जब लम्बगांव में पत्रकार पर भड़क उठे बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय नेगी
जब पत्रकार पर भड़क उठे बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय नेगी प्रतापनगर (लम्बगांव) - प्रतापनगर विधानसभा के लम्बगांव क्षेत्र में आज टिहरी लोकसभा की बीजेपी प्रत्याशी महारानी राज्यलक्ष्मी शाह ने रोड़ शो निकाला ၊ उन्होने जनता का अभिवादन करते हुये अपने पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की ၊ इस दौरान उनके साथ बीजेपी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ၊ रोड़ शो के दौरान लम्बगांव बाजार में ट्रैफिक भी बाधित रहा ၊ महारानी ने लोगों से मोदी के नाम पर वोट मांगे और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की बात कही ၊ इस मौके पर महारानी के नेतृत्व में लम्बगांव महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोशन रांगड़ व उत्तरकाशी महाविद्यालय के पूर्व महासचिव जसवीर सिंह रावत ने भाजपा का दामन थामा ၊ इस दौरान पत्रकार द्वारा महारानी को प्रतापनगर के चांटीडोबरा पुल के बारे में पूछने पर उनका जवाब गोलमोल ही रहा ၊ जब पत्रकार ने इस बाबत क्षेत्र में महारानी के बिरोध के बारे में पूछा तो बीजेपी के जिलाध्यक्ष संजय नेगी भड़क उठे और ऐसे बे...