चम्बा नगर पालिका ने अपनी टीम को तीन जोनो में बांटा किये अलग-अलग कार्य
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल टिहरी (चम्बा ) : आज 31 मार्च को पालिका की सभी टीमों द्वारा अपने शो पर गए कार्यों को बखूबी संपन्न किया है पालिका की एक टीम द्वारा जिसका नेतृत्व पालिका के वरिष्ठ सहायक कृष्ण प्रसाद सेमवाल द्वारा किया गया उनके द्वारा गोवंश के लिए सब्जी की दुकानों से चारा एकत्रित करते हुए आज 36 पशुओं को चारा खिलाया गया ၊ इसी टीम के अन्य सदस्यों द्वारा गोबर को उठाकर पालिका के कंपोस्ट पिट में लाया गया उधर पालिका की टीम नंबर 2 द्वारा पालिका क्षेत्र में 3 वर्किंग कार्यालयों जैसे पोस्ट ऑफिस दो बैंक को सैनिटाइज किया गया तथा कई व्यक्तिगत आवासों को विभिन्न वार्डों में सैनिटाइज किया गया ၊ आज पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा एकत्रित धनराशि से तैयार की गई खाद्यान्न kits में से 16 खाद्यान्न kits नगर क्षेत्र में तथा पास के ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित की गई इस निधि फंड में और धनराशि प्राप्त हुई है जिसमें से कल 75 खाद्यान्न किट्स और तैयार की जाएंगी और पालिका के कर्मचारियों अधिकारियों की इस पहल से अभिभूत होकर कई गणमान्य व्यक्तियों द्वारा आज दूरभाष पर फोन कर कर इसमें मदद की पे...