संदेश

अक्तूबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एक सूत्र में रहने की सीख देता है राष्ट्रीय एकता दिवस: वृक्षमित्र डॉ सोनी

चित्र
Team uklive टिहरी : सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाते हुए मंजगांव में मैराथन दौड़, कबड्डी, अंताक्षरी प्राथमिक व जूनियर वर्ग का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी, विशिष्ट अतिथि अनिल हटवाल व अध्यक्षता प्रधानाचार्य महावीर सिंह धनोला ने की। मैराथन दौड़ में सरस्वती शिशु मंदिर व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंजगांव के बच्चों ने प्रतिभाग किया। मैराथन दौड़ का शुभारंभ पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने हरी झंडी दिखाकर किया। जूनियर वर्ग मैराथन दौड़ में प्रथम राजमोहन कुमाई द्वितीय अक्षीत तृतीय आयुष। प्राथमिक वर्ग में प्रथम सोबित द्वितीय हार्दिक तृतीय आदर्श तथा बालिगा वर्ग में प्रथम पलक रमोला द्वितीय काजल व राधिका तृतीय राधिका कुमाई, अंताक्षरी में सरस्वती शिशु मंदिर मंजगांव प्रथम स्थान पर रहा, प्रतिभागियों को डॉ सोनी ने मेडल देकर सम्मानित किया।           बृक्षमित्र डॉ सोनी         पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा बल्लभ भाई पटेल की सूझ बूझ व नीतियों से ...

नानकमत्ता के गुरुद्वारा साहिब में दीपावली पर्व पर ऐतिहासिक मेले में उमड़ रही हजारों लोगों की भीड़

चित्र
रिपोर्ट : राजेश पसरीचा  देवभूमि उत्तराखंड के जिला ऊधम सिंह नगर में प्रसिद्ध श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा में हर वर्ष दीपावली मौके पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें लाखों की संख्या में दूर दराज से श्रद्धालु गुरुद्वारा में माथा टेक मेले का आनंद लेते हैं मेले का आयोजन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में किया जाता है जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु लोग पहुंचते हैं जिनकी व्यवस्था हेतु लंगर प्रसाद व ठहरने की उचित व्यवस्था की जाती है जिसमें इस वर्ष दीपावली पर्व पर प्रबंधक कमेटी द्वारा मेले का  आयोजन बहुत ही  बेहतर  किया गया है  मेले में सुन्दर लाइटों से जगमगा रही लगी दुकानें व बच्चों के लिए कई प्रकार के झूले आदि आकर्षक का केंद्र बन रहे हैं  खाने के स्टॉल से लेकर बर्तन कपड़े कास्मेटिक कई प्रकार के सामानों की दुकानें लगाई गई हैं जिसमें लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं मेले में दुकानदारों ने बताया कि इस वर्ष दीपावली पर्व पर मेले में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई है जिसमें हर दुकानदार की अच्छी बिक्री ...

घास काटने की मशीन से महिलाओं के जीवन में आया नया सवेरा

चित्र
Team uklive   असौज या आश्विन तथा कार्तिक मास पहाड़ की महिलाओं के कंधों पर भारी बोझ लेकर आता रहा है। असौज में घास काटने में सुबह से शाम तक महिलाएं पालतू मवेशियों के लिए सालभर की घास काटती हैं। घास काटने के बाद सुखाकर उसके लूट्टे लगाए जाते हैं। करीब दो माह तक महिलाएं व बेटियां धूप में घास काटती हैं तो इससे उनको अत्यधिक श्रम करना होता है। मगर अबकी बार विकास खंड स्तर पर घास काटने वाली मशीनों ने मानो महिलाओं के जीवन को आसान बना दिया तो काम का बोझ भी एक तिहाई हो गया है। यह बोझ कम हुआ घास काटने की मशीन से। चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत गंगनौला की प्रधान कमला जोशी व पूर्व प्रधान ललित मोहन जोशी के प्रयासों ने ग्राम पंचायत के तोक गांव चनोड़ा, गल्लागांव, रुपदे, अनुसूचित बस्ती बचकड़िया, गंगनौला की महिलाओं के जीवन में नया सवेरा आ गया।  पूर्व प्रधान ललित को पता चला कि ब्लॉक के माध्यम से समूहों को 90 प्रतिशत सब्सिडी में घास काटने की मशीन मिल रही है। जुलाई माह में उन्होंने उन पुरुषों के नाम  से दो समुह बनाये, जो भूमिधर किसान हैं। इसके बाद समूहों के माध्यम से घास काटने की...

