संदेश

नवंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुख्यमंत्री धामी ने वर्चुअल माध्यम से किया 101 करोड़ 78 लाख 98 हजार की 40 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

चित्र
Team uklive टिहरी : जनपद मुख्यालय टिहरी में प्रताप इंटर कॉलेज बोराडी नई टिहरी में लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री व जनपद प्रभारी मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। मंत्री  द्वारा लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित शुभारंभ तथा शिला पटों का अनावरण किया गया।  इसके साथ ही  मंत्री  द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित स्टालों का निरीक्षण किया गया तथा 02 फार्म मशीनर बैंक महिला स्वयं सहायता समूहों 80 प्रतिशत सब्सिडी पर उपलब्ध कराया गया।  इस मौके पर  मंत्री  द्वारा ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ अभियान के तहत डिजिटल जन रथों को हरी झंडी दिखाकर जनपद के विभिन्न ब्लॉक की ग्राम पंचायतों के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर जनपद प्रभारी मंत्री अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जिन योजनाओं की घोषणाओं की जाती है, उनको शिलान्यास कर लोकार्पण के साथ धरातल पर उतारा जाता है।  कहा कि सभी के सहयोग से विकास का यह क्रम जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के ...

नगर पंचायत गजा में लगाये गये हाई पावर सी .सी .टी वी कैमरे

चित्र
Team uklive टिहरी :  नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा में क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की घोषणा में स्वीकृत धनराशि से 7 हाई पावर सी सी टी वी कैमरे लगाए गए हैं।  नगर पंचायत गजा अध्यक्ष  मीना खाती ने बताया कि जुलाई 2023 में नगर पंचायत गजा भवन के लोकार्पण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने उनके अनुरोध पर नगर पंचायत में सी.सी.टी.बी. कैमरे लगाए जाने हेतु 10लाख रुपये स्वीकृत करने की घोषणा की थी जिसके फलस्वरूप नगर में अब 7 हाई पावर कैमरे लगाए गए हैं जिनसे बाजार में निगरानी रहेगी ।  अध्यक्ष मीना खाती ने कहा कि इन कैमरों से दूर दूर तक  निगरानी रखी जा सकती है इसके साथ ही साउण्ड सिस्टम भी काम करेगा जो कि अब लगाये जाने हैं ।  साउंड सिस्टम से नगर पंचायत कार्यालय में बैठकर ही किसी भी लापरवाही को बाजार में सुनाया जा सकेगा । कहा कि इससे जहां असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी वहीं सड़क किनारे कूड़ा डालने वाले लोगों पर भी नजर रहेगी.  नगर पंचायत में सुरक्षा के साथ ही सफाई व्यवस्था भी कैमरों से देखी...

जिला स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव में 85 से अधिक कंपनी निवेशकों से 11 सौ करोड़ से अधिक के प्रस्ताव हुए प्राप्त

चित्र
Team uklive   टिहरी : उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023 के तहत बुधवार को कैनिनेट मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल द्वारा जिला स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव का विधिवत् दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया। गंगा रिजॉर्ट (जी.एम.वी.एन.) मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि आज उद्यमी उत्तराखण्ड में निवेश करने में उत्साह दिखा रहे हैं और इसका बड़ा आधार यहां का वातावरण, सौन्दर्यीकरण के साथ ही शांति एवं कानून व्यवस्था, ट्रांसपोर्टेशन, विद्युत, रेलवे लाइन, उड़ान सेवा आदि हैं, जो उद्यमियों को आकर्षित कर रहा है। कहा कि उत्तराखण्ड में लैंड  बैंक हेतु 600 एकड़ भूमि निकाली गई है। इसके साथ ही सिंगल विंडों सिस्टम पर जनपद एवं राज्य स्तर पर कार्य हो रहा है, जिसमे  सभी का सहयोग जरूरी है।  प्रधानमंत्री  का उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव है, उन्होंने  बाबा केदारनाथ की धरती से कहा कि अगला दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा और  मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार लगातार इस हेतु प्रयासरत है।  इस साल चारधाम यात्रा...

अलकनंदा नदी मे मिला अज्ञात शव, शिनाख्त जारी

चित्र
Team uklive श्रीनगर : आज दिनांक 28.11.2023 को जीवीके कम्पनी चौरास के लाईजन अधिकारी श्री जयकृष्ण द्वारा चौकी चौरास पर सूचना दी गयी कि एक अज्ञात (पुरुष) का शव डैम साईड़ अलकनंदा नदी झील में तैरता दिखायी दे रहा है।  सूचना पर चौकी हाजा से अपर उ0नि0 जगजीत रावत मय हे0का0 244 ना०पु० हरीश मय हो0 गा0 हरी सिंह मय SDRF यूनिट श्रीनगर टीम के तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु डैम साईड़ जीवीके पर पहुंचे जहां पर SDRF टीम व स्थानीय पुलिस की मदद से उक्त अज्ञात शव (पुरुष) का शव झील से बाहर निकाला गया।  शव का निरीक्षण करने पर पाया कि शव अर्धनग्न अवस्था में  है, जिसके सिर चेहरे व शरीर पर खरोच के निशान हैं शव पानी में काफी समय होने के  कारण शरीर गला हुआ है शव की शिनाख्त हेतु जीवीके के कर्मचारियों / उपस्थित लोगों से मालूमात की गयी तो कोई जानकारी नहीं हो पायी।  मौके पर अपर उ0नि0 जगजीत रावत द्वारा पंचायतनामा मुर्तिब की कार्यवाही सम्पादित की गयी। बाद कार्यवाही पंचायतनामा शव को हे0का0 244 ना०पु० हरीश मय हो0गा० हरी सिंह के सुपुर्द कर शव को पोस्टमार्टम व शिनाख्त हेनु नियमानुसार 72 घंटे  हेत...

आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा स्वीप के तहत आयोजित किया जन जागरूकता कार्यक्रम

चित्र
  Team uklive टिहरी : आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न जन-जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा गत निर्वाचन में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ/ग्रामों पर विशेष फोकस करते हुए स्वीप अभियान के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे हैं, ताकि मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। इसी क्रम में जिला सूचना कार्यालय टिहरी के तत्वाधान में सोमवार को श्रीदेव सुमन सांस्कृतिक नाट्य कला मंच द्वारा विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के ग्राम सिलारी में तथा मंगलवार को सुर सरिता सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था द्वारा विधानसभा क्षेत्र नरेंद्रनगर के रा.इ.का. खरसाड़ी (भरपूर) में कार्यक्रम आयोजित किया गया।  इस दौरान दल नायक रविंद्र सिंह गुसाईं, श्रीदेव सुमन सांस्कृतिक नाट्य कला मंच तथा दल नायक मनमोहन बधानी, सुर सरिता सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था द्वारा उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाई गई। वहीं सांस्कृतिक दलों के कलाकारों द्वारा बताया गया कि 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हो रहे जिन ...

उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल अपडेट: 17 दिन 41जिंदगी. आस्था व् विज्ञान दोनों पर निर्भर सरकार

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी    उत्तरकाशी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सिलक्यारा, उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायज़ा लिया।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने टनल में चल रहे मैन्युअली कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा मेन्युअल  कार्य हेतु पाइप में गए श्रमिकों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने मैन्युअल  डिगिंग कर रहे श्रमिकों से वार्ता कर उनका हौसला बढ़ाया एवं राहत बचाव कार्य में जुटे सभी श्रमिकों के काम की सराहना की ।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से अंदर फंसे श्रमिकों का कुशलक्षेम एवं निरंतर डॉक्टरों मनोचिकित्सकाे एवं श्रमिकों के परिवार जनों से अंदर फंसे श्रमिकों की निरंतर वार्ता करवाने के निर्देश दिए ।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए बताया कि सभी श्रमिक इंजीनियर विशेषज्ञ अधिकारी पूरी शिद्दत एवं मेहनत के साथ हर संभव प्रयास में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया अब तक कुल 52 मीटर पाइप को पुश कर लिया गया है। उन्होंने बत...

संविधान की उद्देशिका हमारे शासन प्रणाली की मार्गदर्शिका: जिला जज

चित्र
Team uklive टिहरी : हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है और इसकी उद्देशिका हमारे देश की शासन प्रणाली के लिए एक मार्गदर्शिका के रूप में कार्य करती है। ये बाते संविधान दिवस 26 नवंबर के अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय, पौखाल, टिहरी गढ़वाल में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में जिला न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष श्री योगेश कुमार गुप्ता ने कही। कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी ने बताया कि संविधान दिवस के अवसर पर माननीय जिला जज महोदय की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला जज महोदय ने न केवल बच्चों से संविधान के विषय पर बात की बल्कि विद्यार्थी जीवन में आने वाली चुनौतियों एवं उनसे निपटने के उपायों पर भी विस्तृत व्याख्यान दिया, साथ ही विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए बहुत से प्रश्नों का भी उत्तर दिया। साथ ही उनके द्वारा सभी से संविधान की उद्देशिका का वाचन भी करवाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त क...

बाइक खाई मे गिरी, बाप बेटे की दर्दनाक मौत

चित्र
Team uklive टिहरी : दिनांक 27.11.23 को चौकी कुमाल्डा क्षेत्र में डुबड़ गांव के लोगों द्वारा समय 02.15 दोपहर सूचना दी कि उनके गांव के पास रोड से एक मोटर साइकिल में दो सवार व्यक्ति रोड से खाई में गिरे है। चौकी कुमाल्ढा पुलिस फोर्स तत्काल मौके पर पहुंचा एवम खाई में पहुंचे तो दोनों मोटर साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हुई है। दोनों बाप बेटे है जो मरोरा सत्यो से देहरादून जा रहे थे बताया है।  दोनों का शव खाई से एसडीआरएफ की मदद से निकलवाया जा रहा है। उप नि. रामनरेश शर्मा अवकाश पर होने के कारण पंचायतनामा मूर्तिव हेतु थाने से उ0 नि0  जोगेंद्र यादव रवाना  है। मृतकों का नाम  1.गोविंद सिंह पुत्र आनंद सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम मरोड़ा सत्यों थाना चंबा जनपद टिहरी गढ़वाल। 2.सुमित पुत्र गोविंद उम्र 17 वर्ष निवासी उपरोक्त

