइजर बांटे और लोगो को सामाजिक दूरी बनाने के लिए जागरूक किया। आम जनता के बीच सभी से बार बार अपील कर रहे है कि जो भी व्यक्ति रोजी रोटी कमाने देश विदेश या अन्य कामों से बाहर गए है और वो यादि गांव में प्रवेश कर रहे है तो उनकी सूचना ग्राम प्रधान या हमें दे ताकि स्वास्थ्य  वि...

पौड़ी में तीन साल की बालिका बढ़ा रही पुलिसकर्मियो का मनोबल

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह पौड़ी : पौड़ी में कोरोना वायरस मरीजो की लिए मसीहा बनकर मरीजो का हर सम्भव इलाज कर रहे भारतीय डॉक्टर्स के साथ ही इस संक्रमण को रोकने के लिए दिन रात एक कर जनता की हिफाजत में जुटे पुलिस कर्मियों का मनोबल एक 3 साढ़े तीन साल की सानवी रावत बालिका भी बढ़ा रही है ၊ ये बालिका और उसके परिजन हर रोज कोरोना वायरस के वीर योद्धाओ के लिए थाली और ताली बजाकर उनका मनोबल 22 मार्च को लगे जनता कर्फ्यू से लेकर लॉकडाउन की स्थिति तक बढ़ा रही है ၊ नन्ही बालिका और उसके परिजनों के माने तो तेज़ी से फैल रहे इस संक्रमण की फ़िक्र को दरकिनार कर वीर योद्धा देश हिफाजत में जुटे हैं जिससे इस पर नियंत्रण पाकर स्थिति पहले जैसी की जा सके वहीं जो डॉक्टर्स अपनी जान की परवाह किये बगैर कोरोना वायरस के मरीजो के लिए दिन रात कर उनको स्वस्थ करने के प्रयास कर रहे हैं उनका मनोबल बढ़ाने और और उनके स्वस्थ रखने की कामना करने के लिए वे हर रोज प्रार्थना कर रहे हैं साथ ही ताली बजाकर कोरोना वायरस के मरीजो का मनोबल बढाकर वायरस को हराने का संदेश दे रहे हैं।               ...

पैठाणी थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने की गरीब परिवारों की मदद

चित्र
रिपोर्टः पूजा पौड़ी : आज थाना पैठाणी क्षेत्र में थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने चुनखेत व च्योली में पांच परिवार जो कि बेहद गरीब परिवार हैं और ध्याड़ी से जीवन यापन करते थे एवं लॉक डाउन से काम ठप्प होने से जो जून की रोटी के लिए तरस गये थे उनको अपनी निजी व्यवस्था से पांच-पांच किलो आटा , दाल , मसाले व खाघ सामग्री दी गई ၊ थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने बताया कि इसी प्रकार से अति जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर मदद दी जायेगी ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष का आभार व्यक्त  करते हुये प्रशंसा की ၊

सराहनीय पहल : चम्बा नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी शान्ति जोशी ने अपने वेतन में से दस हजार रुपये की राशन किट बनाकर बांटा गरीबों में

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल टिहरी (चम्बा ) : चम्बा नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी शान्ति जोशी ने एक कदम आगे बढ़ाते हुये अपनी सेलरी से दस हजार रुपये की धनराशि दी गई ၊   उसके आधार पर आज पालिका के वरिष्ठ सहायक कृष्ण प्रसाद सेमवाल , कंप्यूटर ऑपरेटर शरद पूर्णिमा एवं पालिका के कर्मी मनिंदर पवार के द्वारा स्थानीय बाजार से 50 किट तैयार करवाई गई जिसमें 2 किलो चावल, 2 किलो आटा ,500 ग्राम दाल और 200 ग्राम मसाला बनाकर किट तैयार की गई है पालिका के उपरोक्त कार्मिक एवं  जनप्रतिनिधि अपने विवेक से क्षेत्र में ऐसे व्यक्ति चुनेंगे जिनके आगे दैनिक रोटी का संकट है  ၊  पालिका के अधिशासी अधिकारी शान्ति जोशी ने बताया कि 1 दिन में 5 या 10 परिवारों को राशन किट दिया जाएगा इसके अलावा यदि इसी प्रकार कहीं और से भी कोई सहायता दी जाती है उसकी भी किट बनाकर प्रदान की जाती रहेंगी ၊ आज का वितरण का कार्य शुरु करने के अलावा इंद्रेश कोठारी भी साथ में थे उनके द्वारा वितरण कार्य किया गया ၊ 