साईकिल रैली का किया समर्थन

चित्र
  Team uklive चम्बा :  रविवार को चंबा में डॉ अनिल प्रकाश जी के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए 2 अक्टूबर  से निकाली गई साईकिल रैली का समर्थन किया गया.  इस यात्रा के दौरान डॉ अनिल प्रकाश जोशी जगह-जगह लोगों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक करते हुए साइकिल यात्रा कर रहे हैं इस अभियान में सहयोग देने के लिए चंबा क्षेत्र के जागरूक नागरिकों के द्वारा खुशी जताई गई और रैली को समर्थन दिया गया.  इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता संजय बहुगुणा नगर पालिका के सभासद शक्ति प्रसाद जोशी सामाजिक कार्यकर्ता राजेश्वर  प्रसाद बडोनी, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सुरम तोपवाल,  वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता यशपाल सजवान सभासद गौरव नेगी कोषाध्यक्ष हुकम सिंह नेगी उद्योग व्यापार मंडल के पूर्व सचिव चंद्रशेखर तिवारी कवि  सोमबारी लाल सकलानी, नई टिहरी से  प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की संयुक्त महामंत्री दिनेश डोभाल,  प्रदेश मंत्री अब्दुल अतीक,  जिला उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री कर्म सिंह तोपवाल, वरिष्ठ पत्रकार रघु भाई जरदारी,  नई टिहरी के व...

30 अक्टूबर को होंगी राज्य आंदोलनकारी manch

चित्र
Team uklive टिहरी :  29 अक्टूबर को  देवेंद्र दुमोगा की अध्यक्षता में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच, टिहरी की आवश्यक बैठक शहीद स्मारक नई टिहरी में सम्पन्न हुई। जिसमें  30 अक्टूबर 2022 को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में राज्य आंदोलनकारियों की समस्याओं को लेकर चर्चा कर विचारणीय बिंदु सम्मेलन के लिए तय किए गए।इस सम्मेलन में राज्य आंदोलनकारियों की विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की जाएगी और प्रदेश के राजनीतिक-सामाजिक परिदृश्य में आंदोलनकारियों की क्या भूमिका हो सकती है?इस पर विचार किया जाएगा। इस सम्मेलन में राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष  जगमोहन सिंह नेगी,प्रदेश महामंत्री  रामलाल  खंडूरी एवं अन्य प्रदेश पदाधिकारी अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। मंच के उपाध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल एवम प्रवक्ता जयप्रकाश पाण्डेय ने बताया कल होने वाले सम्मेलन में जिलेभर से समस्त राज्य आंदोलनकारी शामिल होंगे। मंच ने जिले भर के तमाम आंदोलनकारियों से निवेदन किया है कि वह कल आयोजित इस सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें।

डाक विभाग द्वारा आयोजित ढाई आखर प्रतियोगिता का समापन

चित्र
Team uklive   टिहरी : भारतीय डाक विभाग द्वारा डाक अधीक्षक नई टिहरी के आदेशानुसार डाक निरीक्षक नरेन्द्र नगर के दिशा-निर्देश में गजा के निकटवर्ती विद्यालयों में ढाई आखर शीर्षक प्रतियोगिता आयोजित की गई है , जिसमें '2047के लिए भारत एक दृष्टिकोण 'विषय पर अंतर्देशीय पत्र लेखन व स्टैम्प डिजाइन प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया , उप डाकघर गजा के डाकपाल अमर दीप चौहान ने बताया कि यह प्रतियोगिता 17 अक्टूबर से आज 29 अक्टूबर तक क्षेत्र के 7विदयालयों के कुल 725 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया है, सरस्वती शिशु मंदिर गजा में आज समापन किया गया, इस अवसर पर उप डाकघर गजा के डाकपाल अमर दीप चौहान,डाकवितरक दीपक उनियाल, प्रधानाचार्य मनीष रावत, गीता रावत उपस्थित रहे, अंतर्देशीय पत्र लेखन में 517 तथा स्टैम्प डिजाइन प्रतियोगिता में 218 कुल 725 छात्र छात्राओं ने 18वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रतिभाग किया है , इस प्रतियोगिता में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज गजा, शिखर स्कालर्स ऐकेडमी हाई स्कूल गजा, ओमकारानंद जूनियर हाईस्कूल गजा, शिशु विद्या मंदिर पोखरी, संकुल संसाधन चाका क्वीली, इंटर कालेज चाक...

ब्रेकिंग : तीन जिलों के बदले गए जिलाधिकारी

चित्र
  उत्तराखंड शासन में 4 आईएएस और 2 आईपीएस अधिकारियों के किए तबादले  तीन  जिलो के बदले गए डीएम । पोड़ी जिले के डीएम बने आशीष कुमार चौहान। रीना जोशी को डीएम पिथौरागढ़। अनुराधा पाल को जिलाधिकारी बागेश्वर। आईपीएस श्वेता चौबे को एसएसपी पोड़ी बनाया गया। 4 आईएएस और 2 आईपीएस अधिकारी के हुए ट्रांसफर।

गंगा विश्व धरोहर मंच के सदस्यों ने विविधता संरक्षण के लिए धराली में किया गंगा संवाद कार्यक्रम