16 दिन 41 जिंदगी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव डॉ.पीके मिश्रा एवं सचिव, गृह मंत्रालय, भारत सरकार अजय भल्ला ने सिलक्यारा मे टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का लिया जायज़ा

चित्र
Team uklive उत्तरकाशी : प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव डॉ.पीके मिश्रा एवं सचिव, गृह मंत्रालय, भारत सरकार  अजय भल्ला ने सोमवार को सिलक्यारा, उत्तरकाशी में टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्राफिकल प्रस्तुतीकरण एवं मैपिंग के माध्यम से टनल की भौगोलिक स्थिति को समझा।  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव डॉ.पीके मिश्रा ने टनल के अंदर चल रहे रेस्क्यू कार्य की बारीकियों को समझा। उन्होंने अधिकारियों के साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे श्रमिको, इंजीनियरों से भी जानकारी ली। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे सभी श्रमिकों का हौसला भी बढ़ाया।  प्रमुख सचिव डॉ.पीके मिश्रा ने ऑगर मशीन की ब्लेड एवं साफ्ट को काटने की प्रक्रिया में जुटे श्रमिकों टिंकू दुबे, अमित, शशिकांत, झारू राम, राधे रमण दुबे, ओम प्रकाश, एन.डी अहमद से बात कर उनका कुशलक्षेम जानते हुए उनके काम की सराहना की । उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अंदर फंसे श्रमिकों के साथ राहत बचाव कार्य में जुटे सभी लोगों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाए।  प्रमुख सचिव डॉ.प...

गत निर्वाचन में कम मतदान प्रतिशत वाले ग्राम मुखेम प्रतापनगर में जन जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

चित्र
Team uklive टिहरी : आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद स्तर पर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर जन- जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को जिला सूचना कार्यालय टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में  श्रीदेव सुमन सांस्कृतिक नाट्य कला मंच चंबा के कलाकारों द्वारा गत निर्वाचन में विधान सभा प्रतापनगर क्षेत्रांतर्गत कम मतदान प्रतिशत वाले ग्राम मुखेम में मतदान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान दल नायक रविंद्र सिंह गुसाईं ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में वर्तमान में 01 जनवरी, 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हो रहे जिन युवाओं के नाम वर्तमान फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं है, नाम दर्ज करने हेतु फार्म-6 में आवेदन संबंधित बीएलओ/ईआरओ/एईआरओ को प्रस्तुत करें। कहा...

15 दिन 41जिंदगी. वर्टिकल व् होरजेन्टल पर कार्य करते राज्य व केंद्र सरकार

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : सचिव उत्तराखंड शासन डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि पाइप में फंसे ऑगर मशीन की ब्लेड एवं साफ्ट को काटने का कार्य जारी है। इसके लिए लेजर कटर एवं प्लाज्मा कटर को भी मंगाया गया है। जो की सिलक्यारा पहुंच चुका है। उन्होंने बताया अब 13 मीटर के हिस्से को निकाला जाना बाकी है।  सचिव उत्तराखंड शासन डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि पाइप में फंसे ऑगर बिट को निकाले जाने के उपरांत आगे की माइनिंग का कार्य मैन्युअल रूप से किया जाएगा। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया अंदर फंसे सभी श्रमिक सकुशल हैं। सभी श्रमिक हिम्मत बनाए हुए हैं। श्रमिकों से संवाद हेतु बीएसएनएल की मदद से अतिरिक्त कम्युनिकेशन सेटअप तैयार किया गया है। श्रमिकों को पर्याप्त मात्रा में भोजन, एवं अन्य आवश्यक सामग्री मौजूद है। फंसे श्रमिकों का निरंतर डॉक्टरो से संवाद करवाया जा रहा है। साथ ही मनोचिकित्सकों से भी निरंतर परामर्श करवाया जा रहा है।  अपर सचिव (सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार) एवं एम.डी (एनएचआईडीसीएल) महमूद अहमद ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में कई प्लानि...

टिहरी एक्रो फेस्टिवल‘ के तीसरे दिन देश-विदेश के पैराग्लाईडिंग पायलट द्वारा की गई हवाई गतिविधिया

चित्र
Team uklive टिहरी : कोटी कालोनी, टिहरी गढ़वाल में आयोजित  ‘टिहरी एक्रो फेस्टिवल‘ के तीसरे दिन देश-विदेश के पैराग्लाईडिंग पायलट द्वारा हवा में पैराग्लाईडिंग से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की गई।  इस दौरान पायलटो के द्वारा सिंक्रो फ्लाईंग एवं विंग शूट जम्प, स्काई डायविंग, एक्रो एवं एस.आई.वी. कम्पटीशन की द्वितीय चरण की प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई। प्रतियोगिताएं जज फेरदी टॉय, किट डॉयरेक्टर जंगीश एवं इवेंट डायरेक्टर श्री तानाजी टाकवे की देख-रेख में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर इवेंट डायरेक्टर ने बताया कि इन गतिविधियां में सम्मिलित सिंक्रो फ्लाईंग एवं विंगशूट जम्प के भारत में कुछ ही पायलट हैं, उनका उद्देश्य इस गतिविधि में अधिक से अधिक भारतीय पायलेट को जोड़ना है।  इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भण्डारी एवं बिजेन्द्र पाण्डेय, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के जन सम्पर्क अधिकारी कमल किशोर जोशी, साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी एवं सोबत सिंह राणा, सीमा नौटियाल, लता बिष्ट, बलवंत सिंह कपकोटी आदि उपस्थित रहे।

