उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड अधिनियम वापस होना प्रतिपक्ष और पंडा पुरोहित समाज की जीत : राकेश राणा

Uk live
0

Team uklive


टिहरी : जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा की भाजपा सरकार का देवस्थानम बोर्ड अधिनियम वापस लेना कांग्रेस और पंडा पुरोहित समाज की जीत है।

 उन्होंने कहा अंततोगत्वा भाजपा को जहां केंद्र में तीन काले कृषि कानून को वापस लेकर अपनी हार स्वीकार करते हुए देश के करोड़ों किसानों की जीत हुई है वहीं उत्तराखंड भाजपा सरकार के द्वारा देवस्थानम बोर्ड अधिनियम को वापस लेकर अपनी हार और को स्वीकार कर घुटने टेक दिए हें।

 कहा कि आज भाजपा सरकार ने पंडा पुरोहित हक हकूक धारियों एवं प्रतिपक्ष (कांग्रेस)के भारी दबाव और विरोध के कारण

देवस्थानम बोर्ड अधिनियम वापस लेकर भाजपा ने चुनाव से पहले ही घुटने टेक दिए हमे लगता है, कि उत्तराखंड भाजपा घबराहट में है!

यह हक हकूक धारी पंडा  पुरोहित समाज की जीत है चूंकि सरकार उतराखण्ड में जबरन "देवस्थानम बोर्ड थोप कर यहाँ के "देवतुल्य पंडा पुरोहितों" को परेशान किया ,किन्तु अब चुनाव सर पर देख कर घबरागई ओर अब " प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली" को मध्यनजर रखकर ,रैली से पूर्व  किसान विरोधी कानूनों की तर्ज पर "देवस्थानम बोर्ड" भी वापस/रदद् की  घोषणा  है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top