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : देवदार वृक्षों से घिरे व पवित्र गंगा तट पर बसे धराली में गंगा विश्व धरोहर बने के उद्देश्य से गंगा संवाद आयोजित किया गया जिसमें गंगा के गौरवशाली पक्षों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर संवाद में संयोजक डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने कहा कि गंगा हमारी पहचान है तथा देश के आध्यात्मिक व सांस्कृतिक मूल्यों को पिरोने वाली मूलभूत डोर है।  गंगा की जलीय व तटों के आसपास जैव विविधता के संरक्षण के साथ-साथ इसे प्लास्टिक मुक्त रखना सरकारों के साथ हम सबकी जिम्मेदारी है इसके लिए गंगा विश्व धरोहर मंच संकल्पित है। युवा महेश पंवार ने कहा कि उत्तराखंड का पानी और उत्तराखंड की जवानी उत्तराखंड के लिए काम आनी ही चाहिए इसके लिए युवाओं को स्वरोजगार से जुड़कर स्वदेशी और ग्राम आधारित अर्थ व्यवस्था को विकसित करने की दिशा में प्रयास आगे बढ़ना होगा।  गंगा विश्व धरोहर मंच के सदस्य व पूर्व कनिष्ठ प्रमुख संजय पंवार ने कहा कि आत्मनिर्भर होने के लिए हम जैविक खेती, जड़ी बूटी उत्पादन, बागवानी, इको पर्यटन, सौर उर्जा अदि अनेक क्षेत्रों में हम उन्नत व सुनियोजित तरीके से काम करने के लि...

भाई दूज पर जेलों में भाई को बहनों ने पहुंच कर किया टीका

चित्र
रिपोर्ट : रेनू शर्मा  हरिद्वार : उत्तराखंड में आज भाई दूज बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया गया जिसमें बहनों ने अपने भाई को टीका लगा कर भाइयों की सुख समृद्धि की कामना की भाइयों ने बहनों से आशिर्वाद लिया  वहीं जिन बहनों के भाई जेल में बंद हैं उन सभी भाई की बहनों ने जेल में पहुंच कर टीका कर भाई के लिए सुख समृद्धि की कामना की जिसमें आज इस मौके पर हरिद्वार जिला कारागार में बंद कैदियों की बहनों ने पहुंच कर भाई दूज किया  हरिद्वार जेल के जेलर ने बताया कि सुबह से ही कैदियों को टीका करने के लिए बहने रही थी जिसमें सुरक्षा के दृष्टि से जेल प्रशासन ने नियमानुसार मिलने वालों की सूची बनाकर चेकिंग कर जेल परिसर में प्रवेश कराया व जेल में बंद भाई को बहनों ने टीका कर भाई दूज किया जेल प्रशासन की ओर से भाई दूज पर बेहतर व्यवस्था रही वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार हरिद्वार द्वारा सभी आने वाली बहनों को भाई दूज के मौके पर बधाई दी  जेल में बंद कैदियों से मिलने वालों ने भी जेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया      

सात माह मे सड़क किनारे जमी झाड़िया तक नही कटा पाई सरकार : शांति प्रसाद भट्ट पीसीसी सदस्य

चित्र
Team uklive टिहरी : उत्तराखंड में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार को बने सात माह हो गए, किंतु डबल इंजन की सरकार इन सात महीनों में सड़कों में जमी हुई झाड़ियों को तक नहीं काट पाई है, सड़को को गढ़ा मुक्त करने का वादा करने वाली सरकार  सड़को के गढ़े तो नहीं भर पाई पर सबसे आसान काम सड़को में पटी हुई झाड़ियों को तक यह सरकार नही कटवा पाई है. प्रदेश भर में सड़कों पर उगी हुई झाड़ियों से सड़क दोनो ओर से अच्छादित है, जिससे दुर्घटना होना तय है, यह दुर्भाग्य है कि जिन लोगों को जनता ने चुना उनका ध्यान अब जनहित के मुद्दो से हट कर अपने परिवार और परिजनो तथा अपने घर बार को सजाने संवारने पर लगा है।    प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने में फ्लॉप साबित हुई है, तो सड़कों पर जमी हुई झाड़ियां सरकार और उनके नुमाइंदों की खिल्ली उड़ा रही है।    ग्रामीण इलाकों की हैमलेट सड़को का तो बहुत ही बुरा हाल है, दो दो किलोमीटर की सड़को की घास/झाड़ी तक नहीं कट पा रही है, जबकि इन सड़को पर डामरीकरण किया जाना चाहिए था, सरकार के पास जनहित के इन महत्वपूर्ण कार्यों के लिए न सम...

राज्य आंदोलनकारी मंच टिहरी के आगामी 30 अक्टूबर को होने वाले जिला सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर

चित्र
Team uklive टिहरी : उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच टिहरी की आवश्यक बैठक आज आंदोलनकारी शहीद स्मारक(निकट सुमन पार्क) नई टिहरी में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 30 अक्टूबर को आयोजित जिला सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी जिला सम्मेलन में मंच की नई कार्यकारणी का गठन जाएगा।जिले भर के समस्त आंदोलनकारियों से सम्मेलन प्रतिभाग करने का आवाहन किया गया है। सम्मेलन में मंच की प्रदेश कार्यकारिणी के अध्यक्ष समेत अन्य सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।  वक्ताओं ने कहा मंच का उद्देश्य केवल राज्य आंदोलनकारियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने का नहीं अपितु राज्य की भावनाओं के अनुरूप राज्य के अंदर घट रहे प्रत्येक घटनाक्रम पर मंच की प्रतिक्रिया दर्ज कराना भी है।हम अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन पर भी जोर दें। उपरोक्त बैठक में आंदोलनकारी मंच के जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, सोमदत्त उनियाल, मुशर्रफ अली, श्रीपाल चौहान,सुंदर सिंह कठैत, मुनेंद्र भट्ट आदि उपस्थित रहे।                               ...

राइफल मैन से बने कीवी मैन, पूर्व सैनिक की मेहनत रंग लाई

चित्र
    Team uklive टिहरी :   विकासखंड चम्बा के गौंसारी गांव निवासी मान सिंह चौहान जब सेना से सेवानिवृत्त हुए तो उन्होंने अपनी मेहनत और जज्बे को खेती-बाड़ी में की ओर कदम बढ़ाया तथा कीवी फल को अपनी आय का साधन भी बनाया , अब उनकी पहचान राइफल मैन से कीवी मैन हो गई है ,मानसिंह चौहान ने बताया कि कीवी फल को बंदर व अन्य जंगली जानवर नुकसान नहीं पहुंचाते हैं यह जानकर उन्होंने कीवी के एक नर व तीन मादा पौधों को लगाया तथा जब तक बड़े नहीं हुए तब तक देखभाल करता रहा , कीवी के पौधों के लिए T आकार के लोहे के एंगल लगाने पड़ते हैं जिन पर तार का जाला बनाया जाता है ताकि बेल जालों पर फैलती रहे , उन्होंने बताया कि इसके नीचे खेत पर सब्जी उत्पादन किया जाता है , उन्होंने एक पाली हाउस भी बनाया ताकि सब्जी उत्पादन किया जा रहा है ,600 वर्ग मीटर जमीन पर कीवी के अलावा आर्गेनिक सब्जी उत्पादन किया जाता है ,इस साल भी 5 पौधे कीवी के उद्यान विभाग गजा से लगवाये गये हैं ,कीवी मैन बताते हैं कि पिछले साल 40 किलो तथा इस समय 60 किलो कीवी उत्पादन हुआ है जो कि स्थानीय स्तर पर 400 रुपये प्रति किलो बिका है जबकि बाजार...

दीपावली पर्व पर भारत माता मंदिर ट्रस्ट ने प्रदेश की जनता को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

चित्र
रिपोर्ट : राजेश पसरीचा  हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार में प्रसिद्ध भारत माता मंदिर ट्रस्ट ने प्रदेश वासियों को दीपावली गोवर्धन पूजा भाई दूज छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के लिए सुख समृद्धि की कामना की  मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अध्यक्ष जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने बताया कि कार्तिक महीने में दीपावली का पर्व मनाया जाता है इस शुभ अवसर पर भारत माता मंदिर को  सुन्दर लाइटों से एवं दिए जलाकर  सजाया गया जो वास्तव में एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा था जिसने भी मन्दिर को देखा देखता ही रह गया पूरा मन्दिर जगमगा रहा था.  दीपावली पर्व को पूरे भारत देश में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है भारत देश के लिए यह बड़े ही सौभाग्य की बात है कि जहां प्रभु श्री राम ने अवतार लिया व चौदह वर्ष वनवास कर आज के दिन वापस अयोध्या में आए श्री राम ने लंका पर विजय प्राप्त कर  मां सीता और लक्ष्मण हनुमान के साथ अयोध्या नगरी में खुशियां लेकर आए जिसकी जानकारी प्राप्त होने पर पूरी अयोध्या नगरी में दिए जलाए गए श्री राम का रा...

घंटा कर्ण मंदिर में तीन दिवसीय यज्ञ हवन व भंडारे के साथ सम्पन्न

चित्र
Team uklive टिहरी : नरेन्द्र नगर प्रखंड के क्वीली पट्टी में स्थित घंडियाल डांडा घंटा कर्ण मंदिर में तीन दिवसीय पूजा अर्चना कार्यक्रम हवन व भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ , इस अवसर पर सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे। घंटाकरण धाम में विगत कई वर्षों से दीपावली पर्व पर तीन दिवसीय पूजा अर्चना,हवनयज्ञ, कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें सैकड़ों भक्त उपस्थित होते हैं तथा समापन पर भंडारे का आयोजन किया जाता है । घंटा कर्ण मंदिर गजा गौंत्याचली सड़क पर से साढ़े तीन किलोमीटर पैदल चढ़ाई पर स्थित है.  भक्तों द्वारा 50 लाख रूपए से अधिक की धनराशि दान करने पर भव्य मंदिर निर्माण किया गया है। विगत साल यहां पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ,हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज,माता मंगला और क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ,जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, विधायक देव प्रयाग विनोद कंडारी ने कार्यक्रम में शिरकत की थी ।हर साल की तरह इस साल तीन दिवशीय पूजा अर्चना हवनयज्ञ कार्यक्रम पुरोहित दर्शन लाल विजल्वाण के द्वारा करवाया गया, धाम ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मान सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष अशोक विजल...

दीपावली के अवसर पर माँ गंगा का मंदिर सजा. गंगोत्री धाम हुई जगमग

चित्र
रिपोर्ट :वीरेंद्र नेगी   उत्तरकाशी . गंगोत्री धाम में माँ गंगा के मंदिर को दीपावली के अवसर पर भव्य तरीके से सजाया गया. दीपावली के समय श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंचते है. माँ गंगा का आश्रीवाद लेते है.सभी गंगा पुरोहित व् श्रदालु दीपावली के अवसर पर माँ गंगा के दर्शन के साथ -साथ दीपावली गंगोत्री धाम पर भव्य तरीके से मनाते है.  26 अक्टूबर को 12:01 पर शुभ बेला पर गंगोत्री धाम के कपाट बंद होंगे. माँ गंगा कि डोली 12:05 पर मुखी मठ के लिए प्रस्थान करेगी. गंगा पुरोहित राकेश सेमवाल का कहना है. माँ गंगा व् गंगोत्री धाम से सभी देश वाशियो को दीपावली कि शुभकामनाये दी. साथ ही उन्होंने कहा गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद माँ गंगा के दर्शन के लिए श्रदालु मुखी मठ में आ सकते है. पूरे छः माह तक माँ गंगा मुखीमठ में विराजमान होगी. श्रदालु माँ गंगा के दर्शन मुखीमठ में भी कर सकते है.  राकेश सेमवाल. गंगा पुरोहित.

गंगा ग्राम वीरपुर डुंडा में गंगा साक्षरता संवाद, गंगा स्वच्छता रैली व गंगा स्वच्छता कार्यक्रम

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : गंगा विश्व धरोहर मंच के तत्वावधान में गंगा तट पर अवस्थित वीरपुर में युवाओं को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया व गंगा तट को पालीथीन मुक्त रखने के लिए वीरपुर में रैली के माध्यम से सचेत किया गया। साथ ही गंगा तट पर बिखरे अजैविक कचरा को हटाया गया। इस अवसर पर गंगा विश्व धरोहर मंच के संयोजक डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने कहा कि गंगा जल गुणवत्ता के आवश्यक है कि जल गुणवत्ता सुधार हेतु लोगों में समझ बढ़ाई जाए।  कृषि में रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग और ठोस अपशिष्ट जैसे मुद्दों पर गंभीरता से ध्यान देना जरूरी है। इसमें प्रत्येक नागरिक को अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सहयोग करना चाहिये। डॉ. नौटियाल ने गंगा संवाद के दौरान युवाओं को जानकारी देते हुए बताया कि गंगा जल में घुलित ऑक्सीजन यानि डीओ वह मात्रा है जो जलीय जीवों के श्वसन के लिये आवश्यक होती है। जब जल में घुलित आक्सीजन की मात्रा 8.0 मिलिग्राम प्रति लीटर से कम हो जाती है तो ऐसे जल को संदूषित कहा जाता है। जब यह मात्रा 4.0 मिलिग्राम प्रति लीटर से कम हो जाती है तो इसे अत्यधिक प्रदूषित कहा जाता है। ज...

घनसाली मे मोटर वर्कशॉप मे लगी आग, सामान खाक

चित्र
Team uklive टिहरी : आज प्रातः 04 बजे घनसाली मोटर वर्कशॉप  में आग लगने से 01 स्कूटी, 02 बाइक व 01 ट्रैक्टर जल गये।  मौके पर फायर की गाड़ी द्वारा आग पर काबू किया गया। दुकान स्वामी का नाम-रविन्द्र कुमार, निवासी-चमियाला बाजार है.  प्राप्त जानकारी के अनुसार आग शार्ट सर्किट के कारण लगी।

काफिला रोक मिट्टी के दीए खरीदने पहुंचे सीएम धामी

चित्र
Team uklive देहरादून : शनिवार को काशीपुर से खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा मुख्य बाजार में  काफिला रुकवा कर मिट्टी से बने दियों की खरीददारी की। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के अनुरूप वोकल फॉर लोकल के महाअभियान को बढ़ावा देता छोटा सा सहयोग बताया,  मिट्टी से बने दियो एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना एक कुम्हार के घर को आर्थिक रूप से मजबूत करता है।  इस अवसर पर उन्होंने सभी से इस दिवाली  को ज्यादा से ज्यादा स्थानीय उत्पादों को खरीदे जाने  का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भैयादूज की शुभकामनाएँ

