आगामी बर्फबारी को देखते हुए जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने अधिकारीयों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

Team uklive

नई टिहरी :  आगामी  बर्फवारी सीजन के दृष्टिगत जनपद टिहरी गढ़वाल के  राष्ट्रीय राजमार्गों व आंतरिक मोटर मार्गों को चिहिन्त कर चूना-नमक छिडकाव एवं सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाये जाने की समुचित व्यवस्था की जाय यह निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में  एक बैठक के दौरान जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने  संबन्धित अधिकारियों को दिए । 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने अधीन सड़क मार्गों पर पाला - ग्रस्त भागों सहित पाला- सम्भावित स्थलों पर समुचित मात्रा में चूना नमक का छिड़काव करें ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित  हो। साथ ही ऐसे मार्गों पर सतर्कता हेतु सूचना - बोर्ड भी स्थापित करें। 
बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं को सतर्कता मोड पर रखने, दवाओं का उचित भण्डारण के निर्देश सीएमओ को दिये। 
जिलाधिकारी ने गरीब / बेसहारा / निराश्रित असहाय लोगों को समय पर कम्बल का वितरण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने ईई विद्युत व जल संस्थान को अलर्ट मोड पर रहने के भी निर्देश दिये । वहीं पूर्ति विभाग को जनपद के समस्त गोदामों में पर्याप्त मात्रा में रसद पहुंचान के निर्देश दिये
जिलाधिकारी ने  समस्त उप जिलाधिकारियों / तहसीलदारों व जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि बर्फवारी के दौरान अवरूद्ध मार्गों पर पर्यटकों से होटल / रेस्टोरेंट / होमस्टे व्यवसायियों द्वारा मनमाना चार्ज न वसूल जा रहा हो यदि किसी के द्घारा ऐसा करना पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाय। 

जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका / नगर पंचायत को  शीतऋतु / बर्फवारी / शीतलहरी के मध्यनजर सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में डीएफओ कोकोरोशे, एडीएम रामजी शरण शर्मा, सीएमओ संजय जैन,   एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान, प्रेम लाल, गोपाल राम विमवाल, देवेन्द्र सिंह, अपूर्वा सिंह, सोनिया पन्त,  जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश यादव,  एआरटीओ एनके ओझा, ईई लोनिवि केएस नेगी, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल, डीडीएमओ ब्रजेश भट्ट के अलावा अन्य विभिन्न सम्बन्धित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव