संदेश

नवंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कॉपीराईट प्रकरण के सम्बन्ध में अलीशा नेटवर्क पर धारा 37/51/63/65/69 व 379 पंजीकृत

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : कॉपीराईट प्रकरण के सम्बन्ध में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस ने किया केबल संचालक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत. विगत सोमवार की सायं को एक व्यक्ति मनोज कुमार पुत्र  सोमनाथ निवासी आर0जेड0-18, द्वितीय तल इन्द्रा पार्क एस्कटेंशन उत्तम नगर नई दिल्ली द्वारा थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर आकर एक लिखित तहरीर दी गई जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि  अलिशा डिजिटल केबल नेटवर्क नामक केबल नेटवर्क के संचालक  नसीम निवासी अलीशा इलेक्ट्रॉनिक्स, गंगा बिहार कॉलोनी बाडाहाट रेंज भैरव चौक उत्तरकाशी के द्वारा जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड(जी0ए0इ0एल0) के पे-चैनलों का गैर वैधानिक तरीके से प्रसारण किया जा रहा है। उक्त तहरीर के आधार परअलिशा डिजिटल केबल नेटवर्क केबल नेटवर्क के संचालक  नसीम उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर तत्काल कॉपीराईट एक्ट की धारा 37/51/63/65/69 व 379 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया है। विवेचना में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है. 

उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड अधिनियम वापस होना प्रतिपक्ष और पंडा पुरोहित समाज की जीत : राकेश राणा

चित्र
Team uklive टिहरी : जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा की भाजपा सरकार का देवस्थानम बोर्ड अधिनियम वापस लेना कांग्रेस और पंडा पुरोहित समाज की जीत है।  उन्होंने कहा अंततोगत्वा भाजपा को जहां केंद्र में तीन काले कृषि कानून को वापस लेकर अपनी हार स्वीकार करते हुए देश के करोड़ों किसानों की जीत हुई है वहीं उत्तराखंड भाजपा सरकार के द्वारा देवस्थानम बोर्ड अधिनियम को वापस लेकर अपनी हार और को स्वीकार कर घुटने टेक दिए हें।  कहा कि आज भाजपा सरकार ने पंडा पुरोहित हक हकूक धारियों एवं प्रतिपक्ष (कांग्रेस)के भारी दबाव और विरोध के कारण देवस्थानम बोर्ड अधिनियम वापस लेकर भाजपा ने चुनाव से पहले ही घुटने टेक दिए हमे लगता है, कि उत्तराखंड भाजपा घबराहट में है! यह हक हकूक धारी पंडा  पुरोहित समाज की जीत है चूंकि सरकार उतराखण्ड में जबरन "देवस्थानम बोर्ड थोप कर यहाँ के "देवतुल्य पंडा पुरोहितों" को परेशान किया ,किन्तु अब चुनाव सर पर देख कर घबरागई ओर अब " प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली" को मध्यनजर रखकर ,रैली से पूर्व  किसान विरोधी कानूनों की तर्ज पर "देवस्थानम बोर्ड...

रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

चित्र
  Team uklive टिहरी : मंगलवार को गंगा एवं इसकी सहायक नदियों की स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत देव दीपावली महोत्सव के अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी की नमामि गंगे समिति द्वारा गंगा की स्वच्छता विषय पर एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में कुमारी शिवांशी उनियाल एवं मणिका राणा   बी.ए. द्वितीय वर्ष में प्रथम स्थान कुमारी काजल एवं मधु बी एस सी तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान एवं कुमारी मीनाक्षी एवं मुस्कान बीएससी तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर डी एस तोपवाल एवं नमामि गंगे समिति के नोडल अधिकारी डॉक्टर पी सी पैन्यूली द्वारा किया गया प्रतियोगिता डॉ आशा डोभाल डॉक्टर पद्मा वशिष्ठ डॉक्टर जयेंद्र सजवाण एवं हरीश मोहन की देखरेख में पूर्ण की गई प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका मे डॉक्टर ममता रावत, डॉक्टर श्रद्धा सिंह, डॉक्टर साक्षी शुक्ला एवं डॉ पुष्पा पवार रहे। 

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान

चित्र
Team uklive ऋषिकेश : उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं संस्कार सृजन स्कूल के संयुक्त तत्वधान में 28 नवंबर, 2021 को ढालवाला, टिहरी गढ़वाल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  रविंद्र सिंह (सब इंस्पेक्टर एवं चौकी प्रभारी, इंडस्ट्रियल एरिया हरिद्वार) ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को नशा मुक्ति एवं समाज में पनप रही बुराइयों से अपने आप को कैसे बचाना है के बारे में बहुत ही जरूरी जानकारी दी, उन्होंंने कहा खूब खेलों और खूब पढ़ो इसी में आपके जीवन का सारा सार छिपा हुआ है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  रविन्द्र सिंह ने नेपाल में भारत का मान और सम्मान बढ़ाने वाले विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिसमें सौरभ कुमार (एथलेटिक्स 400 मीटर दौड़), आर्यन (वॉलीबॉल), अशोक (फुटबॉल), सिद्धांत सारदा (टेबल टेनिस) इन खिलाड़ियों ने यूथ गेम डेवलपमेंट फेडरेशन के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर, पोखरा, नेपाल में भारत का प्रतिनिधित्व करके पदक हासिल किया। वहीं राष्ट्रीय स्तर टेनिस बॉल क्रिक...