उत्तरकाशी में प्रधान संगठन में कोरोना वायरस को देखते हुये महाभारत ,आरोपों की लगाई झड़ी

चित्र
Virendra Singh Negi   उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले मे प्रधान संगठन मे कोरोना वायरस को देखते हुए महाभारत शुरू ,आरोपों की लगाई झड़ी  जहाँ पूरे देश मे कोरोना वायरस का प्रकोप धीरे- धीरे शहर से लेकर गांव की और प्रस्थान कर रहा  है , वही दूसरी ओर उत्तरकाशी के प्रधान संगठनो का विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है ၊  प्रधान संगठनो के बीच हुऐ विवाद को लेकर दो गुट आमने -सामने तलवारे खींचे दिख रहे है ၊  जहाँ दूरदर्शन ने कोरोना वायरस को देखते हुए व  घर मे  बैठी जनता के लिए रामायण का सचांलन किया.  वही जनपद उत्तरकाशी के प्रधान संगठनों मे महाभारत की स्थिति हो गई है ၊  वीरपुर प्रधान व विकास खंड डुंडा की प्रधान संगठन की अध्यक्ष सुनीता नेगी का आरोप है की पहले तो मनेरी प्रधान प्रताप रावत  जिला प्रधान के अध्यक्ष नहीं है.  तो उन्होंने किस आधार पर यह निर्णय लिया की वो सारे जिले के प्रधानों का दो महीने का मानदेय जिले मे कोरोना पीड़ितों को देंगे ၊ इसलिए सारे प्रधान संगठनो ने इसका पुरजोर विरोध किया ၊ इसमें डुंडा ब्लॉक. नौगांव ब्लॉक व चि...

चम्बा नगरपालिका द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों की सामाजिक लोगों ने की प्रशंसा

चित्र
रिपोर्टः ज्योति डोभाल   टिहरी ( चम्बा ) : पालिका चंबा द्वारा जनहित के कार्यों के साथ-साथ जो कोरोनावायरस के विरुद्ध आगे बढ़कर अभियान चलाए हैं और लोगों को जागरूक करना , कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रेरित करना ,बाजार में खाद्यान्न और सोशल डिस्टेंस की व्यवस्था बनाना, इस अवधि में जानवरों के खाद्यान्न की व्यवस्था कराना, पालिका क्षेत्र को सैनिटाइज करना, बाहर से आने वाले गाड़ियों को सेनेटाइज करते हुए जो पैसेंजर आ रहे हैं उन्हें स्क्रीनिंग कराने के लिए प्रेरित करना और जितनी भी आवश्यकता है उनकी अपने सरकारी स्तर और व्यक्तिगत वित्तीय सहायता देकर पूर्ण करना सहित अन्य कार्य को देखते हुए जनता में पालिकाओं के प्रति बहुत ही सम्मानजनक छवि बनी है अब वह पालिकाओं के बारे में खुलकर बोलने लगे हैं ၊  वास्तव में उत्तराखंड की शहरी निकायों ने क्षमताओं से बढ़कर कार्य किया है जिसकी सामाजिक लोगों द्वारा भूरि - भूरि प्रशंसा भी की जा रही है ၊

कोरोना वायरस महामारी के चलते पैरोल पर छोड़े जायेंगे देहरादून की जेलों से कैदी

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह देहरादून :   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून की सचिव एवं सिविल जज सीनियर डिवीजन नेहा कुशवाहा के द्वारा ऑनलाईन माध्यम से अवगत कराया गया है कि coronavirus महामारी से जेल में बंद बंदियों को बचाने व सोशल डिस्टेंस नियम का पालन करने किए जाने के लिए मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा निर्देशो के क्रम में उत्तराखंड में गठित कमेटी के द्वारा देहरादून जेल में 7 साल तक की सजा से निरुद्ध बंदियों को पैरोल अथवा अंतरिम जमानत पर रिहा किए जाने का निर्णय लिया गया है l इस निर्णय के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा निर्देशानुसार ऑनलाईन माध्यम से जेलर से संपर्क कर कैदियों को रिहा किए की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं ၊ इस दोरान कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा हैl एवं सोशल डिस्टेंस नियम का पालन भी पूरी तरह से किया जा रहा है ၊                  नेहा कुशवाहा सिविल जज सीनियर  डिवीजन