आगामी लोक सभा को लेकर अपर जिलाधिकारी ने किया मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन

चित्र
Team uklive टिहरी : आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा द्वारा रविवार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन किया गया। भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 विशेष कैम्प के तहत अपर जिलाधिकारी द्वारा  मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन के दौरान आम जनमानस को आगामी लोक सभा चुनाव में मतदान करने, मतदाता सूची में अर्ह मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने एवं ASD मतदाताओ के नाम पृथक किये जाने की अपील की गयी। अपर जिलाधिकारी द्वारा मतदेय स्थल 27-PWD कार्यालय, 24- राजीव गांधी सेवा केन्द्र मज्यूड, 20- रा.इं.कालेज नागणी(पलास) तथा 94,95-जी.जी.आई. सी. बोराडी का भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान तहसीलदार टिहरी, राजस्व उपनिरीक्षक चंबा एवं चोपड़ियाली सहित संबंधित मतदेय स्थलों के बी.एल.ओ. उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सेम मुखेम पहुंचकर लिया ब्यवस्थाओ का जायजा

चित्र
Team uklive प्रतापनगर( टिहरी ) : जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित द्वारा रविवार को सेम मुखेम पहुंचकर मेले को लेकर की गई समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने मेले में स्थापित विभिन्न विभागीय स्टालों का निरीक्षण कर अधिकारियों को लोगों को जानकारी उपलब्ध कराने तथा लाभान्वित करने को कहा गया।  इस दौरान विधायक प्रताप नगर विक्रम सिंह नेगी, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, मेला समिति की मुख्य संयोजक एवं जिला पंचायत सदस्य रेखा असवल, सीडीओ मनीष कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया गया दो दिवसीय सेम मुखेम मेले में दूर दूर से श्रद्धालु भगवान नागराजा के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो तथा आयोजन को लेकर जिलाधिकारी द्वारा विभागीय अधिकारियों को बैठक में दिए गए निर्देशों के क्रम में समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने मेला स्थल के साथ ही मंदिर प्रांगण एवं पैदल मार्ग में भी पर्याप्त कूड़ादान रखने, पेयजल की व्यवस्था करने, यातायात, स्वास्थ्य टीम तैनात करने तथा अत्यधिक ठंड के चलते अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित...

14 दिन 41 जिंदगी: CM पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सिलक्यारा, उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायज़ा लिया

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : CM  पुष्कर सिंह धामी ने टनल में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने ऑगर मशीन की स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पाइप में फंसी ऑगर मशीन को अतिशीघ्र निकाला जाए। ऑगर मशीन को निकालने हेतु जो मशीन या टेक्नोलॉजी का इस्तमाल हो, उसे अतिशीघ्र मंगवाया जाए।  मुख्यमंत्री ने टनल में फंसे श्रमिकों को भेजे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच भी की। उन्होंने श्रमिकों को भोजन भेजने की विधि को भी जाना। उन्होंने कहा श्रमिकों की हर मांग को प्रथमिकता से लिया जाए। एवं जो सामग्री संभव हो उन्हें भेजा जाए।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने टनल में एसडीआरएफ द्वारा स्थापित ऑडियो कम्युनिकेशन सेटअप के माध्यम से अंदर फंसे श्रमिकों में से गब्बर सिंह, सबाह अहमद, अखिलेश से बात कर सभी मजदूरों के बारे में जानकारी ली, साथ ही उनका हौसला आफजाई किया। मुख्यमंत्री ने वार्ता के दौरान कहा कि देश एवं दुनिया के विशेषज्ञ मदद हेतु दिन रात काम में जुटे हुए हैं। प्रध...

पांच दिवसीय टिहरी एक्रो फेस्टिवल मे विधायक प्रतापनगर विक्रम नेगी ने की पैराग्लाइडिंग

चित्र
Team uklive टिहरी : कोटी कालोनी, टिहरी गढ़वाल में आयोजित 05 दिवसीय ‘टिहरी एक्रो फेस्टिवल‘ में देश विदेश के 130 पैराग्लाइडर प्रतिभाग कर रहे हैं.   ‘टिहरी एक्रो फेस्टिवल‘ के प्रथम संस्करण के दूसरे दिन प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी द्वारा पैराग्लाइडर के साथ पैराग्लाइडिंग की गई।   उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् के तत्वाधान में आयोजित ‘टिहरी एक्रो फेस्टिवल‘ के  दूसरे दिन शनिवार को विभिन्न देशों से आए हुए पैराग्लाइडिंग पायलटो द्वारा टेक आफ प्वाइंट प्रताप नगर से फ्लाइंग करते हुए हवा में करतब बाजियाँ की गई।  इस दौरान प्रतापनगर विधायक ने टर्की के पैराग्लाइडर मिस्टर वरकाई के साथ टैक ऑफ पॉइंट प्रतापनगर से उड़ान भरकर कर पैराग्लाइडिंग की गई। उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल अश्विनी पुण्डीर द्वारा लैण्डिंग साईट पर विधाायक  का बुके देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक प्रतापनगर नेगी ने कहा कि पैराग्लाइडिंग एक अद्भूत और रोमांचकारी खेल है और यहां पहाड़, हिमालय  और झील होने के कारण प्रतापनगर मसूरी का दूसरा विकल्प है।  उन्होंने...