देवस्थानम बोर्ड भंग करने के सीएम पुष्कर सिंह धामी के फैसले का विश्वहिंदू परिषद टिहरी ने स्वागत किया

चित्र
  Team uklive चम्बा  : देवस्थानम बोर्ड भंग करने के सीएम पुष्कर सिंह धामी के फैसले का विश्वहिंदू परिषद टिहरी ने स्वागत किया और मुख्यमंत्री का आभार जताया। विश्व हिन्दूपरिषद के जिला मंत्री यशपाल सिंह सजवाण ने कहा कि भारत के मंदिर, मठों, और गुरुद्वारो पर कानून का पहरा नहीं होना चाहिए।धार्मिक स्थलों पर सरकारों द्वारा कानून का पहरा लगाने से लोगों की आस्था को ठेस पहुँचती है।मन्दिर, मठ एवं गुरुद्वारे लगातार समाजिक कार्यों में अपना सहयोग देते हैं।कहा कि तीर्थ पुरोहितों , पण्डा समाज और पुजारियों के हक हकूक नहीं छीने जाने चाहिए।कहा कि जिस प्रकार उत्तराखड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देवस्थानम बोर्ड को भंग कर रहे हैं उसी प्रकार देश के अन्य राज्यों की सरकारों को भी हिन्दू मंदिरों व धार्मिक स्थलों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करना चाहिए। मुख्यमंत्री का आभार जताने वालो में विहिप जिलाध्यक्ष सुरम तोपवाल, कोषाध्यक्ष दिनेश भण्डारी, प्रखंड अध्यक्ष विजेंन्द्र कुमाई, दिनेश बिष्ट, अस्मित जड़धारी,अमन पारस, सुरेंद्र असवाल, भारत राणा , जय सिंह आदि शामिल रहे।

प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ टिहरी गढ़वाल के नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन

चित्र
  Team uklive टिहरी : मंगलवार को प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ टिहरी गढ़वाल के नवीन कार्यकारिणी  का गठन हुआ जिसमें निम्न कार्यकारिणी के सदस्यों का चयन हुआ। संरक्षक मे  डॉक्टर संजय जैन, अध्यक्ष डॉक्टर श्याम विजय सिंह, सचिव  डॉक्टर जगदीश जोशी, उपाध्यक्ष (पुरुष) डॉक्टर अमन सैनी, उपाध्यक्ष (महिला) डॉक्टर स्मृति बिष्ट, कोषाध्यक्ष डॉक्टर चेतन अग्रवाल, उप सचिव  ( पुरुष)डॉक्टर विजय बहुगुणा, उपसचिव (महिला) डॉक्टर राखी गुसाई, मीडिया प्रभारी डॉक्टर अमित राय, सदस्य केंद्र कार्य कारिणी  डॉक्टर पुखराज सिंह को बनाया गया. 

उत्तराखंड सरकार ने देवस्थानम बोर्ड किया भंग, चार धाम पुरोहितो में ख़ुशी की लहर

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : उत्तराखंड सरकार द्वारा देवस्थानम बोर्ड भंग होते ही चार धाम पुरोहितो में ख़ुशी कि लहर . चार धाम पुरोहितो ने सरकार द्वारा  देवस्थानम बोर्ड भंग होने पर सरकार का धन्यवाद किया. तीर्थ पुरोहित लंबे समय से देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे थे.जिसके चलते कई यात्रियों को भी इसका सामना भी करना पड़ रहा था. राजेश सेमवाल (सह सचिव गंगोत्री धाम) ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत पर आरोप लगाते हुए कहा. पूर्व मुख्यमंत्री ने देवस्थानम बोर्ड हमारे ऊपर जबरन थोपा.जिसका फल पूर्व मुख्यमंत्री को मिला है. वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कि प्रसंसा करते हुए गंगा पुरोहित राजेश सेमवाल ने कहा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवस्थानम बोर्ड भंग करके सही निर्णय लिया है. जिसका फायदा आगामी चुनाव में सरकार को अवश्य मिलेगा.  राजेश सेमवाल. सह सचिव. गंगोत्री धाम.

कोरोनो के नए वेरिएंट ओमिक्रान से बचाव के लिए सरकार नागरिको को शीघ्र लगवाये "बूस्टर डोज":-शान्ति प्रसाद भट्ट पूर्व सदस्य DMC

चित्र
Team uklive   टिहरी :  उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा कोविड 19के प्रसार की रोकथाम के लिए गठित जिला अनुश्रवण एवं निगरानी समिति के पूर्व सदस्य शान्ति प्रसाद भट्ट ने कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे के मध्यनजर सरकार से माँग की है कि विश्व स्वास्थ्य संघठन WHO की गाइड लाइन के अनुसार नागरिको को बूस्टर डोज दी जाय, व पूर्व की भांति कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करवाया जाए। श्री भट्ट ने कहा कि कोविड19 कोरोना वायरस का नया वेरियंट ओमिक्रोन मिलने के बाद दुनिया भर के देशों में अपने अपने नागरिकों की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है, लेकिन अनेकों देशों ने समय रहते इसकी रोकथाम के लिए कोविड की दोनों डोज लेने के बादअपने नागरिकों को"बूस्टर डोज"भी देनी शुरू कर दी है, इजरायल पहला देश है, जिसने अपने नागरिकों को बूस्टर डोज दी है, ब्रिटेन, अमेरिका, जैसे देश भी बूस्टर डोज दे रहे है किँतु भारत मे लापरवाही का आलम जारी है, बूस्टर डोज पर अभी तक सरकार का कोई बयान नही है, उल्टा देश के आला नेता चुनावी रैली, प्रचार प्रसार में व्यस्त है, जिन्हें देश की सेवा के लिए निर्वाचित किया था, वे खुद लापरवाह बने हुए है, देश...

मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ टिहरी गढ़वाल का द्विवार्षिक अधिवेशन विकास भवन सभागार टिहरी में संपन्न

चित्र
  Team uklive टिहरी : सोमवार को मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ टिहरी गढ़वाल का द्विवार्षिक अधिवेशन विकास भवन सभागार  टिहरी में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी  संजय जैन के प्रतिनिधि के रूप में  एल डी सेमवाल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी  द्वारा दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया गया विशिष्ट अतिथि के रूप में गुड्डी मटूड़ा प्रदेश अध्यक्ष एएनएम संघ ,हेमलता भंडारी प्रदेश सचिव चित्रा राणा प्रांतीय उपाध्यक्ष, कमलनयन रतूड़ी संयोजक उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ टिहरी गढ़वाल , डीपी चमोली संरक्षक राज्य कर्मचारी समन्वय समिति टिहरी गढ़वाल  के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया ।अपने संबोधन में विभिन्न अतिथियों द्वारा कर्मचारी संगठनों की महत्ता पर प्रकाश डाला गया एवं सभी कर्मचारियों से एकजुटता का प्रदर्शन करने हेतु अपील की गई साथ ही संगठन के प्रति विश्वास रखने और संगठन को सर्वोपरि मानने का आह्वान किया गया क्योंकि विकट परिस्थितियों में संगठन ही किसी भी कर्मचारी का साथ देता है एवं कर्मचारी के हितों के लिए जमीनी लड़ाई लड़त...

