संदेश

अप्रैल, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बूथ संख्या 102 मे कार्यकर्ताओ ने सुनी मन की बात

चित्र
  Team uklive टिहरी : रविवार को  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के मन की बात के 100 एपिसोड को टिहरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 102 नई टिहरी में कार्यकर्ताओं ने  सुना।  इसके साथ ही टिहरी जिले के सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं ने मन की बात सुनी।  मन की बात कार्यक्रम मे जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल, पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भट्ट,  विनोद रतूड़ी,  मंडल अध्यक्ष गोपीराम चमोली , मण्डल वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयेन्द्र पंवार,  शीशराम थपलियाल,  दिनेश डोभाल सोहनलाल खंडेलवाल,  ब्लॉक प्रमुख  सुनीता देवी, सुषमा उनियाल , विमला खणका सहित काफी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहें. 

  सार्वजनिक हित के हर क्षेत्रीय प्रयास और “मन की बात” का हर एपिसोड भारत सरकार के विकास कार्यक्रमों को एक दिशा देता है :  सी. ए.  राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली

चित्र
Team uklive   टिहरी :  रविवार,   30  अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा रेडियो कार्यक्रम  पर  “ मन की बात के  100  वें संस्करण ”   के  यादगार प्रसारण कार्यक्रम को पार्टी संगठन  के सभी साथियों  द्वारा  सामूहिकता के साथ सुना गया और उसपर चर्चा की गयी  |   इस खास मौके पर माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स के  साथ ही यूनेस्को की निदेशक मान की बात के 100 एपीसोड पर  पीएम मोदी को बधाई दी व शिक्षा व संस्कृति संरक्षण के महत्व पर विचार जाने |   मन की बात के 100 एपीसोड के दौरान  प्रधान मंत्री ने भारत के अलग अलग राज्यों / क्षेत्रों  में तमाम सामाजिक-सांस्कृतिक, आर्थिक, जल संरक्षण आदि विषयों पर किया जा रहे कामों और उनका मान की बात कार्यक्रम से रिश्तों पर चर्चा की |  इस क्रम में हरियाणा के  सुनील  के  “ सेल्फ़ी विद डॉटर ”  जेन्डर अभियान, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान और उसके दूरगामी सकारात्मक परिणामों के लिए  प्रदीप सांगवान को धन्यवाद दि...

मन की बात कार्यक्रम में लोगों में दिखा खासा उत्साह

चित्र
Team uklive टिहरी :  नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा एवं निकटवर्ती बूथों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात कार्यक्रम ' के  100 वें एपिसोड को जन जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। नगर पंचायत गजा अध्यक्ष  मीना खाती ,मंडल अध्यक्ष रतन सिंह रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह खाती,चतर सिंह, गजेन्द्र सिंह खाती ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाया गया है , उन्होंने कहा कि हर आयु वर्ग के लोग मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए उत्साहित रहे हैं, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लोगों ने ध्यान से देखा और सुना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से ही ' कार्य ही पूजा ' है की बात सफल होती है , सामुहिक प्रयास करने से ही बदलाव आता है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को जहां बूथों पर कार्यकर्ताओं के साथ जनता ने भी सुना, वहीं दूसरी ओर विद्यालयों में छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी सुना, अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज गजा, राजकीय आद...

कांग्रेस की चिट्ठियों का प्रधानमंत्री ने नही दिया कोई जवाब : राकेश राणा

चित्र
Team uklive   टिहरी : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी जय भारत सत्याग्रह के अंतर्गत उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने 8 अप्रैल 2023 को आज की चिठी कार्यक्रम की शुरुआत की थी. जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि  हमने पहली चिट्ठी प्रधानमंत्री जी को लिखकर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए तत्पर रहने, देश की एकता अखंडता लोकतंत्र और संविधान को अक्षुण्ण रखने,  सामाजिक और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ शपथ पत्र के रूप में लिखी थी । इस कार्यक्रम के अंतर्गत हमने कुल छत्तीस पत्र लिखे हैं इनमें से 25 पत्र प्रधानमंत्री  को लिखे हैं जो राष्ट्रीय महत्व के प्रधानमंत्री स्तर के विषयों से संबंधित थे।  कार्यक्रम का समापन रविवार को  राज्य आंदोलनकारी के प्रति कांग्रेस पार्टी के सम्मान,माँ गंगा के प्रति आस्था ,पूर्व सैनिकों के प्रति सम्मान को प्रदर्शित करते हुए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर कर रहे हैं।  पत्रों का विवरण 1- हमने पहली तिथि 8 अप्रैल 2023 प्रधानमंत्री जी को लिखकर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए तत्पर रहने...