ग्राम प्रधान अंकित जोशी कर रहे कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह वर्तमान में कोरोना वाय़रस संक्रमण (COVID-19) पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में भी फैल चुका है ၊                        जिस कारण भारत सरकार व उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आगामी 14 अप्रैल तक राज्य को लॉक डाउन किया गया है। जिसके अन्तर्गत आवश्यक सेवाओं (दवाईयां, खाद्य प्रदार्थ, डीजल पैट्रोल, दूध, सब्जी, फल आदि) को छोड़कर सभी सेवाओं को बन्द करने के आदेश पारित किए गये हैं। इसी क्रम में जोनसार भावर क्षेत्र में ग्राम पंचायत अस्टाड़ में ग्राम प्रधान अंकित जोशी द्वारा गांव के लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति बिना मेडिकल जॉच के परिक्षण के उपरान्त ही गांव में प्रवेश करेगा, बिना स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के कोई भी गांव में प्रवेश नही करेगा। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि गांव का कोई भी व्यक्ति बिना किसी कारण के अपने घरो से बाहर नही निकलेगा ၊ जरूरत पड़ने पर आवश्यक सामाग्री खरीदने के लिए ही घर से बाहर निकलेगा इसके अतरिक्त ग्राम प्रधान द्वारा गांव वालो को लॉक डाउन क...

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का कोरोना वायरस को लेकर संदेश

चित्र
रिपोर्ट : वीरेन्द्र सिंह नेगी उत्तरकाशी : कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को पूर्व विधायक  विजयपाल सजवाण  का कोरोना वायरस को लेकर  संदेश. जनपद उत्तरकाशी से समस्त कांग्रेस पीसीसी सदस्य/ जिला एवं शहर अध्यक्ष/ प्रदेश पदाधिकारी/ ब्लॉक एवं नगर अध्यक्ष/ जिला पंचायत अध्यक्ष/ नगर पालिका नगर पंचायत अध्यक्ष/जिला पंचायत सदस्य/नगरपालिका सभाषद/प्रधान/सदस्य क्षेत्र पंचायत/युवा कांग्रेस व एनएसयूआई व समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारीगण!  पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का बयान...  आप विदित ही हैं कि वर्तमान में पूरा देश कोरोना महामारी से पीड़ित है तथा इससे उत्तराखंड भी अछूता नहीं है। देश और प्रदेश की सरकारों द्वारा इस महामारी से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। एक जिम्मेदार राजनैतिक दल के सदस्य एवं जन प्रतिनिधि होने के नाते हम सब का भी कर्तव्य है कि अपने क्षेत्रों में जरुरतमंदों की हर संभव मदद करें।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह  के निर्देशानुसार, इस हेतु मेरा आपसे आग्रह है कि आप भी अपने स्तर से आपदा की इस घड़ी में जरु...

नगरपालिका चम्बा द्वारा मसीहा अस्पताल सहित सभी जगहो को किया गया सेनेटाइज , साथ ही गायों के खाने की भी की गई व्यवस्था

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल टिहरी (चम्बा ) : आज पालिका क्षेत्र में डोर टू डोर गार्बेज के उठान में लगी हुई कंपनी के वाहन चालकों एवं सभी कार्मिकों को मुख्य बाजार में सोशल डिस्टेंस के बारे में तथा गार्बेज को ग्रहणी अथवा भवन स्वामी के हाथ से सीधे ना लेकर नीचे रखकर उसके बाद उठाने हेतु उप जिलाधिकारी  पंचराम चौहान अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी थाना अध्यक्ष सुंदरम शर्मा एवं पालिका के सफाई निरीक्षक  राजवीर पवार द्वारा  निर्देशित किया गया ၊ आज गोवंश के लिए पालिका की एक टीम किशन प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में  पूरी मुस्तैदी से क्षेत्र की सब्जी की दुकानों से चारे की व्यवस्था करती रही और पूर्व निर्धारित स्थानों पर उनके लिए चारे की व्यवस्था भी की गई इसके अलावा जो गोवंश जहां पर मिला उसे वहीं पर खाना दे दिया गया ၊  इसके अलावा जहां पर गायों को चारा खिलाया जा रहा है उस स्थान में किए गए गोबर को साफ रखने हेतु कट्टो में भरकर ले जाने की व्यवस्था भी की गई ၊ वहीं पालिका क्षेत्र में लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए एक निश्चित दूरी जो बनाई गई थी सभी नागरिक इसका अनुपालन करते दिखाई दिए...

