रिपोर्ट : भगवान सिंह
पौड़ी : पौड़ी में कोरोना वायरस मरीजो की लिए मसीहा बनकर मरीजो का हर सम्भव इलाज कर रहे भारतीय डॉक्टर्स के साथ ही इस संक्रमण को रोकने के लिए दिन रात एक कर जनता की हिफाजत में जुटे पुलिस कर्मियों का मनोबल एक 3 साढ़े तीन साल की सानवी रावत बालिका भी बढ़ा रही है ၊
ये बालिका और उसके परिजन हर रोज कोरोना वायरस के वीर योद्धाओ के लिए थाली और ताली बजाकर उनका मनोबल 22 मार्च को लगे जनता कर्फ्यू से लेकर लॉकडाउन की स्थिति तक बढ़ा रही है ၊ नन्ही बालिका और उसके परिजनों के माने तो तेज़ी से फैल रहे इस संक्रमण की फ़िक्र को दरकिनार कर वीर योद्धा देश हिफाजत में जुटे हैं जिससे इस पर नियंत्रण पाकर स्थिति पहले जैसी की जा सके वहीं जो डॉक्टर्स अपनी जान की परवाह किये बगैर कोरोना वायरस के मरीजो के लिए दिन रात कर उनको स्वस्थ करने के प्रयास कर रहे हैं उनका मनोबल बढ़ाने और और उनके स्वस्थ रखने की कामना करने के लिए वे हर रोज प्रार्थना कर रहे हैं साथ ही ताली बजाकर कोरोना वायरस के मरीजो का मनोबल बढाकर वायरस को हराने का संदेश दे रहे हैं।