महाविद्यालय टिहरी मे आयोजित हुआ ब्यसन मुक्त उत्तराखंड कार्यक्रम

चित्र
Team uklive   टिहरी : सोमवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई  टिहरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं एंटी ड्रग समिति  के संयुक्त तत्वावधान में प्रजापिता  ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू द्वारा व्यसन मुक्ति हेतु जन जागरण कार्यक्रम के तहत मेरा उत्तराखंड व्यसन मुक्त उत्तराखंड कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ डी एस तोपवाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के साय कुलसचिव डॉ हेमंत बिष्ट मुख्य वक्ता राजीव धवन थे अपने संबोधन मे श्री धवन ने भारत की युवा पीढ़ी में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर चिंता जाहिर करते हुए बताया कि आज भारत में सर्वाधिक 67% बच्चे जोकि 12 से 17 साल आयु वर्ग के हैं इस की चपेट में आ रहे हैं नशा एक ऐसी प्रवृत्ति है जो कि शरीर को धीरे धीरे अपनी गिरफ्त में लेता है और फिर मनुष्य का अपने शरीर पर नियंत्रण नहीं रहता है व्यक्ति को पूर्ण रूप से इसकी आदत लग जाती है और फिर वह नशे के साथ  साथ अन्य बुरी आदतों से भी  घिरता चला जाता है कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना क...

जिला सेवायोजन कार्यालय टिहरी करा रहा बृहद रोजगार मेला,जानिए कैसे करें आवेदन

चित्र
  Team uklive टिहरी : भारत सरकार की कौशल विकास योजना के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय, टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में जनपद टिहरी गढ़वाल में दिनांक 16 दिसम्बर 2021 को राजकीय प्रताप इण्टर कॉलेज, बौराड़ी में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमे बिभिन्न कंपनीया प्रतिभाग करेंगी.  जिला सेवायोजन अधिकारी बिक्रम ने बताया कि   इस रोजगार मेले में प्रतिभागी कंपनियों / नियोजकों द्वारा सीधे रोजगार एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण तथा कौशल विकास प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराया जाना है, जिसमें सिडकुल, हरिद्वार, देहरादून और अन्य राज्यों के औद्योगिक संस्थानों, स्थानीय होटल व्यवसायी आदि रोजगार मेले में आमंत्रित हैं। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल से कम हाईस्कूल इण्टर, स्नातक (बी०ए० बी०एससी० बी०कॉम), बी०एस०सी० नर्सिंग, स्नातकोत्तर, बी० फार्मा० डी० फार्मा० जी०एन०एम०, फूड टेक्नोलोजी, माइक्रो बायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉनी, आई०टी०आई०, डिप्लोमा, पॉलीटेक्निक, इंजीनियरिंग, एच०एम०. कम्प्यूटर ऑपरेटर, रिसेप्शनिस्ट, डिप्लोमा, चालक, सुरक्षा गार्ड / सुपरवाईजर आदि शैक्षिक एवं व्यावसायिक योग्यताधारियों को स...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली की तैयारियों का लिया जायजा

चित्र
  Team uklive देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली की तैयारियों का जायजा लेने परेड ग्राउंड पहुँचे। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को समय से सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा 30 हज़ार करोड़ रूपए की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा।  इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, भाजपा संगठन महामंत्री  अजय कुमार, प्रदेश अध्यक्ष  मदन कौशिक, आईजी इंटेलीजेंस  संजय गुज्याल, जिलाधिकारी डॉ. आर०राजेश कुमार, एसएसपी जन्मेयजय खंडूरी एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

घसियारी किट को लेकर भ्रम फैलाना अनुचितः डा धन सिंह रावत

चित्र
Team uklive देहरादूनः राठ विकास अभिकरण द्वारा संचालित राज्य की घसियारी कल्याण योजना को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। योजना के लाभ के लिए बड़ी तादाद ग्रामीणों के आवेदन आ रहे हैं। और सरकार की ओर से उन्हें किट वितरित की जा रही हैं। सहकारिता मंत्री डा धन सिंह रावत ने क्षेत्र में कई गांवों में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को किट वितरित की, और लगातार यह सिलसिला जारी है। उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर माह तक क्षेत्र में योजना अपने निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लेगी। गत दिवस क्षेत्र के बहेड़ी गांव में घसियारी किट को लेकर भ्रम फैलाने की सूचनाएं आई। वहां बताया गया कि योजना के लाभ से लोगों को वंचित रखने के लिए कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं। हालांकि मंत्री की मौजूदगी में वहां बड़ी तादाद में ग्रामीणों को घसियारी किट का वितरण किया गया। इस संदर्भ में सहकारिता मंत्री डा धन  सिंह रावत ने कहा कि घसियारी कल्याण योजना सबका साथ सबका विकास की नीति को लेकर पूरी निष्ठा के साथ संचालित की जा रही है। इस पर भ्रम की स्थितियां पैदा करना अनुचित है।  सरकार की योजना का लाभ हर किसी को मिलना चाहिए। घर गांव की कास्तक...