भारतीय जनता पार्टी घनसाली बूढ़ाकेदार मण्डल पन्द्रह सदस्यीय दल के द्वारा करेगा लोगों की मदद

चित्र
कोरोना वायरस से जहां पूरी दुनिया प्रभावित है और लोग घरों में लॉकडाउन होने को मजबूर हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी घनसाली बूढ़ाकेदार मण्डल ने आज मण्डल अध्यक्ष गिरीश चन्द्र नौटियाल की अध्यक्षता में पन्द्रह कार्यकर्ताओं की सूची जारी की ၊ संगठन के आदेशों का पालन करते हुये पन्द्रह सदस्यीय टीम का गठन किया है जो इस संकट की घड़ी में जनता के साथ खड़ी रहेगी और लोगों  की समस्याओं के समाधान हेतु तत्पर रहेगी ၊  संगठन का कहना है कि प्रशासन भी जरूरत पड़ने पर टीम का सहयोग ले सकते है ၊ संगठन जरूरतमंद लोगों  को खाद्य सामग्री , सेनेटाइजर , मास्क , गंभीर बीमारी में दवाइयां उपलब्ध करवायेगा ၊ इसी के साथ संगठन लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी करेगा ၊ बाहरी व्यक्ति  के आगमन पर उसकी जांच करवाना , साफ -सफाई के प्रति लोगों  को संगठन जागरूक करने का काम भी करेगा ၊ इस मौके पर गिरीश चन्द्र नौटियाल सहित गजेन्द्र सिंह असवाल ,चन्द्रेश नाथ रावल , हरिसिंह कण्डारी , नरेन्द्र सिंह चौहान , इन्द्र मोहन नगवावा , विरेन्द्र सिंह बिष्ट ,मुकेश नाथ रावल , धीरेन्द्र प्रसाद नौटियाल ,राजेन्द्र ...

विधायक ने की जिला प्रशासन की प्रशंसा

चित्र
रिपोर्ट : वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी : जिला सभागार में बैठक लेते हुए विधायक ने जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में पूरी टीम बेहतर कार्य कर रही है जन सामान्य की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। लेकिन यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आंतरिक गांव में खाद्यान्न संबंधी सप्लाई बाधित न हो इसका विशेष ध्यान रखने की जरूरत है विधायक ने कहा कि आवश्यक सेवाओं के साथ-साथ आंतरिक गांव के लिए दैनिक उपयोग वाली सब्जी फल आदि की आपूर्ति सुचारू रखी जाए। साथ ही खाद्यान्न थोक विक्रेताओं के बड़े वाहन से आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य सामान भी छोटे दुकानदारों तक पहुंचाए जाए ताकि सप्लाई चैन परस्पर चलती रहे। डॉक्टरों द्वारा जिन मरीजों को उपचार हेतु देहरादून के लिए रेफर किया जा रहा है उन्हें आने-जाने दोनों तरफ का परमिशन देने के निर्देश दिए। ताकि वे लोग अनावश्यक  परेशान ना हो सकें। विधायक ने कोरोना वायरस की रोकथाम व प्रभावी नियंत्रण के लिए गांवों कस्बों में ब्लीचिंग पाउडर व कीटनाशक दवा का छिड़काव करने को कहा। साथ ही आवश्यक सेवा वाली दुकानों में बड़े अक्षरों में रेट लिस्...

लॉकडाउन के बाद लोग पैदल ही पहुंच रहे अपने घर

चित्र
यूपी के रामपुर से ब्यूरो चीफ दानिश खान की रिपोर्ट लॉक डाउन के बाद लोग पैदल ही पहुंच रहे हैं अपने-अपने घर। यूपी के रामपुर में पूरे देश की तरह लॉक डाउन चल रहा है वहीं लोगों में करोना वायरस को लेकर दहशत का माहौल है लॉक डाउन के चलते पूरे देश में यातायात और रेल व्यवस्था पूरी तरह से प्रतिबंधित है जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है आज ऐसा ही कुछ देखने को मिला रामपुर में जब करीब डेढ़ सौ लोग पैदल रामपुर पहुंचे जिसकी सूचना पर रामपुर प्रशासन में हड़कंप मच गया प्रशासन ने आनन-फानन में इन सभी लोगों को हाईवे स्थित अंबेडकर पार्क में रखा गया उसके बाद समाजसेवी संगठनों ने इन लोगों के लिए चाय और भोजन की व्यवस्था की लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर मात्र चेकअप किया गया जबकि प्रशासन इन लोगों को इनके घर भेजने को लेकर तैयारी कर रहा है और प्रशासन की मानें तो जो लोग उत्तराखंड के हैं उत्तराखंड भेजे जाएंगे और जो लोग बिहार वाला लखनऊ बहराइच के हैं उनको भी बसों द्वारा उनके घर गिर जाएगा ၊

ब्रेकिंग कोटद्वार : कुछ तत्वों द्वारा कोटद्वार में कई लोगों को कोरोना होने की बात प्रचारित कर फैलाई जा रही दहशत , प्रशासन रख रहा सोशल मीडिया पर नजर

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह कोटद्वार : कोटद्वार में कुछ तत्वों द्वारा  कोरोना संक्रमण को लेकर उड़ाई जा रही गलत खबर जिससे लोगों में दहशत ब्याप्त है ၊कोटद्वार प्रशासन झूठी खबरों पर सतर्क है और सोशल मीडिया पर लगातार नजर बनाये हुये है ၊ अपर जिलाधिकारी शिव सिंह बर्नवाल का कहना है कि जो भी लोग इस प्रकार का ह्यूमर  फैला रहे हैं उनके बिरुद्ध कार्यवाही की जायेगी ၊ कुछ तत्वों द्वारा कोटद्वार में कई लोगों को कोरोना होने की बात फैला कर लोगों में दहशत फैला रहे हैं जो कि गलत सूचना है ၊ गौरव गर्ग का स्वास्थ्य केन्द्र में आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है जो कि स्वस्थ हैं। यूके लाइव भी आपसे अपील करता है ना अफवाहों पर ध्यान दें और ना ही अफवाहें फैलायें၊         शिव सिंह बर्नवाल अपर जिलाधिकारी पौड़ी

युवा प्रधान हर्षमणि बहुगुणा ने की मिसाल कायम , घर पर ही बना रहे मास्क

चित्र
रिपोर्ट : केशव रावत प्रतापनगर : उत्तरकाशी जिले के गाजणा पट्टी के धनेटी गांव के ग्राम युवा प्रधान हर्षमणि बहुगुणा जी ने एक मिसाल कायम करने का काम किया और प्रतापनगर से लगे गाजणा पट्टी के साथ-साथ प्रतापनगर के सभी ग्राम प्रधानों को एक संदेश देने का काम किया कि हम लोग केवल सरकार के भरोसे नहीं बैठे रह सकते हैं और हर्षमणि बहुगुणा जी ने स्वयं के संसाधनों से ग्राम पंचायत को सेनिटाइज कर  उत्तरकाशी से मास्क बनाने  का रौ मटेरियल खरीद कर गांव के ही मोहन लाल व बृजमोहन डिमरी जी के सहयोग से गांव में अपने घर पर ही मास्क बनाने का काम शुरू कर दिया है उनके अनुसार ग्राम पंचायत की कुल  जनसंख्या 1100 है लेकिन वर्तमान में 700 ही गांव में निवासरत है सभी ग्राम पंचायत निवासियों को निशुल्क मास्क व डिटॉल साबुन वितरित किए जाएंगे जो अपने आप में एक मिसाल है । और सभी टिहरी उत्तरकाशी के ग्राम प्रधानों के साथ साथ प्रदेश के लोगों को भी संदेश देने का काम किया है कि हम लोग खुद की भी कोई जिम्मेदारी समझे और केवल सरकार के भरोसे ना बैठे रहे । 

मित्र पुलिस ने निभाई मानवता , भूखे मजदूरों को खिलाया भोजन

चित्र
रिपोर्ट : वीरेन्द्र नेगी मित्र  पुलिस ने निभाई  मानवता..  भूखे मजदूरों को खिलाया गया भोजन . । उत्तरकाशी : लॉक डाउन के दौरान जनपद पुलिस द्वारा बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों को सहारा देकर मानवता का फर्ज निभाया जा रहा एवं उनके रहने, खाने आदि की उचित व्यवस्था करायी जा रही है,  इसी क्रम में जनपद उत्तरकाशी के थाना बडकोट क्षेत्रान्तर्गत कल सायं कुछ मजदूर थाना बडकोट पर आये व उनके द्वारा बताया गया कि उनके पास खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध नहीं है,जिस कारण वह भूखे हैं जिस पर प्रभारी निरीक्षक बडकोट द्वारा तत्काल अपने स्तर से खाना तैयार करवाकर सभी मजदूरों को भोजन करवाया गया तथा उनके अन्य परिजनों के लिए खाना पैक कर घर भिजवाया गया तथा उन्हें आगे सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए भी आश्वासन दिया गया। जिस पर उन सभी के द्वारा उत्तरकाशी पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

कड़कड़ाती ठंड और बारिश में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियो को चाय पिलाकर बच्ची बनी मानवता की मिसाल