आकाशवाणी के एफएम 103.6 मेघा हर्ट्ज का जनपद में शुभारंभ

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 91 एफएम ट्रांसमीटर का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इसी क्रम में उत्तरकाशी में भी आकाशवाणी एफ.एम ट्रांसमीटर का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया गया। आकाशवाणी केंद्र मनेरा उत्तरकाशी में आयोजित कार्यक्रम में टिहरी संसदीय क्षेत्र की सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल,जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, ब्लाक प्रमुख मोरी बचन सिंह पंवार, डुंडा शैलेंद्र कोहली,जिलाध्यक्ष बीजेपी सतेंद्र सिंह राणा, भाजपा महिला जिलाध्यक्ष पूनम रमोला, प्रधान संगठन अध्यक्ष प्रताप सिंह रावत,गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेन्द्र बिष्ट, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा,महंत विश्वनाथ मंदिर अजय पुरी,जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला,पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी,उपनिदेशक आकाशवाणी आर.सी बर्थवाल,सहायक निदेशक दूरदर्शन देहरादून कुलभूषण कुमार एसडीएम चतर सिंह चौहान, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी समेत अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा प्रधानमंत्री  के संबोधन को वर्चुअल मा...

टिहरी प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिखोल गांव से जैन जलाशय पेयजल योजना का किया निरीक्षण

चित्र
Team uklive   टिहरी : वित्त एवं शहरी विकास  मंत्री  प्रेम चंद अग्रवाल ने दिखोल गांव चंबा पहुंचकर 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत निर्मित दिखोल गांव से जैन जलाशय पेयजल योजना का निरीक्षण किया.    मंत्री  ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को योजना से जोड़कर लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। इस दौरान मंत्री द्वारा जिला खनिज फाउंडेशन न्यास टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत मिनी ट्यूबवेल अधिष्ठान कार्य का भी निरीक्षण किया गया। जनपद क्षेत्रांतर्गत चंबा टिहरी गढ़वाल में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत धनराशि रुपए लागत 35.21 लाख से निर्मित दिखोल गांव से जैन जलाशय पेयजल योजना तथा जिला खनिज फाउंडेशन न्यास टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत धनराशि रुपए लागत 65.80 लाख से निर्मित मिनी ट्यूबवेल अधिष्ठान कार्य योजना वर्ष 2022-23 की योजनाएं हैं। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख चंबा शिवानी बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष बीस सूत्री कार्यक्रम दिनेश डोभाल, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह,अधिशासी अभियंता जल संस्थान सतीश नोटियाल, अधिशासी अधिकारी न...

जिसका काम वही करे तो लोकतंत्र जीवंत रहेगा: बैठकों में तय हो मानक : शांति प्रसाद भट्ट

चित्र
Team uklive टिहरी : भाजपाइयों ने अपनी सत्ता की हनक में सारे नियम कानून ताक पर रख दिए है, जिलास्तरीय हर बैठक, जिला योजना हो या कोई अन्य भाजपाई कार्यकर्ता हर बैठक में जबरन घुस जाते है, और सवाल जवाब करने लगते है, यदि हर बैठक में भाजपा, बजरंग दल,RSS के कार्यकर्ताओ को ही रहना है, तो फिर जनता ने जिन्हें विधायक, सांसद, जिला पंचायत, प्रमुख, और डीपीसी सदस्य निर्वाचित किया है, तो इनका क्या काम है? यह बात कांग्रेस प्रदेश महामंत्री शांति प्रसाद भट्ट ने प्रेस से कही. उन्होंने कहा कि सरकार तय करे कि कौन जनप्रतिनिधि या कार्यकर्ता किस किस बैठक  में उपस्थिति रहेगा। या फिर प्रत्येक राजनैतिक दल के कार्यकर्ता को भी आमंत्रित करे। भाजपाइयो ने यह विधि विरुद्ध परम्परा शुरू कर ठीक नही किया है, इससे जहा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान को ठेस पहुंचती है, वहीं लोकतांत्रिक व्यवस्था भी चरमराती है। सरकारी बैठकों में केवल निर्वाचित जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी कर्मचारी ही उपस्थित रहने चाहिए ।यदि कार्यकर्ताओ को ही सरकारी बैठकों में रहना है, तो निर्वाचित मंत्री, विधायक क्या कर रहे है ? कार्यकर्ता खुद सब ...

जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने किया G-20 सम्मेलन के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण

चित्र
Team uklive टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज जी-20 सम्मेलन के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जानकी सेतु पार्किंग के कार्याें, भद्रकाली से रेवती होटल तक किये जा रहे वॉल पेटिंग कार्य, ओंणी गांव सड़क मार्ग में हो रहे कार्याें का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही मुख्य मोटर मार्ग से ग्राम पंचायत ओंणी को जाने वाली रोड़ पर बनाये जा मुख्य द्वार एवं प्रतीक्षालय का निरीक्षण भी किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जानकी सेतु पार्किंग निरीक्षण के दौरान पार्किंग के लेआउट के अनुसार कार्याें का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पार्किंग में पानी निकासी, पार्किंग का प्रवेश और निकासी द्वार, पार्किंग के साइड में बनाये जा रहे शेड्स और शॉप के कार्याें का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। वहीं भद्रकाली से रेवती होटल तक किये जा रहे वॉल पेटिंग कार्य तथा ओंणी गांव के सड़क मार्ग के निर्माण कार्यों का जायजा लिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों में गुणवत्ता...

