सराहनीय पहल : चम्बा नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी शान्ति जोशी ने अपने वेतन में से दस हजार रुपये की राशन किट बनाकर बांटा गरीबों में


रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी (चम्बा ) : चम्बा नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी शान्ति जोशी ने एक कदम आगे बढ़ाते हुये अपनी सेलरी से दस हजार रुपये की धनराशि दी गई ၊   उसके आधार पर आज पालिका के वरिष्ठ सहायक कृष्ण प्रसाद सेमवाल , कंप्यूटर ऑपरेटर शरद पूर्णिमा एवं पालिका के कर्मी मनिंदर पवार के द्वारा स्थानीय बाजार से 50 किट तैयार करवाई गई जिसमें 2 किलो चावल, 2 किलो आटा ,500 ग्राम दाल और 200 ग्राम मसाला बनाकर किट तैयार की गई है पालिका के उपरोक्त कार्मिक एवं  जनप्रतिनिधि अपने विवेक से क्षेत्र में ऐसे व्यक्ति चुनेंगे जिनके आगे दैनिक रोटी का संकट है  ၊ 

पालिका के अधिशासी अधिकारी शान्ति जोशी ने बताया कि 1 दिन में 5 या 10 परिवारों को राशन किट दिया जाएगा इसके अलावा यदि इसी प्रकार कहीं और से भी कोई सहायता दी जाती है उसकी भी किट बनाकर प्रदान की जाती रहेंगी ၊
आज का वितरण का कार्य शुरु करने के अलावा इंद्रेश कोठारी भी साथ में थे उनके द्वारा वितरण कार्य किया गया ၊ 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त