संदेश

सितंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में पूर्ण रूप से एक्टिव रहते हैं थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट

चित्र
राजेश पसरीचा   पूर्व में गृह मंत्री पदक से नवाजे गए  साथ ही उत्कृष्ट सेवाओं में भी सम्मानित किए जाने वाले थानाध्यक्ष ने राज्य की पुलिस का नाम किया रोशन उत्तराखण्ड राज्य के जनपद उधम सिंह नगर के थाना पुलभट्टा के थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट जो कि अपराध को नियंत्रण में रखने में अपनी बेहतर भूमिका निभा रहे हैं  पुलभट्टा क्षेत्र जो कि उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे होने के कारण यहां आए दिन उत्तर प्रदेश के अपराधी किस्म के लोग उत्तराखण्ड में आकर बड़ी वारदात कर पुलिस से बचने में कामयाब हो जाते हैं लेकिन जबसे थाना पुलभट्टा  में कमलेश भट्ट को थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है तभी से इनके द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई  तेज तर्रार  थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट की नजर से कोई अपराधी नहीं बचा अपनी पूर्ण जिम्मेदारी एवं ईमानदारी का परिचय देते हुए अब तक कई बड़े अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है थानाध्यक्ष पुलभट्टा क्षेत्र में  काफी हद तक कानून व्यवस्था में सुधार दिख रहा है  थानाध्यक्ष की विशेष ख़ासीयत है कि कहीं  भी किसी तरह के अपराध की जान...

जिला पंचायत टिहरी बैठक में छाया रहे मुद्दे

चित्र
Team uklive नई टिहरीः जिला पंचायत सभागार बौराड़ी नई टिहरी में  अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल सोना सजवाण की अध्यक्षता में जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल की सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम दो मिनट का मौन धारण कर अंकिता भण्डारी को श्रद्धांजलि दी गई।  अध्यक्ष जिला पंचायत  सजवाण ने कहा कि विकास कार्यों से संबंधित जो भी प्रकरण सदन में आते हैं, उनका निस्तारण 15 दिवस के अन्दर हो जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि  अगली बैठक में सभी अधिकारी गत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्राप्त बजट आंवटन, व्यय एवं लाभान्वितों का ब्लॉक वाइज विवरण साथ लेकर आयें तथा बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें। बाल विकास विभाग को ग्राम पंचायत धनोल्टी के सैंदुल में मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र हेतु सर्वें कर एक सप्ताह में रिपोर्ट सदन को तथा संबंधित जिला पंचायत सदस्य को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि सदन के माध्यम से उच्च स्तरीय जो भी प्रस्ताव प्राप्त होंगे, उन्हंे अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिया जायेग...

पश्चाताप रैली निकाले भाजपा, आरएसएस : शांति प्रसाद भट्ट

चित्र
  Team uklive टिहरी : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त डेलीगेट शान्ति प्रसाद भट्ट ने अंकिता भण्डारी की निर्मम हत्या पर भाजपा के केंडिल मार्च पर आक्रोश व्यक्त करते हुआ कहा कि भाजपा नेताओं को कैंडिल मार्च नहीं बल्कि पश्वताप मार्च निकालना चाहिए "उनके अभियुक्त नेता पुत्र  पर जिस तरह से पहाड़ की  बेटी की निर्मम हत्या का संघीन आरोप लगा है, वह पूरे देश को शर्मशार कर गया  ।   भाजपा नेता पुत्र के इस जघन्य कृत्य से उत्तराखंड की बहन बेटिया अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है, पूरे घटनाक्रम पर जिस प्रकार भाजपा सरकार ने हीला हवाली की है, वह जग जाहिर है, जिस प्रकार भाजपा विधायक रात में डोजर लेकर पहुंची और साक्ष्य समाप्त हुए, चार दिनों तक FIR ही दर्ज नहीं हुई।   भट्ट ने कहा कि  राजस्व पुलिस ने जिस प्रकार अंकिता के मामले मै घोर लापरवाही की, यह सभी तथ्य सरकार पर अपने नेता पुत्र को बचाने का प्रयास था ।    इस जघन्य घटना ने सभ्य समाज को झकझोर दिया , इस घटना से पता लगा कि विधि का शासन (Rule of law) और जंगलराज में फर्क क्या होता है। घटना के बाद भी भाजप...

बिभिन्न समस्याओ को लेकर वोट यूनियन मिला एसीओ टाडा से

चित्र
Team uklive   टिहरी : शुक्रवार को गंगा भागीरथी वोट यूनियन कोटी के लोग वोट यूनियन के संरक्षक कुलदीप पंवार, अध्यक्ष नरेंद्र रावत के नेतृत्व में   एसीओ  टाडा को मिले.      यूनियन ने बताया कि पिछले चार  महीनों से चोरी हो रही है, चौकीदार, सोलर लाइट नही है, कैमरे नही है.  जिस कारण चोरीया ही रही हैं औऱ कोई भी सुबिधा भी हमे नही मिल पा रही हैं.  कुलदीप ने कहा अगर एक हप्ते में उपरोक्त मांगो पर कार्यवाही नही होती तो सभी वोट स्वामी 15 रुपया सवारी सरकार को देना बंद कर देंगे, एसीओ टाडा अतुल भंडारी ने दो  दिन में सभी कामों को करने का भरोसा दिया साथ ही खराब चीजों को दुरुस्त करने की बात कहीं.   इस मौके पर  कुलदीप सिंह पंवार, नरेंद्र रावत, लखवीर चौहान, गबर पंवार, जितेंद्र नेगी, सिसपाल पाल कठैत, कवल अरोड़ा, दिनेश पंवार, बालम पंवार, सचिन आदि लोग उपस्थित रहे. 