PM मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का 100वां एपिसोड होगा खास, टिहरी विधानसभा के जाखणीधार में हुई तैयारी बैठक।

चित्र
Team uklive   टिहरी : मन की बात' हर महीने के आखिरी रविवार को ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित होने वाला एक मासिक संबोधन है, जिसके जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से संवाद करते हैं आज इस तैयारी हेतू टिहरी विधानसभा के अन्तर्गत जाखणीथार में बैठक का आयोजन का शुभारंभ जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ,टिहरी कार्यक्रम संयोजक सुशील बहुगुणा ने दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम मे जिलाअध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन की शक्ति है और कार्यकर्ताओं के बिना कार्यक्रम को सफल नही किया जा सकता। जो कार्यकर्ता को संगठन मे जिम्मद्दारी  दी गई है उसका निर्वहन सफलता पूर्वक करें । उन्होंने कहा कि मोदी जी एक दिव्यपुरुष है और उनके द्वारा चलाए गए कार्यक्रम जनहित के होते हैं जिनको सफल करना हम सब का फर्ज है। कार्यक्रम संयोजक सुशील बहुगुणा ने कहा कि मन की बात का उद्देश्य समाज में अच्छे कार्य कर रहे जनमानस के कार्यों को उजागर करना है।100वें एपिसोड मे उन लोगों को बूथ स्तर पर अच्छा कार्य किया है उनको सम्मानित करना है। जिसमें 100 जनमानस एक बूथ पर रहेंगे। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष के साथ कार्य योजना बनाई...

जय भारत सत्याग्रह यात्रा के तहत जिला मुख्यालय नई टिहरी में निकाली कांग्रेस जनों ने रैली

चित्र
Team uklive   टिहरी : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित देशभर में चलाए जा रहे हैं जय भारत सत्याग्रह यात्रा के अंतर्गत हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के साथ जिला मुख्यालय नई टिहरी में कांग्रेस जनों ने डाइजर से नई टिहरी बस अड्डा पोस्ट ऑफिस मोलधार ओपन मार्केट बोराड़ी होते हुए होटल मधुबन तक विशाल रैली निकालकर *जोड़ो जोड़ो भारत जोड़ो* के नारों से शहर गुंजायमान रहा मधुबन चौक में रैली जनसभा में तब्दील हुई। *उपरोक्त कार्यक्रम के बाद शहर कांग्रेस के  नवनियुक्त अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार का कांग्रेस जनों द्वारा जोरदार स्वागत करते हुए उन्होंने पदभार ग्रहण किया*।  उपरोक्त कार्यक्रम में नवनियुक्त शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार ने हाईकमान का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने मुझ पर जो विश्वास जताया मैं प्रयास करूंगा कि आने वाले स्थानीय निकाय लोकसभा और पंचायत के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मजबूती के साथ आगे बढ़ा कर विजय हासिल करेंगे । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि प्रत्येक कांग्रेस जन को बढ़-चढ़कर इस समय कांग्रेस की रीति और नीति को गांव-गांव तक पहुंचाना चा...

मेले मे लोगों ने जमकर की खरीददारी

चित्र
  Team uklive गजा : नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के गजा मेले में खूब भीड़ उमड़ी तथा लोगों ने जमकर खरीददारी की । पौराणिक समय से चले आ रहे इस मेले में दशकों पहले निकटवर्ती गांवों के लोग ढोल नगाड़े के साथ मंडाण नाचते हुए आते थे लेकिन अब विगत कई वर्षों से गौंसारी गांव निवासी मेले की पूर्व संध्या पर ढोल दमाऊ के साथ बाजार स्थित घंडियाल मंदिर में आ कर पूजा अर्चना करते हुए क्षेत्र की खुशहाली , सुख समृद्धि और शांति सौहार्द की कामना करते हैं,नगर पंचायत गजा में आयोजित इस मेले में शांति सौहार्द और यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए जाने के लिए पुलिस चौकी प्रभारी नवीन नौटियाल भी सहयोगियों के साथ निगरानी रखे रहे । व्यापार सभा गजा की ओर से पंडाल लगाया गया , बच्चों ने मेल़े में चरखी में बैठकर खूब मजा लिया वहीं जलेबी, पकोड़ी,गोल गप्पे,आइस क्रीम, गन्ने का जूस, चाउमिन, मोमोज , बर्तनों, रेडिमेड गारमेंट की खूब बिक्री हुई।   ' डांडा का थौल' के नाम से प्रसिद्ध यह गजा का मेला पट्टी धार अकरिया, क्वीली, कुजणी के मध्य स्थान में होता है । नगर पंचायत गजा अध्यक्ष  मीना खाती एवं व्यापार सभा गजा अध्यक्...

बुजुर्ग माता बोली, थैंक्स उत्तराखंड मित्र पुलिस

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : चारधाम यात्रा के दौरान उत्तरकाशी पुलिस के जवान पूरी कर्तव्यनिष्ठा व श्रद्धाभाव के साथ श्रद्धालुओं की मदद में जूटे हैं।  यातायात एवं क्राउड मैंनेजमेंट के साथ-साथ मानवता का फर्ज निभाते हुये बाहरी प्रांतो से चारधाम यात्रा पर आये तीर्थंयात्रियों की हर संभव मदद को आगे आ रहे हैं। कल आंध्र प्रदेश से चारधाम यात्रा पर आयी एक बुजुर्ग माता कोशुन बेकटा उत्तरकाशी बाजार में अपने साथियों से बिछड़ गई थी. जिसकी जानकारी मिलते ही कोतवाली उत्तरकाशी में तैनात हेड कांस्टेबल रणजीत कुमार द्वारा तुरंत माता के सह यात्रियों को ढूंढ़कर माता को उनसे मिलवाया गया। बुजुर्ग माता जी व साथी तीर्थंयात्रियों द्वारा जवान तथा उत्तराखंड मित्र पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

मन की बात कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने हेतु बैठक आयोजित

चित्र
Team uklive गजा :  नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात ' कार्यक्रम के सौंवे एपिसोड को वृहद स्तर पर जन जन को जोड़ने के लिए विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा में मंडल के पदाधिकारियों,बूथ अध्यक्षों, शक्ति केंद्रों के संयोजकों, तथा अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ विधानसभा के मन की बात कार्यक्रम के प्रभारी व प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य गिरीशचंद्र बंठवाण ने बैठक आयोजित की । गजा मंडल में इस कार्यक्रम के प्रभारी मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र बंठवाण ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के सौवें एपिसोड को यादगार बनाया जायेगा , इसके तहत हर बूथ स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित किया जायेगा तथा केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी जायेगी , कार्यक्रम में शामिल गजा नगर पंचायत अध्यक्ष  मीना खाती ने कहा कि संगठन इस कार्यक्रम को सफल बनायेगा एवं विभिन्न बूथों पर कार्यकर्ता हर बूथ सशक्तिकरण हेतु संकल्प लेगा । मंडल अध्यक्ष रतन सिंह रावत ने कहा कि मंडल के सभी मोर्चों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भा...

PM मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का 100वां एपिसोड होगा खास, टिहरी विधानसभा मे हुई मन की बात कार्यक्रम तैयारी बैठक

चित्र
  Team uklive टिहरी : मन की बात' हर महीने के आखिरी रविवार को ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित होने वाला एक मासिक संबोधन है, जिसके जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से संवाद करते हैं सोमवार को इस तैयारी हेतू टिहरी विधानसभा के अन्तर्गत भाजपा जिला मुख्यालय में बैठक का आयोजन का शुभारंभ जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ,टिहरी बिधायक किशोर उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम मे जिलाअध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन की शक्ति है और कार्यकर्ताओं के बिना कार्यक्रम को सफल नही किया जा सकता। जो कार्यकर्ता को संगठन मे जिम्मद्दारी  दी गई है उसका निर्वहन सफलता पूर्वक किया जा रहा है विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा की मोदी जी एक दिव्यपुरुष है और उनके द्वारा चलाए गए कार्यक्रम जनहित के होते हैं जिनको सफल करना हम सब का फर्ज है। कार्यक्रम संयोजक सुशील बहुगुणा ने कहा कि मन की बात का उद्देश्य समाज में अच्छे कार्य कर रहे जनमानस के कार्यों को उजागर करना है।100वें एपिसोड मे उन लोगों को बूथ स्तर पर अच्छा कार्य किया है उनको सम्मानित करना है। जिसमें 100 जनमानस एक बूथ पर रहेंगे। कार्यक्रम में मण्ड...

गजा मेला कार्यक्रम व्यवस्था पर बैठक आयोजित

चित्र
Team uklive टिहरी :   नगर पंचायत गजा अध्यक्ष मीना खाती ने गजा मेला आयोजन पर जल संस्थान कर्मचारियों एवं पर्यावरण मित्रों तथा पुलिस प्रशासन के साथ बैठक का आयोजन नगर पंचायत कार्यालय में किया।  नगर पंचायत गजा अध्यक्ष  मीना खाती ने बताया कि कल 25 अप्रैल यानि 12 गते बैशाख गजा में होने वाले पौराणिक मेले में शांति सौहार्द , यातायात व्यवस्था सुचारू ढंग से बनाये रखने तथा पेयजलापूर्ति के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सभी लोगों से सहयोग के लिए कहा गया, उन्होंने कहा कि पेयजलापूर्ति हेतु दो टैंकरों की व्यवस्था की गई है जिसमें एक टैंकर नगर पंचायत गजा की ओर से तथा दूसरा टैंकर जल संस्थान कर्मचारियों द्वारा लगाया जायेगा जिससे मेले में आये दुकानदारों के अलावा जनता को सुविधा मिल सके ।  मीना खाती ने पुलिस चौकी प्रभारी नवीन नौटियाल से यातायात व्यवस्था सुचारू ढंग से बनाये रखने को कहा गया साथ ही शांति सौहार्द पूर्ण ढंग से मेला सम्पन्न करने की अपेक्षा की गई, पर्यावरण मित्रों व नगर पंचायत कर्मियों को भी स्वच्छता अभियान का ध्यान रखने को कहा गया है। बैठक में सभी उपस्थि...

