संदेश

मार्च, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जब लम्बगांव में पत्रकार पर भड़क उठे बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय नेगी

चित्र
जब पत्रकार पर भड़क उठे बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय नेगी प्रतापनगर (लम्बगांव) - प्रतापनगर विधानसभा के लम्बगांव क्षेत्र में आज टिहरी लोकसभा की बीजेपी प्रत्याशी महारानी राज्यलक्ष्मी शाह ने रोड़ शो निकाला ၊ उन्होने जनता का अभिवादन करते हुये अपने पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की ၊ इस दौरान उनके साथ बीजेपी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ၊ रोड़ शो के दौरान लम्बगांव बाजार में ट्रैफिक भी बाधित रहा ၊ महारानी ने लोगों से मोदी के नाम पर वोट मांगे और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की बात कही ၊  इस मौके पर महारानी के नेतृत्व में लम्बगांव महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोशन रांगड़ व उत्तरकाशी महाविद्यालय के पूर्व महासचिव जसवीर सिंह रावत ने भाजपा का दामन थामा ၊                       इस दौरान पत्रकार  द्वारा महारानी को प्रतापनगर के चांटीडोबरा पुल के बारे में पूछने पर उनका जवाब गोलमोल ही रहा ၊ जब पत्रकार ने इस बाबत क्षेत्र में महारानी के बिरोध के बारे में पूछा तो बीजेपी के जिलाध्यक्ष संजय नेगी भड़क उठे और ऐसे बे...

Video - स्वाभिमान मंच ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को दिया अपना समर्थन

चित्र
  प्रतापनगर  स्वाभिमान मंच ने प्रीतम सिंह को दिया अपना समर्थन    प्रतापनगर -    2017 की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से नाराज कुछ कांग्रेसियों ने उनके मुताबिक प्रताप नगर में टिकट न दिए जाने के कारण अलग से एक       स्वाभिमान मंच का गठन किया ।  जिसका सर्वसम्मति से मुरारी लाल खंडवाल को अध्यक्ष बनाया गया साथ ही 2017 में  मुरारी लाल खंडवाल को अपना प्रत्याशी भी घोषित  किया और चुनाव लड़वाया ।   स्वाभिमान मंच के सभी लोगों ने मुरारी लाल खंडवाल  के नेतृत्व में लगभग 40 से 50 लोगों के साथ प्रीतम सिंह से अकेले में गुफ्तगू की और 2019 के इस लोकसभा चुनाव में उनको समर्थन देने की बात की और उनके लिये काम करने का ही भरोसा दिया। साथ ही उन्होंने कांग्रेस से हटकर स्वाभिमान मंच का गठन क्यों किया इससे भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी को रूबरू कराया प्रीतम सिंह जी ने भी उनको आश्वासन दिया कि आप लोगों की हर संभव मदद की जाएगी व आप के साथ न्याय किया जाएगा व आपकी हर मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगा ၊     ...

राशिफल 31 मार्च 2019 जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

चित्र
मेष यह आपके लिए एक प्यारा दिन है दोस्तों के साथ घूमने का आनंद लें। समूहों और क्लबों के साथ शामिल हों। आप सहायक महसूस कर सकते हैं या एक दोस्त की देखभाल कर सकते हैं। वृषभ आप कम महत्वपूर्ण होना चाहते हैं और पर्दे के पीछे छिपते हैं। लेकिन दूसरे तरीके से, आप उच्च अर्थात हैं। और इसके बारे में आप कुछ नहीं कर सकते। मुख्य बात विरोधाभास के बारे में पता होना है। मिथुन स्वभाव से, आप एक जिज्ञासु व्यक्ति हैं और आप अपने आस-पास के जीवन के बारे में और भी उत्सुक हैं, यही वजह है कि आप पता लगाना चाहते हैं। छोटी यात्रा करें। बेहतर अभी तक, एक लंबी यात्रा ले लो नई जगहों का अन्वेषण करें, नए लोगों से बात करें और नई चीजें सीखें। कर्क वित्तीय मामले, विशेष रूप से विरासत और साझा धन जैसे दूसरों के धन के विषय में आपका ध्यान केंद्रित है। आप महत्वाकांक्षी हैं लेकिन आप भी दयालु हैं। आप घर में भी मनोरंजन के लिए उत्सुक हैं। बहुत काम करना है। सिंह दूसरों के साथ तालमेल बिठाएं जबकि चंद्रमा आपके संकेत के विपरीत है। इसका मतलब है कि आपको आधे से अधिक जाना होगा, जो कोई बड़ी बात नहीं है। कन्या आपको किसी और के ...

प्रतापनगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की हालत जर्जर

चित्र
                                                            भागीरथी जंगपांगी                                                                cmo टिहरी प्रतापनगर ( टिहरी) - टिहरी जिले की प्रताप नगर विधानसभा मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की हालत जर्जर है यहां पर डॉक्टर तो दूर एएनएम तक नही हैं जिस कारण प्रतापनगर के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ၊ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा तीन महीने पहले टिहरी डियम एवं टिहरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नाम पत्र भी लिखा था जिसमें शाम के वक्त स्वास्थ्य केन्द्र के इमरजेन्सी वार्ड में शराबियों के गाली गलौच करने के कारण एक पुरुष चिकित्सकतथा एएनएम सुपरवाइजर की आवश्यकता बताई गई थी परन्तु तीन महीने बीत...

