होम क्वारेन्टाइन आदेशों का उल्लंघन , पांचों को रखा पुलिस निगरानी में

रिपोर्टः वीरेन्द्र नेगी
 उतरकाशी : होम क्वॉरेंटाइन आदेशों के उल्लंघन का मामला.पांचो को रखा पुलिस निगरानी मे. 

  होम क्वॉरेंटाइन के आदेशों का उल्लंघन करने पर जुगुल्डी निवासी पांचों व्यक्तियों खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद आज पुलिस की टीम द्वारा 14 दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में जिला चिकित्सालय में स्थापित क्वॉरेंटाइन वार्ड में रखा गया है।

  जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी आकाश जोशी ने बताया कि पांचों व्यक्तियों के द्वारा होम क्वॉरेंटाइन का पालन नही किया गया। इनके विरुद्ध आईपीसी की धारा 188, 269, 270 मुकदमा पंजीकृत है। *आज 30 मार्च को पुलिस टीम के द्वारा इनकी गिरफ्तारी की गई तथा 14 दिन तक जिला चिकित्सालय क्वॉरेंटाइन वार्ड में रखा गया है।* 

 *उप जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि जो लोग लॉक डाउन अवधि में बाहर से अपने गांव, घरों में आये है वे लोग होम क्वॉरेंटाइन के आदेशों व नियमों का पूर्णतया अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। आदेशों का उल्लंघन करने पर सम्बंधितों के खिलाफ विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त