प्रतापनगर ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी बिभिन्न मांगे

चित्र
  Team uklive प्रतापनगर : प्रतापनगर के ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला ने मुख्यमंत्री धामी से उनके क्षेत्र मे  रोड़ एवं पर्यटन को लेकर मांग की जिसमे से दो रोड़ के लिए मुख्यमंत्री ने मंच से घोषणा भी की.  रमोला ने कहा कि टिहरी बांध बनने के बाद प्रतापनगर क्षेत्रवासियों को बहुतायत मात्रा में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और आज भी क्षेत्रवासी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक आदि मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। उन्होंने कहा कि मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री मेरी मांगो पर  सकारात्मक कार्यवाही करेंगे। उनकी प्रमुख मांगो मे सुप्रसिद्ध पर्यटक धार्मिक स्थल से नागराजा मन्दिर तक पैदल फुटपाथ पर ईंटरलॉक टाईल्स का निर्माण कार्य के साथ ही  सुप्रसिद्ध पर्यटक धार्मिक स्थल सेम-मुखेम में हाईटेक प्रतीक्षालय व शौचालय का निर्माण कार्य , प्रसिद्ध पर्यटक डोबरा चांठी पुल के समीप हाईटेक प्रतीक्षालय व शौचालय का निर्माण, कौडार-दीनगांव-मुखेम मोटर मार्ग का डामरीकरण व चौडीकरण का कार्य, मुंगराली से झिंवाली मोटर मार्ग का डामरीकरण व चौडीकरण, जाख जसपुर से डोबरा चांठी पुल तक मोटर मार्ग का डा...

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : संगम चट्टी के डासडा गाँव में भालू द्वारा व्यक्ति पर हमला. व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर किया

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी     उत्तरकाशी : पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवरो का हमला लगातार जारी है. अभी अभी कुछ समय पहले संगम चट्टी क्षेत्र के डासडा  गाँव में एक व्यक्ति पर भालू द्वारा हमला किया गया. गाँव वालो के सुजबुझ से व्यक्ति को भालू के हमले से बचाया गया.व्यक्ति अपने बकरियों के साथ खेतो में कार्य कर रहा था. उसी समय व्यक्ति पर भालू का हमला हुआ.   उक्त व्यक्ति को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जा चूका है. अस्पताल में व्यक्ति के निरक्षण के बाद पता चल पायेगा. उक्त व्यक्ति को कितना नुकसान पहुंचा है.

सीओ सदर महेश चंद बिंजोला ने ब्यापारियों संग की बैठक

चित्र
  Team uklive नई टिहरी : रविवार को टिहरी पुलिस थाने मे सी ओ महेश चंद बिंजोला  ने ब्यापारीयों के साथ बिभिन्न मुद्दों एवं समस्याओ को लेकर चर्चा की.  सी ओ ने ब्यापारीओ की समस्याओ को सुना एवं अपने सुझाव भी दिये.  बच्चों मे बढ़ते नशे की प्रवृत्ति, फेरी वालों का सत्यापन, किरायेदारो का सत्यापन, नाबालिक के गाड़ी चलाने पर सजा का प्रावधान पर सी ओ ने ब्यापारीयों से विस्तार से चर्चा की.  सी ओ ने ब्यापारीयों से सहयोग की अपेक्षा की जिसमे ब्यापारीयों ने भी पुलिस को हर संभव सहयोग देने की बात कहीं.  बैठक मे थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत, ब्यापार मण्डल अध्यक्ष टिहरी ज्योति प्रसाद डोभाल  , अध्यक्ष बौराड़ी मेहताब गुनसोला, प्रदेश महामंत्री अब्दुल अतीक, महामंत्री अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज चमोली,पूर्व अध्यक्ष प्रकाश डोभाल, जिला संघठन मंत्री मायाराम थपलियाल,अब्दुल सफीक पूर्व महामंत्री बौराडी,  अमरीश पाल पूर्व अध्यक्ष,  नईम अहमद, राजेश जुयाल जिला उपाध्यक्ष,  देवराज कुमाई महामंत्री बौराडी, सारिक अहमद उपाध्यक्ष बौराडी सहित ब्यापारी उपस्थित रहे. 

आयुष्मान कार्ड बन रहा वरदान : सीमा

चित्र
  Team uklive देहरादून (राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ): समय में आए बदलाव के साथ ही मानवीय मूल्य भी काफी हद तक बदल गए हैं। हर दिन विघटन की खबरें तनाव पैदा करने वाली होती हैं। सास-बहु का द्वंद तो पुरातन से ही चटखारों के केंद्र में रहा है। लेकिन कई लोग हमारे समाज में ऐसे भी हैं जिनका स्वभाव समाज को प्रेरित करता है। ऐसी ही एक प्रेरणादायी व्यक्तित्व हैं पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली सीमा पयाल। पूरे मनोयोग से वह अस्पताल में भर्ती बीमार सास की तीमारदारी कर रही हैं। वहां राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा संचालित आयुष्मान योजना के अंतर्गत उनका निशुल्क उपचार हो रहा है। सीमा बताती हैं कि उनकी सास कमला देवी को रसाली की शिकायत थी। बीमारी के कारण वह काफी परेशान थी। उनका आयुष्मान कार्ड बना हुआ है और एम्स अस्पताल में उनका योजना के तहत उपचार हो रहा है। आयुष्मान कार्ड का लाभ मिला तो वह गदगद भाव से राज्य व केंद्र सरकार के साथ ही अस्पताल में मिल रहे सहयोग के लिए उनका आभार प्रकट कर रही हैं। और साथ ही साथ लोगों से आयुष्मान कार्ड बनाने की अपील भी कर रही हैं। क्योंकि कार्ड न होने की स्थिति में योजना का लाभ मिलना सं...