टिहरी मे 200 फिट गहरी खाई मे गिरी ओमनी, एक की मौत तीन घायल

चित्र
Team uklive टिहरी :  थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत गूलर से 1 km आगे पावकीदेवी की तरफ 01 ओमनी कार संख्या UK07BG4377 अनियंत्रित होकर 200ft गहरी खाई मे जा गिरी। जिसमे 04 लोग सवार थे जिनमें से 01 की मौके मे मृत्यु व 03 घायल। घायलो मे से 01 व्यक्ति गंभीर घायल है। घायलों को 108 के माध्यम से aiims ऋषिकेश भर्ती कराया गया। मृतक  व्यक्ति का नाम- विकास सिंह पुत्र सूरत सिंह निवासी गूलर पट्टी दोगी। 1-गंभीर घायल-अमित चौहान पुत्र सूरत निवासी उपरोक्त। 1-घायल-मीनाक्षी पुत्री धनवीर निवासी उपरोक्त  2-गिरधारी सिंह पुत्र नानक निवासी उपरोक्त।

दुःखद : केदारनाथ मे हेलीकाप्टर के पंखे से यूकाडा के वित्त नियंत्रक की दर्दनाक मौत

चित्र
  Team uklive चमोली :  केदारनाथ धाम में रविवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। हेलीकॉप्टर के पंखे से टकराकर यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण के लिए गए थे। और हेलीकॉप्टर से उतर रहे थे। रुद्रप्रयाग एसपी ने हादसे की पुष्टि की है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार केदारनाथ धाम में आज दोपहर करीब 14:00 बजे यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण हेतु केस्ट्रेल एवियशन के हेली से गए थे। केदारनाथ हेलीपैड पर हेली से उतरते हुए हेलीकॉप्टर की चपेट में आने पर उनकी मृत्यु हो गई। जानकारी के मुताबिक हेली के पिछले ब्लेड की चपेट में आने से उनकी मौत हुई है। आईजी गढ़वाल करन सिंह के मुताबिक मामले की जानकारी मिलते ही दिशा निर्देश दे दिए गए है, साथ ही परिजनों को भी सूचित किया जा रहा है।

जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर मे किये 109 अल्ट्रासॉउन्ड

चित्र
Team uklive   टिहरी ' जिलाधिकारी ने जनपद क्षेत्रान्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया गया तथा मरीजों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना गया। इस दौरान उनके द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में 109 अल्ट्रासाउंड किए गए, जिसमें 105 अल्ट्रासाउंड गर्भवती महिलाओं के तथा 04 जनरल अल्ट्रासाउंड शामिल हैं।  इस दौरान सीएमओ डाॅ. मनु जैन, सीएमएस जिला चिकित्सालय बौराड़ी डॉ. अमित रॉय सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इंद्रदेव डोभाल बने कांग्रेस ओबीसी डिपार्टमेंट जौनपुर के अध्यक्ष

चित्र
Team uklive   टिहरी : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ओबीसी डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय चेयरमैन कैप्टन अजय सिंह यादव की संस्तुति पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी  के अध्यक्ष  करण मेहरा  एवं ओबीसी डिपार्टमेंट के चेयरमैन आशीष सैनी की संस्तुति पर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने  इंद्रदेव डोभाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता जौनपुर को टिहरी जनपद के लिए ओबीसी डिपार्टमेंट का अध्यक्ष नियुक्त किया है। जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि  जोनपुर ब्लॉक के बिरोड गांव लालूर पट्टी निवासी  इंद्रदेव डोभाल का पार्टी के कार्यों के प्रति समर्पण एवं लंबे अनुभव को देखते हुए  उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई उन्होंने यह उम्मीद जताई कि इंद्रदेव जी ओबीसी वर्ग के लोगों को पार्टी में जोड़ने का काम करेंगे पार्टी की रीति और नीति को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे और वर्तमान समय में जो भाजपा  सरकार की जनविरोधी नीतियां है उनका पर्दाफाश करेंगे उन्होंने कहा भाजपा के लोग झूठ बोलकर लोगों से वोट हासिल कर रहे हैं जिसका। जनमानस...

विक्षिप्त महिला ने जलाई आग , दुकान का सामान खाक

चित्र
Team uklive गजा :  नगर पंचायत गजा में कल रात को एक विक्षिप्त महिला ने सूरज सिंह सुकेती की दुकान के बाहर सब्जी रखने के लिए बनाये गये लकड़ियों के बने तख्तों पर आग जला दी ,जिसकी वजह से दुकान के बाहर से लगी आग अंदर तक पहुंचने से सामान जल कर खाक हो गया तथा विक्षिप्त महिला स्वयं भी झुलस गई । व्यापार सभा गजा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान ने बताया कि गजा चौराहे पर स्थित व्यापारी गौंसारी निवासी सूरज सिंह सुकेती जब लगभग 9बजे दुकान बंद करके घर चला गया तो रात में दुकान से आग की लपटें उठती देख निकटवर्ती लोगों ने उसको सूचना दी तथा पुलिस चौकी गजा को भी अवगत कराया गया, अन्य व्यापारियों ने आग बुझाने में सहयोग किया , पता चला कि एक विक्षिप्त महिला भी वहीं पर झुलसी हुई है , अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त महिला ने ही रात में आग जलाई है जो कि आग की लपटें बढ़ने पर अंदर तक पहुंच गई, व्यापारियों ने महिला को झुलसा हुआ देखते ही मानवीय संवेदना से 108 एम्बुलेंस सेवा को फोन किया साथ ही तब तक रविन्द्र सिंह रावत की टैक्सी से ले गए रास्ते में एंबुलेंस सेवा मिलने पर श्री देवसुमन अस्पताल नरेन्द्र नगर पंहुंचाया । रात में...

जंगली जानवरों से सुरक्षा की दृष्टि से लगाई सोलर लाइट

चित्र
Team uklive टिहरी :  नरेन्द्र नगर प्रखंड में कोटेश्वर बांध परियोजना के अधिकारियों ने सेवा मद से क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आवागमन के सार्वजनिक चौराहों एवं मंदिरों में हाई पावर सुपर सोलर लाइटें लगाई हैं । भारतीय जनता पार्टी टिहरी गढ़वाल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व स्थानीय निवासी चतर सिंह ने बताया कि टी एच डी सी कोटेश्वर परियोजना के अधिशासी निदेशक एल.पी. जोशी, महाप्रबंधक परियोजना अनिरुद्ध विश्नोई, तथा अपर महाप्रबंधक हर्ष कुमार जिंदल के द्वारा सोलर लाइट ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर लगाने के लिए स्वीकृति की गई ताकि जंगली जानवरों से सुरक्षा रहे उन्होंने बताया कि हाई पावर सोलर लाइट लगाने में परियोजना के जन सम्पर्क अधिकारी बचन सिंह भंडारी व सूरज मोहन सेमवाल उपस्थित रहे हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता चतर सिंह ने बताया कि सोलर लाइट लगाते समय ग्राम पंचायत प्रधानों का सहयोग रहा है , उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड को वृहद स्तर पर देखने के लिए बमणगांव, सौंटियालगांव, पोखरी, दंदेली बूथों पर कार्यकर्ता उपस्थित रहे, कार्यक्रम म...

जिलाधिकारी देहरादून सोनिका के फैसले से नाराज हुआ उत्तराखंड इंजिनियर फेडरेसन

चित्र
Team uklive देहरादून : जिलाधिकारी देहरादून द्वारा लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश के अधिशासी अभियंता पर कराई गई एफ आई आर के विरोध में आज उत्तराखंड इंजीनियर फेडरेशन की महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में जिलाधिकारी देहरादून द्वारा लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश के अधिशासी अभियंता पर एक तरफा की गई अलोकतांत्रिक कार्यवाही का कड़ा विरोध किया गया। बैठक में संज्ञान में लाया गया कि  दिनांक 21.04.2023 को विभिन्न समाचार पत्रों एवं न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित में हुआ कि जॉलीग्रान्ट से ऋषिकेश तक सड़क निर्माण / सुधारीकरण कार्यों में लापरवाही बरतने पर लो०नि०वि०, अधिशासी अभियन्ता के खिलाफ कडा ऐक्शन लिया गया, डी०एम० सोनिका ने जौलीग्रान्ट से ऋषिकेश तक के सड़क निर्माण / सुधारीकरण कार्यों में लापरवाही बरतने पर उपजिलाधिकारी ऋषिकेश को लो०नि०वि० के अधिशासी अभियन्ता के विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करने के निर्देश दिये है। डी०एम० के निर्देशों के क्रम में उपजिलाधिकारी ऋषिकेश ने लो०नि०वि० के अधिशासी अभियन्ता श्री धीरेन्द्र कुमार के विरुद्ध रानीपोखरी थाने में तहरीर दी है। यह भी संज्ञान में लाया गया कि उसके बाद ज...

टिहरी मे ईद का त्यौहार मनाया गया धूमधाम से

चित्र
  Team uklive  नई टिहरी : शनिवार को टिहरी मे ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.  बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के  जिला महामंत्री असगर अली ने सभी को दावत देते हुए कहा कि ईद के त्यौहार पर देश एवं प्रदेश की खुशहाली के लिए दुआ हमने मांगी है.  देश एवं प्रदेश खूब तरक्की करें.  कार्यक्रम मे पहुंचे स्थानीय विधायक किशोर उपाध्याय ने सभी को ईद की बधाई देते हुए कहा कि ईद का त्यौहार आपसी भाईचारे का त्यौहार है जिसे सौहार्द के साथ मनाया जाता है.  इस मौके पर पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री असगर अली, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष तौफीक अहमद, अबरार अहमद, विजय कठैत, जयेन्द्र पंवार, खेम सिंह चौहान, शीशराम थपलियाल, गोविन्द रावत, अनसूया नौटियाल, उदय रावत, राजेश डूंडी,जीतराम भट्ट, गोपीराम चमोली, रईस अहमद, इरशाद अहमद, मुस्तकिम, वकील अहमद, हाजी नासिर, नाबिल अहमद, इस्लामुद्दीन अहमद सहित काफी संख्या मे बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे. 

पृथ्वी दिवस पर लें प्राकृतिक संसाधनों को बचाने का संकल्प: वृक्षमित्र डॉ सोनी

चित्र
Team uklive थत्यूड़ : पृथ्वी दिवस पर राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा, सकलाना में कार्यरत शिक्षक पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के सौजन्य से ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें अपने प्राकृतिक संसाधनों को बचाने का संकल्प लिया गया और वेबिनार में योगेम्बर पोली व उनके बेटे आरुनव पोली ने पर्यावरण संरक्षण जन गीतों से पर्यावरण बचाने की अपील करते हुए जागरूक व प्रेरित किया।          वक्ताओं ने कहा जिस तरीके से जलवायु में परिवर्तन आ रहा है उससे आनेवाला समय कष्टदायी होगा समय रहते हमें अपने पृथ्वी व उसमे उपजे प्राकृतिक संसाधनों को बचाना होगा ताकि पर्यावरणीय संतुलन बन सके।       वेबिनार को संबोधित करते हुए पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा आजका मानव स्वार्थी हो गया हैं अपने आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंद विनाश कर रहा है जिसका सीधा प्रभाव हमारे वातावरण पर पड़ रहा है और जलवायु में परिवर्तन आ रहा हैं। डॉ सोनी ने कहा पृथ्वी इतनी ताकत रखती हैं वह मनुष्य की जरूरतों को तो पूरा कर सकती हैं लेकिन मनुष्य के ल...

ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एवं मुल्क वा सूबे की तरक्की के लिए दुआ की गई

चित्र
Team uklive   टिहरी :टिहरी मे ईदुल-फित्र का त्यौहार बडे हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया,. 9:30 बजे बौराड़ी ईदगाह में ईद की नमाज़ इमाम मौलाना अशजद ने अदा करवाई,नमाज़ के बाद इमाम साहब ने मुल्क की तरक्की,अमनो सुकून की दुआ की,उन्होंने कहा की ईद का दिन खुशी का दिन है और ये खुशी तब है जब हम सबके हक अदा कर दें, उसमे  पड़ोसी का हक भी है अगर आपका पड़ोसी परेशान है तो आप की खुशी की कोई कीमत नहीं और पड़ोसी चाहे किसी भी मजहब या धर्म का हो उन्होंने सभी को भाई चारे और अमन के साथ रहने की अपील की । नमाज़ के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मुशर्रफ अली ने कहा कि अल्लाह का शुक्र है कि अल्लाह ने हमे एक महीने के बाद ईद का त्योहार दिया है ।उन्होंने कहा ईद का त्यौहार रमज़ान का चांद डूबने और ईद का चांद नज़र आने पर उसके अगले दिन चांद की पहली तारीख़ को मनाया जाता है। इस्लाम में दो ईदों में से यह एक है।इस्लाम मे पहली ईद उल-फ़ितर पैगम्बर मुहम्मद साहब ने सन 624 ईसवी में मनायी थी। ईद उल फित्र से पूर्व रमज़ान के पूरे महीने अल्लाह के मोमिन बंदे अल्लाह की इबादत करते हैं रोज़ा रखते हैं और क़ुआन करीम कुरान की तिलावत ...

टिहरी पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका को सकुशल बरामद कर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

चित्र
Team uklive   टिहरी : एसएसपी टिहरी  के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना घनसाली पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 16/23 धारा 363 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात में थाना घनसाली पुलिस टीम द्वारा नाबालिक अपहृता/बालिका,(17 वर्ष) की सकुशल बरामदगी करते हुए मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त राजाराम पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम ल्वारका, पनियाला, थाना लंबगांव, पोस्ट भैंतलाखाल, पट्टी रोणा दरमोली तहसील प्रताप नगर टिहरी गढ़वाल उम्र 22 वर्ष को थाना घनसाली पुलिस द्वारा उसके घर पर दबिश देकर ल्वार्का पनियाला से गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को बाद मेडिकल परीक्षण के  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा तथा पीड़िता बालिका को नावक्त होने के कारण वन स्टॉप सेंटर नई टिहरी भेजा गया । 22.04.2023 को अपहृता बालिका को 164 सी0आर0पी0सी0 के अंतर्गत कथन अंकित कराने हेतु समय से न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। पुलिस टीम मे  उप निरीक्षक बरसा रमोला थाना घनसाली, उप निरीक्षक कमल कुमार,  हे0का0 36 शेखर नेगी थाना लंबगांव , कांस्ट...

मन्दार" के इस क्षेत्र में "स्पोर्ट कालेज खोले जा सकने की सभी खूबिया है : सी.ए. राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली

चित्र
  Team uklive टिहरी : शुक्रवार  को विकासखण्ड जाखनीधार स्थित मन्दार स्थित सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर का वार्षिकोत्सव का उद्घाटन टिहरी सांसद महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह  द्वारा किया गया।  वार्षिकोत्सव का आगाज गणमान्य नागरिको की उपस्थिती, अभिभावको की उत्साजनक करतल ध्वनियों, गुरुजनो के मार्गदर्शन में बच्चो द्वारा प्रस्तुत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुवा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे टिहरी सांसद महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्वल भविष्य के लिये शुभकामनायें दी और विश्वास दिलाया कि उनके हित और क्षेत्र के विकास के लिये वह हमेशा ही कार्य करती रहेगी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सी.ए. राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली की विद्यालय प्रबन्धन ने सराहना की। कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुवे राजेश्वर पैन्यूली ने कहा कि इन सुदुर क्षेत्रों में इस तरह के विद्या मन्दिरो का खुलेपन के साथ संचालन क्षेत्र के विकास कि लिये बहुत ही जरुरी है। शिक्षा ही वास्तव में अस्त्र व शस्त्र दोनो है जिससे दुनिया के किसी भी हिस्से में तमाम कठिनाइयों के बावजूद अपनी जगह बनायी जा स...

राज्य सरकार ने अपने बनाये नियम को वापस लिया, होटल एशोसिएशन ने जताया धन्यवाद

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : उत्तराखंड सरकार ने चार धाम में आने वाले यात्रिओं की सीमित  संख्या वाले नियम को खत्म कर दिया है. इसका विरोध कई समय से हो रहा था. इस नियम को राज्य सरकार लागू ना करे. चारधाम यात्रा उत्तराखंड के जनता के लिए एक रोजगार का साधन है. साथ ही यात्रियों के श्रद्धा का प्रश्न उठ रहा था.  उत्तरकाशी के होटल एसोशियन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा का कहना है. हम राज्य सरकार को पहले से चेता रहे थे. राज्य सरकार इस नियम को लागू ना करे. आज जैसे ही हरिद्वार से वीडियो वायरल हुए. पंजीकरण काउंटर से यात्रियों की परेशानी को देखते हुए हमारे द्वारा यह विडीओ सचिव, विधायक, सलाहकार व अन्य को तत्काल भेजा गया.  अब मुख्यमंत्री  द्वारा सीमित संख्या का आदेश वापस लिया गया है. यह सब हमारी संगठन, आपसी तालमेल, सहयोग , संघर्ष का परिणाम है कि यात्रियों की सुविधा व पर्यटन कारोबार के लिये पूर्व का आदेश वापस हुआ।   शैलेन्द्र मटूड़ा अध्यक्ष होटल एशोसिएशन 

जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने किया विक्टोरिया क्रॉस विजेता वी.सी. गब्बर सिंह नेगी के जन्म दिवस पर उन्हें याद

चित्र
  Team uklive टिहरी : प्रथम विश्व युद्ध के महान योद्धा एवं विक्टोरिया क्रॉस विजेता वी.सी. गब्बर सिंह नेगी के जन्म दिवस पर शुक्रवार को  जिला कलेक्ट्रेट परिसर टिहरी गढ़वाल में जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार सहित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा वीर योद्धा स्व. वी.सी. गब्बर सिंह नेगी के सम्मान में उनके चित्र पर माल्यर्पण/पुष्प अर्पित कर याद किया गया। मौके पर जिलाधिकारी डॉ. गहरवार ने विक्टोरिया क्रॉस विजेता वी.सी. गब्बर सिंह नेगी के जीवन वृतान्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि ऐसे महान योद्धा का जन्म इस जनपद की भूमि पर हुआ है। उन्होंने बताया कि वी.सी. गब्बर सिंह नेगी जी का जन्म ग्राम मंज्यूड़ चम्बा टिहरी गढ़वाल में आज ही के दिन 1895 में हुआ था, उनकी याद में हर साल चम्बा में भव्य मेले का आयोजन भी किया जाता है। कहा कि ब्रिटिश द्वारा दिये जाने वाले सर्वोच्च सैनिक सम्मान विक्टोरिया क्रॉस से सम्मानित वी.सी. गब्बर सिंह नेगी जी द्वारा ब्रिटिश भारतीय सेना में 1915 तक अपनी सेवा दी गई। वी.सी. गब्बर सिंह नेगी जी 39 गढ़वाल राइफल्स बटालियन में राइफलमैन के पद पर...

बस ने बाइक को मारी टक्कर, एक कि मौत, एक घायल

  Team uklive टिहरी : प्राप्त सूचनाकेनुसार आज प्रात: 6:30 बजे लगभग, घुत्तू घनसाली मार्ग पर तहसील घनसाली के अंतर्गत 01 बस संख्या- UK07 PC 0836 जो घुत्तू से घनसाली की ओर जा रही थी, सामने से आ रही 01 बाइक को ग्राम पन्याकोटि  के समीप टक्कर मारी। जिसमे बाइक में सवार 02 व्यक्ति में से 01 व्यक्ति की मौके में मृत्यु हो गई तथा अन्य व्यक्ति घायल हो गया, जिसे नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घुत्तू ले जाया गया। मृतक का नाम - भीम सिंह पुत्र बलवीर सिंह, उम्र 35 वर्ष, ग्राम रेतगांव, तहसील घनसाली। *घायल का नाम*:- सत्ये सिंह राणा पुत्र भगत सिंह, उम्र 36 वर्ष, ग्राम कन्डरगांव, तहसील घनसाली।

रोजे का मतलब केवल भूखा रहना नही रोजा हर बुराई को खत्म करने का नाम है ,: अली

चित्र
Team  uklive टिहरी : उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एवम पूर्व राज्यमंत्री मुशर्रफ अली के द्वारा बोराडी में आयोजित रोजा इफ्तार कार्यक्रम में मुल्क एवं सूबे की  तरक्की एवम खुशहाली वा अमनो अमान के लिए दुवा मांगी गई, इस अवसर पर बोलते हुए उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्टने सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों को अलविदा जुमा एवम ईद की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा की हमरा देश गंगा जमुनी तहजीब का देश है, हम सब लोग सभी त्योहार मिलजुल मनाते हैं इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा एवम निवर्तमान शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने कहा की  किसी भी त्योहार की खुशी सबको साथ मिलकर मनाने से होती है,उन्होंने कहा कि धर्म हमे जोड़ना सीखता है तोड़ना नहीं । नगर कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार ने सभी लोगों को ईद की अग्रिम शुभकामनाएं दी,इस अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम के आयोजक मुशर्रफ अली ने कहा की रोजे का मतलब केवल भूखा रहना नही रोजा हर बुराई को खत्म करने का नाम है। उन्होंने कहा की कोई भी धर्म हमे किसी से नफरत करना नही सिखाता हम सब मि...