09 दिसंबर को टिहरी जनपद मे लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, बिभिन्न मामलो का होगा निस्तारण

चित्र
  Team uklive टिहरी : राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 09 दिसंबर को किया जा रहा है.  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला जज टिहरी गढ़वाल श्री योगेश कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि जिला न्यायालय टिहरी गढ़वाल एवं बाह्य न्यायालयों नरेंद्र नगर एवं कीर्तिनगर में दिनांक 09.12.2023(द्वितीय शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जा रहा है।  उक्त अदालत में सभी सिविल प्रकृति के मामलों, शमनीय प्रकृति के दंडनीय मामलों, चेक बाउंस के मामले, मोटर यान अधिनियम के शमनीय प्रकृति के मामले, घरेलू हिंसा कानून से सबंधित मामले, समझौता योग्य पारिवारिक न्यायालय के मामले, बैंक ऋण वसूली के मामले जैसे विभिन्न प्रकृति के मामलों का निस्तारण लोक अदालत की बैंचों द्वारा किया जायेगा।  प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि आगामी लोक अदालत को  व्यापक तैयारियां की जा  रही है।  बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण, बीमा कंपनियों, बैंक अधिकारियों, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग एवं अन्य विभागों के साथ बैठक कर लोक अदालत में सहयोग करने एवं अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण करने का अन...

बड़ी अपडेट : आर्गन मशीन ने शुरू की ड्रिलिंग. 13 दिन 41 जिंदगी कुछ समय बाद टर्नल से बाहर निकाले जायेंगे

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : रेस्क्यू टीम में लगे सभी टीमों को टर्नल के अंदर हॉल पाइप डालने में कुछ अड़चने आई. जिससे रेस्क्यू को थोड़ा विराम देना पड़ा. प्रेस वार्ता में टीम लीडर ने बताया मलबे में लोहे से संबंधित जिसमे सरिया से लेकर बड़े पथरो द्वारा अड़चने आई. जिससे आर्गन मशीन से  हॉल नहीं हो पा रहा था. उसमे से कुछ हॉल पाइप व् जो लोहे के टुकड़े बाधा डाल रहे थे. उन सभी को हटा दिया गया हैं. जिससे अब कार्य करने में कोई परेशानी आगे नहीं आएगी.  आर्गन मशीन भी पूर्ण रूप से कार्य कर रही हैं. रेस्क्यू टीम ने  अंदर जा कर उन मलबों को हटाया गया हैं. जिससे अब कार्य सुचारु रूप से चलता रहेगा. साथ ही टीम ने कहा. रेस्क्यू में अब कम समय लगेगा.  साथ ही रेस्क्यू टीम का कहना हैं. अब और मलबा से सामना ना हो जल्द ही कार्य पूरा किया जायेगा.  NHIDCL के MD महमूद अहमद, सचिव नीरज खेरवाल ने प्रेस वार्ता कर 46.86 मीटर से आगे ड्रिलिंग होने की सम्भावना होने की बात कही हैं.

05 दिवसीय 'टिहरी एक्रो फेस्टिवल' में देश विदेश के 130 पायलट कर रहे प्रतिभाग

चित्र
Team uklive टिहरी : कैबिनेट मंत्री/प्रभारी मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल द्वारा 'टिहरी एक्रो फेस्टिवल' के उद्घाटन की घोषणा करते हुए समारोह का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे।  प्रदेश के वित्त, शहरी विकास एवं आवास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने सभी को 'टिहरी एक्रो फेस्टिवल' की बधाई दी गई। उन्होंने कहा टिहरी झील के पूरे क्षेत्र की सुंदर छठा में जल क्रीड़ा एवं साहसिक खेलों के लिए अपार संभावनाएं हैं। फेस्टिवल में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं, इस तरह की गतिविधियों से विश्व के मानचित्र पर क्षेत्र को एक पहचान मिलेगी तथा रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। कहा की पैराग्लाइडिंग में पी-1 से पी-4 में अलग अलग श्रेणी में लगभग 43 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने फेस्टिवल के सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान मंत्री जी द्वारा पैराग्लाइडरों से वार्ता कर शुभकामनाएं देते हुए पुनः उत्तराखंड आने का निमंत्रण दिया गया। इस मौके पर वन, तकनीकी शिक्षा, भाषा व निर्वाचन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि साहसिक खेलों के लिए और ...