भारत - नेपाल सीमा समन्वय समिति की बैठक हुई संपन्न

चित्र
रिपोर्ट : नदीम परवेज  पिथौरागढ़ : शनिवार को भारत के जनपद पिथौरागढ़ में स्थित विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डा0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई।         बैठक में दोनों के देशों भारत के जनपद पिथौरागढ़ तथा नेपाल के जनपद दार्चुला तथा बैतड़ी जिले के विभिन्न एजेण्डा बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। जिसमें दोनों देशों की सीमा पर स्थापित सुरक्षा एंजेसियों एवं स्थानीय पुलिस के मध्य आपसी समन्वय स्थापित करने,आवागमन करने वाले नागरिकों से कोविड-19 नियमों का अनुपालन कराये जाने, एक दूसरे देश में प्रवेश पर अपने साथ अपने राष्ट्र से संबंधित कोई एक पहचान पत्र प्रदर्शित करने की अनिवार्यता के संबंध में विचार विमर्श करने के साथ ही दोनों देशों की सीमा पर सघन चैकिंग एवं पेट्रोलिंग एवं सूचनाओं का आदान प्रदान करने, जनपद के विभिन्न अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी में सहयोग दिये जाने, दोनों राष्ट्रों के सीमावर्ती जनपदों के पुलिस/प्रशासनिक एजेन्सियों में समन्वय स्थापित करने, जाली नोटों की तस्करी की रोकथाम में सहयोग,अवैध आवागमन के संबंध में विचार विमर्श,...

गंगा विश्व धरोहर मंच द्वारा उत्तरकाशी में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय विज्ञान एवं कला संकाय के डीन प्रोफेसर ढींगरा व प्रोफेसर गोस्वामी का स्वागत व सम्मान

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : श्री देव सुमन विश्व विद्यालय ऋषिकेश परिसर के विज्ञान संकाय के डीन एवं वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डाॅ. जी के ढींगरा सर एवं कला संकाय के डीन एवं भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डाॅ. डी सी गोस्वामी का उत्तरकाशी में गंगा विश्व धरोहर मंच द्वारा गंगा आरती स्थल उत्तरकाशी में स्वागत व सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर ढींगरा ने कहा कि गंगा पृथ्वी पर सबसे पवित्र नदी के रूप में प्रतिष्ठित है।  गंगा का सामाजिक, आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व किसी प्रकार काम नही है। हिमालय की चट्टानों, जड़ी-बूटियों और की उपस्थिति से गंगा जल की गुणवत्ता बढ़ती हैं। लेकिन यह भी जरूरी है कि गंगा जल में उपस्थित भौतिक गुणों को पवित्र रखा जाए। प्रोफेसर गोस्वामी ने भी कहा कि गंगा सदैव ही जीवनदायिनी रही हैं। यह विडंबना ही है कि हमारी आस्था की पवित्र और संस्कृति से जुड़ी गंगा प्रदूषित हो रही हैं। ज्यों गंगा आगे बहती हो लोग इसमें जगह-जगह अपशिष्ट जल, औद्योगिक कचरा, पॉलीथिन आदि डाल देते हैं, जिससे यह अत्यधिक प्रदूषित हो जाती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गंगा को...

मुख्यमंत्री धामी ने सेमनागराजा त्रिवार्षिक मेला एवं जात्रा सेममुखेम मे किया प्रतिभाग

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  प्रतापनगर - प्रदेश के  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद के प्रतापनगर के सेम- मुखेम स्थित गड़वागीसौड़ मैदान में आयोजित श्री सेमनागराजा त्रिवार्षिक मेला एवं जात्रा सेममुखेम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री  धामी ने श्री सेमनागराजा को नमन करते हुए कहा कि जब से  नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने है तब से चाहे धार्मिक मेले हो, धार्मिक स्थल हो या धार्मिक क्रिया कलाप हो इनको लेकर भारत का पूरे विश्व में वर्चस्व बढ़ा है। उन्होंने कहा कि जैसे लोग पहले योग करते थे किन्तु योग को स्वीकार नहीं करते थे। अब पूरी दुनिया योग को स्वीकार करती है। इसका श्रेय  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ही जाता है। प्रधानमंत्री  के नेतृत्व में भारत की पूरी दुनिया में एक नई पहचान बन रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  के द्वारा हमारे राज्य में भी धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्य किये जा रहे है।  प्रदेश में चारधाम यात्रा मार्ग का निर्माण एवं रेलवे लाइन निर्माण जैसे प्रमुख कार्य इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि जब हमारे रा...

उत्तरांचल फैडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन जनपद, टिहरी गढ़वाल का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न

चित्र
  Team uklive टिहरी : उत्तरांचल फैडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन जनपद, टिहरी गढ़वाल का द्विवार्षिक अधिवेशन लोक निर्माण विभाग नई टिहरी के अतिथिगृह में सम्पन्न हुआ। उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन के संविधान के अनुरूप चुनाव अधिकारी  दिनेश सेमल्टी अध्यक्ष व  डी०पी० चमोली, संरक्षक (राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद टि०ग०) तथा  कमल नयन रतूडी प्रवक्ता राजकीय शिक्षक संगठन जनपद टिहरी गढ़वाल की देखरेख में संगठन के विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया। प्रक्रिया अन्तर्गत समस्त पदों पर उम्मीदवारों के नाम आमन्त्रित किये गये तथा तदनुसार अनुमोदन प्राप्त किया गया। सभी पदों पर जनपद एवं विकास खण्डों से आये प्रतिनिधियों द्वारा एक स्वस्थ परम्परा को कायम रखते हुये जनपदीय संगठन के समस्त पदों पर जनपदीय पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन किया गया।  अधिवेशन में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा सर्व सम्मति से उत्तरांचल फैडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन जनपद शाखा टिहरी गढ़वाल के आगामी दो वर्षों के लिये निम्नलिखित पदाधिकारी निर्विरोध निर्व...

शहीद सम्मान यात्रा गजा पहुंचते ही पूर्व सैनिकों व सामाजिक सरोकारों के लोगों ने किया भव्य स्वागत

चित्र
Team uklive गजा : शहीद सैनिक सम्मान यात्रा के गजा नगर पंचायत में पहुंचते ही पूर्व सैनिकों व सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों ने भव्य स्वागत किया । गजा में सैनिक सम्मान रथ के पहुंचने का इंतजार सुबह से ही किया जा रहा था । पूर्व सैनिकों व सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों को जैसे ही पता चला कि शहीद सैनिकों के घरों से मिट्टी लेने के लिए रथ गजा से होते हुए खांड , फिपलटी व उसके बाद जगेठी , खाल खंडकरी से होकर जायेगा तो अनेक गणमान्य लोग गजा में शहीद बेलमति चौहान चौक में इकट्ठा हुए । स्वागत करने वालों में  पूर्व सैनिक मान सिंह चौहान , ऋषिराम रैदवाण , मंगल सिंह खडवाल , गम्भीर सिंह नेगी , फते सिंह खाती , भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी गजेन्द्र सिंह खाती , वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र सिंह खाती , प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल , बीर सिंह असवाल , रघुबीर सिंह खाती , अश्वनी कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे । रथ यात्रा दल में विकास खण्ड चम्बा के खंड विकास अधिकारी देवकीनंदन बडोला , अमन सिंह विष्ट ग्रामविकास अधिकारी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी व अन्य कर...

राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी मे मनाया गया संविधान दिवस

चित्र
  Team uklive टिहरी : शुक्रवार को  राजकीय स्नातकोत्तरमहाविद्यालय नई टिहरी द्वारा "आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत संविधान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा  एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया.  वेबिनार का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रेनू नेगी के द्वारा किया गया । इस वेबिनार की विशिष्ट वक्ता डा. राखी पंचोला (एसो. प्रो. राजनीति विज्ञान  राजकीय महाविद्यालय डोईवाला) एवं मुख्य वक्ता प्रो. सी. एस सूद (पूर्व विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय )रहे ।  डॉ राखी पचोला ने "भारतीय संविधान का राष्ट्र समग्रीकरण में योगदान विषय  पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर प्रो० सी० एस सूद ने  समकालीन परिवेश में मौलिक कर्तव्य निर्वाहन का महत्व विषय पर व्याख्यान दिया । वेविनार का संचालन दिनेश कुमार वर्मा द्वारा किया गया एवं डा० मीनाक्षी शर्मा द्वारा अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।   इस वेबिनार में तकनीकि सहायता डा. अंकिता बोरा द्वारा दी गई।

थत्यूड़ में खुली पीएनबी बैंक की नई शाखा

चित्र
Team uklive नई टिहरी। थत्यूड़ में पीएनबी की नई शाखा खोली गई है। नवीन शाखा का उद्घाटन पीएनबी के उप अंचल प्रमुख डीएस भंडारी ने किया। इस मौके पर भंडारी ने कहा कि बैंक खुलने से लोगों को बेहतर बैंकिंग सेवायें मिलेंगी। पीएनबी ग्राहकों को बेहतर सेवा देने का काम करेगा। व्यापारियों ने पीएनबी की शाखा खुलने पर खुशी जाहिर करते हुये कहा कि नई शाखा खुलने से बैंकिंग सेवायें बेहतर होंगी। पीएनबी मंडल प्रमुख पीएस रावत ने कहा कि पीएनबी ग्राहकों के अनुरूप कार्य करने काम करेगी। इस मौके पर शाखा प्रबंधक मनोज बिजल्वाण, बीएस राणा, दीपक कुमार, सुधांशु चौहान, परमवीर रावत, सरस्वती रावत आदि मौजुद रहे

नौ दिनों तक चले पांडव नृत्य कार्यक्रम का हुआ समापन

चित्र
  Team uklive टिहरी : पौराणिक परम्परा को जीवित रखते हुये मण्गाव न्याय पंचायत के सम्लित गाव मे से बमण गाव मे नो दिनो  से चली आ रही पौराणिक पाण्डव नृत्य जिसमे पंचम दिवस धर्ममाता कुन्ती व पाच पण्डो का अवतरण व सप्तम दिवस पर माँ काली पूजन, आठवे दिन धर्म माता कुन्ती व पांचो पांडवो के साथ सभी सम्मिलित गाव के लोग गंगा स्नान करने गये.   इसी अवसर पर रास्ते मे गाव के लोगो ने पांडवो के पश्वाओ को खाजा-भूजा, बुखणा,खील-बतासे, मेवा-मिस्ठान,दूध, दही, घी, मख्खन, हलवा , फल, गेठी-बेबर, भुने हुये गेहू,भुने हुये सोयाबीन, आदी-आदी खाने को दिये व धर्म माता को भेट दी साथ ही माता कुन्ती के साथ पांडवो से पीठाई अक्षत व आश्रीवाद  प्राप्त किया व नवम दिवस के अवसर पर पूजा स्थल बमण गाव मे उपस्थित समस्त जनमानस ने धर्म माता कुन्ती का आश्रीवाद पीठाई-अक्षत व भंडारे का प्रसाद प्राप्त किया। इस तरह नो दिनो तक चले आ रहा कार्यक्रम हुवा संपन्न, घण्टाकरण धाम के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र बिजल्वाण ने जानकारी देते हुये बताया महाभार्ती पण्डित मनोहारी लाल बिजल्वाण के द्वारा कार्यक्रम मे उपस्थित समस्त जन मान...

कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का किया उद्घाटन

चित्र
  Team uklive चम्बा : नगर पंचायत गजा में सेवा टी एच डी सी इंडिया लिमिटेड भागीरथीपुरम के सहयोग से कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन वरिष्ठ पर्यावरण अधिकारी महेन्द्र सिंह राणा तथा भारतीय जनता पार्टी गजा मंडल के नेता राजेंद्र सिंह खाती ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया ।  टी एच डी सी इंडिया लिमिटेड भागीरथीपुरम के वरिष्ठ पर्यावरण अधिकारी महेन्द्र सिंह राणा ने उद्घाटन करते हुए कार्यदाई संस्था ग्रामीण जन विकास समिति ढुगमंदार के  प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी प्रवीन सिंह पंवार को बधाई देते हुए कहा कि विगत साल भी यहां पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था जो कि विधिवत चलाया गया तथा प्रशिक्षणार्थियों ने लाभ उठाया है । उन्होंने प्रशिक्षण केन्द्र में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि कम्प्यूटर प्रशिक्षण जीवन साथी है यह जीवन में उपयोगी है । वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र सिंह खाती ने कहा कि इक्कीसवीं सदी के भारत में युवाओं को रोजगार के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी कम्प्यूटर प्रशिक्षण जरुरी है । इसका सदुपयोग अपने घर में व प्रतिष्ठान में हो रहा है । जीवन में उपयोगी है । प्रगतिशील...