उत्तराखंड विधानसभा में फिर से बैकडोर भर्ती के नाम पर सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट वायरल. विधान सभा अध्यक्ष पर उठ रहे सवाल

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी    उत्तराखंड विधान सभा में फिर से बेगडोर भर्ती के नाम पर सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट वायरल. विधान सभा अध्यक्ष पर उठ रहे सवाल ? उत्तराखंड विधान सभा के नाम पर सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट वायरल होती दिख रही है. जिसमे उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष ऋतू  खंडूड़ी के द्वारा विधान सभा में बेकडोर भर्ती करवाई है. जिनको भर्ती करवाया गया है वो उत्तराखंड प्रदेश के नहीं है. जिनके नामों की लिस्ट एक बार फिर से सोशल मीडिया पर चल रहा है.  प्रश्न अब ये उठ  रहा है. की किस प्रकार से विधान सभा अध्यक्ष बनने के बाद रितु खंडूड़ी द्वारा उत्तराखंड से बाहर के व्यक्तियों को विधान सभा में नियुक्त किया गया.  दूसरा प्रश्न सोशल मीडिया में अब यह उठ रहा है. जंहा उत्तराखंड में पहले से कई युवा बेरोजगार है. क्या उन्हें ये पद नहीं दिया जा सकता था. सोशल मीडिया में चल रहे इस पोस्ट कि पुष्टि uk live उत्तराखंड नहीं करता है. अगर ऐसी भर्ती हुई है तो इस पर सरकार को  विचार करना चाहिए .बाहरी प्रदेशो से क्यों किये जा रहे बेगडोर भर्ती ?

17 अगस्त से 02 अक्टूबर तक चलाया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर स्वास्थ्य शिविर

चित्र
Team uklive टिहरी :  भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 17 अगस्त से लेकर 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज जनपद टिहरी के विभिन् स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाए गए जिसमें लगभग 170 से अधिक लोगों का परीक्षण किया गया स्वास्थ्य परीक्षण में ब्लड शुगर यूरिक एसिड डायबिटीज आदि का कई लोगों का परीक्षण निशुल्क किया गया जिला मुख्यालय नई टिहरी में भाजपा के जिला  जिला  संयोजक एवं उपाध्यक्ष सोहन लाल खंडेलवाल के नेतृत्व में निशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर लगाया गया जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी जिला उपाध्यक्ष राम थपलियाल जिला मीडिया प्रभारी डॉ प्रमोद उनियाल दिनेश भट्ट अबरार अहमद असगर अली आदि उपस्थित रहे जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने बताया कि सेवा का पकवाड़ा पूरे उत्साह और इमानदारी के साथ चला जा रहा है जिसके अंतर्गत आज जिला मुख्यालय में भी प्रशिक्षण शिविर चलाया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग कर स्वास्थ संबंधी लाभ उठाया उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के शुभ अवसर पर आयोजित इस पखव...

अपनी पूर्ण जिम्मेदारी एवं ईमानदारी के साथ पुलिस सेवाएं प्रदान कर रहे हैं उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट

चित्र
राजेश पसरीचा  उत्तराखण्ड राज्य के जनपद उधम सिंह नगर के नानकमत्ता थाने में तैनात उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट जो कि अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ नानकमत्ता क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट द्वारा अब तक के कार्यकाल में कई नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है जानकारी में बताया कि उनके द्वारा नानकमत्ता क्षेत्र में समय समय पर वाहनों की चैकिंग अभियान चलाकर अब तक चोरी की कई मोटरसाइकिल  भी बरामद की गई है इसी के साथ भारी मात्रा में स्मैक चरस आदि मादक पदार्थों के साथ कई अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कामयाबी हासिल की है कई बार तो ऐसे अपराधियों को पकड़ा गया है जिनके पास से हथियार तक बरामद किए गए हैं लेकिन जांबाज़ उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट अपनी जान की परवाह किए बिना ऐसे अपराधियों को पकड़ने में नहीं चूकते  जिससे उन्होने अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है उन्होंने बताया कि जिस जिम्मेदारी के साथ उन्हे पुलिस सेवाएं दी गई है उसे वह अपनी पूर्ण निष्ठा एवं ज़िम्मेदारी के साथ निभाने का प्रयास करते हैं अब तक के क...