ऑपरेशन स्माइल के तहत पुलिस ने युवक को मिलाया परिजनों से

चित्र
Team uklive टिहरी : दिनांक 23.11.23 को कोतवाली कीर्तिनगर पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के पर्यवेक्षण में ऑपरेशन स्माइल अभियान के अंतर्गत गुमशुदा/अपहृत  विपिन सिंह पवांर पुत्र स्वर्गीय शूरवीर सिंह पवांर ग्राम उलाना पट्टी कडाकोट सिलकाखाल जिला टिहरी गढ़वाल जो दिनाक 08.10.23 को अपने घर से गुम हो गया था उक्त संबंध में थाने पर मु0अ0 सं0 01/23 धारा 365 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत है। अभियोग के विवेचक अपर उप उपनिरीक्षक कुंदीलाल भारती  द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु व्यापक प्रचार एवम प्रसार किया गया था आज  जब गुमशुदा ऋषिकेश  से टैक्सी में बैठा और श्रीनगर  बागवान से गुजरते हुए टैक्सी में बैठे व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई की गुमशुदा के हुलिए से हुबहू मेल खाता एक युवक जो मंदबुद्धि भी लग रहा है उसी टैक्सी में सफर कर रहा है तब विवेचक द्वारा तुरंत मौके पर पहुंच कर गुमशुदा उपरोक्त को सकुशल बरामद किया गया बाद आवश्यक कार्यवाही गुमशुदा को परिजनों के सुपुर्द किया गया थानाध्...

टिहरी झील में महोत्सव बांध प्रभावितों विस्थापितो के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा : शान्ति प्रसाद भट्ट

चित्र
Team uklive टहरी : कांग्रेस प्रदेश महामंत्री एवं वरिष्ठ एडवोकेट शांति प्रसाद भट्ट ने झील महोत्सव को लेकर सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने मीडिया से वार्ता मे कहा कि  जनता ने जिन्हें बड़ी उम्मीदों से अपना प्रतिनिधि निर्वाचित किया वे उसी जनता के साथ खेला कर गए । सोचिए जब जब टिहरी झील में कोई महोत्सव होता है, तब तब उन परिवारों पर क्या बीतती होगी जिनके मकान इसी झील के कारण खतरे की जद में है और खतरनाक दरारो से चौतरफा फट चुके है, या वे परिवार जिनकी भूमि 49.99%तक डूब चुकी है परंतु उन्हें पूर्ण विस्थापन का लाभ नहीं मिला है?   जो डूब क्षेत्र में उन्हे 74.40लाख रुपए दिए जा रहे है जबकि इन्ही के समकक्ष काश्तकारो को दस बीघा कृषि भूमि एवम दो सौ वर्गमिटर का आवासीय भूखंड आवंटित किया गया था यानि संविधान के अनुच्छेद 14 का खुल्म खुला उलंघन किया गया। 🔹टिहरी बांध  जिन ग्रामीणों के खेत खलिहानो पर निर्मित है, बांध की झील के जलभराव से अब जिनके घर, आंगन, खेत खलिहान खतरे में है,उनके विस्थापन पर किंतु परंतु क्यों ? 🔹जिन कास्तकारो के पुस्तैनी मकानों में झील के जलस्तर के बढ़ने घटने के कारण भारी भा...

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में 21 -22 नवंबर 2023 को नेक पीयर टीम द्वारा निरीक्षण किया गया

चित्र
  Team uklive टिहरी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में 21 -22 नवंबर 2023 को नेक पीयर टीम द्वारा निरीक्षण किया गया।  नेक पीयर टीम के अध्यक्ष प्रो.(डॉ.) जगदीश प्रसाद, संयोजक डॉ. सुबीर बिस्वास, सदस्य डॉ याकूब पी के एवं उच्च शिक्षा निदेशक के प्रतिनिधि डॉ आर के उभान, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी एवं स्वागत समिति के संयोजक प्रो डी पी एस भंडारी एवं सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया। दिनांक 21 नवंबर 2023 को प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी द्वारा महाविद्यालय का, वनस्पति विज्ञान  विभाग का डॉ आरती खंडूरी, भौतिक विज्ञान विभाग का डॉ गुरुपद गुसाईं, जंतु विज्ञान विभाग का डॉ पदमा वशिष्ठ,रसायन शास्त्र विभाग का विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद मोहन पैन्यूली, अर्थशास्त्र विभाग का डॉ हर्ष नेगी एवं वाणिज्य विभाग का डॉ भारती जायसवाल द्वारा पावर प्वाईंट प्रस्तुतिकरण प्रस्तुत किया गया जिससे टीम संतुष्ट रही। नेक टीम द्वारा  विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात नेक पीयर टी...