राशिफल 30 मार्च 2019 जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

चित्र
मेष आपकी रुचियों में परिवर्तन होंगे और कार्य में नए विचार और सरलता आएगी। आप रहस्यमय और गहरे रहस्यों से आकर्षित होते हैं। रोमांटिक संबंध ठीक रहेंगे। वृषभ संपत्ति के मामले हल हो सकते हैं। आप संवेदनशील हैं और अपने प्रियजनों के बारे में भावनाएं रखते हैं लेकिन समय-समय पर इसे व्यक्त करना आवश्यक है। काम का बोझ कम रहेगा। मिथुन आप प्रगति का ग्राफ ऊपर की ओर ले जाएंगे अब आपको अपने वरिष्ठों से भी सराहना मिल सकती है। संपत्ति के मामलों पर जल्द से जल्द चर्चा करनी होगी। कार्डों पर यात्रा जारी है। कर्क आपको लगता है कि आपके विचार सही हैं और इसे जल्दी से लागू किया जाना है लेकिन वरिष्ठ आपके मूड को परेशान करने वाले हैं। काम और घर पर मामूली मतभेद हैं। सिंह आप अतिरिक्त मेहनत कर रहे होंगे और आप में से ज्यादातर लोग काम या व्यवसाय के सिलसिले में घर से दूर जाएंगे। नए व्यापारिक सौदे साइन करने की संभावना है। कन्या आप कार्यों को समय से पूरा करेंगे और वरिष्ठों द्वारा अतिरिक्त जिम्मेदारी आप पर डाली जा सकती है, लेकिन चिंता न करें क्योंकि यह आपकी प्रतिभा को दूसरों को दिखाने का एक मौका है। समाज में ...

जिलाधिकारी टिहरी सोनिका द्वारा शुरू की गई टेलीमेडिसन सेवा से हो रहा गरीब लोगों को फायदा

चित्र
नई टिहरी- आज दिनांक 29 मार्च 2019 को जगता देवी उम्र 55 वर्ष को सेंटर नाम-धोपरधार ,  टेलेमेडिसन धोपरधार से , कन्ट्रोल रूम टेलेमेडिसन डिस्ट्रिक्ट बौराड़ी  से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा देखा गया कि महिला मरीज को शरीर पे खून की कमी होने के कारण महिला को काफी दिक़्क़त हो रही थी  ၊ महिला की  आर्थिक स्थिति  बहुत ख़राब है और महिला घर मे अकेली रहेती है  जिसके बाद डॉ राखी गुसाई  के बताने में महिला को जिला अस्पताल जांच के लिए तुरंत बुलाया गया और आज महिला की फ्री सभी जाँच के बाद खून की कमी पाई गई। जिसमे महिला का ब्लड ग्रुप बी+ था, ओर महिला को इस ग्रुप की बहुत जरूरत है , हेलो डॉ 555 द्वारा महिला की पूरी मदद की जा रही है ၊ टिहरी जिलाधिकारी महोदय सोनिका जी के द्वारा जनपद में जनपद के ग्रामीणों की जनता के लिए खोली गई आधुनिक पहल 555,टेलीमेडिसन स्वास्थ्य सलाह सेवा लोगों के बहुत काम आ रही है ၊ ज्योति डोभाल uk live

ब्रेकिंग न्यूज - चमोली में सेना / आईटीबीपी की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

चित्र
ब्रेकिंग न्यूज चमोली- उतराखण्ड परिवहन निगम की बस आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई,जोशीमठ ढोगदीयांणाबैंड के पास हुई दुर्घटनाग्रस्त, बस में 12 लोग सवार थे जिनमें से पांच लोगों को चोटें आई हैं ၊ आईटीबीपी व स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू कर  घायलो को निकाला , जिन्हें आईटीबीपी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है ၊ बताया जा रहा है कि बस औली से हरिद्वार जा रही थी  ၊ सेना व आईटीबीपी के बताये जा रहे हैं सवार लोग ၊ घटना आज सुबह की है ၊ Team uk live camoli

31 मार्च से पहले कर लें यह काम नही तो पड़ेगा पछताना

चित्र
नई दिल्ली- अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नही करवाया है तो 31 मार्च से पहले पहले जरूर करवा लें क्योंकि 1 अप्रैल से RBI की नई गाइडलाइन शुरू होने जा रही है जिसके तहत यदि आपका पैन कार्ड आधार से लिंक नही होगा तो आपका पैन कार्ड रद्दी बन जायेगा और बैंक में आपको लेन-देन में दिक्कतें आयेंगी क्योंकि बैंक आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक ना होने की स्थिति में आपका लेन- देन , ट्रांजिक्शन पर रोक लगा देगा ၊ दूसरा यदि आपने अभी तक अपना इनकम टैक्स फाइल नही किया है तो वो भी 30 मार्च तक निपटा लें क्योंकि आपको 10000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ेगा यदि आप 500000 से नीचे आते है तब भी आपको 1000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ेगा ၊ तीसरा 1 अप्रैल से घर बनाना / खरीदना सस्ता हो जायेगा क्योंकि ब्याज दरों में 1 फीसदी की गिरावट इस अप्रैल से आ जायेगी जो कि नया घर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है ၊ वहीं पेट्रोल / डीजल के दामों में अप्रैल से बढ़ोतरी होने वाली है क्योंकि कच्चे तेल की कीमत बढ़ रही है इसको देखते हुये तेल कम्पनियों अप्रैल से पेट्रोल / डीजल के दाम बढ़ा देगी ၊ देखा जाये तो आम आदमी को...

राशिफल के 29 मार्च 2019 जानिए केसा रहेगा आपका दिन

चित्र
मेष राशि:- यह दिन आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। बौद्धिक काम या साहित्य लेखन जैसी प्रवृत्तियों को अनुकूल दिन है। आपके व्यवसाय में नई विचारधारा आपके कार्यों को नवीन स्वरूप देंगे। व्यवसाय के रीजन में प्रतिकूल मौसम आपके मन को बीमार करेंगे। वृष राशि:- यह दिन आपके लिए प्रतिकूल रहेगा। आप व्यक्तियों को निषेधात्मक कार्यों एवं नकारात्मक विचारों से दूर रहना होगा। अन्यथा समस्या में पड़ सकते हैं। झगड़े-विवाद से बचें, क्रोध एवं वाणी पर संयम रखें। भवन पारिवारिक वातावरण कलुषित रहेगा। मिथुन राशि:- दैनिक कार्यों से बाहर निकलकर आप घूमने-फिरने एवं मनोरंजन के पीछे वक्त बिताएंगे। स्वजनों तथा दोस्तों के साथ पिकनिक पर जा सकते हैं। सिनेमा, नाटक अथवा बाहर खाना करने जाने का प्रोग्राम आपको आनंदित करेंगे। कर्क राशि :- यह दिन आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। आपका यह दिन परोपकार एवं सद्भावनाओं में बीतेगा। सेवा-पुण्य का काम भी हो सकता है। मानसिक लुक से कार्यभार अधिक रहेगा, मगर दोस्तों का भरपूर सहयोग मिलेगा। इस कारण समस्त काम सफलता से कर सकेंगे। सिंह राशि:- आपके लिए यह दिन काफी शुभ है। हम आपको वाद-विवाद में अच्...

कन्हैया कुमार ने चंदे से जुटाये 28 लाख रुपये

चित्र
बेगूसराय (बिहार) - बिहार के बेगूसराय लोकसभा सीट पर इस बार जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार और बीजेपी के गिरिराज सिंह मैदान में हैं ၊ आरजेडी ने तनवीर हसन को उम्मीदवार बनाया ၊ कन्हैया ने चुनाव लड़ने के लिए क्राउड फंडिग का सहारा लेकर 28 घण्टे में करीब 28 लाख रुपये जुटा लिये हैं ၊ कन्हैया ने लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए 70 लाख का फंड जुटाने के लिए ऑनलाइन क्राउड फंडिंग का अभियान भी शुरु किया है इसके लिए उन्होंने वीडियो के जरिये लोगों से चन्दे के लिए एक रूपये देने की अपील की थी ၊ रिपोर्टस के मुताबिक इसके कुछ ही घण्टे बाद चन्दे में करीब 10 लाख रुपये जुट गये थे ၊ कैंपेन की वेवसाइट के अनुसार दो लोगों ने उन्हे 50 हजार रुपये चन्दा दिया था ၊ रविवार को कन्हैया की उम्मीदवारी की घोषणा हो गई तभी सीपीआई के नेताओं ने साफ कहा कि मुकाबला बीजेपी के गिरिराज सिंह के साथ है इसलिए आर्थिक सपोर्ट के साथ-साथ वोट मांगने का अभियान शुरू किया जायेगा ၊ ट्वीट करके साधा निशाना - कन्हैया कुमार ने अपने एक ट्वीट मे अपील की कि जैसे एक-एक बूंद से घड़ा भरता है , एक-एक ईंट से मकान बनता ...

28 मार्च 2019 का शुभ राशिफल

चित्र
मेष इस दिन की शुरूआत कुछ निराशा पूर्ण हो सकती है। मगर दिन का अंत संतुष्टीजनक ही होगा। आपके धैर्य एवं दृढता का आपके दाएं बाएं के व्यक्तियों पर सकारात्मक असर होगा एवं आपकी हर दिक्कत खुद ही समाधान हो जाएगी। वृषभ आपकी नम्रता एवं समझदारी आपके रिश्ते में आई खटास को दूर कर देंगे। आपके खोए हुए रिश्तो को रिफंड पाने के आपके कोशिश जरूर कामयाब होंगे जिससे ये रिश्ता फिर से मजबूत हो सकेगा। आपके प्रयासों से आपके बीच की गलतफहमियां दूर हो जाएंगी। मिथुन घर पर लड़ाई-झगड़े से दूर रहें तो अच्छा होगा। आपके भवन पर शांति बनी रहेगी मगर यदि तुमने अपने गुस्से पर काबू नहीं रखा तो परिवार की शांति भंग हो सकती है। सब को सम्मान दें ताकि बदले में आप व्यक्तियों को भी सम्मान मिले। यदि आपकी कार्यालय की समस्याएं भवन लाए जाने की आदत है तो भवन वालों की खुशी को अपनी ये आदत बदलने का प्रयास करें। कर्क आप व्यक्तियों को घर एवं कार्य में काफी बोझ सा महसूस होगा। अधिकांश लोग आपकी सलाह मांगेंगे। आप ईमानदारी से सबको सलाह दें एवं जो कार्य आप कर रहे हैं उसकी पूरी जिम्मेदारी लें। ये बुरा समय जल्दी ही बीत जाएगा एवं सब कुछ स...

भारत सैटेलाइट को तीन मिनट में नष्ट कर पहुंचा शक्तिशाली देश की फेहरिस्त में

चित्र
       Uk live नई दिल्ली- भारत आज अंतरिक्ष अभियान में एक कदम और आगे बढ़ गया है ၊ भारत ने मात्र तीन मिनट में 300 किलोमीटर दूर अंतरिक्ष में स्थित लाइव सैटेलाइट को मिसाइल से नष्ट कर दिया जिससे भारत भी मिसाइल के मामले में दुनिया में अपनी धाक जमा चुका है ၊ आपको बता दें अभी तक केवल तीन देश ही इस क्षेत्र में आगे हैं जिनमें हमारा पड़ोसी देश चीन की शामिल है ၊ चीन ने सन् 2010 में ऐसी मिसाइल विकसित कर परीक्षण कर दिया था ၊ भारत ने आज सैटेलाइट को तीन मिनट में नष्ट करके सबको चौंका दिया ၊ जिससे अब चीन हमारी ओर तिरछी आंख कर के नहीं देख पायेगा ၊ प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने वैज्ञानिकों को बधाई एवं शुभकामनायें भी दी ၊ आपको बता दें आने वाले समय में जंग का स्वरूप बदल जायेगा यानि कि अब जल , थल , वायु के साथ साथ अंतरिक्ष में भी जंग लड़ी जायेगी और जंग वही देश जीत पायेगा जिसके पास ऐसी शक्ति होगी क्योंकि अंतरिक्ष में एक देश दूसरे देश के सैटेलाइट को नुकसान पहुंचायेगा जिससे सारी रक्षा प्रणाली धरी की धरी रह जायेंगी ၊ भारत को अब तक चीन से इसीलिये खतरा था क्योंकि चीन ने यह प्रणाली का...

मुख्य विकास अधिकारी आशीष भट्गाई ने ली राजनैतिक दलों की बैठक

चित्र
      Uk Live नई टिहरी 27 मार्च 2019 - लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के चलते मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई द्वारा विकास भवन सभागार में जनपद के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता नियमों, व्यय अनुवीक्षण, सिंगल विन्डों सिस्टम, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति आदि के बारें में विस्तार से जानकारी दी गयी। आदर्श आचार संहिता नियमों की जानकारी देते हुए सीडीओ ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आगाह किया कि आदर्श आचार संहिता अवधि के दौरान कोई भी ऐसा कृत्य न किया जाय जिससे समाज में विद्वेष की भावना फैले। उन्होंने कहा कि शोसल मीडिया पर भी प्रशासन की पैनी नजर है इसलिए सोशल मीडिया पर भी विद्वेष की भावना फैलाने वाली प्रचार सामग्री न डाली जाय। उन्हांेने निर्देश दिये कि सार्वजनिक सम्पत्ति को पोस्टर आदि प्रचार सामग्री चस्पा कर गन्दा न कि जाय। व्यक्तिगत सम्पत्ति पर भी प्रचार सामग्री चस्पा करने से पूर्व सम्बन्धित स्वामी से अनुमति ली जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि झण्डे तथा...

राशिफल 27 मार्च : क्या लिखा है आपकी किस्मत में

चित्र
मेष - नौकरी पेशा व्यक्तियों को यह वक्त अनुकूल रहेगा, कुछ व्यक्तियों की आर्थिक स्थिति पूर्व के मैच मजबूत रहेगी। घरेलू तनाव कम होंगे, मन शांत रहेगा। वृष -  परिवारिक भौतिक भौतिक सुख ों को यह वक्त श्रेष्ठ साबित होगा। प्राईवेट नौकरी वालों को इस वक्त सतर्क रहने की आवश्यकता है। आज स्वयं के स्वास्थ्य पर विशेष सावधानी बरतें। मिथुन - किसी दोस्त के सहयोग से नई योजनायें बनेगी। जिनमें सफलता हासिल होगी। दूसरे जगह में राहु निवास करने की वजह से आपकी कटु वाणी से प्रियजन खिन्न हो सकते है। कर्क - कुछ व्यक्तियों को घर-मकान व वाहन आदि की सम्भावना बन रही है। स्वास्थ्य को लेकर विशेष सावधानी रखें। परिवार में मांगलिक काम होगें, खोई हुयी प्रतिष्ठा रिफंड मिलने की सम्भावना। सिंह - परिवार में पिता अथवा बुजुर्ग के स्वास्थ्य में मुसीबतों में अनुकूलता आयेगी जिसको कारण मन खुश हो सकता है। जीवन में प्यार के महत्व के मनोभाव आयेंगे। दबाव में कार्य ना करें। कन्या - कुछ सम्बन्धों में दरार पड़ने की सम्भावना है अतः किसी पर टिका-टिप्पणी न करें । रूके हुए कार्यों में प्रगति होगी । आर्थिक योजनाओं ...

पहाड़ी ब्यंजन बनाकर कर रहे स्वरोजगार

चित्र
नई टिहरी- पहाड़ी व्यंजनो को बनाकर कर रहे स्वरोजगार नई टिहरी नगर पालिका के अन्तर्गत शहरी विकास योजना के तहत स्वयं सहायता समूह अरसा , रोटाना, अचार , आदि पहाड़ी व्यंजन बनाकर लोगों को पहाड़ी सभ्यता से रूबरू तो करवाही रहा है साथ ही स्वरोजगार अपनाकर अपना घर भी चला रहे हैं ၊ हम बात कर रहे हैं टिहरी की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की जिन्होंने नगरपालिका से ट्रेनिंग लेकर स्वरोजगार को अपनाया और  आज अपना ब्यवसाय कर रही हैं ၊ नगरपालिका के प्रोजेक्ट मैनेजर अरविन्द जोशी ने बताया कि हमारे द्वारा शहर भर में 30-35 स्वयं सहायता समूह बनाये गये हैं जिनमे एक समूह में 7-8 महिलायें जुड़ी हुई हैं जो अपना स्वरोजगार कर रही हैं और आत्मनिर्भर बन रही हैं ၊ वहीं स्वयं सहायता समूह की महिला कार्यकत्री शैला बेलवाल ने बताया कि हमने नगरपालिका के द्वारा आजीविका मिशन के तहत दो लाख रुपये का सब्सिडी लोन ले रखा है जिससे हम पहाड़ी व्यंजनो का कारोबार कर रहे हैं कहा कि हम रोटाना , अरसा आदि चूल्हे पर बनाते हैं जिसमें गैस का उपयोग नही किया जाता है उससे हमें इनकम भी हो जाती है और गैस का खर्च भी बच जाता है ၊ कहा कि ...

जिले के समस्त शस्त्र लाइसेंसधारी शीघ्र जमा करें अपने शस्त्र

चित्र
चमोली- लोक सभा चुनाव को शांतिपूर्ण सपंन्न कराने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिले के सभी शस्त्र लाइसेन्सधारियों को शीघ्र अपने शस्त्र जमा कराने के निर्देश दिये है। कहा कि जो भी शस्त्रधारक अपने शस्त्र जमा नही करेगा, उनके लाइसेंन्स निरस्त करने की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जिले के सभी लाइसेंन्सधारियों के शस्त्र शीघ्र जमा कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि जो शस्त्रधारी अपने शस्त्र जमा नही करता है, तो उसके लाइसेन्स निरस्त की कार्यवाही की जाय। उन्होंने जिले में सदिग्ध लोग, जो निर्वाचन में बाधा डाल सकते है, को भी चिन्हित कर सीआरपीसी की धारा-107 तथा धारा-116 के तहत कार्यवाही करते हुए पांबद करने के निर्देश दिये। इस दौरान बताया गया कि जिले के 2426 लाइसेंसधारियों में से अभी तक 1881 लाइसेंसधारियों ने अपने शस्त्र जमा किये है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा बलों, होमगार्ड, पी...

प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने को तैनात किये गये माइक्रो आब्जर्वर

चित्र
चमोली- लोक सभा चुनाव के दौरान जिले के सभी वनरेवल एवं क्रिटिकल बूथों पर मतदान के दिन प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए है, जो निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक के निर्देशन में कार्य करेंगे तथा मतदान केन्द्र की सभी गतिविधयों के बारे में जानकारी देंगे। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के मंगलवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण प्रभारी ने सभी माइक्रो आब्र्जवर को उनके कार्यो एवं दायित्वों के बारे में प्रशिक्षण दिया। जिले में 7 वनरेवल एवं 32 क्रिटिकल बूथ चिन्हित किये गये है। सभी वनरेवल व क्रिटिकल बूथ पर रिजर्व सहित 70 माइक्रो आब्र्जवरों को प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि पारदर्शी चुनाव कराने में माइक्रो आॅब्र्जवर की अहम भूमिका है। उन्होंने सभी माइक्रो आॅब्जर्वर को पूरी जिम्मेदारी के साथ आयोग के मार्ग निर्देशन पुस्तिका के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिये। कहा कि मतदान के दिन मतदेय स्थल पर प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखते हुए समय समय पर इसकी सूचना आयोग के प्रेक्षक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्...

राशिफल 26 मार्च 2019 जानिऐ केसा रहेगा आपका दिन

चित्र
मेष आप आराम करें क्योंकि आप कुछ मुसीबतों के कारण परेशान हो सकते हैं। आपकी समस्त समस्याएं जल्दी ही खत्म हो जाएंगी ज्यादा टेंशन ना करें। स्वयं के गुस्से को काबू में रखें एवं ऐसा निर्णय लें जो आप दोनो के हित में हो। आप स्वयं के परिवार जनों और मित्रों के साथ वक्त व्यतीत करें एवं फिर देखें कि आपकी परेशानियां किस प्रकार से छूमंतर हो जाती हैं। वृषभ आखिरकार अब आपके विचारों में स्पष्टता आएगी एवं कुछ गंभीर मुद्दों पर आप स्पष्टता से सोच पाएंगे। हर दिक्कत का हल अब आप व्यक्तियों को साफ दिखने लगेगा। इसी स्पष्टता से आप व्यक्तियों को सफलता भी मिल सकती है। मिथुन मुश्किल में हार ना मानें, फिर से कोशिश करें। हम आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मगर आपके आत्म विश्वास एवं सकारात्मकता से आप व्यक्तियों को जीत ही मिलेगी। जीवन को लेकर सकारात्मक सोच रखना इस वक्त आपके लिए काफी जरूरी है। आप अवशय ही स्वयं की दृढ़ चाह व बुद्धिमत्ता से समस्त परेशानियों पर जीत पा लेंगे। कर्क अध्यात्म की ओर रुचि की वजह से आपका मन किसी तीर्थ यात्रा पर जाने को करेगा। स्वयं की तैयारियां स्टार्ट कर दें। ये यात्रा...

मतदान मे सबकी भागीदारी हो सुनिश्चित

चित्र
चमोली - मतदान में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप के तहत जूनियर हाईस्कूल व जनता इण्टर काॅलेज सलूड-डुॅग्रा में सोमवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान चुनाव पाठशाला, रन फाॅर वोट, मेहन्दी प्रतियोगिता एवं जनजागरूकता रैली निकालकर मतदान की शपथ ली गई। कार्यक्रम के दौरान आदर्श आचार संहिता की जानकारी भी दी गई। बताया कि आचार संहित के उलंघन पाये जाने पर कोई भी व्यक्ति चुनाव आयोग के मोबाईल एप सीविजिल पर तत्काल इसकी सूचना दे सकते है। उप जिलाधिकारी जोशीमठ बैभव गुप्ता ने मजबूत लोकतंत्र के लिए हर मतदाता के वोट को जरूरी बताते हुए सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी विवेक पंवार, दशोली ब्लाक समन्वयक जीतेन्द्र सिंह नेगी एवं प्रधानाचार्य ने मतदान को लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण अधिकार बताते हुए एक-एक वोट के महत्व को समझाया। कहा कि हमें अपने अधिकारों का सम्मान करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करना चाहिए। इस दौरान स्थानीय बीएलओ, शिक्षक, आशा व आंगनबाडी कार्यकत्री, छात्र-छात्राऐं तथा भारी संख्या में स्थानीय जनता मौज...

जिला योजना के अन्तर्गत अवमुक्त धनराशि को शत प्रतिशत ब्यय करना सुनिश्चित करें अधिकारी

चित्र
चमोली- जिला योजना के अन्तर्गत अवमुक्त धनराशि को गुणवत्ता के साथ शतप्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिला योजना के अन्तर्गत अवमुक्त धनराशि को अभी तक व्यय न करने वाले सभी विभागीय अधिकारियों को दिये। जिला योजना के तहत पूर्व में प्रस्तावित विकास कार्यो पर कतिपय विभागों द्वारा अभी तक अवमुक्त धनराशि खर्च न करने पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए अंतिम समय में कार्य करने की परम्परा को बदले। कहा कि 30 मार्च तक जो भी विभाग जिला योजना की धनराशि पूरी तरह से खर्च नही कर पायेगा, उन विभागों को अगली जिला योजना से धनराशि की कटौती की जायेगी। वित्तीय वर्ष 2018-19 में जिला योजना के अन्तर्गत अनुमोदित 4085.00 लाख धनराशि के सापेक्ष 3540.67 लाख की धनराशि विभागों ने व्यय कर दी है। जिला योजना में लोनिवि ने सबसे कम व्यय किया है। लोनिवि को 568.51 लाख धनराशि में से 69.09 प्रतिशत ही अभी तक व्यय किया है। पेयजल निगम ने 275.06 लाख धनराशि के सापेक्ष 80.70 प्रतिशत, खादी एवं ग्रामोद्योग ने 17.40 लाख के ...

राशिफल : 25 मार्च 2019 जानिऐ कैसा रहेगा आपका दिन

चित्र
मेष कुछ नया शुरू करने के लिए एक अच्छा दिन है। मंगेतर के साथ अच्छा समय बीतेगा। आप अंत में तय कर सकते हैं कि चीजों को स्लाइड करना है जहां आप परिणामों से खुश नहीं हैं, आपके नियंत्रण से बाहर है का चयन करें। वृषभ अपने किसी सहकर्मी के साथ किसी भी प्रकार की अनबन होने दें, जो आपको नए सिरे से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे। आपका अंतर्ज्ञान एक मांसपेशी की तरह है, जितना अधिक आप इसका उपयोग करते हैं, उतना ही मजबूत होता है। मिथुन ऐसी गतिविधियाँ जिनमें खरीदारी करना या दूसरों का मनोरंजन करना शामिल है, आपको पुनर्जीवित करता है और उन लोगों में जागरूकता लाता है, जिन्हें आप अपनी क्षमता को देखते हैं। सिंह एक ऐसा क्षेत्र जहां आप अलग-थलग महसूस करते थे, एक ऐसे रास्ते से भर जाएगा जो एक अप्रत्याशित आश्चर्य के रूप में आता है। कर्क दूसरों की परवाह करना और जो कुछ बचा है उसे सुनना स्वाभाविक रूप से आपके लिए आता है। आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ साझेदारी करने में सक्षम हैं जिसे आप प्यार करते हैं और अपनी ऊर्जा लाते हैं। कन्या धीमी गति और दूसरों के साथ बिताए समय का स्वाद अच्छी यादें लेकर आता है। यह एक मजे...

चमोली में पीठासीन अधिकारीयों ने लिया प्रशिक्षण

चित्र
चमोली- लोक सभा चुनाव की तैयारियों के मध्येनजर रविवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर तथा राइका गोपेश्वर में दो पालियों में पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को मतदान संबधी प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी हसांदत्त पांडे व उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएस बर्निया ने सभी केन्द्रों का निरीक्षण कर वहाॅ चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया। जिले में लोक सभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए रिजर्व सहित 1650 पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारियों की तैनाती की गई है, जिनको मास्टर ट्रेनरों ने मतदान की ट्रेनिंग दी। इस दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी कार्मिकों को निर्वाचन ड्यूटी सर्टीफिकेट से प्रारूप 12क व प्रारूप-12 भरकर अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ भी दिलायी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, जिसको व्यवस्थित, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्वक संपादित करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी कार्मिकों/पीठा...

नई टिहरी के नगरपालिका सभागार में आज टिहरी डियम / निर्वाचन अधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में पीठासीन अधिकारीयों को एक दिवसीय लोकसभा चुनाव प्रशिक्षण दिया गया

चित्र
नई टिहरी 24 मार्च 2019 - लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के सफल सम्पादन के लिए जनपद में नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम को बौराड़ी स्थित नगर पालिका हाॅल में एक दिवसीय प्रथम प्रशिक्षण जिलाधिकारी /निर्वाचन अधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में मास्टर टेªनरों के द्वारा दिया गया। बता दें कि जनपद में नियुक्त कुल 2574 पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम को तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके तहत प्रथम चरण में कार्मिक कोड 01 से कार्मिक कोड 858 तक के पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय चरण में कार्मिक कोड 859 से कार्मिक कोड 1716 तक के पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम को 26 मार्च को तथा तृतीय चरण में कार्मिक कोड 1717 से कार्मिक कोड 2574 तक के पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम को 27 मार्च को प्रथम प्रशिक्षण दिया जायेगा।      इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम से कहा कि निष्पक्ष निर्वाचन की सफलता आपके हाथ में है इसलिए दायित्वों का निर्वह्न सतर्कता पूर्वक किया जाय। उन्होने कहा कि जनपद में मतदान में वीव...

राशिफल: 24 मार्च 2019 जानिऐ कैसा रहेगा आपका दिन

चित्र
दैनिक राशिफल: 24 मार्च 2019 मेष अब लंबी दूरी के लक्ष्यों को परिभाषित करने का समय है। इस बारे में सोचें कि आप अपने और अपनी दुनिया के बारे में क्या बदलना चाहते हैं और उन बदलावों को वास्तविकता बनाने के लिए आपको क्या करना है। आप लंबे समय तक एक निरंतर प्रयास बनाए रखने में सक्षम होंगे। वृषभ आपके भीतर शक्तिशाली ऊर्जा है। आप इसे महसूस कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आपके पास अपने दैनिक जीवन और पर्यावरण में और अधिक प्रभाव को लुभाने का मौका है। मिथुन यदि आप किसी और की मदद करने के लिए अपने धन या संपत्ति का उपयोग कर सकते हैं तो ऐसा करने का यह सही समय है क्योंकि आपके पुरस्कार आपके पास वापस आ जाएंगे। कर्क छिपी हुई ऊर्जा से सावधान रहें, जो नकारात्मक हो सकता है, उदाहरण के लिए, कोई ऐसा व्यक्ति जिसके दिल में आपके सबसे अच्छे हित नहीं हैं। इस तरह की नकारात्मक ऊर्जा को अब सशक्त किया जा सकता है, जिससे आपके लिए इसे रखना और बचना आसान हो जाता है। सिंह महत्वाकांक्षा जगी है आपके पास बड़े विचार हैं और आप उन्हें प्राप्त करने का इरादा रखते हैं। काम करने के लिए सबसे अच्छा विचार ऐसे विचार होंगे जो दूसरो...

चमोली में चुनाव निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने को दिया गया राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में प्रशिक्षण

चित्र
चमोली - लोक सभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने हेतु नियुक्त सभी जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेटों को राइका गोपेश्वर में पहला प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी हंसादत्त पांडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएस बर्निया की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनरों ने सभी जोनल मजिस्ट्रेट व सैक्टर मजिस्ट्रेट को निर्वाचन प्रक्रिया की पाॅवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से पूरी जानकारी दी। लोक सभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए जिले में 16 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 98 सैक्टर मजिस्ट्रेट  तैनात किये गये है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट ईवीएम व वीवीपैट की कार्यप्रणाली के बारे में अच्छी तरह से जान लें, ताकि मतदान के दिन कार्य करने में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि बूथों पर 25 मार्च तक मूलभूत व्यवस्थाओं सुनिश्चित करने के लिए संबधित विभागों को पूर्व में निर्देशित किया गया है। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेटों को 26 से 28 मार्च तक अपने क्षेत्र के बूथों पर पुनः मूलभूत व्यवस्थाओं क...

टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने कहा दोगले चरित्र के लोगों के लिए पार्टी में कोई जगह नही है

चित्र
टिहरी- लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं ने भी कमर कस ली है जहां टिहरी सीट पर लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी से सिटिंग सांसद महारानी राज्य लक्ष्मी शाह मैदान मे हैं तो वहीं कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह मैदान में होंगे ၊ इसी चुनाव के मद्देनजर आज टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने प्रेस कान्फ्रेस आयोजित की जिसमें उन्होने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद अदा करते हुये कहा कि महारानी को दोबारा टिकट देकर शीर्ष नेतृत्व ने अच्छा कार्य किया है और कार्यकर्ता महारानी को जिताने के लिए जी जान से संकल्पित हैं ၊ उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड की वर्तमान सरकार ने टिहरी बांध विस्थापितों का सत्ताईस करोड़ का पानी एवं सीवर का बिल माल करके टिहरी विस्थापितों को राहत देने का जो कार्य किया है उसके लिए मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद करता हूं ၊ टिहरी विधायक ने कहा कि टिहरी सीट से पूर्व विधायक एवं मंत्री तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने अपने शासनकाल में जनता को गुमराह करने का कार्य किया उनको द्दलने का कार्य किया परन्तु हमारी सरकार ने वास्तव में पानी , सीवर के बिल माफ किये हैं ၊ कहा कि वर्ष 2014 मे हमने 23000 वोट से लीड की थी परन्...

राशिफल शनिवार 23 मार्च 2019 : कैसा रहेगा आपका दिन

चित्र
शनिवार 23 मार्च 2019 : कैसा रहेगा आपका दिन मेष राशि बेरोजगारी दूर करने के कोशिश सफल रहेंगे। स्थायी संपत्ति के के काम बड़ा लाभ दे सकते हैं। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। काम के दस्तावेज गौर से पढ़ें। रुके काम बनेंगे। जॉब में अधिकार बढ़ सकते हैं। पार्टनरों का सहयोग हासिल होगा। शारीरिक दुःख की सम्भावना है। वाद विवाद से बचें। वृषभ राशि बौद्धिक काम सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का प्रोग्राम बन सकता है। संगीत में रुचि रहेगी। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। जॉब में नए काम कर पाएंगे। लाभ के मौका हाथ आएंगे। भवन पारिवारिक जीवन भौतिक भौतिक सुख मय व्यतीत होगा। प्रमाद न करें। मिथुन राशि नकारात्मकता रहेगी। बेबात चिड़चिड़ापन रहेगा। भावना में न बहें। दौड़धूप अधिक होगी। दु:खद समाचार मिल सकता है। पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है। ईर्ष्यालु लोगों से दूर रहें। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी। कर्क राशि दोस्तों तथा रिश्तेदारों की मदद कर पाएंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य अच्‍छा रहेगा। उत्साह व प्रसन्नता से काम कर पाएंगे। जॉब में अधिकार बढ़ सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय ...