विश्व रैबीज दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय बौराड़ी में हुआ गोष्ठी का आयोजन

चित्र
  Team uklive टिहरी : आज दिनांक 28 सितम्बर 2022 को विश्व रैबीज दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय बौराड़ी में गोष्ठी का आयोजन किया गया.  डॉ० अमित राय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, टिहरी गढ़वाल द्वारा गोष्ठी में जानकारी दी गयी कि रेबीज जानलेवा हो सकता है, बचाव में ही समझदारी है. इस मौके पर रैबीज से सम्बन्धित सम्पुर्ण जानकारी प्रदान की गयी तथा आमजनमानस को पम्पलेटस, पोस्टर आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार सामग्री वितरण की गयी जिससे की अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सकें। समस्त ब्लॉक स्तर पर भी गोष्ठी का आयोजन किया गया।  इस मौके पर  ऋषभ उनियाल, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक,  दर्मियान सिंह, कुशला जोशी आदि उपस्थित रहें।

दहेज के लिए रिडोल की प्रीति को प्रताड़ित करने वाले तीसरे अभियुक्त ससुर को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

चित्र
  Team uklive टिहरी : 20 सितम्बर को कोतवाली नई टिहरी पर  सरस्वती देवी निवासी- रिंडोल जाखणीधार टिहरी गढ़वाल द्वारा सरस्वती उर्फ सुभद्रा (सास),  जया जगूडी ( ननद),  देवेन्द्र दत्त जगूड़ी(ससुर) निवासी गौरी शंकर मंदिर जीवनगढ़ विकासनगर देहरादून के विरुद्ध अपनी पुत्री प्रीति को दहेज के लिए प्रताड़ित करने, 15 दिनों से बाथरूम में बिना खाना पानी दिये बंद करने व उसे जान से मारने के लिए उसे प्रतिदिन गरम खौलते पानी से जलाने, उसके मुँह में कपड़ा ठूँस कर सास व ननद द्वारा पिटाई करने, गरम तव्वे से उसके सर पर भी वार करने के सम्बंध में 46/2022 धारा  307/323/506/504/498 भा0द0वि0 व 3/4 दहेज अधिनियम बनाम सरस्वती उर्फ सुभद्रा (सास), जया जगूडी ( ननद) व देवेन्द्र दत्त जगूड़ी(ससुर) पंजीकृत कराया गया।         घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  टिहरी गढ़वाल द्वारा उक्त अभियोग में त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।   गिरफ़्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा शीघ्र कार्यवाही करते हुए दिनांक 20 जुलाई  को ...

उक्रांद का 02 अक्टूबर को उत्तराखंड बंद का आह्वान

चित्र
  Team uklive टिहरी : उक्रांद के केन्द्रीय अध्यक्ष  काशी सिंह ऐरी  ने 2 अक्टूबर को उत्तराखंड बंद का आहवान किया है ।     अंकिता भंडारी हत्या काण्ड की सीबीआई जांच,  यूकेएसएससी आदि भर्ती घोटालों की भी सीबीआई जांच हो  और साथ ही महिलाओ के 30 प्रतिशत आरक्षण को सरकार अध्यादेश लाकर लागू करने को लेकर  उक्रांद ने उत्तराखंड बंद का आह्वान किया है     टिहरी जिला प्रभारी उर्मिला महर ने सभी राजनीतिक,सामाजिक संगठन, व्यापार  मंडल, टैक्सी यूनियन, छात्र संगठन, बेरोजगार संघ, किसान मोर्चा, महिला संगठन, बार एशोसियेसन ( वकील )आदि सभी से बंद को सफल बनाने की अपील की है. 

अंकिता के परिजनों को 25 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिये निर्देश

चित्र
Team uklive देहरादून : मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दिवंगत अंकिता भण्डारी के परिजनों को 25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। अधिकारियों को इसके लिये निर्देश दिये गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अंकिता के परिवार के साथ है और उनकी हर प्रकार से सहायता करेगी। मामले की एसआईटी जांच की जा रही है। पूर्ण निष्पक्ष तरीके से जल्द से जल्द जांच पूरी की जाएगी। मामले से संबंधित हर तथ्य को जुटाते हुए पुख्ता तरीके से रिपोर्ट तैयार कर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा। अपराधियों को ऐसी सजा दिलाई जाएगी जो आगे के लिए भी नजीर बने। पीङित परिवार को त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिये फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए माननीय न्यायालय से अनुरोध किया गया है।

अंकिता भंडारी हत्या कांड पर कैंडिल मार्च निकालकर जताया आक्रोश , पत्रकारों को धमकी देने पर रोष

चित्र
Team uklive टिहरी : अंकिता भंडारी की हत्या किये जाने पर जनता का आक्रोश थम नहीं रहा है ,साथ ही हत्या कांड को मीडिया ,सोसल मीडिया व प्रिंट मीडिया में खबरें प्रमुखता से उठाने वाले पत्रकारों को धमकी दिये जाने पर जनता ने रोष जताया है, विकास खंड चम्बा के नकोट बाजार में व्यापारियों व नागरिकों ने कल देर शाम बाजार में कैंडिल मार्च निकालकर आक्रोश व्यक्त किया तथा कहा पत्रकारों को धमकी दिये जाने की निंदा करते हैं, कैंडिल मार्च बाजार में निकालते हुए नारेबाजी भी की गई, अंकिता भंडारी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई तथा उत्तराखंड देवभूमि को शर्मशार करने वाले लोगों को फांसी देने के लिए मांग की जाती है , पूर्व प्रधान दौलत सिंह मखलोगा , व्यापार सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह,तथा सामाजिक कार्यकर्ता दिलबीर सिंह मखलोगा ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं देवभूमि में नहीं हों इसके लिए अपराधियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए , कैंडिल मार्च में नरेश बडोनी, राजेश वैलवाल, देवेन्द्र सिंह विष्ट, बनवारी लाल, द्वारिका प्रसाद, मनोज चमोली, रमेश चौहान, कृष्णा नेगी, वीरेंद्र तड़ियाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।

रोजगार के लिए दर दर भटक रही पूर्व सैनिक की विधवा बेटी " होनहार बेटे के अरमानों को कैसे लगाये पंख

चित्र
Team uklive टिहरी :  विकासखंड चम्बा के कढूड गांव की विधवा  शीला देवी रोजगार की तलाश में दर दर भटक रही है, 4 पुत्री व 1पुत्र की मां  शीला देवी पर गमों का पहाड़ तब टूटा जब 2015 में उसके पति नेत्र सिंह असवाल का असामयिक निधन हो गया, उसके पति बेरोजगारी का दंश झेल रहे थे लेकिन मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण हो रहा था , पति की मृत्यु के बाद चारों पुत्रियों व एक बेटे की पढ़ाई का भार भी शीला देवी मेहनत मजदूरी करके करने लगी , कर्जा लेकर दो लड़कियों की शादी कर चुकी शीला देवी के सामने अब तीनों बच्चों की पढ़ाई की चिंता है । बड़ी बेटी कक्षा 11 में तथा छोटी बेटी कक्षा 4 में अध्ययनरत हैं जबकि बेटा देहरादून में एयरफोर्स की कोचिंग क्लास कर रहा है । गरीब शीला देवी को चिंता सता रही है कि बेटे को कोचिंग क्लास के लिए धनराशि कहां से भेजे । शीला देवी ने बताया कि बेटे के आवास,भोजन ,शिक्षण के लिए कम से कम 10 हजार रुपए कहां से भेजे, मेहनत मजदूरी करके परिवार का ही भरण पोषण हो रहा है ,वह बताती हैं कि उसके पिता स्व. बचनसिंह निवासी ग्राम केमवालगांव पूर्व सैनिक हैं तथा उसने पूर्व सैनिक आश्रित का ...

ऊधम सिंह नगर के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में अवैध नशे के खिलाफ लगातार चल रहे अभियान

चित्र
राजेश पसरीचा  जनपद उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अभी तक कई नशे के कारोबारियों पर की गई सख्त कार्यवाही उत्तराखण्ड के जनपद उधम सिंह नगर के थाना नानकमत्ता की पुलिस द्वारा अवैध शराब के कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है जनपद उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मान मंजू नाथ टी सी के दिशा निर्देश में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार नशे के विरुद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें अवैध रूप से नशे के कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है दरअसल पिछले कुछ समय से ऊधम सिंह नगर में लगातार अपराधिक मामले  हो रहे हैं वहीं अवैध शराब व नशीले पदार्थ का कारोबार भी काफी फैला है जिसकी कई बार शिकायत मिल रही थी जिस पर राज्य के पुलिस महानिदेशक श्रीमान अशोक कुमार जी ने गंभीरता दिखाते हुए राज्य की पुलिस को सख्त निर्देश दिए कि समस्त जनपदों में नशे के विरुद्ध अभियान चलाए जाएं जो भी  इस तरह के कारोबार चला रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए  इसी के साथ बॉर्डर पर भी  वाहन चेकिंग अभियान  चलाए जाने के निर्देश ...

लुटेरी दुल्हन के गैंग के आधा दर्जन सदस्यों को पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित किया गिरफ्तार

चित्र
Team uklive काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग के सदस्यों को दुल्हन सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है पूरे मामले का खुलासा आज देर शाम जिले के पुलिस कप्तान ने पहुंचकर किया। पूरे मामले का खास बात यह रही कि तेरी दुल्हन का पति और मां समेत अन्य साथी उसका इस पूरे मामले में साथ दिया करते थे सभी को गिरफ्तार कर सभी को ससुराल भेज दिया है।  दरअसल काशीपुर के आईटीआई थाने में आज शाम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी उधमसिंहनगर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि राजस्थान के जनपद झुंझुन्नु उदयपुर वाटी थाना गुढ़ागौड़ के ग्राम हसलसार निवासी अवतार सिंह उर्फ अतुल पुत्र महावीर सिंह ने आईअीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 सितंबर को उसने गूलरभोज निवासी रिया पुत्री प्रेम सिंह के साथ श्रीमाधोपुर जिला सीकर राजस्थान में शादी की थी। शादी एक सप्ताह के अंदर बीती 25 सितंबर की रात रिया जेवरात व पचास हजार की नकदी लेकर फरार हो गई। उसके बाद जब उसने बिचौलिया जयपुर के चौमु निवासी बिचौलिया पंकज पुत्र बुद्ध सिंह से इसके बावत बताया तो उसने कहा कि रिया का असली नाम सुहानी ...