साइबर अपराध से बचने के लिये सभी को जागरूक होने की आवश्यकता- त्रिपाठी 

चित्र
Team uklive टिहरी : वर्तमान समय मे सभी लोगों का बैंक ऑनलाइन हो जाने के कारण उसका संचालन मोबाइल के माध्यम से संभव है तथा किसी भी आर्थिक संव्यवहार के लिये हमे बैंक जाने की आवश्यकता नहीं पडती है बल्कि हम मोबाइल नेट बैंकिग के माध्यम से यह कार्य सरलतापूर्वक घर बैठे कर लेते हैं। ऐसे मे हमें अपने मोबाइल फोन का प्रयोग करते समय अत्यंत सावधानी बरतनी चाहिए। यह बातें  श्रीदेव सुमन राजकीय इण्टर कॉलेज, चम्बा मे बुधवार 22 नवंबर को  आयोजित विधिक जागरूकता शिविर मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढवाल के सचिव आलोक राम त्रिपाठी ने कही।  कार्यक्रम के बारे मे जानकारी देते हुये श्री त्रिपाठी ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  योगेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर विद्यालय मे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर मे विद्यार्थियों को यह बताया कि किस तरह से सावधानी बरतने पर ऑनलाइन फ्रॉड से बचा जा सकता है। हमें किसी भी अनजान लिंक को क्लिक नहीं करना चाहिए तथा किसी भी अनजान नंबर से आए फोन कॉल पर अपने खाते के विवरण या ओटीपी इत्याद...

आराधना धूपबत्ती अगरबत्ती लघु उद्योग के द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

चित्र
Team uklive   टिहरी :  रानी चोरी में आराधना धूपबत्ती अगरबत्ती लघु उद्योग के द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कागुरुवार को समापन हुआ जिसमें महिलाओं को धूपबत्ती,  अगरबत्ती,  सुगंधित स्टिक,  टोकरी बनाना सिखाया गया.  प्रशिक्षण कार्यक्रम मे  12 महिलाओं ने प्रतिभाग किया.   इस अवसर पर संस्थान की प्रबंधक  सुषमा बहुगुणा ने कहा कि गांव में समूह के माध्यम से भी महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा.  चिप्स बिस्किट प्लास्टिक के रैपर से महिलाओं के द्वारा टोकरियां भी बनाई जा रही हैं जिससे कि एक तरफ पर्यावरण स्वच्छ हो रहा है तो दूसरी तरफ महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है। ताकि वह आत्मनिर्भर बन सकें .   मानव अधिकार संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष संजय बहुगुणा ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उन महिलाओं के लिए है जो आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं और अन्य महिलाओं को भी समूह के माध्यम से अपना साथ जोड़ना चाहती हैं.   इस  अवसर पर विजयलक्ष्मी मंमगाई, मीना कोठारी,  सुचिता कोठारी, अनीता बहुगुणा, अंजलि, शकुंतला गोसाई,  ...

जल्द पूरा हो सकता है रेस्क्यू का कार्य, रेस्क्यू टीमें पूरी तरीके से अलर्ट

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी    उत्तरकाशी : जल्द पूरा हो सकता रेस्क्यू का  कार्य. रेस्क्यू टीमें पुरी तरीके से अलर्ट पर हैं. पुलिस ने ग्रीन कोरिडोर किया तैयार.45 मीटर तक ड्रिल चुके हैं रेस्क्यू टीम. 10 से 15 मीटर और ड्रिल होनी बाकि हैं.  चिन्यालीसौड़ प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में सभी ब्यवस्थायें की गई है. अगर श्रमिकों की ज्यादा तबियत खराब होती हैं तो उसके लिए जिला प्रशासन ने और व्यवस्था भी कर रखी हैं. सिलक्यारा दुर्घटना स्थल पर एम्बुलेंस तैयार हैं. किसी भी समय बाहर निकाले जा सकते है श्रमिक. पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ने जारी किया बयान. शीघ्र पूरा हो जायेगा रेस्क्यू ऑपरेशन. 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग हादसा स्थल पहुंच कर लिया राहत व बचाव कार्यों का जायजा

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी     उत्तरकाशी : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, मालचंद, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवाण सहित कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग हादसा स्थल पहुंच कर किये जा रहे राहत व बचाव कार्यों का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने राहत बचाव कार्य मे लगे कार्मिकों, प्रशासनिक अधिकारियों व श्रमिकों के परिजनों से मुलाक़ात कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष मे 11 दिन बाद भी यहाँ फंसे 41 श्रमिकों के बाहर न निकाल पाने पर सरकार के प्रयासों पर सवाल खड़े किये, उन्होंने कहा कि इस वक्त हमारी भी प्राथमिकता सर्वप्रथम श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालना है तत्पश्चात सरकार की कार्यवाही पर जो कमियां है सवाल जरूर खड़े करेंगे।  उन्होंने कहा कि यहाँ केंद्रीय मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और सरकार के आला अधिकारियों के दौरे हुए किन्तु खेद इस बात का है कि आज 11 दिन बाद भी श्रमिक अंदर ही फंसे है।  कांग्रेस अध्यक्ष करन महरा ने यहाँ तक कहा कि सरकार की गैर जिम्मेदारी का अं...

