कड़कड़ाती ठंड और बारिश में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियो को चाय पिलाकर बच्ची बनी मानवता की मिसाल



रिपोर्ट : भगवान सिंह
पौड़ी में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला रहा जिस पर आज दिन भर हल्की बूंदा बांदी बारिश के सितम पौड़ी में जारी रहा ၊ सुबह से जारी बारिश ने ठंड भी बढ़ा दी ऐसे में सुबह से ही अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे और दोपहर 1 बजे बाद लॉकडाउन को सफल बनाने के प्रयास में जुटी पुलिस को कपकपाती ठंड में एक बालिका ने चाय पिलाकर पुलिस कर्मियों की ठंड दूर कर डाली ၊
दरअसल  आज एक बालिका ने कंडोलिया तिराहे में नियुक्त पुलिस कर्मचारिगणों को बारिश में ड्यूटी करते देख मानवता का परिचय दिया अंशिका जुयाल नाम की इस नन्ही बालिका ने पुलिस कर्मचारियो को जैसे ही बारिश व कंपकपाती ठंड में ड्यूटी करते देखा वैसे ही मानवता का परिचय देते हुए अंशिका ने पुलिस कमर्चारियों को चाय पिलाई और उनकी ठंड को दूर किया जिससे  एक बालिका ने मानवता का परिचय देते हुए हर किसी को ये सन्देश दे दिया कि अब जनता का पुलिस के प्रति नजरिया बदल रहा है इस बदलते नजरिए व व्यवहार के कारण इस आपात घड़ी में ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारियों में भी  एक ऊर्जा का संचार ऐसी मानवता को देख होता है तथा पुलिस के प्रति जनता की सोच भी परिवर्तित होती है। छोटी सी बालिका अंशिका का जनपद पौड़ी पुलिस की ओर से धन्यवाद दिया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त