चमोली जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान के लिए दूर-दराज के लोगों को जागरूक करने के दिये निर्देश

चित्र
चमोली = मतदान में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों को दूर दराज गांव क्षेत्रों में भी जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर खासतौर पर ऐसे सभी मतदेय स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहा है, जहाॅ पिछले चुनावों में कम मतदान हुआ। स्वीप कार्यक्रम के जिला समन्वय डा0 एमएस सजवाण के नेतृत्व में राइका घिंघराण में जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिला एवं युवक मंगल दल, अभिभावक संघ एवं स्थानीय लोगों को नैतिक मतदान की जानकारी दी गई तथा लोक सभा चुनाव में बिना किसी प्रलोभन के निर्भीक होकर मतदान की शपथ ली गई। जिला समन्वयक डा0 सजवाण ने लोगों को जाति, धर्म, क्षेत्रवाद से हटकर बिना किसी प्रलोभन केे स्वेच्छा से मतदान करने तथा अपने परिवार एवं आस पडोस के लोगों को भी मतदान के लिए जागरूकत करने को कहा। उन्होंने लोगों को आगामी 11 अप्रैल को अपने मतदान केन्द्र में जाकर अवश्य वोट करने की अपील की। कहा कि मतदाता सूची में अपना नाम होने या न होने के लिए निर्वाचन के टोल फ्री नम्बर 1950 पर काॅल करके कोई भी जानकारी ली जा सकती है।...

राष्ट्रीय संत गोपालमणि महाराज ने आज देहरादून में किया नामांकन , आखिर क्यों जरूरत पड़ गई एक संत को चुनावी मैदान में उतरने की जानिये पूरी कहानी

चित्र
  देहरादून - तो आखिरकार टिहरी सीट से राष्ट्रीय संत गोपालमणि महाराज ने आज नामांकन करा ही लिया ၊ अगर बात करें गोपालमणि महाराज की तो उनका दूर-दूर तक राजनीति से कोई नाता नही रहा है ना ही उनकी बैकग्राउण्ड पृष्ठभूमि ही राजनीतिक है और ना ही पारिवारिक तो आखिर उनको राष्ट्रीय संत से राजनीति मे क्यों आना पड़ा तो हम आपको याद दिलाते हैं उस वाकये कि जो गोपालमणि महाराज ने कहे थे ၊ उन्होने स्वयं कहा था कि जब सरकार के कानों में जूं नही रेंग रही है तो अपनी बात संसद तक पहुंचाने के लिए मुझे स्वयं चुनाव लड़ना पड़ रहा है ၊ गोपालमणि महाराज काफी समय से गौकथा करते आ रहें हैं और उनके लगभग सभी जगहों पर लाखों में शिष्य भी हैं ၊ क्योंकि गोपालमणि महाराज गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए प्रयत्नशील रहे हैं और उनका कहना है कि जब गाय बचेगी तभी हिन्दुत्व बचेगा क्योंकि पुराणों में भी गौ माता को देवी -देवताओं का प्रतीक माना गया है ၊ अब आप कहेंगे कि इसमें चुनाव लड़ने की बात कहां से आ गई तो गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा मोदी सरकार द्वारा न दिलाये जाने से नाराज संत गोपालमणि को चुनाव लड़न...

भाजपा ने पांचो सीटों पर किये प्रत्याशी फाइनल , चार सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ सकता है

चित्र
ब्‍यूरो रिपोर्ट - जहां भाजपा ने उत्तराखण्ड की पांचो सीटों पर अपने प्रत्याशी फायनल कर दिये हैं वहीं कांग्रेस ने अभी अपने पत्ते नही खोले हैं ၊ भाजपा ने केवल हरिद्वार सीट को छोड़कर बाकी सीटों पर कमजोर प्रत्याशी ही उतारे हैं अगर बात की जाये टिहरी सीट की तो टिहरी सीट से सिटिंग सांसद महारानी पर ही भाजपा ने विश्वास जताया है जबकि ये बात भाजपा को भी पता है कि महारानी ने इन बीते पांच सालो में एक भी विकास कार्य नही करवाया और सांसद निधि लैप्स करवा दी वो अलग ၊ टिहरी का दुर्भाग्य ही कहेंगे कि यहां पर ऐसे लोग सांसद बना दिये जाते हैं जिन्हे टिहरी के विकास से कोई मतलब नही है महारानी का टिहरी लोकसभा से वैसे भी विरोध ही हो रहा है तो ऐसे में कांग्रेस के पास मौका है अगर कांग्रेस ने यहां से मजबूत चेहरा उठाया ၊ वहीं टिहरी से गोपालमणि महाराज ने भी निर्दलीय ताल ठोक दी है तो ये कहना गलत नही होगा कि टिहरी सीट से इस बार महारानी को लोगों ने नकार दिया है ऐसे में गोपालमणि महाराज पर भी लोग भरोसा जता सकते हैं ၊ वहीं कांग्रेस अगर प्रीतम सिंह का टिकट फाइनल करती है तो मुकाबला कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी गोपालमणि...