चित्र
Team uklive     देहरादून : मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैयादूज के अवसर पर प्रदेशवासियों की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि धनतेरस पर आरोग्यता के देव भगवान धन्वंतरी की पूजा का भी महत्व है। भगवान धन्वंतरी हम सबके जीवन में सुख-समृद्धि एवं आरोग्यता प्रदान करें इसकी उन्होंने कामना की है।              मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली का पर्व मर्यादा, सत्य एवं सद्भावना का भी संदेश देता है। दीपों का यह त्योहार भगवान राम के 14 वर्ष के वनवास के पश्चात वापस अयोध्या आने से भी जुड़ा है। दीपावली का पर्व बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है। दीपावली का यह पर्व हम सबके जीवन को प्रकाशमय करे इसकी भी उन्होंने कामना की है।            मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गोवर्द्धन पूजन समाज एवं देश की आर्थिक-सांस्कृतिक संसाधनों के संरक्षण का प्रतीक है।  भैयादूज के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों, विशेष रूप से महिलाओं को बधाई व शुभकामनाएँ ...

आदर्श गंगा इको ग्राम सिरोर में जल साक्षरता कार्यक्रम व ग्रामीणों को बीज किट की गई वितरित

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : गंगा विश्व धरोहर मंच के तत्वावधान में राजकीय जूनियर हाईस्कूल सिरोर में छात्र-छात्राओं को जल गुणवत्ता परीक्षण के बारे में व्यावहारिक जानकारी दी गई। जिसमें जल का पीएच, जल में मौजूद घुलित आक्सीजन, चालकता, पारदर्शिता व गंगा जल में पाते जाने वाले जीव जंतुओं से परिचित कराने के साथ गंगा विश्व धरोहर मंच के संयोजक डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने कहा  हिमालय क्षेत्र में जल एंव जंगल को केन्द्र में रखकर हीे पर्यटन का विकास हो न कि पारिस्थितकी को बिगाड़ने एंव राजस्व उगाही के लिए।  अत्याधिक पर्यटन विकास के चलते हमें ज्यादा बिजली होटल, परिवहन चाहिए और इन सबों से गंगा एंव हिमालय की नाजुक पारिस्थितकी तंत्र पर बहुत ही विपरीत प्रभाव पड़ रहा है जिसकी भरपाई हम राजस्व लाभ से कभी नहीं कर सकते हैं। पर्यटन के संदर्भ में गांधी जी की यह हिदायत याद रखनी चाहिए कि धरती के पास सभी की जरूरतों के लिए पर्याप्त सामग्री है लेकिन सभी के लालच के लिए नहीं।  गंगा का संरक्षण करने के लिए गंगा में मिलने वाली सभी नदियों पर काम करना होगा। नदी में पूरे वर्ष पर्यावरणीय बहाव एंव प...

लगभग एक करोड़ खर्च कर उपनल कर्मचारियों के विरोध मे केस लड़ रही सरकार

चित्र
Team uklive नई टिहरी :  उत्तराखंड उपनल संविदा संग की ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग आहूत की गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष  रमेश शर्मा एंव टिहरी के (जिला अध्यक्ष )  हरीश मोहन नेगी ने सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई और कहा कि सरकार के इस कृत्य से कर्मचारियों में बेहद गुस्सा एवं रोष है उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश शर्मा ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार उपनल कर्मचारियों को नियमित नहीं कर रही है। उन्हें पक्का करने के लिए उसे बाध्य न होना पड़े, इसके लिए वकीलों की फीस हर  हेयरिग 20 लाख रुपये खर्च कर रही है। वर्चुअल बैठक में शर्मा ने बताया कि उन्हें इस संबंध में आरटीआई में जानकारी प्राप्त हुई है।  इसके तहत वित्त विभाग की स्वीकृति के बाद उपनल कर्मचारियों को नियमित न करने की रही है। समान कार्य समान वेतन न देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल की गई। वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी को 20 लाख रुपये प्रति सुनवाई भुगतान किया जा रहा है। अभी तक लगभग चार से पांच सुनवाई हो चुकी हैं। इस प्रकार सरकार अब तक करीब एक करोड़ उपनल कर्मचारियों के विरोध में पैरवी पर खर्च कर चुकी ...

समाज कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन योजना में सम्यक् संशोधन किया

चित्र
Team uklive देहरादून :  समाज कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन योजना में सम्यक् संशोधन किया गया है.  आदेश मे लिखा है कि उपर्युक्त विषयक कृपया अपने पत्र संख्या - 3188 / स०क० / पेंशन / 2022-23 दिनांक 10 अक्टूबर, 2022 के माध्यम से किये गये अनुरोध के क्रम में सम्यक विचारोपरान्त मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि समाज कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन / अनुदान योजनाओं को पारदर्शी ITC (Information and Communication Technology) के माध्यम से ऑनलाईन कियान्वयन से सम्बन्धित शासनादेश संख्या-1502 / XVII-2 / 21-01 02/2010 दिनांक 09 दिसम्बर, 2021 के प्रस्तर- 3 (क) वृद्धावस्था पेंशन योजना हेतु पात्रता एवं चयन प्रक्रिया के बिन्दु संख्या (ii) एवं (iii) के स्थान पर "वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत वे लाभार्थी भी पेंशन के पात्र होंगे जिनके पुत्र / पौत्र 20 वर्ष से अधिक आयु के हों, किन्तु वे गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहें हो तथा ऐसे पात्र लाभार्थी जिनके पुत्र / पौत्र 20 वर्ष से अधिक आयु के हो तथा उनकी सभी स्रोतों से परिवार की मासिक आय रु० 4000/- ...