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन एवं अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा की अध्यक्षता मे जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आहूत

चित्र
Team uklive टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में बुधवार को जिला सभागार नई टिहरी में अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई। अपर जिलाधिकारी द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत हुई दुर्घटनाओं के कारणों का संज्ञान लेते हुए बिना हेलमेट एवं बिना सीट बैल्ट वाहन संचालन, ओवर लोडिंग, तेज रफ्तार, शराब पीकर वाहन चलाना तथा वाहन संचालन के दौरान मोबाइल का प्रयोग करने वालों को लेकर समय-समय पर चैकिंग अभियान चलाकर चालान बढ़ाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सड़कों पर किये गये झाड़ी कटान से संबंधित पहले और बाद की फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने को कहा। अपर जिलाधिकारी द्वारा ऋषिकेश-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीआरओ नागणी द्वारा धीमी गति से किये जा रहे कार्यों को लेकर संबंधित को पत्र को प्रेषित करने के निर्देश दिये गए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को मा. मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार के 30 नवम्बर तक सभी सड़कों को गढ्ढ़ामुक्त करने तथा पालाग्रस्त सड़कों पर समय-समय पर चूना छिड़काव करने के निर्देश दिये। एआरटीओ टिहरी सतेन्द्र राज द्वारा गत बैठक में दिये गये निर्द...

आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनाने आयें अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गजा

चित्र
Team uklive टिहरी : विकास खंड चम्बा के अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गजा में प्रतिदिन आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनाए जा रहे हैं । गजा अस्पताल में कार्यरत डा . साक्षी मखलोगा ने बताया कि जिन लोगों ने अभी तक आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड नहीं बनाये हैं वह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गजा में सुबह 8बजे से 2बजे तक आकर वार्ड ब्वाय राम प्रकाश भट्ट एवं ए.एन.एम.अनुपमा सकलानी व रेखा रानी से स्वास्थ्य कार्ड बनवा सकते हैं जिससे ग्रामीणों को उपचार में लाभ मिल सके। फार्मासिस्ट कैलाश चन्द्र चमोली ने कहा कि अस्पताल में आ कर खून जांच सुविधा का लाभ भी ले सकते हैं , अस्पताल में आये रोगी विक्रम सिंह रावत निवासी ग्राम तुंगोली ने कहा कि वह अस्पताल कर्मियों के कुशल व्यवहार के कारण यहां पर प्लास्टर कटाने आये हैं , यहां पर ऐलौपैथिक डा साक्षी मखलोगा, अमिता डोगरा , आयुर्वेदिक चिकित्सा हेतु डा. आशीष डिमरी के अलावा फार्मासिस्ट कैलाश चन्द्र चमोली, वार्ड ब्वाय रामप्रकाश भट्ट, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट यशबीर पंवार, ए एन एम अनुपमा सकलानी, रेखा रानी , एम पी डब्लू सुदामा जोशी व सफाई कर्मी संतलाल कार्यरत हैं।

भाजपा सरकार की विफलताओं को जन-जन तक ले जाएं कार्यकर्ता :- करण माहरा

चित्र
Team uklive टिहरी : भाजपा सरकार की विफलताओं का पिटारा कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाएं यह बात जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करण माहरा ने कही ! उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश को भ्रष्टाचार के दलदल में डुबा कर गरीब लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है ! आज बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है !अंकिता भंडारी के परिजनों को आज तक न्याय नहीं मिला !  बिगत10 दिनों से उत्तरकाशी में 41 मजदूर टनल में फंसे पड़े हैं लेकिन सरकार  बेशुद पड़ी है.   पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है ट्रिपल एससी घोटाला हाकम  सिंह सरीखे धुरंधर  भाजपा के गोदी पुत्र के रूप में बेरोजगार नौजवान का रोजगार छीन रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा  सरकार जनमानस को गुमराह कर रही है सरकार न सदन में विपक्ष का जवाब दे पाती है और ना जनमानस का.  भाजपा के लोग दूर-दूर तक विकास की कोई सोच नहीं रखते हैं आज हर क्षेत्र में नौजवान दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं भाजपा हिंदू मुस्लिम मंदिर मस्जिद जाति धर्म के नाम पर इस देश और प्रदेश के बेरोजगार नौज...

सार्वजनिक स्थान मलेथा (कीर्तिनगर) में जुआ खेलते हुए 6 व्यक्ति गिरफ्तार, जुए की फड़ से बरामद हुए कुल ₹60,150

चित्र
Team uklive   श्रीनगर : एसएसपी टिहरी नवनीत भुल्लर  के आदेश अनुसार व  अपर पुलिस अधीक्षक  टिहरी गढ़वाल तथा क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर  के निर्देशन व पर्यवेक्षण में  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कीर्तिनगर द्वारा थाना स्तर पर निरोधात्मक कार्यवाही के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 20.11.2023 को कोतवाली कीर्ति नगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर राणा भोजनालय के बाहर (सड़क किनारे) मलेथा कीर्ति नगर से सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.  थानाध्यक्ष कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली कीर्ति नगर थाने पर अभियोग दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तार अभियुक्तों मे रविंद्र सिंह S/0 खेम सिंह,  धनवीर s/0 हरदेव सिंह, जयवीर राणा  s/o स्वर्गीय बख्तावर सिंह,  हरीश भट्ट s/o सुरेंद्र भट्ट,  रविंद्र बिष्टs/0 स्वर्गीय कलम सिंह उपरोक्त सभी निवासीगण मलेथा कीर्ति नगर टिहरी गढ़वाल। जगमोहनs/o स्वर्गीय शिव सिंह निवासी तलियामंडल कीर्ति नगर टिहरी गढ़वाल। इन अभियुक्तों से एक ...