ब्रम्हाकुमारीज के सेवा सुरक्षा बिभाग द्वारा दी गई शहीदों को श्रदांजलि

चित्र
  Team uklive टिहरी :आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर सुरक्षा सेवा प्रभाग, ब्रह्माकुमारी मुख्यालय माउंट आबू  द्वारा आयोजित "स्व सशक्तिकरण से राष्ट्र सशक्तिकरण" भारत में विभिन्न राज्यों में निकली कार रैली में से एक अभियान के  उत्तराखंड  आगमन पर ब्रह्माकुमारीज गड़वाल क्षेत्र के डायरेक्टर  मेहरचंद  के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।   टिहरी प्रेस क्लब मे कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कई गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित रहे.  अभियान में आए बीके रोहतास जी ने शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं सभी से 2 मिनट का मौन कराया । उपस्थित सभी  ने गहन राज्यों की अनुभूति की।  कार्यक्रम मे  राजयोगी ब्रह्मा कुमार  मेहरचंद (डायरेक्टर गढ़वाल क्षेत्र एवं नेशनल कोऑर्डिनेटर स्पोर्ट्स विंग ) एवं ब्रह्मा कुमार संजीव (दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर) द्वारा तनाव मुक्ति हेमा मन की शांति पर वक्तव्य दिए गए एवं ब्रह्माकुमारी निशू बहन द्वारा राजयोग ध्यान की गहन अनुभूति कराई गई।  मेहर चंद जी  ने सभी को  स्वः परिवर्तन पर ध्यान खिचवाया कि हम अपने म...

उत्तराखंड मे कैबिनेट बैठक खत्म, लिए महत्वपूर्ण फैसले

चित्र
  Team uklive   देहरादून : कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है। बैठक में 30 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इन अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई। 1 खेल नीति की मंजूरी दी गयी हैं, 30, 50% आर्थिक सहायता बढ़ाया जाएगा. राज्य बसों में निशुल्क यात्रा, खिलाड़ियों को नौकरी दी जाएगी. भोजन माताओं के वेतन में 1 हजार की बढ़ोत्तरी. Prd के जवानों 70 रु प्रतिदिन के हिसाब से 2100 वेतन देने का फैसला. फॉरेस्ट स्किलर पदों पार्किंग की समस्या को लेकर फैसला. केबिटी पार्किंग बनाने का फैसला.  PRD जवानों का भी वेतन मान बढ़ाया गया।  मंगलवार को कैबिनेट में लाये गए 30 से अधिक मामलों पर चर्चा हुई इनमे से कई प्रस्तावों पर लगी मुहर ।  भोजन माताओं का वेतन 1 हजार बढ़ाया गया। उत्तराखंड की खेल नीति पास की गई, आठ साल से बच्चों को खेलो के प्रति प्रोत्साहित करने की योजना  राशन डीलर्स का लाभांश बढ़ाया गया प्रदेश में पार्किंग के अलग अलग टाइप्स को मंजूरी  St sc और bpl परिवारों को 3.12 एकड़ तक कि भूमि के विनयमिकरन माफ किया गया  मेडिकल छात्रों को दी जाने वाली राहत इसी वर्ष से होगी लागू।  बद्रीनाथ मास्टर प्ल...

टिहरी बॉलीबाल टीम का चयन पूरा, 25 नवम्बर को दून के लिये होगीं रवाना

चित्र
Team uklive टिहरी : जिला वॉलीबाल एसोसिएशन  व सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी के संयुक्त  तत्वाधान में  बौराड़ी स्टेडियम मे , 26-27-28 नवम्बर को देहरादून में उत्तराखण्ड वॉलीबाल एसोसिएशन द्वारा यूथ स्टेट चेंपियनशिप का आयोजन किया जाना है ! जिस हेतू एक चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,   प्रतियोगिता में बालक वर्ग की कुल आठ और बालिका कुल छ: टीमो ने प्रतिभाग किया ! प्रतियोगिता का उद्-घाटन मुख्य अतिथि   उत्तराखण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आकाश कृषाली ने रिबन काटकर किया, बालिका वर्ग का फाईनल मुकाबला GGIC गर्ल्स और KV गर्ल्स के बीच खेला गया , जिसमे GGIC गर्ल्स ने सीधे सेटों में KV गर्ल्स को 15-08 और 15-11 से हाराया ! वहीं बालक वर्ग का फाईनल मुकाबला कार्मल स्कूल और BSC क्लब के बीच खेला गया , जिसमे BSC क्लब ने शुरूआती दोनो सेट जीतकर 15-11 aur 15-13 से परास्त किया ! जिला एसोसिएशन के सचिव अर्जुन बलूनी ने बताया कि , टीम 25 नवम्बर को देहरादून के लिए रवाना होगी , विशिष्ट आतिथि हनुमंत महर ने सभी खिलाडीयो को शुभकामनाये दी !  बालक वर्ग में सूजल , गौरव , प्रांजल राणा , अभिनव ...

आगामी बर्फबारी को देखते हुए जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने अधिकारीयों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
Team uklive नई टिहरी :  आगामी  बर्फवारी सीजन के दृष्टिगत जनपद टिहरी गढ़वाल के  राष्ट्रीय राजमार्गों व आंतरिक मोटर मार्गों को चिहिन्त कर चूना-नमक छिडकाव एवं सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाये जाने की समुचित व्यवस्था की जाय यह निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में  एक बैठक के दौरान जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने  संबन्धित अधिकारियों को दिए ।  उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने अधीन सड़क मार्गों पर पाला - ग्रस्त भागों सहित पाला- सम्भावित स्थलों पर समुचित मात्रा में चूना नमक का छिड़काव करें ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित  हो। साथ ही ऐसे मार्गों पर सतर्कता हेतु सूचना - बोर्ड भी स्थापित करें।  बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं को सतर्कता मोड पर रखने, दवाओं का उचित भण्डारण के निर्देश सीएमओ को दिये।  जिलाधिकारी ने गरीब / बेसहारा / निराश्रित असहाय लोगों को समय पर कम्बल का वितरण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने ईई विद्युत व जल संस्थान को अलर्ट मोड पर रहने के भी निर्देश दिये । वहीं पूर्ति विभाग को जनपद के समस्त गोदा...

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं जिला विधिक प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
  Team uklive टिहरी : मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं जिला विधिक प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में  अशोक कुमार सैनी सिविल जज वरिष्ठ शाखा एवं सचिव जिला विधिक प्राधिकरण थे.   सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण अनेक प्रकार की निशुल्क न्यायिक सेवाऐ, सेवा का अधिकार, डोर टू डोर, एकल विंडो आदि सेवाएं उपलब्ध करवाता है इसके अतिरिक्त उन्होंने वर्तमान समय में समाज में बढ़ते नशीले पदार्थों के सेवन एवं उसके प्रभाव में आने वाले युवा वर्ग पर इससे पड़ने वाले प्रभाव को रोकने हेतु बनाए गए कानूनों तथा उसमें मिलने वाली सजा के प्राविधानों के बारे में बताया साथ ही उन्होंने उपभोक्ता फोरम के बारे में भी विस्तृत जानकारियां दी कि किन-किन स्तरों पर जाकर आप अपनी शिकायत कर सकते हैं  और क्या क्या लाभ ले सकते है। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर दिनेश वर्मा  ने किया उन्होंने  सैनी जी का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।   कार्यक्रम की अध्यक...

जनता दरबार मे कुल पंद्रह शिकायतें हुई दर्ज

चित्र
Team uklive नई टिहरी :- शासन के निर्देशों के क्रम में प्रत्येक सोमवार को जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किये जाने के क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में  जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जनता दर्शन कार्यक्रम संपन्न हुआ।  जनता दर्शन कार्यक्रम में कुल 15 प्रकरण/ शिकायतें दर्ज हुई । जिनमें अरुण मिश्रा निवासी किकेदार नकोट, पटट्टी इडवालस्यू के द्वारा मकान मालिक द्वारा प्रार्थी के घरेलू सामान को हड़पने की शिकयत, विजय सिंह परमार बौराडी द्वारा पुरानी टिहरी स्थित बेनाप भूमि के बदले नई टिहरी में आवासीय प्लाट दिलाये जाने की फरियाद, सुरेन्द्र सिंह राणा ग्राम बरनू तहसील कण्डीसौड़ की धोखाधड़ी की शिकायत, जयपाल सिंह ग्राम सियाकोटी की राजस्व अभिलेखों में नाम दर्ज न होने की शिकायत, राजेश रावत ग्राम दिखोल गाँव चम्बा की ऑल वेदर सड़क निर्माण हेतु खेत कटान का प्रतिकार भुगतान की शिकायत, गोविन्द राम बडोनी ग्राम पिपोला ढुगंमंदार की आपदा के दौरान उनका आवास खाली करया था तथा लगभग छःमाह किराये के के घर में रहे जिसके भुगतान की फरियाद, नरेश सिंह नेगी द्वारा प्रतापनगर क्षेत्र में विद्युत विभाग द...

टिहरी पुलिस ड्रीम XI ने हन्नी XI को 41 रनो से हराकर सेमीफाईनल किया प्रवेश

चित्र
Team uklive टिहरी : आओ युवाओं, मैदान चलें.." मुहीम के तहत युवाओं को खेल के मैदान से जोडने के उद्देश्य से , डॉo एे0.पी0.जे0. अब्दुल कलाम विचार मंच - टिहरी एवम् सम्राट स्पोर्टस एकेडमी के तत्वाधान में, "द्वित्तीय टिहरी क्रिकेट लीग" क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजान किया जा रहा है , जिसमे आज का अंतिम क्वार्टर मैच में टिहरी पुलिस ड्रीम XI ने हन्नी XI को 41 रनो से हराया ! हन्नी XI ने टॉस जीतकर टिहरी पुलिस को बल्लेबाज़ी के लिये आमंत्रित किया पहले बल्लेबाज़ी करते हुये निर्धारित ओवर्स में 9 विकटो के नुकसान पर 120 रनो का लक्ष्य दिया, जिसमे हरीश ने 25 गेंदों में शानदार 48 व गजेन्द्र ने  24 ने रनो का योगदान दिया !  हन्नी XI की ओर से य़ाशवंत ने घातक गेंदबाजी करते हुये हेटरिक  ली और  कुल 04 विकेट चटकाये और रिक्की ने दो विकेट प्राप्त किये  ! 120 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हन्नी XI की पूरी टीम केवल 78 रन ही बना सकी !  हन्नी XI की ओर से हितेश ने  20ने रन बनायें,  टिहरी पुलिस ड्रीम XI की ओर से अंशुल ने 3 विकेट झटके और  योगी ने दो विकेट लिये !  हरीश को मैन ऑ...

ब्यापारी से अभद्रता मारपीट मामले मे ब्यापारीयों ने लगाया चक्का जाम

चित्र
  Team uklive नई टिहरी : रविवार को ब्यापारी के साथ अभद्रता और मारपीट के मामले मे और पुलिस द्वारा सकारात्मक कार्यवाही ना करने के विरोध मे नई टिहरी के ब्यापारीयों ने हनुमान चौक पर जाम लगा दिया.  ब्यापारीयों का कहना था कि हमारे द्वारा थाने मे तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने रात को उक्त अपराधी सार्थक नेगी को छोड़ दिया.  वहीं पुलिस ने मामले को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया और उक्त अपराधी को दोबारा से गिरफ्तार कर दिया.  सी. ओ सदर बलूनी ने ब्यापारीयों की मांग पर उपनिरीक्षक योगेश  कुमरीयाल को जाँच से हटवा दिया हैं.  एवं ब्यापारीयों को ईमानदारी से जाँच करने का भरोसा दिया जिसके बाद ब्यापारीयों ने जाम खोल दिया.  मौके पर सभी ब्यापारी उपस्थित रहे.