विधायक सुरेश चौहान एवं डीएम अभिषेक रुहेला ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटक दल को किया रवाना

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर वरुणावत शिखर तक ट्रेक रूट को विकसित करने के उद्देश्य से  विधायक सुरेश चौहान एवं डीएम अभिषेक रुहेला ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटक दल को रवाना किया। जिला मुख्यालय पर स्थित बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर से वरुणावत टॉप और संग्राली कण्डार देवता मंदिर तक करीब 4 किमी के ट्रेक को विकसित करने के लिए ट्रेकिंग की शुरुआत की गई है।  ट्रेकिंग में स्वंय जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला एवं काफी संख्या में स्थानीयजन और पर्यटक शामिल रहे। ग्रामीणों द्वारा वी टॉप में सभी पर्यटकों का स्वागत किया गया।  वी टॉप से उत्तरकाशी शहर सहित आसपास की पहाडियों और गांव का नजारा और उत्तरकाशी शहर के बीच में बह रही भागीरथी नदी का नजारा अद्भुत है।पर्यटन दिवस के अवसर पर  ग्राम संग्राली में तीन गांव के लोगों ने गढ़ भोज का आयोजन किया। साथ ही ग्रामीणों ने लोक नृत्य रासो, तांदी आदि नृत्य भी किया। इसके साथ ही गढ़वाल के पुरानी विरासत के सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाई गई।  वहीं कार्यक्रम के अंत में संग्राली बैंड से उत्तकाशी जनपद मुख्यालय तक साइकलिंग रेस का ...

सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन को चलाया जागरूकता कार्यक्रम

चित्र
Team uklive टिहरी :  जिला अधिकारी टिहरी सौरभ गहरवार  के निर्देशन तथा अध्यक्ष नगरपालिका टिहरी सीमा कृषाली की उपस्थिति में  नगरपालिका परिषद टिहरी द्वारा पालिका क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन को चलाये जा रहे 15 दिवसीय/ पखवाडे के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की शृंखला में आज आम जन मानस व स्वंय सहायता समूह तथा जीरो वेस्ट इंकारपोरेशन की जन-सहभागिता से मुख्य मार्गों पर अनिस्तारित सिंगल यूज प्लास्टिक व वाॅयोडिग्रेडेबल/ नॉन डिग्रेबल वेस्ट को वैज्ञानिक पद्धति से निस्तारण के लिए एकत्रित करने हेतु विभिन्न क्षेत्रों वृहद् सफाई अभियान चलाकर  जन-जागरूकता  की गयी | उक्त कार्यकम में अधिशासी अधिकारी विनोद लाल शाह,सैनेटरी इंस्पेक्टर आशीष तोपवाल, सुशील कुमार, राजेन्द्र कुमार, शिव सिंह सजवाण, जयदीप खत्री, बिहारी लाल, अनीता, अरविन्द जोशी,जीरो वेस्ट से सुमित, विशाल आदि उपस्थित रहे।

हाकम सिंह रावत का शांकरी में स्थित रिजॉर्ट पर संबंधित विभाग का चला डंडा, वन भूमि की गई सील

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : गोविंद वन्य जीव विहार एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा मंगलवार को भी अवैध अतिक्रमण को लेकर बड़ी कार्यवाही की गई। उप निदेशक गोविंद वन्य जीव विहार डीपी बलूनी द्वारा बताया गया कि वन विभाग की 0.9 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण पाया गया और चार से पांच मुनारे क्षतिग्रस्त पाए गए।  अतिक्रमण की गई भूमि को सील किया गया है औऱ क्षतिग्रस्त मुनारों की रिपेयरिंग करेंगे। साथ ही वन विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया है। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग पुरोला दीपक कुमार ने बताया कि सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण पाया गया। जिसकी निशानदेही की गई है। बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हाकम सिंह रावत के तहसील मोरी के शांकरी में स्थित रिजॉर्ट काफी चर्चाओं में रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष २०२३ के लिए जागरुकता अभियान की शुरुआत

चित्र
Team uklive टिहरी : पोषण व बदलते मौसम में अनाज उत्पादन में मोटे अनाजो की महत्ता को देखते हुए भारत सरकार द्वारा वर्ष २०२३ को मोटे अनाज वर्ष घोषित किये जाने के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पारित किया है. जिसके क्रम में मोटे अनाज जैसे मंडुआ, झंगोरा, कौनी व् चीना आदि उत्तराखंड की फसलो को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत भरसार विश्वविद्यालय के वानिकि महाविद्यालय में चल रही अखिल भारतीय मोटे अनाज परियोजना के अंतर्गत माननीय कुलपति महोदय व निदेशक शोध के दिशानिर्देशन में परियोजना प्रभारी डा. लक्ष्मी रावत, सस्य वैज्ञानिक डा. अजय कुमार व पादप सुरक्षा वैज्ञानिक डा. सचिन कुमार द्वारा कैंच्हू ग्राम सभा में की गई. डा. लक्ष्मी द्वारा मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी.  डा. अजय कुमार द्वारा मंडुआ, झंगोरा, कौनी व चीना की हमारे पोषण में उपयोगिता के बारे विस्तार से चर्चा की तथा सभा में उपस्थित महिलाओं से मोटे अनाजो को अपनी दैनिक भोजन में शामिल करने का आह्वान किया. डा सचिन द्वारा जैविक विधि से मंडुआ, झंगोरा में कीटो व बीमारियों से...

