राज्य सरकार ने अपने बनाये नियम को वापस लिया, होटल एशोसिएशन ने जताया धन्यवाद

Uk live
0

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 


उत्तरकाशी : उत्तराखंड सरकार ने चार धाम में आने वाले यात्रिओं की सीमित 

संख्या वाले नियम को खत्म कर दिया है. इसका विरोध कई समय से हो रहा था. इस नियम को राज्य सरकार लागू ना करे. चारधाम यात्रा उत्तराखंड के जनता के लिए एक रोजगार का साधन है. साथ ही यात्रियों के श्रद्धा का प्रश्न उठ रहा था. 


उत्तरकाशी के होटल एसोशियन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा का कहना है. हम राज्य सरकार को पहले से चेता रहे थे. राज्य सरकार इस नियम को लागू ना करे. आज जैसे ही हरिद्वार से वीडियो वायरल हुए.

पंजीकरण काउंटर से यात्रियों की परेशानी को देखते हुए हमारे द्वारा यह विडीओ सचिव, विधायक, सलाहकार व अन्य को तत्काल भेजा गया. 

अब मुख्यमंत्री  द्वारा सीमित संख्या का आदेश वापस लिया गया है. यह सब हमारी संगठन, आपसी तालमेल, सहयोग , संघर्ष का परिणाम है कि यात्रियों की सुविधा व पर्यटन कारोबार के लिये पूर्व का आदेश वापस हुआ।


  शैलेन्द्र मटूड़ा अध्यक्ष होटल एशोसिएशन 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top