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह पौड़ी में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला रहा जिस पर आज दिन भर हल्की बूंदा बांदी बारिश के सितम पौड़ी में जारी रहा ၊ सुबह से जारी बारिश ने ठंड भी बढ़ा दी ऐसे में सुबह से ही अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे और दोपहर 1 बजे बाद लॉकडाउन को सफल बनाने के प्रयास में जुटी पुलिस को कपकपाती ठंड में एक बालिका ने चाय पिलाकर पुलिस कर्मियों की ठंड दूर कर डाली ၊ दरअसल  आज एक बालिका ने कंडोलिया तिराहे में नियुक्त पुलिस कर्मचारिगणों को बारिश में ड्यूटी करते देख मानवता का परिचय दिया अंशिका जुयाल नाम की इस नन्ही बालिका ने पुलिस कर्मचारियो को जैसे ही बारिश व कंपकपाती ठंड में ड्यूटी करते देखा वैसे ही मानवता का परिचय देते हुए अंशिका ने पुलिस कमर्चारियों को चाय पिलाई और उनकी ठंड को दूर किया जिससे  एक बालिका ने मानवता का परिचय देते हुए हर किसी को ये सन्देश दे दिया कि अब जनता का पुलिस के प्रति नजरिया बदल रहा है इस बदलते नजरिए व व्यवहार के कारण इस आपात घड़ी में ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारियों में भी  एक ऊर्जा का संचार ऐसी मानवता को देख होता है तथा पुलिस के प्रति जनता की सोच भी...

सहारपुर से मजदूरी करने आये पीपलकोटी में फंसे सत्रह लोगों के लिए देवदूत बनकर आई चमोली पुलिस

चित्र
रिपोर्टः भगवान सिंह सहारनपुर से मजदूरी करने आये एवं लॉक डाउन के कारण पीपलकोटी में फसें 17 लोगों के लिये देवदूत बनी चमोली पुलिस, मेडिकल चेकअप कराकर किया खाने एवं रहने का उचित प्रबंध, बांटा राशन। लॉक डाउन के दौरान जनपद पुलिस द्वारा लगातार बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों को सहारा देकर मानवता का फर्ज निभाया जा रहा एवं उनके रहने, खाने इत्यादि की उचित व्यवस्था करायी जा रही है, इसी क्रम में आज दिनाँक 27.03.2020 चौकी पीपलकोटी क्षेत्र में गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों हेलंग से  पीपलकोटी मध्य 17 लोग पैदल पीपलकोटी की और आते हुए दिखे पुलिस द्वारा जब उन्हें रोक कर उनसे पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि वह सभी 17 लोग दिनाँक 18.03.2020 काम की तलाश में सहारनपुर से आये थे एवं लॉक डाउन के कारण काम बन्द हो गया एवं अब उनके पास पैसे नही बचे है एवं पैसे ना होने के कारण वह सभी कल से भूखे है, पुलिसकर्मीयों द्वारा जब चौकी प्रभारी पीपलकोटी उपनिरीक्षक पूजा मेहरा को उक्त सम्बंध में जानकारी दी गयी तो चौकी प्रभारी द्वारा सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलकोटी ले जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं स्वयं ...

जिलाधिकारी वी० षणमुगम के निर्देशानुसार जनपद में कामगारों , बेसहारों को बांटी जा रही आवश्यक सामग्री

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल टिहरी : जिलाधिकारी डॉ वी षणमुगम ने बताया कि जनपद में संगठित/असंगठित क्षेत्र के कामगारों, बेसहारा लोगो को ड्राई फ़ूड पैकेट, कुक्ड फ़ूड तथा आवश्यक सामग्री का वितरण निरंतर जारी है। वही जनपद के शिक्षण संस्थानों के छात्रावास में रुके छात्रों को उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर द्वारा अपने घर जाने वाले  में 40 कामगारों को  ऋषिकेश के होटल में ठहराने की भी व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि आज  2000 ड्राई फ़ूड के पैकेट तैयार करने का आर्डर दे दिया गया है। साथ ही सभी उपजिलाधिकारियों को भी कुक्ड भोजन खिलाने, ड्राई फ़ूड पैकेट तैयार रखने, तथा जनपद के विभित्र स्थानों/ जनपद की आंतरिक सीमा पर फसे लोगो के ठहरने व भोजन की समुचित वियस्था के निर्देश दिए है।