अंकिता और उसके माता-पिता पर अभद्र टिप्पणी करने वाले विपिन कर्णवाल पर नई टिहरी थाने में तहरीर दर्ज

चित्र
Team uklive टिहरी : पहाड़ कि बेटी अंकिता की चिता की आग की तपिश अभी कम भी नहीं हुई थी कि उस आग में घी डालने का काम अपने आप को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वयंसेवक कहने वाले ऋषिकेश रायवाला निवासी विपिन कर्णवाल ने कर दिया। उक्त व्यक्ति पर शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने मुकदमा दर्ज करने की तहरीर नई टिहरी थाने में दी है। श्री नौडियाल ने कहा अंकिता प्रकरण से आज प्रदेश का आम जनमानस, माताएं, बहनें,नौजवान हर व्यक्ति बड़ा दुखित और आक्रोशित है। जनसैलाब सड़कों में उमड़ा हुआ है। लोग इस जघन्य हत्याकांड के दोषियों को फांसी दिलाने की मांग कर रहे हैं और इस वक्त पर उक्त व्यक्ति द्वारा ऐसी टिप्पणी करना अंकिता और उसके परिवार के साथ साथ पहाड़ और पहाड़ियों का अपमान है।जिसे पहाड़ का कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति बर्दाश्त नहीं कर सकता। प्रदेश सचिव कुलदीप पवार एवं सेवा दल की अध्यक्ष आशा रावत ने कहा कि ऐसे बयान देकर उक्त व्यक्ति ने अपने दिमाग एवं अपने संगठन की सोच और संस्कारों को प्रतिबिंबित किया है।पहाड़ के सीधे-साधे लोग और बहू बेटियों के प्रति उनकी नीच विचारों को आज आम जनता ने देख लिया है। तहरीर देते वक्त शहर ...

अंकिता भंडारी को न्याय दिलवाने को कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

चित्र
Team uklive   टिहरी : पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की लड़ाई में 26 सितम्बर 2022(सोमवार) शाम नई टिहरी शहर कांग्रेस एवम शहर के सम्मानित नागरिकों ने प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला।फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा ले जाकर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करके फांसी की सजा की मांग की गई जिससे पीड़िता को न्याय मिल सके।        जुलूस को संबोधित  करते हुए विधायक विक्रम नेगी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में मां बेटियों के साथ इस प्रकार के कूकृत्य शर्मनाक निंदनीय अपराध है। बीजेपी के नेता जिस प्रकार भ्रष्टाचार और अमर्यादा को बढ़ावा दे रहे हैं यह आम जनमानस की भावनाओ पर कुठाराघात है।       अंकिता भंडारी केस में भी बीजेपी के बड़े नेताओं का हाथ है, उन्हें बचाने के लिए सरकार पुरजोर कोशिश कर रही है लेकिन शायद बीजेपी सरकार यह भूल रही है कि जब कोई भी हमारी मां बेटियों की अस्मिता के साथ या युवाओं के हकों के साथ गलत करेगा तो जनता चिंगारी बनकर ऐसे लोगों के खिलाफ मुखर हो जाएगी।        हम दोषियों के खिलाफ क...

उत्तराखंड में लगातार भारी बरसात के कारण मची तबाही सड़कों के साथ ही खेतों में लबालब भरे पानी से फसल हुई बर्बाद

चित्र
राजेश पसरीचा  उत्तराखण्ड राज्य में पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में हुई मूसलाधार बरसात के कारण  खेतों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है उत्तराखंड राज्य के जिला ऊधम सिंह नगर में देखा गया है कि लगातार भारी बरसात के कारण खेतों में तैयार धान की फसल पूरी तरह से डूब गई हैं जिससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है  राज्य के जिला ऊधम सिंह नगर में फसल की पैदावार अधिक मानी जाती है जो कि राज्य के साथ अन्य राज्यों में भी यहां की फसल का अच्छा व्यापार होता है लेकिन इस वर्ष लगातार भारी बरसात से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है खेतों में लबालब भरे पानी से फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं यहां के किसानों को फसल की इंतजार रहती है लेकिन इस बरसात से किसानों को सिर्फ मायूसी हाथ लगी है किसानों ने सरकार से फसलों की हुई बर्बादी का  मुआवजा देने की मांग की है अब देखना यह है कि उत्तराखण्ड सरकार किसानों की  फसल के नुकसान का मुआवजा कब तक दे पाती है  पिछले साल भी भारी बरसात के कारण फसलों का भारी नुकसान हुआ था शहरों में भी निचले इलाकों में पानी भरने के कारण काफी नुकसान हुए थे सैकड...

