गजा में दैनिक मजदूरी करने वाले गरीब लोगों को बांटे सत्तर पैकेट राशन



रिपोर्टः ज्योति डोभाल
टिहरी (गजा ) : गजा बाजार मे आज प्रशासन की सहायता से दैनिक मजदूरी करने वाले गरीब लोगों को 70 पैकेट राशन के बितरित किये गये । राशन किट बितरण के लिए प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल , घिमन सिंह रावत , श्रीमती ममता रावत बिष्ट , बचनसिंह खडवाल , विनोद सिंह चौहान सभासद गजा , मकान सिंह चौहान अध्यक्ष ब्यापार सभा गजा , विनोद सिंह राणा राजस्व उप निरीक्षक गजा द्वारा एकत्र धनराशि पैंतीस हजार रुपयों से बितरित किये गये । राशन किट बितरण मे श्रीमती मंजू चौहान अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गजा ,श्रीमती मीना खाती अध्यक्ष नगर पंचायत , श्री हरिहर प्रसाद उनियाल तहसीलदार गजा भी उपस्थित रहे हैं । गजा तहसील के होमगार्डों राजस्व सहायकों ने भी सहयोग किया है । 70 उन मजदूरों को राशन दिया गया जो घर नही जा पा रहे हैं तथा लाक डाउन का पालन कर रहे हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त