फुटबॉल टूर्नामेंट का सीएम धामी की माताजी बिशना देवी और बहिन नंदी क्षेत्री ने किया उद्घाटन

चित्र
रिपोर्ट : बलदेव चंद भट्ट  देहरादून :  लोहियाहेड के गांधी मैदान पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के पिता स्व शेर सिंह धामी की स्मृति में  पहली बार आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ सीएम धामी की माताजी बिशना देवी और बहिन नंदी क्षेत्री ने किया उद्घाटन  मैच  उत्तराखंड पुलिस और हल्द्वानी की टीमों के बीच खेला गया जिसे उतराखंड पुलिस ने 1-0 से जीता, इस दौरान  भाजपा नेता नवीन बोरा,राजपाल सिंह, गंभीर सिंह धामी, गोपाल बोरा, ईस्टर इंडस्ट्रीज के मुख्य प्रबंधक अजय मेहता आदि मौजूद रहे।

दीपावली को लेकर ब्यापारीयों, जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

चित्र
Team uklive टिहरी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशनुसार व  अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल एवं क्षेत्राधिकारी  नई टिहरी के निर्देशन में कोतवाली नई टिहरी में आगामी दीपावली त्योहार के संबंध में थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत संभ्रांत व्यक्तियों, सी0एल0जी मेंबर्स ,जन प्रतिनिधियों, स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों तथा आतिशबाजी की बिक्री करने वाले व्यापारियों के साथ एक गोष्ठी की गई. जिसमें आगामी धनतेरस/ दीपावली पर्व को शांतिपूर्वक, आपसी सौहार्द कायम रखते हुए सकुशल संपन्न कराने तथा आतिशबाजी की बिक्री करने वाले दुकानदारों को बिना लाइसेंस प्राप्त किए किसी भी तरह से पटाखों की बिक्री न करने हेतु व पटाखों की दुकानों में आवश्यक सुरक्षा मानकों/ सुरक्षा हेतु फायर उपकरणों को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने हेतु सभी को बताया गया।  इसके अतिरिक्त  उपस्थित सभी व्यापारियों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को दीपावली/धनतेरस के दिन बाजारों में सड़क तक दुकानें लगाकर अतिक्रमण न करने हेतु निर्देशित किया गया व यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग करने की भी अपील की गई जिससे कि किसी...

2047 के भारत के लिए एक दृष्टिकोण " विषय पर डाक विभाग ने की प्रतियोगिता आयोजित

चित्र
  Team uklive    टिहरी :    भारतीय डाक विभाग के उप डाकघर गजा द्वारा शिखर स्कालर्स ऐकेडमी हाई स्कूल गजा में 2047 के भारत एक दृष्टिकोण विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा स्टैम्प डिजाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई। राज्य स्तरीय चयन हेतु अंतर्देशीय पत्र लेखन व लिफाफा स्टैम्प डिजाइन प्रतियोगिता को दो स्तरों पर रखा गया था जिसमें 18 साल तक व 18 साल से अधिक के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग करना है , प्रतियोगिता मूल्यांकन हेतु अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक है, अंर्तदेशीय पत्र लेखन में अधिकतम 500 शब्दों में तथा लिफ़ाफा वर्ग में अधिकतम 1000 शब्दों में लिखा जाना है , शिखर स्कालर्स ऐकेडमी हाई स्कूल गजा के कक्षा 6 से 10 तक के 100 छात्र छात्राओं ने अंतर्देशीय पत्र लेखन में तथा 70 छात्र छात्राओं ने स्टैम्प डिजाइन प्रतियोगिता के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है ।   सभी छात्रों ने 18साल तक के प्रथम वर्ग में प्रतिभाग किया है ।ढाई आखर शीर्षक से आयोजित इस प्रतियोगिता में चयनित होने वाले छात्रों को प्रथम , द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त होने पर 25000, 10000, 5000 की धनराशि...