पचास दिन बाद मिला लापता महिला का कंकाल, मायके पक्ष ने जताई हत्या की आशंका

चित्र
Team uklive टिहरी :   टिहरी के थौलधार ब्लॉक के  जामणी गांव से लापता चल रही  विवाहिता का कंकाल 50 दिन बाद गांव के पास जंगल में झाड़ियों के बीच मिला। महिला की शिनाख्त परिजनों ने उसके कपड़ों से की है। मृतका तीन-चार माह की गर्भवती बताई जा रही है। मायके पक्ष के लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल मेें जुट गई है। जामणी गांव निवासी गबर सिंह ने बीते पांच अगस्त को अपने ससुराल वालों को पत्नी सरस्वती देवी (27) के लापता होने की सूचना दी। इस पर धनोल्टी सिंजल गांव निवासी सरस्वती देवी के पिता और अन्य रिश्तेदार अगले दिन जामणी गांव पहुंचे लेकिन उससे कुछ देर पहले ही महिला के पति ने तहसील कंडीसौड़ पहुंच कर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्जा करवा दी थी। ससुराल और मायके पक्ष के लोगों ने सरस्वती की खोजबीन की लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल पाई। इसके बाद ससुराल पक्ष ने डीएम से मामले की जांच राजस्व पुलिस से हटाकर रेगुलर पुलिस को सौंप...

हाकम सिंह के अवैध लंका पर चलेगा प्रशासन का डोजर

चित्र
वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी :  उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में पकड़े गए हाकम सिंह  की लंका पर  प्रशासन का डंडा चलना  शुरू हो चूका हैं. अवैध रूप से रकम और अवैध सम्पति के मालिक बने हाकम सिंह को अब प्रशासन छोड़ने के विचार में नहीं दिख रहा हैं.  उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में हाकम सिंह का सबसे बड़ा हाथ माना जा रहा हैं. अब उत्तराखंड सरकार व् प्रशासन हाकम सिंह की सारी अवैध कुंडली खंगालने में जुट गई हैं. प्रशासन द्वारा हाकम की जितनी अवैध सम्पत्ति निकलेगी. उस पर प्रशासन का डोजर चलना माना जा रहा हैं .  उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में पकड़े गए हाकम सिंह के तहसील मोरी के शांकरी में स्थित रिजॉर्ट के अतिक्रमण को लेकर  राजस्व व वन विभाग की टीम द्वारा जमीनी सत्यापन किया गया। एसडीएम पुरोला देवानन्द शर्मा ने बताया कि सरकारी भूमि के अतिक्रमण कर रिजॉर्ट बनाएं जाने की जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई है। जिसका गहनता से नाप-जोख कर चिन्हांकन किया गया। उसके बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।        ...

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में पहुंचकर माथा टेक प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की

चित्र
राजेश पसरीचा  देवभूमि उत्तराखंड की लोकसभा नैनीताल से सांसद अजय भट्ट ने आज अमावस के अवसर पर प्रसिद्ध गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में पहुंचकर माथा टेका एवं प्रदेश के लिए सुख समृद्धि की अरदास की दरबार साहिब में पहुंचकर सांसद अजय भट्ट ने बताया कि इस पवित्र स्थान पर आने से अलग ही सुख की अनुभूति होती है प्रसिद्ध गुरुद्वारा साहिब का इतिहास रहा है इस पवित्र स्थान पर सिख धर्म के महान गुरुओं ने तप किया है जहां कि आज देश विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर अरदास करते हैं यह वह  स्थान है जहां लाखों  श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है उन्होंने बताया कि वह जब भी इस मार्ग से गुजरते हैं उनका सौभाग्य है कि हर बार पवित्र स्थान नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा में उन्हें दर्शन करने का मौका मिला है सांसद अजय भट्ट ने दरबार साहिब में माथा टेक  कर पवित्र सरोवर के भी दर्शन किए व प्रसाद ग्रहण किया उसके उपरान्त गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कार्यालय में पहुंचे जहां गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया एवं जलपान किया व सिख धर्म के महान गुरुओं के इतिहास की चर्चा की एवं ...

सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर वाल पेंटिंग से चलाया जन जागरूकता अभियान

चित्र
Team uklive टिहरी :  जिला अधिकारी टिहरी सौरभ गहरवार  के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा दिये गये आदेशो के क्रम में स्वच्छ अमृत महोत्सव के विभिन्न कामक्रमों के क्रम में आज नगरपालिका परिषद टिहरी  द्वारा नगर क्षेत्र में सिंगल यूज  प्लास्टिक के उन्मूलन  के लिए जन जागरुकता फैलाने हेतु विद्यालयों व संस्थानो के माध्यम से  वॉल पेंटिंग आयोजन किया गया । |उक्त  कार्यक्रम मे सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के छात्र- छात्राओं,राजकीय नर्सिंग कॉलेज  सुरसिंग धार की छात्राओं, द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यकम में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अधिशासी अधिकारी विनोद लाल शाह,सैनेटरी इंस्पेक्ट आशीष तोपवाल,शिव सिंह सजवाण, नर्सिंग कॉलेज के अनुराग, विद्या मन्दिर के रविन्द्र परमार, आदि उपस्थित रहे।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बीजेपी ने किया याद