कफलोग धारमंडल के जिला पंचायत सदस्य बलवंत रावत खुद के संसाधनो से बांट रहे मास्क

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल जिला पंचायत सदस्य कफ़लोग धारमंडल श्री बलवंत सिह रावत खुद के संसाधनों से जनता को बाँट रहे हैं मास्क।   टिहरी (प्रतापनगर ) : प्रतापनगर कफलोग धारमंडल से जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत ने विश्व व्यापी संकट बन चुके कोराना को देखते हुये  अपने खुद के संसाधनों से क्षेत्रीय जनता धारमंडल में मास्क वितरण कर रहे हैं, तथा जनता को कोराना से बचाव के लिए जागरूक भी कर रहे है तथा लोगों से अपील कर रहे है कि सामाजिक दूरी बनाए। साथ ही जनता से बार बार अपील कर रहे है कि कोई भी व्यक्ति देश विदेश/ दूसरे राज्यो से  आए तो उसकी सूचना ग्राम प्रधान या हम तक पहुंचाएं ताकि हम स्वास्थ्य विभाग को अवगत करा के डॉक्टर द्वारा उनकी स्वास्थ्य कि जांच करा सके। तथा जनता को यह भी अवगत कराया  है कि सरकार / शासन प्रशाशन लगातार खाद्यान्न सामग्री वा जरूरी चीजें उपलब्ध करा रही है। ताकि किसी भी चीज की कमी ना हो ।  खुद के संसाधनों से मास्क वितरण करने पर जनता ने इस सराहनीय पहल के लिए बलवंत रावत का धन्यवाद किया।

कोरोना से निपटने के लिए भारतीय स्टेट बैंक भी बरत रहा एतिहात

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह पौड़ी में कोरोना वायरस जैसी महामारी से जनता को बचाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने भी कड़े कदम उठाते हुए अब सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है भारतीय स्टेट बैंक ने नोटो को सैंटाइज करना शुरू कर दिया है साथ ही स्टेट बैंक पहुंचने वाले ग्रहको और भारतीय स्टेट बैंक के सभी कर्मचारी बैंक में एंट्री लेने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से धो रहे हैं और इसके बाद बार बार अपने हाथों को सैंटाइज कर इस महामारी को फैलने से रोक रहे हैं इसमे हाथों को भी कैश लेन देन से पहले भी बार बार हाथो को सैंटाइज किया जा रहा है इसके साथ ही बैंक के बाहर सभी एटीएम मशीनों पर भी सैन्टाइज का छिड़काव और एटीएम मशीन से कैश प्राप्त करने वाले ग्राहको के हाथों को भी सैंटाइज किये जाने के बाद ही कैश निकालने की परमिशन दी जा रही है कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बैंक प्रतिनिधि मास्क लगाकर ही अपना कार्य कर रहे हैं वहीं बैंक पहुँचने वाले ग्राहक भी मास्क पहनकर ही  बैंक में प्रवेश कर रहे हैं वहीं सुबह 7 से 10 खुल रहे बैंक में भी सोश्यल डिस्टेन्स को पूरी तरह से मैंटेन किया जा रहा है और इसी तरह से कोरोना वायरस को...

चम्बा पालिका द्वारा गोवंश एवं अन्य जानवरों के लिए की जा रही खाने की व्यवस्थ

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल टिहरी (चम्बा ) : पालिका द्वारा आज बारिश में ही गोवंश एवं अन्य जानवरों की व्यवस्था को देखते हुए एक टीम को सक्रिय किया जिसका नेतृत्व पालिका के अधिशासी अधिकारी एवं वरिष्ठ सहायक सेमवाल द्वारा किया गया और सभी दुकानदारों को अपना जो सामान फल सब्जियां आदि बची रहती हैं उन्हें एकत्र कर पालिका की टीम को देने के लिए कहा गया ၊ सब के द्वारा इसकी सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग करा जा रहा है ၊ इसके अलावा सब्जी के विक्रेताओं को कहा गया है कि वह महंगे दाम पर सब्जी ना बेचें और अपनी रेट लिस्ट लगाएं ၊ वहीं पालिका क्षेत्र चंबा में लगातार बारिश हो रही है परंतु संक्रमण से बचाव के लिए बारिश में भी लोग सामाजिक दूरी के लिए बनाए गए गोलों का शत-प्रतिशत अनुपालन कर रहे हैं ၊

लॉक डाउन नियम तोड़ना पड़ा भारी दस लोगों से कराई नाली साफ ब प्रमुख मार्गों पर लगवाई झाडू