धार्मिक स्थलों में पेड़ पौधे लगाने से आएगी हरियाली: पर्यावरणविद् डॉ त्रिलोक सोनी

चित्र
Team uklive टिहरी : पर्यावरणीय संतुलन बनाने व वनों के प्रति जन जन को जागरूक करने तथा धार्मिक स्थलों पर पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए टिहरी गढ़वाल से खानपुर हरिद्वार पहुंचे पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने प्रहलादपुर हनुमान शिव मंदिर परिसर में पुजारी प्रेमानंद पूरी की उपस्थिति में तुलसी व तेजपत्ता के पौधों का रोपण किया।           पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा ये प्रकृति हमारी जगत जननी हैं इसी प्रकृति में हमारे देवी देवता रहते हैं और इसी में निहित हमारी जीवन शैली को यही प्रकृति चलाती हैं  हमें अपने मठ मंदिरों में चढ़ावे में एक पौधा देना चाहिए और उस पौधें का रोपण करना चाहिए ताकि धार्मिक स्थल में नैसर्गिक सुंदरता आ सके और उस पवित्र स्थल पर सभी को सकून मिल सके।        मंदिर के पुजारी प्रेमानंद पूरी ने कहा प्रकृति व पेड़ पौधों की सेवा ही भगवान की सेवा हैं हमें इनका संरक्षण करना चाहिए वही सुभाष चन्द्र कहते हैं जब पर्यावरण का संरक्षण होगा तभी मानव जीवन स्वस्थ्य रहेगा। आज हमारे यहां वृक्षमित्र डॉ सोनी आये ...

ग्राम्य विकास विभाग के कार्यक्रम व योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने दिये दिशा निर्देश

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने मंगलवार को जिला सभागार में ग्राम्य विकास विभाग के कार्यक्रम व योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के विकासात्मक कार्यों एवं दूर दराज इलाकों में सरकार की योजनाओं को धरातलीय स्वरूप प्रदान करने के लिए  ग्राम्य विकास विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि विकासात्मक कार्यों को गति प्रदान करने के लिए सभी खंड विकास अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाय। जिलाधिकारी ने मनरेगा कार्यो की समीक्ष की और दिव्यांगजनों को भी रोजगार से जोड़ने के निर्देश बीडीओ को दिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंर्तगत जिन दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया गया उन्हें सुलभता से रोजगार प्रदान कराया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि 912 दिव्यांग के सापेक्ष 266 दिव्यांगजनों को रोजगार दिया गया। अवशेष सभी दिव्यांगों को रोजगार मुहैया कराया जाय। जिलाधिकारी ने मनरेगा के अंर्तगत अपूर्ण कार्यों को भी तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही काम पूरा करने के बाद तेजी के साथ जिओ टैग...

जनपद रुद्रप्रयाग श्री केदारनाथ-गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, SDRF मौके पर कर रही राहत एवं बचाव कार्य।

चित्र
Team uklive रुद्रप्रयाग : आज दिनाँक 18 अक्टूबर 2022 को श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लिंचोली व गरुड़चट्टी के बीच एक हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की सूचना SDRF को प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीमें केदारनाथ व लिंचोली से तत्काल घटनास्थल पर पहुँची।  SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। उक्त हेलीकाप्टर आर्यन कंपनी का था जिसमें 07 लोग सवार थे। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने पर हेलीकॉप्टर पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।  हेली में सवार व्यक्तियों का विवरण:-  01.पूर्वा रामानुज  02.कृति ब्राड 03.उर्वी 04.सुजाता 05.प्रेम कुमार 06.काला 07.पायलट अनिल सिंह

मदन नेगी बैंक में गबन की धनराशि खाताधारकों को वापस किए जाने के संबंध में डीएम से की मुलाकात

चित्र
Team uklive टिहरी : आज कफलोग धारमंडल से जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत ने मदन नेगी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में हुये गबन/घोटाले धनराशि के संबंध में आज टिहरी जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात की साथ ही जिलाधिकारी को  ज्ञापन दिया, बलवंत सिंह रावत ने कहा की मदन नेगी बैंक में खाताधारकों के सभी जमा पूंजी में बैंक कर्मियों ने खाताधारकों की खून पसीने की कमाई गबन की जिसने खाताधारकों के बचत खाता, एफडीआर, सीडीआर, फिक्स डिपोजिड इत्यादि खातों में गबन किया, जिससे लोगो में भारी आक्रोश  है। गबन के बाद ब्रांच में उच्च स्तर के अधिकारी आए और खाताधारकों को आश्वासन दिया की गबन के शिकार हुए खाताधारको की धनराशि जल्द लोटाई जायेगी, वर्तमान समय तक किसी भी खाता धारक की धनराशि नही दी गई। बलवंत रावत ने जिलाधिकारी महोदय से आग्रह किया की मदन नेगी बैंक में हुए गबन धनराशि शीघ्र खाताधारकों को वापस दिलवाया जाए साथ ही टिहरी एसएसपी से मुलाकात कर बैंक के मैनेजर को शीघ्र ही गिरफ्तार करने की कार्यवाही की जाए तथा खाताधारकों की जमा पूंजी के संबंध में भी एसएसपी के समक्ष बात रखी जिस पर एसएसपी महोदय ने मौके पर ही दूरभाष के म...