चित्र
  Team uklive टिहरी : रविवार को  भारतीय जनता पार्टी नई टिहरी मंडल मे भारतीय जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी,एकात्म मानववाद वह अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर मंडल अध्यक्ष विजय कठैत की अध्यक्षता में  बूथ संख्या 102 दीनदयाल पार्क मे उनकी मूर्ति पर कार्यकर्ताओं द्वारा माला एवं पुष्प अर्पित करते हुए  उनको याद किया गया.  इसके साथ ही  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  द्वारा मन की बात कार्यक्रम नई टिहरी मंडल के सभी बूथों पर  बूथ अध्यक्षों द्वारा तथा शक्ति केंद्र संयोजक एवं कार्यकर्ताओ ने मन की बात कार्यक्रम को सुना।   जिसके बाद  संदिग्ध परिस्थितियो मे लापता हुए कान्वेंट स्कूल के दो छात्रों के शव मिलने पर दोनो बच्चों आशीष कंडवाल और रक्षित पंवार सहित पौड़ी की अंकिता भंडारी की आत्मा की शांति के लिए भाजपा नई टिहरी मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही सरकार से अंकिता भंडारी के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई.  कार्यक्रम में उपस्थित मंडल अध्यक्ष विजय कठैत जिला उपाध...

उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ की प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा की गई बैठक

चित्र
Team uklive   टिहरी : आज दिनांक 25.09.2022 को न्यू प्रेस क्लब नई टिहरी जनपद टिहरी में उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ की प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा एक बैठक की गई जिसमें जनपद टिहरी के समस्त उपनल कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया प्रदेश कार्यकारिणी के नेतृत्व में जनपद स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें निम्न पदाधिकारियों को नामित किए गए। श्री हरीश नेगी को जिलाध्यक्ष, श्री ताजवीर सिंह नेगी को संयुक्त महामंत्री, श्री शिवराज सिंह नेगी को जिला संगठन मंत्री, अंकिता नकोटी को जिला कार्यकारिणी की महिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। सभी उपनल कर्मचारियों द्वारा इस महंगाई के दौर में एक सम्मानजनक वेतन न मिलने की से सरकार व शासन के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया साथ ही  यह कहा कि दिसम्बर 2021 में  कैबिनेट द्वारा उपनल कर्मचारियों का त्रैमासिक भत्ते को मासिक आधार पर देने का फैसला लिया था जिसका शासनादेश जारी होने के बाद भी उपनल कर्मचारियों को उसका लाभ नही दिया जा रहा है और साथ श्रम विभाग के आदेशों का पालन नही किया जा रहा है उपनल द्वारा वर्ष 2013 से कर्मचारियों की श्रेणियों को परिव...

ब्यापार मण्डल टिहरी ने दी दिवंगत किशोरों सहित अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि

चित्र
Team uklive   टिहरी : संदिग्ध परिस्थितियो मे लापता हुए कान्वेंट स्कूल के दो छात्रों के शव मिलने से जहां ब्यापार मण्डल टिहरी ने शनिवार को सम्पूर्ण बाजार बंद किया वहीं रविवार को दोनो बच्चों आशीष कंडवाल और रक्षित पंवार सहित पौड़ी की अंकिता भंडारी की आत्मा की शांति के लिए सुमन पार्क मे दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.  ब्यापार मण्डल के प्रदेश संयुक्त महामंत्री दिनेश डोभाल ने कहा टिहरी मे दोनो बच्चों के साथ हुए इस हादसे मे दुःख की इस घड़ी मे हम शोक संतिप्त परिवार के साथ है और पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलवाने को लेकर ब्यापार मण्डल सरकार से उक्त दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने की मांग करता है.  ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति डोभाल ने कहा कि आज हमे सोचना होगा कि ये समाज किस दिशा मे जा रहा है.  इन किशोरों  ने क्यों इतना आत्मघाती कदम उठाया आखिर ऐसी क्या मज़बूरी इन बच्चों के सामने थी कि इनको आत्महत्या जैसा कृत्य करने को मजबूर होना पड़ा.  प्रदेश मंत्री अब्दुल अतीक ने कहा आज हमे अपने बच्चों पर पहले से कहीं अधिक ध्यान देने की जरुरत है. इस भागदौड़ भर...

मुख्यमंत्री के निर्देश पर ताबड़तोड़ कारवाई,नैनीताल में 5 रिज़ॉर्ट सील

चित्र
Team uklive देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर उत्तराखंड में विभिन्न गेस्ट हाउस और रिज़ॉर्ट पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर नैनीताल जिले के धानाचुली क्षेत्र में 5 रिजॉर्ट को सील किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को विभिन्न होमस्टे एवं रिज़ॉर्ट की जाँच की गई, तय मानकों में खामियां पाए जाने पर जिलाधिकारी के निर्देशों पर एक ही दिन में 5 रिज़ॉर्ट को सील किया गया है। गौरतलब है कि पौड़ी के लक्ष्मण झूला में हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार देर शाम सभी जिलाधिकारियों को तमाम होटल और रिज़ॉर्ट की स्कूटनी करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में यह ये निर्देश दिए थे कि यदि किसी भी होमस्टे रिजॉर्ट में किसी प्रकार के खामी पाई जाती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद प्रदेश के अन्य जनपदों में भी कार्यवाही जारी है।  मुख्यमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि प्रदेश में माहौल बिगाड़ने वालों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,  भले ही कोई कितनी रस...