चित्र
  ब्यूरो चीफ दानिश खान की रिपोर्ट उत्तरपदेश :   लॉकडाउन में घूम रहे 10 लोगों से नाली साफ कराई गई तथा प्रमुख मार्गों पर झाड़ू भी लगवाई  रामपुर : रामपुर, जनपद में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर प्रशासन द्वारा जुर्माना, चालान, वाहन सीज करने की कार्यवाही एवं अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने वालों से साफ सफाई कराई गई। लॉक डाउन के दौरान अव्यवस्था उत्पन्न करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है साथ ही उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है। टांडा : उप जिलाधिकारी टांडा  गौरव कुमार ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान उल्लंघन करने वाले 28 लोगों पर 14000 रुपये जुर्माना लगाया गया, एक बाइक सीज की गई इसके अलावा पिपरिया जागीर में आयोजित शादी समारोह में भीड़ एकत्रित करने पर 7 लोगों के विरुद्ध धारा 188 के अंतर्गत मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया।  सैदनगर में एक मदरसा संचालित पाया गया जिस पर उपजिलाधिकारी ने मुकदमा पंजीकृत कराते हुए संचालक का चालान कराया। इसके अलावा उन्होंने टांडा तहसील क्षेत्र में पांच टीमों का गठन करके मदद कैंपेन भी चलाया जिसके अंतर्गत ...

मित्र पुलिस ने बताये लॉक डाउन के नियम

चित्र
रिपोर्ट : वीरेन्द्र नेगी मित्र पुलिस ने बताया  लॉक डाउन के नियम.  उत्तरकाशी : लॉक डाउन तोड़ने का नतीजा युवाओं को पुलिस ने बताया। ज्ञानसु पुलिस लाइन रोड पर कार में घूमने आए कुछ युवाओं को लॉक डाउन की परिभाषा कुछ इस  तरह समझाई। पहले मुर्गा बनाया फिर मारी लाठी । फिर कार में लाठी  मार कर बिठाया।

कल प्रातः सात बजे से अपराह एक बजे तक खुली रहेंगी दुकाने , चलेंगे दोपहिया वाहन , चार पहिया वाहन रहेंगे वर्जित

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल कोरोना वायरस  संक्रमण की रोकथाम एवं लॉक डाउन अवधि को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलाधिकारियों को  आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  आवश्यक सेवा संबंधी दुकानें कल दिनांक 27 मार्च एक दिन के लिए प्रातः 7: बजे से अपराह्न 1 बजे तक खुली रहेगी। सोशल डिस्टेंस का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराने के साथ ही इस दौरान केवल दोपहिया वाहन जिसमे एक व्यक्ति ही सवार रहेगा की ही आवाजाही रहेगी। तथा चार पहिया वाहन पूर्णतया वर्जित रहेंगे। इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी डॉ वी षणमुगम ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायतों को तत्काल नगरपालिका वाहन से अपने -अपने नगरों में अनाउंसमेंट कर लोगों को इस बारे में सूचित करने के निर्देश दिए है मुख्यमत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देर सांय वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा प्रदेश में कोरोना वायरस की अद्यतन स्थिति और इसके संक्रमण को कम करने के लिए की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।  मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि गेहूँ की आटा मिलें चलती रहें, ये सुनिश्चित कर लि...

जिलाधिकारी ने कोरोना के चलते कल जुमे की नमाज को लेकर उलेमाओं के साथ की बैठक

चित्र
  ब्यूरो चीफ दानिश खान की   रामपुर : जिलाधिकारी ने कोरोना के चलते लेकर कल जुमे की नमाज को लेकर उलेमाओं के साथ की बैठक यूपी के रामपुर में जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के उलेमाओं के साथ  जुम्मे के दौरान नमाज के संबंध में विभिन्न तैयारियों के संबंध में बैठक की। जिलाधिकारी ने देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के प्रभाव पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णय व निर्देशों के बारे में उलेमाओं को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की तथा कहा कि देश की बेहतरी के लिए यह बेहद जरूरी है कि कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष जोर दिया जाए। शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों में नमाजियों की होने वाली भीड़ के संबंध में उलेमाओं ने आगे बढ़कर कहा कि मस्जिद कमेटी के 5 सदस्य ही मस्जिदों में नमाज अदा करेंगे इसके अलावा अन्य लोग अपने घरों में नमाज पढ़ेंगे। यह मुल्क की बेहतरी के लिए बेहद जरूरी है उलेमाओं ने जिला प्रशासन के स्तर से आम जनता को सभी मूलभूत जरूरतों की आपू...